Friday, August 21, 2020

किआ सोनेट की 25 हजार में प्री-बुकिंग शुरू, आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ऐसे कर सकते हैं बुक; भारत में तैयार इस कार को दुनियाभर में बेचा जाएगा August 20, 2020 at 07:44PM

साउथ कोरियन कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी न्यू सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इस कार को अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। जिसके बाद इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी।

इस कार की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हो रही है। यानी इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या फिर किआ डीलरशिप पर जाकर बुकिंग की जा सकती है। इसके लिए कस्टमर को 25 हजार रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा।

किआ सोनेट की बुकिंग प्रोसेस

ऑफलाइन बुकिंग प्रोसेस: यदि आप इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को ऑफलाइन बुक करना चाहते हैं, तब अपने पास वाले किओ शोरूम पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको 25 हजार रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा। यदि आप बुकिंग कैंसल करते हैं तब पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। बुकिंग के दौरान कलर ऑप्शन और वैरिएंट भी सिलेक्ट कर सकते हैं।

ऑनलाइन बुकिंग प्रोसेस: इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक www.kia.com/in/our-vehicles/sonet/showroom.html पर जाना होगा। यहां पर प्री-बुकिंग के ऑप्शन क्लिक करें। अब कंपनी द्वारा पूछी जाने वाली सभी डिटेल की जानकारी दें। इसके बाद साइनअप करके 25 हजार का पेमेंट कर दें। इस बात का ध्यान रहे की ऑनलाइन बुकिंग को कैंसल करने पर कुल अमाउंट से 250 रुपए कट जाएंगे।

इसलिए खास है किआ सोनेट

किआ मोटर्स इंडिया के एमडी और सीईओ, कूकून सिम ने कहा, "भारत दुनिया का पहला ऐसा देश है, जहां पर सोनेट की बिक्री पहले शुरू होगी। हमने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और हमें विश्वास है कि हमारी एसयूवी का इस देश में बढ़िया स्वागत होगा।" बता दें कि किआ सोनट को आंध्र प्रदेश में कंपनी के अनंतपुर प्लांट से तैयार किया गया है। इस कार को भारत से मध्य-पूर्व, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया सहित 70 से अधिक बाजारों में निर्यात किया जाएगा।

किओ सोनेट के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • सेल्टॉस की तरह किआ सोनेट भी डुअल ट्रिम कॉन्सेप्ट के साथ आएगी। इसमें 4.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसके साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ भी दिया गया है।
  • इसमें नेविगेशन और लाइव ट्रैफिक जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। वायरस प्रोटेक्शन के साथ एयर प्यूरिफायर भी मिलेगा। इस एसयूवी में वायरलेस चार्जर, रिमोट इंजन स्टार्ट, मल्टी ड्राइव जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
  • सोनेट में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो सब 4 मीटर कैटेगरी में सबसे बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम है। कार UVO कनेक्टेड टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसमें 57 कनेक्टेड फीचर्स शामिल हैं।
  • यह कार वेंटिलेटेड फ्रंट सीट वाली अपने सेगमेंट की पहली कार है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड MT के साथ ऑप्शनल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो किसी कार में नहीं है।
  • सेल्टॉस की तरह इसमें LED साउंड मूड लाइट्स दी गई है जो म्यूजिक की बीट्स के मुताबिक बदलती रहती हैं। इसमें रियर पार्किंग सेंसर के साथ फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिलेगा। इस सेंगमेंट में ऐसे फीचर वाली ये पहली कार है।
  • सोनेट में दो पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर फोर-सिलेंडर और 1.0-लीटर जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, इसमें 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन भी मिलेगा। इन इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।
  • सोनेट को कुल 10 कलर वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें बेज गोल्ड, इंटेलीजेंसी ब्लू, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंसिव रेड, ग्रेविटी ग्रे, स्टील सिल्वर, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, बेज गोल्ड + ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल + ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंसिव रेड + ऑरोरा ब्लैक पर्ल शामिल हैं।
  • इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8 से 12 लाख रुपए के करीब हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV300 से हो सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kia Sonet pre-booking starts from 20 August; Here’s all you need to know about price, features and other details

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...