Saturday, October 17, 2020

राहुल शर्मा ने इमोशनल वीडियो शेयर करके कहा- चीनी मोबाइल ने मुझे मेरे देश में ही पछाड़ा, अब देश के लिए ला रहा हूं in मोबाइल October 16, 2020 at 09:57PM

यूं तो माइक्रोमैक्स फोन सेगमेंट में देश के अंदर फिर से वापसी कर चुकी है, लेकिन अब वो अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी पूरे दो साल के बाद नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा ने सोशल प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी है।

वीडियो के मुताबिक, माइक्रोमैक्स के इस नए स्मार्टफोन का नाम इन (in) होगा। इसे इंडिया से जोड़ा गया है। हालांकि, इस फोन के लॉन्चिंग की डेट के बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया। बता दें कि माइक्रोमैक्स ने इसी साल जून में फिर से वापसी के संकेत दे दिए थे।

1:52 मिनट के वीडियो में सुनाई इमोशनल कहानी

राहुल शर्मा ने माइक्रोमैक्स इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसकी लंबाई करीब 1:52 मिनट है। इस वीडियो में वे माइक्रोमैक्स को खड़ा करने और फिर से वापसी की इमोशनल कहानी सुना रहे हैं। उन्होंने कहा, "पिताजी से 3 लाख रुपए लेकर दोस्तों के साथ मिलकर माइक्रोमैक्स कंपनी की शुरुआत की थी, लेकिन फिर एक ऐसा वक्त आया जब चाइनीज मोबाइल वालों ने मुझे मेरे देश में ही पछाड़ दिया। लेकिन, बॉर्डर पर जो कुछ हुआ वो ठीक नहीं था। इसलिए, जब हमारे प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का ऐलान कर दिया, तो हमने उस पर काम करने का फैसला किया।"

कैसा होगा in स्मार्टफोन?
वीडियो के मुताबिक, इस स्मार्टफोन का बॉक्स नेवी ब्लू कलर का है, जिस पर सामने की तरफ बड़े टेक्स्ट में in लिखा है। टिप्स्टर सुमुख राव के मुताबिक, माइक्रोमैक्स की In-सीरीज स्मार्टफोन्स को 7000 रुपए से 15000 रुपए के बीच लॉन्च किया जाएगा। ये स्मार्टफोन्स स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आएंगे और नवंबर की शुरुआत में देश में लॉन्च किए जाएंगे। स्मार्टफोन में मीडियाटेक के P22, P30 और G25 प्रोसेसर नहीं होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राहुल शर्मा ने माइक्रोमैक्स इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसकी लंबाई करीब 1:53 मिनट है

हीरो ने स्टाइलिश लुक के साथ प्लेजर को लॉन्च किया, इसमें डुअल-टोन कलर और बैकरेस्ट मिलेगा; न्यू मारुति सेलेरियो के लिए करना होगा इंतजार October 16, 2020 at 07:04PM

नवरात्रि के मौके पर हीरो ने भारतीय बाजार में प्लेजर प्लस प्लेटिनम एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन को यूनिक मैट ब्लैक कलर और ग्लॉस ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन में उतारा गया है। साथ ही, इसमें बैकरेस्ट भी मिलेगा। गाड़ी में ब्राउन कलर की इनर प्लेट, क्रोम फिनिशिंग, डुअल-टोन कलर सीट कवर दिया है। स्कूटर में 110cc का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा, जिसका पावर 8.1hp और टॉर्क 8.7Nm है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 60,950 रुपए है।

KTM 890 एडवेंचर


अब बात करते हैं KTM 890 एडवेंचर की, तो ये बाइक 19 अक्टूबर को पेश की जाएगी। कंपनी ने इसका एक टीजर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। टीजर के मुताबिक, ये बाइक पूरी तरह से ऑफ रोड ड्राइविंग के लिए बनाई गई है। पथरीले रास्ते पर ये स्पीड के साथ बेहतर कंट्रोल में नजर आ रही है। केटीएम ने हाल ही में हायर स्पेसिफिकेशन 890 एडवेंचर आर और 890 एडवेंचर आर रैली की इमेज और डिटेल जारी की थी।

न्यू सेलेरियो की लॉन्चिंग

जिन लोगों को मारुति की लो बजट हैचबैक सेलेरियो के नए मॉडल का इंतजार था, उन्हें अब थोड़ा इंतजार और करना होगा। दरअसल, सेलेरियो का नया मॉडल अब 2021 में लॉन्च होगा। पहले इसके दीवाली तक लॉन्च होने की उम्मीद थी। कंपनी का कहना है कि सप्लाई में देरी के चलते उसने इस लॉन्चिंग को टाल दिया है। बता दें कि न्यू सेकंड जनरेशन सेलेरियो के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बदलाव मिलेंगे। वहीं, इसे 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस एडिशन को यूनिक मैट ब्लैक कलर और ग्लॉस ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन में उतारा गया है

इस हफ्ते पूरा होगा एपल-सैमसंग और वीवो के महंगे फोन खरीदने का सपना, मिल रहा है 51 हजार रुपए तक का डिस्काउंट; पल्सर पर भी भारी डिस्काउंट October 16, 2020 at 05:00PM

फेस्टिव सीजन पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं। टेक और ऑटो कंपनियां इस मौके को कैश करने के लिए तैयार हैं। कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने प्रोडक्ट्स पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर रही हैं, ताकि सेल्स बढ़ाई जा सके। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ही फेस्टिव सेल्स शुरू हो चुकी है।

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में नई गाड़ी या गैजेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार नीचे दिए ऑफर्स जरूर पढ़लें। हमने एक लिस्ट तैयार की है, जहां एक ही जगह पर आपको लगभग सभी स्पेशल ऑफर्स की जानकारी मिल जाएगी...


टेक सेगमेंट के डिस्काउंट

1. वीवो V20 (128GB): 23 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

  • फ्लिपकार्ट पर फोन 24990 रुपए में मिल रहा है, हालांकि फोन के 128GB मॉडल की कीमत 27990 रुपए है।
  • इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट फोन पर 18900 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस और SBI क्रेडिट कार्ड पर 1750 रुपए तक और डेबिट कार्ड पर 1250 रुपए तक का कैशबैक भी दे रही है। (एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)
  • फोन में 8GB रैम, 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4000 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मिलेगा।

2. आईफोन XR (64GB): 32 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

  • एपल की ऑफिशियल साइट पर इसके 64GB मॉडल की कीमत 47900 रुपए है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 37999 रुपए में मिल रहा है।
  • ई-कॉमर्स साइट फोन पर 16400 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। (एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)
  • SBI क्रेडिट कार्ड पर 1750 रुपए तक और डेबिट कार्ड पर 1250 रुपए तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
  • इस मॉडल में 64 जीबी स्टोरेज, 6.1 इंच का डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें कंपनी का ही A12 बायोनिक चिपसेट है।

3. आईफोन SE (64GB): 32 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

  • फ्लिपकार्ट पर आईफोन SE का 64GB मॉडल 27999 रुपए में मिल रहा है, हालांकि, फोन की वास्तविक कीमत 42500 रुपए है।
  • साइट पर 16400 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। (एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)
  • इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड पर 1750 रुपए तक और डेबिट कार्ड पर 1250 रुपए तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
  • फोन में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

4. आईफोन 11 प्रो (64GB): 44 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

  • ऑफिशियल साइट यह फोन फिलहाल उपलब्ध नहीं है लेकिन फ्लिपकार्ट पर 11 प्रो का 64GB मॉडल 79999 रुपए में मिल रहा है। हालांकि, ई-कॉमर्स साइट पर फोन की वास्तविक कीमत 1,06,600 रुपए बताई गई है।
  • पुराना फोन एक्सचेंज करने पर फ्लिपकार्ट 16400 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। (एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)
  • इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड पर 1750 रुपए तक और डेबिट कार्ड पर 1250 रुपए तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
  • फोन में 5.8 इंच का डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे, 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, A13 बायोनिक चिपसेट है।

5. सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस (256GB): 46 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

  • फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान गैलेक्सी नोट 10 प्लस का 256GB मॉडल 54999 रुपए में मिल रहा है, हालांकि फोन की वास्तविक कीमत 85000 रुपए है।
  • साइट पर 16400 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। (एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)
  • फोन में 6.8 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा, 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4300 एमएएच बैटरी मिलेगी।

6. सैमसंग गैलेक्सी S20+ (128GB): 51 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

  • फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल साइट दोनों पर ही सैमसंग का फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी गैलेक्सी S20+ लगभग 33 हजार रुपए कम में मिल रहा है। फोन की वास्तविक कीमत 83000 रुपए है लेकिन दोनों ही जगहों पर यह 49999 रुपए में उपलब्ध है।
  • फ्लिपकार्ट फोन पर 16400 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड पर 1750 रुपए तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। (एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)
  • फोन में 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा, 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 4500 एमएएच बैटरी मिलेगी। फोन एक्सीनोस 990 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिल जाता है।


ऑटो सेगमेंट के डिस्काउंट
1. बजाज मोटरसाइकिल पर 3 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट

मॉडल मॉडल कीमत डिस्काउंट
प्लेटिना 100 ES ड्रम 58605 रु. 1600 रु.
डिस्क 60826 रु. 2800 रु.
प्लेटिना 110 H गियर डिस्क 63027 रु. 2500 रु.
पल्सर 125 ड्रम 72122 रु. 2500 रु.
स्प्लिट सीट ड्रम 73274 रु. 3000 रु.
डिस्क 76922 रु. 2000 रु.
स्प्लिट सीट डिस्क 80218 रु. 2000 रु.

ऑटो-टेक सेगमेंट के अन्य ऑफर्स हमारी 'ऑफर ऑफ द वीक' की पिछली सीरीज में देखे जा सकते हैं। यहां क्लिक करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Offers Of the Week|Discount of Up To 51 thousand rupees On Apple, Samsung and Vivo Smartphone Heavy Discounts on Bajaj Pulsar too

आपके दिमाग में है कोई साॅन्ग लेकिन याद नहीं आ रहा है तो अब गूगल करेगा आपकी मदद, भूला हुआ गाना दिलाएगा याद; बस बजाना होगा एक सिटी, जानिए इस खास फीचर के बारे में? October 16, 2020 at 04:30PM

म्यूजिक लवर्स के लिए गूगल ने अपने सर्च टूल में नया फीचर को एड किया है। इस फीचर का नाम 'hum to search'है। इसे फीचर को कंपनी ने कल यानी शुक्रवार से ही लागू कर दिया है। इस मजेदार फीचर के जरिए आपके दिमाग में जो भी साॅन्ग चल रहे हो उसे आप गुनगुना कर, गा कर या फिर सिटी बजाकर गूगल को बता सकते हैं और फिर गूगल मशीन लर्निंग के जरिए इसकी पहचान करने की कोशिश करेगा। अगर सर्च रिजल्ट सही निकलेगा तो आप इसे टैप कर पूरी साॅन्ग को सुन सकते हैं।

आईओएस और एंड्रायड पर सुविधा उपलब्ध

गूगल का यह फीचर को आज से ही iOS और एंड्रॉयड के गूगल ऐप में उपलब्ध करा दिया गया है। इसे गूगल असिस्टेंट के लिए भी उपलब्ध कराया गया है। अभी एंड्रायड यूजर्स 20 से ज्यादा भाषाओं में गाने को सर्च कर सकेंगे। कंपनी के मुताबिक, गूगल इसमें और भी भाषाओं को जोडेगा।

गूगल का फीचर कैसे काम करेगा ?

आपको गूगल सर्च इंजन पर 'What’s the song' लिखना होगा। या फिर आपको नए ऐड किए गए सर्च सॉन्ग के बटन पर टैप करना होगा इसके बाद केवल गाने को गुनगुनाना है। फिर गूगल आपको अपनी तरफ से मैच गाने को बताएगा जिस पर टैप करके आप उसे सुन सकेंगे। इसमें इंसान का गाना, गुनगुनाना और सीटी बजाना शामिल है।

अब मैप बताएगा आप जहां जा रहे वो स्थान कितना बिजी है?

उधर, गूगल ने एक और नया फीचर को जोड़ दिया है। इस फीचर के जरिए गूगल मैप्स पर जल्द ही यूजर्स को बिजी प्लेस के बारे में जानकारी मिलेगी। मैप्स पर अभी रेस्टोरेंट और दूसरे बिजनेसेज कितने व्यस्त हैं, इसकी सुविधा मिलती है। अब आप डायरेक्ट इस बात का पता लगा पाएंगे कि कोई स्पेसिफिक लोकेशन कितनी ज्यादा बिजी है। गूगल ने साफ किया है कि ऐसी जगहों की व्यस्तता की जानकारी सीधे मैप्स पर मिलेगी।

कंपनी के मुताबिक, इस फीचर को जल्द ही ग्लोबल एंड्रॉयड, आईओएस और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। आने वाले महीनों में यूजर्स लाइव व्यू का भी इस्तेमाल कर पर पाएंगे। ये ऐसा फीचर है जो ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) का उपयोग कर शहर के चारों तरफ रास्ता खोजने में मदद करेगा। इससे रेस्टोरेंट, स्टोर, बिजनेसेज की भी जानकारी मिलेगी।

आप इसे पढ़ सकते हैं-

गूगल का नया फीचर:अब मैप बताएगा आप जहां जा रहे वो स्थान कितना बिजी है? नई तकनीक से वहां का लाइव व्यू भी दिखेगा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google’s new ‘hum to search’ feature can figure out the song that’s stuck in your head

इस फेस्टिव सीज़न घर लायें मर्सिडीज और अनलॉक करें सेलिब्रेशन की ख़ुशियों को October 16, 2020 at 09:12AM

लॉकडाउन ने भले ही एक अस्थायी समस्या उत्पन्न कर दी हो, लेकिन आने वाला ये त्योहार का सीज़न लोगों के लिए एक खुशी और सकारात्मक शुरुआत ला रहा है। सालों से भारत में त्योहार और उत्सव मनाने की परंपरा चली आ रही है जो कि अकेले नहीं बल्कि अपने परिवारजनों के साथ मिल कर मनाया जाता है।

और यही वो समय होता है जब आप परिवार और दोस्तों के साथ मिलते हैं, स्वादिष्ट पकवानों और उनके साथ मीठी यादों का आनंद लेते हैं। इसके साथ ही यही वो समय होता है जब आप त्योहार के अंत तक- नयी खरीददारी करते हैं।

वैश्विक महामारी के चलते लोग कई महीनों से घर में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। इसी के चलते ये फेस्टिवल सीज़न लोगों को लोगों के जीवन में खुशियों की सौगात ले कर आयेगा। आने वाले फेस्टिवल्स ने निश्चित रूप से मूड को हल्का कर दिया है और चारों ओर खुशी और उत्साह की एक लहर लाया है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत में फेस्टिव सीजन को नई शुरुआत के लिए शुभ समय माना जाता है; चाहे वह एक नया व्यवसाय हो या एक नई खरीद लोग उत्सव के समय के आसपास ही सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए धैर्यपूर्वक इंतज़ार करते हैं।

इस पूरे उत्साह के साथ, मर्सिडीज-बेंज यहां आशा की एक नई किरण की पेशकश करने और अपने अनुकरणीय उत्पादों और एक इनोवेशन ओनरशिप के साथ जीवन का जश्न मनाने के लिए भरपूर मात्रा में एक वजह दे रहा है। जैसा कि देश ने "अनलॉक" चरण को अपनाया है, फेस्टिवल सीज़न केवल नई आकांक्षाओं, इच्छाओं और अनुभवों को अनलॉक करने के लिए ज्यादा मार्ग प्रदान करेगा।

इस अवसर को और भी रोमांचकारी बनाने के लिए, भारत की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज,अपने अनलॉक मर्सिडीज-बेंज के साथ अनलॉक समारोह ’की शुरुआत कर रही है। जो ग्राहकों की भावनाओं से जुड़ती है और उन्हें छुट्टियों के मौसम को आकर्षक बनाने के लिए प्रेरित करती है।

अनलॉक सेलिब्रेशन के साथ अपनी मर्सिडीज-बेंज को अनलॉक करें

मर्सिडीज-बेंज कई लोगों के लिए सपनों की कार रही है। वर्षों से, यह अपने इक्लेक्टिक मॉडल के साथ कई भारतीयों के विश्वास और प्यार को जितने में कामयाब रही है, जो स्टेटस, लक्झरी, यूटिलिटी और व्यावहारिकता पर उच्च स्कोर करती हैं। यही कारण है कि मर्सिडीज-बेंज के मॉडल्स आज भी खुद के लिए या अपने प्रियजन के लिए सबसे बेहतर फेस्टिव गिफ्ट के रूप में पहचाने जाते हैं।

इस अवसर पर, मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ, मार्टिन श्वेनक ने कहा, “ग्राहक हमारी सभी गतिविधियों के केंद्र में हैं और यह हमारी कोशिश है कि हम उनकी इच्छाओं और आकांक्षाओं को सुनें और उन्हें हमारे उत्पादों और ब्रांड के ऑफर्स से उत्साहित रखें। क्योंकि फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ बाजार धीरे-धीरे खुलते हैं, यही वह समय भी है जब ग्राहक जश्न मनाना चाहते हैं और हम आशावादी हैं कि यह बाजार की भावनाओं को गति देगा। ”

फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहक उठा सकते हैं इन ऑफर्स का लाभ

आकर्षक ईएमआई, सावधानीपूर्वक प्लान किये गए फाइनेंस के साथ, इस फेस्टिव सीज़न में, आप न केवल अपने पसंदीदा मर्सिडीज को सबसे आकर्षक और जीरो कोस्ट ईएमआई में ला सकते हैं, बल्कि केवल 3 सालों में इस कार के मालिक भी बन सकते हैं। मर्सिडीज-बेंज ने अपने तीन क्लासिक वेरिएंट पर 7.99% के आकर्षक आरओआई पर किफायती ईएमआई ऑफर की पेशकश की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bring home this festive season Mercedes and unlock the joys of celebrations
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...