Friday, May 22, 2020

वॉट्सऐप के एंड्रॉयड और आईओएस बीटा वर्जन में आया QR कोड सपोर्ट, कोड स्कैन पर सीधे जोड़ सकेंगे कॉन्टैक्ट May 22, 2020 at 02:43AM

जल्द ही वॉट्सऐप के एंड्ऱॉयड और आईओएस वर्जन में नया QR कोड सपोर्ट जुड़ने वाला है। इस फीचर की मदद से अन्य यूजर को उनके QR कोड स्कैन कर कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ा जा सकेगा। फिलहाल कंपनी ने इस नए अपडेट के लेकर कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट को नहीं किया है लेकिन एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के वॉट्सऐप बीटा वर्जन में इसे स्पॉट किया गया है। बीटा यूजर इसका अनुभव करेंगे और पब्लिक रिलीज से पहले इसके बारे में फीडबैक देंगे। वहीं वॉट्सऐप आईफोन बीटा वर्जन ने पासवर्ड प्रोटेक्ट बैकअप फीचर स्पॉट किया गया, जिससे आई क्लाइउड ड्राइव में डेटा को पासवर्ड प्रोटेक्शन दी जा सकेगी।

लंबे समय से इस पर काम कर रही कंपनी

रिपोर्ट के मुताबिक, अपने QR कोड फीचर पर वॉट्सऐप द्वारा काफी लंबे समय से काम किया जा रहा है, सबसे पहले इसका रिफ्रेंस नवंबर 2018 में दिया गया था। अब कंपनी इसे लेकर पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इसे एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.20.171 और आईफोन के बीटा वर्जन 2.20.60.27 के जरिए यूजर्स तक पहुंच गया है।

अन्य यूजर का क्यूआर कोड स्कैन भी कर सकेंगे
WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वॉट्सऐप का यह नया फीचर प्रोफाइल सेटिंग के अंदर मिलेगा, इसमें यूजर अपना क्यूआर कोड दिखाकर अन्य यूजर को कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ने की अनुमति दे सकते हैं। इसमें क्यूआर कोड स्कैन करने का ऑप्शन भी मिलेगा। जिसके जरिए किसी अन्य यूजर का क्यूआर कोड स्कैन कर उसे आसानी से कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ा जा सकेगा।

कैसे मिलेगा नया QR कोड
गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम से सीधे एंड्रॉयड के लिए नए वॉट्सऐप बीटा (वर्जन 2.20.171) डाउनलोड करने के बाद या एपीके मिरर से इसकी APK फाइल प्राप्त करके आप क्यूआर कोड इंटीग्रेशन का अनुभव कर सकते हैं। वहीं, WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन यूजर सेटिंग के अंदर प्रोफाइल सेक्शन में जाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसे एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.20.171 और आईफोन के बीटा वर्जन 2.20.60.27 के जरिए यूजर्स तक पहुंच गया है

मारुति सुजुकी का नया सुपर कैरी सीएनजी लॉन्च, शुरुआती कीमत 5.07 लाख रुपए; बीएस6 में अपग्रेड होने वाला पहला लाइट कमर्शियल व्हीकल May 22, 2020 at 01:11AM

मारुति सुजुकी ने लाइट कमर्शियल व्हीक सुपर कैरी का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। ये पेट्रोल सीएनजी इंजन से लैस है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.07 लाख रुपए है। बीएस6 में अपग्रेड होने वाला ये देश का पहला लाइट कमर्शियल व्हील और मारुति का छठा बीएस6 कंप्लेंट एस-सीएनजी व्हीकल बन गया है।

सुपर कैरी: इंजन पावर और सेफ्टी फीचर्स
इसमें 1.2 लीटर का फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन है,जो 6000 आरपीएम पर 65 पीएस और 3000 आरपीएम पर 85 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सेफ्टी और सुविधा के लिहाज से इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, लॉकेबल ग्लोव बॉक्स और बड़ा लोडिंग डेक मिलता है।

2010 से अब तक एक मिलियन से अधिक ग्रीन वाहनों की बिक्री की

  • लॉन्च पर बात करते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग और सेल्स), शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि "320+ मजबूत मारुति सुजुकी कमर्शियल चैनल नेटवर्क के माध्यम से 56,000 से अधिक यूनिट्स बेची गईं, सुपर कैरी लगातार मिनी ट्रक सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। विशेष रूप से छोटे कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में।
  • उन्होंने आगे कहा, "सुपर कैरी ने व्यवसायों को उनकी लाभप्रदता बढ़ाने में मदद की है, इस तथ्य से एक गवाह है कि मॉडल लॉन्च होने के सिर्फ दो साल के भीतर दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल बन गया है। बाई-फ्यूल एस-सीएनजी वैरिएंट को बहुत अच्छी तरह से स्वीकार किया गया है। स्मॉल कमर्शियल व्हीकल बाजार में सुपर कैरी बिक्री में लगभग 8% का योगदान देता है।
  • 2010 में सीएनजी स्पेस में डेब्यू करते हुए, कंपनी ने एक मिलियन से अधिक ग्रीन वाहनों की बिक्री की है जिसमें सीएनजी और स्मार्ट हाइब्रिड वाहन शामिल हैं। मारुति सुजुकी ने बताया कि इसकी एस-सीएनजी वाहन रेंज भारत सरकार के तेल आयात को कम करने और देश के एनर्जी बास्केटमें प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को 6.2% से बढ़ाकर 2030 तक 15 प्रतिशत करने के दृष्टिकोण के अनुरूप है। पिछले वर्ष में नए सीएनजी स्टेशन परिवर्धन में 56% की वृद्धि को सही दिशा में उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है। कोविड-19 के बावजूद, पिछले साल 156 स्टेशनों के औसत 5 साल के मुकाबले कुल 477 स्टेशन जोड़े गए थे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीएस6 में अपग्रेड होने वाला ये देश का पहला लाइट कमर्शियल व्हील और मारुति का छठा बीएस6 कंप्लेंट एस-सीएनजी व्हीकल बन गया है

मारुति का नया ऑफर अभी कार खरीदों और बाद में पैसे चुकाओं, लोन पास होने के 60 दिन बाद किस्त शुरू करा सकेंगे May 22, 2020 at 12:45AM

लॉकडाउम के कारण नगदी संकट का सामना करने वाले ग्राहकों को आसान और कस्टमाइज्ड रिटेल फाइनेंस सुविधा प्रदान करने के लिए देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने चोलामंडलन इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड से साझेदारी की है। मारुति ने कहा का इसके तहत ग्राहकों को 'Buy-Now-Pay-Later' की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस पार्टनरशिप के तहत कंपनी ऐसे ग्राहकों को दो महीने की ईएमआई भुगतान करने की छूट भी दे रही है, जो कोरोना के कारण नकदी संकट में है ताकि उनकी जेब पर तत्काल अतिरिक्त दबाव न पड़े।
उन्होंने बताया कि नई सुविधा में ग्राहक लोन प्राप्त होने के 60 दिन बाद से किस्त शुरू करने की सुविधा मिलेगी। यह ऑफर फिलहाल चुनिंदा मॉडल्स पर उपलब्ध है और 30 जून 2020 तक लोन डिस्बर्समेंट होने तक ही मान्य है।

जेब पर तत्काल अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ेगा- मारुति
पार्टनरशिप पर बोलते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "इसका उद्देश्य उन खरीदारों को आराम देना है, जिन्होंने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान नगदी की कमी का सामना किया हो। मुझे यकीन है कि 'Buy-Now-Pay-Later' ऑफर ग्राहकों को अपनी जेब पर तत्काल अतिरिक्त दबाव डाले बिना कार खरीदने के लिए प्रोत्साहित करेगा।"

90 प्रतिशत तक ऑन-रोड फंडिंग का लाभ उठा सकेंगे ग्राहक
चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रविंद्र कुंडू ने कहा कि संगठनों के बीच तालमेल का उद्देश्य ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए ध्यान केंद्रित करना है। उन्होंने कहा, "यह साझेदारी हमें कार फाइनेंसिंग स्पेस में एक मजबूत मुकाम देगी, हमारी 1,094 शाखाएं अर्ध शहरी और ग्रामीण बाजारों में फैली हैं," उन्होंने कहा। साझेदारी के माध्यम से, ग्राहक 90 प्रतिशत तक ऑन-रोड फंडिंग के लिए उच्च ऋण का लाभ उठा सकते हैं और लंबे समय तक पुनर्भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पार्टनरशिप के तहत कंपनी ऐसे ग्राहकों को ईएमआई भुगतान करने की छूट भी दे रही है, जो कोरोना के कारण नकदी संकट में है

पार्क में घूमकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए प्रेरित करता है रोबोट डॉग स्पॉट; कहता है- अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए 1 मीटर की दूरी बनाए रखें May 21, 2020 at 10:56PM

लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए अब सिंगापुर सरकार रोबोट डॉग्स की मदद ले रही है। इस येलो रोबोट डॉग का नाम स्पॉट है, जो सिंगापुर के पार्क में घूम-घूम कर लोगों को दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है। इसके निर्माताओं का कहना है कि यह रिमोट कंट्रोल्ड रोबोट है, जो हर तरह के रास्तों पर आसानी से चढ़ जाता है, जो व्हील रोबोट के लिए आसान नहीं होता। इसमें कैमरे लगे हैं, जिससे यह पार्क में घूम रहे लोगों पर नजर रखता है।

सेंसर्स की मदद से करता है काम
यह रोबोट डॉग कैमरों के साथ-साथ स्पीकर्स से भी लैस है। स्पीकर्स की मदद से ये पार्क में आए जॉगर्स और वॉकर्स को दूरी बनाए रखने के लिए अलर्ट करता रहता है ताकि कोरोनावायरस न फैले। यह कहता है कि- खुद की अथवा अपने आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए कृप्या एक मीटर की दूरी बनाए रखें, धन्यवाद। स्पॉट में पार्क में करीब 3 किलोमीटर तक घूमता है और लोगों पर नजर रखता है। इसमें कई तरह के सेंसर्स लगे हैं, जिनकी वजह से लोगों से नहीं ही टकराता न उनपर गिरता है।

यूट्यूब पर 68 लाख लोग देख चुके हैं स्पॉट का डासिंग वीडियो
इसे अमेरिकी कंपनी बोस्टन डायनामिक ने डेवलप किया है, जो एआई बेस्ड रोबोट्स बनाती है। कुछ दिन पहले ही रोबोट डॉग स्पॉट एक डांस वीडियो की वजह से सुर्खियों में आया था जिसमें यूट्यूबल पर लगभग 68 लाख बार देखा गया।

लोगों की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है
सिंगापुर अथॉरिटी का कहना है कि हमने लोगों की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा है। स्पॉट में लगे कैमरे किसी की पहचान या ट्रैक करने के लिए नहीं है, बल्कि इससे किसी तरह का पर्सनल डेटा इकट्ठा नहीं किया जाता। कोरोना से देश में अबतक 30 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 12117 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 23 लोगों की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुछ दिन पहले ही रोबोट डॉग स्पॉट एक डांस वीडियो की वजह से सुर्खियों में आया था, इस वीडियो को यूट्यूब पर लगभग 68 लाख बार देखा गया

जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करेगा वीवो Y30,मलेशिया में कीमत 15800 रुपए; 4 रियर कैमरे और 5,000mAh बैटरी से लैस May 21, 2020 at 08:27PM

चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो भारतीय बाजार में अपना मिडरेंज स्मार्टफोन वीवो Y30 लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे जून की शुरूआत में बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी इसे मलेशिया में लॉन्च कर चुकी है, जहां इसकी कीमत 15800 रुपए के लगभग है। लेकिन भारत में इसकी कीमत कितनी होगी, इस बारे में कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है लेकिन कहा जा रहा है कि यह एक अफॉर्डेबल स्मार्टफोन होगा। फिलहाल इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
भारतीय बाजार में कंपनी ने हाल ही में वीवो V19 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया था। V-सीरीज के इस लेटेस्ट फोन की शुरुआती कीमत 27990 रुपए थी।

वीवो Y30 स्मार्टफोन: भारत में संभावित कीमत
कंपनी ने इसे मलेशिया में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। जहां इसे 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया था। मलेशियाई बाजार में इसकी कीमत 15810 रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इसे इतनी ही कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

वीवो Y30 स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन
मलेशिया में लॉन्च हो चुके वीवो Y30 स्मार्टफोन में 6.47 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 720x1560 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें 19.5:9 आस्पैक्ट रेशो और सेल्फी कैमरे के लिए पंच-डोल कटआउट मिलेगा।
फोन मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर मिलता है। यही प्रोसेसर मोटोरोला G8 पावर लाइट स्मार्टफोन में भी दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का लेंस है।
197 ग्राम वजनी इस फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी दी गई है।
इसमें डुअल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5, वाई-फाई, जीपीएस और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
197 ग्राम वजनी इस फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा लेंस है

26 मई को डेब्यू करेगा रेडमी 10X सीरीज स्मार्टफोन; दोनों सिम में एक साथ 5G नेटवर्क इस्तेमाल कर सकेंगे May 21, 2020 at 08:15PM

चीनी कंपनी रेडमी मिडरेंज स्मार्टफोन लाइनअप में जल्द ही रेडमी 10X सीरीज लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 26 मई को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। सीरीज में दो स्मार्टफोन रेडमी 10X प्रो 5G और 10X शामिल हैं। 10X प्रो 5G पहला फोन होगा जो हाल ही में लॉन्च हुए मीडियाटेक डायमेंसिटी 820 चिपसेट से लैस होगा। यह चिपसेट डुअल-सिम और 5G नेटवर्क के लिए डुअल-स्टैंबाय सपोर्ट करता है। इसकी मदद से एक ही समय में दोनों सिम को 5G नेटवर्क से कनेक्ट किया जा सकेगा।

इवेंट मेंरेडमीबुक 14 लैपटॉप और अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च होंगे
यह फीचर आने वाले 5G समय में उन जगहों के लिए काफी बेहद उपयोगी साबित होगा, जहां कनेक्टिविटी की समस्या बनी रहती है। ऐसे में दोनों सिम में स्टैंडबाय मिलने से यूजर 5G कनेक्टिविटी के लिए सुविधानुसार एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर आसानी से स्विच कर सकेगा। इतना ही नहीं, 5G क्षमताओं के अलावा भी रेडमी 10X प्रो 5G काफी कुछ खास रहेगा, लेकिन फिलहाल कंपनी ने इसे सीक्रेट ही रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे रेडमीबुक 14 लैपटॉप और अन्य प्रोडक्ट्स के साथ लॉन्च करेगी।

रेडमी 10X और रेडमी 10X प्रो में खास फीचर्स

  • बेस मॉडल रेडमी 10X में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें एमोलेड स्क्रीन नहीं रहेगी। दोनों ही मॉडल्स में चार रियर कैमरे मिलेंगे लेकिन कैमरा पावर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं।
  • टॉप वैरिएंट 10X प्रो (ऊपर पोस्टर में दिखाई दे रहा है) में एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो मिड-रेंज स्मार्टफोन में बहुत कम देखने को मिलता है। यह फोन को ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले फीचर इस्तेमाल करने की सुविधा देगा। इसके अलावा इसका MIUI इंटरफेस में ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले सेक्शन में कई तरह के कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेंगे। एमोलेड डिस्प्ले की वजह से उम्मीद की जा रही है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
  • मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर की बदौलत 10X प्रो में भी 5G कनेक्टिविटी के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगी। फिलहाल इनकी कीमत के बारे में कंपनी ने ऐलान नहीं किया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5G नेटवर्क के लिए डुअल-स्टैंबाय सपोर्ट उन जगहों के लिए काफी बेहद उपयोगी साबित होगा, जहां कनेक्टिविटी की समस्या बनी रहती है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...