Friday, November 27, 2020

कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए ऑगमेंटेड रियलिटी ऐप लॉन्च किया, इससे बाइक खरीदने में होगी आसानी November 27, 2020 at 02:19AM

टीवीएस मोटर कंपनी ने ग्राहकों को घर बैठे गाड़ियां खरीदने और उनका एक्सपीरियंस कराने के लिए ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद ग्राहक कंपनी के किसी भी मॉडल के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर पाएंगे। कंपनी ने बताया कि टीवीएस ऑगमेंटेड रियलिटी इंटरएक्टिव व्हीकल एक्सपीरियंस (ARIVE) ऐप के जरिए ग्राहक एआर टेक्नोलॉजी की मदद से प्रोडक्ट को एक्सप्लोर और खरीद पाएंगे।

शुरू में टॉप मॉडल ही दिखेंगे
टीवीएस मोटर कंपनी के मार्केटिंग हेट मेघश्याम जाघोल ने कहा, "यह ऐप शुरुआत में कंपनी के प्रमुख मॉडल टीवीएस अपाचे आरआर 310 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी की जानकारी देगा। बाद में टीवीएस के सभी प्रॉडक्ट को जोड़ा जाएगा। इसके जरिए ग्राहक प्रॉडक्ट का घर बैठे एक्सपीरियंस ले पाएंगे।"

उन्होंने आगे कहा कि कंपनी प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने में हमेशा आगे रही है। टीवीएस ARIVE ऐप इसकी का एक्सटेंशन है। हम हमारे ग्राहक घर बैठे एआर टेक्नोलॉजी के माध्यम से हमारे प्रॉडक्ट्स का एक्सपीरियंस कर पाएंगे। ऐप से ऑडियो, वीडियो और टेक्स्ट फॉर्मेट का उपयोग करके ग्राहक किसी भी प्रॉडक्ट को 360 डिग्री देखने का एक्सपीरियंस ले पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
TVS Motor Company Launched Augmented Reality Interactive Vehicle Experience (ARIVE) App For Product Exploration and Purchase Experience

सरकार ने ओला-उबर जैसी कंपनियों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, अब 80% किराया कैब ड्राइवरों के लिए आरक्षित होगा November 27, 2020 at 12:19AM

किराए की टैक्सी मुहैया कराने वाली भारतीय कैब कंपनियों को भारत सरकार की नई मोटर वाहन एग्रीगेटर गाइडलाइन्स से काफी बड़ा झटका लगा है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने मोटर वाहन एग्रीगेटर्स के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं...

  • हर ड्राइव पर ड्राइवर को 80% किराया मिलेगा, जबकि कंपनियों के पास 20% ही किराया जाएगा।
  • एग्रीगेटर को बेस फेयर से 50% कम चार्ज करने की अनुमति होगी।
  • बढ़ी हुई कीमतों को बेस फेयर का 1.5 गुना तक कर दिया गया है।
  • कैंसिलेशन फीस को कुल किराया का 10% किया गया है, जो राइडर और ड्राइवर दोनों के लिए 100 रुपए से अधिक नहीं होगा।
  • बेस फेयर न्यूनतम 3 किलोमीटर के लिए होगा।
  • एग्रीगेटर्स को डेटा स्थानीयकरण सुनिश्चित करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि डेटा भारतीय सर्वर में न्यूनतम तीन महीने और अधिकतम चार महीने उस तारीख से संग्रहीत किया जाए, जिस दिन डेटा जेनरेट किया गया था।
  • डेटा को भारत सरकार के कानून के अनुसार सुलभ बनाना होगा लेकिन ग्राहकों के डेटा को यूजर्स की सहमति के बिना शेयर नहीं किया जाएगा।
  • कैब एग्रीगेटर्स को एक 24X7 कंट्रोल रूम स्थापित करना होगा और सभी ड्राइवरों को अनिवार्य रूप से हर समय कंट्रोल रूम से जुड़ा होना होगा।
  • एक कैलेंडर दिन में अधिकतम चार राइड-शेयरिंग इंट्रा-सिटी ट्रिप और प्रति सप्ताह अधिकतम 2 राइड-शेयरिंग इंट्रा-सिटी ट्रिप की अनुमति होगी, जिसमें एग्रीगेटर के साथ ड्राइवर के साथ प्रत्येक वाहन को जोड़ा जाएगा।
  • इसके अलावा, राज्य सरकार सरकारी खजाने के लिए नोटिफिकेशन के माध्यम से कुल किराए का 2% या उससे अधिक टैक्स वसूल सकती है।

वित्त वर्ष 2020 में गूगल इंडिया का रेवेन्यू 35% बढ़कर 5,593.8 करोड़ रुपए रहा, मुनाफा 24% बढ़ा

कैब एग्रीगेटर्स के लिए सिर्फ 20% आरक्षित
सर्ज फीस पर कैप और ड्राइवरों के लिए आरक्षित 80% किराया कैब एग्रीगेटर्स के लिए एक झटका होगा, जो कोरोनावायरस महामारी के बाद से रिकवरी के लिए एक धीमी राह पर हैं। उबर और ओला दोनों, जो सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी रखते हैं, ने देखा कि अप्रैल और मई के लॉकडाउन महीनों के दौरान कोविड​​-19 महामारी के कारण उनका कारोबार पूरी तरह से रुक गया था। 2019 में, उबर ने एक सप्ताह में 1 करोड़ 40 लाख राइड्स की सुविधा का दावा किया था, जबकि ओला ने कथित तौर पर एक सप्ताह में 2.8 करोड़ राइड्स देखी थी।

भारी पड़ सकती है लापरवाही! डैशबोर्ड पर दिखाई दें ये तीन वॉर्निंग लाइट्स, तो घर से ना निकालें गाड़ी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Uber, Ola hit a speed bump as Indian government caps surge pricing and issues new guidelines

बिना सोचे अनजान ईमेल पर जानकारी देना पड़ सकता है भारी, असली और नकली ईमेल की ऐसे करें पहचान November 26, 2020 at 10:33PM

महामारी और लॉकडाउन के इस दौर में सुरक्षा के लिहाज से अधिकतर प्रोफेशनल्स अपने ऑफिस का काम घर से निपटा रहे हैं। इस दौरान वे पहले से ज्यादा समय भी इंटरनेट पर बिता रहे हैं और इसी का फायदा उठाने के लिए साइबर अपराधी पर सक्रिय है, ताकि इस मौका का फायदा उठाया जा सके।

बैंक धोखाधड़ी के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है, रोजाना कई मामले सुनने को मिल रहे हैं। इसलिए सुरक्षा पर ध्यान देना बहुत जरूरी हो गया है। हैकर्स कई तरह से लोगों को निशाना बना रहे हैं और सबसे ज्यादा जो तरीका इस्तेमाल किया जा रहा है, वह है फिशिंग (Phishing)।

फिशिंग (Phishing) क्या है?
फिशिंग वैश्विक समस्या है। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के बैंक इसका सामना कर रहे हैं। फिशिंग एक ईमेल हो सकता है जो किसी मशहूर संस्थान जैसे बैंक या लोकप्रिय वेबसाइट सा लग सकता है। यह ध्यान रखें कि बैंक कभी भी गोपनीय जानकारी जैसे लॉगइन और ट्रांजैक्शन पासवर्ड, वन टाइम पासवर्ड (OTP), यूनिक रेफरेंस नंबर (URN) के बारे में आपसे नहीं पूछेगा।

यह कैसे होती है?

  • साइबर अपराधी किसी प्रतिष्ठित वित्तीय संस्थान या लोकप्रिय शॉपिंग वेबसाइट के समान फर्जी पेज बना लेते हैं।
  • फिर यूजर्स को बल्क में ई-मेल भेजे जाते हैं, जिनमें उनकी निजी जानकारी जैसे अकाउंट डिटेल, पासवर्ड आदि पूछे जाते है।
  • जब यूजर लिंक पर क्लिक करता है, तो नकली वेबसाइट ओपन हो जाती है, या जिस समय यूजर ऑनलाइन होता है, तो इन सेशन पॉप-अप के जरिए एक फॉर्म आता है।
  • इसे अपडेट करने पर डेटा अपराधियों के पास चला जाता है, जिसके बाद यूजर असली वेबसाइट की ओर रिडायरेक्ट हो जाएगा।

अगले हफ्ते लॉन्च होंगे मोटो-वीवो के सस्ते 5G स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशन-फीचर्स की डिटेल

फिशिंग की पहचान कैसे करें?

  • अनचाहे ई-मेल, अनजान लोगों से फोन या वेबसाइट जिन पर गोपनीय बैंकिंग डिटेल्स के बारे में पूछा जा रहा है।
  • सुरक्षा कारणों की वजह से तुरंत कार्रवाई के लिए कहने वाले मैसेज।
  • ईमेल में आए लिंक जिसमें वेबसाइट का एक्सेस दिया जाता है।
  • सही वेबसाइट को चेक करने के लिए, लिंक पर करसर ले जाइए या https:// को चेक करें जहां 's' का मतलब सुरक्षित साइट होता है।
  • अपराधी किसी मशहूर बैंक के इमेल एड्रेस, डोमेन नेम, लोगो आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे फर्जी ईमेल को हूबहू असली साइट जैसा लुक दिया जाता है।
  • ऐसे फर्जी ईमेल हमेशा सामान्य तरीके से संबोधित करता है जैसे 'डियर नेट बैंकिंग कस्टमर' या 'डियर बैंक कस्टमर'। जबकि बैंक के प्रमाणित ईमेल हमेशा आपको नाम से संबोधित करेंगे जैसे डियर मिस्टर अर्पित सोनी।
  • ऐसा बहुत होता है कि फर्जी ईमेल बुरी तरह से लिखे होते हैं और उसमें स्पेलिंग या ग्रामर की गलती हो सकती है।
  • ऐसे फर्जी ईमेल हमेशा आपको लिंक पर क्लिक करने या अपनी अकाउंट की गोपनीय जानकारी को अपडेट करने के लिए कहेंगे।
  • फर्जी ईमेल में दिए लिंक कई बार सही लग सकते हैं लेकिन जब उसके ऊपर कर्सर या प्वॉइंटर ले जाएंगे, तो उसमें नीचे फर्जी वेबसाइट का लिंक या यूआरएल दिया हो सकता है।

चीनी ब्रांड्स को मिलेगी चुनौती! अकाई ने लॉन्च किया 43 इंच सस्ता स्मार्ट टीवी, जानिए कीमत और फीचर्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिशिंग वैश्विक समस्या है। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के बैंक इसका सामना कर रहे हैं। (फोटो क्रेडिट-गूगल)

चीनी ब्रांड्स को मिलेगी चुनौती! अकाई ने लॉन्च किया 43 इंच सस्ता स्मार्ट टीवी, जानिए कीमत और फीचर्स November 26, 2020 at 09:32PM

अकाई ने भारत में 43 इंच का फुल-एचडी फायर टीवी एडिशन टेलीविजन को लॉन्च कर दिया है। जापानी कंपनी का नया स्मार्ट टीवी फायर टीवी एडिशन सीरीज का हिस्सा है जिसमें भारतीय ब्रांड ओनिडा के टीवी भी शामिल हैं। इनबिल्ट फायर टीवी सपोर्ट के साथ, नया अकाई स्मार्ट टीवी अमेजन के मेड-फोर-टीवी यूजर इंटरफेस पर चलता है, जिसमें अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब सहित अन्य लोकप्रिय ऐप शामिल हैं।

अकाई 43 इंच FHD फायर टीवी एडिशन: भारत में कीमत

  • 23,999 रुपए कीमत का अकाई 43 इंच का फुल-एचडी फायर टीवी एडिशन टेलीविजन बाजार में मौजूद शाओमी, वनप्लस और रियलमी जैसे ब्रांड के हाई-प्रोफाइल स्मार्ट टीवी को चुनौती देगा।
  • इस सेगमेंट में ज्यादातर ऑप्शन एंड्रॉयड टीवी पर चलाते हैं, जबकि अकाई टेलीविजन फायर टीवी सॉफ्टवेयर पर काम करता है, और इस सॉफ्टवेयर के साथ भारत में कुछ ही टीवी उपलब्ध है। यह टीवी अभी केवल अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। नए अकाई टीवी ओनिडा का अनुसरण करता है जिसने दिसंबर 2019 में भारत में फायर टीवी एडिशन टीवी लॉन्च किया।
  • अकाई ने यह भी घोषणा की है कि आने वाले महीनों में ज्यादा साइज वाले ऑप्शन भी फायर टीवी एडिशन रेंज में उपलब्ध होंगे, जिसमें 14999 रुपए शुरुआती कीमत के साथ 32-इंच का मॉडल समेत 50-इंच और 55-इंच अल्ट्रा-एचडी मॉडल शामिल होंगे।

अगले हफ्ते लॉन्च होंगे मोटो-वीवो के सस्ते 5G स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशन-फीचर्स की डिटेल

अकाई 43 इंच FHD फायर टीवी एडिशन: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • 43 इंच के फुल-एचडी (1920x1080-पिक्सल) एलईडी स्क्रीन के साथ, अकाई टेलीविजन भारत में वॉल्यूम-ड्रिवन छोटे स्क्रीन सेगमेंट में स्थित है। टीवी अमेजन के फायरओएस पर चलता है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर केंद्रित है और नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, हॉटस्टार और एपल टीवी जैसी ऐप और सर्विसेस का सपोर्ट मिलता है।
  • टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट, 178-डिग्री व्यूइंग एंगल और 20W स्पीकर्स के साथ डॉल्बी ऑडियो और DTS ट्रू सराउंड का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए, टीवी में तीन एचडीएमआई पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट है। इसमें मिलने वाला वॉयस रिमोट, कमांड के लिए फायर टीवी यूजर इंटरफेस पर एलेक्सा के साथ काम करता है, और इसमें अमेजन प्राइम वीडियो, अमेजन म्यूजिक और नेटफ्लिक्स के लिए हॉट की भी हैं।

मॉडेम बनाने वाली कंपनी ने 2 पॉकेट मोबाइल वाईफाई लॉन्च किए, जियोफाई और एयरटेल को देंगे टक्कर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akai 43-Inch Full-HD Fire TV Edition Television Launched in India

कई ई-कॉमर्स कंपनी दे रही स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट, 39990 रुपए वाले LG G8X को 27990 में खरीदने का मौका November 26, 2020 at 09:28PM

अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां ब्लैक फ्राइडे सेल लेकर आई हैं। ये सेल हर साल नवंबर के आखिरी सप्ताह में होती है। कुछ कंपनियों तो इस पूरे सप्ताह तक इस सेल को चालू रखेंगी। सेल में प्रोडक्ट्स पर सबसे बड़ा डिस्काउंट दिया जाता है। इस सेल में स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल में ग्राहकों को कैशबैक, एक्सचेंज, ईएमआई जैसे ऑफर्स भी मिलेंगे।

पहले जानिए क्या है ब्लैक फ्राइडे सेल?

  • 1860 के दशक अमेरिका में दुकानदार हिसाब-किताब हाथों से लिखते थे। मुनाफे को काले और घाटे को लाल अक्षरों में लिखा जाता था। ज्यादातर दुकानें साल भर 'लाल' रहती थीं, लेकिन थैंक्सगिविंग डे के बाद 'काली' हो जाती थीं। ऐसा इसलिए होता था क्योंकि थैंक्सगिविंग डे का बाद बड़ी संख्या में ग्राहक खरीदारी करते थे।
  • थैंक्सगिविंग डे के बाद लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए टूट पड़ती थी, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो जाता था। वहीं, कई दुकानों पर लूटपाट भी हो जाती थी। इस दिन पुलिस अधिकारी भी छुट्टी नहीं ले पाते थे और उनको लंबे समय तक काम करना पड़ता था। ऐसे में जनवरी 1966 में फिलाडेल्फिया के पुलिस विभाग ने थैंक्सगिविंग डे के बाद आने वाले शुक्रवार को 'ब्लैक फ्राइडे' का नाम दे दिया।
  • अब दुनिया के कई देशों में नवंबर के चौथे गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे के तौर पर मनाया जाता है। थैंक्सगिविंग डे से शॉपिंग सप्ताह की शुरुआत होती है। थैंक्सगिविंग डे का अगला दिन यानी शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे के तौर पर मनाया जाता है। ऐसा मानना है कि इस दिन से क्रिसमस की शॉपिंग शुरू हो जाती है।

ब्लैक फ्राइडे सेल के ऑफर्स

  • रेडमी नोट 9 प्रो के 4GB+128GB वैरिएंट पर 1000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसे Mi.com और अमेजन से खरीदा जा सकता है।
  • रियलमी C3 के 3GB+32GB वैरिएंट को 7,999 रुपए में और 4GB+64GB वैरिएंट को 8,999 रुपए में खरीद सकते हैं। ये ऑफर रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल रहा है।
  • इंटरनेशनल ब्रांड ओरिमो के वोरटेक्स 2S वायर्ड इयरफोन को महज 279 रुपए में खरीद सकते हैं। ये ऑफर अमेजन पर मिल रहा है।
  • फ्लिपकार्ट शाओमी Mi 10T प्रो के 8GB+128GB वैरिएंट को 39,999 रुपए में बेच रही है। वहीं, एक्सचेंज पर ये स्मार्टफोन 16,900 रुपए में खरीद सकते हैं।
  • एपल आईफोन SE 2020 64GB एडिशन को 32,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 39,900 रुपए है।
  • रेडमी 9i को 8,299 रुपए में खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 9,999 रुपए है। वहीं, रियलमी 7i को 11,999 रुपए में खरीदा जा सकता है, इसकी कीमत 13,999 रुपए है।
  • डुअल स्क्रीन वाले LG G8X फोन को फ्लिपकार्ट से 27,990 रुपए में खरीद पाएंगे। इस फोन की कीमत 39,990 रुपए है। यानी ग्राहकों को 12 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
  • रियलमी नारजो 20 को 10,499 रुपए में खरीदा जा सकता है, इसकी कीमत 12,999 रुपए है। 12,999 रुपए वाले पोको M2 को 9,999 रुपए में और 16,999 रुपए वाले पोको M2 प्रो को 12,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
  • सैमसंग गैलेक्सी F41 को 15,499 रुपए में खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 19,999 रुपए है। वीवो V20 की कीमत 27,990 रुपए है, लेकिन सेल में इसे 24,990 रुपए में खरीद सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amazon Flipkart Black Friday Sale Offers Deals 2020; Smartphones Earphones Laptops Fitness Bands And More

मॉडेम बनाने वाली कंपनी ने 2 पॉकेट मोबाइल वाईफाई लॉन्च किए, जियोफाई और एयरटेल को देंगे टक्कर November 26, 2020 at 08:23PM

मॉडेम बनाने वाली भारतीय कंपनी टेंडा ने नए पॉकेट मोबाइल वाईफाई हॉटस्पॉट डिवाइस लॉन्च किए है। ये कॉम्पैक्ट डिवाइस के मॉडल 4G180 और 4G185 हैं। कंपनी ने इन्हें स्मॉल ऑफिस और घर के लिए डिजाइन किया है। खासकर वर्क फ्रॉम होम कर रहे यूजर्स के लिए ये बेहतर ऑप्शन है। इस डिवाइस में किसी भी कंपनी का 4G सिम काम करेगा। अपने स्टाइलिश लुक के चलते ये भारतीय बाजार में जियोफाई और एयरटेल हॉटस्पॉट को ये टक्कर दे सकता है।

वाईफाई हॉटस्पॉट डिवाइस की कीमतें
टेंडा के दोनों हॉटस्पॉट डिवाइस की जियोफाई और एयरटेल हॉटस्पॉट डिवाइस की तुलना में ज्यादा है। हालांकि, जब बात इन सभी डिवाइसेस के डिजाइन की होती है तब टेंडा हॉटस्पॉट बेहतर नजर आते हैं।

डिवाइस कीमत
टेंडा 4G180 3650 रुपए
टेंडा 4G185 3850 रुपए
जियोफाई 1999 रुपए
एयरटेल हॉटस्पॉट 2000 रुपए


टेंडा अपने दोनों 4G180 और 4G185 डिवाइस पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है।

टेंडा 4G180 और 4G185 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

दोनों डिवाइस 4G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। इसमें किसी भी कंपनी की 4G सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये डिवाइस 4G नेटवर्क पर 2.4Ghz की वाईफाई फ्रीक्वेंसी पर 150Mbps तक की डाउनलोड स्पीड देते हैं। इनमें 2100mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी है, जो सिंगल रिचार्ज पर 10 घंटे का बैकअप देती है। इनमें सिंगल सिम स्लॉट के साथ एक माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया है। इसे माइक्रो USB चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। दोनों में पावर और रिसेट बटन भी दिया है।

दोनों डिवाइसेस में अलग क्या मिलेगा?

  • टेंडा 4G185: इसमें LED इंडिकेटर दिया है, जो 4G/3G सिग्नल इंटरनेट बार, बैटरी, ऑपरेटर डिटेल, SMS, टाइम, डाटा यूजेस और वाईफाई कनेक्शन डिवाइसेज की नंबर के बारे में बताती है। इसका वजन 88 ग्राम है।
  • टेंडा 4G180: इसमें 1.44-इंच की कलर स्क्रीन दी है। ये 4G/3G सिग्नल इंटरनेट बार, बैटरी, SMS, वाईफाई पोजिशन को दिखाता है। इसका वजन 86 ग्राम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tenda launches All New 4G LTE Advanced Pocket Mobile Wi-Fi Hotspots 4G180 & 4G185 in India

अगले हफ्ते लॉन्च होंगे मोटो-वीवो के सस्ते 5G स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशन-फीचर्स की डिटेल November 26, 2020 at 08:19PM

आने वाले सप्ताह में दो बड़ी स्मार्टफोन लॉन्चिंग देखने को मिलने वाली है। 30 नवंबर को मोटोरोला अपने 5G फोन को लॉन्च करेगी तो वीवो दिसंबर की शुरुआत में अपना मिड-रेंज 5G फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसकी 30 हजार के कम प्राइस बैंड में लॉन्च होने की उम्मीद है। चलिए एक-एक कर बात करते हैं, दोनों फोन के बारे में...

1. मोटो G 5G
लॉन्चिंग डेट: 30 नवंबर

  • भारत में मोटो G 5G, कंपनी का तीसरा 5G हैंडसेट होगा। कहा जा रहा है कि सबसे किफायती 5G फोन होगा। कुछ महीने पहले ही इसे यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। इससे पहले कंपनी मोटोरोला एज प्लस और रेजर 5G भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।
  • भारत में इसे किस स्पेसिफिकेशन के साथ उतारा जाएगा, इसे लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई सफाई नहीं दी है लेकिन इतना जरूर बताया है कि इसे फ्लिपकार्ट पर 30 नवंबर को 12PM लॉन्च किया जाएगा।
  • फोन का ग्लोबल वैरिएंट इकलौता फोन है, जिसने स्नैपड्रैगन 750G 5G चिपसेट के साथ डेब्यू किया है। जिसे क्वालकॉम ने स्नैपड्रैगन 765G के वॉटर्ड-डाउन वर्जन के तौर पर उतारा है।
  • इस चिपसेट से साथ उम्मीद की जा रही है कि मोटो G 5G की कीमत वनप्लस नॉर्ड के एंट्री लेवल वैरिएंट से भी कम होगी, जो फिलहाल भारत में सबसे किफायती 5G फोन है।
  • फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जो HDR10+ कलर सपोर्ट के साथ आएगा। 16MP के फ्रंट कैमरा होल्ड करने के लिए डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट है।
  • फोन में 5000mAh बैटरी मिलेगी, जो 20 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फोन का ग्लोबल वैरिएंट एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। फोन में 48MP ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा।
  1. नोकिया 2.4 ने भारतीय बाजार में की एंट्री, प्री-बुकिंग करने वाले पहले 100 ग्राहकों को कई सारे गिफ्ट्स दे रही कंपनी
  2. 3 दिसंबर को लॉन्च होगा दो सेल्फी कैमरे वाला इंफिनिक्स जीरो 8i, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कंपनी ने दी जानकारी

2. वीवो V20 प्रो
लॉन्चिंग डेट: 2 दिसंबर

  • पिछले कुछ समय से फोन के लीक इंटरनेट पर वायरल हो रहे थे। अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है। कंपनी 2 दिसंबर को इसे भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि यह अबतक का सबसे पतला 5G फोन होगा। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही इसके कई स्पेसिफिकेशन की जानकारियां सामने आ गई हैं।
  • कंपनी तेजी से अपनी V20 सीरीज को बढ़ा रही है। कंपनी ने पहले V20 को लॉन्च किया और बाद में इसका किफायती वर्जन V20 SE बाजार में उतारा। V20 प्रो, पावर-प्रोसेसिंग और कैमरे के मामले V20 से कहीं बेहतर होगा।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, V20 प्रो में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले होगा, जो स्टैंडर्ड 60hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
  • फोन स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर पर काम करेगा, जिसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हालांकि, मेमोरी बढ़ाने के लिए फोन में कोई विकल्प नहीं मिलेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए, फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 44+8MP के दो लेंस हैं।
  • एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड फनटच 11 पर काम करना वाला यह फोन 4000 एमएएच बैटरी से लैस होगा, जिसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन की कीमत 29,990 रुपए हो सकती है।

वीवो ने लॉन्च किया लो-बजट स्मार्टफोन Y1s, कंपनी दे रही वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट समेत कई तरह के ऑफर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Moto G 5G and Vivo V20 Pro Cheap 5G smartphone will be launched next week, know Price Specification And Features details

भारी पड़ सकती है लापरवाही! डैशबोर्ड पर दिखाई दें ये तीन वॉर्निंग लाइट्स, तो घर से ना निकाले गाड़ी November 26, 2020 at 05:00PM

आज कल कारों के डैशबोर्ड पर ढेर सारी वॉर्निंग लाइट्स देखने को मिल जाती है। कार की सेहत से इनका गहरा नाता होता है क्योंकि ये लाइट्स हमें गाड़ी की सेहत के बारे में संकेत देती है।
कई लोगों को इन लाइट्स के बारे में जानकारी नहीं होती और वो मामले की गंभीरता को न समझते हुए उस अनदेखा कर ड्राइव पर निकल जाते हैं और यह लापरवाही पड़ जाती है भारी।

आमतौर पर डैशबोर्ड पर तीन तरह की लाइट्स देखने को मिल जाती है...

  • ग्रीन: कार में जब भी कोई सेंसर एक्टिवेट होता है, जो ग्रीन लाइट जलती है। इस कंडीशन में गाड़ी चलाई जा सकती है।
  • ऑरेंज: इस कलर की कोई भी लाइट जल रही हो (टायर प्रेशर को छोड़कर), तो भी गाड़ी चलाई जा सकती है।
  • रेड: रेड लाइट में भी कुछ लाइट्स आने पर गाड़ी चलाई जा सकती है, जैसे एयरबैग और ब्रेक्स की लाइट। लेकिन कुछ लाइट्स आने पर यदि गाड़ी चलाई जाए, तो इंजन को नुकसान पहुंच सकता है।

आज हम आपको ऐसी तीन लाइट्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके जलने पर आपको गाड़ी बिल्कुल भी नहीं चलानी है, क्योंकि यह इंजन सीज कर सकती है। चलिए शुरू करते हैं...

1. इंजन-ऑयल प्रेशर

येलो लाइट ऑन हो तो समझ जाइए कि इंजन में ऑयल का लेवल कम है। इस स्थिति में गाड़ी चलाई जा सकती है।
  • यह लाइट दो तरह की होती है, येलो और रेड। अगर येलो लाइट ऑन हो तो समझ जाइए कि इंजन में ऑयल का लेवल कम है। इस स्थिति में गाड़ी चलाई जा सकती है, यह तब जलती है जब ऑयल मिनिमम लेवल पर आ जाता है। इस कंडीशन में जल्द से जल्द ऑयल टॉप-अप करवा लें।
  • रेड लाइट लगातार जले, तो इस कंडीशन में गाड़ी चलाना खतरनाक हो सकता है। इसलिए जब भी रेड लाइट आपके डैशबोर्ड पर दिखाई दे तो तुरंत गाड़ी बंद करे दें। क्योंकि अगर गाड़ी 15 मिनट तक भी चलती रही तो इंजन सीज हो सकता है। छोटी सी लापरवाही आपका बड़ा नुकसान कर सकती है।
  • इस कंडीशन में ऑयल लेवल चेक करें, यदि पर्याप्त ऑयल होने पर भी रेड लाइट लगातार जल रही है, तो गाड़ी बंद करके टोइंग व्हीकल की मदद से गाड़ी वर्कशॉप तक पहुंचाए।
  • अगर लाइट ब्लिंक कर रही है, और RPM बढ़ाने पर बंद हो जा रही है, तो इस कंडीशन में गाड़ी चला कर वर्कशॉप/घर तक लेकर जा सकते हैं लेकिन लगातार जले तो गाड़ी बंद कर देना ही समझदारी है।

2. कूलेंट टेंपरेचर

रेड लाइट जलने पर यदि गाड़ी चला रहे, तो इंजन सीज हो सकता है या हेड गैस किट फट सकती है।
  • इसमें तीन तरह की लाइट होती है-ग्रीन,येलो और रेड। ग्रीन यानी कूलिंग सिस्टम ओके है और इंजन कूल है, इसमें कंडीशन में भी गाड़ी चला सकते हैं। येलो यानी कूलेंट का लेवल कम है, इसे जल्द-से-जल्द टॉपअप कराने की जरूरत है, हालांकि इसे कंडीशन में भी गाड़ी चलाई जा सकती है।
  • लेकिन यदि लाइट रेड जले, तो इस कंडीशन में गाड़ी चलाना भारी पड़ सकता है। रेड लाइट जलने पर यदि गाड़ी चला रहे, तो 15 मिनट के अंदर इंजन सीज हो सकता है या हेड गैस किट फट सकती है।
  • इस कंडीशन में गाड़ी खड़ी कर आधे घंटे इंतजार करने के बाद सावधानी से कूलेंट का ढक्कन खोलें और कूलेंट टॉप-अप करें, उसके नीचे चेक करें कि कही लीकेज तो नहीं है। अगर है तो तुरंत मैकेनिक से सलाह लें। इसलिए कूलेंट टेंपरेचर की रेड लाइट लगातार जले, तो बिल्कुल भी हल्के में न लें।

नोट- ऊपर बताई गईं इन दो लाइट्स (इंजन-ऑयल प्रेशर और कूलेंट टेंपरेचर) के जलने पर यदि लापरवाही की जाए तो निश्चित रूप से गाड़ी के इंजन को नुकसान पहुंच सकता है।

3. बैटरी

चलती गाड़ी में यदि यह लाइट दिखे, तो गाड़ी बंद न करें, चलने दें और ऐसे किसी स्थिर जगह जैसे ढाबा या वर्कशॉप पर पहुंचकर ही बंद करें।
  • यह बैटरी-चार्जर अलर्ट लाइट होती है। अगर यह लाइट जले तो इंजन तो सीज नहीं होगा लेकिन आपको किसी भी जगह हैंग (अटक) जरूर हो सकते हैं।
  • चलती गाड़ी में यदि यह लाइट दिखे, तो गाड़ी बंद न करें, चलने दें और ऐसे किसी स्थिर जगह जैसे ढाबा या वर्कशॉप पर पहुंचकर ही बंद करें, जहां सुरक्षित तरीके से रात भर गाड़ी खड़ी रह सके।
  • इस लाइट के आने का मतलब है कि बैटरी चार्ज नहीं हो रही है और कार के अंदर लगे लगभग सभी सर्किट और इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट में बैटरी से ही पावर पहुंचाती है।
  • रेड लाइट आने का मतलब है कि बैटरी चार्ज नहीं हो रही है और जितनी पावर बैटरी में बची है उससे ज्यादा से ज्यादा 20 किमी. तक ही चला जा सकता है और इसके बाद आपका इंजन बंद हो जाएगा, इसलिए जल्द से जल्द किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कोशिश करें। हो सके कि घर से निकलने से पहले ही चेक कर लें और यदि ये लाइट जलती दिखाई दे तो गाड़ी न चलाएं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कई लोग वॉर्निंग लाइट्स की गंभीरता को न समझते हुए उस अनदेखा कर ड्राइव पर निकल जाते हैं और यह लापरवाही पड़ जाती है भारी

ड्राइविंग के दौरान कार के ब्रेक फेल हो जाएं तब घबराएं नहीं, बल्कि इन तरीकों से उसे रोकने की कोशिश करें November 26, 2020 at 03:30PM

कार ड्राइविंग के दौरान माइंड का एक्टिव रहना बहुत जरूरी है। माइंड एक्टिव होने से कई बार हम ऐसी कंडीशन से निकल जाते हैं जिसकी वजह से एक्सीडेंट हो सकता था। कई बार ड्राइविंग के दौरान ब्रेक फेल हो जाते हैं। ऐसी स्थिति काफी रियर होती है, लेकिन ऐसे में दिमाग का शांत रहना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि जो लोग इस स्थिति में कूल रहते हैं वे बड़े हादसे से बच जाते हैं।

हम यहां कार के ब्रेक फेल होने की स्थिति में आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, दोनों बातें बता रहे हैं। हालांकि, इस स्थिति में संयम दिखाना सबसे जरूरी है। आपकी घबराहट काम बिगाड़ सकती है।

पहले जानिए किस वजह से ब्रेक फेल होते हैं?
कार के ब्रेक फेल होने वाले जितने केस को स्टडी किया गया है उसमें दो प्रमुख कारण निकलकर आए हैं। पहला कारण ब्रेक फ्लूड आयल का लीक होना होता है। वहीं, दूसरा कारण ब्रेक मास्टर का काम नहीं करना होता है।

ड्राइविंग के दौरान जब भी हम कार के ब्रेक पैडल को दबाते हैं तो ब्रेक फ्लूड एक हाइड्रोलिक प्रेशर जेनरेट करता है, जो टायर में लगे ब्रेक पैड्स तक जाता है। जिन कार में डिस्क ब्रेक होते हैं उनमें ब्रेक पैड्स डिस्क के दोनों तरफ लगे हुए पैड्स से डिस्क पर दबाव बनाता है जिससे व्हील का घूमना बंद हो जाता है। वहीं, जिन कार में ड्रम ब्रेक होते हैं उनमें ब्रेक पैड्स पहियों पर दबाव बनाकर गाड़ी रोक देते हैं।

कार के ब्रेक फेल होने पर क्या करें?

  • एक्सीलेटर और क्लच न दबाएं : कार ब्रेक फेल होने की स्थिति में सबसे पहले एक्सीलेटर से पैर हटा लें। साथ ही, क्लच को भी न दबाएं। क्लच दबाने से गाड़ी ज्यादा स्मूद हो जाती है।
  • गियर चेंज करें : दूसरा काम गियर चेंज करने का होता है। आपको अपनी कार को पहले गियर पर लेकर आना है। गियर चेंज करते वक्त आपको क्लच दबाने की जरूरत नहीं है। कार जैसे ही पहले गियर पर आएगी इंजन पर लोड पड़ेगा और स्पीड स्लो होने लगेगी।
  • ब्रेक पैडल बार-बार दबाएं : ब्रेक फेल होने के बाद भी ब्रेक पैडल को आप बार-बार दबाते रहें। कई बार ब्रेक अटक जाते हैं, यदि ऐसा होता है तब वो फिर से काम करना शुरू कर सकते हैं।
  • हॉर्न बजाएं, लाइट ऑन करें : आपके सामने की तरफ चलने वाली गाड़ियों को अलर्ट करने के लिए बार-बार हॉर्न बजाएं। कार के हेडलैम्प ऑन करें लें। साथ ही, इमरजेंसी लाइट को भी ऑन कर लें।
  • एसी ऑन करें, ग्लास डाउन करें : कार का एसी ऑन कर लें। मौसम ठंडा है तब एसी विंग्स का डायरेक्शन अपनी तरफ से हटा दें। साथ ही, कार के सभी ग्लास डाउन कर लें। इससे बाहर की हवा कार के अंदर आएगी, जो उसकी रफ्तार को कम करेगी।
  • हैंडब्रेक को धीरे-धीरे खींचें : अब सबसे जरूरी काम हैंडब्रेक खींचने का करना है, लेकिन इस बात का ध्यान रहें कि इसे धीरे-धीरे खींचना है। जैसे ही हैंडब्रेक ऊपर जाएगा स्पीड स्लो होना शुरू हो जाएगी।
  • खाली जगह पर गाड़ी ले जाएं : आपको इस दौरान ये भी देखना होगा कि आपके आसपास कोई खाली जगह जैसे कोई खेत, मैदान या फिर कीचड़ या रेत वाली कोई जगह है तब उसे वहां ले जाएं। लेकिन ये सभी जगह सड़क के समांतर होनी चाहिए, नहीं तो कार पलट जाएगी।

कार के ब्रेक फेल होने पर क्या नहीं करें?

  • घबराएं नहीं : ये सबसे जरूरी बात है कि यदि आपके साथ ऐसी स्थिति आ जाती है तब आप घबराएं तो बिल्कुल भी नहीं। क्योंकि आपने संयम खो दिया तब आप कोई एक्शन नहीं ले पाएंगे।
  • हैंडब्रेक तुरंत ना खींचे : गाड़ी की स्पीड ज्यादा है तब हैंडब्रेक को तुरंत नहीं खींचना चाहिए। यदि आपने तुरंत ऐसा किया तब कार के पलटने का चांस बढ़ जाएंगे।
  • कार टकराने से बचें : कई लोग ब्रेक फेल होने के चलते कार को रोकने के लिए उसी किसी चीज से टकरा देते हैं। ऐसा करना रिस्की होता है। इसमें कार तो डेमेज होगी ही, आप बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
What to you do if a car breaks down on the city, highway and other road
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...