Wednesday, March 18, 2020

फॉक्सवैगन की नई एसयूवी टी-रॉक लॉन्च, कीमत 19.99 लाख रुपए, 8.4 सेकंड में 100Kmph की रफ्तार March 18, 2020 at 01:33AM

ऑटो डेस्क. जर्मन कार मेकर कंपनी फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपनी 5 सीटर एसयूवी टी-रॉक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकासिंगल फूली लोडेड वैरिएंट बाजार में उतारा है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। कंपनी ने बताया कि इसे सीबीयू यानी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर भारत में इम्पोर्ट किया जाएगा। यहपांच डुअल टोन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी डिलीवरी अप्रैल में शुरू होगी। लॉन्चिंग से पहले ही टी-रॉक एसयूवी को 2500 बुकिंग्स मिल चुकी हैं।

इंजन में कितना है दम

  • फॉक्सवैगन टी रॉक के इंजन की बात करें तो इसमें नया 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 150 हॉर्स पावर की ताकत और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इसे 0 से 100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में 8.4 सेकंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 205 किमी. प्रतिघंटा है।
  • यह फोर सिलेंडर इंजन सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी का दावा है कि ये सेगमेंट की पहली एसयूवी है जिसमें बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स मिलता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला जीप कंपास से देखने को मिलेगी।

पैसेंजर और को-पैसेंजर की सेफ्टी के लिए मिलेंगे 6 एयरबैग

  • स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, ABS (एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम), ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पार्किंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।

8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा

  • टी-रॉक सिर्फ सिंगल फूली लोडेड वैरिएंट में अवेलेबल है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करने वाला 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल एलईडी हैडलैंप्स/टेललैंप्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर सीट्स मिलेंगी।

पांच डुअल कलर ऑप्शन में अवेलेबल

  • कंपनी ने कार का सिर्फ एक ही मॉडल लॉन्च किया है जो फूली लोडेड है। यह पांच डुअल टोन कलर ऑप्शन में मिलेगी जिसमें करक्यूमा येलो, एनर्जेटिक ऑरेंज, इंडियन ग्रे, रावेना ब्लू और प्योर व्हाइट जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं।
  • डायमेंशन की बात करें तो यह 4,234 एमएम लंबी, 1,992 एमएम चौड़ी और 1,573 एमएम ऊंची है। इसमें 2,590 एमएम का व्हीलबेस मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Volkswagen T-Roc price| Volkswagen T-Roc launched in india at 19.99 lakh rupees Today Updates Price in India Key Specifications Features Latest Colours Pictures

दो वैरिएंट में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी M21 स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 12,999 रु, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी मिलेगी March 17, 2020 at 11:23PM

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने बुधवार को नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एम21 लॉन्च कर दिया है। इसे एम20 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसे 4 जीबी और 6 जीबी रैम वाले दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपए है। खासबात यह है कि फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले समेत 6000 एमएएच बैटरी भी मिलेगी।

सैमसंग गैलेक्सी एम21: वैरिएंट वाइस कीमत और ऑफर
कंपनी ने फोन के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। यह दो कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू में उपलब्ध हैं। इसकी पहली सेल 23 मार्च से शुरू होगी। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा।
फोन के बॉक्स में डेटा केबल, 15 वॉट चार्जर (टाइप-सी), सिम इजेक्टर टूल, यूजर मैनुअल गाइड मिलेगी

वैरिएंट वाइस कीमत

वैरिएंट कीमत
4GB/64GB 12,999 रुपए
6GB/128GB -

सैमसंग गैलेक्सी एम21 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.4 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस वन UI 2.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर एक्सीनोस 9611
रैम/स्टोरेज 4GB/64GB, 6GB/128GB
एक्सपेंडेबल मेमोरी 512GB
रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी)+8MP(अल्ट्रा-वाइड एंगल)+5MP(डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 20MP
बैटरी 6,000mAh विद 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कलर ब्लैक, ब्लू
सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट और फेसअनलॉक
सेंसर एक्सीलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, वर्चुअल लाइट सेंसिंग
वजन 188 ग्राम

फोन का यूएसपी है इसका दमदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

सैमसंग गैलेक्सी एम21 में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलेगा।
सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने इसके पेज पर कुछ सैंपल इमेज भी जारी की

गैलेक्सी एम20 और एम21 में क्या है अंतर...

  • एम20 में 6.3 इंच का इंफिनिटी-वी शेप वाला फुल एचडी डिस्प्ले है जबकि एम21 में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इंफिनिटी- डिस्प्ले मिलेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए एम20 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा हैं जबकि एम30 में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जबकि सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
  • एम20 में 5000 एमएएच की बैटरी है जबकि एम21 में 6000 एमएएच की बैटरी है, जिसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।
  • एम20 एंड्ऱॉयड 8.1 ओरियो और एक्सीनोस 7904 प्रोसेसर पर बेस्ड है जबकि एम21 में एंड्रॉयड 10 ओएस और एक्सीनोस 9611 चिपसेट दिया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy M21 Price| Samsung Galaxy M21 launched in in india at starting price 12999 rupees, know todays updates, price, features and specication

लीक हुई श्याओमी के फोल्डेबल फोन की पेटेंट इमेज, डिस्प्ले का सिर्फ छोटा-सा हिस्सा ही फोल्ड होगा, रियर-फ्रंट दोनों के लिए एक ही कैमरा सेटअप March 17, 2020 at 10:11PM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी के फोल्डेबल फोन का पेटेंट इंटरनेट पर वायरल हो गया है। नए पेटेंट में फ्लिप फोल्डेबल स्टाइल का यूनिक सेटअप देखने को मिल रहा है। इसकी खासियत यह है कि इसमें फोन दो हिस्सों में फोल्ड नहीं होगा बल्कि डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से का छोटा सा पार्ट ही फोल्ड होगा। इसी हिस्से में कैमरे लगे हैं। इन कैमरों को रियर और फ्रंट दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह फ्लिप फोल्डिंग पैटर्न मोटो रेजर 2019 और गैलेक्सी Z-फिल्प से बिल्कुल अलग है। कंपनी पहले भी कई सारे पेटेंट फाइल करा चुकी है, जो अभी तक प्रोडक्शन मोड में नहीं आ पाए हैं।

पेटेंट इमेज के मुताबिक...

  • श्याओमी ने हाल ही में चाइना नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन में पेटेंट फाइल किया है। पेटेंट में दी गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इसमें फोन सैमसंग और मोटोरोला के फोल्डेबल फोन के तर्ज पर आधा फोल्ड नहीं होता। इसमें स्क्रीन का ऊपरी हिस्सा जिसमें कैमरा लगा सिर्फ वहीं फोल्ड होता है।
  • पेटेंट के मुताबिक, इस फोल्डेबल डिस्प्ले में पंच होल कटआउट भी मिलेंगे, जिसमें कैमरे लगें होंगे। इसमें दो कैमरे समेत एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। इन्हीं कैमरों को फ्रंट और रियर कैमरे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • यह फ्लिप मैकेनिज्म मैनुअल नहीं है बल्कि इसमें मोटर लगी है, जिससे बदौलत यह फोल्डिंग मूवमेंट करता है। यह काफी हद तक आसुस 6 में आए फ्लिप कैमरा सेटअप से मिलता जुलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi foldable smartphone| Xiaomi patents a clamshell phone with flip rear camera know todays update and news
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...