Thursday, February 20, 2020

'टेक्नो कैमॉन 15 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, नाइट टाइम फोटोग्राफी के लिए मिलेगा डेडिकेटेड सुपर नाइट शॉट लेंस February 20, 2020 at 03:17AM

गैजेट डेस्क. गुरुवार को स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में कैमॉन 15 सीरीज लॉन्च की। इसमें दो मॉडल कैमॉन 15 और कैमॉन 15 प्रो शामिल हैं। यह कंपनी का कैमरा सेंट्रिक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें नाइट टाइम फोटोग्राफी करने के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के बताया कि इसमें लगा सुपर नाइट शॉट लेंस डीएसपी एआई चिप से लैस है, जो रात में फोटोग्राफी करते समय पर्याप्त रोशनी देता है। कैमॉन 15 की कीमत 9,999 रुपए है और कैमॉन 15 प्रो की कीमत 14,999 रुपए है। दोनों मॉडल के साथ 3499 रुपए का कॉम्प्लिमेंट्री स्पीकर मुफ्त दिया जा रहा है।

टेक्नो कैमॉन 15: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.55 इंच
डिस्प्ले टाइप डॉट-इन पंच-होल डिस्प्ले
रैम 4 जीबी
स्टोरेज 64 जीबी
रियर कैमरा 48MP(मेन कैमरा)+5MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+ QVGA डेप्थ सेसिंग लेंस
फ्रंट कैमरा 16MP पंच होल कैमरा
बैटरी 5000 एमएएच
कीमत 9999 रुपए
कलर शोअल गोल्ड, फैक्सिनेटिंग पर्पल, डार्क जेड

टेक्नो कैमॉन 15 प्रो: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.55 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 2340x1080 पिक्सल डिस्प्ले
प्रोसेसर 2.35 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर पी35 प्रोसेसर
रैम 6 जीबी
स्टोरेज 128 जीबी
रियर कैमरा 48MP(मेन कैमरा)+5MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+ QVGA डेप्थ सेसिंग लेंस+ सुपर नाइट शॉट लेंस
फ्रंट कैमरा 32MP पॉप-अप कैमरा
बैटरी 4000 एमएएच बैटरी
सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक
कीमत 14999 रुपए
कलर आइस जेडिएट, ओपल व्हाइट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Camon 15 Smartphone Series Launched, Dedicated Super Night Shot Lens for Night Time Photography

इलेक्ट्रिक टूथब्रश T300 लॉन्च, दांतो की सफाई के लिए प्री-लोडेड मोड्स मिलेंगे; सिंगल चार्जिंग पर 25 दिन चलेगा February 20, 2020 at 02:07AM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने भारतीय बाजार में अपना इलेक्ट्रिक टूथब्रश Mi T300 लॉन्च कर दिया है। ये 2018 में ग्लोबली लॉन्च हुए इलेक्ट्रिक टूथब्रश का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी का कहना है कि T300 में मैग्नेटिक लेविएशन सोनिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो दातों की सफाई करने में 10 गुना ज्यादा असरदार है। ये मोटर हर मिनट 31,000 वैरिएशन प्रोड्यूस करती है।

Mi T300 इलेक्ट्रिक टूथब्रश की कीमत
श्याओमी के इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश की कीमत 1299 रुपए है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com से खरीदा जा सकता है। बाद में इसकी कीमत 1599 रुपए हो जाएगी। कंपनी इसकी डिलिवरी 10 मार्च से शुरू करेगी। भारतीय बाजार में इस ब्रश का मुकाबला इसी सेगमेंट में आने वाले कोलगेट और ओरल-बी के इलेक्ट्रिक टूथब्रश से हो सकता है।

Mi T300 इलेक्ट्रिक टूथब्रश के फीचर्स
इस टूथब्रश में प्रीलोडेड डुअल-प्रो ब्रश मोड्स और इक्यूक्लीन ऑटो टाइमर दिया है। डुअल-प्रो ब्रश मोड्स में स्टैंडर्ड मोड और जेंटल मोड शामिल हैं। यूजर अपनी जरूरत या स्टाइल के हिसाब से इन मोड्स का इस्तेमाल कर सकता है। दूसरी तरफ, इक्यूक्लीन मोड हर 30 सेकंड के बाद दांतों के दूसरे हिस्से की सफाई करता है।

इस टूथब्रश में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है। जिसकी मदद से इसे चार्ज किया जाता है। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसे किसी भी 5 वोल्ट चार्जर या पावरबैंक से चार्ज किया जा सकता है। इसमें चार्जिंग के लिए LED इंडीकेटर्स भी दिए हैं। कंपनी का कहना है कि इसे सिंगल चार्जिंग पर 25 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्रश को IPX7 रेटिंग दी है। यानी ये वाटर रेजिस्टेंस है। इसे तीन कलर्स में लॉन्च किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi Mi Electric Toothbrush T300 With Magnetic Levitation Sonic Motor Launched in India

21 फरवरी से शुरू होगी गैलेक्सी Z फ्लिप की प्री-बुकिंग; कीमत 1.10 लाख रुपए, पहला फोल्डेबल फोन जिसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले February 20, 2020 at 01:47AM

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने गुरुवार को अपने दूसरे फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z फ्लिप की प्री-बुकिंग डेट्स का एलान किया। इसे शुक्रवार (21 फरवरी) से बुक किया जा सकेगा। भारत में फोन की कीमत 1.10 लाख रुपए रखी गई है। इसे सैमसंग ई-शॉप समेत चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीदा बुक किया जा सकेगा। सैमसंग ई-शॉप से खरीदी करने पर ग्राहकों को व्हाइट ग्लोव डिलीवरी जैसे प्रीमियम सर्विस मुहैया कराई जा रही है। इसकी डिलीवरी 26 फरवरी से शुरू होगी। यह मिरर पर्पल, मिरर ब्लैक और मिरर गोल्ड कलर में उपलब्ध है। यह कंपनी का फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल फोन है। इससे पहले कंपनी गैलेक्सी फोल्ड भी लॉन्च कर चुकी है, जो किताब की तरह खुलता है। इसकी कीमत 1.60 लाख रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy Z flip Price | Samsung Galaxy Z Flip Foldable Phone Pre-Booking Date Announcement Updates On Price in India, Full Specifications and Features
Samsung Galaxy Z flip Price | Samsung Galaxy Z Flip Foldable Phone Pre-Booking Date Announcement Updates On Price in India, Full Specifications and Features

न्यू क्रेटा के इंटीरियर के दो स्केच जारी, डुअल-टोन होगा डैशबोर्ड; नए डिजाइन वाली स्टीयरिंग मिलेगी February 20, 2020 at 12:48AM

ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी अपकमिंग 2020 क्रेटा एसयूवी के इंटीरियर का स्केच जारी किया है। इस कार को कंपनी ने हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। हालांकि, इस इवेंट में सिर्फ कार का एक्सटीरियर दिखाया गया था। गाड़ी पर ब्लैक ग्लास लगाए गए थे, जिससे इसके अंदर का इंटीरियर दिखाई नहीं दिया था। ऐसे में अब हुंडई इंडिया ने कार के इंटीरियर के दो स्केच जारी किए हैं। एक में डैशबोर्ड और दूसरे में अंदर का पूरा इंटीरियर नजर आ रहा है।

अपकमिंग हुंडई क्रेटा का डैशबोर्ड

न्यू क्रेटा के डैशबोर्ड की बात करें तो स्केच के मुताबिक ये डुअल-टोन होगा। इसके सेंटर में डैशबोर्ड में फिक्स रहने वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा। ऐसा माना जा रहा है कि ये 10.25-इंच डिस्प्ले वाला हो सकता है। इसके ठीक ऊपर एसी वेंट्स लगे हैं। वहीं, ठीक नीचे एसी और क्लाइमेट कंट्रोल के ऑटोमैटिक बटन दिए हैं। डैशबोर्ड में लेफ्ट हेंड की तरफ एक बॉक्स मिलेगा। वहीं, दोनों तरफ एसी वेंट्स वर्टिकल आकार में फिक्स हैं।

इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर होगा। कार की स्टीयरिंग का पूरा हिस्सा गोल है, लेकिन नीचे की तरफ से प्लैट मिलेगा। ये फुल माउंटेड स्टीयरिंग होगी, जिससे कई फीचर्स को ऑपरेट कर पाएंगे। गियरबॉक्स के पास वायरलेस चार्जर हो सकता है। गियरबॉक्स मैनुअल होगा या ऑटोमैटिक ये साफ नहीं है।

कार का बैक और स्पेस

एक अन्य स्केच में कार का पूरा इंटीरियर और लुक दिख रहा है। इसकी सीट पर डायमंड आकार की कुशनिंग मिलेगी। जो डुअल-टोन कलर में होगी। कार की सभी सीट पर हेड-रेस्ट मिलेगा। रियर सीट पर तीन हेड-रेस्ट दिए गए हैं। यानी पीछे के सभी पैसेंजर्स पूरी तरह कम्फर्टेबल रहेंगे। इसमें बूट स्पेस काफी अच्छा दिख रहा है। पीछे की तरफ चार फुल साइज सूटकेस रखे गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कार में 1.5-लीटर का BS6 इंजन मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai has released two sketches of its New Creta 2020, It shows the interior and space of the car.

एआई पर बेस्ड है कार स्कैनर प्रूवस्टेशन, 3 सेकंड में बताएगा कार की डेटिंग-पेटिंग में कितना खर्च आएगा February 19, 2020 at 11:46PM

गैजेट डेस्क. फ्रांसिसी कंपनी वीप्रूव ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड कार स्कैनर डिजाइन किया है। यह टेक्नोलॉजी कार के एक्सटीरियर की स्टडी कर सिर्फ 3 सेकंड में बताती है कि कार में किस तरह की समस्या है। कंपनी ने इसे प्रूवस्टेशन नाम दिया है। इस स्कैनर में 25 कैमरे लगे हैं जो ऑब्जेक्ट के कुल 600 फोटो खींचते हैं, यह सभी मिलकर कार की 360 डिग्री इमेज तैयार करते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Proovstation Car Scanner | Artificial Intelligence (AI) Technology Based Proovstation Car Scanner Updates On Vehicle Diagnostic Systems
Proovstation Car Scanner | Artificial Intelligence (AI) Technology Based Proovstation Car Scanner Updates On Vehicle Diagnostic Systems
Proovstation Car Scanner | Artificial Intelligence (AI) Technology Based Proovstation Car Scanner Updates On Vehicle Diagnostic Systems

4 वैरिएंट में आएगी BS6 i20, 6.49 लाख रुपए होगी शुरुआती कीमत; पुराने वैरिएंट से 15 हजार रु होगी महंगी February 19, 2020 at 10:24PM

ऑटो डेस्क. हुंडई ने हाल ही में अपनी BS6 इंजन वाली आई20 का एलान किया था। अब इसके वैरिएंट की कीमत सामने आ गई है। आई20 के BS4 इंजन में कुल 7 वैरिएंट आते थे। हालांकि, BS6 मॉडल में कंपनी ने चार वैरिएंट की कीमत ही बताई है। ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक BS6 आई20 की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए है। इसके सभी वैरिएंट पेट्रोल इंजन में होंगे। BS4 मॉडल की तुलना में BS6 मॉडल 15 हजार रुपए तक महंगे हैं।

BS6 हुंडई i20 पेट्रोल वैरिएंट की कीमतें

वैरिएंट कीमत
Magna+ 6,49,951 रुपए
Sportz+ 7,36,694 रुपए
Sportz+ Dual Tone 7,66,694 रुपए
Asta(O) 8,30,994 रुपए

BS4 इंजन में हुंडई आई20 के तीन वैरिएंट Era, Sportz+ CVT और Asta(O) CVT भी आते हैं। इन वैरिएंट को फिलहाल BS6 इंजन में लॉन्च नहीं किया गया है। BS4 इंजन वाले Era की कीमत 5,59,693 रुपए, Sportz+ CVT की कीमत 8,31,693 रुपए औरAsta(O) CVT की कीमत 9,20,993 रुपए है।

बता दें कि 1 अप्रैल, 2020 से भारतीय बाजार में सिर्फ BS6 इंजन वाली कार भी बेची जाएंगी। साथ ही, कार में बेसिक सेफ्टी फीचर्स जैसे एयरबैग, हाई स्पीड अलर्ट, रिवर्स सेंसर, सीट बेल्ट अलर्ट, एबीएस, ईबीडी मिलेंगे।

BS6 हुंडई आई20 का स्पेसिफिकेशन

इसके मेगाना प्लस वैरिएंट में डबल डिन ऑडियो सिस्टम, LED DRLs, रिमोट लॉकिंग, इलेक्ट्रिक एडजेस्ट विंग मिरर्स, रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, फुली लोडेड मॉडल में 7.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, साइड और कर्टेन एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।

इसमें 1.2-लीटर BS6 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 83hp का पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिल सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Hyundai i20 petrol priced from Rs 6.49 lakh; Prices Hiked About Rs 15,000 Across Variants

फोटोग्राफी लवर्स के लिए बना है S20 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन, लेकिन बजट फोन की तुलना में 5 गुना तक महंगा February 19, 2020 at 09:17PM

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने अब 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन बनाना शुरू कर दिए हैं। गैलेक्सी S20 अल्ट्रा 5G ऐसा ही स्मार्टफोन है। इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस प्रीमियम कैटेगरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 92,999 रुपए है। यानी ये बजट स्मार्टफोन (20 हजार के अंदर) की तुलना में 5 गुना तक महंगा है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इतनी कीमत में इस स्मार्टफोन में और क्या-क्या मिलेगा? क्या ये भारतीय ग्राहकों को पसंद आएगा? टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।

1. बॉक्स में क्या मिलेगा?


फोन का बॉक्स ब्लैक कलर का है। जिसके ऊपर बड़े लेटर में सीरीज और मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स के साइड में भी फोन का मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स में अंदर एक सेक्शन दिया है, जिसके अंदर यूजर मैनुअल, सिम ट्रे टूल और ट्रांसपेरेंट फोन कवर दिया है।

इसके ठीक नीचे हैंडसेट रखा है। इसके साथ, बॉक्स में सैमसंग का 25 वॉट वाला सुपरफास्ट चार्जर, USB C-टाइप केबल, C-टाइप केबल वाले ईयरफोन भी दिए हैं। बॉक्स में कुछ एक्स्ट्रा ईयरटिप्स भी दिए हैं।

2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन


राइट साइड में पावर ऑन/ऑफ बटन दिया है। जिसके ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स की दी हैं। फोन में ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन और एक हाईब्रिड सिम स्लॉट दिया है। फोन का लेफ्ट साइड पूरी तरह से क्लीन है। फोन के नीचे की तरफ प्राइमरी माइक्रोफोन, C-टाइप पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है।

फोन के बैक साइड के टॉप लेफ्ट पर क्वाड कैमरा को सेटअप किया गया है। इन सभी को एक बॉक्स के अंदर सेट किया है। कैमरा की LED लाइट भी इसी सेक्शन में दी है। सबसे नीचे की तरफ कंपनी का लोगो दिया है।

3. फोन का डिस्प्ले


इसमें 6.9-इंच का डायनामिक एमोलेड 2X कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 1440 x 3200 पिक्सल है। वहीं, पिक्सल पर इंच डेनसिटी 511 ppi है। फोन की बॉडी में स्क्रीन का हिस्सा 89.9 प्रतिशत है। स्क्रैच और डेमेज होने से बचाने के लिए स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया है। ये ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है, जिसमें टाइम, डेट के साथ नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।

4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी


इसमें एक्सीनोस 990 (7 nm+) चिपसेट दिया है। वहीं, ऑक्टा-कोर (2x2.73 GHz मांगगूस M5 & 2x2.50 GHz कोरटेक्स-A76 & 4x2.0 GHz कोरटेक्स-A55) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU माली G77 MP11 है।

फोन तीन वैरिएंट में आता है। जिसमें 128GB+12GB, 256GB+12GB और 512GB+16GB शामिल हैं। इसमें मेमोरी बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा।

5. कैमरे में कितना दम?


फोन का बेस्ट पार्ट कैमरा है। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया है। 108 मेगापिक्सल (f/1.8) 26mm वाइड लेंस, पेरिस्कोपिक 48 मेगापिक्सल (f/3.5) टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल (f/2.2) 13mm अल्ट्रावाइड लेंस और 0.3 मेगापिक्सल 3D (f/1.0) डेप्थ लेंस दिया है। इसके साथ पावरफुल LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा जैसे फीचर्स दिए हैं। रियर कैमरा से फुल 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी लवर्स के लिए 40 मेगापिक्सल (f/2.2) वाइड लेंस दिया है। ये ऑटो HDR और डुअल वीडियो कॉल फीचर के साथ आता है।

6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी

ओएस : इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। जो कंपनी के वन यूआई 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इसमें कस्टमाइज से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे।

बैटरी : फोन का दूसरा बेस्ट पार्ट इसकी बैटरी और चार्जर है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी है। जो 45 वाट के सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ 25 वाट का सुपरफास्ट चार्जर भी आता है। ये रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स

कनेक्टिविटी : फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB C-टाइप पोर्ट, NFC जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।

सिक्योरिटी : फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो बहुत तेजी से काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

8. कीमत और हमारी राय

सैमसंग का गैलेक्सी S20 अल्ट्रा 5G कई पावरफुल फीचर्स से पैक है। इसका कैमरा न सिर्फ इसका बेस्ट पार्ट है, बल्कि इसकी कीतम को भी डिफाइन करता है। इसमें 100X जूम का फीचर दिया है, जो फोटोग्राफी के लिए काम आ सकता है। ऐसे में यदि आप एक प्रीमियम और एडवांस स्मार्टफोन की तलाश में है तब गैलेक्सी S20 अल्ट्रा 5G इसे पूरा कर सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy S20 Ultra 5G Unboxing, Review and First Look, Phone Best Features and Specification

श्याओमी स्मार्ट मास्क, सेंसर्स की मदद से हवा का रियल टाइम डेटा कलेक्ट करेगा, मास्क कितनी देर पहना ये भी बताएगा February 19, 2020 at 08:03PM

गैजेट डेस्क. चीनी टेक कंपनी श्याओमी जल्द ही बाजार में अपना स्मार्ट मास्क लॉन्च करेगी। अबेकस वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में कंपनी ने स्मार्ट मास्क का पेटेंट हासिल किया है। यह मास्क सेंसर्स और चिप से लैस है, यह रियल टाइम में आसपास की हवा का डेटा कलेक्ट करता है। इसमें लगे सेंसर मास्क पहनने का समय, प्रदूषण अजॉर्बशन, ब्रीदिंग वॉल्यूम समेत ब्रीद काउंट भी रिकॉर्ड करता है। सबसे खास बात यह है कि इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट कर हवा का क्वालिटी इंडेक्स भी चेक कर सकते हैं।

जून 2016 में फाइल किया था पेटेंट
अबेक्स वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यूएस पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस ने श्याओमी को स्मार्ट मास्क का पेटेंट दिया है। कंपनी ने इसके लिए जून 2016 में एप्लीकेशन फाइल की थी। इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें पॉल्यूटेंट फिल्टर और सेंसर लगे हैं, जो यह भी बताते है कि यूजर ने मास्क को कितनी देर तक पहना। इसके अलावा मास्क यह भी बताता है कि किसी स्पेसिफिक समय में यूजर ने कितनी ब्रीद किया।

इसमें बैटरी लगी है जो फ्लिटर को पावर देती है
इसमें बिल्ट-इन बैटरी है, जो इसके स्टैंडर्ड एयर फ्लिटर को पावर देती है। वहीं इसमें लगे एक्सीलेरोमीटर और जायरोस्कोप जैसे सेंसर यह पता लगाते हैं कि ब्रीदिंग करते समय यूजर मूवमेंट कर रहा है या नहीं। इसमें मेमोरी मोड्यूल भी है, जो रिकॉर्ड हुए डेटा को सेव करता है। वहीं इसके कनेक्टिविटी मोड्यूल की बदौलत इसमें सेव हुए डेटा को अन्य डिवाइस में आसानी से ट्रांसफर भी किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक चित्र

जगुआर लैंड रोवर्स ने पेश की ड्राइवर-लेस इलेक्ट्रिक कार, अगले साल से ब्रिटेन की सड़कों पर दौड़ेगी February 19, 2020 at 06:35PM

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स की कंपनी जगुआर लैंड रोवर्स ने फ्यूचरिस्टिक ड्राइवरलेस इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। यह एक चार मीटर लंबी कार होगी, जिसे शहरी जरूरतों के ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। कार के लोअर साइड में बैटरियां लगेंगी। कार के अंदर का केबिन भी इस तरह से तैयार किया गया है कि उसे व्यक्तिगत या वाणिज्यिक इस्तेमाल के हिसाब से बदला जा सकता है।

1390 रुपए आया सेंटर निर्माण का खर्च
ड्राइवरलेस इलेक्ट्रिक कार को ब्रिटेन स्थित यूरोप के सबसे रिसर्च एंड डेवल्पमेंट सेंटर में पेश किया गया। कार को मिडिल ब्रिटेन के वारविक यूनिवर्सिटी स्थित कंपनी के इनोवेशन सेंटर में विकसित किया गया है। इस इनोवेशन सेंटर की शुरुआत प्रिंस चार्ल्स ने की। इस सेंटर को बनाने में 1390 रुपए का खर्च आएगा। यह सेंटर 33,000 स्कवॉयर मीटर में फैला है।

फ्यूचरिस्टिक मोबिलिटी पर जोर
जगुआर लैंड रोवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राल्फ स्पेथ ने कहा कि प्रोजेक्ट वेक्टर ने कहा कि हम इस परियोजना के जरिए फ्यूचरिस्टिक मोबिलिटी पर जोर देंगे। कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। कंपनी ‘डेस्टिनेशन जीरो’ पर काम कर रही है। कंपनी वाहन उद्योग के एक ऐसे भविष्य को ‘डेस्टिनेशन जीरो’ नाम देती है, जहां दुर्घटनाएं शून्य हों, उत्सर्जन शून्य हो और सड़क पर यातायात का दबाव शून्य हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jaguar Land Rovers introduced driver-less electric car
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...