Thursday, September 3, 2020

इन 5 एंड्रॉयड गेम्स पर मिलेगा पबजी जैसा मजा, इनमें शानदार ग्राफिक्स और सराउंड साउंड दिया; दोस्तों के साथ मिलकर खेल पाएंगे September 03, 2020 at 01:06AM

भारत सरकार ने इस बार पूरे 118 चीनी ऐप्स को बैन किया है। इसमें लाखों यूजर्स का चहेता ऐप पबजी (PUBG) भी शामिल है। यानी वे अब इस गेम को फिलहाल तो नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में उन यूजर्स को निराश होने की जरूरत नहीं है, जो इस गेम पर फाइटिंग करते थे। उनके लिए पबजी की तरह कई गेम्स मौजूद हैं। हम इस खबर में आपको ऐसे ही गेम्स के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए जल्दी से इनके बारे में जानते हैं...

1. कॉल ऑफ ड्यूटी (Call of Duty)


पबजी से पहले इस गेम की ही चर्चा होती थी, लेकिन ऐसा नहीं है कि अब इसकी चर्चा नहीं होती। 90 के दशक के बच्चों का ये पसंदीदा गेम रहा है। इसे गूगल प्ले स्टोर से 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है। इस गेम में शानदार ग्राफिक्स, सराउंड साउंड दिया है। इसमें एक साथ 100 प्लेयर अलग-अलग कैरेक्टर और गन्स के साथ हिस्सा ले सकते हैं। इसे एपल स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

साइज 94MB
इन्स्टॉल 10 करोड़
एंड्रॉयड 4.3 और ऊपर

2. गरेना फ्री फायर (Garena Free fire)


इस गेम को 2017 में रिलीज किया गया था। ये पॉपुलर बैटल गेम है जिसमें डेवलपर्स की तरफ से लगातार अपडेट्स मिलते रहते हैं। इस गेम में आपको एक आइसलैंड पर 49 दूसरे खिलाड़ियों के साथ छोड़ दिया जाता है। पबजी की तरह इसमें आप अपने पैराशूट को कहीं भी उतार सकते हैं, गाड़ी चला सकते हैं। इसे सिंगल या 4 लोगों की टीम बनाकर भी खेला जा सकता है।

साइज 46MB
इन्स्टॉल 50 करोड़
एंड्रॉयड 4.3 और ऊपर

3. फोर्टनाइट (Fortnite)


हाल ही में इस गेम से जुड़ी कंट्रोवर्सी के चलते ये गेम अब सुर्खियों में है। अमेरिकन गेमिंग कंपनी इपिक द्वारा तैयार किए गए इस गेम के दुनियाभर में 250 मिलियन (करीब 25 करोड़) यूजर्स हैं। इसमें एक साथ 100 प्लेयर्स ऑनलाइन फाइट कर सकते हैं। गेम की एक स्टेज में करीब 20 मिनट लगते हैं। प्लेयर का गेम ओवर होने के बाद वो तुरंत ही नया खेल सकता है। इस एक्शन गेम में एचडी ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी इस गेम की लॉन्चिंग के पूरे 18 महीने के बाद एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर लाई थी। इसे इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था।

साइज 107MB
इन्स्टॉल 25 करोड़
एंड्रॉयड 4.3 और ऊपर

4. आर्क: सर्वाइवल इवॉल्वड (Ark: Survival Evolved)


ये गेम बैटल रॉयल गेम्स से काफी अलग है, क्योंकि इसमें डायनासोर का ट्विस्ट है। इस गेम में 80 से अधिक डायनासोर हैं, जिन्हें प्रशिक्षित करने के लिए रणनीति का उपयोग बनानी होती है। ये डायनासोर जमीन, पानी और हवा और अंडर ग्राउंड के लिए उपलब्ध होते हैं। आपको गांवों और शहरों में जीवित रहने के लिए हथियार, कपड़े और अन्य वस्तुओं को तैयार करना होता है। इस गेम को आप सिंगल या फिर जनजाति (स्क्वाड) में शामिल होकर खेल सकते हैं।

साइज 70MB
इन्स्टॉल 1 करोड़
एंड्रॉयड 7.0 और ऊपर

5. बैटललैंड्स रॉयल (Battlelands Royale)


ये एक मल्टीप्लेयर गेम है। जिसे एक बार में अधिकतम 32 प्लेयर्स एक साथ खेल सकते हैं। इसकी एक स्टेज में 3 से 5 मिनट का वक्त लगता है। वहीं, कई तरह के एडवेंचर का सामना करना पड़ता है। हालांकि, यह गेम पबजी के जैसा ज्यादा देर तक खेले जाने वाला गेम नहीं है। इस गेम को खेलने के लिए आपके पास ज्यादा महंगा स्मार्टफोन होना जरूरी नहीं है।

साइज 112MB
इन्स्टॉल 1 करोड़
एंड्रॉयड 4.1 और ऊपर

नोट: इन सभी गेम्स का गूगल प्ले स्टोर से इन्स्टॉल करने के बाद भी कई अपेडट करने पड़ते हैं। ऐसे में ये फोन में 1GB से लेकर 2GB तक का स्पेस ले सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PUBG 5 alternative battle royale games available in India like Fortnite, Call of Duty, Battlelands Royale and Garena Free Fire

रियलमी ने लॉन्च किए चार रियर कैमरे और पंच होल डिस्प्ले वाले दो मिडरेंज स्मार्टफोन, 65W तक का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा; शुरुआती कीमत 14999 रुपए September 02, 2020 at 11:39PM

रियलमी ने दो स्मार्टफोन रियलमी 7 प्रो और रियलमी 7 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों नए रियलमी फोन चार रियर कैमरे और एक पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आते हैं। स्मार्टफोन में 8 जीबी तक की रैम मिलेगी। कंपनी का कहना है कि यह पहले फोन है जिन्होंने TUV रीनलैंड स्मार्टफोन रिलायबिलिटी वेरिफिकेशन पास किया है। जिसकी बदौलत इसमें कंफर्टेबल व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी ने बताया कि नई श्रृंखला में, रियलमी 7 प्रो एक बेहतर हार्डवेयर के साथ आता है जिसमें डॉल्बी एटमोस और हाय-रेस सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर शामिल हैं। दूसरी ओर, रियलमी 7, रियलमी 7 प्रो का ही वाटर-डाउन वैरिएंट है।

रियलमी 7 प्रो और रियलमी 7: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • रियलमी 7 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19999 रुपए है जबकि इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 21,999 रुपए खर्च करने होंगे। फोन मिरर ब्लू और मिरर व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
  • दूसरी ओर, रियलमी 7 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 16999 रुपए तक खर्च करने होंगे। फोन मिस्ट ब्लू और मिस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। में आता है।
  • रियलमी 7 प्रो की पहली बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे (दोपहर) से शुरू होगी। हालांकि, रियलमी 7 की पहली सेल 10 सितंबर दोपहर 12 बजे (दोपहर) से फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर शुरू होगी। फोन बाद में ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

रियलमी 7 प्रो और रियलमी 7: बेसिक स्पेसिफिकेशन

रियलमी 7 प्रो रियलमी 7
डिस्प्ले साइज 6.4 इंच 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+ (1080x2400 पिक्सल), सुपर एमोलेड FHD+ (1080x2400 पिक्सल)
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस एंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी UI
प्रोसेसर ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 720G विद एड्रिनो 618 जीपीयू ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95 विद ARM Mali-G76 MC4 जीपीयू
रैम/ रोम 6GB+128GB / 8GB+128GB 6GB+64GB / 8GB+128GB
रियर कैमरा 64MP+8MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा 32MP 16MP
सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
कनेक्टिविटी 4G,वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS/NavIC, USB टाइप-C पोर्ट 4G,वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB टाइप-C पोर्ट
बैटरी 4500mAh विद 65W सुपरडार्ट चार्ज 5000mAh विद 30W सुपरडार्ट चार्ज
सेंसर एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, जायरोस्कोप, प्रॉक्जिमिटी सेंसर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी का कहना है कि यह पहले फोन हैं जिन्होंने TUV रीनलैंड स्मार्टफोन रिलायबिलिटी वैरिफिकेशन पास किया है। जिसकी बदौलत इसमें कंफर्टेबल व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

घड़ी की तरह घूमेगी एलजी के इस फोन की स्क्रीन, एक साथ वर्टिकल-हॉरिजॉन्टल दोनों तरह से कंटेंट देख सकेंगे, 14 सितंबर को होगा लॉन्च September 02, 2020 at 10:06PM

एलजी ने बुधवार को अपने एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट की शुरुआत की घोषणा की जिसका उद्देश्य नए स्मार्टफोन को 'खास और अलग यूजेबिलिटी एक्सपीरियंस' के साथ लाना है। नई लाइनअप के तहत पहला मॉडल 14 सितंबर को लॉन्च होगा। कंपनी ने एक टीजर वीडियो भी जारी किया, जिसमें हैंडसेट रोटेटिंग स्क्रीन और डुअल स्क्रीन एक्सपीरियंस के साथ दिखाई दे रहा है। कंपनी का कहना है कि नए प्रोजेक्ट का उद्देश्य मौजूदा यूजर एक्सपीरियंस का बढ़ाना है, फोन पूरी तरह से नई यूजेबिलिटी पर फोकस्ड होगा।

कंपनी ने जारी किया 30 सेकंड का वीडियो टीजर

  • एलजी ने अपने ग्लोबल यूट्यूब चैनल पर 30-सेकंड का वीडियो जारी किया, जिसमें फोन की डुअल स्क्रीन घड़ी की तरह घूमते हुए T-शेप डिजाइन बनाती नजर आ रही है। यह अनोखा फॉर्म फैक्टर पिछले हफ्ते ही एक लीक वीडियो में सामने आया था।
  • फिलहाल कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं कि है लेकिन इतना जरूर बताया है कि इसे 14 सितंबर को सुबह 10AM बजे (भारत में 7:30PM बजे) एलजी मोबाइल ग्लोबल फेसबुक और यूट्यूब चैनलों पर वर्चुअली लॉन्च किया जाएगा।

कई कंपनियों के साथ मिलकर तैयार किए जा रहे इसके फीचर्स
एलजी ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि नया स्मार्टफोन उसके एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट का एक हिस्सा होगा। कंपनी अपने नए फॉर्म फैक्टर के लिए फीचर्स डेवलप करने के लिए क्वालकॉम, रेव, फिक्टो, टुबी और नाइवर के साथ काम कर रही है।

6.8 इंच और 4 इंच की दो डिस्प्ले हो सकती है
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एलजी के नए स्मार्टफोन का T-शेप डिजाइन, फोन इस्तेमाल करने का नया ट्रेंड शुरू कर सकता है। जिसमें एक नया तरीका यह हो सकता है कि यूजर एक कंटेंट हॉरिजॉन्टली देख सकता है और उसी समय दूसरा कंटेंट वर्टिकल पोजीशन में देख सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 6.8 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले होगा जबकि इसका सेकेंडरी डिस्प्ले चार इंच का हो सकता है।

73,000 रुपए के लगभग हो सकती है कीमत

  • एलजी विंग फोन को $1,000 (यानी लगभग 73,000 रुपए) के प्रीमियम प्राइस टैग के साथ लॉन्च कर सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि फोन में एलजी वैल्वेट के समान ही कुछ स्पेसिफिकेशन होंगी, जो मई में ट्रिपल रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था।
  • हालांकि, कंपनी ने अपनी रिलीज में यह बताया कि एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट के तहत नई लाइनअप की स्पेसिफिकेशन वेलवेट समेत उन फोन से अलग होगी जो इसके यूनिवर्सल लाइन के तहत हैं और प्रतिस्पर्धी डिवाइस के रूप में बाजार में मौजूद हैं। कुछ समय पहले ही कंपनी ने एलजी G8X थिनक्यू और V60 थिनक्यू मॉडल्स को डिटैचेबल डुअल स्क्रीन के साथ डुअल स्क्रीन वाले अन्य फोन को चुनौती देने के लिए बाजार में उतारे हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एलजी ने अपने ग्लोबल यूट्यूब चैनल पर 30-सेकंड का वीडियो जारी किया, जिसमें फोन की डुअल स्क्रीन घड़ी की तरह घूमते हुए T-शेप डिजाइन बनाती नजर आ रही है।

दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले कैमरा वाला फोन लॉन्च, 2000GB से भी ज्यादा स्टोरेज बढ़ा पाएंगे; जानिए कैसे हैं फीचर्स और कीमत September 02, 2020 at 09:42PM

चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी जेडटीई (ZTE) ने दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यानी इस फोन की सक्रीन के अंदर कैमरा फिक्स किया गया है, जो ये दिखाई नहीं देता। इस स्मार्टफोन को ZTE एक्सॉन 20 5G का नाम दिया है। ये 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फिलहाल इसे घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है।

ZTE एक्सॉन 20 5G की कीमत

ये दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले कैमरा वाला स्मार्टफोन है, लेकिन इसकी कीमत ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखकर तय की गई है। चीनी बाजार में इसे तीन वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है।

वैरिएंट कीमत
6GB + 128GB CNY 2,198 (करीब 23,500 रुपए)
8GB + 128GB CNY 2,498 (करीब 26,700 रुपए)
8GB + 256GB CNY 2,798 (करीब 30,000 रुपए)

इस फोन को ब्लू, ब्लैक, ऑरेंज और पर्पल कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। हालांकि, चीनी से बाहर इस फोन के कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

ZTE एक्सॉन 20 5G के स्पेसिफिकेशन

  • फोन में डुअल-नैनो सिम सपोर्ट दिया है। वहीं, ये गूगल के एंड्रॉडय 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6.92-इंच फुल-HD+ (1,080x2,460 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया है। क्योंकि फोन में सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के अंदर दिया है, ऐसे में स्क्रीन का एरिया बड़ा नजर आता है। यानी इसमें बेजल काफी कम नजर आते हैं।
  • फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया है, जो 8GB तक रैम और 256GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रो SD मेमोरी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ा सकते हैं। 1TB का मतलब 1024GB होता है। इस हिसाब से आप फोन स्टोरेज को 2048GB तक बढ़ा पाएंगे। कुल मिलाकर आपका फोन एक हार्ड डिस्क की तरह हो जाएगा।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में 64-मेगापिक्स्ल का क्वाड कैमरा सेटअप किया गया है। 64-मेगापिक्सल लेंस के साथ इसमें 8-मेगापिक्सल, 2-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए इसमें अंडर-डिस्प्ले 32-मेगापिक्सल का हिडन सेल्फी कैमरा दिया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4G, GPS, NFC, USB Type-C पोर्ट दिए हैं। फोन में 4,220mAh की बैटरी 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। इसका डायमेंशन 172.1x77.9x7.9mm और वजन 198 ग्राम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ZTE Axon 20 5G With Under-Display Selfie Camera, Snapdragon 765G SoC Launched: Price, Specifications

वोडाफोन-आइडिया ने लॉन्च किए दो सस्ते प्लान, इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा सहित मिलेंगी कई सुविधाएं September 02, 2020 at 08:52PM

वोडाफोन-आइडिया ने 2 नए प्रीपेड प्लान प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी 109 रुपए और 169 रुपए के प्लान लेकर आई है। इन दोनों ही प्लान की वैधता 20 दिन की है। प्लान में आपको डाटा और कॉलिंग के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। हम आपको इन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। फिलहाल ये प्लान्स एक्सक्लूसिवली दिल्ली के यूजर्स के लिए है।


109 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें कुल 1 जीबी डाटा और 300 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा इसमें वोडाफोन प्ले और Zee5 ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।


169 रुपए वाला प्लान
इसमें भी यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ग्राहकों को रोजाना 1 जीबी रोजाना और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा वोडाफोन प्ले और Zee5 ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।


46 रुपए वाला प्लान किया लॉन्च
इससे पहले कंपनी ने 46 रुपए वाले प्लान वाउचर को भी लॉन्च किया है। इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 100 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट्स मिलेंगे। साथ ही ये वाउचर 2.5 पैसे प्रति मिनट की दर से लोकल और नेशनल कॉल्स भी ऑफर करेगा। ग्राहक नाइट मिनट्स का फायदा रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच ले पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इससे पहले कंपनी ने 46 रुपए वाले प्लान वाउचर को भी लॉन्च किया था

एस-प्रेसो से लेकर 7-सीटर अर्टिगा तक, मारुति की इन 16 कारों पर मिल रहा है 55 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, देखें ऑफर की पूरी लिस्ट September 02, 2020 at 08:37PM

पोस्ट लॉकडाउन पीरियड में मारुति सुजुकी ने बिक्री के मामले में जबरदस्त रिकवरी की। पिछले महीने, अगस्त 2020 में कंपनी ने कुल 1,24,624 यूनिट्स की बिक्री की। कंपनी ने साल-दर-साल (YoY) आधार पर 15.3 प्रतिशत की वृद्धि और माह-दर-माह (MoM) के आधार पर 17.1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। बिक्री की गति को बनाए रखने के लिए कंपनी सितंबर में भी अपने वाहनों पर आकर्षक डिस्काउंट दे रही है।

छोटी एस-प्रेसो से लेकर 7-सीटर अर्टिगा तक, इस महीने मारुति सुजुकी एरिना रेंज की कारों पर डील्स और डिस्काउंट कुछ इस प्रकार है....

1. मारुति सुजुकी अल्टो 800: कुल 38 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
मारुति सुजुकी की सबसे लोकप्रिय कार ऑल्टो पर कुल 38 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 18 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। ये ऑफर पेट्रोल और एस-सीएनजी मॉडल पर मान्य हैं।

2. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो: कुल 45 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
मारुति की माइक्रो एसयूवी, एस-प्रेसो पर 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

3. मारुति ईको और टूर-वी: 37 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
मारुति की वैन, ईको और इसके टूर-वी वैरिएंट दोनों को 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। टूर वी पर 7 हजार रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलेगा।

4. मारुति सुजुकी वैगन-आर: 40 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
पॉपुलर फैमिली कार वैगन-आर के पेट्रोल वैरिएंट पर 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट जबकि एस-सीएनजी मॉडल पर 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा दोनों मॉडल पर 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

5. मारुति सेलेरियो, सेलेरियो एक्स और टूर H2: 50 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

  • मारुति कथित तौर पर सेलेरियो के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है, जो जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। वर्तमान जनरेशन मॉडल पर कंपनी आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 25 हजार का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। ये ऑफर सेलेरियो के सीएनजी और पेट्रोल मॉडल के साथ-साथ सेलेरियो X पर भी मान्य है।
  • सेलेरियो के फ्लीट वैरिएंट, टूर H2 पर कुछ डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसमें 25 हजार का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और 15 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

6. मारुति सुजुकी स्विफ्ट: 40 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
मारुति स्विफ्ट पर इस महीन 15 हजार का कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपए के एक्सचेंज बोनस के साथ 5 हजार का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है।

7. मारुति सुजुकी डिजायर और टूर एस: 55 हजार रुपए का डिस्काउंट

  • मारुति डिजायर इस साल की शुरुआत में माइनर फेसलिफ्ट मिला। कंपनी फेसलिफ्ट वर्जन पर 10 हजार का कैश डिस्काउंट। जबकि प्री-फेसलिफ्ट वर्जन (उपलब्धता के आधार पर) पर 25 हजार का कैश डिस्काउंट दे रही है। साथ ही इस पर 25 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस है और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
  • डिजायर के फ्लीट वर्जन, टूर-एस पर भी 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

8. मारुति विटारा ब्रेजा: सिर्फ 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा ने बीएस 6-अनुपालन हासिल करते हुए इस साल की शुरुआत में डीजल से पेट्रोल इंजन तक की छलांग लगाई। नया पेट्रोल मॉडल किसी भी तरह का कैश या कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है, लेकिन 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

9. मारुति अर्टिगा और टूर एम: टूर एम पर 50 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

  • मारुति अर्टिगा पर किसी भी तरह का कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है, हालांकि इस पर 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
  • अर्टिगा के फ्लीट वैरिएंट, टूर एम पर 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 30 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।

टेबल में देखें मॉडल वाइस डिस्काउंट

मॉडल कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस+कॉर्पोरेट डिस्काउंट
1 अल्टो 800 (पेट्रोल & सीएनजी) 18 हजार रु. 15 हजार रु. + 5 हजार रु.
2 एस-प्रेसो (पेट्रोल & सीएनजी) 20 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
3 ईको (पेट्रोल & सीएनजी) 10 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
4 वैगन-आर (पेट्रोल) 10 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
5 वैगन-आर (सीएनजी) 15 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
6 सेलेरियो (पेट्रोल & सीएनजी) 25 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
7 सेलेरियो X 25 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
8 स्विफ्ट 15 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
9 डिजायर (प्री-फेसलिफ्ट) 25 हजार रु. 25 हजार रु. + 5 हजार रु.
10 डिजायर (फेसलिफ्ट) 10 हजार रु. 25 हजार रु. + 5 हजार रु.
11 विटारा ब्रेजा - 20 हजार रु. + 0
12 अर्टिगा (पेट्रोल & सीएनजी) - 0 + 5 हजार रु.
13 टूर V (पेट्रोल & सीएनजी) 10 हजार रु. 20 हजार रु. + 7 हजार रु.
14 टूर H2 (पेट्रोल & सीएनजी) 25 हजार रु. 20 हजार रु. + 15 हजार रु.
15 टूर S (पेट्रोल & सीएनजी) 15 हजार रु. 25 हजार रु. + 15 हजार रु.
16 टूर M (पेट्रोल & सीएनजी) 20 हजार रु. 0 + 30 हजार रु.

ये भी पढ़ सकते हैं

1. कार में भर जाए बारिश का पानी, तो अनजाने में की गई आपकी एक गलती पड़ सकती है जेब पर भारी; जानिए ऐसी कंडीशन में क्या करें?

2. ट्राइबर से लेकर क्विड तक, रेनो की इन कारों पर मिल रहा है 70 हजार तक का डिस्काउंट, किसानों के लिए भी स्पेशल ऑफर

3. इस फेस्टिव सीजन लॉन्चिंग के लिए तैयार हैं टोयोटा अर्बन क्रूजर से लेकर नई i20 तक ये 5 कारें, आप किसे खरीदना चाहेंगे?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले महीने, अगस्त 2020 में कंपनी ने कुल 1,24,624 यूनिट्स की बिक्री की। कंपनी ने साल-दर-साल (YoY) आधार पर 15.3 प्रतिशत की वृद्धि और माह-दर-माह (MoM) के आधार पर 17.1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।

ओप्पो ने क्वाड-कैमरा से लैस F17 और F17 प्रो लॉन्च किए, सेल्फी के लिए भी दो कैमरा दिए; 30 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी September 02, 2020 at 07:50PM

ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन F17 और F17 प्रो लॉन्च कर दिए हैं। दोनों स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा मिलेगा। साथ ही, इनमें 30 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। ओप्पो F17 प्रो में डुअल सेल्फी और F17 में सिंगल सेल्फी कैमरा दिया है।

ओप्पो F17 और F17 प्रो की कीमत

फोन वैरिएंट
F17 प्रो 8GB + 128GB
F17 4GB + 64GB
F17 4GB + 128GB
F17 6GB + 128GB
F17 8GB + 128GB

ओप्पो F17 प्रो को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 22,990 रुपए है। इसे मैजिक ब्लैक, मैजिक ब्लू और मेटेलिक व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने F17 की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस फोन को नेवी ब्लू, क्लासिक सिल्वर और डायनामिक ऑरेंज में खरादी जा सकता है।

कंपनी ने ओप्पो F17 प्रो की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी बिक्री 7 सितंबर से शुरू होगी। F17 की बिक्री के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

ओप्पो F17 प्रो का स्पेसिफिकेशन

  • फोन में डुअल नैनो सिम लगाई जा सकती है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड कंपनी के कलर ओएस 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड पंच-होल डिस्पेल दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम का कॉम्बिनेशन दिया है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड-रियर कैमरा दिया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमर सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मोनोक्राम सेंसर और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर दिया है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमर सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है।
  • फोन में 128BG का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ा पाएंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 4,000mAh की बैटरी 30 वॉट वूश फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ दी है।

ओप्पो F17 का स्पेसिफिकेशन

  • फोन में डुअल नैनो सिम लगाई जा सकती है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड कंपनी के कलर ओएस 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.44-इंच फुल-HD वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्पेल दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम तक का कॉम्बिनेशन दिया है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड-रियर कैमरा दिया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमर सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मोनोक्राम सेंसर और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर दिया है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।
  • फोन में 64GB और 128BG का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ा पाएंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 4,000mAh की बैटरी 30 वॉट वूश फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ दी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन में 64GB और 128BG का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ा पाएंगे

टिकटॉक पर बैन के बाद चीनी ऐप स्नैक वीडियो ने बनाई भारत में पैठ, अब तक 2.3 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड September 02, 2020 at 07:17PM

लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद भारत सरकार ने 29 जून को चीन की कंपनियों के 59 ऐप पर बैन लगा दिया था। इसके बावजूद भारत में चीनी ऐप धड़ल्ले से चल रहे हैं। भारत की ओर से लगाए गए बैन के चीनी ऐप के समान दूसरे ऐप के लिए दरवाजे खुल गए हैं। खासतौर पर शॉर्ट वीडियो कैटेगिरी में नए ऐप को मौका मिला है। इस दौरान कई होमग्रोन और विदेशी ऐप की डाउनलोड संख्या बढ़ी और इन्होंने बैन किए गए ऐप से खाली हुए स्थान पर दावा किया है।
इनमें चीन से जुड़ा हुआ एक और ऐप स्नैक वीडियो भी शामिल है। बैन के बाद स्नैक वीडियो को बढ़ावा मिला है। 21 जुलाई से स्नैक वीडियो भारत में गूगल प्ले स्टोर पर फ्री ऐप कैटेगिरी में टॉप पर बना हुआ है।

लोगों को खूब पसंद आ रहा है स्नैक वीडियो

टिकटॉक पर बैन के बाद स्नैक वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि चीनी ऐप पर बैन के बाद स्नैक वीडियो के भारत में अब तक 2.3 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। स्नैक वीडियो ऐप बनाने वाली कंपनी कुआशू टेक्नोलॉजी का कुवाई ऐप पहले ही भारत में बैन हो चुका है। कंपनी ने इस ऐप का भारत में पूरा ऑपरेशन बंद कर दिया है।

गूगल प्ले स्टोर पर टॉप-5 में शॉर्ट वीडियो ऐप

गूगल प्ले स्टोर की ऐप लिस्ट में 3 अगस्त को टॉप-5 में शार्ट वीडियो ऐप का कब्जा था। इन पांच में से चार ऐप भारतीय थे। यह चार ऐप एमएक्स टकाटक, जोश, मोज और शेयरचैट थे। हालांकि, पिछले 14 दिनों से इन चारों में से कोई ऐप इस स्थिति में नहीं था जो स्नैक वीडियो को टॉप स्थान से हटा सके।

स्नैक वीडियो के 27 जुलाई के बाद 80 लाख से ज्यादा डाउनलोड

27 जुलाई को भारत सरकार ने चीन से जुड़े 47 और ऐप पर बैन लगाया था। इसमें अधिकांश पहले बैन किए गए ऐप के क्लोन थे। हालांकि, इस लिस्ट में भी स्नैक वीडियो का नाम शामिल नहीं था। चीनी ऐप पर सरकार की इस दूसरी कार्रवाई के बाद भी स्नैक वीडियो के 80 लाख से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार रेटिंग

स्नैक वीडियो ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर भी खूब सराहना मिल रही है। यही कारण है कि इस चीनी ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की रेटिंग मिली है। इस ऐप का साइज 50 एमबी है और 27 अगस्त को ही इसे अपडेट किया गया है। इस ऐप को 4.3 या इससे ज्यादा के एंड्रॉयड वर्जन वाले स्मार्टफोन में चलाया जा सकता है।

अब तक चीन के 224 ऐप पर बैन

लद्दाख में तनाव बढ़ने के बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को भी चीन से जुड़े 118 ऐप पर बैन लगा दिया था। इसमें मोबाइल गेम ऐप पबजी भी शामिल है। 15 जून की रात गलवान में हुई झड़प के 78 दिनों के भीतर सरकार ने तीसरी बार चीन के मोबाइल ऐप्स के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। अब तक सरकार चीन से जुड़े कुल 224 ऐप पर बैन लगा चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्नैक वीडियो को गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की रेटिंग मिली है और इस ऐप का साइज 50 एमबी है।

कार में भर जाए बारिश का पानी, तो अनजाने में की गई आपकी एक गलती पड़ सकती है जेब पर भारी; जानिए ऐसी कंडीशन में क्या करें? September 02, 2020 at 04:30PM

भारी बारिश से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। डैम फुल हो गए हैं तो नदी नाले उफान पर है। पानी की निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों के वाहन डूब गए हैं। अगर आप भी इन्हीं हालात से गुजर रहे हैं या आपकी गाड़ी में भी पानी भर गया है तो आपको सबसे पहले क्या करना और क्या नहीं करना है, यह जानने के लिए हमने ऑटो एक्सपर्ट और कुछ इंश्योरेंस एजेंट्स से बात की....

अगर गाड़ी का इंजन प्रोटेक्शन इंश्योरेंस है तो....

  • इंश्योरेंस एजेंट ने बताया कि अगर आपकी गाड़ी का इंजन प्रोटेक्शन इंश्योरेंस हैं और गाड़ी डूब गई है, तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। बस गाड़ी में चाबी न लगाएं न ही उसे स्टार्ट करने की कोशिश करें।
  • अगर आपने गलती से भी गाड़ी स्टार्ट करने की कोशिश की तो आपके सामने एक दूसरी मुसीबत खड़ी हो जाएगी। क्योंकि अगर आपने इग्निशन ऑन किया तो कचड़ा इंजन के अंदर जा सकता है और इस स्थिति में आपको क्लेम नहीं मिलेगा। ऐसे स्थिति में जब सर्वेयर इंजन का मुआयना करेगा और इंजन में उसे किसी प्रकार का कचड़ा दिखा या ये पता लगा कि गाड़ी का इग्निशन ऑन किया गया था, तो वो क्लेम रिजेक्ट कर देगा। क्योंकि इग्निशन ऑन करने पर ही इंजन के अंदर कचड़ा जाता है। इसलिए बेहतर होगा किया गाड़ी किसी रिकवरी व्हीकल या टोइंग व्हीकल से सीधे सर्विस सेंटर लें जाएं या सर्विस सेंटर वालों से संपर्क कर उन्हें ले जाने के लिए कहें।

अगर इंश्योरेंस न हो तो...

  • एक्सपर्ट ने बताया कि अगर बात करें गाड़ी पूरी तरह से डूब गई है, आपकी गाड़ी का फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस नहीं था सिर्फ थर्ड पार्टी इंश्योरेंस था। तो इस कंडीशन में भी गाड़ी को स्टार्ट करने की कोशिश नहीं करनी है, वरना ये कोशिश आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है। क्योंकि डूब जाने के बाद सबसे ज्यादा असर गाड़ी के इंजन और इलेक्ट्रिकल्स पर पड़ता है। ऐसे में कार स्टार्ट करने की कोशिश काम और खराब कर सकती है।
  • मुमकिन हो तो सबसे पहले गाड़ी की बैटरी अलग कर दें। क्योंकि बंद गाड़ी में इंजन को नुकसान पहुंचने की गुंजाइश कम हो जाती है। बैटरी हटाने से इलेक्ट्रिकल्स सिस्टम काम नहीं करेंगे और शॉर्ट सर्किट होने की चांस भी कम हो जाएगा।
  • चूंकि गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं है तो सारा खर्चा आपको ही उठाना है, ऐसे में गाड़ी को टोइंग व्हीकल की मदद से अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर ले जाएं, लेकिन एक ही सर्विस सेंटर पर जाकर डिसीजन न लें, कम से कम दो सर्विस सेंटर पर जाकर ओपिनियन लें या किसी भरोसमंद मैकेनिक से भी दिखवाएं और तब कोई डिजीसन लें। उदाहरण के तौर पर कोई बीमार पड़ता है, तो डॉक्टर को दिखाता है और डाउट लगने पर दूसरे डॉक्टर से भी सलाह लेता है। यही बात गाड़ियों के मामले में भी लागू होती है। हो सकता है कि एक एजेंसी बहुत ज्यादा डैमेज होने की बात कहकर आप को 70 हजार का खर्च बता दे, वहीं दूसरा 40-50 हजार में काम कर दें। इस स्थिति में आपका वाहन टो कराने का खर्चा व्यर्थ नहीं जाएगा।
  • एक्सपर्ट ने बताया कि इंजन में एक प्रकार की सीलिंग होती है, जिससे पानी इंजन के अंदर नहीं जाता या चले भी जाता है तो बेहद कम, सर्विसिंग के दौरान इसे बाहर निकाला जा सकता है और ज्यादा नुकसान नहीं होगा। लेकिन इग्निशन ऑन करने पर एयर फिल्टर या सायलेंसर के जरिए इंजन में पानी चले जाता है, जिससे पिस्टन में गैप आ सकता है, यानी नुकसान बड़ा हो सकता है।

नोट- एक्सपर्ट ने सलाह दी कि यदि आप ऐसे इलाके में रह रहे हैं, जहां हर बारिश में बाढ़ की स्थिति बना जाती है, तो जीरो डेप्थ इंश्योरेंस के साथ वॉटर डैमेज या इंजन प्रोटेक्शन और कंज्यूमेबल प्रोटेक्शन जरूर लें और टेंशन फ्री रहें।
नोट- सभी पॉइंट्स ऑटो एक्सपर्ट नीरज उपाध्याय और इंश्योरेंस एजेंट सुंदर चंद्र से बातचीत के आधार पर

ये भी पढ़ सकते हैं

1. आपकी सेकंड हैंड कार एक्सीडेंटल तो नहीं! ऐसे करें पहचान; पुरानी कार खरीदते समय इन 7 बातें का ध्यान रखें, पछताना नहीं पडे़गा

2. कार का कलर फीका पड़ जाने का है टेंशन! तो लगवा सकते हैं पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF); कलर को सालों साल सुरक्षित रखेगी, स्क्रैच पड़ने पर खुद ठीक भी करेगी

3. फैमिली के साथ कर रहे हैं सफर और गाड़ी हो जाए पंचर, तो अब नो टेंशन! इस छोटे से गैजेट से दूर होगी परेशानी, मिनटों में टायर कर देगा पहले जैसा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गाड़ी को टोइंग व्हीकल की मदद से अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर ले जाएं, लेकिन एक ही सर्विस सेंटर पर जाकर डिसीजन न लें, कम से कम दो सर्विस सेंटर पर जाकर ओपिनियन लें या किसी भरोसमंद मैकेनिक से भी सलाह लें।

फॉर्च्यून की '40 अंडर 40' लिस्ट में ईशा और आकाश अंबानी हुए शामिल; बायजू रविंद्रन और मनु जैन की भी हुई एंट्री September 02, 2020 at 03:15PM

फॉर्च्यून मैगजीन की '40 अंडर 40' की लिस्ट में इस बार अंबानी परिवार के दो सदस्यों का नाम शामिल किया गया है। इसमें अरबपति मुकेश अंबानी के जुड़वां बच्चे ईशा और आकाश अंबानी का नाम है। इसके अलावा इस लिस्ट में एजुकेशन टेक स्टार्टअप बायजू के संस्थापक बायजू रविंद्रन का नाम भी शामिल है।

फॉर्च्यून ने इस लिस्ट में फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, पॉलिटिक्स और मीडिया एवं एंटरटेनमेंट की कैटेगरी शामिल हैं। ईशा और आकाश का नाम टेक्नोलॉजी कैटेगरी में है। बता दें कि इस लिस्ट में हर कैटेगरी में दुनिया की 40 ऐसी हस्तियों को शामिल किया गया है जिनकी आयु 40 वर्ष से कम है।

कोरोना ने बदला काम का तरीका

फॉर्च्यून मैगजीन ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी ने लोगों के काम करने और सोशलाइज करने के तरीके में बदलाव लाया है। इस समय एग्जीक्यूटिव ने अपने कारोबार को चलाने के रास्ते में पैदा हुई चुनौतियों से जूझते हुए एंप्लॉइज को सहयोग उपलब्ध कराने और सशक्त बनाने के लिए तुरंत कदम उठाए। इस बदलाव की लहर को दर्शाने के लिए मैगजीन ने इस साल की 40 अंडर 40 लिस्ट में बदलाव करने का फैसला किया. हमने ज्यादा बड़ा होने और ज्यादा व्यापकता के साथ सर्च की जरूरत महसूस की है।

जियो को आगे बढ़ाने में अहम रोल है ईशा और आकाश का

फॉर्च्यून के मुताबिक, ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ने रिलायंस के टेलीकाम इंडस्ट्रीज की कंपनी जियो को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। दोनों ने सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के साथ 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी के लिए 5.7 बिलियन डॉलर की डील को भी सफलतापूर्वक पूरा किया।

फॉर्च्यून ने लिखा है कि इंटेल, क्वालकॉम और गूगल जैसी कंपनियों को रिलायंस के साथ जोड़ने और उनसे निवेश लाने का काम भी इन्हीं दोनों के नेतृत्व में पूरा हुआ। इतना ही नहीं फॉर्च्यून पत्रिका के मुताबिक, ईशा और आकाश की जियोमार्ट को लॉन्च करने में भी महत्वपूर्ण रोल रही है। आज जियोमार्ट पर डेली 2.5 लाख के आसपास ऑर्डर मिल रहे हैं।

फॉर्च्यून मैगजीन ने की बायजू रविंद्रन की सराहना

बायजू रविंद्रन को लेकर फॉर्च्यून ने कहा कि उन्होंने दुनिया को बताया है कि कैसे बड़े पैमाने पर एक सफल ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी का निमार्ण किया जा सकता है। बायजू जो कि भारत की सबसे बड़ी एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है।

लॉकडाउन में इस ऐप के जरिए लाखों छात्र महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए तैयारी और पढ़ाई कर रही है।2011 में शुरू हुई बायजू अब तक 1 अरब डॉलर से अधिक फंडिंग जुटा चुकी है और 10 अरब डॉलर से ज्यादा की कंपनी बन चुकी है।

शाओमी इंडिया के सीईओ मनु कुमार जैन को भी मिली जगह

फॉर्च्यून की '40 अंडर 40 लिस्ट' की इस बार शाओमी इंडिया के मनु कुमार जैन का नाम शामिल किया गया है। शाओमी ने 2014 में अपने भारतीय कारोबार संभालने के लिए मनु जैन को नियुक्त किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फॉर्च्यून मैगजीन ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी ने लोगों के काम करने और सोशलाइज करने के तरीके में बदलाव लाया है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...