Thursday, March 26, 2020

दो वैरिएंट में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी M21 स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 13,499 रु, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी मिलेगी March 22, 2020 at 07:09PM

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने बुधवार को नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एम21 लॉन्च कर दिया है। इसे एम20 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसे 4 जीबी और 6 जीबी रैम वाले दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 13,499 रुपए है। खासबात यह है कि फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले समेत 6000 एमएएच बैटरी भी मिलेगी।

सैमसंग गैलेक्सी एम21: वैरिएंट वाइस कीमत और ऑफर

  • कंपनी ने फोन के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। यह दो कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू में उपलब्ध हैं। इसकी पहली सेल 23 मार्च से शुरू होगी। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा।
  • फोन के बॉक्स में डेटा केबल, 15 वॉट चार्जर (टाइप-सी), सिम इजेक्टर टूल, यूजर मैनुअल गाइड मिलेगा।

वैरिएंट वाइस कीमत

वैरिएंट कीमत
4GB/64GB 13,499 रुपए
6GB/128GB 15,499 रुपए

सैमसंग गैलेक्सी एम21 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.4 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस वन UI 2.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर एक्सीनोस 9611
रैम/स्टोरेज 4GB/64GB, 6GB/128GB
एक्सपेंडेबल मेमोरी 512GB
रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी)+8MP(अल्ट्रा-वाइड एंगल)+5MP(डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 20MP
बैटरी 6,000mAh विद 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कलर ब्लैक, ब्लू
सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट और फेसअनलॉक
सेंसर एक्सीलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, वर्चुअल लाइट सेंसिंग
वजन 188 ग्राम

फोन का यूएसपी है इसका दमदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

सैमसंग गैलेक्सी एम21 में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलेगा।
सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने इसके पेज पर कुछ सैंपल इमेज भी जारी की

गैलेक्सी एम20 और एम21 में क्या है अंतर...

  • एम20 में 6.3 इंच का इंफिनिटी-वी शेप वाला फुल एचडी डिस्प्ले है जबकि एम21 में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इंफिनिटी- डिस्प्ले मिलेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए एम20 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा हैं जबकि एम30 में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जबकि सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
  • एम20 में 5000 एमएएच की बैटरी है जबकि एम21 में 6000 एमएएच की बैटरी है, जिसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।
  • एम20 एंड्ऱॉयड 8.1 ओरियो और एक्सीनोस 7904 प्रोसेसर पर बेस्ड है जबकि एम21 में एंड्रॉयड 10 ओएस और एक्सीनोस 9611 चिपसेट दिया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy M21 Price| Samsung Galaxy M21 launched in in india at starting price 12999 rupees, know todays updates, price, features and specication

आपकी कार में हो सकते हैं वायरस, डोर हैंडल को बार-बार करें साफ; सेफ्टी के लिए इन 6 बातें रखें ध्यान March 21, 2020 at 09:18PM

ऑटो डेस्क. कोरोनावायरस से बचने के लिए सुरक्षा ही सबसे बड़ा कदम है। इसके लिए स्वंम को साफ-सुथरा रखने के साथ आसपास की चीजों को भी साफ रखना जरूरी है। खासकर यदि आप डेली कार से ट्रेवल करते हैं तब उसकी सफाई बेहद जरूरी है। क्योंकि कोरोना का वायरस आपकी कार की सीट, डोर हैंडल, स्टीयरिंग कहीं पर भी हो सकता है। ऐसे में आपको अपनी कार की सफाई के कुछ बेसिक स्टेप्स फॉलो करना है, जो आपको COVID-19 के साथ सभी तरह के वायरस से सुरक्षित रखेंगे।

1. सबसे पहले खुद को स्वच्छ रखें
कार ड्राइविंग के दौरान खुद की सुरक्षा सबसे जरूरी है। यदि आप खुद को सुरक्षित रखते हैं तब कार के अंदर वायरस पहुंचने की संभावना न के बराबर हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने सफाई को लेकर जो गाइडलाइन जारी की है, उसे लगातार फॉलो करें। यदि आप अपने हाथों को बार-बार सही तरह से साफ करते हैं तब इस संक्रमण से बच सकते हैं। आप ड्राइविंग से पहले और बाद में हमेशा अपने हाथों को अच्छी तरह साफ करें। अपनी कार में हैंड सैनिटाइजर जरूर रखें। इसका आपको कार इस्तेमाल करने से पहले करना चाहिए। साथ ही, जो लोगो आपकी कार में ट्रेवल कर रहे हैं उन्हें भी सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर कराएं। हो सके तो मुंह पर मास्क लगाकर ही ड्राइविंग करे। साथ ही, कार में बैठने वाले सभी लोगों को मास्क लगाने के लिए कहें।

2. कार केबिन का साफ रखें
कार के केबिन की सफाई सबसे जरूरी है। इन दिनों तो आपको ड्राइविंग से पहले हमेशा केबिन को अच्छी तरह साफ रखना चाहिए। इसके लिए केबिन को सैनिटाइज करें। आपकी कार में वायरस तब तक ही रहेंगे जब तक उसकी सफाई अच्छी तरह नहीं हो रही है। सफाई के लिए आप किसी भी कार क्लीनिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। कार केबिन की सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कोशिश करें कि कार केबिन के किसी भी हिस्से में धूल या किसी अन्य तरह की गंदगी नहीं हो। यदि कार में कर्टेन लगे हैं तब उनकी सफाई भी बेहद जरूरी है। कार के डैशबोर्ड, स्टीयरिंग, एसी विंग्स को भी अच्छी तरह साफ करें।

3. बार-बार छुने वाली जगहों पर ज्यादा ध्यान दें
कार की उन जगहों पर जिन्हें आप ज्यादा छूते हैं, उनकी बार-बार सफाई करना सबसे ज्यादा जरूरी है। खासकर कार के डोर हैंडल को कई लोग छूते हैं, तब उसकी सफाई लगातार होना चाहिए। इतना ही नहीं, इसकी सफाई करने के तुरंत बाद आपको हैंड सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ कार में जिन चीजों पर सबसे ज्यादा हाथ लगता है उनमें स्टीयरिंग व्हील, गियरबॉक्स, हैंड ब्रेक, सन वीजर्स, सीट एडजेस्टमेंट लीवर, सीट बेल्ट, डैशबोर्ड, म्यूजिक सिस्टम या टचस्क्रीन शामिल है। इन सभी एलीमेंट की सफाई का ध्यान जरूर रखें। इनकी सफाई के लिए कार में कोई भी कीटाणुनाशक रखें। इन सभी को किसी कपड़े से साफ करें। और उस कपड़े की सफाई का भी ध्यान रखें।

4. सीट लेदर और कवर की सफाई
वायरस कार के सीट कवर, लेदर को अपना घर बना सकते हैं। इन पर वायरस आते हैं तो आपके हाथों, कपड़ों तक आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके साथ, हेडरेस्ट्स, सीटबैक पॉकेट्स, बैकरेस्ट्स और आर्मरेस्ट्स ऐसी कई जगहें हैं जिन्हें रेगुलर साफ किया जाना चाहिए। इसकी सफाई के लिए आप पानी में शैम्पू मिलाकर हल्के गीले कपड़े से साफ कर सकते हैं। हो सके तो रात के वक्त कार में कोई कीटनाशक स्प्रे कर देना चाहिए। इससे कार में मौजूद सभी तरह के कीटाणु और वायरस खत्म हो जाएंगे।

5. एयर कंडीशनर की सफाई
किसी भी तरह का वायरस एसी में सबसे तेजी से एक्टिव होता है और तेजी से फैलता है। क्योंकि कार का एरिया छोटा होता है और एसी चलने के दौरान वायरस सभी पैसेंजर्स के पास पहुंच सकता है। गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कार के एसी की सफाई रखना सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके लिए आप ऐसी वेंट्स को साफ करें। साथ ही, वेंट्स में कीटाणुनाशक स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें।

6. अकेले चलने की कोशिश करें
कुछ समय के लिए आपको अपने सोशल नेटवर्क को पीछे छोड़ देना चाहिए। यानी कोशिश करें कि कार में अकेले ही ट्रेवल करें। किसी बाहर वाले, दोस्त, परिचित के साथ ट्रेवलिंग से बचे। यदि किसी स्थिति में इनके साथ चलना पड़ रहा है तब सैनिटाइज प्रोसेस का पूरा ध्यान रखें। सबसे जरूरी बात कि ट्रेवलिंग के दौरान सभी तरह के पेमेंट डिजिटल करने की कोशिश करें। क्योंकि वायरस नोट के ऊपर हो सकता है, जो आपके हाथ वॉलेट तक पहुंच सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Outbreak : How to Disinfect Your Car 6 Steps to Follow for Your Safety
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...