Monday, May 11, 2020

6 कैमरों वाला रेडमी K30 5G रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च, किनारे पर दिया गया है फिंगरप्रिंट स्कैनर May 11, 2020 at 05:21AM

शाओमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी K30 5G रेसिंग एडिशन को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसे रेडमी K30 सीरीज के नए एडिशन के तौर पर उतारा गया है। फोन के रियर कैमरे को नए अंदाज में लगाया गया है। कैमरा राउंड डिजाइन में वर्टिकल पोजीशन में फिट है। फोन स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह पहला फोन है जो इस प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इसमें दो सेल्फी कैमरे मिलेंगे जो पिश शेप डिजाइन में फिट है। कंपनी ने फोन की भारत में लान्चिंग को लेकर कोई सफाई नहीं दी है।

रेडमी K30 5G रेसिंग एडिशन: कलर, वैरिएंट और उपलब्धता

फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768जी प्रोसेसर से लैस है, जो कि अपग्रेडेड एड्रिनो 620 जीपीयू के साथ आता है
  • फिलहाल फोन के एक ही वैरिएंट की जानकारी दी गई है। यह चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइट JD.com पर लिस्ट है, जहां इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 21,300 रुपए) है।
  • यह फोन चार कलर ऑप्शन में दिया जाएगा, तो वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन डीप सी शिमर, मिंट आइस ब्लू, पर्पल जेड फैक्ट्री, और टाइम मोनोलॉग कलर ऑप्शन के साथ लिस्ट है। फिलहाल, फोन के दूसरे वैरिएंट की जानकारी नहीं दी गई है।

रेडमी K30 5G रेसिंग एडिशन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 64 मेगापिक्सल (सोनी IMX686 सेंसर) का है, जिसके साथ 1/1.7 लेंस दिया गया है
  • डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाले रेडमी K30 5G रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन में 6.67 इंच के डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगा।
  • यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768जी प्रोसेसर से लैस है, जो कि अपग्रेडेड एड्रिनो 620 जीपीयू के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 6 जीबी का रैम दिया गया है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा और फ्रंट में डुअल कैमरा। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 64 मेगापिक्सल (सोनी IMX686 सेंसर) का है, जिसके साथ 1/1.7 लेंस दिया गया है।
  • 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है, जो कि अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस के साथ आता है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर मैक्रो f/2.4 लेंस के साथ मौजूद है और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 20 मेगापिक्सल का मेन सेल्फी कैमरा है, साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लेंस है।
  • फोन में 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी के30 5जी रेसिंग एडिशन फोन में 5G सपोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
  • 208 ग्राम इस फोन में सिक्योरिटी के लिए किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वहीं इस फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसका डायइमेंशन 165.3x76.6x8.79एमएम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन चार कलर ऑप्शन- डीप सी शिमर, मिंट आइस ब्लू, पर्पल जेड फैक्ट्री, और टाइम मोनोलॉग कलर ऑप्शन के अवेलेबल है

3600 रुपए सस्ता मिलेगा नया आईफोन SE, एपल ने HDFC के साथ की पार्टरनशिप, ऑफर के बाद 38900 रु. रह जाएगी शुरुआती कीमत May 11, 2020 at 01:31AM

पिछले महीने एपल ने अफॉर्डेबल आईफोन के तौर पर नया आईफोन SE को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 42500 रुपए है, जो एपल के अन्य डिवाइस की तुलना में किफायती है। हाल ही में एपल ने एचडीएफसी बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। जिसके तहत एचडीएफसी कार्ड से फोन खरीदने पर सीधे 3600 रुपए का कैशबैक मिलेगा, यानी इसे 38900 रुपए में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री खासतौर से फ्लिपकार्ट पर की जाएगी।

आईफोन SE (2020): HDFC कैशबैकऑफर डिटेल

  • नए आईफोन SE के बेस 64 जीबी मॉडल की कीमत 42500 रुपए है। एपल के पार्टनर एचडीएफसी बैंक इस पर कैशबैक ऑफर कर रही है, जिसके बाद नए आईफोन SE की कीमत 38900 रुपए रह जाएगी।
  • एचडीएफसी इस पर पूरे 3600 रुपए का कैशबैक ऑफर कर रही है, जो एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को मिलेगा। फिलहाल ही उसकी उपलब्धता के बारे में कंपनी ने कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है।

ऐप पर शुरू हुए रजिस्ट्रेशन

  • ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी मोबाइल ऐप पर इसका बैनर रिलीज कर दिया है। लोगों का रूझान जानने के लिए फ्लिपकार्ट ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।
  • यह बैनर फ्लिपकार्ट ऐप पर दिखाई दे रहा है। इसमें नोटिफाई मी का बटन भी एक्टिव है जिसमें रजिस्ट्रेशन करने पर ग्राहकों तक भारत में बिक्री शुरू होने की जानकारी पहुंचेगी।
  • नोटिफिकेशन के लिए फ्लिपकार्ट इसके लिए ईमेल और फोन नंबर भरना होगा। फ्लिपकार्ट ने हाल ही में देश के ग्रीन और ऑरेंज जोन में गैर-जरूरी सामानों की बिक्री शुरू की है।
  • रेड जोन में अभी भी बिक्री पर बैन लगा है। आईफोन SE (2020) को भी ग्रीन और ऑरेंज जोन के ग्राहक खरीद सकेंगे।

आईफोन SE (2020): भारत में वैरिएंट वाइस कीमत

  • कंपनी ने इसे पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च किया था और भारत में इसकी कीमतों के बारे में भी जानकारी दी थी। लॉकडाउन की वजह से उस समय इसकी बिक्री शुरू नहीं हो पाई।
  • इसके 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 42500 रुपए, 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 47800 रुपए और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 58300 रुपए है।
  • भारत में यह ब्लैक, व्हाइट और प्रोडक्ट (रेड) कलर में उपलब्ध होगा।
  • बैनर को देखते हुए कहा जा रहा है कि इसे खासतौर से फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। हालांकि कंपनी ने डेट कंफर्म नहीं की है। फ्लिपकार्ट इसे 'फ्लिपकार्ट यूनिट' प्रोडक्ट कर रही है।
  • आईफोन SE (2020): अमेरिका की तुलना में भारत में 39% तक महंगा मिलेगा
  • यूएस में नए आईफोन SE (2020) के 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $399 यानी लगभग 30600 रुपए, 128GB मॉडल की कीमत $499 यानी 38200 रुपए और 256GB मॉडल की कीमत $549 यानी लगभग 45000 रुपए है।
वैरिएंट भारत कीमत यूएस कीमत % मंहगा
64GB 42500 रु. 30600 रु. 39%
128GB 47800 रु. 38200 रु. 25%
256GB 58300 रु. 45000 रु. 30%

आईफोन SE (2020): बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • फोन में 4.7 इंच रेटिना एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 750x1334 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें ट्रू टोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया, जो व्हाइट बैलेंस को एडजस्ट करता है।
  • यह डोल्बी विजन साउंड और एचडीआर10 सपोर्ट करता है।आईफोन SE (2020) में ए13 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, जो आईफोन 11 सीरीज में भी मिलता है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा जिसके साथ एलईडी ट्रू टोन फ्लैश है। यह 60fps तक 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है और फोटो के लिए स्मार्ट एचडीआर सपोर्ट मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, वाई-फाई कॉलिंग, एनएपसी, ब्लूटूथ, जीपीएस और लाइटनिंग पोर्ट है। इसमें 3.5 एमएम का हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। नए आईफोन में टच आईडी बटन दिया गया है।
  • इसमें एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बारोमीटर, थ्री-एक्सिस जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग दी गई है। यह 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम कर सकता है।
  • हमेशा की तरह इस बार भी कंपनी ने बैटरी साइज और रैम के बारे में कोई बात नहीं की। लेकिन इतना जरूर बताया कि नए आईफोन SE 2020 में आईफोन 8 की तरह ही 13 घंटे का वीडिया प्लेबैक टाइम और 40 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो 30 मिनट में 50 फीसदी तक बैटरी चार्ज करेगा। हालांकि बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एपल के पार्टनर एचडीएफसी बैंक इस पर कैशबैक ऑफर कर रही है, जिसके बाद नए आईफोन SE की कीमत 38900 रुपए रह जाएगी

ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जल्द आएगी 7 सीटर ट्राइबर, मैनुअल वैरिएंट से 50 हजार रुपए ज्यादा हो सकती है कीमत May 11, 2020 at 12:44AM

रेनो अपनी एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) सेगमेंट की पॉपुलर कार ट्राइबर को जल्दी ही ऑटोमैटिक वैरिएंट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसे ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के 3 वैरिएंट में लॉन्च करेगी। इसके AMT वैरिएंट को ऑटो एक्सपो 2020 में डेब्यू किया था। कंपनी ने ये भी साफ किया है कि इसे 7 सीटर में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि ट्राइबर को कंपनी ने पिछले साल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया था।

5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे
ट्राइबर के मैनुअल वैरिएंट में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। अभी इसमें चार वैरिएंट आ रहे हैं, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपए से शुरू है। ये BS6 इंजन के साथ आती है। ऐसे में माना जा रहा है कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी 5 गियरबॉक्स मिल सकता है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो में जिस मॉडल को दिखाया उसके गियरबॉक्स की डिटेल शेयर नहीं की थी।

ट्राइबर के मौजूदा वैरिएंट की कीमत

नोट : ऐसा माना जा रहा है कि AMT वैरिएंट की कीमत मैनुअल वैरिएंट की तुलना में 50,000 रुपए तक ज्यादा हो सकती है। बता दें कि रेनो ने ट्राइबर की शुरुआती दो महीने में 10 हजार यूनिट बेची थीं।

ट्राइबर का स्पेसिफिकेशन

  • इसमें 1.0 लीटर का थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा जो 72 पीएस का पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी सीट को 100 से ज्यादा तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है।
  • ट्राइबर की लंबाई 3990 एमएम, चौड़ाई 1739 एमएम और ऊंचाई 1643 एमएम होगी। इसमें 2636 एमएम का व्हीलबेस और 182 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस है।
  • इसके डैशबोर्ड पर 8 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगा जो एंड्रॉयड ऑटो, एपल कार प्ले और नेविगेशन को सपोर्ट करता है। इसमें 3.5 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है।
  • इसके बेस वैरिएंट में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड वॉर्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। वहीं, टॉप वैरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा और एयरबैग दिए हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रेनो ट्राइबर के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ने ऑटो एक्सपो 2020 में डेब्यू किया था।

22 साल पहले भारत ने पोखरण में सफल न्यूक्लियर टेस्ट कर दुनियाभर को चौंकाया, जिसके बाद भारत परमाणु क्लब देशों में शामिल होने वाला छठा देश बना May 11, 2020 at 12:27AM

11 मई का दिन देश के लिए वैश्विक स्तर पर बेहद खास है क्योंकि इसे दिन को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस यानी 'नेशनल टेक्नोलॉजी डे' के रूप में मनाया जाता है। आज ही के दिन देश में टेक्नोलॉजी क्रांति आई थी। आज ही के दिन साल 1998 में सफल 'पोखरण परमाणु परिक्षण' और अंतरिक्ष में भारत की बड़ी प्रगति के रूप में इतिहास में दर्ज है। आज ही के दिन भारतीय सेना के पोखरण परीक्षण रेंज में भारत द्वारा किए गए पांच परमाणु बम विस्फोटों की सीरीज में पहला कदम था। भारत ने आज ही के दिन ऑपरेशन शक्ति मिसाइल को सफलतापूर्वक फायर किया था।

भारत ने परमाणु मिसाइल का परीक्षण करते हुए दुनियाभर में न्यूक्लियर खेल को पूरी तरह से बदल दिया। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बदौलत भारत ने पश्चिमी शक्तियों के कभी न खत्म होने वाले प्रभुत्व को चुनौती दी।

अमेरिकी खुफिया एजेंसी को दिया था चकमा

  • भारत ने परमाणु टेस्ट बेहद खुफिया तरीके से किया था क्योंकि 1995 में भारत के प्रयास का अमेरिकी जासूसों ने पता लगा लिया था और दबाव में भारत को अपना परीक्षण टालना पड़ा था। इस बार भारत कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता था। परीक्षण स्थल का कलाम और उनकी टीम ने कई बार दौरा किया। वो कई माह तक इस क्षेत्र में सैन्य अधिकारी के रूप में घूमते रहे लेकिन किसी को भनक तक नहीं पड़ी और फिर सफल परमाणु परीक्षण हुआ।
  • 11 मई 1998 की सुबह थार के रेगिस्तान में पोखरण के खेतोलाई गांव के पास भारत ने अपना परमाणु परीक्षण किया था। व्हाइट हाउस नाम से बनाए शाफ्ट में धमाका हुआ। भारत ने 58 किलो टन क्षमता के परमाणु बम का परीक्षण करके सभी को चौंका दिया था। यह अमेरिका की ओर से दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापान के हिरोशिमा में गिराए गए परमाणु बम लिटिल बॉय से चार गुना अधिक शक्तिशाली था। दुनिया भौचक्की रह गई कि भारत ने यह कारनामा कैसे किया लेकिन भारत अपना काम चुका था।
  • जिसके बाद तत्कालीन प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को एक परमाणु संपन्न देश घोषित किया था। उसके बाद भारत परमाणु क्लब देशों में शामिल होने वाला छठा देश बना गया था। इसीलिए 1999 से 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (नेशनल टेक्नोलॉजी डे) के रूप में मनाया जाता है।

मिसाइल त्रिशूल का सफल परीक्षण हुआ था

  • परमाणु परीक्षणों के अलावा भारत ने राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाओं, बेंगलुरु द्वारा विकसित अपने पहले स्वदेशी विमान- हंसा 3 का भी सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इसके अलावा भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारत की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल त्रिशूल का सफल परीक्षण करके इस दिन की उपलब्धि में चार चांद लगा दिए। यह सेना और नौसेना द्वारा शामिल किया गया और भारत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम का एक हिस्सा बन गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीटर पर दी टेक्नोलॉजी डे की बधाई

पीएम मोदी ने पोकरण परीक्षण को लेकर मन की बात में हुए जिक्र का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 1998 में पोखरण में हुए परीक्षणों ने दिखाया कि कैसे एक मजबूत राजनीतिक नेतृत्व बड़ा अंतर पैदा कर सकता है।

ट्वीटर पर पीएम ने एक वीडियो भी शेयर किया
पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि आज दुनिया को COVID-19 से मुक्त बनाने के प्रयासों में कई तकनीक मदद कर रही है। पीएम ने कहा कि मैं कोरोना वायरस को हराने के तरीकों पर अनुसंधान और इनोवेशन में सबसे आगे उन सभी को सलाम करता हूं। प्रधानमंत्री ने अपील की कि स्वस्थ और बेहतर ग्रह बनाने के लिए हम तकनीक का इस्तेमाल करते रहें।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1998 में सफल पोखरण परिक्षण के उपलक्ष्य में मनाया जाता है नेशनल टेक्नोलॉजी डे

रियलमी नारजो 10 सीरीज लॉन्च; शुरुआती कीमत 8499 रुपए, नारजो 10 18 मई और 10A 22 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध May 10, 2020 at 10:40PM

चीनी कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में अपनी नारजो 10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में दो मॉडल नारजो 10 और 10A शामिल हैं। फोन की शुरुआती कीमत 8499 रुपए है और दोनों ही फोन सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किए गए है। नारजो 10 को रियलमी 6i का रीब्रांडेड वर्जन कह जा रहा है, जिसे मार्च में म्यांमार में लॉन्च किा गया था जबकि नारजो 10A को रियलमी C3 थाइलैंड मॉडल का रीब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है। सीरीज को पहले 26 मार्च को लॉन्च किया जाना था लेकिन लॉकडाउन की वजह से डेट आगे बढ़ानी पड़ी।

ऑफर्स के बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है

रियलमी नारजो 10 सीरीज: मॉडल और वैरिएंट वाइस कीमत और उपलब्धता

  • कंपनी ने रियलमी नारजो 10 को सिंगल वैरिएंट (4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज) में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 11,999 रुपए है। यह थाट ग्रीन और थॉट व्हाइट कलर में अवेलेबल है।
  • रियलमी नारजो 10A भी 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 8499 रुपए है। यह सो ब्लू और सो व्हाइट कलर में अवेलेबल है।
  • रियलमी नारजो 10 की पहली सेल 18 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी जबकि नाजरो 10A की पहली सेल 22 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। दोनों मॉडल को फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा। ऑफर्स के बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नारजो सीरीज को पहले 26 मार्च को लॉन्च किया जाना था लेकिन लॉकडाउन की वजह से डेट आगे बढ़ानी पड़ी

एक्स-गूगल सीईओ एरिक श्मिट ने अल्फाबेट से इस्तीफा दिया, 18 साल तक कंपनी के बोर्ड मेंबर में शामिल रहे May 10, 2020 at 08:45PM

गूगल के एक्स सीईओ और पिछले 18 साल से अल्फाबेट के बोर्ड मेंबर रहे एरिक श्मिट ने आखिरकार कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। सीनेट कि रिपोर्ट के मुताबिक, श्मिट जुलाई 2001 से अप्रैल 2011 तक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया और अप्रैल 2011 से जनवरी 2018 तक इसके कार्यकारी अध्यक्ष रहे।
पिछले साल मई में, सुंदर पिचाई जो वर्तमान में अल्फाबेट का संचालन कर रहे हैं ने घोषणा की कि बोर्ड पर 18 साल से अधिक समय तक रहने के बाद, "एरिक श्मिट 19 जून को अपने वर्तमान कार्यकाल की समाप्ति पर फिर से चुनाव नहीं करना चाहते हैं"। श्मिट फरवरी में गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट में तकनीकी सलाहकार के रूप में बाहर हो गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, श्मिट जिसने गूगल को सिलिकॉन वैली के स्टार्ट-अप से लेकर ग्लोबल टाइटन बनने तक के सफर को गति दी, अब वह सर्च जाइंट और उसके पैरेंट अल्फाबेट का सलाहकार नहीं है, जिसने हाल के कर्मियों के शेक-अप में एक और मील का पत्थर चिह्नित किया है, जिसे कंपनी ने देखा है।

कंपनी के संस्थापकों का धन्यवाद दिया
श्मिट ने गूगल के संस्थापकों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन और अन्य सहयोगियों को अल्फाबेट बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में धन्यवाद दिया और कहा कि मुझे तकनीकी सलाहकार बनाकर अल्फाबेट और गूगल बिजनेस / तकनीक के कोच के रुप में आगे किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अल्फाबेट एक अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी है। इसकाहेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में स्थित है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...