Monday, March 9, 2020

पहली बार डुअल टोन कलर में आई इनोवा क्रिस्टा, कंपनी ने लॉन्च किया 21.21 लाख रुपए का लीडरशिप एडिशन March 09, 2020 at 03:20AM

ऑटो डेस्क. टोयोटा ने सोमवार को मोस्ट पॉपुलर एमपीवी इनोवा क्रिस्टा के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया। कंपनी ने इसे लीडरशिप एडिशन नाम दिया है। यह VX वैरिएंट पर बेस्ड है। इसकी कीमत 21.21 लाख रुपए है। यह रेगुलर 7-सीटर VX वैरिएंट से 61 हजार रुपए महंगा है। इसी के साथ पहली बार इनोवा का डुअल टोन अवतार भी देखने को मिला। नया एडिशन रेड विद ब्लैक रूफ और व्हाइट विद ब्लैक रूफ में उपलब्ध है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Toyota Innova Leadership Edition price | Toyota Innova Leadership Edition launched First time in dual tone color option updates on Price in India, Full Specifications and Features
Toyota Innova Leadership Edition price | Toyota Innova Leadership Edition launched First time in dual tone color option updates on Price in India, Full Specifications and Features

सामने आईं पंच होल कैमरे वाले मोटो एज+ की तस्वीरें, इस समय बाजार में लगभग 15 स्मार्टफोन जिसमें मिलता है पंच होल डिस्प्ले March 09, 2020 at 01:17AM

गैजेट डेस्क. पंच होल कैमरा सेटअप का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। यूजर को फुल व्यू डिस्प्ले देने की होड़ में स्मार्टफोन कंपनियां अब पंच होल कैमरा सेटअप लेकर आ रही है। हाल ही में इंटरनेट पर मोटोरोला एज+ स्मार्टफोन की झलक देखने को मिली। टिप्सटर ऑनलाइन लीक और प्राइसबाबा ने मिलकर फोन की तस्वीरों को शेयर किया। तस्वीरों के मुताबिक, फोन में कर्व्ड वॉटरफॉल डिस्प्ले समेत सेल्फी के लिए बेहद पतला पंच-होल कटआउट दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन में अबतक का सबसे छोटा पंच-होल कैमरा मिलेगा। वहीं बैक पैनल पर फोन के बैक साइड में वर्टिकल पोजीशन में डुअल एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

फोन में कहीं भी फिंगरप्रिंट स्कैनर दिखाई नहीं दे रहा है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। टॉप पर 3.5 एमएम का ऑडियो जैक मिलेगा जबकि सिम ट्रे, नॉइस कैंसिलेशन माइक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिप फोन में नीचे की तरफ दिए गए हैं। रिपोर्ट्स में मुताबिक, इसे 8 जीबी रैम और 12 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम समेत 5170 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Punch Hole camera smartphone| Motorola, samsung, vivo, infinix, tecno include these Punch Hole display smatphone avaiable in india

7990 रु. में लॉन्च हुआ वीवो Y91i का 3GB+32GB वैरिएंट, कैमरा-प्रोसेसर में रेडमी Y3 से काफी पीछे March 08, 2020 at 09:04PM

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपने बजट स्मार्टफोन वीवो Y91i का नया 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस कीमत और डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट नहीं की गई है लेकिन मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम के ट्वीट के मुताबिक इसकी कीमत 7990 रुपए है। कंपनी ने इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को पिछले साल बाजार में उतारा था यानी एक साल बाद कंपनी ने इसमें नया वैरिएंट जोड़ा है। भारतीय बाजार में रेडमी Y3 को इसके सबसे बड़े कॉम्पिटीटर के तौर पर देखा जा रहा है। दोनों ही फोन की कीमत लगभग एक जैसी हैं लेकिन स्पेसिफिकेशन के मामले में रेडमी Y3 काफी आगे हैं।

किसका स्पेसिफिकेशन ज्यादा दमदार

स्पेसिफिकेशन वीवो Y91i रेडमी Y3
डिस्प्ले साइज 6.22 इंच 6.26 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+(1520x720 पिक्सल) HD+(1520x720 पिक्सल)
रैम/स्टोरेज 3GB+32GB 3GB+32GB
ओएस एंड्रॉयड 9 पाई विद फनटच ओएस एंड्रॉयड 9 पाई
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632
रियर कैमरा 13+2 मेगापिक्सल एआई कैमरा 12+2 एआई डुअल रियर कैमरा
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल 32 मेगापिक्सल
बैटरी 4,030mAh 4000mAh
कीमत 7990 रुपए 7999 रुपए
  • स्क्रीन की बात करें तो दोनों में लगभग एक बराबर स्क्रीन साइज मिलता है। वीवो Y91i में 6.22 इंच का तो रेडमी Y3 में 6.26 इंच का डिस्प्ले मिलता है। दोनों ही एचडी प्लस डिस्प्ले हैं, जो 1520x720 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। वीवो Y91i में 4030 एमएएच बैटरी मिल जाती है तो रेडमी Y3 में 4000 एमएएच बैटरी है लेकिन दोनों में ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलता है।
  • वीवो Y91i और रेडमी Y3 में दोनों में ही एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। प्रोसेसर के मामले में भी रेडमी Y3 आगे है इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है जो वीवो के स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर की तुलना में दमदार है।
  • फोटोग्राफी के लिए वीवो Y91i में 13+2 मेगापिक्सल का डुअल एआई रियर कैमरा सेटअप मिलता है वहीं रेडमी Y3 में भी 12+2 मेगापिक्सल का एआई बेस्ड डुअल कैमरा सेटअप मिल जाता है। लेकिन सेल्फी कैमरे के मामले में रेडमी Y3 कहीं ज्यादा दमदार है, इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जबकि वीवो Y91i में सिर्फ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

मुंबई बेस्ड स्मार्टफोन रिटेलर का ट्वीट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo Y91i Price | Vivo Y91i with 3GB RAM and 32GB storage launched in India Updates On Price in India, Full Specifications and Features
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...