Saturday, December 28, 2019

टिप्सटर ने शेयर की एपल आईपैड 2020 की फोटो, आईफोन 11 प्रो जैसा कैमरा मिलेगा December 28, 2019 at 02:56AM

गैजेट डेस्क. अगले साल लॉन्च होने वाले एपल आईपैड से जुड़ी डिटेल मीडिया में लीक होने लगी है। एपल के बारे में जानकारी देने वाले टिप्सटर ऑनलीक्स (OnLeaks) ने आईपैड 2020 के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इस डिजाइन के मुताबिक नया आईपैड मौजूद आईफोन 11 प्रो जैसे ट्रिपल रियर कैमरा से लैस होगा।

@OnLeaks के ट्विटर हैंडल पर जो फोटोज शेयर किए हैं उसमें कैमरा को ठीक आईफोन 11 प्रो या प्रो मैक्स के जैसे सेटअप किया गया है। कैमरा लेंस के साथ एलईडी फ्लैश और एक माइक्रोफोन भी नजर आ रहा है। ये कैमरा एक स्क्वेयर बंप मॉड्यूल के अंदर फिक्स किया है।

फोटो क्रेडिट : @OnLeaks, iGeeksblog​​​​

दो डिस्प्ले साइज में लॉन्च हो सकता है आईपैड

ऐसा माना जा रहा है कि आईपैड 2020 को 11-इंच और 12.9-इंच के दो अलग डिस्प्ले साइज में लॉन्च किया जा सकता है। फोटो देखने से ये पता चलता है कि नए आईपैड में बेजल का एरिया ज्यादा होगा। यानी स्मार्टफोन की तरह इसमें पतले बेजल नहीं होंगे। दूसरी तरफ iGeeksblog पर इसका 360 डिग्री रेंडर वीडियो भी शेयर किया गया है। 2020 में लॉन्च होने वाले आईफोन का डिजाइन भी आईपैड की तरह हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट : @OnLeaks, iGeeksblog​​​​

सैमसंग ने गैलेक्सी A30s को 128GB स्टोरेज में किया लॉन्च, कीमत 15999 रुपए December 28, 2019 at 01:10AM

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने गैलेक्सी A30s को 128GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इस वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। इसमें 64GB वैरिएंट पहले से आ रहा है। दोनों वैरिएंट 4GB रैम के साथ आते हैं। नए वैरिएंट को ऑफलाइन रिटेलर्स के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन में वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच और ट्रिपल रियर कैमरा दिया है।

गैलेक्सी A30s के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 16,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत अब घटाकर 14,999 रुपए कर दी गई है। इसे प्रिज्म क्रश वायलेट, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A30s के स्पेसिफिकेशन

फोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। वहीं, एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.4-इंच HD+ (720x1560 पिक्सल) इनफिनिटी वी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जो 19.5:9 आस्पेकट रेशो और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। इसमें एक्सीनोस 7804 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB और 128GB है। माइक्रो SD कार्ड से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें प्राइमरी लेंस 25 मेगापिक्सल (f/1.7), दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल लेंस दिया है। जिसका अपरचर f/2.0 है।

ये 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट स्कैनर दिया है। इसमें 4,000mAh की बैटरी दी है। जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung launches Galaxy A30s in 128GB storage, price Rs 15999

एपल के ओएस में बग्स ढूंढने वाले को मिलेगा लाख डॉलर तक रिवार्ड्स December 27, 2019 at 09:21PM

गैजेट डेस्क. एपल ने हाल ही अपना सिक्योरिटी बाउंटी प्रोग्राम सभी सिक्योरिटी रिसर्चर्स के लिए ओपन किया है। इस प्रोग्राम में एपल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम्स में बग्स ढूंढने के लिए एक मिलियन डॉलर व उससे अधिक के रिवॉर्ड्स दे रही है। 2016 में शुरू हुए इस प्रोग्राम में इससे पहले केवल इंविटेशन से ही पार्टिसिपेट किया जा सकता था। इस प्रोग्राम में रिसर्चर्स को समस्या के डिटेल्ड डिस्क्रिप्शन के साथ पर्याप्त डिटेल देनी होगी ताकि एपल उसे रिप्रोड्यूस कर सके।

विभिन्न कैटेगरीज वाले इस प्रोग्राम में टॉप पेआउट्स केवल हाई क्वालिटी रिपोर्ट्स और उन मुद्दों को दिए जाएंगे जो एपल के अधिकांश प्लेटफॉर्म्स को प्रभावित करते हों। अगर आप किसी बीटा वर्जन में कोई बग ढूंढते हैं तो आपको तय रिवॉर्ड के अतिरिक्त 50 प्रतिशत बोनस भी प्राप्त होगा। इसमें शामिल कुछ पेआउट्स इस प्रकार हैं - डिवाइस की लॉक स्क्रीन को बायपास करने पर पच्चीस हजार से एक लाख डॉलर, अनाधिकृत आईक्लाउड एक्सेस पर पच्चीस हजार से एक लाख डॉलर और किसी लॉक्ड डिवाइस से सेंसिटिव डेटा निकालने पर एक लाख से ढाई लाख डॉलर।

केवल यही नहीं, अगर आप ऐसे अटैक्स करने में सफल हो जाते हैं जो किसी डिवाइस को यूजर के कोई एक्शन लिए बगैर ही टेक ओवर कर लें तो आप दस लाख डॉलर तक जीत सकते हैं। साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह बाउंटी पेमेंट्स के बराबर रकम चैरिटीज को देगी और सफल रिसर्चर्स को सार्वजनिक रूप से रिकगनाइज करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bugs finder in Apple's OS will get rewards up to million dollars

अब गूगल फोटोज पर भी मिलेगी प्राइवेट मैसेजिंग सुविधा December 27, 2019 at 09:10PM

गैजेट डेस्क. अब आप गूगल फोटोज के माध्यम से फोटोज व वीडियोज को शेयर करने के दौरान अपने परिजनों या मित्रों को प्राइवेट मैसेजेज भी भेज सकते हैं। हाल ही शामिल किए गए इस फीचर के लिए गूगल फोटोज को ओपन करके उस फोटो या वीडियो पर क्लिक करें जिसे शेयर करना चाहते हैं।

बॉटम लेफ्ट में शेयर आइकन पर क्लिक करके अपने उस फ्रेंड का नाम ढूंढें जिसे फोटो/ वीडियो शेयर करना है। इसके लिए या तो अपने कॉन्टैक्ट्स को स्क्रॉल करें या मैग्निफाइंग ग्लास पर क्लिक करें और नाम, फोन नंबर या ईमेल से सर्च करें। इसके साथ ही आप कोई न्यू ग्रुप भी बना सकते हैं। नाम सलेक्ट करने के बाद फोटो में कोई मैसेज डालें और फिर सेंड के ऑप्शन को हिट करें। इससे एक कॉन्वर्सेशन थ्रेड स्टार्ट हो जाएगा जिसके अंदर रिसीपिएंट मैसेजेज करने के अलावा किसी फोटो को आपको वापस भेज सकता है या आपकी भेजी हुई फोटो को लाइक कर सकता है। इस थ्रेड में अतिरिक्त मैसेजेज लिखने, अन्य फोटोज शामिल करने या सहमति जताने के लिए हार्ट आइकन को क्लिक कर सकते हैं।

बेहतर पासवर्ड प्रोटेक्शन के लिए आया गूगल का क्रोम 79

गूगल ने यूजर्स को हैकिंग और फिशिंग से बेहतर सुरक्षा देने के लिए क्रोम 79 रिलीज किया है। इसमें क्रोम के 3 बिल्ट-इन सेफ्टी प्रोटेक्शंस यानी पासवर्ड प्रोटेक्शंस, रियलटाइम फिशिंग प्रोटेक्शंस और प्रीडिक्टिव फिशिंग प्रोटेक्शंस का विस्तार किया गया है। ये फीचर्स, क्रोम यूजर्स के लिए कुछ हफ्तों में रोलआउट किए जाएंगे। अगर किसी का पासवर्ड या यूजरनेम चोरी हो गया है तो क्रोम का हैडलाइन फीचर उसी समय यूजर को वॉर्निंग देने के अलावा फिशिंग के प्रयासों से सुरक्षित भी रखेगा। प्रिडिक्टिव फिशिंग प्रोटेक्शंस फीचर का एक्सपेंशन, यूजर के गूगल अकाउंट पासवर्ड और क्रोम के पासवर्ड मैनेजर में स्टोर किए गए किसी भी पासवर्ड को प्रोटेक्ट करेगा। यानी अब यूजर्स को सिन्क्रोनाइजेशन इनेबल्ड करने की बजाए केवल क्रोम पर साइन इन करना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now private messaging facility will also be available on Google Photos

फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है तो फिर से ऐसे हासिल करें एक्सेस December 27, 2019 at 08:51PM

गैजेट डेस्क. आजकल नेट यूजर्स के लिए ऑनलाइन डेटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी बड़े मुद्दे बन चुके हैं। इसके साथ ही आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी हैकर्स के निशाने पर हैं। अगर आपको भी कभी यह महसूस हो कि आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है तो कुछ स्टेप्स हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने अकाउंट का एक्सेस फिर से हासिल कर सकते हैं, जानिए-

फेसबुक अकाउंट से छेड़छाड़ को जानें

अकाउंट लॉगइन करने के बाद टॉप राइट में ऐरोहेड को क्लिक करें जिससे मेन्यू एक्सपेंड हो जाएगा। अब मेन्यू से सेटिंग्स को पिक करके सिक्योरिटी एंड लॉगइन पर जाएं या लॉग इन टु फेसबुक वाला डायरेक्ट लिंक काम लें। यहां टॉप में उन डिवाइसेज की लिस्ट दिखाई देगी जिनसे आपने फेसबुक अकाउंट पर लॉग इन किया था, साथ ही उनके एक्टिव होने का समय भी होगा। अब सी मोर पर क्लिक करके उस लिस्ट को एक्सपेंड और पुराने सेशन्स को रिव्यू करें। अकाउंट हैक होने के इन लक्षणों पर भी गौर करें जैसे आपके पासवर्ड सहित निजी डेटा, ईमेल एड्रेस या नाम को किसी थर्ड पार्टी ने बदल दिया गया हो, आपके कुछ किए बिना आपके अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट्स व प्राइवेट मैसेजेज भेजे गए हों या टाइमलाइन में ऐसी पोस्ट्स हों जिन्हें आपने पोस्ट नहीं किया हो।

फेसबुक पासवर्ड बदलें

यदि हैकर ने पासवर्ड चेंज नहीं किया है तो संदेहास्पद सेशंस को लॉग आउट करने से पहले तुरंत पासवर्ड अपडेट कर दें ताकि हैकर को अलर्ट होने का मौका न मिले। सेटिंग्स सिक्योरिटी एंड लॉगइन में लॉगइन तक स्क्रॉल डाउन कर पासवर्ड चेंज करें। अपना करंट पासवर्ड एंटर करके नया स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं और फिर सेव चेंजेज पर क्लिक करें। लास्टपास जैसे पासवर्ड मैनेजर को काम में लेकर भी आप नया पासवर्ड बना सकते हैं। पासवर्ड चेंज करने के बाद स्क्रॉल बैक करके वहां जाएं जहां से लॉगइन किया था। अब या तो 3 वर्टिकल डॉट्स को क्लिक करके इंडिविजुअल सेशंस से लॉग आउट करें या लॉग आउट ऑफ ऑल सेशन्स नामक ऑप्शन को क्लिक करें।

फेसबुक हैक को रिपोर्ट करें

हैकर आपके फ्रेंड्स को विज्ञापन और स्पैम भेज रहा हो तो www.facebook.com/hacked/ को इस्तेमाल करके रिपोर्ट करें। अगर हैकिंग के कारण आप अपने अकाउंट की एक्सेस खो चुके हैं तो भी इस लिंक को काम में ले सकते हैं। फेसबुक आपके अकाउंट के एक्सेस को रिकवर करने में आपकी मदद करेगा।

संदेहास्पद ऐप्लिकेशंस को रिमूव करें

हो सकता है कि आपने ही किसी मैलिशियस फेसबुक ऐप्लिकेशन को एक्सेस दिया हो और फिर उसी ने आपका अकाउंट हाइजैक कर लिया हो। ऐसे ऐप्लिकेशन्स को हटाने के लिए सेटिंग्स ऐप्स एंड वेबसाइट्स पर जाकर लिस्ट को देखें। फिर सभी एक्टिव ऐप्स एंड वेबसाइट्स पर शो ऑल को क्लिक करके उन ऐप्स या वेबसाइट्स पर चेकमार्क सेट करें, जिनको हटाना चाहते हैं। फिर टॉप राइट में रिमूव बटन को क्लिक करने के बाद ये कन्फर्म करें कि आप इन सोर्सेज से "डिलीट ऑल पोस्ट्स, फोटोज एंड वीडियोज ऑन फेसबुक " भी करना चाहते हैं। वैकल्पिक तौर पर व्यू एंड एडिट लिंक को क्लिक करके ऐप की परमिशन्स को चेंज करें। इसमें ये ऑप्शन्स शामिल हैं - ऐप विजिबिलिटी, आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन का एक्सेस और एक्शन्स जो ये ले सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If Facebook account is hacked then regain access like this

ऑफलाइन मैसेजेज भेजने के लिए इन ऐप्स का इस्तेमाल करें December 27, 2019 at 08:35PM

गैजेट डेस्क. मैसेजिंग को आसान बनाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐप्लिकेशंस मौजूद हैं जिनका आप इंटरनेट की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि हाल ही कई बार ऐसा देखने में आया है कि इंटरनेट फैसिलिटीज को सरकार के निर्देशों पर शटडाउन कर दिया गया। इसके चलते यूजर्स डेटा पर आधारित मैसेजिंग ऐप्लिकेशंस का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसे ध्यान में रखकर यहां कुछ ऐप्स के बारे में जानकारी दी जा रही है जो बिना इंटरनेट आपको मैसेजिंग की सुविधा देकर आपकी मुश्किल को आसान बना सकते हैं।

फायर चैट : इस ऑफलाइन मैसेजिंग ऐप्लिकेशन से आप इंटरनेट के अभाव में ब्लूटूथ के अलावा वाई-फाई की मदद से भी टेक्स्ट्स और फोटोज शेयर कर सकते हैं। यह ऐप आपको 200 फीट की रेंज में बात करने की सुविधा भी देता है। यहां शेयर किए गए मैसेजेज एंड-टु-एंड एनक्रिप्टेड भी होंगे। हालांकि इस ऐप के इस्तेमाल के लिए आपको यूजर अकाउंट क्रिएट करने की जरूरत होगी, इसलिए इस्तेमाल से पहले आपकी तैयारी जरूरी होगी।

ब्रिजफाय : यह एक ऑफलाइन मैसेंजर ऐप है जो आपके फोन के ब्लूटूथ की मदद से आपको उन दूसरे स्मार्टफोन्स के साथ कनेक्ट कर सकता है जो इस ऐप को रन कर रहे हैं। इतना ही नहीं, एक बार सेटअप होने के बाद आप 300 फीट रेडियस की दूरी में बात भी कर सकते हैं बशर्ते दूसरा व्यक्ति आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल हो। इस ऐप की मदद से आप केवल टेक्स्ट्स ही नहीं, बल्कि इमेजेज भी शेयर कर पाएंगे। ये सब काम आप बिना किसी यूजर अकाउंट के कर सकते हैं, लेकिन फोन नंबर वेरिफाइड करवाने से यूजर डिस्कवरी की स्पीड में तेजी आएगी।

वॉकी-टॉकी : एक आसान सेट अप प्रोसेस के साथ आप इस ऑफलाइन कम्युनिकेशन ऐप को एक लाइव वॉकी-टॉकी में बदल सकते हैं। आपको बस एक रैंडम चैनल पर ट्यून इन करना होता है और उसे अपने फ्रेंड के साथ शेयर करना होता है। इसके बाद आपको टॉक बटन को प्रेस और होल्ड करना होगा और ग्रीन लाइट्स जलने पर आप अपनी बात बोल सकते हैं। ऐसा ही सामने वाले व्यक्ति को करना होगा। हालांकि यह एक ओपन कम्युनिकेशन है जहां एनक्रिप्शन और प्राइवेसी की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

वोजर : यह एक पीयर-टु-पीयर मैसेंजर है जो एक मैश नेटवर्क की मदद से टेक्स्ट्स, इमेजेज व वॉइस नोट्स सेंड कर सकता है। इसे ऑपरेट करने के लिए आपके फोन की वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन व कैमरा की परमिशंस चाहिए होती हैं। इसे इस्तेमाल करने से पहले आपको अपना एक यूनीक नेम सेट करना होगा जिसे आप बाद में बदल भी सकते हैं। हालांकि यह ऐप्लिकेशन केवल आईओएस के लिए ही उपलब्ध है और इसके साथ ही यह पेड भी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Use these apps to send offline messages

एंड्रॉइड पर डाटा यूजेज को कम करेंगे ये आसान टिप्स और ट्रिक्स December 27, 2019 at 08:27PM

गैजेट डेस्क. पिछले कुछ वर्षों में यूजर्स के मोबाइल्स में डाटा की खपत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। एप्लिकेशंस अब पहले से कहीं ज्यादा डाटा खपाने लगे हैं और अपडेट्स के लिए लगातार नए वर्जन्स लेकर आने लगे हैं। जबकि पहले वेब टेक्नोलॉजीज के कम विकसित होने के कारण वेब सर्फिंग अधिकतर टेक्स्ट आधारित होती थी, वहीं अब नए डेवलपमेंट्स के साथ वीडियो स्ट्रीमिंग को खासी लोकप्रियता मिली है और फेसबुक व इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने भी वीडियो स्ट्रीमिंग को एक मेनस्ट्रीम सर्विस की तरह अपनाया है। ऐसे में यूजर्स के लिए एंड्रॉइड पर डाटा यूजेज को कम करना या सीमित रखना मुश्किल होता जा रहा है। अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं तो कुछ टिप्स और ट्रिक्स हैं जो इसे दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं जिन्हें यहां शेयर किया जा रहा है-

सेटिंग्स में जाकर उपयोग सीमित करें

यूजर्स अपने मासिक डाटा उपभोग की सीमा तय करके अपने सरप्लस डाटा का उपयोग करने से बच सकते हैं। एंड्रॉइड पर सेटिंग्स एप के माध्यम से डाटा को लिमिट करने के लिए सेटिंग्स पर जाकर डाटा यूजेज बिलिंग साइकिल डाटा लिमिट पर टैप करें। यहां से एक महीने में डाटा की अधिकतम मात्रा सेट कर सकते हैं। इसके अलावा डाटा लिमिट पर पहुंचने पर नेटवर्क के ऑटोमैटिक डिसकनेक्शन का विकल्प भी चुना जा सकता है।

एप्लिकेशन बैकग्राउंड डाटा पर अंकुश लगाने के लिए यह करें

स्मार्टफोन को काम लिए बिना भी कुछ एप्स, डाटा को कंज्यूम करते रहते हैं। कौनसा एप कितना डाटा कंज्यूम कर रहा है। इसके आंकड़े देखने के लिए सेटिंग्स में डाटा यूजेज पर जाएं। किसी एप पर टैप करके आप उसमें दोनों तरह (बैकग्राउंड व फोरग्राउंड) का डाटा यूजेज जान सकते हैं। किसी एप का बैकग्राउंड डाटा काफी ज्यादा आया हो तो उसे पूरे समय बैकग्राउंड में रखने की जरूरत नहीं है। "रेस्ट्रिक्ट एप बैकग्राउंड डाटा" पर टैप करके यह सुनिश्चित हो जाएगा कि वह एप तभी डाटा कंज्यूम करेगा जब वह ओपन हो यानी वह कम डाटा खर्च करेगा।

अपनी स्ट्रीमिंग सर्विसेज का सीमित स्तर पर इस्तेमाल करें

आपको पता होना चाहिए कि स्ट्रीमिंग सर्विसेज, म्यूजिक और हाई-क्वालिटी इमेजेज सबसे ज्यादा डाटा कंज्यूम करते हैं, इसलिए मोबाइल डाटा उपयोग करते समय इन्हें नजरअंदाज करना ही अच्छा है। वैसे एक और विकल्प है- अपने स्टोरेज में म्यूजिक व वीडियोज को लोकली स्टोर या उन्हें वाई-फाई पर डाउनलोड करना। मोबाइल डाटा पर स्ट्रीमिंग के दौरान डाटा उपभोग को घटाने के लिए स्ट्रीम की क्वालिटी को कम रखना चाहिए। खासकर यूट्यूब काफी डाटा कंज्यूम करता है, इसलिए अपने एंड्रॉइड फोन पर मोबाइल डाटा इस्तेमाल करते हुए वीडियो का रेजोल्यूशन कम रखें। कई एंड्रॉइड स्ट्रीमिंग एप्स (जैसे नेटफ्लिक्स, यूट्यूब गो ) स्मार्टफोन्स के लिए डाटा सेवर मोड ऑफर करते हैं।

डाटा कंजम्पशन वाले एप्लिकेशंस को काम लें

अधिक डाटा कंज्यूम करने वाली डाटा - हंग्री एप्लिकेशंस, मोबाइल नेटवर्क पर होने के दौरान डाटा कंजम्प्शन पर गंभीर असर डाल सकते हैं। जैसे जब भी आप कोई फोटो क्लिक करते हैं तो संभव है कि गूगल फोटोज एप्लिकेशन उसी समय बैकग्राउंड में आपकी फोटोज को सिन्क्रोनाइज कर रहा होता है। क्योंकि फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया एप्लिकेशंस बहुत सारा डाटा कंज्यूम करते हैं, इसलिए उनमें वीडियोज व जिफ्स को आपको नहीं देखना चाहिए या कम से कम देखना चाहिए। इसके बजाए आप फेसबुक के स्थान पर फेसबुक लाइट और ट्विटर के लिए ट्वीटकास्टर काम में ले सकते हैं।

ऑफलाइन उपयोग के लिए गूगल मैप्स को डाउनलोड करें

आप अपने मैप्स को गूगल मैप्स एप में सेव करके उन्हें ऑफलाइन काम में ले सकते हैं। फोन ऑफलाइन हो तो आप जीपीएस के जरिए किसी मैप के डाउनलोड होने के बाद नेविगेट भी कर सकते हैं। बेहतर है कि आप अपने होम एरिया और बार-बार ट्रैवल करने वाले रीजन्स का मैप डाउनलोड कर लें। इसके लिए गूगल मैप्स को ओपन करके मेन्यू पर जाकर सलेक्ट करें "ऑफलाइन मैप्स"। अब आप "सलेक्ट योर ओन मैप" पर टैप करने के बाद अपने एरिया को सलेक्ट करने के लिए जूम-इन या जूम-आउट करें। इसके बाद "डाउनलोड" पर क्लिक करें

क्रोम में डाटा कम्पैरिजन का इस्तेमाल करें

क्रोम में इनबिल्ट फीचर से डाटा कंजम्प्शन को काफी हद तक घटाया जा सकता है। इसके लिए क्रोम ओपन कर इसके अपर राइट कॉर्नर में 3 डॉट्स पर टैप करें, फिर सैटिंग्स पर टैप कर डाटा सेवर तक स्क्रॉल डाउन करें। यहां से अपर राइट कॉर्नर पर टैप करने से डाटा सेवर ऑन हो जाएगा। क्रोम में सेटिंग्स पैनल को री-विजिट कर आप यह पता कर सकते हैं कि किस समयावधि में आपने कितना डाटा बचाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These easy tips and tricks will reduce data usage on Android

दुनियाभर में मशहूर ये कारें 2020 में दिखेंगी भारतीय सड़कों पर December 27, 2019 at 07:40PM

क्षितिज राज, नोएडा. नए साल में भारतीय सड़कों पर कई नए मॉडल्स दिखने वाले हैं। इनमें से कुछ की बात इसलिए अलग होगी कि ये वो नाम हैं जिन्हें दुनिया ने आज़माया है और 2020 में ये भारत पहुंच रहे हैं...

लैंड रोवर डिफेंडर :291एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस है और 38 डिग्री का अप्रोच एंगल। पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्प मिल सकते हैं। 10 इंच का टचस्क्रीन और डेश माउंटेड गिअर लीवर मिलेगा। भारत में कीमत 75 लाख रुपए के करीब होगी।

वॉल्वो एस60 :फिलहाल अमेरिका में बन रही है। फ्रेश स्टाइलिंग के साथ तमाम फीचर्स होंगे। पायलट असिस्ट सिस्टम और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन रहेगा। मर्सिडीज सी क्लास, ऑडी ए4, जगुआर एक्सई से मुकाबला होगा। भारत में कीमत लगभग 45 लाख रुपए रहेगी।

फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो :फरारी की इस स्पोर्ट्सकार में 3.9 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन है जो 770एनएम टॉर्क और 720एचपी की ताकत रखता है। 2.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। 340 किमी प्रति घंटे की रफ्तार छूती है। कीमत- 4 करोड़ रु के करीब।

ऑडी क्यू2 :ऑडी की सबसे छोटी एसयूवी टीएफएसआई के 1.0 और 2.0 लीटर डिस्प्लेसमेंट के साथ भारत आ सकती है। 2020 के अंत तक होगी एंट्री और कीमत 30 लाख रुपए से कम ही रहेगी।

बीएमडब्लू एक्स2 :भारत में बीएमडब्लू एक्स2 के 2.0 लीटर के इंजन के साथ आ सकती है। यूकेएल1 प्लेटफॉर्म पर होगी। स्लांट रूफ स्टाइलिश है। भारत में युवाओं को टारगेट करेगी। मर्सिडीज जीएलए एसयूवी से मुकाबला करेगी। कीमत लगभग 40 लाख रुपए होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These famous cars will be seen on Indian roads in 2020

2020 में इस तरह बदल जाएगा आपका स्मार्टफोन December 27, 2019 at 07:10PM

रवि शर्मा, पुणे. आने वाला साल स्मार्टफोन्स में काफी बदलाव लाने वाला है। 2019 फोल्डेबल फोन्स के नाम रहा। 2020 में 5जी और ऑप्टिकल ज़ूम पर रहेगा फोकस...

1. 2020 में 5जी तेजी से फैलेगा और सस्ते फोन भी 5जी हो जाएंगे। मोटोरोला, ओप्पो, शाओमी ने आम जनता के लिए 5जी फोन लाने की तैयारी कर ली है। अभी 70 हजार से कम रेंज के कुछ ही फोन 5जी हैं।

2. गेमिंग कंसोल की नई जनरेशन अगले साल आना तय है। ऐसे में गेम्स के प्लेटफॉर्म का विस्तार होगा। गेमिंग कंसोल तक सीमित रहने वाले कुछ और गेम्स मोबाइल पर आ जाएंगे। 2019 में पब्जी, फोर्टनाइट बैटल रॉयल और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम्स मोबाइल पर खूब खेले गए। 2020 में स्मार्टफोन्स के प्रोसेसर ज्यादा सक्षम होंगे जिससे कंसोल क्वालिटी मोबाइल गेम्स आते रहेंगे।

3. स्मार्टफोन कैमरों में अभी भी काफी संभावनाएं हैं। 2019 में कई फ्लैगशिप फोन्स 2x ऑप्टिकल जूम तक ही सीमित रह गए। नए साल में फ्लैगशिप फोन्स ये अड़चन भी पार कर लेंगे। हुआवै, सैमसंग और एपल से उम्मीद की जा रही है कि कम से कम 10x तो इनके फ्लैगशिप में होगा ही।

4. भारत में नया साल 20 से 30 हजार की रेंज के फोन्स के लिहाज से बेहतर रहने की उम्मीद है। इस सेगमेंट में रिअलमी और वीवो जैसी कंपनियों का दखल बढ़ेगा। कंपनियां टॉप-नॉच फीचर्स को 20 हजार की रेंज में देंगी जिससे 10 से 15 हजार की रेंज में अटके ग्राहकों को थोड़ा और पैसा खर्च करने की हिम्मत मिलेगी।

5. नए साल में लिथियम-आयन बैट्रीज के विकल्प का इस्तेमाल बढ़ेगा। सॉलिड इलेक्ट्रोड्स वाली इन बैट्रीज की उम्र भी ज्यादा होगी- आपके फोन की मौजूदा बैट्री से पांच गुना तक ज्यादा। ज्यादा तापमान पर भी ये अच्छा काम कर पाएंगी और एक चार्ज पर फोन को दस दिन तक चालू रखने में सक्षम होंगी।

इसकी है आशंका

अमेरिका में आम इंसान करीब तीन घंटे स्मार्टफोन पर बिताता है। 2020 में यह वक्त 45 मिनट से बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। भारत भी इससे अछूता नहीं रहने वाला है। स्मार्टफोन पर होने वाली धोखाधड़ी की दर भी भारत में तेजी से बढ़ने की आशंका है। तो नए साल में ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This is how your smartphone will change in 2020
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...