Thursday, January 16, 2020

रोमानिया की कंपनी ने 17 मैलवेयर ऐप्स का पता लगाया, फोन की बैटरी को पहुंचा रहे नुकसान January 16, 2020 at 04:11AM

गैजेट डेस्क. स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक बार फिर अलर्ट आया है। दरअसल, रोमानिया की एंटी वायरस सॉफ्टवेयर एंड सिक्योरिटी कंपनी बिटडिफेंडर (Bitdefender) के रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर्स पर मौजूद 17 ऐसे ऐप्स का पता लगाया है, जो फोन बैटरी को तेजी से डिस्चार्ज कर रहे हैं। साथ ही, इनसे फोन में मैलवेयर आने का भी खतरा है। इनमें कई ऐप्स को तो 1 लाख से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया गया है।

ऐप्स के नाम और डाउनलोड

ऐप डाउनलोड
कार रेसिंग 2019 100,000+
4K वॉलपेपर (बैकग्राउंड 4K फुल एचडी) 100,000+
बैकग्राउंड्स 4K एचडी 100,000+
क्यूआर कोड रीडर एंड बारकोड स्कैनर प्रो 100,000+
फाइल मैनेजर प्रो- मैनेजर एसडी कार्ड/एक्सप्लोरर 100,000+
VMOWO सिटी: स्पीड रेसिंग 3D 10,000+
बारकोड स्कैनर 10,000+
स्क्रीन स्ट्रीम मिररिंग 10,000+
क्यूआर कोड- स्कैन एंड रीड अ बारकोड 5,000+
पीरियड ट्रैकर- साइकल ओव्युलेशन वीमन्स 5,000+
क्यूआर एंड बारकोड स्कैन रीडर 5,000+
वॉलपेपर्स 4K, बैकग्राउंड्स एचडी 1,000+
ट्रांसफर डेटा स्मार्ट 1,000+
एक्सप्लोरर फाइल मैनेजर 1,000+
टुडे वेदर रडार 500+
Mobnet.io: बिग फिश फ्रेंजी 10+
क्लॉक एलईडी 1+

मैलवेयर इन्स्टॉल होने का खतरा

इनमें से कई ऐप्स को गूगल का सिक्योरिटी स्कैनर भी पहचान नहीं पाया है। जिसके चलते कई ऐप्स प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। ये ऐप्स स्मार्टफोन की बैटरी को तेजी से खत्म कर रहे हैं। साथ ही, इनमें कई ऐसे विज्ञापन आ रहे हैं जो फोन को डैमेज कर सकते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि इनसे फोन में मैलवेयर भी इन्स्टॉल सकते हैं। जिससे यूजर का बड़ा नुकसान हो सकता है। उन्होंने इन सभी ऐप्स को तुरंत फोन से हटाने की सलाह दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Researchers find 17 Google Play apps that bombard users with battery-draining ads

टॉप स्पीड में पुराने चेतक से 15km/h पीछे, लेकिन प्रति किमी 6 गुना पैसे बचाता है इलेक्ट्रिक वर्जन January 16, 2020 at 01:38AM

गैजेट डेस्क. बजाज का चेतक इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में दस्तक दे चुका है। 14 साल बाद चेतक की वापसी हुई है। नया मॉडल पुराने से पूरी तरह अलग है। इसकी कीमत 1.15 लाख रुपए है। कंपनी ने इसके अर्बन और प्रीमियम दो वैरिएंट पेश किए हैं। वहीं, इसे 6 कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। नया चेतक इलेक्ट्रिक पुराने चेतक से कितना अलग है, इसे ग्राफिक्स में देखें...



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bajaj Electric Scooter Price | Bajaj Chetak Electric Scooter (New) Vs Bajaj Scooter (Old) Comparison: Compare Prices, Specifications, Features

अब वाहनों में सेफ्टी फीचर्स ESC और AEB अनिवार्य करने की तैयारी, 10 हजार रु. तक महंगे हो जाएंगे वाहन January 16, 2020 at 01:03AM

ऑटो डेस्क. अप्रैल 2020 में नए एमिशन नॉर्म्स लागू करने के बाद ऑटो कंपनियों का अगला कदम गाड़ियों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स को अनिवार्य करना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्हें 2022 तक पूर्ण रूप से लागू किया जा सकता है। ESC और AEB जैसे सेफ्टी फीचर्स विश्व के ज्यादातर विकसित देश अपने यहां लागू कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के बताया गया है कि भारत समेत 6 देश इसे लागू करने पर सालाना करीब 1.50 लाख सड़क मौतों रोकी जा सकता है। इसलिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से इन दोनों फीचर्स को अनिवार्य किए जाने को लेकर भारत पर दबाव बनाया जा रहा है। जानिए आखिर क्या है ईएससी और एईबी...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
safety standards update: India may make ESC and AEB mandatory for vehicles by 2022

ओप्पो F15 भारत में लॉन्च, 8GB रैम के सिंगल वैरिएंट में आएगा; टेक्निकल गुरुजी बोले कम्प्लीट स्मार्टफोन January 15, 2020 at 09:53PM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी ओप्पो ने भारतीय टेक मार्केट में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन ओप्पो F15 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 19,990 रुपए है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू कर दी है। वहीं, 24 जनवरी को पहली सेल होगी। ग्राहक इसे अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों से खरीद पाएंगे।

स्क्रीन रिप्लेसमेंट और अन्य ऑफर्स

कंपनी लॉन्चिंग ऑफर के चलते इस स्मार्टफोन पर एक साल की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है। साथ ही, HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।

टेक्निकल गुरुजी ने की लॉन्चिंग

इस इवेंट की खास बात टेक्निकल गुरुजी के नाम से मशहूर यूट्यूबर गौरव चौधरी रहे। कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग उन्हीं से कराई। उनके साथ एक्टर रणविजय सिंह और कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर जितिन अब्राहम भी मौजूद रहे। टेक्निकल गुरुजी ने जहां फोन के हार्डवेयर और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया, तो रणविजय ने इवेंट में ह्यूमर लाने का काम किया। इसके साथ गेमिंग, फोटोग्राफी और फैशन डिजाइनर एक्सपर्ट को भी शामिल किया गया। उन्होंने फोन को कम्पलीट स्मार्टफोन बताया है।

स्मार्टफोन का पावर

इस फोन को गेमिंग और फोटोग्राफी लवर्स को ध्यान रखकर डिजाइन किया गया है। गेमिंग के लिए इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का कॉम्बिनेशन दिया है। टेक्निकल गुरुजी ने बताया कि गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए गेम बूस्ट 2.0, वूश फ्लैश चार्जिंग 3.0 का कॉम्बिनेशन फोन को बेहतर बनाता है। फोन में पब्जी के फ्रेम रेट स्टेब्लिटी को 55.8% इम्प्रूव किया है। वहीं, एओवी पॉसिबिलिटी ऑफ लेक को 17.5% तक कम किया गया है।

ओप्पो F15 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.40-इंच फुल HD+ एमोलेड स्क्रीन
रैम/स्टोरेज 8GB रैम और 128GB स्टोरेज (माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट)
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो P70
रियर कैमरा 48MP प्राइमरी, 8MP वाइड-एंगल, 2MP मेक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल
ओएस कलरओएस 6 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई
बैटरी 4,000mAh बैटरी, 20 वॉट चार्जर, वूश 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी
डायमेंशन 7.9mm पतला और 172 ग्राम वजन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oppo F15 2020 Price | OPPO F15 Smartphone Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features

कंपनी टेक्निकल गुरुजी के साथ कर रही स्मार्टफोन की लॉन्चिंग January 15, 2020 at 09:03PM

गैजेट डेस्क. ओप्पो F15 का लॉन्चिंग इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट की लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने अभिनेता और एंकर रणविजय सिंह, टेक्निकल गुरुजी के नाम से मशहूर गौरव चौधरी और कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर जितिन अब्राहम साथ में बैठे। यानी इसकी लॉन्चिंग एक तरह से किसी टीवी रियलटी शो की तरह शुरू हुई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Company is launching smartphone with technical guru
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...