Thursday, September 17, 2020

कोई हथेली से छोटा तो कोई डोंगल के जैसा कम्प्यूटर, नॉर्मल पीसी की तरह करते हैं काम; इनकी कीमत करीब 1500 रुपए से शुरू September 17, 2020 at 02:10AM

जब भी हम नया कम्प्यूटर लेने के बारे में सोचते हैं, तब सबसे पहला ख्याल डेस्कटॉप या लैपटॉप का आता है। हालांकि, बाजार में अब ऑल-इन-वन डेस्कटॉप भी आ चुके हैं। जिसमें नॉर्मल डेस्कटॉप की तरह तारों का जाल नहीं होता। डेस्कटॉप को आप एक जगह से दूसरी जगह कैरी नहीं कर सकते। जबकि, लैपटॉप के लिए भी एक बैग लेकर चलना पड़ता है। ऐसे में हम आपको यहां ऐसे कम्प्यूटर के बारे में बता रहे हैं जो आपकी पॉकेट में आ जाते हैं।

हम जिन कम्प्यूटर के बारे में बता रहे हैं वे अलग-अलग कंपनियों के साथ अलग डिजाइन के है। इन सभी को आप आसानी से कैरी कर सकते हैं। हालांकि, इन कम्प्यूटर के लिए आपको मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस अलग से लेने की जरूरत होती है।

1. आसुस वीवोस्टिक पीसी
2. लिवा क्यू मिनी पीसी
3. रास्पबेरी पाई जीरो डब्ल्यू

आइए इन तीनों पॉकेट पीसी के बारे में जानते हैं। सबसे पहले आसुस वीवोस्टिक पीसी से शुरुआत करते हैं।

1. आसुस वीवोस्टिक पीसी


इस पॉकेट साइज पीसी को डोंगल की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इंटेल पावर्ड ये पीसी विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस पीसी के साथ HDMI एक्सटेंशन, USB टू माइक्रो USB डेटा केबल, पावर एडॉप्टर और एक माउंट मिलता है। इस स्टिक की लंबाई 135mm, चौड़ाई 36mm और मोटाई 16.5mm है। पावर के लिए इसमें माइक्रो USB पोर्ट दिया है। इसकी कीमत 13,450 रुपए है।

वीवोस्टिक में USB 3.0 और USB 2.0 पोर्ट दिए हैं। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलता है। इसमें एक तरफ HDMI पोर्ट, तो दूसरी तरफ पावर बटन दिया है। डिवाइस के साथ कीबोर्ड और माउस कनेक्ट कर सकते हैं। इस डिवाइस को टीवी या मॉनिटर के HDMI पोर्ट में डायरेक्ट लगाकर काम कर सकते हैं।

  • इसे ट्रैवलिंग के दौरान, प्रेजेंटेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे प्रोजेक्टर में डायरेक्ट एक्सेस कर सकते हैं।
  • इसमें इंटेल एटम x5-Z8350 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB LPDDR3 रैम और 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।
  • आसुस इस डिवाइस के साथ एक साल के लिए 100GB का वेब स्टोरेज स्पेस फ्री देती है।
  • इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 802.11ac और ब्लूटूथ 4.1 कनेक्टेविटी दी है।
  • डिवाइस में एंटीवायरस, रिमोट गो, मीडिया स्ट्रीम, ऑफिस, बिजनेस मैनेजर जैसे फीचर्स प्री-इन्स्टॉल हैं।

2. लिवा क्यू मिनी पीसी

इस कम्प्यूटर का साइज आपकी हथेली से भी छोटा है। यानी इसे पॉकेट में डालकर कहीं भी ले जा सकते हैं। इसकी कीमत 15,500 रुपए है। LIVA Q का साइज छोटा है, लेकिन इसमें दमदार हार्डवेयर दिया है। ये कम्प्यूटर 4GB रैम के साथ आता है। हालांकि, इसकी मेमोरी 32GB eMMC है। वैसे, Micro SD कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ, इस कम्प्यूटर में इंटेल का प्रोसेसर दिया है।

  • ये 4K वीडियो को सपोर्ट करता है। यानी इस पर 3840 x 2160 पिक्सल क्वालिटी का वीडियो आसानी से प्ले हो जाएगा।
  • इसमें HDMI पोर्ट दिया है। इस मिनी कम्प्यूटर में 2 USB पोर्ट के साथ माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया है।
  • इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ जैसी कनेक्टिविटी भी दी हैं। इसमें विंडोज के साथ दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया है।

3. रास्पबेरी पाई जीरो डब्ल्यू

पॉकेट साइज पीसी बनाने वाली सबसे पुरानी कंपनी रास्पबेरी है। इसके कम्प्यूटर एक चिप की तरह होते हैं। Raspberry Pi Zero W की ऑनलाइन प्राइस करीब 1500 रुपए है। ये कम्प्यूटर एक चिप या मदरबोर्ड की तरह होते हैं। जिसमें की-बोर्ड, माउस, पावर सप्लाई और टीवी या मॉनीटर जोड़कर काम किया जाता है। इस कम्प्यूटर में Raspberry Pi के साथ विंडो लाइट ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

  • पीसी में मेमोरी कार्ड लगाकर किसी डॉक्युमेंट को स्टोर किया जाता है। इसके लिए इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया है।
  • आप इस कम्प्यूटर को अपने फोन के 5V वाले चार्जर से पावर सप्लाई दे सकते हैं।
  • कम्प्यूटर में गूगल क्रोम प्री इंस्टॉल हैं। यानी आप इस पर सर्चिंग का काम सकते हैं। इस पर यूट्यूब भी प्ले सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Asus VivoStick, LIVA Q and Raspberry Pi Zero; World Smallest Computer and Pocket PC with Windows OS

अब घर बैठे खरीद सकते हैं मिनी की कारें, कंपनी ने शुरू किया ऑनलाइन शॉप; जानिए कार खरीदने की पूरी डिटेल September 17, 2020 at 12:12AM

मिनी इंडिया ने मिनी ऑनलाइन शॉप की शुरुआत की है। कस्टमर shop.mini.in पर जाकर ऑनलाइन से लेकर अपनी ऑन-रोड जर्नी शुरू कर सकते हैं। वे इस वेबसाइट पर महज एक बटन के क्लिक से मिनी रेंज को देख सकते हैं। अपनी पसंद की मिनी कॉन्फिगर कर सकते हैं। नजदीकी डीलर को लोकेट कर सकते हैं। टेस्ट ड्राइव या कोटेशन के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। यहां तक EMI कैल्कुलेशन के साथ ही अपनी पसंदीदा मिनी को बुक करा सकते हैं।

इस बारे में श्री विक्रम पवाह, प्रेसिडेंट, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा, "मिनी स्वभाव से रचनात्मक और आशावादी है और हमेशा कुछ नया लेकर आती है। डिजिटलाइजेशन हमारी दुनिया को बदल रहा है और यह अब ग्राहक की पूरी यात्रा का अभिन्न हिस्सा बनता जा रहा है। एक प्रगतिशील ब्रांड के तौर पर मिनी ने हमेशा अपने ग्राहकों एवं प्रशंसकों से जुड़ाव बनाने के लिए खुद को अलग तरीके से पेश किया है। भारत में मिनी ऑनलाइन शॉप के लॉन्च के साथ, हम देशभर में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में सक्षम हुए हैं। यह नए ग्राहकों तक पहुंच बनाएगी और मिनी के साथ उनकी यात्रा को अधिक सुरक्षित और आसान बनाएगी।"

मिनी ऑनलाइन की डिटेल

  • सबसे पहले shop.mini.in पर जाएं और भारत में उपलब्ध मिनी मॉडल्स की रेंज से मिनी कॉन्फिगर करें
  • कॉन्फिग्रेशन को सेव करने के लिए मिनी ऑनलाइन शॉप पर रजिस्टर करें और अपनी जर्नी जारी रखें
  • ग्राहक कभी भी लॉगइन कर अपनी कॉन्फिग्रेशन और खरीदारी का हिस्ट्री देख सकते हैं
  • आपकी लोकेशन के निकटतम मिनी ऑथराइज्ड डीलर को चुनें
  • अपनी पसंद की लोकेशन या घर पर टेस्ट ड्राइव मांगे
  • कोटेशन के लिए रिक्वेस्ट करें और अपनी कॉन्फिगर्ड मिनी की EMI कैलकुलेट करें

मिनी ऑनलाइन शॉप से ग्राहक भारत में उपलब्ध मिनी मॉडल्स की संपूर्ण रेंज को ब्राउज कर सकते हैं। उसे कॉन्फिगर करके बुक करा सकते हैं। वे अपने लोकेशन पर नजदीकी मिनी ऑथराइज्ड डीलर चुन सकते हैं, जो उनकी ऑनलाइन जर्नी में मदद करेगा। उन्हें बिना किसी परेशानी के कस्टमाइज्ड फाइनेंशियल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MINI Anywhere, Anytime Switch to Online with the MINI Online Shop

हुंडई वरना और होंडा सिटी को चुनौती देने स्कोडा ने लॉन्च की रैपिड ऑटोमैटिक, 195 Kmph की टॉप स्पीड और 16.24kmpl का माइलेज मिलेगा September 16, 2020 at 11:17PM

स्कोडा ने गुरुवार को भारतीय बाजार में स्कोडा रैपिड का ऑटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 9.49 लाख रुपए है। कंपनी ने 25 हजार रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। ग्राहक देश के किसी भी स्कोडा शोरूम पर जाकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च किए गए रैपिड ऑटोमैटिक वैरिएंट से कंपनी को सेल्स में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

वैरिएंट वाइस प्राइस लिस्ट
वैरिएंट मैनुअल ऑटोमैटिक
रैपिड राइडर 7.49 लाख रु. -
रैपिड राइडर प्लस 7.99 लाख रु. 9.49 लाख रु.
रैपिड एम्बिशन 9.99 लाख रु. 11.29 लाख रु.
रैपिड ऑनिक्स 10.49 लाख रु. 11.49 लाख रु.
रैपिड स्टाइल 11.49 लाख रु. 12.99 लाख रु.
रैपिड मोंटे कार्लो 11.79 लाख रु. 13.29 लाख रु.

होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सियाज से होगा मुकाबला

  • स्कोडा रैपिड ऑटोमैटिक की एक्स-शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपए है, जो इसके रैपिड AT प्लस मॉडल की कीमत है, जो मोंटे कार्लो AT मॉडल के लिए 13.29 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी का कहना है कि इसकी डिलीवरी 18 सितंबर से शुरू होगी।
  • स्कोडा रैपिड लंबे समय से भारतीय बाजार में मौजूद सी-सेडान में से एक है। भारत में इसका मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सुजुकी सियाज जैसे सेडान से देखने को मिलेगा।

भारतीय बाजार में इन कारों से होगा मुकाबला

मॉडल कीमत
रैपिड 1.0 TSI AT 9.49-13.29 लाख
फॉक्सवैगन वेंटो 1.0 TSI AT 12.99 लाख
मारुति सुजुकी सियाज AT 9.98-11.10 लाख
हुंडई वरना CVT 11.95-13.85 लाख
हुंडई वरना DCT 13.99 लाख
टोयोटा यारिस CVT 9.56-14.30 लाख
होंडा सिटी CVT 12.20-14.45 लाख

इसमें नया 1.0 लीटर इंजन मिलेगा

  • रैपिड के बीएस 6 वैरिएंट में कंपनी ने 1.6 लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड फोर-सिलेंडर MPI पेट्रोल और 1.5 लीटर TDI फोर-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन है। लेकिन स्कोडा ने इसे 1.0 लीटर थ्री-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन के साथ रिप्लेस कर दिया है, जो 5000-5200 आरपीएम पर 110 पीएस का मैक्सिमम पावर और 1750-4000 आरपीएम पर 175 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
  • कंपनी का दावा है कि नए ऑटोमैटिक वैरिएंट में 16.24kmpl का माइलेज मिलेगा। पुराने पेट्रोल-ऑटोमैटिक ट्रिम की तुलना में यह लगभग 2.60kmpl अधिक फ्यूल एफिशिएंट है। इसमें 195 Kmph की टॉप स्पीज मिलेगी। रैपिड ऑटोमैटिक में क्रिस्टलाइन एलईडी DRLs, सिग्नेचर स्कोडा बटरफ्लाई ब्लैक फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 16 इंच सिल्वर अलॉय व्हील्स, बॉडी कलर बूट स्पॉइलर, ब्लैक बी-पिलर और क्रोम गार्निश्ड विंडो जैसे एलीमेंट्स देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. सस्ती अल्टो से लेकर प्रीमियम टोयोटा ग्लैंजा तक, इस महीने इन 10 हैचबैक पर मिल रहा है 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, देखें आपके बजट में कौन सी

2. कॉलेज में इम्प्रेशन जमाना हो या करनी हो ऑफरोडिंग, 136Kmph तक की रफ्तार से दौड़ती हैं ये 7 मोटरसाइकिल, कीमत सवा लाख भी नहीं

3. रॉयल एनफील्ड मिटीओर से लेकर मर्सिडीज की लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC तक, इस महीने भारत में लॉन्च होंगी ये 7 गाड़ियां; देखें लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने 25 हजार रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।

हुंडई ने ग्रैंड i10 निओस का कॉर्पोरेट एडिशन उतारा, इसमें एंटी बैक्टीरियल एंटी फंगल सीट्स मिलेंगी; जानिए अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में September 16, 2020 at 10:57PM

हुंडई ने अपनी पॉपुलर हैचबैक ग्रैंड i10 निओस का नया कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च किया है। मैग्न ट्रिम बेस्ट ये एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लॉन्च किया गया है। साथ ही, कार में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं। वहीं, कुछ फीचर्स को अपग्रेड भी किया गया है।

कॉर्पोरेट एडिशन की कीमत नोर्मल एडिशन से ज्यादा है। इसके डीजल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.19 लाख रुपए, पेट्रोल मैनुअल की एक्स-शोरूम कीमत 6.11 लाख रुपए और पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.64 लाख रुपए है।

कॉर्पोरेट एडिशन में ये नया मिलेगा
इस एडिशन में पावर फोल्डिंग ORVMs के साथ टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। कार में 15 इंच अलॉय व्हील्स मिलेंगे। स्टैंडर्ड एडिशन में 14 इंच स्टील रिम दिए जाते हैं। इसमें नया 6.7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ आता है। इस कैटेगरी में ये पहला ऐसा मॉडल है जो एंटी बैक्टीरियल एंटी फंगल (ABAF) सीट्स के साथ आता है।

3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे
ग्रैंड i10 निओस के कॉर्पोरेट एडिशन में 3 इंजन ऑप्शन मिलेंग। इसमें 2 पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल है। पहला 1.2 लीटर पेट्रोल, दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा 1.2 लीटर डीजल इंजन है। पेट्रोल वैरिएंट AMT यूनिट के साथ भी आता है। वही, 1.2 लीटर डीजल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा।

कॉर्पोरेट एडिशन की खासियत
इसमें HEPA फिल्टर के साथ प्लग-इन एयर प्यूरीफायर है, जो वेन्यू सब-4-मीटर SUV में दिए गए फिल्टर जैसा है। रेगुलर मॉडल से अलग लुक देने के लिए नई कार में अलग 'कॉर्पोरेट' बैजिंग भी दी गई है। इसके अलावा 6.75-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो नेविगेशन और बैंड एक्वलाइजर के साथ आता है। इसमें टर्न इंडिकेटर्स के साथ पावर-फोल्डिंग रियरव्यू मिरर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कार में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं और कुछ फीचर्स को अपग्रेड भी किया गया है

एपल की सबसे सस्ती वॉच हैं सीरीज 3 और न्यू SE, फिर भी दोनों की कीमत में 9 हजार का अंतर; खरीदने से पहले पढ़ें दोनों के बीच क्या है अंतर? September 16, 2020 at 10:00PM

एपल ने 15 सिंतबर को वर्चुअल इवेंट के दौरान अपनी ऑल न्यू एपल वॉच SE को लॉन्च कर दिया। ये कंपनी की सस्ती स्मार्टवॉच में शामिल है। अब तक एपल की सबसे कम कीमत वाली वॉच सीरीज 3 है। वॉच SE, सीरीज 3 की तुलना में महंगी है, लेकिन दूसरी प्रीमियम सीरीज की तुलना में सस्ती है। ऐसे में इन दोनों वॉच की कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन में क्या अंतर है? आइए जानते हैं...

1. कीमत में कितना अंतर

एपल वॉच सीरीज 3 कंपनी की थर्ड जनरेशन वॉच है। इसकी शुरुआती कीमत 20,900 रुपए से शुरू है। इसके नए वैरिएंट की कीमत के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। खास बात है कि इसके बेस वैरिएंट में GPS का फीचर दिया है। वहीं, कंपनी की लेटेस्ट वॉच SE के GPS वैरिएंट की शुरुआती कीमत 29,900 रुपए है। इसके GPS+सेल्युलर वैरिएंट की कीमत 33,900 से शुरू है। यानी सीरीज 3 और SE के शुरुआती कीमत में 9,000 रुपए का अंतर है।

2. केस साइज का अंतर

सीरीज 3 को कंपनी ने 2 अलग केस साइज में लॉन्च किया है, जिसमें पहला 42mm और दूसरा 38mm है। वहीं, वॉच SE को भी 44mm और 40mm के दो साइज में लॉन्च किया गया है। दोनों के बेस और टॉप वैरिएंट में 2mm का अंतर है। यानी सीरीज 3 के बेस वैरिएंट की तुलना में वॉच SE का डिस्प्ले बड़ा रहेगा।

3. डिस्प्ले साइज में अंतर

सीरीज 3 को 38mm केस साइज डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 272x340 पिक्सल और 42mm केस साइज डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 312x390 पिक्सल है। दूसरी तरफ, वॉच SE के 40mm केस साइज डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 324x394 और 44mm केस साइज डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 368x448 पिक्सल है। दोनों वॉच में रेटिना डिस्प्ले है। कंपनी का कहना है कि सीरीज 3 की तुलना में SE का डिस्प्ले 30 प्रतिशत ज्यादा बड़ा है। दोनों वॉच 50 मीटर तक स्विम-प्रूफ हैं।

4. दोनों वॉच के फीचर्स में अंतर

दोनों वॉच में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर इलेक्ट्रिकल हार्ड सेंसर (ECG) नहीं मिलेगा। वॉच SE में सेकंड जनरेशन ऑप्टिकल हार्ड सेंसर, इमरजेंसी SOS का फीचर दिया है। सीरीज 3 में भी इमरजेंसी SOS और ऑप्टिकल हार्ड रेट सेंसर दिया है।

सीरीज 3 में इंटरनेशनल इमरजेंसी कॉलिंग का फीचर नहीं मिलेगा, जबकि वॉच SE में ये फीचर दिया है। SE में फॉल डिटेक्शन, कम्पास और ऑलवेज ऑन एल्टिमीटर दिया है। जबकि सीरीज 3 में फॉल डिटेक्शन, कम्पास नहीं मिलेगा। वहीं, इसमें सिर्फ एल्टिमीटर ही मिलेगा। इसके अलावा, SE का स्पीकर 50 प्रतिशत ज्यादा लाउड है। SE के दोनों वैरिएंट GPS और सेल्युलर में 32GB स्टोरेज मिलेगा। वहीं, सीरीज 3 के GPS वैरिएंट में 8GB का स्टोरेज दिया है।

5. चिप, कनेक्टिविटी और बैटरी में अंतर
सीरीज 3 में S3 डुअल-कोर प्रोसेसर और W2 एपल वायरलेस चिप दी है। वहीं, वॉच SE में S5 64-बिट डुअल-कोर प्रोसेसर और W3 एपल वायरलेस चिप दी है। दोनों वॉच में वाई-फाई 802.11b/g/n 2.4GHz दिया है। हालांकि, SE में ब्लूटूथ 5.0 और सीरीज 3 में ब्लूटूथ 4.2 दिया है। दोनों वॉच मैग्नेटिक चार्जिंग केबल के साथ आती हैं। वहीं, दोनों का बैटरी बैकअप 18 घंटे तक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple Watch SE Vs Series 3; Specification Comparison and Who is best for you?

सस्ती अल्टो से लेकर प्रीमियम टोयोटा ग्लैंजा तक, इस महीने इन 10 हैचबैक पर मिल रहा है 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, देखें आपके बजट में कौन सी September 16, 2020 at 09:41PM

लॉकडाउन खुलने के बाद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तेजी से रिकवरी कर रही है। फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए वाहन निर्माता अपनी कारों पर बेहतरीन डिस्काउंट और डील्स ऑफर कर रहे हैं। अगर आप इस महीने नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हमने एंट्री लेवल अल्टो से लेकर प्रीमियम टोयोटा ग्लैंजा तक 10 ऐसी हैचबैक की लिस्ट तैयार की है, जिन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है...देखें लिस्ट

1. हुंडई ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand i10)
शुरुआती कीमत: 5.90 लाख रुपए
कुल डिस्काउंट: 60 हजार रुपए तक

नेक्स्ट जनरेशन i10 (ग्रैंड i10 NIOS) के लॉन्च होने के बाद भी, पिछली जनरेशन का मॉडल अभी भी भारतीय बाजार में बेचा जा रहा है। हुंडई इस महीने इस पर 40 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

2. हुंडई एलीट i20 (Hyundai Elite i20)
शुरुआती कीमत: 6.50 लाख रुपए
कुल डिस्काउंट: 60 हजार रुपए तक

कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई जल्द ही भारत में नेक्स्ट जनरेशन i20 पेश करेगी। कंपनी एलीट i20 के पिछले जनरेशन मॉडल पर बेहतरीन डिस्काउंट और डील पेश कर रही है। इस महीने एलीट i20 के 'स्पोर्ट्स' (Sportz) ट्रिम पर 35 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

3. फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo)
शुरुआती कीमत: 5,87,500 रुपए
कुल डिस्काउंट: 53500 रुपए तक

फॉक्सवैगन पोलो पर भी कंपनी पर्याप्त डिस्काउंट दे रही है, लेकिन अलग-अलग ट्रिम लेवल के लिए यह अलग है, और सिर्फ मैनुअल वैरिएंट पर ही लागू है। बेस 'ट्रेंडलाइन' पर 28500 रुपए, मिड-लेवल 'कम्फर्टलाइन प्लस' पर 23 हजार रुपए और टॉप-स्पेक 'हाईलाइन' पर 19500 रुपए का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा, कंपनी अपने पोटेंशियल कस्टमर्स को 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।

4. मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis)
शुरुआती कीमत: 4.89 लाख रुपए
कुल डिस्काउंट: 45 हजार रुपए तक

मारुति सुजुकी इग्निस के 'सिग्मा' ट्रिम पर 25 हजार रुपए, 'डेल्टा' और 'अल्फा' ट्रिम्स पर 20 हजार रुपए जबकि टॉप 'जेटा' ट्रिम पर 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा सभी ट्रिम लेवल पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

5. मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio)
शुरुआती कीमत: 4.41 लाख रुपए
कुल डिस्काउंट: 50 हजार रुपए तक

मारुति सुजुकी, सेलेरियो के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल पर तेजी से काम कर रही है, जिसकी आने वाले महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी ऑनगोइंग मॉडल पर 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

6. डटसन गो (Datsun Go)
शुरुआती कीमत: 3.99 लाख रुपए
कुल डिस्काउंट: 47 हजार रुपए तक

डटसन द्वारा गो हैचबैक पर 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 7 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मुहैया करा रही है। यानी गो हैचबैक खरीदने पर कुल 47 हजार रुपए तक की बचत हो सकती है। डीलर-लेवल के बहुत सारे डिस्काउंट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, इन्हें बारे में जानकारी लेने के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें।

7. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso)
शुरुआती कीमत: 3.70 लाख रुपए
कुल डिस्काउंट: 45 हजार रुपए तक

मारुति की माइक्रो-एसयूवी बाजार में सबसे अनोखी दिखने वाली कार में से एक है। इसमें एक बॉक्सी और एसयूवी जैसा डिजाइन दिया गया है, जो अंदर से काफी स्पेशियस है। यह बेहद किफायती है और भारत में काफी बिक रही है। बिक्री को बढ़ाने के लिए मारुति इस पर 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 5 हजार रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है।

8. मारुति सुजुकी अल्टो (Maruti Suzuki Alto)
शुरुआती कीमत: 2.94 लाख रुपए
कुल डिस्काउंट: 38 हजार रुपए तक

मारुति सुजुकी ऑल्टो भारत में अब तक का सबसे अधिक बिकने वाला हैचबैक है। यह हैचबैक बेहद सस्ती होने के साथ फ्यूल एफिशिएंट भी है। मारुति सुजुकी इस पर 18 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

9. टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza)
शुरुआती कीमत: 7.01 लाख रुपए
कुल डिस्काउंट: 35 हजार

टोयोटा भी मारुति सुजुकी बलेनो पर बेस्ड ग्लैंजा पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ग्लैंजा पर 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। टोयोटा 15 हजार रुपए लॉयल्टी बोनस भी ऑफर कर रही है। ऐसे कस्टमर्स जिन्हें लॉयल्टी बोनस नहीं मिल रहा है या जो लॉयल्टी बोनस का लाभ नहीं उठाना चाहते हैं, उनके लिए 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध कराया जा रहा है।

10. टाटा टियागो (Tata Tiago)
शुरुआती कीमत: 4.69 लाख रुपए
कुल डिस्काउंट: 32 हजार रुपए तक

टियागो वर्तमान में टाटा लाइनअप में सबसे किफायती कार है और कार निर्माता इस पर कुछ बेहतरीन ऑफर दे रही है, जिससे ग्राहकों को और ज्यादा आकर्षित किया जा सके। इसमें 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 7 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

मॉडल वाइस डिस्काउंट डिटेल
मॉडल शुरुआती कीमत कुल डिस्काउंट
1. हुंडई ग्रैंड आई10 5.90 लाख रु. 60 हजार रु. तक
2. हुंडई एलीट i20 6.50 लाख रु. 60 हजार रु. तक
3. फॉक्सवैगन पोलो 5.87 लाख रु. 53,500 रु. तक
4. मारुति सुजुकी इग्निस 4.89 लाख रु. 45 हजार रु. तक
5. मारुति सुजुकी सेलेरियो 4.41 लाख रु. 50 हजार रु. तक
6. डटसन गो 3.99 लाख रु. 47 हजार रु. तक
7. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 3.70 लाख रु. 45 हजार रु. तक
8. मारुति सुजुकी अल्टो 2.94 लाख रु. 38 हजार रु. तक
9. टोयोटा ग्लैंजा 7.01 लाख रु. 35 हजार रु. तक
10. टाटा टियागो 4.69 लाख रु. 32 हजार रु. तक

नोट: सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं। अलग-अलग शहर में यह अलग हो सकती है। ऐसे में अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क कर कीमत और ऑफर के बारे में सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ सकते हैं

1. कॉलेज में इम्प्रेशन जमाना हो या करनी हो ऑफरोडिंग, 136Kmph तक की रफ्तार से दौड़ती हैं ये 7 मोटरसाइकिल, कीमत सवा लाख भी नहीं

2. रॉयल एनफील्ड मिटीओर से लेकर मर्सिडीज की लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC तक, इस महीने भारत में लॉन्च होंगी ये 7 गाड़ियां; देखें लिस्ट

3. होंडा 2.50 लाख तो रेनो, मारुति और टाटा दे रही हैं 80 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, कई स्मार्टफोन पर भी बेहतरीन डील्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टियागो वर्तमान में टाटा लाइनअप में सबसे किफायती कार है, इसकी कीमत 4.69 लाख रुपए है और इस महीने इस पर 32 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

कॉलेज में इम्प्रेशन जमाना हो या करनी हो ऑफरोडिंग, 136Kmph तक की रफ्तार से दौड़ती हैं ये 7 मोटरसाइकिल, कीमत सवा लाख भी नहीं September 16, 2020 at 04:30PM

इस समय बाजार में हर प्राइस सेगमेंट के हिसाब से बाइक के ढेरों विकल्प मौजूद हैं। लेकिन जो व्यक्ति 1 लाख रुपए से ज्यादा बाइक पर खर्च करता है, वो काफी रिसर्च करके, सोच समझकर और काफी सलाह-मशविरा करने के बाद बाइक पर पैसे लगाता है। अगर आपका बजट एक लाख रुपए से ज्यादा लेकिन सवा लाख रुपए से कम है और कंफ्यूज है कि इस बजट में किस बाइक को चुना जाए, जो न सिर्फ डेली यूज के हिसाब से आरामदायक हो बल्कि अपने पावरट्रेन और लुक्स के हिसाब से भी वैल्यू फोर मनी हो, तो हमने यहां सात ऐसी बीएस 6 बाइकों की लिस्ट तैयार की है, जो सभी पहलूओं पर खरी उतरती हैं....

ये हैं 1.25 लाख रुपए से कम बजट की टॉप-7 बाइक्स...

1. यामाहा FZS-FI (Yamaha FZS-FI)

यामाहा FZS-FI इस लिस्ट में सबसे किफायती मोटरसाइकिल है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बाइक किसी भी पहलू में पीछे हो। बाइक में 149 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 12.4 पीएस पावर और 13.6 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यामाहा, FZS-FI मोटरसाइकिल को 1,03,200 रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचता है। इसमें लगभग 115Kmph तक की टॉप-स्पीड मिलती है।

2. हीरो XPulse 200 (Hero Xpulse 200)

  • हीरो XPulse 200 भारतीय बाजार में सबसे किफायती एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल है, और इसलिए इसे निश्चित रूप से इस लिस्ट में रखा गया है, क्योंकि इसकी कीमत 1,11,790 रुपए (एक्स-शोरूम) है।
  • हीरो XPulse 200 में 199.6 सीसी सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 8,500 आरपीएम पर 17.8 हॉर्स पावर के अधिकतम पावर के साथ 6,500 आरपीएम पर 16.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें लगभग 115Kmph तक की टॉप-स्पीड मिलती है।
  • बाइक की फीचर्स लिस्ट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फुल एलईडी हेडलैंप, सामने और पीछे की ओर क्रमश: 276 एमएम और 220 एमएम पेटल डिस्क और सिंगल-चैनल एबीएस शामिल है।

3. बजाज पल्सर 220F (Bajaj Pulsar 220F)

बजाज पल्सर 220F इस लिस्ट के साथ साथ ही पूरे पल्सर रेंज में भी सबसे अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल है। मोटरसाइकिल में 220 सीसी 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ट्विन स्पार्क, DTS-i FI, ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 20.4 पीएस का पावर और 18.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बीएस 6 बजाज पल्सर 220F की कीमत 1,19,789 रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसमें लगभग 136Kmph तक की टॉप-स्पीड मिलती है।

4. सुजुकी जिक्सर SF (Suzuki Gixxer SF)

जिक्सर SF, रेगुलर जिक्सर का पूरी तरह से फुली-फेयर्ड वर्जन है। मोटरसाइकिल अपने लुक्स की बदौलत भारत में काफी लोकप्रिय है। यह 155 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 13.6 पीएस का मैक्सिमम पावर और 13.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और वर्तमान में इसकी कीमत 1,21,900 रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसमें लगभग 125Kmph तक की टॉप-स्पीड मिलती है।

5. होंडा हॉर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0)

  • होंडा हॉर्नेट 2.0 को हाल ही में सीबी हॉर्नेट 160R के रिप्लेसमेंट के रूप में लॉन्च किया गया है और वर्तमान में इसकी कीमत लगभग 1.27 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इस कीमत में बाइक में ऑल एलईडी लाइट्स, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैट वन-पीस हैंडलबार मिलता है। इसके की-होल को टैंक पर रखा गया है, जो अधिक प्रीमियम बाइक में देखने को मिलता है।
  • बाइक में 184.4 सीसी का 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 8500 आरपीएम पर 17.3 पीएस का पावर, 6000 आरपीएम पर 16.1 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें लगभग 130Kmph तक की टॉप-स्पीड मिलती है।

6. टीवीएस अपाचे RTR 200 4V (TVS Apache RTR 200 4V)

बीएस 6-कंप्लेंट टीवीएस अपाचे RTR 200 4V मोटरसाइकिल 1,27,500 रुपए (एक्स-शोरूम) कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जो कि 1.25 लाख रुपए से थोड़ा अधिक है, लेकिन मोटरसाइकिल निश्चित रूप से अतिरिक्त राशि का भुगतान करने के लायक है, और इसलिए, बाइक ने हमारी लिस्ट में जगह बनाई है। फ्लैगशिप अपाचे RTR में 197.75 सीसी का इंजन है, जो 20.5 पीएस का पावर और 16.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें लगभग 127Kmph तक की टॉप-स्पीड मिलती है।

7. बजाज पल्सर NS200 (Bajaj Pulsar NS200)

  • NS200 बजाज की पल्सर रेंज की फ्लैगशिप नेकेड स्ट्रीट मोटरसाइकिल है और वर्तमान में इसकी कीमत 1,29,722 रुपए (एक्स-शोरूम) है। बाइक को पॉवर देना 199.5 सीसी का 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DTS-i इंजन है, जो 24.5 पीएस का पावर और 18.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जो इस लिस्ट में सबसे शक्तिशाली मोटरसाइकिल है।
  • मोटरसाइकिल एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ एक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क से लैस है, जो रियर नाइट्रॉक्स मोनोशॉक अजॉर्बर के साथ आता है। ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट में 300 एमएम डिस्क और पीछे 230 एमएम डिस्क ब्रेक शामिल है। इसमें लगभग 136Kmph तक की टॉप-स्पीड मिलती है। े

नोट- सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। अलग-अलग शहरों में यह अलग हो सकती है, इसलिए अपने नजदीकी डीलरशिप से सुनिश्चित कर लें।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. अब और महंगी हुई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, सात महीने में कंपनी ने दूसरी बार बढ़ाई कीमतें; जानें आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा

2. रॉयल एनफील्ड मिटीओर से लेकर मर्सिडीज की लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC तक, इस महीने भारत में लॉन्च होंगी ये 7 गाड़ियां; देखें लिस्ट

3. होंडा 2.50 लाख तो रेनो, मारुति और टाटा दे रही हैं 80 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, कई स्मार्टफोन पर भी बेहतरीन डील्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बजाज पल्सर 220F इस लिस्ट के साथ पूरे पल्सर रेंज में भी सबसे अधिक इंजन कैपेसिटी वाली मोटरसाइकिल है। इसमें 220 सीसी 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ट्विन स्पार्क, DTS-i FI, ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 20.4 पीएस और 18.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

एसबीआई ग्राहक अब घड़ी से कर सकेंगे भुगतान; टाइटन ने स्टेट बैंक के साथ मिलकर लाॅन्च की कॉन्टैक्टलेस पेमेंट वॉच September 16, 2020 at 03:59PM

कोरोना महामारी के चलते कॉन्टैक्टलेस या डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के मद्देनजर अब टाइटन कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ मिलकर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट घड़ी को लॉन्च किया है। यानी अब आप घड़ी की मदद से बिना संपर्क में आए ही भुगतान कर सकेंगे। इसका नाम टाइटन पे है।

एसबीआई योनो से है लैस

यह स्टाइलिश घड़ी से ग्राहक योनो के जरिए बिना किसी रूकावट के ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। बैंक ने कहा कि इन घडिय़ों को उसके मोबाइल बैंकिंग ऐप योनो से लैस किया गया है। इन घड़ियों की मदद से उपभोक्ता अब प्वायंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनों से बिना डेबिट कार्ड इस्तेमाल किए भी भुगतान कर सकेंगे।

टैप और पे तकनीक से लैस

टाइटन और एसबीआई भारत में पहली बार कॉन्टैक्टलेस भुगतान की सुविधा के साथ नई घड़ियों की रेंज को लॉन्च कर रहे हैं। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि हमारा मानना है कि यह हमारे ग्राहकों के लिये ‘टैप और पे’ तकनीक के साथ खरीदारी का नया अनुभव देगी। इसमें कई सारी सुविधाओं को दिया जा रहा हैं। यह समय संपर्क रहित (भुगतान) के लिए मददगार साबित होगी।

कैसे करेंगे घड़ी से पेमेंट ?

  • एसबीआई खाताधारक अपनी टाइटन पे वॉच को कॉन्टैक्टलेस पेमेंट POS मशीन पर टैप करके भुगतान कर सकते हैं।
  • इसमें एसबीआई बैंक कार्ड को स्वाइप या डालने की कोई जरूरत नहीं है। ग्राहक बिना पिन के दो हजार रुपए तक का भुगतान कर सकेंगे।
  • घड़ी की स्ट्रैप में एक सुरक्षित सर्टिफाइड नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) चिप है जो एक स्टैंडर्ड कॉन्टैक्टलेस SBI डेबिट कार्ड के सभी कामों को इनेबल करती है।
  • इस सुविधा का लाभ योनो पर रजिस्टर्ड यूजर्स को मिलेगा।
  • बैंक के मुताबिक, अभी योनो के 260 लाख यूजर्स हैं।

घड़ी को कहां से खरीद सकते हैं ?

टाइटन की यह कलेक्शन आप कंपनी की अधिकारिक ऑनलाइन बेवसाइट www.titan.co.in पर खरीद सकते हैं।

कीमत कितनी है ?

टाइटन कंपनी लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर सीके वेंकटरमन ने बताया कि इस घड़ी के कई स्टालिश वैरिएंट लाॅन्च किए गए हैं। यह महिला और परुष दोंनों के लिए है। इसकी कीमत 2995 से लेकर 5995 रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बैंक ने कहा कि इन घडिय़ों को उसके मोबाइल बैंकिंग ऐप योनो से लैस किया गया है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...