Saturday, October 10, 2020

टेक्नो ने भारत में केमन 16 स्मार्टफोन उतारा, बैटरी इतनी पावरफुल कि डेढ़ दिन तक कर सकते हैं कॉलिंग; जानिए कीमत और दूसरे फीचर्स October 10, 2020 at 01:57AM

चीनी मोबाइल कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन केमन 16 लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन 64-मेगापिक्सल के क्वाड कैमरा के साथ आएगा। वहीं, फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया है। स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले स्क्रीन और रियर पैनल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।

टेक्नो केमन 16 की कीमत
भारतीय बाजार में इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 10,999 रुपए है। इसे क्लाउड व्हाइट और प्यूरिस्ट ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद पाएंगे। फोन को फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के दौरान खरीदा जा सकेगा। बता दें कि ये सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी।

टेक्नो केमन 16 का स्पेसिफिकेशन

  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड HiOS 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में 6.8-इंच HD+ पंच होल डिस्पले दिया है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G79 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है।
  • फोन में क्वाड कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमर लेंस, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ फील्ड सेंसर, 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) लेंस दिया है। फोन में ऑटो आई फोकसिंग, वीडियो बोकेह, 2K QHD वीडियो सपोर्ट और प्रो फोटोग्राफी मोड जैसे नाइट पोर्ट्रेट, सुपर नाइट शॉट, मैक्रो, बॉडी शेपिंग मिलेंगे। इसके साथ, 10x जूम, स्लो मोशन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल कैमरा दिया है।
  • फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसका स्टैंडबाई टाइम 29 दिन है। वहीं, 34 घंटे कॉलिंग, 16 घंटे वेब ब्राउजिंग, 22 घंटे वीडियो प्लेबैक, 15 घंटे गेम प्ले और 180 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं। कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसे क्लाउड व्हाइट और प्यूरिस्ट ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद पाएंगे

सितंबर 2020 में टू-व्हीलर रजिस्ट्रेशन में आई 12.62% की कमी, 30 में से 21 राज्यों में कम हुए रजिस्ट्रेशन; लद्दाख में 933% की ग्रोथ रही October 09, 2020 at 11:40PM

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सितंबर महीने में रजिस्ट्रेशन होने वाली गाड़ियों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आकड़ों से साफ होता है कि बीते सितंबर की तुलना में इस सितंबर व्हीकल मार्केट डाउन रहा। खासकर, टू-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन में साल दर साल के आधार पर 12.62 प्रतिशत की कमी रही। लद्दाख में टू-व्हीलर के सबसे ज्यादा 933% रजिस्ट्रेशन तो मणिपुर में सबसे कम 66% रजिस्ट्रेशन हुए।

सितंबर 2019 में 11,63,918 टू-व्हीलर रजिस्ट्रेशन हुए थे। वहीं, सितंबर 2020 में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 10,16,977 पर आ गया। यानी 1,46,941 रजिस्ट्रेशन कम हुए। फाडा द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 30 में से 21 राज्यों में टू-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन सितंबर 2019 की तुलना में कम हुए। वहीं, 9 राज्यों में ये आंकड़े सितंबर 2019 की तुलना में बेहतर रहे।

इन राज्यों में हुए ज्यादा टू-व्हीलर रजिस्ट्रेशन

राज्यों के प्रतिशत के हिसाब से टू-व्हीलर रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों को देखा जाए तो लद्दाख में 933.33% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सितंबर 2019 में यहां सिर्फ 3 टू-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन हुए थे, जबकि सितंबर 2020 में आंकड़ा बढ़कर 31 पर आ गया। वहीं, आंकड़े को यूनिट के रजिस्ट्रेशन के हिसाब से देखा जाए तब तमिलनाडु सबसे ऊपर आ जाता है। सितंबर 2019 में यहां 1,20,117 टू-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन हुए थे, जो सितंबर 2020 में बढ़कर 1,43,990 पर आ गया। यानी 23,873 टू-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन ज्यादा हुए।

इन राज्यों में हुए कम टू-व्हीलर रजिस्ट्रेशन

अब बात की जाए उन राज्यों की जहां सितंबर 2020 में सबसे कम टू-व्हीलर रजिस्ट्रेशन हुए, तो प्रतिशत के हिसाब से पहला नाम मणिपुर (66%) का आता है। सितंबर 2019 के 1,953 रजिस्ट्रेशन की तुलना में सितंबर 2020 में 653 रजिस्ट्रेशन हुए। वहीं, इस आंकड़े को यूनिट के हिसाब से देखा जाए, तब उत्तर प्रदेश में सितंबर 2019 में 1,91,233 टू-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन हुए थे, जो सितंबर 2020 में 1,28,162 यूनिट रहे। यानी 63,071 टू-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन कम हुए। इसी तरह, राजस्थान में सितंबर 2019 की तुलना में सितंबर 2020 में 18,302 टू-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन कम हुए।

टू-व्हीलर कैटेगरी में हीरो और होंडा सबसे ऊपर


टू-व्हीलर कैटेगरी में हीरो और होंडा को सबसे ज्यादा फायदा मिला है। साल दर साल के आंकड़ों के आधार पर भी सितंबर 2020 में इन दोनों कंपनियों का मार्केट शेयर लगभग एक जैसा रहा। हालांकि, गाड़ियों के बिक्री में काफी अंतर नजर आ रहा है। इस कैटेगरी में तीसरे नंबर पर टीवीएस, चौथे पर बजाज और पांचवें स्थान पर यामाहा रही।

ज्यादातर सेगमेंट में कम हुए व्हीकल रजिस्ट्रेशन


फाडा द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, व्हीकल रजिस्ट्रेशन में मंथ बेसिस पर 11.45% की ग्रोथ देखने को मिली है। हालांकि, साल दर साल के आधार पर 10.24 प्रतिशत की गिरावट रही है। टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, फोर-व्हीलर (कमर्शियल) सेगमेंट में व्हीकल रजिस्ट्रेशन कम हुए। थ्री-व्हीलर में तो साल दर साल के आधार पर 58% से ज्यादा की गिरावट आ गई। ट्रैक्टर और फोर-व्हीलर (प्राइवेट) सेगमेंट में रजिस्ट्रेशन का आंकड़े बेहतर रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाडा के आंकड़ों के मुताबिक, व्हीकल रजिस्ट्रेशन में मंथ बेसिस पर 11.45% की ग्रोथ देखने को मिली है

16 अक्टूबर से शुरू होगी शाओमी की फेस्टिवल सेल, 17 हजार का स्मार्टफोन और 14 हजार का टीवी 1 रुपए में खरीदने का मौका मिलेगा October 09, 2020 at 07:46PM

अगले सप्ताह कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फेस्टिवल सेल शुरू होने वाली है। ऐसे में शाओमी ने भी अपनी 'दीवाली विद एमआई' सेल का अनाउंस कर दिया है। ये सेल 16 अक्टूबर को कंपनी के ऑफिशियल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Mi.com पर होगी। वहीं, गोल्ड, प्लेटिनम और डायमंड वीआईपी मेंबर्स के लिए ये सेल एक दिन पहले यानी 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

शाओमी ने अपनी इस सेल के लिए ऐक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ पार्टनरशिप की है। यानी इन बैंक के ग्राहकों को डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर मिलेंगे। कंपनी सेल के दौरान स्मार्टफोन और एक्सेसरीज को कम कीमत पर बेचेगी। कंपनी सेल से पहले अपने Mi 10T और Mi 10T प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट
शाओमी की सेल 16 से 21 अक्टूबर तक यानी 6 दिन तक चलेगी। इस दौरान ऐक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी के इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके ये बताया है कि गोल्ड, डायमंड और प्लेटिनम वीआईपीए मेंबर्स को सेल का फायदा एक दिन पहले से मिलेगा।

दीवाली विद एमआई सेल की खास बातें

  • पटाखा रन गेम को खेलकर गिफ्ट जीतने का मौका मिलेगा
  • Mi पे से शॉपिंग करने पर 5000 रुपए तक कैशबैक जीतने का मौका
  • वारंटी को एक्सटेंड करने के लिए 399 रुपए की जगह 199 रुपए लगेंगे

1 रुपए में स्मार्टफोन खरीदने का मौका
इस सेल के दौरान कंपनी 1 रुपए वाली फ्लैश सेल भी लेकर आएगी। इस सेल में 17 हजार वाले रेडमी नोट 9 प्रो, 14 हजार वाला Mi टीवी 4A 32-इंच हॉरिजेंटल एडिशन के साथ दूसरे प्रोडक्ट भी 1 रुपए में खरीदने का मौका मिलेगा।

ब्लैंक कीमत के साथ टीजर जारी
कंपनी ने कुछ स्मार्टफोन, बैंड, ट्रिमर, पावरबैंक और एक्सेसरीज पर का टीजर जारी कर दिया है। इसमें कुछ प्रोडक्ट की कीमत अभी छिपाकर रखी है। जैसे, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स, रेडमी नोट 9 प्रो, रेडमी नोट 9, Mi बैंड 4, Mi बैंड 3i, ट्रिमर 1C की कीमत को ब्लैंक छोड़ा गया है। वहीं, 1299 रुपए वाले Mi पावरबैंक 3i को 799 रुपए में खरीद पाएंगे। मी एक्सेसरीज की शुरुआत 49 रुपए से होगी। मी स्क्रीन प्रोटेक्शन को 299 रुपए में खरीद पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गोल्ड, डायमंड और प्लेटिनम वीआईपीए मेंबर्स को सेल का फायदा एक दिन पहले से मिलेगा

मोटोरोला ने स्मार्ट एसी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन लॉन्च की, सभी को स्मार्टफोन से कंट्रोल कर पाएंगे; जानिए फीचर्स और कीमत October 09, 2020 at 05:07PM

मोटोरोला ने भारतीय बाजार में कई स्मार्ट होम अप्लायंस लॉन्च किए हैं। इन प्रोडक्ट में एयर कंडीशनर, रेफ्रिजिरेटर और वॉशिंग मशीन शामिल है। सभी नए अप्लायंस ट्रूवाईफाई टेक्नोलॉजी के साथ आ रहे हैं। जिससे ये स्मार्टफोन से भी ऑपरेट हो पाएंगे। कंपनी ने अपने नए एंड्रॉयड टीवी भी लॉन्च किए हैं। इन टीवी की शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। टीवी HD, फुल HD और अल्ट्रा HD डिस्प्ले के साथ आएंगे।

मोटोरोला स्मार्ट अप्लायंस की भारत में कीमतें

स्मार्ट एयर कंडीशनर की कीमतें

मॉडल कीमत
1.5 टन (3 स्टार) 32,999 रुपए
1.5 टन (5 स्टार) 37,999 रुपए
2 टन (3 स्टार) 39,999 रुपए

स्मार्ट रेफ्रिजिरेटर की कीमतें

मॉडल कीमत
507 लीटर 63,990 रुपए
533 लीटर 69,990 रुपए
592 लीटर 51,990 रुपए

फुली ऑटोमैटिक स्मार्ट वॉशिंग मशीन की कीमतें

मॉडल कीमत
6.5kg कैपेसिटी 23,499 रुपए
8kg कैपेसिटी 28,999 रुपए
10.5kg कैपेसिटी 33,999 रुपए
फ्रंट लोड वॉशर 8kg/5kg 35,999 रुपए
फ्रंट लोड वॉशर 10.5kg/6kg 39,999 रुपए

सभी नए अप्लायंस की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 16 अक्टूबर से शुरू हो रही बिग बिलियन डेज सेल में शुरू होगी। फ्लिपकार्ट प्लस कस्टमर इन प्रोडक्ट को 15 अक्टूबर से खरीद पाएंगे।

मोटोरोला स्मार्ट अप्लायंस के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
स्मार्ट एसी:
मोटोरोला स्मार्ट एसी की रेंज ऐप सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें SurroundCoolX टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो सभी तरह कूलिंग करती है। एसी में डुअल इन्वर्टर, ट्विन कम्प्रेसर, फाइव स्पीड फैन और फोर वे स्विंग मिलेगी। इसमें डिह्यूमिडिटी मोड, ऑटो मोड, स्लीप मोड और सेल्फ क्लीनिंग के फीचर्स मिलेंगे। एसी का टेम्परेचर 16 से 31 डिग्री तक कर सकते हैं।

स्मार्ट रेफ्रिजिरेटर: एसी की तरह मोटोरोला के स्मार्ट रेफ्रिजिरेटर को ऐप से कंट्रोल कर पाएंगे। इसमें कूलिंग के लिए ट्रूस्मार्ट सेंसर दिए हैं। फ्रिज में सुपर फ्रीज, सुपर कूल, ड्रिंक्स और हॉलिडे मोड जैसे चार स्मार्ट मोड दिए हैं। इन मोड की मदद से कूलिंग लेवल को एडजेस्ट कर सकते हैं। 507 और 533 लीटर मॉडल वॉटर डिसपेंसर के साथ आते हैं। रेफ्रिजिरेटर में फ्रंट में LED टच पैनल दिया है।

स्मार्ट वॉशिंग मशीन: मोटोरोला वॉशिंग मशीन भी ट्रूवाईफाई टेक्नोलॉजी और ट्रूस्मार्ट सेंसर के साथ आती है। इनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए इनबिल्ट चिपसेट दिया है। मशीन में डिजिटल इन्वर्टर मोटर दी है, जो 10 साल की वारंटी के साथ आती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वॉशिंग मशीन में डिजिटल इन्वर्टर मोटर दी है, जो 10 साल की वारंटी के साथ आती है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...