Tuesday, October 27, 2020

फेस्टिव सेल के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों ने बेचा 29 हजार करोड़ रुपए का सामान; हर मिनट बिके 1.5 करोड़ रुपए के फोन October 27, 2020 at 05:49AM

ई-कॉमर्स कंपनियों ने 15 से 21 अक्टूबर के बीच अपनी त्योहारी सेल के पहले हफ्ते में 4.1 अरब डॉलर यानी करीब 29,000 करोड़ रुपए का सामान बेचा है। यह पिछले साल के मुकाबले 55 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल कंपनियों ने अपनी त्योहारी सेल के दौरान पहले हफ्ते में 2.7 अरब डॉलर का सामान बेचा था।

वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियों की कुल त्योहारी बिक्री में स्मार्टफोन की हिस्सेदारी सबसे अधिक यानी 47 प्रतिशत रही। इसकी वजह ज्यादा से ज्यादा नए मॉडलों या सस्ते स्मार्टफोन को बाजार में उतारना रहा। फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्नैपडील इत्यादि समेत विभिन्न ई-वाणिज्य मंचों पर सेल के पहले हफ्ते में हर मिनट करीब 1.5 करोड़ रुपए मूल्य के स्मार्टफोन की बिक्री हई।

रेडसीर कंसल्टिंग के निदेशक मृगांक गुटगुटिया ने कहा कि कई पहलुओं में यह वास्तव में भारतीय ई-कामर्स के लिए फेस्टिवल ऑफ फर्स्ट है जो इसके भविष्य के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगा। उधर, रेडसीर ने इस साल त्योहार से पहले वाली सेल में ई-कॉमर्स कंपनियों के चार अरब डॉलर का सामान बेचने का अनुमान जताया था।

रेडसीर ने कहा कि त्योहारी बिक्री में फ्लिपकार्ट और अमेजन की कुल भागीदारी 90 प्रतिशत रही और इसमें वॉलमार्ट समूह की फ्लिपकार्ट ने बाजी मारी। दोनों की कुल बिक्री में से 68 प्रतिशत हिस्सेदारी फ्लिपकार्ट के पास रही। मृगांक गुटगुटिया ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियों ने हमारे कुछ हफ्ते पहले के अनुमान से अधिक बिक्री की। यह देश में ग्राहकों की खरीद धारणा में फिर से सुधार को दिखाता है।

सेक्टर के आधार पर दूसरे दर्जे के शहरों की हिस्सेदारी सेल के दौरान अधिक रही और उम्मीद से ज्यादा ग्राहक इन शहरों से मिले। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल त्योहारी सेल के दौरान खरीदारी करने वाले ग्राहकों की संख्या 5.2 करोड़ तक पहुंच गई। यह पिछले साल की 2.8 करोड़ के मुकाबले 85 प्रतिशत अधिक है। इसमें से करीब 55 प्रतिशत ग्राहक आसनसोल, लुधियाना, धनबाद, राजकोट, जैसे दूसरे दर्जे के शहरों से मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1.5 million phones sold every minute during festive sale; E-commerce companies sold goods worth 29 thousand crores in seven days

9 हजार रुपए कम में मिल रहा है सैमसंग गैलेक्सी S20 FE, जानिए क्या है पूरी डील और ऑफर की लास्ट डेट October 27, 2020 at 03:14AM

कुछ हफ्ते पहले लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी S20 FE पर इस समय 9 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी ने मंगलवार को फोन पर स्पेशल फेस्टिव ऑफर की घोषणा की।

नया ऑफर फोन के 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट पर लागू है और फोन डिस्काउंट कीमत के साथ रिटेल स्टोर्स के साथ-साथ सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर और अमेजन समेत प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। गैलेक्सी S20 FE को इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था और कुछ हफ्ते पहले ही इसकी बिक्री शुरू हुई थी।

सैमसंग गैलेक्सी S20 FE: जानिए क्या है पूरी डील

  • स्पेशल फेस्टिवल डिस्काउंट के तहत, सैमसंग गैलेक्सी S20 FE पर 5 हजार रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदी करने वाले ग्राहकों को 4 हजार रुपए का एडिशनल इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है।
  • इन डिस्काउंट के बाद गैलेक्सी S20 FE की कीमत घटकर 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 40,999 और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 44,999 हो जाती है।
  • सैमसंग गैलेक्सी S20 FE ग्राहक सैमसंग केयर प्लस सर्विस पर 50 प्रतिशत की छूट का लाभ भी ले सकते हैं, जिसका उद्देश्य एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन प्रदान करना है।
  • सैमसंग ने बताया है कि स्पेशल फेस्टिव ऑफर और सैमसंग केयर प्लस सर्विस पर छूट 17 नवंबर तक उपलब्ध है।
  • इसके अलावा, अमेजन और सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर नए ऑफर के साथ एक्सचेंज बोनस भी प्रदान कर रहे हैं।
  • बता दें कि कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी S20 FE के 128GB वैरिएंट को 49,999 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया था।
  • हाल ही में इसमें 53,999 रुपए कीमत का 256GB स्टोरेज वैरिएंट जोड़ा है, जो प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है, इसकी शिपमेंट 28 अक्टूबर से शुरू होगी।

सैमसंग गैलेक्सी S20 FE: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी S20 FE एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड वन UI 2.0 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसमें 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले 20: 9 आस्पेक्ट रेशो और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।
  • प्रोसेसर: फोन ऑक्टा-कोर Exynos 990 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन का ग्लोबल वैरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आता है।
  • कैमरा: फोटो और वीडियो के लिए, सैमसंग गैलेक्सी S20 FE ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जो f/1.8 वाइड-एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप में अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है जिसमें 123-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू (FoV) सपोर्ट मिलता है, साथ ही 8-मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस भी है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है, जिसमें f/2.0 लेंस और ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है।
  • स्टोरेज: सैमसंग गैलेक्सी S20 FE स्मार्टफोन 128GB और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रो-एसडी कार्ड से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी: फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑपशन्स शामिल हैं। फोन स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है जो सैमसंग के ब्रांड AKG द्वारा ऑप्टिमाइज किए जाते हैं।
  • सेंसर: गैलेक्सी S20 FE के सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जाइरोस्कोप, हॉल सेंसर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
  • बैटरी: फोन में 4500mAh की बैटरी है, जिसमें 15W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें सैमसंग का वायरलेस पावरशेयर भी है जो फोन को वायरलेस चार्जर में बदल देता है और इससे वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करने वाले डिवाइसेस चार्ज किए जा सकते हैं। इसकी बिल्ड को IP68-रेटेड मिली है, यानी इसपर पानी और धूल भी बेअसर है। फोन का डायमेंशन 159.8x74.5x8.4 एमएम है और यह सिर्फ 190 ग्राम वजनी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अक्टूबर की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी S20 FE के 128GB वैरिएंट को 49,999 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया था।

कंपनी ने नेक्स्ट जनरेशन हुंडई i20 की बुकिंग की शुरू, ग्राहकों को 25000 रुपए का अमाउंट देना होगा October 27, 2020 at 12:03AM

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन 2020 हुंडई i20 की अन-ऑफिशियली बुकिंग शुरू कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि प्रीमियम हैचबैक नवंबर के आसपास लॉन्च होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, कई डीलर्स ने 25000 रुपए के अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। डीलर्स सोर्स के मुताबिक, कंपनी दिवाली से पहले इसे लॉन्च करने की तैयारी में है।

कंपनी ने एक दिन पहले ही सोशल प्लेटफॉर्म पर इसके फोटो जारी किए थे। इसे 'सेंसस स्पोर्टीनेस' स्टाइलिंग फिलॉस्फी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। टेस्टिंग के दौरान भी इसे भारतीय सड़कों पर स्पॉट किया जा चुका है।

एक्सटीरियर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे

  • रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नई i20 प्रीमियम हैचबैक स्पेस में दोबारा एक बेंचमार्क स्थापित कर सकती है। टीजर इमेज में देखा जा सकता है कि 5-सीटर हैचबैक में अधिक एग्रेसिव एक्सटीरियर डिजाइन देखने को मिलता है। फ्रंट में री-डिजाइन हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल दी गई है, जिसमें हैंडलैंप क्लस्टर को इंटीग्रेट किया गया है।
  • इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्पर प्रोजेक्टर हेडलाइट्स नए डिजाइन किए गए फ्रंट बम्पर पर देखने को मिल जाते हैं, जिसके साथ किनारों तक फैले हुए फॉग लैंप को ट्रेंगुलर ब्लैक हाउजिंग के साथ जोड़ा गया है। टीजर के अन्य हाइलाइट्स में ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन अपीयरेंस और पतले विंग मिरर्स शामिल हैं।
  • इसके अलावा, एक बड़ी विंडशील्ड, स्पोर्टियर कट और क्रीज, प्रोमिनेंट कैरेक्टर लाइन्स, नया हुड स्ट्रक्चर और नए व्हील्स देखे जा सकते हैं। पीछे की तरफ, नई i20 में Z-शेप्ड सिग्नेचर के साथ एलईडी टेल लैंप्स, हुंडई और i20 बैज, री-स्टाइल्ड बंपर देखने को मिलता है।

इंटीरियर में होंगे ये खास फीचर्स

  • इंटीरियर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, नया मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एपल-कारप्ले, एंड्रॉयड-ऑटो और ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ फ्री-स्टैंडिंग होरिजोंटल ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, क्रोम एक्सेंट्स, सनरूफ, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
  • केबिन पर कम फिजिकल बटन का उपयोग कर कंपनी ने अंदर इस्तेमाल किए जाने मटेरियल की क्वालिटी में सुधार किया है। इसे 1.2-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने एक दिन पहले ही सोशल प्लेटफॉर्म पर इसके फोटो जारी किए थे

40 इंच के स्मार्ट टीवी के साथ उबोन ने की टीवी सेगमेंट में एंट्री, टीसीएल ने लॉन्च किया नया साउंडबार October 26, 2020 at 11:30PM

ऑडियो इक्विपमेंट के लिए पॉपुलर कंपनी उबोन में अब टीवी सेगमेंट में भी एंट्री कर ली है। उबोन में मंगलवार को 40 इंच का स्मार्ट एलईडी टीवी लॉन्च किया। टीवी में 1920x1080 पिक्सल सपोर्ट करने वाला फुल एचडी रेडी डिस्प्ले, 24 वॉट स्पीकर और डबल एचडीएमआई पोर्ट मिलेंगे। कंपनी ने इसे मेक-इन-इंडिया मुहिम के तहत इसका निर्माण भारत में किया है।

वहीं, टीसीएल ने भी अपना नया साउंडबार लॉन्च किया है। यह कंपनी का पहला ऑडियो प्रोडक्ट है, जिसे आधिकारिक तौर पर कंपनी ने भारत में लॉन्च किया है। यह वायरलेस सबवूफर के साथ आता है। चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन दोनों प्रोडक्ट्स के बारे में...

1. उबोन 40 इंच स्मार्ट टीवी, कीमत: 18999 रुपए

  • उबोन का यह पहला स्मार्ट टीवी है। इसमें 40 इंच का डिस्प्ले साइज, 1 जीबी रैम और 8 जीबी का ऑन-बोर्ड स्टोरेज मिलेगा।
  • एंड्रॉयड 9 पाई ओएस पर काम करने वाले इस टीवी में 50Hz रिफ्रेश रेट वाला एचडी रेडी एलईडी पैनल दिया गया है।
  • टीवी में दो एचडीएमआई पोर्ट मिलते हैं, जिसमें गेमिंग कंसोल, ब्लू-रे प्लेयर और सेट-टॉप बॉक्स कनेक्ट किए जा सकते हैं।
  • इसकी कीमत 18999 रुपए है। इसे ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

2. टीसीएल साउंडबार, कीमत: 8999 रुपए

  • कंपनी ने भारत में टीसीएल TS3015 साउंडबार लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है।
  • नए 2.1 चैनल साउंडबार को अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
  • साउंडबार के साथ वायरलेस सब-वूफर समेत मल्टीपल वायरलेस और वायर्ड कनेक्टिविटी विकल्प मिल जाते हैं।
  • भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ब्लाउपुंक्ट, शाओमी और फिलिप्स के साउंडबार से देखने को मिलेगा।
  • खासबात यह है कि टीसीएल के इस साउंडबार में 2.1 चैनल सिस्टम के जरिए 180W का साउंड आउटपुट मिलता है।
  • वायरलेस वूफर होने की वजह से इसे मेन बार स्पीकर से कुछ दूरी पर भी रखा जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5, एचडीएमआई आर्क, ऑप्टिकल और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ubon Enters TV Segment With Affordable 40-inch Smart LED TV, TCL launches new TS3015 Soundbar

एपल यूजर्स को महंगा पड़ेगा ऐप्स और इन-ऐप खरीदारी करना, कंपनी ने भारत समेत पांच देशों में बढ़ाई ऐप स्टोर की कीमतें October 26, 2020 at 10:15PM

एपल ने भारत समेत पांच अन्य देशों जैसे ब्राजील, कोलंबिया, इंडोनेशिया, रूस और दक्षिण अफ्रीका में ऐप स्टोर की कीमतें बढ़ाई हैं। अगले कुछ दिनों में ये नई कीमतें लागू हो सकती हैं, जिसके बाद ऐप स्टोर से ऐप्स और इन-ऐप खरीदारी के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।

ऐप्स की नई कीमतों को दर्शाने के लिए कंपनी ने डेवलपर्स को अपडेटेड प्राइस चार्ट उपलब्ध कराया है। कंपनी ने कहा कि कीमतों में वृद्धि को एपल डेवलपर पोर्टल पर माय ऐप्स के कीमत और उपलब्धता सेक्शन में दिखाया जाएगा।

एपल डेवलपर वेबसाइट के माध्यम से की गई घोषणा के अनुसार, ऐप स्टोर की कीमतों में वृद्धि, मौजूदा गुड्स और सर्विस टैक्स के अतिरिक्त दो प्रतिशत के बराबर होगी, जो भारत के लिए फिलहाल 18 प्रतिशत थी। भारत के अलावा, इंडोनेशिया में संशोधित एपल ऐप स्टोर की कीमतों में देश के बाहर स्थित डेवलपर्स के लिए 10 प्रतिशत वैल्यू-एडेड-टैक्स का प्रभाव शामिल है।

बढ़ोतरी पर एपल ने दी सफाई

  • कंपनी ने बताया कि, "जब टैक्स या विदेशी एक्सचेंज रेट में बदलाव होता है, तो हमें कभी-कभी ऐप स्टोर पर कीमतों को अपडेट करने की आवश्यकता होती है।"
  • डेवलपर्स को अपनी विशेष एप्लिकेशन की कीमतों में वृद्धि दिखाने के लिए अपडेटेड प्राइस चार्ट प्रदान किए गए हैं। यह बदलाव एपल डेवलपर पोर्टल पर कीमत और उपलब्धता सेक्शन पर दिखाई देंगे। एपल ने यह भी बताया कि डेवलपर्स की आय की गणना टैक्स-एक्सक्लूसिव प्राइस के आधार पर की जाएगी।
  • कंपनी ने कहा कि- आप किसी भी समय ऐप स्टोर कनेक्ट में अपने ऐप और इन-ऐप खरीदारी (ऑटो-रिन्युएबल सब्सक्रिप्शन सहित) की कीमत बदल सकते हैं। यदि आप सब्सक्रिप्शन प्रदान करते हैं, तो आप मौजूदा ग्राहकों के लिए कीमतों को प्रिजर्व कर सकते हैं।

भारतीयों को अब 89 रु. देना होगा मिनिमम चार्ज

ऐप स्टोर के माध्यम से भारत में ऐप और इन-ऐप खरीदारी पर अब न्यूनतम 89 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। यह पहले के 80 रुपए के न्यूनतम शुल्क से ज्यादा है।

फिलहाल नई कीमतें लागू होने की तारीख का ऐलान नहीं

  • एपल ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि क्या वह एपल म्यूजिक, एपल टीवी प्लस और आईक्लाउड सहित अपनी सेवाओं की कीमतों को एडजस्ट करेगी या नहीं।
  • हालांकि, एपल ने अभी कोई निश्चित तारीख भी नहीं बताई गई है कि कब एंड-यूजर्स के लिए बढ़ी हुई कीमत लागू की जाएगी।

भारत में 2017 में भी बढ़ाई गई थी कीमतें

  • हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब एपल ने कुछ विशेष देशों के लिए ऐप स्टोर की कीमतें अपडेट की हैं।
  • पिछले साल, कंपनी ने विशेष रूप से कंजंप्शन टैक्स रेट में वृद्धि के कारण जापान में कीमतों में संशोधन किया था।
  • ब्रेक्सिट के कारण एक्सचेंज रेट में भारी गिरावट के कारण ब्रिटेन में भी यह 25 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी।
  • इसके अलावा, एपल ने जनवरी 2017 में भारत में ऐप स्टोर की कीमतों में पिछला संशोधन किया था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple Will Soon Charge More for Apps, In-App Purchases in India and Five Other Countries

वनप्लस ने 17300 रुपए में लॉन्च किया नया नॉर्ड N100 स्मार्टफोन, सस्ता 5G फोन भी उतारा October 26, 2020 at 09:55PM

वनप्लस ने अपनी न्यू एन (N) सीरीज के दो स्मार्टफोन नॉर्ड N100 और नॉर्ड N10 5G लॉन्च कर दिए हैं। ये कंपनी की 5G कनेक्टिविटी वाले सबसे सस्ती सीरीज है। सीरीज के दोनों स्मार्टफोन होल-पंच डिस्प्ले के साथ आएंगे। फोन में स्नैपड्रैगन 460 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और स्टीरियो स्पीकर्स दिए हैं। हालांकि, इन स्मार्टफोन को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।

वनप्लस नॉर्ड N10 5G, नॉर्ड N100 की कीमत
वनप्लस नॉर्ड N10 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत GBP 329 (करीब 32,000 रुपए) है। वहीं, वनप्लस नॉर्ड N100 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत GBP 179 (करीब 17,300 रुपए) है। इन स्मार्टफोन को अभी यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में बेचा जाएगा। इसे मिडनाइट आइस कलर, व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे।

वनप्लस नॉर्ड N10 5G का स्पेसिफिकेशन

  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 10.5 पर रन करेगा। फोन में 6.49-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम मिलेगी। फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप किया गया है। फोन में मैक्रो और शूटर लेंस दिए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें 4,300mAh की बैटरी दी है, जो कंपनी के वार्प चार्ज 30T फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए हैं।

वनप्लस नॉर्ड N100 का स्पेसिफिकेशन

  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 10.5 पर रन करेगा। फोन में 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम मिलेगी। फोन में 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। फोन में मैक्रो और शूटर लेंस दिए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इन स्मार्टफोन को अभी यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में बेचा जाएगा

अविटा ने लॉन्च किया 17990 रुपए का लैपटॉप, इस पर मिल रहा है 3 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, जानें क्या है डील October 26, 2020 at 08:19PM

टेक कंपनी अविटा ने पॉकेट फ्रेंडली लैपटॉप के तौर पर अविटा एसेंशियल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। यह एक इंटेल सेलेरॉन N4000 प्रोसेसर से लैस है, साथ ही कंपनी ने इसे थिन-बेजल डिजाइन दिया है। इस किफायती लैपटॉप में 14 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले और यह 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें - कंक्रीट ग्रे, मैट ब्लैक और मैट व्हाइट कलर शामिल हैं।


कंपनी का कहना है कि इस प्रोडक्ट से हमारा उद्देश्य किफायती कीमत में सुविधा, ड्यूरेबिलिटी और फ्लेक्सिब्लिटी प्रदान करना है। खास बात यह है कि अविटा एसेंशियल में एक यूनिक क्लॉथ टेक्चर डिजाइन देखने को मिलता है और यह वर्तमान में अमेजन पर डिस्काउंट कीमत पर उपलब्ध है।

अविटा एसेंशियल: भारत में कीमत औरस उपलब्धता

  • भारत में अविटा एसेंशियल की कीमत 17,990 रुपए है। यह अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
  • ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल पर लैपटॉप 14,990 रुपए के डिस्काउंट रेट पर उपलब्ध है।
  • प्लेटफार्म, लैपटॉप पर नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी दे रही है, जो 706 प्रति माह से शुरू है।
  • कंपनी लैपटॉप पर दो साल की ऑनसाइट वारंटी भी दे रही है।

अविटा एसेंशियल: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • अविटा एसेंशियल लैपटॉप विंडोज 10 होम पर काम करता है और इसमें पतले बेजल डिजाइन के साथ 14 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले है।
  • बिना किसी परेशानी के इसे लंबे समय तक उपयोग किया जा सके, इसके लिए इसमें एंटी-ग्लेयर स्क्रीन दी गई है। फ्रंट में 2-मेगापिक्सेल वेबकैम भी मिलेगा।
  • लैपटॉप डुअल-कोर इंटेल सेलेरॉन N4000 (2.6GHz पर क्लॉक) प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4GB LPDDR4 रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • अविटा एसेंशियल 128GB का स्टोरेज और इंटेल UHD ग्राफिक्स 600 के साथ आता है। लैपटॉप में एक नॉइस-फ्री फैन-लेस डिजाइन मिलता है।
  • कंपनी का दावा है कि लैपटॉप में छह घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें दो 0.8W स्पीकर और ब्लूटूथ 4.0 सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप सिर्फ 1.37 किलो वजनी है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें एक एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 टाइप-ए स्लॉट्स, एक माइक्रो-एसडी कार्ड रीडर, एक हेडफोन जैक और एक पावर जैक शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी लैपटॉप पर दो साल की ऑनसाइट वारंटी भी दे रही है।

म्यूजिक लवर्स के लिए जल्द लॉन्च होंगे एंट्री लेवल एयरपॉड्स, नया स्मार्ट स्पीकर और हेडफोन भी लाएगी October 26, 2020 at 08:12PM

अमेरिकी कंपनी एपल जल्द ही म्यूजिक लवर्स के लिए एंट्री लेवल एयरपॉड्स लाने की तैयारी कर रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के ये अब तक के सबसे सस्ते एयरपॉड्स होंगे। कंपनी सेकंड जनरेशन प्रीमियम एयरपॉड्स पर भी काम कर रही है। इन्हें कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ तैयार किया जाएगा। अभी मौजूदा एयरपॉड्स की कीमत 12 से 14 हजार रुपए है। इतनी कीमत में एयरपॉड्स को खरीदना यूजर्स के लिए काफी महंगा है।

एपल अपनी न्यू आईफोन 12 सीरीज के साथ चार्जर और एयरपॉड्स नहीं दे रही है। ऐसे में जो यूजर्स की जरूरत को देखते हुए कंपनी सस्ते एयरपॉड्स पर काम कर रही है। साथ ही, कंपनी छोटे स्मार्ट स्पीकर पर भी काम कर रही है।

एंट्री लेवल एयरपॉड्स : रिपोर्ट के मुताबिक, एपल के एंट्री लेवल एयरपॉड्स देखने में उसके मौजूदा एयरपॉड्स जैसे ही होंगे, लेकिन इसकी साउंड क्वालिटी वैसी नहीं मिलेगी। इनमें नॉयस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स भी नहीं मिलेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इसका बैटरी बैकअप बेहतर हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन एयरपॉड्स को कंपनी अप्रैल या मई 2021 में लॉन्च कर सकती है।

सेकंड जनरेशन एयरपॉड्स : एपल अपने सेकंड जनरेशन एयरपॉड्स को कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ ला सकती है। डिजाइन के साथ इसके फीचर्स में भी कई चेंजेस मिल सकते हैं। इन्हें गोलाकार डिजाइन किया जा सकता है, ताकि यूजर के कान में ये अच्छी तरह फिट हो जाएं। सैमसंग, अमेजन और गूगल भी हाल ही के दिनों में अपने ऐसे ही एयरपॉड्स लॉन्च कर चुकी हैं।

स्मार्ट स्पीकर और हेडफोन : एपल इस साल के खत्म होने से पहले अपना हेडफोन भी लॉन्च कर सकती है। बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ इसमें कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें टाइप सी पोर्ट मिल सकता है। वहीं, कंपनी अपने स्मार्ट स्पीकर को भी भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है।

एपल मैगसेफ बना रहा निशान

एपल का नया मैगसेफ चार्जर कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है, लेकिन इससे डिवाइस पर गोल निशान आने की संभावना बन रही है। यूजर्स का ऐसा मानना है कि मैगसेफ आईफोन के बैक साइड या केस पर गोल निशान बना रहा है। एक यूजर ने मैकरूमर्स पर एक फोटो शेयर किया था जिसमें ये दावा किया गया कि मैगसेफ चार्जर ने गोल निशान बना दिया है। एपल ने भी यूजर्स को इस बात का अलर्ट किया है कि वे कवर और फोन के बीच क्रेडिट कार्ड, सिक्योरिटी बैज या पासपोर्ट जैसी चीजें नहीं रखें। ऐसे में चार्जिंग के दौरान इन्हें नुकसान पहुंच सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एपल अपनी न्यू आईफोन 12 सीरीज के साथ चार्जर और एयरपॉड्स नहीं दे रही है

हैकर क्या कोई भी वॉट्सऐप चैट लीक नहीं कर सकेंगा, बस इन 5 बातों का रखना होगा ध्यान October 26, 2020 at 05:00PM

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी की बदौलत वॉट्सऐप को सबसे सुरक्षित मैसेजिंग प्लेटफॉर्म माना जाता है। बावजूद इसके कई बार चैट लीक या वायरल होने की खबरें सुनने को मिल जाती हैं। हाल ही में कुछ सेलिब्रिटी की वॉट्सऐप चैट वायरल हो गई थीं, जिसके बाद लोगों के मन में प्लेटफॉर्म की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए थे।

कम ही लोग जानते हैं कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स को कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स प्रदान करता है, ताकि अकाउंट सुरक्षित रखा जा सके। हालांकि, वॉट्सऐप यूजर्स को भी कुछ नियमों का पालन करना जरूरत, ताकि चैट गलत हाथों में न लगे। चलिए जानते हैं कैसे....

1. क्लाउड बैकअप को डिसेबल करें

  • दिनभर में की गई चैट्स को वॉट्सऐप रात में अपने क्लाउट स्टोरेज में सेव करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, यदि यूजर वॉट्सऐप अन-इंस्टॉल करता है या किसी नए फोन में अकाउंट ओपन करता है, तो क्लाउड स्टोरेज से पुरानी चैट्स और मीडिया फाइल्स रिकवर कर सके।
  • गौर करने वाली बात यह है कि वॉट्सऐप चैट तो एन्क्रिप्टेड होती है लेकिन क्लाउड पर सेव हुआ कंटेंट एन्क्रिप्टेड नहीं होता। ऐसे में अगर यह किसी हैकर के हाथ में बैकअप का एक्सेस लग जाए तो आसानी से किसी दूसरे डिवाइस में वॉट्सऐप चैट का बैकअप लेकर, उन्हें आसानी से पढ़ सकता है।
  • अगर आपको यह चिंता सता रही है कि वॉट्सऐप चैट किसी गलत हाथों में न पड़ जाए, तो तुरंत ऑटोमैटिक क्लाउड ऑप्शन को डिसेबल कर दें। हालांकि, ऐसा करने के बाद यदि आप वॉट्सऐप अन-इंस्टॉल करते हैं, तो दोबारा ऐप इंस्टॉल करने पर पुरानी चैट रिकवर नहीं कर सकेंगे।
  • डिसेबल करने के लिए इन स्टेप्स फॉलो करें... WhatsApp Settings > Chats > Chat Backup > Back up to Google Drive option > select Never
    हालांकि, ऐसा करने के बाद यदि आप वॉट्सऐप अन-इंस्टॉल करते हैं, तो दोबारा ऐप इंस्टॉल करने पर पुरानी चैट रिकवर नहीं कर सकेंगे।

2. मैनुअल एन्क्रिप्शन चेक करें

  • वैसे तो वॉट्सऐप चैट एन्क्रिप्टेड होती है लेकिन इसे हम खुद भी चेक कर सकते हैं। चेक करने के लिए चैट ओपन कर नाम पर क्लिक करना होगा और उसके बाद एन्क्रिप्शन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • टैप करने के बाद एक पॉप-अप सामने आएगा, जिसमें QR कोड और नीचे 40 डिजिट दिखाई देंगे। ये सिक्योरिटी कोड होता है। यह वॉट्सऐप आइडेंटिटी होती है, जिसे दूसरे के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
  • अगर आपको सुनिश्चित करना है कि आपकी वॉट्सऐप चैट सुरक्षित है या नहीं, तो आप अपने फोन में दिखाई दे रहे कोड को दूसरे यूजर के कोड से वेरिफाई कर सकते हैं।
    अगर दोनों को एक समान कोड दिखाई दे रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है, आपकी चैट सुरक्षित है।

3. टू-स्टेप वैरिफिकेशन

  • टू-स्टेप वैरिफिकेशन से अकाउंट को और ज्यादा सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। अगर अपने ये फीचर एक्टिवेट कर रखा है, तो जब भी आप किसी अन्य डिवाइस पर अकाउंट ओपन करेंगे तो ये 6-डिजिट कोड मागेंगा, जो सिर्फ आपको पता होगा।
  • ऐसे में अगर किसी हैकर के हाथ में आपका नंबर या वॉट्सऐप अकाउंट की डिटेल लग भी जाए, तो भी वह वॉट्सऐप यूज नहीं कर पाएगा, क्योंकि इस्तेमाल करने के लिए उसे वहीं 6-डिजिट कोड की जरूरत होगी।
  • इसे एक्टिवेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें... Menu > Settings > Account > Two-step verification > Enable.
    इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको ईमेल एड्रेस भी देना होगा, ताकि भूल जाने पर कोड दोबारा रिकवर किया जा सके।
    इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको ईमेल एड्रेस भी देना होगा, ताकि भूल जाने पर कोड दोबारा रिकवर किया जा सके।

4. एक्टिवेट फिंगरप्रिंट/ फेस-आईडी सिक्योरिटी

  • वॉट्सऐप बायोमैट्रिक सिक्योरिटी भी प्रदान करता है। यूजर अपने फिंगरप्रिंट या फेस-आईडी से वॉट्सऐप को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।
  • एंड्रॉयड यूजर इसे एक्टिवेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.. Settings > Accounts > Privacy > Fingerprint Unlock.
  • इसी तरह एपल यूजर फेस आईडी एक्टिवेट कर सकते हैं।
    इसका फायदा ये होगा कि अगर फोन गुम या चोरी हो जाता है या किसी गलत हाथ में पड़ जाता है, तो भी चैट सुरक्षित रहेंगी।
    इसका फायदा ये होगा कि अगर फोन गुम या चोरी हो जाता है या किसी गलत हाथ में पड़ जाता है, तो भी चैट सुरक्षित रहेंगी।

5. स्कैम में न फंसे

  • आखिरी लेकिन सबसे महत्वपूर्ण नियम- वॉट्सऐप ग्रुप पर आ रही किसी भी अनजान लिंक पर बिना सोचे समझें क्लिक न करें। ये स्पाईवेयर हो सकता है, जो आपके फोन से निजी जानकारियां चुरा सकता है।
  • इसके अलावा किसी भी अनजान नंबर से इनबॉक्स में भेजी गई फाइल को डाउनलोड न करें। हालांकि, इससे सुरक्षित रहने के लिए भी वॉट्सऐप में फीचर उपलब्ध है।
  • इस फीचर की बदौलत बिना आपकी परमिशन कौन आपको ग्रुप में जोड़ सके और कौन न जोड़ सके, इसे तय किया जा सकता है।
  • ऐसा करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.. Settings > Account > Privacy > Groups > My Contacts.
    इसे फायदा यह होगा कि हर कोई आपको किसी भी ग्रुप में जोड़ नहीं सकेगा।
    इसे फायदा यह होगा कि हर कोई आपको किसी भी ग्रुप में जोड़ नहीं सकेगा।

ये भी पढ़ सकते हैं..

1. कोई चोरी-छिपे तो नहीं पढ़ रहा आपका वॉट्सऐप चैट, यह छोटी सी ट्रिक सामने ला देगी पूरी सच्चाई

2. अब फोन के वॉल्यूम बटन से स्क्रीनशॉट ले सकेंगे, टॉर्च और ऐप भी ओपन कर पाएंगे, बस फॉलो करनी होगी ये इंटरेस्टिंग ट्रिक

3. कहीं आपको धोखे में रखकर तो नहीं बेचा जा रहा चोरी का स्मार्टफोन; सिर्फ एक मैसेज सामने ला देगा पूरी सच्चाई, फॉलो करें ये आसान ट्रिक



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Follow These 5 Rules to Save Your WhatsApp Chats From Hacker
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...