गैजेट डेस्क. देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने अमेजन और फ्लिपकार्ट को चुनौती देने के लिए अपने नए ई-कॉमर्स वेंचर 'जियो मार्ट’ का सॉफ्ट लॉन्च कर दिया है। इसे 'देश की नई दुकान' नाम दिया गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के रिटेल आर्म रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने सोमवार को जियो टेलीकॉम यूजर्स को कॉल करके जियो मार्ट में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आमंत्रित किया। फिलहाल नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण क्षेत्र के ऑनलाइन शॉपर्स जियो मार्ट की सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
हर जगह मिलेगी डिलीवरी
रिलायंस रिटेल के एक अधिकारी ने इस लॉन्च के बारे में बताते हुए कहा कि कंपनी ने अभी सिर्फ मुंबई में अपनी जियो मार्ट सेवा को शुरू किया है, लेकिन इसे बहुत जल्द अन्य शहरों तक पहुंचाया जाएगा। नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण के जियो यूजर्स को मैसेज करके उन्हें रजिस्टर करने को कहा है, जिससे वे शुरुआती डिस्काउंट्स का फायदा उठा सकें। उन्होंने बताया कि जल्द ही जियो मार्ट ऐप भी लॉन्च किया जाएगा। रिलायंस अपने किराना स्टोर के जरिए कहीं भी आपको डिलिवरी देने में सक्षम होगी। दूरदराज या छोटे शहरों में रहने वालों को पास के रिलायंस स्टोर से डिलिवरी मिल जाएगी।
बनेगा सबसे बड़ा ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म
रिलायंस लंबे समय से दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बनाने के लिए काम कर रही है। फिलहाल देश में 15,000 किराना स्टोर डिजिटाइज हुए हैं। रिलायंस अपने हाई-स्पीड 4G नेटवर्क के जरिए कस्टमर्स को उनके आस-पास के किराना स्टोर्स से जोड़ेगा, जिससे ग्राहक घर बैठे किराना स्टोर से सामान मंगा सकें। जियो मार्ट अपने यूजर्स को 50 हजार से ज्यादा ग्रोसरी प्रोडक्ट्स, फ्री होम डिलीवरी, नो क्वेस्चन आस्क्ड रिर्टन पॉलिसी और एक्सप्रेस डिलीवरी प्रॉमिस ऑफर कर रही है।
किराना स्टोर्स पर पीओएस मशीन लगा रही कंपनी
किराना स्टोर को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से जोड़ने के लिए रिलायंस जल्द ही इन स्टोर में प्वाइंट टू सेल (पीओएस) मशीन या कार्ड स्वाइप मशीन लगाने का काम शुरू करने जा रही है। यह शुरुआत गुजरात से होने जा रही है। फिलहाल 30 लाख किराना स्टोर में पीओएस जोड़ने के लिए सर्वे का काम किया गया है। लेकिन वित्त वर्ष के अंत तक एक करोड़ से अधिक किराना स्टोर में यह सुविधा हो जाएगी। पीओएस मशीन के जरिए किराना कारोबारी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों कारोबार कर सकेंगे। रिलायंस जियो इंफोकॉम की पीओएस मशीन की कीमत बाजार में उपलब्ध पीओएस से काफी कम होगी और यह पर्याप्त संख्या में उपलब्ध होगी।
गैजेट डेस्क. केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल की मदद ये यूजर घर बैठें गुम हुए फोन को ब्लॉक करवा सकेंगे साथ ही चोरी या गुम हुए फोन कीलोकेशन ट्रैक कर उसे स्थानीय पुलिस के साथ साझा भी कर सकेंगे। पोर्टल के जरिए ही वापस मिले फोन को अनब्लॉक भी करवाया जा सकेगा।सितंबर में इस सेवा कोसबसे पहले इसे सेवा मुंबई में शुरू किया गया था। 2020 में इसे देश के अन्य राज्यों में भी विस्तार करने का लक्ष्य तय किया गया है।
पोर्टल को लॉन्च करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि देश की तकनीकीउन्नति और डिजिटल क्षमताओं को बढ़ाने के लिए मोबाइल फोन को सुरक्षित रखना बेहदजरूरी है। सरकार की इस पहल सेदिल्ली और उसके आसपास रहने वालेकरीब 5 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर्स को फायदा मिलेगा।
टेलीकॉम ऑपरेटर शेयर करते हैं डेटा
गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को खोजने के लिए सेंट्रल आइडेंटिटी रजिस्ट्री सिस्टम तैयार किया गया है। इसकी खास बात है कि यह देश के सभी ऑपरेटर्स के IMEIडेटा बेस से कनेक्टेड है। टेलीकॉम ऑपरेटर सीआईआर में अपने नेटवर्क से जुड़े सभी यूजर्स के मोबाइल फोन का डेटा शेयर करते हैं ताकि चोरी या गुम होनेकी स्थिति में किसी दूसरे नेटवर्क पर इसका गलत इस्तेमाल न किया जा सके।
ऐसे लगाए गुम हुएफोन का पता
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के चोरी या खोने की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराएं।
नंबर ब्लॉक होने के बाद एफआईआर की कॉपी और आईडी प्रूफ के साथ नए सिम कार्ड के लिए अप्लाई करें।
अब फोन के IMEI नंबर को ब्लॉक कराने के लिए ceir.gov.in पर जाएं।
इस पोर्टल पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट आईडी मिलेगी।
इस रिक्वेस्ट आईडी का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल फोन को ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं।
मोबाइल फोन मिलने पर आप ब्लॉक किए गए IMEI को अनब्लॉक कर फिर से अपने मोबाइल फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं।
गैजेट डेस्क. देश के सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप में 2020 में कई बदलाव होंगे। एक तरफ जहां पुराने एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर इसका अपडेट बंद हो जाएगा। तो दूसरी तरफ, इसमें कई यूजफुल फीचर्स जुड़ेंगे। कई फीचर्स बीटा वर्जन में मिल रहे हैं, जो 2020 में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। हम यहां ऐसे ही फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।
डार्क मोड :बीटा वर्जन पर इस फीचर को हाल ही में रोलआउट किया गया है। फुल टेस्टिंग के बाद इसे सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। डार्क मोड की मदद से रात में या कम रोशनी वाली जगह पर ऐप को इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा। इससे फोन की बैटरी भी सेव होगी। डार्क मोड अभी यूट्यूब, ट्विटर, रेडिफ जैसे ऐप में यूज किया जा रहा है।
डिसअपेयरिंग मैसेज :वॉट्सऐप ने इस फीचर को क्लीनिंग टूल की तरह तैयार किया है। इस फीचर की मदद से मैसेज को 1 घंटे से लेकर 1 साल तक की अवधि में ऑटोमैटिक डिलीट किया जा सकेगा। यूजर चाहे तो इस फीचर को ऑफ भी रख सकता है। इस फीचर का राइट ग्रुप एडमिन के पास होगा। फीचर ऑन करने के लिएGroup setting => Delete messages => Off / Time => OK फॉलो करें।यूजर यहां से किसी मैसेज को ऑटोमैटिकली डिलीट करने का टाइम सिलेक्ट कर सकता है। यहां पर 1 घंटा, 1 दिन, एक सप्ताह, एक महीना और एक साल का टाइम दिया है।
वॉट्सऐप पेमेंट :वॉट्सऐप पेमेंट सिस्टम से कस्टमर्स और छोटे बिजनेस के बीच ऐप की मदद से एनक्रिप्टेड पेमेंट हो सकते हैं। इसके लिए इस सर्विस को 'एंड-टू-एंड कम्युनिकेशन साइकल' के साथ अनेबल किया जा सकता है। इसकी मदद से छोटे बिजनेस की सेल बढ़ेगी। साथ ही, पेमेंट एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। इस सर्विस को 2017 से ही इनवाइट-ओनली बेसिस पर टेस्टिंग चल रही है।
यूजर्स को वॉट्सऐप में और क्या चाहिए...
अनलिमिटेड फोटो सेंड :वॉट्सऐप पर अभी 30 फोटो ही एकसाथ सेंड किए जा सकते हैं। जबकि कुछ ऐप्स पर पूरी एलबम सेंड करने का ऑप्शन आता है। वॉट्सऐप में इस फीचर का अभी भी इंतजार है। फोटो की क्वालिटी भी कम्प्रेस हो जाती है। इसे भी ऑरिजनल साइज में सेंड करने का कोई ऑप्शन होना चाहिए।
वीडियो लेंथ और क्वालिटी :वॉट्सऐप पर अभी 16MB साइज का वीडियो ही शेयर किया जा सकता है। ऐसे में कई बार वीडियो की क्वालिटी काफी खराब हो जाती है। ज्यादा लेंथ वाला वीडियो शेयर करने का फीचर भी मिलना चाहिए। साथ ही, क्वालिटी भी बेहतर होना चाहिए।
चैट ऑटो डिलीट :वॉट्सऐप में सीक्रेट चैट का फीचर आना चाहिए। इस फीचर में की जाने वाली चैट ऑटो डिलीट हो जाए। टेलीग्राम ऐप पर ये फीचर मौजूद है। इसमें फीचर से की जाने वाली चैटिंग कुछ समय में ऑटो डिलीट हो जाती है।
स्टेटस सेविंग फीचर :वॉट्सऐप में यूजर जो स्टेटस लगाता है, उसे देखने के साथ सेव करने का भी ऑप्शन होना चाहिए। अभी इमेज का स्क्रीनशॉट लेना पड़ता है। वहीं, वीडियो सेव नहीं हो पाता।
वीडियो ग्रुप कॉलिंग :वॉट्सऐप में वीडियो ग्रुप कॉलिंग में अभी सिर्फ 4 मेंबर्स को ही जोड़ा जा सकता है। कंपनी को इसमें भी मेंबर्स की संख्या 6 या 8 तक कर देना चाहिए।
गैजेट डेस्क. श्याओमी ने अपनी पहली राउंड शेप स्मार्टवॉच एमआई वॉच कलर को चीन में लॉन्च कर दिया है। 3 जनवरी से इसकी बिक्री शुरू होगी लेकिन कंपनी ने इसकी स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं किया था। लेकिन इंटरनेट पर वायरल हुए वॉच के बॉक्स में इसके कुछ फीचर्स सामने आ गए हैं। हालांकि श्याओमी ने कंफर्म किया था कि वॉच में 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी और इसमें फिटनेस ट्रैकिंग के 10 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड्स प्री-लोडेड मिलेंगे।
गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग नए स्ट्रेचेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इसकी खासियत यह है कि यूजर स्क्रीन साइज को सुविधानुसार बड़ा-छोटा कर सकेंगे। पेटेंटली मोबाइल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी ने जून 2019 में यूएस पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस में नई स्ट्रेचेबल डिस्प्ले डिजाइन का पेटेंट फाइल कराया। पिछले हफ्ते सामने आई इसकी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फोन की स्क्रीन को बिना किसी नुकसान के कुछ इंच तक बढ़ाया जा सकेगायानी अन्य फोल्डेबल फोन की तरह इसमें टूटने-फूटने की संभावना कम होगी।
सैमसंग लगातार स्मार्टफोन की स्क्रीन के साथ एक्सपेरीमेंट करती नजर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग टेलिस्कोपिक स्क्रीन, फोल्डिंग स्क्रीन और फ्लेक्सिबल स्क्रीन के नए डिजाइन पर काम कर रही है। कंपनी जल्द ही इनके पेटेंट फाइल कराने की तैयारी में हैं। कुछ हफ्ते पहले ही सैमसंग ने अपना पहला फोल्डेबल फोन बाजार में उतारा, जिसे लोगों में काफी पसंद किया, जल्द ही कंपनी अपना वर्टिकल फोल्डेबल फोन भी भारत समेत अन्य बाजारों में लॉन्च करेगी।
गैजेट डेस्क. नए साल में टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं लोगों की रोजाना की जरूरत बन चुका सोशल मीडिया प्लेटफार्म वॉट्सऐप भी नए साल से कई स्मार्टफोन में पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा। कंपनी के इस फैसले से सिर्फ विंडोज फोन ही नहीं बल्कि कई एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस भी प्रभावित होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप 31 जनवरी 2019 के बाद से विंडोज फोन में पूरी तरह से चलना बंद हो जाएगा।
वॉट्सऐप FAQ सेक्शन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एंड्रॉयड 2.3.7 ओएस या उससे पुराने वर्जन पर चल रहे एंड्रॉयड फोन के अलावा आईओएस 8 या उससे पुराने वर्जन पर काम कर रहे आईफोन में 1 फरवरी 2020 के बाद से वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। यानी इन डिवाइस के यूजर्स न तो वॉट्सऐप चैटिंग कर पाएंगे न ही अकाउंट को दोबारा वैरिफाई करा पाएंगे। हालांकि KaiOS 2.5.1+ ओएस समेत जियो फोन और जियो फोन 2 पर वॉट्सऐप की सुविधा मिलती रहेगी।
किसी भी स्मार्टफोन से आप क्या उम्मीद रखते हैं? इसमें दमदार फीचर्स हों, आकर्षक डिजाइन हो और आपका फोन हर तरह से यूजर फ्रेंडली हो। इन सभी मामलों में HONOR विश्व भर में जाना जाता है। साथ ही भविष्य की तकनीक को यूजर्स तक सबसे पहले पहुंचाने में भी HONOR आगे हैं। शुरुआत से ही HONOR भारत में हर मोबाइल फोन क्रांति का अहम हिस्सा रहा है और भारतीय यूजर्स को टेक्नोलॉजी, क्वालिटी और आफ्टर सेल सर्विस के मामले में बेहतरीन अनुभव देने में सबसे आगे है। इन्हीं वजहों से दुनिया में सबसे तेज बढ़ते ब्रांड्स में शुमार HONOR भारतीय युवाओं द्वारा भी पसंद किया जा रहा है।
गुणवत्ता और तकनीक में हमेशा आगे
विश्व भर में नई तकनीकों से लैस मोबाइल फोन को उपभोक्ताओं तक सबसे पहले पहुंचाने में HONOR कार्यरथ है। वर्ष 2019 में HONOR नें HONOR View20 में आठ ऐसी नई तकनीकें पेश की गई थी, जो दुनिया ने पहली बार देखी। इनमें दुनिया का पहला 48MP रियर कैमरा , Sony IMX586 सेंसर और TOF 3D कैमरा शामिल हैं, जो ऑल - व्यू डिस्प्ले दिखाता है। इसी तरह Honor 20 सीरीज के फोन में विश्वसनीय परफॉर्मेंस, कैमरा सेटअप, शानदार डिजाइन और दूसरे फीचर्स किफायती मूल्य पर पेश किए गए। Honor 20 में चार कैमरा सेटअप है, जिसमें माइक्रो लेंस भी है और Honor 20i में तीन कैमरा सेटअप है। इनसे यूजर्स सभी तरह की लाइट्स और एन्वायरमेंट में शानदार तस्वीरें खीच सकते हैं। इसी तरह Honor 8C दुनिया का ऐसा पहला फोन है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 632 chipset की ताकत का इस्तेमाल हुआ है और इसमें आकर्षक केट - आई डिजाइन भी दिया गया है।
HONOR के लिए भारतीय उपभोक्ता हमेशा ही प्राथमिकता में रहे हैं और HONOR के हर फोन में उनके लिए खास फीचर्स रखे जाते हैं। इसके अलावा HONOR ने भारतीय उपभोक्ताओं के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए देश में एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर बनाए हैं, जिससे भारतीय उपभोक्ताओं को सेम - डे - सर्विस का अनुभव मिल सके। HONOR का लक्ष्य है कि वह गुणवत्ता और आफ्टर-सेल्स-सर्विस के मामले में भारत का सर्वश्रेष्ठ ब्रांड बने। इसके बाद ब्रांड का लक्ष्य है कि वह चरणबद्ध रूप से भारत में किफायती मूल्य पर क्वालिटी प्रोडक्ट्स लाए और उनके अनुभवों को और बेहतर बनाए। HONOR अपने हर प्रोडक्ट को क्वालिटी चेक प्रोसेस के बाद ही बाज़ार में पेश करता है, जिससे उपभोक्ताओं के हाथों तक पंहुचने वाला हर एक फोन सर्वश्रेष्ठ होता है।
गेमर्स और मल्टीटास्कर्स के लिए स्मार्टफोन
इसके अलावा HONOR ने अपने प्रोडक्ट्स में GPU Turbo तकनीक को भी आजमाया है जो गेमर्स और मल्टीटास्कर्स के अनुभव को शानदार बनाती है। इसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को ग्राफिक प्रोसेसिंग ऐक्सेलरेशन के साथ इस तरह से इस्तेमाल किया जाता है कि यूजर्स को तेज स्पीड और लेग - फ्री प्रोसेसिंग का खास अनुभव मिलता है। GPU Turbo ग्राफिक्स प्रोसेसिंग में 60% तक सुधार लाता है और साथ में 30% तक एनर्जी कंजप्शन कम करता है। गेमर्स के लिए GPU Turbo 3.0 के रहते स्मार्टफोन में 25 गेम्स सपोर्ट करती है, जिनमें PUBG, ASPHALT 9, NBA 2K19, Mobile Legends, Fortnite, FIFA Mobile और Modern Combat 5 जैसे विश्वप्रसिद्ध गेम्स शामिल हैं। आपको बता दें कि HONOR के लगभग सभी स्मार्टफोन, चाहे वो HONOR Play हो, HONOR 8X, HONOR 10 lite, HONOR View 20 हो, या फिर HONOR 20 सीरीज, गेम्स और मल्टीटास्किंग के मामले में बहुत ही शानदार हैं।
होम -ग्रोन चिपसेट
HONOR अपने प्रोडक्ट्स में होम - ग्रोन चिपसेट HiSilicon का उपयोग करता है। इनमें चिपसेट 990 और 710 शामिल हैं। चिपसेट 990 64 -बिट प्रोसेसर है जो आपके फोन को दमदार फोन बनाता है। सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले 710 प्रोसेसर में 8 प्रोसेसर कोर, ARM Mali G51 MP4, डुअल - चैनल LPDDR4 मेमोरी कंट्रोलर और LTE रेडियो शामिल है जिसमें 600 Mbps डाउनलोड और 150 Mbps अपलोड की सुविधा है। इन सभी खूबियों की वजह से HONOR का हर फोन परफॉर्मेंस के मामले में बेमिसाल रहता है।
HONOR 8X, HONOR 10 Lite और HONOR 20i सहित कई स्मार्टफोन्स में HiSilicon Kirin 710 चिपसेट ही इस्तेमाल किया गया है। इस चिपसेट की खासियत यह है कि इससे फोन की परफॉर्मेंस शानदार रहती है और गेमर्स को दमदार स्पीड मिलती है। इसके अलावा इससे विजुअल इंटरफेस की परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है।
TechChic है मूल - मंत्र
HONOR की सोच है कि वह नयी पीढ़ी की लाइफ स्टाइल को तकनीक के साथ जोड़कर इसे अपग्रेड करे। इसके लिए यह अपने आने वाले प्रोडक्टस में इस तरह के फीचर्स ला रहा है जो युवाओं के जीवन को आसान और साथ में स्टायलिश भी बनाएँ। इस टेक्नोलॉजी और स्टाइल के मेल को HONOR TechChic कहते हैं। शुरुआत से ही HONOR एक TechChic ब्रांड के नाम से जाना जाता है और इसी मूल मंत्र के साथ अपने आने वाले प्रोडक्टस को भी HONOR मार्केट में ले कर आएगा। चाहे वो HONOR 9 का बोल्ड डिज़ाइन हो, HONOR 10 में डिसकलर्ड पोलर लाइट टेक्नोलॉजी या 990 chipset वाला HONOR 20 जिसमें डायनमिक होलोग्राफिक बैक डिज़ाइन है, HONOR के लगभग हर एक प्रॉडक्ट में ये TechChic अंदाज़ देखने को मिलता है।
1+8+N स्ट्रेटेजी के साथ स्मार्ट इकोसिस्टम
HONOR ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी तैयार की है जिसे उन्होनें 1+8+N स्ट्रेटेजी नाम दिया है। इसमें 1 का अर्थ स्मार्टफोन, 8 का अर्थ पीसी, टैबलेट, टीवी, ऑडियो, ग्लासेस, वॉच, लोकोमोटिव और हेडफोन्स से है। वहीं N का अर्थ मोबाइल ऑफिस, स्मार्ट होम और ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट से है।
HONOR की योजना है कि वह वर्ष 2020 में स्मार्टफोन्स के अलावा और भी शानदार प्रोडक्ट्स भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगा। वर्ष 2020 स्मार्टफोन्स क्रांति के मामले में खास साबित होगा और HONOR अपने इनोवेशन और तकनीकी श्रेष्ठता की बदौलत भारतीय बाज़ार में अव्वल स्थान पाने की ओर निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है।
वर्ष 2020 की 1+8+N योजना के अनुसार जब भी आप नया HONOR फोन खरीदेंगे तो आप उन्हें दूसरे स्मार्ट उपकरणों के साथ कनेक्ट कर पाएंगे। इस इकोसिस्टम में स्मार्टफोन, कनेक्टेड स्मार्ट उपकरण और कम्युनिकेशन नेटवर्क शामिल है। इसके लिए HONOR अपनी प्रोडक्ट रेंज में HONOR watch, HONOR vision और HONOR laptop जैसे उपकरण शामिल करने की तैयारी में है। यूं ही HONOR विश्व भर में लोगों की पहली पसंद नहीं है। 2020 HONOR के लिए काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है और हमें इंतज़ार रहेगा HONOR के नए प्रोडक्टस का।
गैजेट डेस्क. श्याओमी ने अपनी नई स्मार्टवॉच एमआई वॉच कलर को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की पहली वॉच है जिसमें राउंड शेप डायल मिलेगा। इसमें न सिर्फ हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे बल्कि QR कोड पेमेंट सपोर्ट का ऑप्शन भी मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन का ऐलान नहीं किया है। चीन में वॉच की बिक्री 3 जनवरी से शुरू होगी।
गैजेट डेस्क. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अक्टूबर महीने के मोबाइल ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो 2.8 करोड़ ग्राहकों के साथ वोडाफोन आइडिया को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंच गई है। जियो के ग्राहक 4.6 फीसदी की दर से बढ़े हैं।
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में अब वोडाफोन आइडिया 2.75 करोड़ ग्राहकों के साथ दूसरे नंबर की टेलीकॉम कंपनी हो गई है। ट्राई के मुताबिक मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में कुल 7.75 करोड़ ग्राहक है। सितंबर में इनकी संख्या 7.54 करोड़ थी।
अक्टूबर में मप्र, छग में 21.5 लाख नए मोबाइल ग्राहक जुड़े। मोबाइल ग्राहकों के मामले में पूरे देश में इस सर्किल ने 2.86 फीसदी की सबसे ज्यादा ग्रोथ दिखाई है।
भारती एयरटेल 1.48 करोड़ ग्राहकों के साथ तीसरे नंबर की कंपनी हो गई है। सभी टेलीकॉम कंपनियों में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़ने में रिलायंस जियो कामयाब रही। अक्टूबर में रिलायंस जियो ने 12.4 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े। वहीं वोडाफोन आइडिया ने 1.7 लाख ग्राहक जोड़े। भारती एयरटेल के 54.4 हजार ग्राहक घटे हैं। पूरे देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 118.3 करोड़ हो गई है।
ऑटो डेस्क. मारुति इग्निस का फेसलिफ्ट मॉडल लाने वाली है, जिसे 2020 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। अब इग्निस के फेसलिफ्ट मॉडल की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं, जिनसे इसकी स्टाइलिंग के बारे में काफी डीटेल सामने आए हैं। इग्निस के फेसलिफ्ट मॉडल में मारुति एस-प्रेसो जैसी नई ग्रिल मिलेगी। कार में नए फ्रंट और रियर बंपर होंगे। दोनों बंपर के साथ फॉक्स स्कफ प्लेट्स दिए गए हैं। नई इग्निस की बाकी स्टाइलिंग मौजूदा मॉडल की तरह ही है। मारुति इग्निस की टक्कर फोर्ड फ्रीस्टाइल और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी जैसी कारों से मानी जाती है।