गूगल मैप (Google Map) मौजूदा समय में ड्राइविंग का अहम हिस्सा बन गया है। ड्राइविंग के समय गूगल मैप से एक महिला की आवाज आती है जिसके कहे अनुसार हम अपना रास्ता चुनते हैं। अब कंपनी नेविगेशन के लिए बाॅलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की आवाज को शामिल करने की योजना बना रही है। खबर है कि बहुत जल्द अमिताभ बच्चन गूगल मैप को अपनी आवाज दे सकते हैं। बता दें कि वर्तमान में गूगल मैप नेविगेशन में न्यू यॉर्क के कैरन जेकब्सन की आवाज सुनाई पड़ती है।
गूगल और अमिताभ बच्चन में चल रही है बातचीत
मिड डे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल अपने गूगल मैप के लिए अमिताभ बच्चन की आवाज की मदद ले सकते हैं। इसको लेकर अमिताभ से बातचीत चल रही है। कंपनी के अमिताभ को अप्रोच भीकिया है। बता दें कि अमिताभ बच्चन अपनी दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं। उनकी आवाज देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली आवाज में से एक है। ऐसे में गूगल मैप नेविगेशन के लिए अमिताभ की आवाज बेहतर विकल्प हो सकता है।
फिलहाल अमिताभ बच्चन और गूगल की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि अमिताभ बच्चन की इसी माह 12 जून को ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 'गुलाबो सिताबो' रिलीज हो रही है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना भी हैं।
जून में मारुति सुजुकी के अथॉराइज्ड डीलरशिप चुनिंदा मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। विटारा ब्रेज़ा और अर्टिगा को छोड़कर Arena डीलरशिप पर बिकने वाली सभी कारों पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है साथ ही कोरोना वॉरियर्स को भी विशेष लाभ दिया जा रहा है। सबसे ज्यादा 55 हजार रुपए का बेनेफिट डिजायर पर दिया जा रहा है जबकि सबसे कम 33 हजार रुपए का बेनेफिट वैगनआर और ईको पर दिया जा रहा है।जानिए किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है...
मारुति सुजुकी डिजायर, 55 हजार रुपए तक का बेनेफिट
मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को कुल 55,000 रुपए तक का बेनेफिट दिया जा रहा है। हालांकि यह लाभ केवल प्री-फेसलिफ्ट डिजायर पर लागू है। पुरानी डिजायर BS6 कंप्लेंट 83 हॉर्स पावर वाले 1.2-लीटर इंजन से लैस है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स मिलता है जबकि नए मॉडल में अधिक शक्तिशाली 90 हॉर्स पावर का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.89 लाख रुपए से 8.81 लाख रुपए है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट, 50 हजार रुपए तक का बेनेफिट
फोर्ड फिगो और हुंडई ग्रैंड i10 Nios जैसी प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में मारुति स्विफ्ट थोड़ी महंगी लगती है। इसकी कीमत 5.19 लाख रुपए से 8.02 लाख रुपए तक है। ऑटोमैटिक समेत सभी वैरिएंट पर 50,000 रुपए तक के लाभ दिया जा रहा है। स्विफ्ट में 83 हॉर्स पावर का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है।
मारुति सुजुकी सेलेरिया, 48 हजार रुपए तक का बेनेफिट
मारुति सेलेरियो की कीमत 4.41 लाख रुपए से 5.58 लाख रुपए तक है। आधुनिक प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में इसमें कुछ विशेष फीचर नहीं है बावजूद इसके यह बाजार में अपने पैठ बनाए हुए हैं। इसमें मारुति का किफायती 68 हॉर्स पावर वाला 1.0-लीटर इंजन है। टाटा टियागो और हुंडई सैंट्रो की इस प्रतिद्वंद्वी पर कुल 48 हजार रुपए का लाभ दिया जा रहा है।
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, 48 हजार रुपए तक का बेनेफिट
एस-प्रेसो पर 48,000 रुपए तक का लाभ मिल रहा है। इसमें 1.0 लीटर का K10B इंजन मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसमें 21.7 किमी. प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.70 लाख रुपए से 4.99 लाख रुपए तक है।
मारुति सुजुकी अल्टो, 38 हजार रुपए तक का बेनेफिट
रेनो क्विड और डटसन रेडीगो जैसे प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में मारुति सुजुकी अल्टो की कीमत 2.95 लाख रुपए से 4.36 लाख रुपए तक है। इसमें 48 हॉर्स पावर वाला 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें पर कुल 38 हजार रुपए तक का बेनेफिट दिया जा रहा है।
मारुति सुजुकी वैगन-आर, 33 हजार रुपए तक का बेनेफिट
मारुति की टॉल-बॉय हैचबैक वैगनआर का सेकंड जनरेशन मॉडल भी पुराने मॉडल जितना ही लोकप्रिय है। वैगनआर अब दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। एक में 68 हॉर्स पावर वाला 1.0-लीटर इंजन और दूसरे में 83 हॉर्स पावर वाला 1.2-लीटर इंजन पेट्रोल है। दोनों इंजनों में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। मारुति वैगनआर पर जून में 33,000 रुपए तक का लाभ दिया जा रहा है।
मारुति सुजुकी ईको, 33 हजार रुपए तक का बेनेफिट
मारुति सुजुकी ईको मई 2020 में पांच सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक थी और मारुति इस गति को जून में जारी रखना चाहती है। कंपनी अपने यूटिविटी व्हीकल ईको पर 33,000 रुपए तक का लाभ दे रही है।
डिसक्लेमर: छूट अलग-अलग शहर में भिन्न होती है और स्टॉक की उपलब्धता के अधीन होती है। कृपया सटीक छूट के आंकड़ों के लिए अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें।
बीएमडब्ल्यू इंडिया 11 जून को भारत में थर्ड जनरेशन X6 लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक टीज़र इमेज के माध्यम से इसकी घोषणा की। इस एसयूवी-कूपे को इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया जाना था, डीलरों ने इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया था लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से इसकी लॉन्चिंग डेट को आगे बढ़ाना पड़ा। एसयूवी-कूपे के थर्ड जनरेशन मॉडल की कम्पलीटली बिल्ट यूनिट के रूप में भारत लाया जाएगा।
नई बीएमडब्ल्यू X6 में कौन सा इंजन मिलेगा?
बीएमडब्ल्यू X6 को भारत में शुरुआती तौर पर अपने 40i के रूप में पेश करेगी। इसका मतलब है कि एसयूवी-कूपे को 3.0-लीटर, 6 सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस होगा, जो 340hp और 450Nm का टार्क जनरेट करता है। मोटर 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और बीएमडब्ल्यू के xDrive फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के माध्यम से चारों पहियों को पावर भेजता है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसमें 530hp वाला 4.4-लीटर V8 पेट्रोल (M50i); 400hp वाला 3.0-लीटर 6 सिलेंडर डीजल (M50d) और 265hp की ताकत वाला 3.0-लीटर डीजल (xDrive30d) ऑप्शन उपलब्ध है। हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि X6 के ये वर्जन कब और कैसे भारत में आते हैं।
कौन से ट्रिम लेवल और फीचर्स ऑफर किए जाएंगे?
नई बीएमडब्ल्यू X6 को दो ट्रिम लेवल - xLine और M Sport में पेश किया जाएगा। इसमें फ्रंट और रियर फेंडर्स पर ब्लैक क्लैडिंग मिलती है और इसमें अधिक क्रोम एलीमेंट्स को यूज किया जाता है। जबकि बाद वाले में क्रोम के स्थान पर ग्लॉस बैक बिट्स मिलते हैं, जो अलग-अलग अलॉय व्हील्स धातु पहिया डिजाइनों के साथ आते हैं।
फीचर्स की बात करें तो सभी वैरिएंट्स को एलईडी हेडलाइट्स और टेल-लाइट्स को एलईडी-डीआरएल के साथ लोड किया जाएगा। इंफोटेनमेंट के लिए बीएमडब्ल्यू का लेटेस्ट आईड्राइव सिस्टम के साथ एक हाई-डेफिनिशन टचस्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनारोमिक सनरूफ, फुल-लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बीएमडब्ल्यू का डायनामिक डैम्पर कंट्रोल मिलेगा।
भारत में कितनी होगी कीमत और किससे मुकाबला होगा?
नई बीएमडब्ल्यू एक्स 6 भारत में ऑडी क्यू 8 और पोर्श केयेन कूपे जैसी अन्य लग्जरी एसयूवी से मुकाबला करेगी। नए X6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है। पिछले जनरेसन X6 मॉडल भारत में xDrive35i एम स्पोर्ट फॉर्म में बिक्री के लिए उपलब्ध था और इसकी एक्स शोरूम कीमत 92.20 लाख रुपए थी।
कनेक्टेड पीसी मार्केट को एक नए स्तर पर ले जाते हुए एचपी ने मंगलवार को 4G LTE कनेक्टिविटी से लैस लेटेस्ट इंटेल 10th जनरेशन चिपसेट और पावरफुल हार्डवेयर के साथ मेनस्ट्रीम यूजर्स के लिए एचपी 14s नोटबुक पेश किया। इसके i3 प्रोसेसर और 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपए है जबकि i5 प्रोसेसर और 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 64,999 रुपए है। कंपनी ने साथ ही एचपी पवेलियन x360 14 पीसी भी लॉन्च किया है, जो एचपी वर्ल्ड स्टोर्स और ऑनलाइन स्टोर (store.hp.com/in) पर 1 जुलाई से 84,999 रुपए में उपलब्ध होगा। नया नोटबुक पोर्टफोलियो 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आता है, जो पहले एचपी एलीट ड्रैगनफ्लाई और एचपी स्पेक्ट्रम एक्स 360 जैसे एचपी प्रीमियम नोटबुक के साथ उपलब्ध था।
मुफ्त मिलेगी जियो सिम
लॉन्चिंग ऑफर के तहत खरीदारों को छह महीने मुफ्त डेटा (1.5GB प्रति दिन) के साथ एक रिलायंस जियो सिम मुफ्त दी जा रही है, जिससे जियो इकोसिस्टम एक्सेस किया जा सकेगा और 6 महीने की फ्री डेटा अवधि के बाद सभी जियो डेटा प्लान्स पर 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
एचपी 14s नोटबुक में है माइक्रो-एज FHD डिस्प्ले
एचपी 14s में अल्ट्रा-मोबाइल डिज़ाइन मिलती है, यह इंटेल कोर i5/i3 प्रोसेसर के साथ विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और बिल्ट-इन इंटेल XMM 7360 4G LTE6 से लैस है, जो तेज, कनेक्टेड और सुरक्षित समाधान प्रदान करने की क्षमता रखता है।
सिर्फ 1.53 किलोग्राम वजनी इस नए स्टाइलिश और हल्का एचपी 14s में 9 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इंटेल के 10th जनरेशन i3/i5 प्रोसेसर द्वारा संचालित एचपी 14s में 78% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो में माइक्रो-एज FHD डिस्प्ले मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 6 पोर्ट शामिल हैं, जिसमें एक सुपर-स्पीड टाइप C, दो टाइप A, मल्टी-मीडिया SD मीडिया कार्ड रीडर, एक HDMI और ब्लूटूथ वर्जन 5 कॉम्बो मिलता है, जो 256 जीबी स्टोरेज यूनिट को गीगाबिट फ़ाइल ट्रांसफर स्पीड प्रदान करता है।
आवाज से कंट्रोल होगा एचपी पवेलियन x360 14
ऑलवेज कनेक्टेड एचपी पवेलियन x360 14 में असाधारण प्रदर्शन के लिए इंटेल 'आइरिस प्लस ग्राफिक्स' के साथ 10th जनरेशन इंटेल प्रोसेसर मिलता है। एचपी पवेलियन x360 14 में 11 घंटे की बैटरी लाइफ, हैंड्स फ्री एक्सेस के लिए अमेजन एलेक्सा वॉयस सर्विस, 'wake on' वॉयल फीचर, डुअल स्पीकर्स, B&O ऑडियो और बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए एचपी ऑडियो बूस्ट मिलता है।
कंपनी ने कहा कि नेचुरल सिल्वर कलर में उपलब्ध एचपी पवेलियन x360 14 में तीनो तरफ माइक्रो-एज बेजल है और 82.47 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो है।
सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को अलग-अलग वैलिडिटी वाले ढेरों प्लान ऑफर करती है। इनमें 56 दिन वाले कई प्लान भी शामिल हैं। इनमें ग्राहकों को डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। हम आपको एयरटेल, जियो और आइडिया-वोडाफोन के प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।
एयरटेल के 56 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान
558 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में रोजाना 3 जीबी डाटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। अतिरिक्त बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ZEE5 प्रीमियम, एयरटेल Xstream प्रीमियम और Wynk म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
449 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में रोजाना 2 जीबी डाटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। अतिरिक्त बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ZEE5 प्रीमियम, एयरटेल Xstream प्रीमियम और Wynk म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
399 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डाटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। अतिरिक्त बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ZEE5 प्रीमियम, एयरटेल Xstream प्रीमियम और Wynk म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
जियो के 56 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान
444 रुपए वाला प्लान
जियो के इस प्लान में जियो-टू-जियो पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलेगी वहीं अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 नॉन-जियो मिनट देगी। इस प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इस प्लांस में जियो के प्रीमियम एप्स को मुफ्त में इस्तेमाल भी कर सकेंगे।
399 रुपए वाला प्लान
जियो के इस प्लान में जियो-टू-जियो पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलेगी वहीं अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 नॉन-जियो मिनट देगी। इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इस प्लांस में जियो के प्रीमियम एप्स को मुफ्त में इस्तेमाल भी कर सकेंगे।
वोडाफोन आइडिया के 56 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान
558 रुपए का प्लान
वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में आपको रोजाना 3जीबी डाटा के साथ अनलमिटिड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। प्लान में रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेंगे।
449 रुपए का प्लान
वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में आपको रोजाना 4जीबी डाटा के साथ अनलमिटिड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। प्लान में रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेंगे।
399 रुपए का प्लान
इस प्लान में आपको रोजाना 1.5जीबी डाटा के साथ अनलमिटिड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। प्लान में रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेंगे।
वनप्लस ने अपने अपकमिंग टीवी मॉडल की शुरुआती कीमत को टीज कर दिया है। कंपनी ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि अपकमिंग वनप्लस टीवी सीरीज की कीमत 1X,999 से शुरू होगी और प्रशंसकों से इसकी कीमत का अनुमान लगाने के लिए कह जा रहा है। कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह 2 जुलाई को भारत में दो नई टीवी सीरीज लॉन्च करेगी। हालांकि यह पहले से ही कंफर्म था कि नई टीवी पिछले साल लॉन्च हुई वनप्लस टीवी Q1 और Q1 प्रो की तुलना में किफायती होगी लेकिन अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि वास्तविक कीमत कितनी हो सकती है।
ट्विट के जरिए दिया कीमत का हिंट
वनप्लस इंडिया के ट्वीट के अनुसार, वनप्लस टीवी की नई सीरीज की कीमत 1X, 999 रुपए से शुरू होगी। जिसका मतलब है कि यह 10999 रुपए से लेकर 19999 रुपए हो सकती है। वनप्लस द्वारा किए गए ट्वीट में आगामी टीवी सीरीज के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन हाल ही में जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से यह ज्ञात होता है कि इसे मिड रेंज और एंट्री लेवल सेगमेंट के लिए कई स्क्रीन साइज में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी ने हाल ही में सस्ता स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 12,999 रुपए और 21,999 रुपए है।
वनप्लस ने टीवी के वैल्यू फॉर मनी होने पर भी बहुत जोर दिया है, यह दर्शाता है कि कंपनी इसके स्पेसिफिकेशन से समझौता किए बगैर बजट के अनुकूल कीमत प्रदान करेगी। कंपनी ने यह भी कहा कि आगामी टीवी सीरीज अपनी 'बर्डनलेस डिजाइन फिलॉसफी' को बरकरार रखेगी और एक प्रीमियम अनुभव प्रदान करेगी।
वनप्लस टीवी Q1 सीरीज की शुरुआती कीमत 69990 रुपए
बतां दे कि वनप्लस टीवी Q1 और Q1 प्रो को भारत में पिछले साल सितंबर में 55-इंच 4K-रेजोल्यूशन QLED पैनल के साथ लॉन्च किया गया था। वनप्लस टीवी Q1 की कीमत 69990 रुपए थी जबकि वनप्लस टीवी Q1 प्रो की कीमत 99900 रुपए थी। Q1 प्रो में 50 वॉट साउंड आउटपुट के लिए 8 स्पीकर्स दिए गए थे।
चीनी कंपनी वनप्लस अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन वनप्लस Z को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इसके स्पेसिफिकेशंस, कीमत और रिलीज डेट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां ऑनलाइन लीक हुई। लीक के अनुसार, इसमें तीन रियर कैमरे, 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर समेत कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे। एक अन्य लीक के मुताबिक, इसे 10 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 24990 रुपए होगी।
वनप्लस Z से जुड़ा एक सर्वे भी सामने आया, जिसे DesiDime.com पर यूजर द्वारा साझा किया गया था। सर्वे में फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन को लिस्टेड किया गया था, हालांकि इसके नाम का उल्लेख नहीं किया गया था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस Z को वनप्लस 8 के लाइट वर्जन के तौर पर भी देखा जा रहा है, जिसे मिड-रेंज स्पेसिफिकेशन और बजट फ्रेंडली कीमत के साथ बाजार में उतारा जा रहा है।
वनप्लस Z की भारत में संभावित कीमत
सर्वे में कहा गया है कि वनप्लस Z फोन की शुरुआती कीमत 24990 रुपए होगी जो इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत होगी। एक अन्य 12GB रैम वाला वैरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है, जिसे हाल ही में Geekbench पर देखा जा चुका है।
एंड्रॉयड अथॉरिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा गया है कि वनप्लस Z स्मार्टफोन 10 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी 2 जुलाई के लिए एक कार्यक्रम होस्ट करेगी जिसमें कंपनी दो नई स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च करेगी।
वनप्लस Z की संभाविक स्पेसिफिकेशन
सर्वे के अनुसार, वनप्लस Z में 6.55-इंच की सुपर AMOLED 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। यह 5G सपोर्ट के साथ स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा है। फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा मिलेगा, जो पंच होल कटआउट में लगा होगा। फोन को 4300mAh बैटरी मिलेगी, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वनप्लस Z में वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो की तरह ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।