Monday, February 17, 2020

2899 रु. में मिल रहा है Refurbished Realme 5 Pro फोन, ऑनलाइन सेल में पहले आओ पहले पाओ ऑफर, लकी नहीं हुए तो भी मिलेगा फोन February 17, 2020 at 04:06AM

REALME 5 PRO हैंडसेट बहुत कम वक्त में ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बना चुका है। कम प्राइज़ रेंज में एडवांस फीचर्स मिलने की वजह से इस हैंडसेट को युवा सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में कई लोगों ने ऑनलाइन सेल से इस स्मार्ट फोन को खरीदने का मन बनाया होगा और खरीद भी लिया होगा। कई बार सेल स्मार्ट फोन न मिलने से लोगों निराश हो जाते हैं लेकिन अब निराश होने की जरूरत नहीं है। अब इस स्मार्ट हैंडसेट को ग्राहक 2899/- रुपए में खरीद सकते हैं वो भी पूरीगारंटी के साथ। क्योंकिअगर आप अभी तक REALME 5 PROखरीदने वाले लकी बायर नहीं बन पाएँ है, तो आपके लिए है एक खास मौका। RefurbishedRealme 5 Pro (first come first serve offer) के माध्यम से आप इसके खरीदने का सुनहरा मौका पा सकते है। तो देर न कीजिये और ऑर्डर करने के लिए अभी क्लिक करें

क्या होता है Refurbished
ऐसे आइटम्स (खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिक) जो अलग अलग कारणों से वेंडर के पास वापस आते हैं, उन्हें फिर से टेस्ट कर अच्छी तरह से चलने लायक बनाकर फिर से कस्टमर के लिए तैयार किया जाता है। उसका हर डिफेक्ट खत्म कर उसकी हर सर्विस को परखा जाता है, इसे ही Refurbishment कहते हैं। ये बिल्कुल सर्टिफाइड प्री-ओन कार खरीदने जैसा है।

  1. Refurbished प्रोडक्ट पूरी तरह वेरिफाइ होते हैं कि उनका हर फंक्शन पहले जैसा काम करता है।
  2. किसी भी तरह का डिफेक्ट नहीं है।
  3. आमतौर पर अन-यूज्ड ही होते हैं, डिलेवरी के समय कोई डिफेक्ट निकल आने पर कस्टमर वापस करते हैं।
  4. इन्हीं कमियों को सुधारकर वेंडर उन्हें फिर से बेचते हैं।

क्या है इस Realme 5 Pro डील में

दरअसल, ये Realme 5 Pro का Refurbished मॉडल है, जो किन्हीं कारणों से वेंडर के पास वापस पहुंचे हैं। अब इन्हें पूरी तरह से सुधारकर और हर फीचर को चेक कर कम दामों में बेचा जा रहा है। लिमिटेड स्टॉक होने के कारण इसकी मांग भी काफी है। बता दें Realme 5 Pro के लिए आपके पास मॉडल या कलर च्वाइस नहीं है। आप लकी हुए, तो ही आपको मिलेगा। इस सेल में Realme 5 Pro को Rs 2,899 की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की वास्तविक कीमत Rs 13,999 है। आपको बता दें कि www.freekamal.co.in पर इस स्मार्टफोन के रिफ्रबिश्ड मॉडल को Rs 2,899 की कीमत में खरीदा जा सकता है। ये ऑफर हालांकि,
सीमित यूजर्स के लिए ही है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के तौर पर ये स्मार्टफोन कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि ये ऑफर स्टॉक समाप्त होने तक ही अवेल किया जा सकता है।

यूजर्स को मिलेंगें दो आकर्षक ऑफर भी
स्टॉक खत्म होने के कारण अगर आपको Realme 5 Pro नहीं मिल पाता, तो FreeKamal आपको दो ऑफर देगी-

  1. Realme 5 Pro की जगह आप कोई अन्य फीचर फोन ले सकते हैं अगर आप इस फोन से संतुष्ट नहीं हैं।
  2. अगर आप डील के तहत इस फोन को नहीं खरीद पाते हैं तो इस प्लेटफॉर्म के जरिए आपको कूपन दिया जाएगा। जिसके तहत आपके द्वारा दिए गए 2899 रुपये को किसी भी दूसरी डील में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Freekamal.co.in प्लेटफॉर्म पर मिलेगी ये सुनहरी डील-
Freekamal.co.in सर्टिफाइड रीफर्बिश्ड मोबाइल, लैपटॉप और एक्सेसरीज बेचने के लिए एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है। Freekamal प्लेटफॉर्म पर बेचे जाने वाले सभी स्मार्टफोन और प्रोडक्टस कठोर गुणवत्ता जांच से गुजरते हैं। जिसके बाद ही इसे ग्राहकों को आगे बेचा जाता है। आपको बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर मोबाइल की क्वॉलिटी चेक के लिए QUTrust नाम के सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है। ताकि ग्राहकों को प्रोडक्टस की बेहतर क्वॉलिटी दी जा सके।

इस सेल में मिलेंगें अन्य ब्राण्ड्स डीटेल्स
सेल में सभी नामी ब्रैड्स केस्मार्टफोन और कीपेड फ़ोन कस्टमर के लिए उपलब्ध है जिन्हें कस्टमर्स को लक बाय चांस के आधार पर दिया जाएगा। सेल में मिलने वाले ब्रैंड्स में Oppo, Vivo, Realme, Icecream ka Samsung Ids औरNokia Ids के अलावा Redmi और Maxfone भी शामिल हैं। Freekamal अपने वेंडर से चीन से बड़ी मात्रा में पुराने फ़ोन इम्पोर्ट करता है और उन्हें सस्ते में एक रेट पर कस्टमर को बेचते हैं। इसलिए यह ऑफर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जा रहा है।

ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

इस तरह करें ऑर्डर-
आपको बता दें कि Realme 5 Pro का स्टॉक लिमिटेड है। इस स्मार्टफोन को फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के बेसिस पर सेल किया जा रहा है, इसलिए इस सुनहरी डील का लाभ जल्द उठाएँ और नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.freekamal.co.in/sale/5prolucy



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rs 2899 Refurbished Realme 5 Pro phone is available in India, first come first serve offer in online sale, phone will be available even if you are not lucky

एमआई ने लॉन्च किया आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर, कीमत 1399 रुपए, पानी में भी काम करेगा February 17, 2020 at 02:53AM

गैजेट डेस्क. श्याओमी ने भारतीय बाजार में नया आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च कर दिया है। श्याओमी इंडिया के सीईओ मनु जैन ने ट्विटर के जरिए इसकी लॉन्चिंग की जानकारी दी। इसकी वास्तविक कीमत 1999 रुपए है, फिलहाल इसपर 30% डिस्काउंट दिया जा रहा है यानी फिलहाल इसे 1399 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह एमआई डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें 5 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इसमें 20 घंटे की बैटरी लाइफ और यह वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करेगा। फिलहाल यह सिर्फ ब्लैक कलर में ही अवेलेबल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi Mi Outdoor Bluetooth Speaker With IPX5 Water Resistance Launched in India at 1399 rupees

फेसबुक की हॉबी ऐप लॉन्च, इसमें यूजर क्रिएटिव एक्टिविटी को कैप्चर और ऑर्गनाइज कर सकेंगे February 17, 2020 at 01:54AM

गैजेट डेस्क. फेसबुक ने सोमवार को अपनी नई ऐप हॉबी को रिलीज किया। यह ऐप पिनट्रेस्ट से इंस्पायर्ड है। यह एक फोटो शेयरिंग ऐप है जिसमें यूजर अपनी क्रिएटिव एक्टिविटी जैसे कुकिंग, बेकिंग को न सिर्फ कैप्चर कर सकेंगे बल्कि उसे अपने अनुसार ऑर्गनाइज भी कर सकेंगे। ऐप में यूजर अपनी प्रोजेक्ट की फोटोज को ऑर्गनाइज करके रख सकते हैं ताकि बाद में इसे देखकर अपनी प्रोग्रेस का आकलन कर सके। फिलहाल इसमें कोई सोशल शेयरिंग कॉम्पोनेंट नहीं है लेकिन प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद यूजर इसका वीडियो जरूर बना सकेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Facebook releases Pinterest clone photo-sharing app Hobbi knopw features and specifications

बीएस6 इंजन से लैस सुजुकी इग्निस लॉन्च, 6 वैरिएंट में अवेलेबल, शुरुआती कीमत 4.83 लाख रुपए February 16, 2020 at 11:41PM

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने सोमवार को अपनी पॉपुलर हैचबैक इग्निस के बीएस6 वैरिएंट को लॉन्च किया। यह पहले की तरह ही 7 वैरिएंट में अवेलेबल है। बीएस6 इग्निस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.83 लाख रुपए से 7.13 लाख रुपए तक है। कंपनी ने हाल ही में हुए दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था।

वैरिएंट वाइस कीमत

सिग्मा 4,83,320 रुपए
डेल्टा 5,60,814 रुपए
जेटा 8,83,320 रुपए
अल्फा 6,66,898 रुपए
डेल्टा (ऑटोमैटिक) 6,07,841 रुपए
जेटा (ऑटोमैटिक) 6,30,320 रुपए
अल्फा (ऑटोमैटिक) 7,13,898 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Maruti Suzuki Ignis launched in india at starting price 4.83 lakh rupees know Variant wise prices list, features and specifications

BS6 सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट लॉन्च, कीमत 77900 रुपए, पहले से 7 हजार रुपए महंगा हुआ February 16, 2020 at 10:23PM

ऑटो डेस्क. नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए सोमवार को सुजुकी मोटरसाइकिल ने अपनी पॉपुलर मैक्सी स्कूटर सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट के बीएस6 वैरिएंट को लॉन्च किया। इंजन के अलावा कंपनी ने इसके फीचर्स में भी कई सारे अपडेशन किए हैं। बीएस6 इंजन से लैस बर्गमैन की एक्स शोरूम कीमत 77,900 रुपए है, यानी यह पहले से 7 हजार रुपए तक महंगा हो गया है। कंपनी ने हाल ही में इसे ऑटो एक्सपो 2020 में भी शोकेस किया था।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट में पहले की तरह ही 125 सीसी का इंजन मिलेगा लेकिन यह बीएस6 होगा यानी नए एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करेगा। सुजुकी ने इसमें कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इसमें पहले जितना ही 8.7 पीएस का पावर मिलेगा लेकिन 10 एनएम का टॉर्क जो पहले 10.2 एनएम था।

कंपनी ने इसके फीचर्स में भी कई सारे अपग्रेडेशन किए हैं। अब इसमें इंजन किल स्विच समेत नया मैटेलिक मैट बोर्डिऑक्स रेड कलर ऑप्शन मिलेगा। इसमें मैटेलिक मैट फिबरॉइन ग्रे, पर्ल मिराज व्हाइट और मैटेलिक मैट ब्लैक कलर भी मिलेगा, जो पहले भी अवेलेबल थे। ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने इसके मोटोजीपी कलर स्कीम को भी पेश किया था लेकिन फिलहाल कंपनी ने इसे बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Suzuki Bergman Street launched at price 77900 rupees know features price and latest updates

मिनी ने भारत में लॉन्च किया क्लबमैन समर रेड एडिशन, स्टैंडर्ड वैरिएंट से 3.70 लाख रु. तक महंगा February 16, 2020 at 08:28PM

ऑटो डेस्क. ब्रिटिश ऑटोमोटिव कंपनी मिनी ने भारतीय बाजार में क्लबमैन इंडियन समर रेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 44.90 लाख रुपए है। यह स्पेशल एडिशन नए रेड मैटेलिक कलर और रीडिजाइन सर्कुलर हेडलैंप समेत पियानो ब्लैक फिनिश्ड बंपर से लैस है। इसमें एंबिएंट लाइटिंग से लैस पियानो ब्लैक फिनिश्ड केबिन भी दिया गया है। इसकी बुकिंग 15 फरवरी से शूरू हो चुकी है। इसे अमेजन से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि भारत में इसके सिर्फ 15 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MINI Clubman Indian Summer Red Edition launched in india, know features, price, specifications and price list
MINI Clubman Indian Summer Red Edition launched in india, know features, price, specifications and price list

इन वेबसाइट्स की मदद से सर्च करें अपने पसंदीदा यूट्यूब चैनल्स और समझें ट्रेंड्स February 16, 2020 at 06:21PM

गैजेट डेस्क. YouTubeदुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। अगर आप भी इस प्लेटफॉर्म के यूजर हैं और अपनी पसंद के वीडियोज देखने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपने यह जरूर अनुभव किया होगा कि बेस्ट चैनल्स को सर्च करना आसान काम नहीं है। यहां आपको कई बार रेकमेंडेशंस या अचानक कुछ ऐसे अच्छे चैनल्स मिल जाते हैं जिनका नाम भी आपने नहीं सुना होगा। कई बार वीडियोज सजेस्ट करने वाले यूट्यूब की अपनी एल्गोरिदम्स भी सटीक नहीं होतीं। ऐसे में अपनी यूट्यूब सर्च पर कंट्रोल करना आसान नहीं है, लेकिन कुछ रेकमेंडेशंस साइट्स हैं जिनका इस्तेमाल करके आप इसमें महारत हासिल कर सकते हैं।

https://www.channelsstack.com/

एजुकेशनल वीडियोज की तलाश कर रहे हैं तो चैनल्स स्टैक के सजेशंस में शामिल यूट्यूब चैनल्स के साथ अपनी लर्निंग को एक नया आयाम दे सकते हैं। यहां आपको कोडिंग सीखने, गिटार बजाने, वेबसाइट डिजाइन करने और एक सेहतमंद लाइफस्टाइल अपनाने में सहायक चैनल्स मिलते हैं।

https://www.creatorspot.co/

यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर मौजूद क्रिएटर्स के लिए एक प्रॉडक्टहंट की तरह है क्रिएटरस्पॉट। इस वेबसाइट पर आपको हर दिन आठ नए क्रिएटर्स के बारे में बताया जाता है। आप यहां फॉलो करने लायक एक यूट्यूबर की तलाश कर सकते हैं। फ्रेश क्रिएटर्स को मौका देने वाला यह प्लेटफॉर्म उनका चुनाव क्वालिटी, ओरिजिनैलिटी, अटेंशन और फ्रीक्वेंसी के आधार पर करता है। इस वेबसाइट पर आप न केवल नए वीडियोज और उनके क्रिएटर्स को तलाश सकते हैं, बल्कि बेहतरीन काम करने वाले फोटोग्राफर्स, यूट्यूबर्स, राइटर्स, इंफ्लुएंसर्स और प्रोड्यूसर्स को रिकमेंड भी कर सकते हैं।

https://trends.google.com/trends/explore?gprop=youtube

इस पेज पर आप यह देख सकते हैं कि उस दिन यूट्यूब पर क्या ट्रेंड कर रहा है। यह लिस्ट हर 15 मिनट के बाद अपडेट होती है। ट्रेंड्स पेज संबंधित रीजन में रुचियों की एक बड़ी रेंज को दिखाता है। यह पर्सनलाइज्ड नहीं है, लेकिन दुनिया में यूट्यूब पर क्या हो रहा है, यह जानने का एक अच्छा जरिया है। इसमें आपको म्यूजिक, गेमिंग, न्यूज और फैशन जैसी कैटेगरीज मिल जाती हैं। लेकिन अगर आप अपनी सर्च को क्राफ्ट या एजुकेशन जैसी श्रेणी तक सीमित रखना चाहते हैं तो ट्रेंड्स में ये आपको नहीं मिलेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Search your favorite YouTube channels and understand trends with the help of these websites
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...