Saturday, August 1, 2020

बहन को महामारी से सुरक्षित रखने के लिए इस राखी दें स्टाइलिश मास्क और फिटनेस बैंड समेत ये 5 गिफ्ट, किफायती दामों में उपलब्ध August 01, 2020 at 05:43AM

सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार है। यह त्योहार भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है। इस दिन बहन-भाई की सुरक्षा के लिए कलाई पर राखी बांधती है। परंपरा है कि राखी बंधवाने के बाद भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देता है। लेकिन इस साल राखी के त्योहार पर कोरोना का साया है। ऐसे में त्योहार के मायने भी बदल गए हैं। अब कोरोना से रक्षा ही पहली प्राथमिकता होगी। ऐसे में बहनों को सेहतमंद जीवन से ज्यादा कीमती कोई गिफ्ट नहीं हो सकता है। आप इस राखी पर अपनी बहन को सुरक्षित और हेल्दी गिफ्ट दे सकते हैं।

हम आपको बता रहें हैं 5 ऐसे गिफ्ट के बारे में जो न सिर्फ आपकी बहन को कोरोना संक्रमण से बचाने में मदद करेगा बल्कि इससे आपके पॉकेट पर भी असर नहीं पडेगा।

  • मास्क

दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में हर कोई मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकल रहा है। लेकिन अब लग्जरी और डिजाइनर मास्क भी देखने को मिल रहे हैं जिन्हें कई लोग पहनना भी पसंद कर रहे हैं। इस राखी आप अपनी बहन को मास्क गिफ्ट कर सकते हैं। इस समय मार्केट में एक से बढ एक स्टाइलिश और ब्रांडेड मास्क उपलब्ध हैं। ये न सिर्फ संक्रमण से बचाने में मदद करेगा बल्कि बेहद किफायती भी है। मास्क में इस समय खादी मास्क भी उपलब्ध है।

एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा तैयार किए गए एक गिफ्ट बॉक्स की पेशकश की, जिसमें हाथ से बने चार रेशमी मास्क हैं। इन्हें हाथ से बने काले रंग के कागज के डिब्बे में रखा गया है और इस पर सुनहरे रंग से उभरी हुई छपाई है। इस गिफ्ट बॉक्स की कीमत 500 रुपए है।

खादी का सूती मास्क डबल-लेयर सूती कपड़े से बने मास्क भी मार्केट में उपलब्ध हैं। ये मास्क तीन प्लेटों के साथ दोहरी-परत के हैं और तीन आकारों में उपलब्ध हैं। सूती मास्क की कीमत मात्र 30 रुपए और सिल्क मास्क 100 रुपए में उपलब्ध है।

सामान्य मास्क की जगह फुल लेयर मास्क भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह मास्क मल्टीपल लेयर वाले फिल्टर टेक्निक से बने होते हैं जो 99.9% कीटाणुओं से बचाता है। यह मास्क पहनने में बेहद हलके और कंफर्टेबल होते हैं। हम आपके लिए यहां कुछ हाई क्वालिटी फेस मास्क को लेकर आएं हैं, जिसे आप घर बैठे ही ऑर्डर कर सकते हैं।

ब्रांडेड peter england से लेकर एडिडास तक के फेस मास्क उपलब्ध हैं। यह मल्टी कलर के मास्क हैं। इन्हें कॉटन फैब्रिक से बनाया गया है जो कि पहनने में बेहद कंफर्टेबल हैं। इसमें इलास्टिक बैंड और नोज क्लिप लगे हुए हैं जिससे कि यह आसानी से फिट हो जाता हैं। इसमें तीन पीस मास्क का कांबो सेट मिलता है। यह मास्क वायरस के साथ प्रदूषण से भी बचाता है। यह वॉशेबल होता है। इसकी शुरूआती कीमत 349 रुपए है।

  • फिटनेस बैंड

इस समय फिट रहना एक चैलेंज है। ऐसे में मॉर्निंग वॉक से लेकर इवनिंग वॉक तक में स्टेप्स गिनने और कैलरी लूज करने के फटाफट आंकड़े जानने में मदद करने वाली फिटनेस बैंड गिफ्ट का बेहतर विकल्प बन सकता है। टेक सेवी युवा फिटनेस बैंड और स्मार्ट वॉच का काफी प्रयोग कर रहे हैं।

सबसे स्टाइलिस्ट फिटनेस बैंड में से एक है गार्मिन वीवोफिट। यह वाटर रेसिस्टेंट भी है। यह एक लॉन्ग बैटरी लाइफ के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह एक साल बिना चार्ज किए भी चल सकता है। यह 2,000 तक की कीमत में अमेजन पर उपलब्ध है।

शाओमी ने अपने नेक्स्ट जनरेशन फिटनेस ट्रैकर एमआई बैंड 5 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसे स्टैंडर्ड और NFC वर्जन में पेश किया गया है। इसमें आठ कलर बैंड ऑप्शन मिलेंगे। बैंड 5 में 1.1-इंच का रंग AMOLED डिस्प्ले है जो बैंड 4 के 0.95-इंच डिस्प्ले से बड़ा है। कंपनी का दावा है कि बैंड 5 एक बार फुल चार्ज करने पर 14 दिन तक काम करता है। इसे 50 मीटर तक के गहरे पानी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह नए मैग्नेटिक चार्जिंग डॉक के साथ आता है। चीन के बाहर इसे स्मार्ट बैंड 5 के नाम से जाना जाएगा।

इसके अलावा हाल ही में शाओमी ने अपने नेक्स्ट जनरेशन फिटनेस ट्रैकर एमआई बैंड 5 को लॉन्च किया है। इसमें डेडिटेकेड वीमेन हेल्थ मोड मिलता है जिससे फीमेल यूजर पीरियड्स ट्रैक कर सकेंगी। इसके अलावा इसमें हार्ट रेट सेंसर और स्लीप मॉनिटरिंग फीचर्स का सपोर्ट भी मिलेगा।

बैंड 5 के स्टैंडर्ड और नॉन-एनएफसी वैरिएंट की कीमत लगभग 2,000 रुपए है, जबकि फिटनेस ट्रैकर के एनएफसी वैरिएंट की कीमत लगभग 2,500 रुपए है। स्मार्ट बैंड ब्लैक, नीले, गुलाबी, ऑरेंज, पर्पल, येलो और ग्रीन स्ट्रैप विकल्पों के साथ आता है।

  • ट्रेडमिल या साइकिल

ट्रेडमिल एक ऐसी वर्कआउट मशीन है, जो कि जिम में सबसे आम है। आप कोई भी कसरत कर लें, लेकिन जब तक आप ट्रेडमिल पर दौड़ नहीं लगा लेते तब तक आपका वर्कआउट अधूरा ही माना जाता है। आप की उम्र, वजन चाहे जो कुछ भी हो, ट्रेडमिल पर वर्कआउट करने से आपको बहुत सारा फायदा हो सकता है। महामारी के समय में जब घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है और जिम जाकर एक्सरसाइज करना भी खतरनाक है, तब आपकी बहन के लिए ट्रेडमिल एक अच्छा गिफ्ट है।

बाजार में 2 तरह के ट्रेडमिल उपलब्ध हैं। बिजली से चलने वाले और बिना बिजली से चलने वाले। इनकी शुरूआती कीमत 10 हजार के आसपास से शुरू होती है। लेकिन ये ट्रेडमिल आपके पूरे परिवार के डेली वर्कआउट के लिए फायदेमंद हैं।

अगर आपकी बहन टीनएज में है, तो उसके लिए साइकिल से बेहतर कोई गिफ्ट नहीं हो सकता है। साइकिल चलाने से पूरी बॉडी मे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और पूरे शरीर का वर्कआउट हो जाता है। टीनएज में अगर आप अपनी बहन को साइकिल गिफ्ट करते हैं, तो इससे उसकी शरीर का विकास अच्छा होता है और लंबाई बढ़ाने में भी मदद मिलती है। साइकिल चलाने के ढेर सारे फायदे हैं। रोजाना 30 मिनट साइकिल चलाकर अपने लंग्स फंक्शन को बेहतर बनाया जा सकता है।

  • ड्राई फ्रूट्स

कोरोनाकाल में इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए आप अपनी बहन को ड्राई फ्रूट्स का हैम्पर गिफ्ट कर सकते हैं। एक्सपर्ट की मानें तो बादाम, किशमिश और अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स का नियमित सेवन करने से इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता है। साथ ही रोगों से लड़ने में मदद मिलती है। बता दें कि इस समय मानसून का सीजन भी है। ऐसे में कई बीमारियां होने का खतरा है। ड्राई फ्रूट्स का हैम्पर आपको 500 से 1000 रुपए तक में मिल जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार है। यह त्योहार भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है।

क्या आप वाॅट्सऐप ग्रुप के नोटिफिकेशन से परेशान हैं? तो अब हमेशा के लिए कर सकते हैं ग्रुप म्यूट August 01, 2020 at 03:47AM

क्या आप भी वॉटसऐप ग्रुप दिनभर आने वाले मैसेज के नोटिफिकेशन से परेशान हैं? तो आपके लिए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप एक शानदार फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को अनचाहे ग्रुप और उनमें आने वाले मैसेजेज से मुक्ति मिलेगी।WABeteinfo के मुताबिक कंपनी नोटिफिकेशन सेक्शन में एक नए फीचर को लाने की तैयारी कर रही है। इस फीचर की खास बात ये है कि अब आप किसी भी ग्रुप चैट को हमेशा के लिए साइलेंट या म्यूट कर सकते हैं।

वर्तमान में एक साल की अवधि के लिए म्यूट की सुविधा है

रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रायड के लिए वॉट्सऐप बीटा के लेटेस्ट वर्ज़न में से एक (version 2.20.197.3) में म्यूट आलवेज का विकल्प शामिल किया गया है। इस नए बदलाव में मौजूदा एक साल के विकल्प को हटाकर म्यूट आलवेज़ का विकल्प पेश किया गया है, ताकि यूज़र्स हमेशा के लिए अनचाहे ग्रुप चैट्स को अपने वॉट्सऐप में म्यूट कर सकें। यकीनन यह फीचर उन लोगों के लिए काफी कारगार साबित होगा, जो अक्सर अनचाहे यूजर्स व ग्रुप के चैट नोटिफिकेशन से परेशान रहते हैं।

एक्सपायरी मैसेज का विकल्प भी मिलेगा

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप पर म्यूट ऑलवेज विकल्प के अलावा एक्सपायरी मैसेज विकल्प भी दिया जा सकता है। वॉट्सऐप बीटा के एंड्रायड 2.20.197.4 में मौजूद है। WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यह नया विकल्प आपको सात दिनों के बाद चैट से नए मैसेज गायब करने की सुविधा प्रदान करता है।

इस फीचर के आने के बाद वॉट्सऐप के मैसेज यूजर द्वारा निर्धारित समय के बाद चैट से डिलीट हो जाएंगे। फिलहाल ये फीचर ग्रुप चैट के लिए किया गया है। इसके लिए यूजर्स को ग्रुप इंफो में जाकर Disappeared को ऑन कर टाइमर ऑन करना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस फीचर की खास बात ये है कि अब आप किसी भी ग्रुप चैट को हमेशा के लिए साइलेंट या म्यूट कर सकते हैं।

सुजुकी ने 37% बढ़ोतरी के साथ 31421 यूनिट बेचीं, टोयोटा की बिक्री में आई 48% की गिरावट; हुंडई की सेल भी 28% गिरी August 01, 2020 at 03:09AM

ऑटो कंपनियों ने जुलाई में बिकने वाली गाड़ियों का डेटा जारी कर दिया है। कई कंपनियों के सेल्स आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है, तो कई के आंकड़े बुरी तरह गड़बड़ा गए। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने टू-व्हीलर की बिक्री में रिकॉर्ड 37% की ग्रोथ दर्ज की है। वहीं, टोयोटा की सेल्स 48.32% गिर गई। आइए एक एककर सुजुकी, टोयोटा, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा के जुलाई के सेल्स आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

सुजुकी मोटरसाइकिल के आंकड़े

जुलाई 2019 की तुलना में कंपनी के आंकड़ों में 37% की बढ़ोतरी रही

सबसे पहले बात करते हैं सुजुकी मोटरसाइकिल के आंकड़ों की। कोविड-19 से प्रभावित कंपनी ने 18 मई को मैन्युफैक्चरिंग फिर से शुरू की थी। कंपनी ने जुलाई में 31,421 यूनिट बेची और 2991 यूनिट एक्सपोर्ट कीं। जुलाई 2019 की तुलना में कंपनी के आंकड़ों में 37% की बढ़ोतरी रही।

बिक्री को लेकर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर कोइचिरो हीरा ने कहा कि अनलॉक होने के साथ ऑटोमोबाइल प्रोडक्शन, डिस्ट्रिब्यूशन और सेल्स सामान्य हो गई है। अगस्त महीने में हम अपने प्रोडक्शन को बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे। कंपनी प्रोडक्शन के दौरान सरकार द्वारा तय किए गए नियमों और गाइडलाइन का पूरा ध्यान रख रही है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के आंकड़े

कंपनी ने जुलाई में 25,402 यूनिट बेचीं

बात करें महिंद्रा एंड महिंद्रा की, तो इसके ट्रैक्टर की बिक्री में 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उसने जुलाई में 25,402 यूनिट बेचीं। कंपनी ने बताया कि उसने बीते साल इस दौरान 19,992 सेल की थीं। यानी उसने 5410 यूनिट ज्यादा बेची। इस साल जुलाई में घरेलू बिक्री 28% बढ़कर 24,463 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले महीने में यह 19,174 यूनिट थी। इस दौरान कंपनी ने 939 यूनिट एक्सपोर्ट भी कीं। ये पिछले साल की तुलना में 15% ज्यादा है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा में फार्म इक्युपमेंट सेक्टर के प्रेसिडेंट हेमंत सिक्का ने कहा कि जुलाई में हमारी अब तक की सबसे अधिक बिक्री है। अभी भी टैक्ट्रर की डिमांड बनी हुई है।

हुंडई मोटर इंडिया के आंकड़े

जुलाई में घरेलू बिक्री 2% घटकर 38,200 यूनिट रही

अब बात करते हैं हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के आंकड़ों की, तो जुलाई में कंपनी की बिक्री 28 फीसदी घट गई। कंपनी ने जुलाई में 41,300 यूनिट बेची, जबकि बीते साल इसी महीने में कंपनी ने 57,310 यूनिट बेची थीं। वहीं, जुलाई में घरेलू बिक्री 2% घटकर 38,200 यूनिट रही, जबकि जुलाई 2019 में 39,010 यूनिट थी। बीते साल कंपनी ने जुलाई में 18,300 यूनिट एक्सपोर्ट की थीं, जो इस साल 83 फीसदी घटकर 3,100 यूनिट पर ही रह गईं।

बिक्री गिरने को लेकर एचएमआईएल डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग एंड सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी देश के आर्थिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने में सक्षम योगदान दे रही है। हम लगातार ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और बाजार की मांग को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

टोयोटा मोटर के आंकड़े

कंपनी की बिक्री जुलाई में 48.32 प्रतिशत घटकर 5,386 यूनिट रह गई

आखिर में बात टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के आंकड़ों की, घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री जुलाई में 48.32 प्रतिशत घटकर 5,386 यूनिट रह गई, जो पिछले साल समान महीने में 10,423 यूनिट थी। जून में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 3,866 यूनिट रही थी।

कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड सर्विस) नवीन सोनी ने कहा कि कई तरह की चुनौतियों के बावजूद जुलाई में कंपनी की खुदरा और थोक बिक्री जून की तुलना में बेहतर रही है। अनलॉक के बाद जून पहला महीना रहा था। इसमें मांग फिर उबरी और खुदरा बिक्री अच्छी रही। कंपनी को पिछले महीने बेंगलुरु में लॉकडाउन की वजह से अस्थायी रूप से चार दिन के लिए अपना प्लांट बंद करना पड़ा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Suzuki, Mahindra & Mahindra, Hyundai, Toyota Sales Data July 2020

चीनी ऐप के बैन के बाद नए स्टार्टअप्स को जुलाई में मिली अच्छी फंडिंग; चिंगारी, गिग इंडिया और मित्रों समेत 60 कंपनियों ने जुटाया पैसा August 01, 2020 at 02:33AM

स्टार्टअप्स कंपनियों के लिए जुलाई का महीना काफी अच्छा रहा। इस माह में स्टार्टअप कंपनियों को लगातार फंडिंग जुटाने में मदद मिली है। लगभग 60 से ज्यादा स्टार्टअप्स कंपनियों ने अच्छा खासा फंड जुटाया है। ज्यादातर फंडिंग उन स्टार्टअप्स को मिली जो बहुत जल्दी अपना कारोबार शुरू किए थे।

जुलाई में शीर्ष स्टार्टअप जिन्होंने अच्छी-खासी रकम जुटाई हैं-

कंपनी का नाम कितना फंड मिला (USD)
जोलो 56,000,000
एमपावर्ड 21,000,000
जेट वर्क 20,754,700
बुलबुल 8,700,000
हेवो 8,000,000
फ्लिंटो क्लास 7,200,000
मैजिक पिन 7,000,000
ब्लू स्मार्ट 5,000,000
इंट्री 3,055,500
ट्रिबो होटल्स 3,000,000
म्यूस वीयरेबल 2,944,580
वेगराॅव 2,500,000
पिगीराइड.इन 1,880,630
गे डच 1,700,000
बिग बैंग बूम सॉल्यूशन 1,475,920
केन 42 1,459,730
ब्लू स्काई एनालिटिकल 1,205,310
सिकरदन 1,200,000
युमलेन​​​​​​​ 1,000,000
बीआरबी​​​​​​​ 974,709
गिग इंडिया 974,709
चिंगारी 939,169
प्लम 932,774
गिग फोर्स 805,002
चिटमोंक्स​​​​​​​ 650,000
फायर स्कोर​​​​​​​ 500,000
ओपन ऐप 500,000

गोबलि​​​​​​​

500,000
रिव्यू रिवार्ड्ज ​​​​​​​ 267,875
मित्रों 265,406
वेलक्योर ​​​​​​​ 200,000
पार्कस्मार्ट​​​​​​​ 199,723
पिकराइट ​​​​​​​ 175,000
हेल्प नाउ 125,000
WYN स्टूडियो 66,968
1 एमजी 26,547

जोलो425 करोड़ रुपए के करीब सी राउंड फंडिंग जुटाई

बंगलुरू की को लिविंग ब्रांड कंपनी जोलो स्टे महीने में फंड जुटाने में टॉप पर रही है। 7 जुलाई को जोलो स्टे ने सिरीज फंड के तहत 425 करोड़ रुपए के करीब सी राउंड फंडिंग जुटाई थी। यह फंड उसने इनवेस्ट कॉर्प के नेतृत्व में नेक्सस वेंचर्स पार्टनर्स, मिरै असेट आदि से जुटाई। कंपनी ने इसके साथ ही कुल मिलाकर 9 करोड़ डॉलर की राशि जुटाई थी।

चीनी ऐप्स पर पाबंदी का भी मिला फायदा

आईआईटी मद्रास की स्मार्ट वाच कंपनी म्यूज वियरेबल्स ने भी इसी तरह से 30 लाख डॉलर की राशि जुटाई थी। इस कंपनी ने कोविड-19 को ट्रैक करनेवाले ट्रैकर का निर्माण किया था। इसी तरह वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म मित्रों ने भी जुलाई की शुरुआत में पैसे जुटाया था। जबकि शेयर चैट ने हाल में 4 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाई थी। यह सब तब हुआ जब चीनी ऐप्स पर पाबंदी लगाई गई थी।ब्लाक चैन स्टार्टअप चिटमोंक्स ने भी यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स से पैसे जुटाने में सफल रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्टार्टअप्स कंपनियों के लिए जुलाई का महीना काफी अच्छा रहा। इस माह में स्टार्टअप कंपनियों को लगातार फंडिंग जुटाने में मदद मिली है।

आपका बच्चा भी ले रहा है ऑनलाइन क्लासेस, उसके लिए ऐसे खरीदें लैपटॉप; कीमत 13 हजार से शुरू August 01, 2020 at 01:16AM

कोविड-19 महामारी ने ऑफिस वर्क कल्चर के साथ एजुकेशन सिस्टम को भी पूरी तरह बदल दिया है। महामारी का असर यहां तक हुआ है कि गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों ने अपने एम्पलाई को 2021 तक वर्क फ्रॉम होम दे दिया है।

देश के स्कूल, कॉलेज भी अब ऑनलाइन ही चल रहे हैं। एजुकेशन फ्रॉर्म होम कल्चर की वजह से लैपटॉप की डिमांड अचानक बढ़ गई है। हालांकि, किस एजुकेशन के लिए कौन सा लैपटॉप बेहतर होता है, इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है। हम यहां आपके काम के हिसाब से लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं।

एजुकेशन के लिए कौन सा लैपटॉप ज्यादा बेहतर?

ये इस बात पर डिपेंड करता है कि आप किस तरह के एजुकेशन में है। यानी स्कूलिंग, कॉलेज या फिर आईटी से जुड़े किसी कोर्स में। जहां तक बात स्कूल की है, तो इसके लिए प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज ज्यादा मायने नहीं रखती है।

स्कूल एजुकेशन के लिए: 12वीं तक के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए लैपटॉप में कैमरा का होना जरूरी है। साथ ही, इसमें 4GB तक रैम, क्वाड-कोर प्रोसेसर, 100GB तक का स्टोरेज होना चाहिए।

लैपटॉप की लिस्ट

मॉडल लावा हीलियम 12 एटम 7th जनरेशन
कीमत 12,999 रुपए
फीचर्स 12.5 इंच स्क्रीन, 2GB रैम, 32GB हार्ड डिस्क, विंडोज 10 होम
मॉडल आईबॉल कॉम्पबुक
कीमत 13,990 रुपए
फीचर्स 14 इंच स्क्रीन, 4GB रैम, 32GB हार्ड डिस्क, विंडोज 10 होम
मॉडल अविटा मैगस लाइट
कीमत 17,990 रुपए
फीचर्स 12.2 इंच स्क्रीन, 4GB रैम, 64GB हार्ड डिस्क, विंडोज 10 होम
मॉडल एचपीए APU डुअल कोर
कीमत 20,900 रुपए
फीचर्स 14 इंच स्क्रीन, 4GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क, DOS
मॉडल लेनोवो आइडिया पैड स्लिम
कीमत 20,990 रुपए
फीचर्स 14 इंच स्क्रीन, 4GB रैम, 64GB हार्ड डिस्क, विंडोज 10 होम

कॉलेज एजुकेशन के लिए: कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए लैपटॉप का कॉन्फिग्रेशन ज्यादा अपग्रेड होना चाहिए। इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि इस तरह के लैपटॉप महंगे या आपके बजट के बाहर होंगे। ऐसे लैपटॉप को 30 हजार रुपए से कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

लैपटॉप की लिस्ट

मॉडल एसर वन
कीमत 24,299 रुपए
फीचर्स 14 इंच स्क्रीन, 4GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क, विंडोज 10 होम
मॉडल एचपी क्रोमबुक
कीमत 24,390 रुपए
फीचर्स 14 इंच स्क्रीन, 4GB रैम, 64GB हार्ड डिस्क, गूगल क्रोम
मॉडल डेल इंस्पायर 3480
कीमत 25,941 रुपए
फीचर्स 14 इंच स्क्रीन, 4GB रैम, 256GB हार्ड डिस्क, विंडोज 10 होम
मॉडल लाइफ डिजिटल जेड 5th जनरेशन
कीमत 27,927 रुपए
फीचर्स 15.6 इंच स्क्रीन, 4GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क, विंडोज 10 होम

आईटी एजुकेशन के लिए: अब बात करते हैं एजुकेशन के टॉप लेवल की। यानी स्टूडेंट किसी प्रोफेशनल कोर्स या फिर आईटी से जुड़े किसी कोर्स को कर रहा है, तब उसे ज्यादा एडवांस लैपटॉप की जररूत होगी। इन लैपटॉप में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ कम से कम 8GB रैम और ग्राफिक्स कार्ड होना चाहिए। ये लैपटॉप प्रोफेशन कैटेगरी में आ जाते हैं। ऐसे में इनकी कीमत भी ज्यादा हो जाती है।

लैपटॉप की लिस्ट

मॉडल आसुस रेजेन 5
कीमत 50,000 रुपए
फीचर्स 15.6 इंच स्क्रीन, 8GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क, 4GB ग्राफिक्स, विंडोज 10 होम
मॉडल एसर स्विफ्ट 3
कीमत 50,999 रुपए
फीचर्स 15.6 इंच स्क्रीन, 8GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क, इंटेल ग्राफिक्स, विंडोज 10 होम
मॉडल डेल वोस्ट्रो
कीमत 53,859 रुपए
फीचर्स 14 इंच स्क्रीन, 8GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क, इंटेल ग्राफिक्स, विंडोज 10 होम
मॉडल एचपी पवेलियन
कीमत 59,990 रुपए
फीचर्स 14 इंच स्क्रीन, 4GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क, 2GB ग्राफिक्स, विंडोज 10 होम
मॉडल लेनोवो थिंकपैड E14
कीमत 59,990 रुपए
फीचर्स 14 इंच स्क्रीन, 8GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क, इंटेल ग्राफिक्स, विंडोज 10 होम

नोट: लॉकडाउन की वजह से अभी कई शहरों के बाजार बंद हैं। ऐसे में इन लैपटॉप को ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Work From Home: Laptop Buying Guide For Student and Employees For Office Work

बारिश में गाड़ी को खुले में पार्क करने से हो सकता है नुकसान, इस मौसम में ये आसान टिप्स अपनाकर आप भी अपनी टू-व्हीलर को रख सकते हैं सुरक्षित और सही August 01, 2020 at 01:12AM

देश भर में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। असम और बिहार सहित देश के कई राज्यों में लोगों को भारी बारिश के कारण बाढ़ का सामना भी करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में गाड़ी को सुरक्षित और सही रखना थोड़ा मुश्किल रहता है। बाढ़ और तेज आंधी के अलावा कई बातों से आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंच सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप बारिश में अपनी गाड़ी को सुरक्षित कैसे रख सकते हैं।


खुले में पार्क करने से बचें
गाड़ी को खुले में पार्क करने से बचना चाहिए क्योंकि कई बार देखा जाता है। क्योंकि कई बार बारिश के साथ तेज हवा के कारण पेड़ टूट जातें हैं और इससे गाड़ियों को नुकसान पहुंचने की संभावना रहती है। इसीलिए खुले में या पेड़ के नीचे गाड़ी खड़ी न करें।


गाड़ी को कवर करके रखें
अगर आपकी गाड़ी घर में कहीं ऐसी जगह खड़ी है जहां गाड़ी पर ऊपर से शेड नहीं हैं तो यह बहुत जरूरी है कि आप गाड़ी को कवर करके रखें। आप कहीं से भी बाइक कवर ले सकते हैं ये ज्यादा महंगा नहीं आता।


गाड़ी का इंश्योरेंस बहुत जरूरी
मोटर बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने से पहले इंश्योरेंस कंपनी से पूछें कि ऐसे कौन से एड-ऑन कवर हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। मसलन, यदि आप ऐसे क्षेत्र में रह रहे हैं जहां बाढ़ आ सकती है तो अपनी गाड़ी के इंजन के लिए अतिरिक्त बीमा कवर ले सकते हैं। जीरो डेप्रिसिएशन या डेप्रिसिएशन शील्ड एक और एड-ऑन कवर है। इसके तहत बीमा कंपनी क्लेम के वक्त डेप्रिसिएशन की गणना न कर वाहन के पार्ट्स का बाजार मूल्य पर भुगतान करती है।


टायरों का रखें ख्याल
पानी में लंबे समय तक खड़े रहने से टायर्स को नुकसान हो सकता है। कई बार भी टायर्स पुराने होने पर पानी भी उनमें चला जाता है, इससे टायर को नुकसान हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी गाड़ी ऐसी जगह न रखें जहां हमेशा पानी भरा रहता है।


पेट्रोल टैंक में न जाने दें पानी
कई बार देखा जाता है कि बाइक के पेट्रोल टैंक का ढक्कन कुछ समय बाद थोड़ा ढीला हो जाता है और ऐसे में टैंक में पानी चले जाने की समस्या रहती है। इस समस्या से बचने के लिए पेट्रोल टैंक का ढक्कन को सही करा लें। क्योंकि पानी जाने के कारण बाइक स्टार्ट होने में प्रॉब्लम करती है और बार- बार बंद होने लगती है।


स्पार्क प्लग को रखें सुरक्षित
गाड़ी के स्पार्क प्लग में पानी पाने भरने के कारण गाड़ी के स्टार्ट होने में प्रॉब्लम होती है। इस समस्या से बचने के लिए जरूरी है कि आपकी गाड़ी का स्पार्क प्लग ठीक तरह से कवर हो। अगर ऐसा नहीं है या उनका कवर खराब हो गया है तो उसे तुरंत बदलवा लें।


गाड़ी को रखें साफ
अकसर देखा जाता है कि हम जब गाड़ी चलकर लौटते हैं तो उसमें कीचड या गंदगी लग जाती है। अगर ये कीचड ज्यादा समय तक गाड़ी में लगा रहता है तो इससे गाड़ी में जंग लगने का खतरा रहता है। अगर आपकी गाड़ी में पहले से जंग लगी हैं तो उस जगह पर आयल पेंट कर सकते हैं।

मेंटीनेंस बहुत जरूरी
गाड़ी का समय-समय पर मेंटीनेंस कराना बहुत जरूरी है। बारिश के मौसम में यह और भी जरूरी हो जाता है। इसीलिए गाड़ी में कोई भी परेशानी होने पर ऐसे तुरंत मैकेनिक को दिखाएं ताकि बड़ी परेशानी से बचा जा सके।


बारि‍श में बाइक चलाते समय इस बात का रखें ध्‍यान...


स्पीड का रखें ध्यान
बारिश में सड़क पर आपका ट्रैक्शन कम हो जाता है जिसकी वजह से मोटरसाइकिल पर आपको कंट्रोल भी कम हो जाता है। स्पीड कम रखने से आपको ज्यादा ब्रेक लगाने भी नहीं लगानी पड़ती है और मोटरसाइकिल पर आपको कंट्रोल भी ज्यादा रहता है। बेहतर होगा कि आप बारिश के समय 30 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड को कायम रखें। तेज बारिश में विजिबिलिटी भी कम होती है। स्पीड कम रहने पर इसमें भी फायदा मिलेगा और आप बाइक चलाते वक्त ज्यादा सेफ महसूस करेंगे। इतना ही नहीं, आप दुर्घटना से भी बच जाएंगे।


दूरी बनाकर रखें
आपको अपने आगे चलने वाली बाइक और दूसरे व्हीकल के बीच दूरी बढ़ाने की जरूरत है। बारिश में ट्रैक्शन कम होने की वजह से बाइक को रोकने में ज्यादा वक्त लगता है। इसके अलावा दूरी बनाए रखने से दूसरी कारों के जरिए सड़क का पानी फैलने से होने वाले नुकसान से बच सकेंगे।


आराम से लगाएं ब्रेक
आराम से लगाएं ब्रेक बेहतर होगा कि आप बारिश के समय डिस्क और ड्रम ब्रेक्स दोनों का इस्तेमाल करें। अगर आप फ्रंट डिस्क ब्रेक का यूज करते हैं तो स्लिप होने का खतरा रहता है जबकि ड्रम ब्रेक आपकी बाइक को पूरी तरह से रोक नहीं पाएगी। अपने ड्रम ब्रेक को दबाएं और डिस्क ब्रेक को हलके से टैप करें ताकि स्पीड कम हो और आपका कंट्रोल ज्यादा। मानसून से पहले ब्रेक को जरूर चेक कर लें।


हेडलाइट ऑन रखें
बारिश के समय विजिबिलिटी कम हो जाती है। ऐसे में दिन के वक्त भी हेडलाइट्स ऑन रखने से दूसरों को आपकी पॉजिशन के बारे में पता चलता रहेगा। अपने हेडलैम्प और टेल लाइट दोनों को साफ रखें। इस बात का भी ध्यान रखें कि जहां जरूरी हो वहां अपनी हेडलाइट कम बीम पर रखें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस मौसम में बाढ़ और तेज आंधी के अलावा कई बातों से आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंच सकता है

5 साल में 11 लाख करोड़ रुपए के मोबाइल फोन बनाए जाएंगे, पीएलआई के लिए एपल-सैमसंग जैसी कंपनियों ने किया आवेदन July 31, 2020 at 11:05PM

एपल के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स समेत सैमसंग, लावा और डिक्सन जैसी कंपनियां अगले पांच साल में देश में 11 लाख करोड़ रुपए की मोबाइल डिवाइस और इसके उपकरण बनाएंगी। इन मोबाइल और डिवाइस का निर्माण सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने वाली नई स्कीम के तहत किया जाएगा।

पीएलआई के लिए किया आवेदन

एक सूत्र के मुताबिक, स्कीम के तहत प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव (पीएलआई) का लाभ लेने के लिए कंपनियों ने मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी के पास प्रस्ताव जमा किया है। प्रस्ताव के मुताबिक, इससे 12 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसमें 3 लाख प्रत्यक्ष और 9 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल होंगे।

इन विदेशी कंपनियों ने किया आवेदन

जिन कंपनियों ने पीएलआई लाभ लेने के लिए आवेदन किया है उसमें सैमसंग, फॉक्सकॉन होन हाई, राइजिंग स्टार, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन शामिल हैं। फॉक्सकॉन होन हाई, राइजिंग स्टार, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन एपल के आईफोन की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स हैं। ताइवान की कंपनी पेगाट्रॉन भारत की नए निवेशक है। एपल और सैमसंग की ग्लोबल मोबाइल फोन सेल्स रेवेन्यू में करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी है।

इन मोबाइल फोन का होगा निर्माण

कंपनियों की ओर से जमा किए गए प्रस्ताव के मुताबिक, 9 लाख करोड़ रुपए के ऐसे मोबाइल बनाए जाएंगे जिनकी कीमत 15 हजार रुपए प्रति यूनिट से ज्यादा होगी। वहीं, 2 लाख करोड़ रुपए के मोबाइल ऐसे बनाए जाएंगे जो 15 हजार रुपए की सब कैटेगिरी में शामिल होंगे। इस प्रस्तावित उत्पादन कैपेसिटी में करीब 7 लाख करोड़ रुपए के मोबाइल फोन का निर्यात होने का अनुमान है।

इन भारतीय कंपनियों ने किया आवेदन

पीएलआई लाभ लेने के लिए लावा, डिक्सन टेक्नोलॉजी, माइक्रोमैक्स और पैगेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने आवेदन किया है। लावा की अगले पांच साल में इस स्कीम के तहत 800 करोड़ रुपए के निवेश की योजना है।

केंद्र ने लॉन्च की हैं तीन योजना

केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 1 अप्रैल को तीन स्कीम्स को नोटिफाइड किया था। इसमें इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट एंड सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग, मोडिफाइड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर्स (EMC 2.0) और प्रोडक्शन इंसेंटिव स्कीम शामिल हैं। इन तीनों स्कीम्स के तहत सरकार की ओर से अगले पांच साल में 50,000 करोड़ रुपए का इंसेंटिव दिया जाएगा।

कंपोनेंट बनाने के लिए इन कंपनियों ने किया आवेदन

मोबाइल फोन के अलावा कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए एटीएंडएस, एसेंट्स सर्किंट्स, सहासरा और विटेस्को जैसी कंपनियों ने आवेदन किया है। ये कंपनी इस स्कीम के तहत अगले पांच साल में 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कीतम के कंपोनेंट का निर्माण करेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कंपनी लावा की अगले पांच साल में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग पर 800 करोड़ रुपए के निवेश की योजना है। 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...