Wednesday, August 5, 2020

आज रात से शुरू हो रही है अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल, 70% डिस्काउंट पर खरीदारी का मौका, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर बंपर छूट August 05, 2020 at 05:52AM

अगर आप कोरोनाकाल में घर बैठे सस्ते में खरीदारी करना चाहते हैं तो आज रात से आपके पास बेहतरीन मौका है। दरअसल, दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट कल यानी 6 अगस्त से भारी डिस्काउंट के साथ अपनी सेल शुरू कर रही हैं। हालांकि अमेजन की प्राइम डे सेल आज आधी रात से ही शुरु हो जाएगी। इस दौरान ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर भारी छूट दी जा रही है। सेल में मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, टैबलेट, स्मार्ट वॉच, स्पीकर, हेडफोन जैसे कई अन्य प्रोडक्ट को डिस्काउंट और अच्छे ऑफर के साथ खरीदारी कर सकते हैं।

आइए जानते हैं अमेजन और फ्लिपकार्ट के सेल के बारे में, कहां किस प्रोडक्ट पर कितना डिस्काउंट मिलेगा :-

  • अमेजन 'प्राइम डे सेल'

शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर 6 अगस्त से अमेजन प्राइम डे सेल शुरू होने जा रही है। यह सेल खासतौर से प्राइम मेंबर्स के लिए होगी, जो 48 घंटे तक चलेगी। प्राइम डे सेल के दौरान प्राइम सब्स्क्राइबर्स कई स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स पर शानदार ऑफर्स की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा HDFC ग्राहकों को विभिन्न प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही इस दो दिवसीय सेल इवेंट में नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी ग्राहक उठा पाएंगे।

  • सैमसंग ब्रांड के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर 25,000 रुपए तक की छूट मिलेगी। एपल के iPhone 11 और iPhone 8 Plus पर 40% तक छूट दी जाएगी। इसके अलावा रेडमी, सोनी, वनप्लस और वीवो के ब्रान्ड पर भी कंपनी 40 से 60 फीसदी तक की भारी छूट देगी।
  • सेल में स्मार्ट डिवाइस पर 60% तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसमें बजट रेंज से लेकर प्रीमियम रेंज तक के स्मार्टफोन पर एक्साइटिंग ऑफर्स मिल रहे हैं।
  • इसी तरह सोनी, टीसीएल, LG के स्मार्ट टीवी ब्रांड्स पर 60% तक का डिस्काउंट मिलेगा।
  • रेफ्रिजरेटर और एसी पर 40 फीसदी, गेमिंग कोंसोल्स पर 30 फीसदी और कैमरा समेत दूसरी एलेक्ट्रोनिक्स आइटम और एक्सेसरीज पर 70 फीसदी तक की छूट मिलेगी।
  • लैपटॉप्स पर भी डिस्काउंट है। डेल और एचपी जैसे लैपटॉप ब्रांड पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी।
  • अमेजन अपने ब्रांड्स जैसे Alexa, Echo स्पीकर्स और Kindle प्रोडक्ट्स पर भी 50 फीसदी तक छूट देने वाला है।

अमेजन फ्लैश सेल

स्मार्टफोन डील्स पर अमेजन का कहना है कि प्राइम डे सेल के दौरान फ्लैश सेल आयोजित होगी। Redmi 9 Prime, Redmi Note 9 Pro, Redmi Note 9 और Redmi Note 9 Pro Max की फ्लैश सेल 6 अगस्त को क्रमशः 10 बजे, 12 बजे, 2 बजे और 4 बजे आयोजित होगी। इसी दिन Honor 9A की फ्लैश सेल दोपहर 11 बजे आयोजित की जाएगी। अगले दिन रेडमी नोट 9 प्रो, रेडमी नोट 9 और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की फ्लैश सेल क्रमशः 12 बजे, 2 बजे और 4 बजे आयोजित होगी। साथ ही प्राइम डे सेल के दौरान कई स्मार्टफोन भी लॉन्च किए जाएंगे। हाल ही में लॉन्च किए गए हैंडसेट की सेल में शामिल होंगी।

  • फ्लिपकार्ट 'बिग सेविंग डेज'

फ्लिपकार्ट पर कल से 'बिग सेविंग डेज' सेल शुरू होने वाली है। यह पांच दिवसीय सेल 10 अगस्त तक चलेगी। इसमें आपको स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर्स व डील्स मिलने वाली हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इस सेल के लिए सिटी बैंग और ICICI Bank के साथ साझेदारी की है। सेल के दौरान स्मार्टफोन खरीद पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ बैंक के ग्राहकों को दिया जा सके।

स्मार्टफोन्स पर 20,000 रुपए तक की जबरदस्त छूट

इस सेल में जिन स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर पर डील्स मिलने वाली है, उसमें iPhone XR, Oppo Reno 2F, iPhone SE और Redmi K20 Pro जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। यही नहीं, इस सेल में आपको Motorola Razr foldable फोन पर भी 20,000 रुपए तक की जबरदस्त छूट मिलने वाली है।

जानिए, सेल में मिलने वाले स्मार्टफोन्स की कीमत -

  • फ्लिपकार्ट बिग सेविंग सेविंग डेज सेल में iPhone XR 44,999 रुपए में उपलब्ध होगा।
  • Oppo Reno 2F को सेल में 23,490 रुपए की जगह 17,990 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
  • फ्लिपकार्ट की सेल में नए iPhone SE 2020 अपनी 42,500 रुपए की शुरुआती कीमत की जगह 36,999 रुपए में मौजूद होगा।
  • Redmi K20 Pro का 6GB + 128GB वेरिएंट 26,999 रुपए की जगह 22,999 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा।
  • Motorola Razr (2019) को 20,000 रुपए की बड़ी छूट के साथ खरीद पाएंगे। ये ऑफर प्रीपेड परचेज पर ही मिलेगा।

स्मार्ट TV पर 70% तक की छूट

टीवी और अप्लायंस पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। स्मार्ट TV पर 70 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा। सेल में 699 रुपए की शुरुआती EMI के साथ वॉशिंग मशीन मिलेगी। वहीं 16,499 रुपए की शुरुआती कीमत में AC भी खरीद सकेंगे। बता दें कि डिस्काउंट के अलावा नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी दी जा रही है।

लैपटॉप और कैमरा पर 40 फीसदी तक डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट के इस सेल में लैपटॉप पर 40 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, होम स्पीकर पर 60 फीसदी तक डिस्काउंट रहेगा। सेल में 999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ कैमरा भी खरीद सकेंगे।

अगस्त में खरीदारी का शानदार मौका:कोरोनाकाल में सस्ते में शॉपिंग करने का मौका दे रही है ई-कॉमर्स बेवसाइट्स, यहां देखिए सेल की पूरी लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेल में मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, टेबलेट, स्मार्ट वॉच, स्पीकर, हेडफोन जैसे कई अन्य प्रोडक्ट डिस्काउंट और एक्साइटिंग ऑफर के साथ खरीदारी कर सकते हैं। 

कोरोना संकट के बावजूद लोगों की कार खरीदने की इच्छा में कोई कमी नहीं, मौका भुनाने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा ले रही ऑटो कंपनियां August 05, 2020 at 05:13AM

महामारी के कारण लंबे समय तक लॉकडाउन लगने से कई सेक्टर में मंदी छाई रही, बावजूद इसके भारत में नई कार खरीदने वाले ग्राहकों में कोई कमी नहीं आई हैं। अनिश्चित और लगातार बदलते परिवेश में ऑटो सेक्टर में डिजिटलीकरण तेज हो गया है क्योंकि ऑटो इंडस्ट्री ग्राहकों से जुड़ने के लिए टेक्नोलॉजी की मदद ले रही है ताकि जल्द से जल्द लॉकडाउन में हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।


लॉकडाउन के कारण भारत में डिजिटल खपत अपने उच्च स्तर पर है, जिसमें लोग प्रति सप्ताह दो घंटे अतिरिक्त खर्च कर रहे हैं। खपत में वृद्धि उपभोक्ता के सर्च बिहेवियर में परिवर्तन को उजागर कर रही है, जैसे कि कारों पर शोध करने में लगने वाले समय में वृद्धि। कोविड-19 महामारी ने मोटर वाहन उद्योग में रुझानों को तेज कर दिया है, लोग ऑनलाइन अधिक समय बिताना पसंद कर रहे हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं को प्रभावित करने के लिए अब ज्यादातर टचपॉइंट डिजिटल हो गए हैं।


उपभोक्ताओं के बिहेवियर में यह बदलाव इस बात का संकेत देता है कि ऐसे वाहन निर्माता जो कार खरीदने के अनुभव को और अधिक डिजिटाइज़ करते हैं, वे महामारी के बाद की अधिक सफलता हो सकते हैं। उम्मीदें बदल रही हैं, और अब पहले से कहीं अधिक लोग अपने घर पर ही ब्रांड के साथ खरीदरी और इंगेज रहने की सुविधा चाहते हैं। ऑटो ब्रांडों को अपने रिकवरी रोडमैप पर सही रणनीति लागू करने में मदद करने के लिए इन तीन बातों पर जरूर विचार करना चाहिए ताकि भविष्य में आगे बढ़ा जा सके....

बाजार में अस्थिरता के बावजूद ग्राहक का इरादा स्थिर है

महामारी के परिणामस्वरूप, उपभोक्ताओं में खुद का वाहन खरीदने की इच्छा बढ़ रही हैं। इससे उन्हें पर्सनल स्पेस और कंफर्ट मिलता जैसा की उन्हें खुद के वाहन और घर पर मिलता है। भारत में ऑनलाइन वाहन खरीदने की आंकड़ा 30-35% की गिरावट के बाद प्री-लॉकडाउन स्तरों पर वापस आ गया है। इंडिया ऑटो पल्स रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि कुछ बाजारों में मंदी के बावजूद 45% से अधिक उपभोक्ताओं नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं।

ग्राहक चाहते हैं कि डीलरशिप खुद उनके पास आए

  • पिछले कुछ वर्षों में ऑफ़लाइन प्रयासों के माध्यम से खरीदारी करने के निर्णयों में कमी देखी गई है। 2016 से 2019 तक पिछले तीन वर्षों में भारत में डीलरशिप की औसत संख्या में 50% की गिरावट आई है।
  • भारत में जगह-जगह लॉकडाउन, सख्त प्रतिबंधों और संक्रमण के खतरे के कारण कुछ उपभोक्ता डीलरशिप पर जाने पसंद भी नहीं कर रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप डीलरशिप पर वॉक-इन और भी कम हो गई है और नुकसान की भरपाई ने निर्माताओं को अपना डीलरशिप, ग्राहकों तक ऑनलाइन ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया है।
  • भारत में रहने वाले हर पांच में से चार लोग जो कार खरीदने पर विचार कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि अगर उपलब्ध हो तो वे ऑनलाइन खरीदारी विकल्प का उपयोग करना चाहते हैं। इसके अलावा, सभी संभावित खरीदारों में से लगभग एक तिहाई जल्द ही एक कार खरीद लेंगे यदि उनके पास एक ऑनलाइन विकल्प होगा ताकि उन्हें डीलरशिप पर न जाने पड़ा।
  • मारुति सुजुकी के सेल्स एंड मार्केटिंग के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि वेब बेस्ड सेल्स इन्क्वायरी पिछले तीन वर्षों में 3% से 39% तक बढ़ गई है, स्टडी में सामने आया है कि खरीदार चाहते है कि ऑटो डीलरों उनके लिए खरीदारी करना आसान बनाए ताकि वे घर पर बैठे-बैठे कार खरीद सके। शशांक कहते हैं, शोरूम में वॉक-इन काफी कम हो गई हैं, ऐसे में हम ऑटो डीलर्स के साथ मिलकर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों से जोड़ने का काम कर रहे हैं।

ग्राहक कार खरीदने का एक सहज और व्यक्तिगत अनुभव चाहते हैं

  • 90% से अधिक कार खरीदार, कार निर्माता और ब्रांड वेबसाइट, यूट्यूब, प्रोफेशनल और कंज्यूमर रिव्यू की जानकारी लेने के लिए ऑनलाइन सर्च की ओर रुख करते हैं। वास्तव में, 56% कार खरीदारों का कहना है कि वे अपनी रिसर्च जर्नी के दौरान डीलर की वेबसाइट पर जाते हैं, जो 2017 के आंकड़ों से 40% ज्यादा है, जबकि 60% कार खरीदार अपने स्थानीय डीलरशिप को खोजने के लिए ऑनलाइन रिसर्च करते हैं, जो 2016 की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा है।
  • हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर तरुण गर्ग का कहना है कि पिछले दो वर्षों में ऑनलाइन कार रिसर्च धीरे-धीरे बढ़ा है। सोशल डिस्टेंसिंग की आवश्यकताएं कार खरीदारों के लिए ऑनलाइन डिस्कवरी को और भी आकर्षक बनाती हैं। इसलिए, ऑटो डीलरों को डिजिटल प्लेटफॉर्म में निवेश करना चाहिए और डिजिटल उपभोक्ताओं को सुरक्षित करने के लिए अपनी बिक्री टीमों को आगे बढ़ाना चाहिए।
  • फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा, ऑटो डीलरशिप के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म और अपस्किल सेल्स एग्जिक्युटिव्स में निवेश करना आज के डिजिटल उपभोक्ता पर जीत हासिल करने के लिए अनिवार्य है।
  • शुरुआत के लिए, अपने डीलरशिप पर एक डिजिटल डेस्क लगाएं। ऑनलाइन बुकिंग से ऊपर सोचें और मददगार और सहायक बनकर अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल और डीलरशिप अनुभव को निजीकृत करने पर विचार करें। उन ग्राहकों के लिए वर्चुअल कंसल्टेशन, ऑनलाइन लोन प्रोसेसिंग, ऑनलाइन इंश्योरेंस या ऑनलाइन ऑफ्टर-मार्केट सेवाओं के विकल्प शामिल करें, जो घर पर रहना अधिक सहज महसूस करते हैं। आप विश्वसनीय थर्ड-पार्ट रिव्यूज के लिंक भी प्रदान कर सकते हैं और ग्राहकों की चिंताओं और सवालों को ईमेल के माध्यम से साझा कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, उन लोगों के लिए विकल्पों पर विचार करें जो फिजिल डीलरशिप पर नहीं जाना चाहते हैं। भारत में 24% ग्राहक घर पर ही टेस्ट ड्राइव लेना पसंद करते हैं, और दूसरे सबसे पसंदीदा विकल्प के रूप में डिजिटल शोरूम को स्थान दिया गया है। अन्य विकल्पों में वीआर (वर्चुअल रियलिटी) टेस्ट ड्राइव, रिव्यू वीडियो, ऑनलाइन कॉन्फ़िगरेशन और वीडियो कॉन्फ्रेंस शामिल हैं।
  • आज के ऑटो डीलरों को ग्राहकों के साथ एक सफल ऑनलाइन संबंध बनाने के लिए उन्हें अलग-अलग स्वरूपों में आसानी से समझ में आने वाली जानकारी प्रदान करनी चाहिए। कार ब्रांड जो ग्राहकों की अपेक्षाओं को समझते हैं और उन्हें पूरा करते हैं, उनके तेजी से सफल होने की अधिक संभावना है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
90% से अधिक कार खरीदार, कार निर्माता और ब्रांड वेबसाइट, यूट्यूब, प्रोफेशनल और कंज्यूमर रिव्यू की जानकारी लेने के लिए ऑनलाइन सर्च की ओर रुख करते

भारी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी करने के बाद अब उबर भारत में करने जा रही है हायरिंग August 05, 2020 at 03:29AM

ऐप आधारित कैब बुकिंग सेवा देने वाली कंपनी उबर अब भारत में अपने कारोबार का विस्तार करेगी। इसके लिए करीब 140 इंजीनियर्स की भर्ती करेगी। उबर ने बुधवार को बताया कि कंपनी बेंगलुरु और हैदराबाद में 140 इंजीनियरों की भर्ती कर रही है। कंपनी ने कहा कि वह भारत में और अधिक इनोवेशन करना चाहती है। इसके लिए टैलेंटेड इंजीनियर्स को मौका देगी। बता दें कि कंपनी ने कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है।

भारत के आउटस्टैंडिंग प्रोडक्ट का लाभ उठाना चाहते हैं

कंपनी के सीनियर डायरेक्टर जयराम वालीयुर ने कहा कि हम भारत के आउटस्टैंडिंग प्रोडक्ट और सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं। इसके लिए हम इंजीनियर्स की भर्ती करने की योजना बना रहे हैं। 2017 में कंपनी के पास भारत में केवल 80 इंजीनियर्स की टीम थी। अब यह 600 की टीम हो गई है। हाल में उबर की टेक टीम ने डिजिटल पेमेंट पर निवेश किया है। इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। साथ ही कंपनी मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का भी उपयोग करना शुरू कर दिया है।

3700 कर्मचारियों को निकाल चुकी है कंपनी

उबर के वैश्विक स्तर पर कुल 6,700 कर्मचारी हैं। इसमें से भारत में उसने 600 कर्मचारियों को निकाल दिया है। वैश्विक स्तर पर कंपनी ने 3,700 कर्मचारियों की छंटनी की है। बीते महीने उबर ने इन कर्मचारियों को जूम के जरिए वीडियो कॉल कर कहा था कि कोविड-19 महामारी एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई है।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रेवेन्यू में 14 प्रतिशत की वृद्धि

कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रेवेन्यू में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह 3.54 अरब डॉलर रहा है। हालांकि इसी दौरान उसका शुद्ध घाटा बढ़कर 2.92 अरब डॉलर हो गया। एक साल पहले समान अवधि में हुए 1.1 अरब डॉलर के घाटे की तुलना में यह 1.63 गुना ज्यादा है। बता दें कि इससे पहले उबर की प्रतिद्वंदी कंपनी ओला ने मई में 1,400 कर्मचारियों को निकाल दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2017 में कंपनी के पास भारत में केवल 80 इंजीनियर्स की टीम थी। अब यह 600 की टीम हो गई है। हाल में उबर की टेक टीम ने डिजिटल पेमेंट पर निवेश किया है।

अब सरकार ने बैन किया चीनी कंपनी शाओमी का ब्राउजर, भारत में स्मार्टफोन में नंबर वन ब्रांड है August 05, 2020 at 03:12AM

भारत सरकार ने चीनी कंपनियों के मोबाइल ऐप जैसे कि शाओमी और बायदू के सर्च ऐप पर बैन लगा दिया है। खबर है कि सरकार ने भारत में सक्रिय चीनी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शाओमी द्वारा बनाए गए ब्राउजर एक्शन एमआई ब्राउजर प्रो- वीडियो डाउनलोड, फ्री फास्ट और सिक्योर पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। हाल के समय में चीनी कंपनियों को हिट करने के लिए सरकार का यह एक और कदम है।
मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि ब्राउजर्स के खिलाफ कार्रवाई डिवाइसेस के परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकती है, लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि इस कदम से डिवाइस की परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यूजर्स आसानी से कोई भी ब्राउजर डाउनलोड कर सकते हैं।

शाओमी ने कहा कंपनी सरकार के साथ संपर्क में हैं

शाओमी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी मंत्रालय के अधिकारियों से इस मामले को सुलझाने के लिए बात करेगी। साथ ही ये भी बताया कि वह लोकल डेटा प्रोटेक्शन और अन्य नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करती है। हम आवश्यकता के मुताबिक उचित कदम उठाएंगे। हालांकि, बायदू ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

भारत में शाओमी के 9 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं

बता दें कि शाओमी स्मार्ट फोन में ज्यादातर एमआई ब्राउजर प्री लोडेड होते हैं। इस पर बैन लगाने से संभावित रूप से आने वाले समय में चाइनीज फर्म को उन डिवाइस में इंस्टाल करने पर रोक लगानी होगी जो डिवाइस भारत में बिकते हैं। शाओमी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी इसे समझने के बाद कोई सही फैसला लेगी। काउंटर प्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन में शाओमी भारत में नंबर वन ब्रांड है और इसके पास 9 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं।

एक और डिजिटल स्ट्राइक की तैयारी में है सरकार

भारत सरकार ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए एक साथ 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसके बाद एक अन्य आदेश में पिछले महीने ही 47 ऐप्स पर बैन लगाया गया और अब लगातार तीसरे महीने में एक और डिजिटल स्ट्राइक करने की तैयारी चल रही है। खबर है कि सरकार 15 अन्य चाइनीज ऐप्स बैन करेगी।

चीन का ट्विटर कहा जाने वाला वीबो और सर्च इंजिन ऐप बायडू बैन; वीबो पर प्रधानमंत्री मोदी का भी अकाउंट है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाओमी स्मार्ट फोन में ज्यादातर एमआई ब्राउजर प्री लोडेड होते हैं। इस पर बैन लगाने से संभावित रूप से आने वाले समय में चाइनीज फर्म को उन डिवाइस में इंस्टाल करने पर रोक लगानी होगी जो डिवाइस भारत में बिकते हैं।

शाओमी को चुनौती देने भारतीय ब्रांड मिलाग्रो ने लॉन्च किए तीन रोबोट वैक्यूम, सबसे सस्ता 20 हजार रुपए का August 05, 2020 at 01:32AM

भारतीय कंज्यूमर रोबोट ब्रांड मिलाग्रो ने देश में तीन नए फ्लोर रोबोट वैक्यूम लॉन्च किए हैं। इन्हें 6 अगस्त से शुरू होने वाली अमेजन प्राइम डे 2020 सेल के दौरान खरीदा जा सकेगा। तीन नए रोबोट वैक्यूम में मिलाग्रो iMap मैक्स, मिलाग्रो iMap 10.0 और मिलाग्रो सीगल शामिल हैं। सभी रोबोट इंडिपेंडेंट नेविगेशन फीचर और RT2R (रियल टाइम टेरेन रिकग्निशन) सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं, ताकि इन्हें कमर्शियल और घरेलू दोनों कामों में इस्तेमाल किया जा सके। प्रीमियम मिलाग्रो iMap मैक्स में हाई प्रेशर फ्लोर मॉपिंग और सेल्फ क्लीनिंग टेक्नोलॉजी जैसे खास फीचर्स मिलते हैं। भारत में इसका मुकाबला एमआई रोबोट वैक्यूम-मॉप पी से होगा, जिसकी कीमत 21999 रुपए है।

मिलाग्रो रोबोट वैक्यूम: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • मिलाग्रो iMap मैक्स की कीमत 99,990 रुपए है, जो वॉटर टैंक के साथ आता है। मिलाग्रो iMap 10.0 की कीमत 89990 रुपए है जबकि मिलाग्रो सीगल की कीमत केवल 20 हजार रुपए है। iMap मैक्स रोबोट वैक्यूम पर दो साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी और जापानी सक्शन मोटर पर पांच साल की वारंटी के साथ आते है।
  • iMap 10.0 और मिलाग्रो सीगल भी दो साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी और सक्शन मोटर पर पांच साल की वारंटी मिलती है। जैसे की पहली बता चुके हैं कि यह रोबोट वैक्यूम 6 अगस्त और 7 अगस्त को होने वाली अमेज़न प्राइम डे 2020 सेल के दौरान खरीदें जा सकेंगे।

मिलाग्रो iMap मैक्स फीचर

  • प्रीमियम मिलाग्रो iMap मैक्स को दुनिया का पहला वेट मॉपिंग और वैक्यूमिंग रोबोट कहा जाता है जो अपने मॉप्स को 40N के दबाव के साथ स्वयं साफ कर सकता है। यह एआई एल्गोरिथ्म पर आधारित दो हाइड्रोलिक शाफ्ट द्वारा फर्श पर 10N का दबाव डालता है, जिससे दाग ​​साफ हो जाते हैं। यह एक बेस स्टेशन के साथ आता है जो रोबोट के अंदर गंदे मॉप को साफ करता है और इसे फिर से वैक्यूमिंग और गीले मॉपिंग के लिए वापस जाने की अनुमति देता है। इसमें मिलने वाले सॉफ्टवेयर से iMap मैक्स को पता रहता है कि कहां से सफाई शुरू की थी और कहां खत्म करनी है।।
  • iMap मैक्स कस्टमाइजेबल सेटिंग के साथ आता है, जो यूजर को सफाई क्षेत्र को कम-ज्यादा करने की अनुमति देता है। कोनों जैसे मुश्किल स्थानों को सफाई करने के लिए वैक्यूम पर एक स्नेल्स टच साइड ब्रश है। रोबोट में एक रीयूजेबल 1-लीटर डस्ट बैग है और इसमें तेजी से मैपिंग और रियल-टाइम पाथ प्लानिंग करने के लिए इसमें एक LIDAR सेंसर है। IMap मैक्स में 5200mAh की बैटरी और 2200pa की शक्तिशाली सक्शन है, जो छोटे पत्थरों या फलियों को चुनने में सक्षम है।

मिलाग्रो iMap 10.0 फीचर्स

  • मिलाग्रो iMap 10.0 भी एक फुली इंडीपेंडेंट रोबोट वैक्यूम है जो एक इलेक्ट्रॉनिक वॉटर टैंक के साथ आता है, लेकिन इसमें सेल्फ क्लीनिंग तकनीक नहीं हैं जो iMap मैक्स में मिलती है। यह 5200mAh की बैटरी से लैस है, जो फुल चार्ज में तीन घंटे तक चलती है और 2700pa की शक्तिशाली सक्शन के साथ आता है। इसमें LIDAR सेंसर भी है जिसे 8 मिमी तक की क्लीनिंग एक्युरेसी प्रदान करता है। इसमें कुल 18 सेंसर लगे हैं और यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है।
  • कंपनी का दावा है कि कोविड-19 कीटाणुओं को मारने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वॉटर टैंक में सोडियम हाइपोक्लोराइट 1 प्रतिशत घोल ले सकता है। मिलाग्रो iMap 10.0 में HEPA12 के साथ ट्रिपल एयर फिल्टर सिस्टम है जो 0.1 माइक्रोन तक 99.5 प्रतिशत पार्टिकुलेट मैटर (PM) और 99.97 प्रतिशत PM को 0.3 माइक्रोन तक निकाल सकता है।

मिलाग्रो सीगल फीचर्स

  • मिलाग्रो सीगल फ्लोर क्लीनिंग रोबोट की ऊंचाई सिर्फ 7.2 सेमी है, और यह ओरिएंटेशन निर्धारित करने के लिए 'गायरो मैपिंग' तकनीक का उपयोग करता है। यह एंटी-बैक्टीरियल, एंटीमाइक्रोबियल और एंटीवायरल गुणों के साथ आता है जो संक्रमण के प्रसार को कम करने में मदद करता है।
  • यह कम कीमत वाला रोबोट थोड़ी गीली सफाई में मदद कर सकता है और इसमें एक NIDEC ब्रशलेस मोटर शामिल है जिसमें 1500 pa सक्शन पावर है। यह वैक्यूम अस्पताल और अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों के लिए इस्तेमाल करने के लिए बढ़िया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत में मिलाग्रो रोबोट वैक्यूम का मुकाबला चीनी कंपनी शाओमी के एमआई रोबोट वैक्यूम-मॉप पी से होगा, जिसकी कीमत 21999 रुपए है

अब टिकटॉक को अपने ही देश में झेलना पड़ रहा विरोध; कंपनी के खिलाफ हुए चीनी, टिकटॉक के CEO को बताया 'गद्दार' August 05, 2020 at 01:01AM

टिकटॉक को अब अपने ही देश में लोगों द्वारा विरोध झेलना पड़ रहा है। चीनी देशभक्त टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइट डांस के सीईओ पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बाइट डांस के सीईओ झांग यिमिंग को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक कि चीनी उन्हें सोशल मीडिया पर 'गद्दार' बता रहें हैं।

...तो इसलिए निशाने पर हैं सीईओ

दरअसल, चीन के दिग्गज शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर अमेरिका में बैन होने के खतरा मंडरा रहा है। इससे बचने के लिए कंपनी नई रणनीति अपना रही है। बैन से बचने के लिए टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइट डांस अमेरिकी कारोबार को पूरी तरह से बेचने को तैयार हो गई है। अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा खरीदे जाने की बात चल रही है। इससे नाराज चीनी देशभक्तों ने कंपनी सीईओ झांग यिमिंग को अपना निशाना बनाया है।

चीनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म वीबो पर शुरू किया गया विरोध

चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर चीनी देशभक्तों का गुस्सा चरम पर है। एक चीनी पत्रकार ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि देशभक्तों के गुस्से का असर ये हुआ है कि खुद टिकटॉक सीईओ झांग यिमिंग को वीबो से अपने सभी कमेंट छिपाने पड़े हैं। वहीं Tech crunch की रिपोर्ट के मुताबिक, वीबो पर झांग यिमिंग के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है।

अमेरिका में सुरक्षा जांच का सामना कर रही है टिकटॉक

टिकटॉक को अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर जांच का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, बाइट डांस कम से कम एक और बड़ी कंपनी से टिकटॉक में निवेश को लेकर बातचीत कर रही है। हालांकि, सूत्र ने कंपनी का नाम बताने से इनकार कर दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को विभाजित करने का आदेश दे चुके हैं जिसकी घोषणा कभी भी हो सकती है। इसको देखते हुए बाइट डांस टिकटॉक के स्ट्रक्चर में बदलाव करने पर विचार कर रही है।

40 बिलियन डॉलर हो सकती है टिकटॉक की वैल्यूएशन

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में टिकटॉक की वैल्यूएशन 20 से 40 बिलियन डॉलर के बीच हो सकती है। ऐसे में कई कंपनियां इस कीमत को वहन कर सकती हैं। इसमें से अधिकांश कंपनियों को यह कदम उठाने में राजनीतिक रूप से मुश्किल होने की संभावना होगी। फेसबुक, गूगल, अमेजन और एपल के सीईओ को इसी सप्ताह बाजार प्रतिस्पर्धा संबंधी अमेरिकी कांग्रेस के सवालों का जवाब देना पड़ा है। इन चारों में से कोई भी कंपनी टिकटॉक को अपने उत्पाद की पेशकश में फिट कर सकती हैं। हालांकि, इन कंपनियों की ओर से किए गए पुराने सौदे जांच के घेरे में हैं।

मोस्ट पावरफुल सीईओ:टिक टॉक को 50 अरब डॉलर में खरीदने के करीब माइक्रोसॉफ्ट; सत्या नडेला किंग मेंकर के रूप में उभरे, अब तक लिंक्डइन समेत कई डील कीं

अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर के लिए टिकटॉक ने 1.5 हजार करोड़ रुपए का फंड बनाया, साल के आखिर से दिए जाएंगे पैसे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chinese internet users brand ByteDance CEO a ‘traitor’ as TikTok seeks US buyer

5000 ऐप्स के एक्सेस वाला टीवी स्टिक लॉन्च, बाजार में पहले से मौजूद हैं 5 टीवी स्किट; सबसे सस्ता 599 रु वाला डिश स्मार्ट August 05, 2020 at 12:51AM

भले ही देश के अंदर बॉयकॉट चाइना की लहर चल रही है, लेकिन चीनी कंपनी शाओमी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा। अब इस कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रोडक्ट मी टीवी स्टिक को लॉन्च किया है। ये स्टिक गूगल के एंड्रॉयड टीवी 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगी। ये फुल-HD स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करती है।

ओटीटी ऐप्स को सपोर्ट करेगी स्टिक

स्किट की मदद नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, एचबीओ, स्पॉटिफाई जैसे कई ओटीटी ऐप्स को एक्सेस कर पाएंगे। गूगल प्ले स्टोर से 5000 ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है। स्टिक की मदद से गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।

कीमत और उपलब्धता
इस स्टिक की कीमत 2,799 रुपए है। कंपनी इसकी पहली सेल 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू करेगी। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com के साथ फ्लिपकार्ट और मी होम स्टोर से भी खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसे ब्लैक कलर के एकमात्र वैरिएंट में लॉन्च किया है।

इन टीवी स्टिक से होगा मुकाबला

टीवी स्टिक कीमत
डिश स्मार्ट स्टिक 599 रुपए
वीडियोकॉन मैजिक स्टिक 1199 रुपए
अमेजन फायर टीवी स्टिक 3999 रुपए
टाटा स्काई बिंग 3999 रुपए
एयरटेल एक्सट्रीम 3999 रुपए

मी टीवी स्टिक के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • इस स्टिक में क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 8GB का स्टोरेज दिया है। ये एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं।
  • ये गूगल असिस्टेंट वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करती है। वहीं, इसका इस्तेमाल क्रोमकास्ट के तौर पर भी किया जा सकता है। यानी इस फीचर की मदद से फोन का प्रिव्यू टीवी पर दिखाई देगा।
  • इसमें प्री-लोडेड गूगल डाटा सर्वर फीचर्स दिया है, जो आपके द्वारा कितना डाटा इस्तेमाल किया गया, इस बात पर नजर रखेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाओमी के टीवी स्टिक को डिश टीवी के स्टिक से कड़ा मुकाबला मिल सकता है

इस महीने लॉन्च होगी किआ सॉनेट से लेकर ऑडी की सबसे तेज और पावरफुल एसयूवी RS Q8 तक ये 7 कारें, 8 लाख से 2 करोड़ रुपए तक है इनकी कीमत August 04, 2020 at 11:32PM

संक्रमण से बचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने की बजाए खुद की कार खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद कार निर्माताओं ने धीरे-धीरे अपना कामकाज दोबारा शुरू कर दिया है। ऐसे में अगर आप नईं कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो हम इस महीने भारत में लॉन्च होने वाली एसयूवी, हैचबैक और प्रीमियम कारों की लिस्ट तैयार की है, ताकि बेहतर विकल्प चुनने में आसानी हो सके...

1. किआ सॉनेट
लॉन्चिंग डेट: 7 अगस्त
संभावित कीमत: 8 लाख रुपए*

सेल्टॉस और कार्निवल की पापुलैरिटी के बाद किआ अब अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है। इसे 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। बाजार में इसका सबसे मुकाबला सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन जैसी कारों से देखने को मिलेगा। सॉनेट में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे, कंपनी का दावा है कि इसमें फर्स्ट-इन सेगमेंट 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं।

2. होंडा जैज
लॉन्चिंग डेट: अगस्त (तारीख उजागर नहीं)
संभावित कीमत: 8 लाख रुपए*

पिछले महीने होंडा ने WR-V फेसलिफ्ट और 5th जनरेश सिटी सेडान लॉन्च की। अगस्त में कंपनी जैज फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी। बीएस 6 में अपडेट होने के बाद अब जैज सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी। नई जैज में 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 88 बीएचपी का पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कार में नई हेडलाइट और टेललाइट्स देखने को मिलेंगी, जो इसे पहले से शार्प लुक देंगी।

3. रेनो डस्टर (टर्बो)
लॉन्चिंग डेट: अगस्त (तारीख उजागर नहीं)
संभावित कीमत: 13 लाख रुपए*

रेनो में नई डस्टर टर्बो को सबसे पहले दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.3 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, उम्मीद की जा रही है इंजन 153 बीएचपी पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक जैसे गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे।

4. महिंद्रा थार (सेकंड जनरेशन)
लॉन्चिंग डेट: 15 अगस्त (संभावित)
संभावित कीमत: 10 लाख रुपए*

महिंद्रा-एंड-महिंद्रा अपनी फ्लैगशिप ऑफ-रोडर महिंद्रा थार का सेकंड जनेरशन मॉडल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है, एक लीक डॉक्युमेंट के जरिए इस तारीख का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, थार में 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो वर्तमान में स्कॉर्पियो और XUV500 में देखने को मिलता है। पहली बार इसमें पेट्रोल इंजन मिलने की भी उम्मीद की जा रही है।

5. एमजी GS
लॉन्चिंग डेट: 20 अगस्त (संभावित)
संभावित कीमत: 15 लाख रुपए

हेक्टर की सफलता के बाद एमजी अब सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी GS भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार में 999 सीसी का बीएस 6 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। हालांकि कार की बारे में ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई हैं।

6. वोल्वो S60 2020
लॉन्चिंग डेट: 15 अगस्त ( संभावित)
संभावित कीमत: 45 लाख रुपए*

वोल्वो भी इस महीने अपनी प्रीमियम सेडान S60 2020 भारत में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 15 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है लेकिन कंपनी ने फिलहाल कोई ऐलान नहीं किया है। कार में पायलट असिस्ट सिस्टम, सिटी सेफ्टी, रन ऑफ-रोड मिटीगेशन सिस्टम समेत कई एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

7. ऑडी RS Q8
लॉन्चिंग डेट: अगस्त ( तारीख उजागर नहीं)
संभावित कीमत: 2 करोड़ रुपए*

ऑडी भारतीय बाजार में अपनी सबसे तेज और पावरफुल एसयूवी लॉन्च करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे अगस्त के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 600 हॉर्स पावर और 800 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। इसे 0 से 100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में मात्र 3.8 सेकंड का समय लगेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑडी भारत में अपनी सबसे तेज और पावरफुल एसयूवी RS Q8 लॉन्च करने के लिए तैयार है, इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 0 से 100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में मात्र 3.8 सेकंड का समय लगता है

HONOR MagicBook 15- शानदार लुक्स, पावरफुल परफॉरमेंस और 3 नए इनोवेशन के साथ! जानें और क्या है खास August 04, 2020 at 11:08PM

HONOR MagicBook 15 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो चुका है। स्टाइलिश डिज़ाइन, पॉवरफुल परफोर्मेंस और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की वजह से यह पहली ही नजर में युवाओं को पसंद आ रहा है। लैपटॉप सेगमेंट में ये HONOR का पहला वैरिएंट है, जो यंग प्रोफेशनल और स्टूडेंट्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह कॉम्पैक्ट लैपटॉप उन लोगों के लिए बहुत काम का है, जो मल्टीटास्किंग हैं और हमेशा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं। बता दें कि HONOR का HONOR MagicBook 15 इंडिया का पहला लैपटॉप है जो 3 ब्रेकथ्रू टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है वो भी 50 हज़ार रुपये की कीमत पर। इसकी पहली टेक्नोलॉजी है पॉप अप वेबकैम, दूसरी 2-in-1 फिंगर पॉवर बटन और तीसरी 65W टाइप सी कॉम्पैक्ट मल्टी डिवाइस फ़ास्ट चार्जिंग। जानते हैं HONOR MagicBook 15 के सभी खास फीचर्स के बारे में, जिनकी वजह से यह लैपटॉप सैगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाने वाला है-

नहीं देखा होगा ऐसा अल्ट्रा थिन और लाइट वेट लैपटॉप!

HONOR MagicBook 15 में पोर्टेबिलिटी और परफॉर्मेन्स का पूरा ध्यान रखा गया है। यह अल्ट्रा थिन लैपटॉप है और इसकी थिकनेस सिर्फ 16.9 मिमी है। वजन की बात की जाए तो यह पूरी तरह लाइटवेट है। इसका वजन केवल 1.53 किलोग्राम है। यानी आप इसे किसी भी बैग में रखकर आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। इसका चार्जर भी लाइटवेट है और आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। एक और अच्छी बात यह है कि इसके चार्जर से आप अपने HONOR फोन, या किसी अन्य फोन जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो, को भी चार्ज कर सकते हैं।

चुटकियों में हो जाए चार्ज, 30 मिनट में 53 प्रतिशत चार्जिंग

अक्सर लैपटॉप के साथ यह समस्या होती है कि इसकी चार्जिंग में काफी वक्त लगता है। ऐसे में आपका समय खराब होता है। HONOR MagicBook 15 में इस समस्या को दूर करने के लिए 65W फास्ट चार्जिंग (टाइप-सी) की सुविधा दी गई है। HONOR की मानें तो 65W फास्ट चार्जर सिर्फ आधा घंटे में लैपटॉप को 53 प्रतिशत चार्ज कर देता है। इसकी बैटरी लाइफ फुल चार्ज होने के बाद आपको 6.3 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 6.6 घंटे का ऑफिस यूज़ या फिर 6.2 घंटे का वेब पेज ब्राउज़िंग देता है जो की काफी बढ़िया है।

पॉप-अप कैमरा: प्राइवेसी का रखे खास ख्याल

आपने पॉप-अप कैमरा स्मार्टफ़ोन के अंदर देखा होगा या इस बारे में सुना होगा। प्राइवेसी के मामले में पॉप अप टेक्नोलॉजी काफी बढ़िया साबित होती है। और सबकी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए HONOR MagicBook 15 में भी आपको पॉप-अप कैमरा टेक्नोलॉजी मिलती है। ये कैमरा कीबोर्ड के अंदर दिया गया है, जो तभी बाहर पॉप अप आता है, जब आपको इसकी जरूरत होती है। यानी जरूरत होने पर ही आप कैमरा को काम करने के लिए अलाउ करते हैं। अन्यथा यह आपके कीबोर्ड के अंदर ही रहता है।

फिंगरप्रिंट पॉवर बटन करे पासवर्ड फ्री लॉगइन

HONOR MagicBook 15 में आपको 2-in-1 फिंगरप्रिंट पॉवर बटन मिलता है, जिससे आपका लैपटॉप आपकी मर्जी के बिना कोई और ऑन नहीं कर सकता। यह बटन सुरक्षा और स्टाइल को ध्यान में रखते हुए दिया गया है, जो यूज़र्स को बहुत पसंद आने वाला है। इससे आपको पासवर्ड फ्री लॉगइन विकल्प मिलता है। यानी जो लोग बार—बार पासवर्ड एंटर करने के झंझट से बचना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत काम का है।

फुल व्यू डिस्प्ले: बड़ा स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो

यह लैपटॉप आपको 39.6cm (15.6”) फुल व्यू डिस्प्ले और 1920x1080 IPS FHD डिस्प्ले, 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ मिलता है। 5.3mm के अल्ट्रा थिन बेज़ेल्स जो लैपटॉप के टॉप और दोनों साइड्स में मिलता है, इसकी वजह से इसका स्क्रीन—टु—बॉडी रेश्यो 87% मिल जाता है| स्टैण्डर्ड लैपटॉप्स से तुलना करे तो ये बाकियों से काफी बढ़िया है। एक और ख़ासियत यह है कि HONOR MagicBook 15 में 178 डिग्री तक का व्यूइंग एंगल मिलता है। साथ ही इसकी एंटी ग्लेयर स्क्रीन किसी भी रिफ्लेक्शन से आपको काफी हद तक सुरक्षा देती है। HONOR MagicBook 15 में आई कम्फर्ट मोड है जो हार्मफुल लाइट्स से आपकी आँखों को प्रोटेक्ट करता है। यह खास तकनीक TUV Rheinland Certified है।

एलुमिनियम बॉडी के साथ स्टाइलिश और प्रीमियम डिज़ाइन

HONOR MagicBook 15 में एलुमिनियम बॉडी और Azure Blue Chamfer दिया गया है, जो बहुत सुंदर और आई—कैचिंग है। इसमें डेकोरेटिव बेलेल्ड एज है और शानदार ब्लू शीन इसे बहुत ही आकर्षक बनाती है। इसकी वजह से यह इनोवेटिव, स्टाइलिश और प्रीमियम नजर आता है। कुल मिलाकर ये लैपटॉप आपको काफी प्रीमियम और स्टाइलिश लुक्स देता है जिस वजह से आप हर जगह इसको शोऑफ करने से भी नहीं कतरायेंगे।

परफॉरमेंस में पावरफुल

HONOR MagicBook 15 में AMD Ryzen 5 3500U प्रोसेसर के साथ Radeon Vega 8 ग्राफ़िक प्रोसेसर लगाया गया है। इसकी वजह से यह लैपटॉप आपको काफी दमदार परफॉरमेंस का अनुभव देता है। इसमें 8GB DDR4 Dual-Channel RAM जिससे आपको बेहतर ट्रांसमिशन स्पीड मिलती है और 256GB PCIe NVMe SSD की ROM लगी है, जिससे आपको बहुत फ़ास्ट दमदार स्पीड मिलती है। HONOR की माने तो PCIe लेटेस्ट जनरेशन की तकनीक है, जो आपको पुराने SATA SSDs के मुकाबले काफी फ़ास्ट स्पीड देता है। यदि इसके पोर्ट्स की बात की जाए तो इसमें 1 HDMI, 1 Type-C, 1 USB 3.0 और 1 3.5mm का हैडफोन जैक दिया गया है।

आकर्षक कीमत और बेहतरीन ऑफर्स

HONOR MagicBook 15 Mystic Silver वैरिएंट में मिलेगा जो सिर्फ 42,990 रुपये की कीमत में 6 August, 2020 को मध्यरात्रि से Flipkart पर उपलब्ध होगा। ​Flipkart के अर्ली एक्सेस मेंबर्स के लिए सेल 5 अगस्त को रात 8 बजे से शुरू होगी।

फर्स्ट सेल के ऑफर्स: मिलेगा 3,000 का डिस्काउंट और भी बहुत कुछ

पहली सेल के दौरान HONOR MagicBook 15 3,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 39,990 रुपये में उपलब्ध होगा। CITI बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान पर इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही 12 महीने के लिए नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी and प्रॉडक्ट एक्सचेंज पर 13,000 रुपये का ऑफ मिलेगा। HONOR MagicBook 15 में Microsoft Windows 10 Home पहले से इंस्टॉल्ड है और सभी उपयोगकर्ताओं को Microsoft 365 पर्सनल सब्सक्रिप्शन का एक महीने का निशुल्क ट्रायल मिलेगा।

आपके लिए खास ‘रजिस्टर एंड विन’ कॉन्टेस्ट 2020

HONOR MagicBook 15 के खरीदारों को रजिस्टर एंड विन कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए 18002109999 पर कॉल करना होगा। इस कॉन्टेस्ट में उन्हें 1,000 रुपये का सुनिश्चित उपहार मिलेगा। कॉन्टेस्ट फर्स्ट सेल के दिन से शुरू होकर 11 अगस्त, 2020 तक चलेगा और अधिक जानकारी के लिए HONOR India के आधिकारिक पेज को फॉलो करें। ऑफर सीमित समय के लिए, शर्तें लागू।

यदि आप HONOR MagicBook 15 के लॉन्च के बारे में और जानकारी चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें-

Note: All trademarks, brand names are the property of their respective owners. T&C apply. Follow us on our official website www.hihonor.com/in and social media handles (Facebook, Twitter, Instagram and YouTube) for more information on brand, products, offers and contest details, etc.



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
HONOR MagicBook 15- With great looks, powerful performance and 3 new innovations! Know what's special

अब बिना इंटरनेट हैवी फाइल्स, ऑडियो-वीडियो शेयर कर सकेंगे एंड्ऱॉयड यूजर्स, गूगल ला रहा है नियरबाय शेयर फीचर August 04, 2020 at 08:32PM

एपल एयरड्रॉप के तर्ज पर गूगल जल्द ही अपना फाइल शेयरिंग फीचर 'नियरबाय शेयर' अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च करेगा। कंपनी ने कहा है कि 'नियरबाय शेयर' फीचर से एंड्रॉयड डिवाइस यूजर आपस में हैवी फाइल्स, पिक्चर, वीडियो और लिंक शेयर कर सकेंगे। हालांकि यह एंड्रॉयड 6 या उससे लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन पर चलने वाले डिवाइस में काम करेगा। यह सुविधा कुछ पिक्सल डिवाइस और सैमसंग के लिए भी उपलब्ध कराई गई है, लेकिन कंपनी अब इसे बड़े स्तर पर रोल आउट करने की तैयारी में है।

हूबहू एपल के एयरड्रॉप फीचर की तरह काम करेगा

गूगल का 'नियरबाय शेयर' फीचर काफी हद तक एपल के एयरड्रॉप फीचर के समान है। एयरड्रॉप फीचर आईफोन यूजर्स को एयरड्रॉप बटन पर टैप करके हैवी फाइल्स, पिक्चर, वीडियो और बहुत कुछ साझा करने की अनुमति देता है। यह फीचर एपल डिवाइस को आपस में पेयर्ड हो जाने के बाद आसानी से फाइल ट्रांसफर करने की अनुमति देता है। एयरड्रॉप में, आप किसी भी अनजान यूजर को अपने फोन पर फाइल भेजने से रोकने के लिए विजिबिलिटी ऑप्शन चुन सकते हैं। इसी तरह एंड्रॉयड के नियरबाय फीचर में, आपको नियरबाय शेयर बटन को ऑन करना होगा और फिर अपने ज़ोन में नियरबाय डिवाइस के आने की इंतजार करना होगा।

सुरक्षा को देखते हुए तीन विजिबिलिटी ऑप्शन मिलेंगे

  • सुरक्षा के लिए, नियरबाय शेयर फीचर यूजर को आपको अपनी विजिबिलिटी चुनने की अनुमति देता है। यूजर को 'all', 'some' और 'hidden' जैसे तीन विजिबिलिटी ऑप्शन मिलेंगे। यदि यूजर 'all' ऑप्शन चुनते हैं, तो नियरबाय शेयर ऑन करने पर आप अपने क्षेत्र के सभी कॉन्टैक्ट और यूजर्स को दिखाई देंगे। हालांकि, यदि आप 'some' का चयन करते हैं, तो आप केवल कॉन्टैक्ट का चयन करने के लिए दिखाई देंगे और यदि आप 'hidden' चुनते हैं, तो आप किसी भी एंड्रॉयड यूजर को दिखाई नहीं देंगे।
  • जब कोई व्यक्ति नियरबाय फीचर की मदद से किसी यूजर को फाइल भेजने का प्रयास करता है, तो आपको उसकी रिक्वेस्ट स्वीकार या अस्वीकार करने का ऑप्शन मिलेगा। इस फीचर का उपयोग करने के लिए, आपको किसी इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी। फाइलों को भेजने या प्राप्त करने के लिए दोनों यूजर के डिवाइस में नियरबाय शेयर फीचर होनी चाहिए।

एंड्रॉयड डिवाइस से क्रोमबुक में भी शेयर कर सकेंगे फाइलें
एयरड्रॉप की तरह ही एपल आईफोन यूजर्स मैकबुक के साथ फाइलें शेयर कर सकते हैं। उसी तरह एंड्रॉयड के नियरबाय शेयर फीचर से आने वाले महीनों में एंड्रॉयड फोन और क्रोमबुक के बीच शेयरिंग करने की सुविधा मिलेगी। अब जब गूगल कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फीचर को धीरे-धीरे रोल आउट कर रहा है, तो एंड्रॉयड फोन और क्रोमबुक के बीच शेयरिंग को संभव बनाने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन यह आने वाले महीनों में निश्चित रूप से होगा। गूगल के एक प्रवक्ता ने बताया था कि भविष्य में अन्य प्लेटफॉर्म पर इस सुविधा का विस्तार करने की कोशिश करने के लिए गूगल योजना बना रहा है।

सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइसों के बीच काम करेगी नियरबाय फीचर
हालांकि, यह याद रखना होगा कि नियरबाय शेयर फीचर केवल एंड्रॉयड डिवाइस के बीच काम करेगा, इसलिए फीचर का उपयोग करके आईफोन में फाइल भेजने की कोशिश न करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई अनजान व्यक्ति नियरबाय फीचर की मदद से किसी को फाइल न भेज सके, इसके लिए यूजर के पास रिक्वेस्ट स्वीकार या अस्वीकार करने का ऑप्शन भी रहेगा
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...