Friday, March 6, 2020

फॉक्सवैगन ने 7 सीटर टिगुआन ऑलस्पेस SUV लॉन्च की, सिंगल वैरिएंट में आएगी; कीमत 33.12 लाख रुपए March 06, 2020 at 03:27AM

ऑटो डेस्क. फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपनी टिगुआन ऑलस्पेस एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 33.12 लाख रुपए है। कार को सिंगल वैरिएंट में उतारा है। कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। ये 7 सीटर कार है। बता दें कि भारतीय बाजार में 5 सीटर टिगुआन पहले से मिल रही है।

फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस एसयूवी का इंजन

टिगुआन ऑलस्पेस में BS6 मानक वाला 2.0-लीटर TSI टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है। जो 190 Hp का पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई एसयूवी में 4 मोशन ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा। इंजन को 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक यूनिट ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस एसयूवी के स्पेसिफिकेशन

इस एसयूवी को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसके चलते ये पावरपैक कार है। इसमें फुल LED DRLs हैडलाइट्स, पैनारोमिक सनरूफ, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हैंड्स-फ्री बूट ओपनिंग, वियना लेदर सीट्स, कीलेस एंट्री, टचस्क्रीन इन्फोटेनेमेंट सिस्टम, आठ स्पीकर्स जैसे फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग्स, ईएसपी, एबीएस, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट वॉर्निंग और ISOFIX दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Volkswagen Tiguan Allspace Launched In India; Priced At Rs. 33.12 Lakh; Know Specification, Variants and Features

इंडियन ब्रांड ने लॉन्च किया 10,000mAh बैटरी वाला पावरबैंक, कीमत 1499 रुपए March 06, 2020 at 12:19AM

गैजेट डेस्क. इलेक्ट्रॉनिक कंपनी केडीएम ने भारतीय बाजार में 10,000mAh कैपिसिटी वाला KDM 10X पावरबैंक लॉन्च किया है। इस पावरबैंक से एक साथ दो डिवाइस चार्ज कर सकतेहैं। इसमें दो USB-A पोर्ट्स दिए हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें शॉट सर्किट, ओवर-वोल्टेज, ओवर-करंट, ओवर-चार्ज, ओवर-डिस्चार्डज, ओवर-हीटिंग जैसे सभी प्रोटेक्शन दिए हैं। इसकी कीमत 1,499 रुपए है। कंपनी इस पर 6 महीने की वारंटी भी देती है।

KDM 10X पावरबैंक के स्पेसिफिकेशन

इस पावरबैंक में लिथियम-आयन सेल दिए हैं। इससे बैटरी की परफॉर्मेंस बेहतर होती है। कंपनी का कहना है कि पावरबैंक से स्मार्टफोन को 2 बार से ज्यादा चार्ज किया जा सकता है। पावरबैंक से मोबाइल फोन के साथ MP3 प्लेयर, ब्लूटूथ हेडफोन, डिजिटल कैमरा, आईपैड, आईफोन और अन्य डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। इसकी बॉडी फायर-रेजिस्टेंट है। इसमें LED इंडीकेटर्स दिए हैं जिससे इस बात का पता चलता है कि इसमें कितना पावर बचा है। पावरबैंक 2 से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसे ब्लैक और व्हाइक कलर्स में खरीद सकते हैं। पावरबैंक के साथ एक माइक्रो USB केबल भी मिलती है।

मॉडल KDM 10X
बैटरी कैपेसिटी 10,000 mAh
इनपुट कनेक्टर माइक्रो USB
इनपुट वोल्टेज 5 V/2.0 A
आउटपुट वोल्टेज 5 V/1A/2.4A
मटेरियल ABS
केबल माइक्रो USB
वजन 188.7 ग्राम
कलर्स ब्लैक, व्हाइट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
KDM Launches 10,000 mAh High Capacity 10X Portable Power Bank with Dual Charging

सैमसंग गैलेक्सी S20 और S20+ की पहली सेल कल, प्री-बुकिंग में 15 हजार तक का फायदा March 05, 2020 at 07:38PM

गैजेट डेस्क. सैमसंग गैलेक्सी S20 सीरीज की पहली सेल शनिवार, 7 मार्च को होगी। ये कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज है, जिसमें गैलेक्सी S20, S20+ और S20 अल्ट्रा शामिल हैं। इन स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ ही शुरू कर दी थी। जिन यूजर्स ने इन हैंडसेट की प्री-बुकिंग की थी उन्हें 6 मार्च सेडिलीवरी की जाएगी। गैलेक्सी S20 और S20+ में 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया है।

गैलेक्सी S20, S20+ के ऑफर

> इन हैंडसेट की प्री-बुकिंग पर कंपनी 15 हजार रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। इसमें गैलेक्सी बड्स+ पर 10 हजार रुपए का ऑफ मिलेगा। यानी ये बड्स 1999 रुपए में मिल जाएंगे। इसके साथ 5 हजार रुपए का एडिशनल एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। ये ऑफर 9 मार्च तक ही वैलिड है।

> फोन को 6,166.58 रुपए महीना की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। वहीं, स्टैंडर्ड EMI 3,483.38 रुपए महीना से शुरू है।

> फोन के साथ सैमसंग केयर प्लस सर्विस को 1999 रुपए में लिया जा सकता है। इस सर्विस में फोन को एक्सीडेंटल डैमेज और लिक्विड डैमेज का प्रोटेक्शन दिया जाएगा।

स्मार्टफोन की कीमतें

गैलेक्सी S20

66,999 रुपए
गैलेक्सी S20+ 73,999 रुपए
गैलेक्सी S20 अल्ट्रा 92,999 रुपए

गैलेक्सी S20 और S20+ की डिलीवरी 6 मार्च और S20 अल्ट्रा की डिलीवरी 24 मार्च से शुरू होगी।

सैमसंग गैलेक्सी S20 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.20-इंच
प्रोसेसर सैमसंग एक्सीनोस 990
रैम 8GB
स्टोरेज 128GB
रियर कैमरा 12+64+12+0.3 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 10 मेगापिक्सल
बैटरी 4000mAh
ओएस एंड्रॉयड 10

सैमसंग गैलेक्सी S20+ के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.70-इंच
प्रोसेसर सैमसंग एक्सीनोस 990
रैम 8GB
स्टोरेज 128GB
रियर कैमरा 12+64+12+0.3 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 10 मेगापिक्सल
बैटरी 4500mAh
ओएस एंड्रॉयड 10


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy S20, Galaxy S20+ Go on Sale in India Tomorrow (7 March): Check Price, Specification and Sale Offers
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...