Tuesday, September 29, 2020

पेटीएम विवाद के बाद गूगल का कड़ा फैसला; प्ले स्टोर पर लगाने जा रही टैक्स September 29, 2020 at 02:48AM

दिग्गज टेक कंपनी गूगल जल्द ही प्ले-स्टोर की इन-ऐप परचेज से जुड़ी गाइडलाइन में बदलाव करने वाली है, जिसका सीधा असर डवलपर्स पर होगा। दरअसल, अब डवलपर्स को इस पर टैक्स देना होगा। इसके साथ ही प्ले स्टोर के जरिए डिजिटल सामग्री बेचने वाले ऐप को गूगल प्ले बिलिंग प्रणाली का इस्तेमाल करना होगा।

सर्च इंजन गूगल ने मंगलवार को कहा कि वह चुनिंदा ऐप के लिए बिलिंग सिस्टम लागू करेगी। शुल्क के रूप में इन-ऐप खरीदारी का एक प्रतिशत भुगतान करना होगा। यानी कि अब डेवलपर्स को ऐप की परचेज पर कंपनी को 30 प्रतिशत कमीशन देनी होगी।

नए बिलिंग सिस्टम को अपनाना होगा

गूगल बिलिंग प्रणाली ऐप के जरिए किए गए भुगतान पर 30 प्रतिशत शुल्क लेता है। हालांकि, यदि डेवलपर अपनी वेबसाइट के जरिए भुगतान लेता है, तो उसे प्ले बिलिंग की जरूरत नहीं होगी। कोचिकर ने कहा कि लगभग 97 प्रतिशत डेवलपर्स इस नीति को समझते हैं और इसका पालन करते हैं, हालांकि उन्होंने उन लोगों के नाम नहीं लिए जिन्होंने इसका पालन नहीं किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि जो डेवलपर्स नई दिशानिर्देश पालन नहीं करेंगे, तो उन्हें थोड़ा समय दिया जाएगा।

इन-ऐप परचेज के जरिए अरबों डॉलर्स में कमाती है कंपनियां

बता दें कि एपल और गूगल दोनों ही कंपनियां इन-ऐप परचेज के जरिए अरबों डॉलर्स कमाती हैं। लेकिन एपल की नीति गूगल की तुलना में ज्यादा सख्त है। एपल डवलपर्स को बाहरी वेबसाइट के जरिए मोबाइल ऐप की सब्सक्रिप्शन बेचने की अनुमति नहीं देता है।

पेटीएम को ब्लॉक करके विवादों में घिरी

गूगल के निदेशक (कारोबार विकास, गेम और एप्लिकेशंस) पूर्णिमा कोचिकर ने वर्चुअल कांफ्रेंस में कहा कि आज हम प्ले बिलिंग नीति को स्पष्ट कर रहे हैं, जो लंबे समय से चली आ रही है और हाल की घटनाओं से हमने महसूस किया है कि नीतियों को स्पष्ट करना और उन्हें समान रूप से लागू करना बहुत महत्वपूर्ण है। प्रत्येक डेवलपर जो गूगल प्ले के जरिए अपनी डिजिटल सामग्री को बेचता है, उन्हें प्ले बिलिंग का इस्तेमाल करना होगा।' बता दें कि गूगल हाल ही में कुछ घंटों के लिए पेटीएम को ब्लॉक करके विवादों में आ गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बता दें कि गूगल हाल ही में कुछ घंटों के लिए पेटीएम को ब्लॉक करके विवादों में आ गई थी। 

स्मार्ट स्पीकर, किफायती फिटनेस बैंड और स्मार्टवॉच, शाओमी ने लॉन्च किए ये तीन नए डिवाइस; जानिए कीमत-ऑफर्स से लेकर फीचर्स तक सबकुछ September 29, 2020 at 12:53AM

मंगलवार को शाओमी ने वर्चुअल इवेंट के जरिए भारत में तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च किए। कंपनी ने नया फिटनेस बैंड एमआई बैंड 5 लॉन्च किया, जो मौजूदा बैंड 4 का अपग्रेड वर्जन है साथ ही वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट करने वाला अपना पहला स्पीकर भी बाजार में उतारा। इवेंट में कंपनी ने स्मार्टवॉच को भी लॉन्च की। इसी के साथ अब भारत में स्मार्टवॉच सेगमेंट और अधिक प्रतिस्पर्धी हो गया है, क्योंकि रियलमी, नॉइज और अमेजफिट समेत कई ब्रांड्स पहले से ही अफोर्डेबल स्मार्टवॉच के साथ बाजार में मौजूद हैं। चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन तीनों प्रोडक्ट्स के बारे में....

1. एमआई वॉच रिवॉल्व (Mi Watch Revolve): कीमत 10,999 रुपए (ऑफर प्राइस: 9,999 रुपए)

शाओमी ने भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच एमआई वॉच रिवॉल्व लॉन्च की। कंपनी ने दिसंबर 2019 में चीन में एमआई वॉच कलर को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसे एमआई वॉच रिवॉल्व के रूप में भारत लेकर आई है। इसमें सर्कुलर डायल मिलता है, जिसमें हार्ट रेट वेरिएबिलिटी ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग समेत कई हेल्थ सेंट्रिक फीचर्स मिलेंगे। वॉच में दाईं ओर दो फिजिकल बटन हैं और इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनी है।

एमआई वॉच रिवॉल्व: भारत में कीमत

  • एमआई वॉच रिवॉल्व को एकमात्र 46 एमएम ऑप्शन में उतारा गया है और इसकी कीमत 10,999 रुपए है। स्मार्टवॉच को क्रोम सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 6 अक्टूबर से शुरू होगी।
  • कंपनी एमआई वॉच रिवॉल्व पर शुरुआती बर्ड ऑफर भी दे रही है। आज (29 सितंबर) से दिवाली तक इस स्मार्टवॉच को खरीदने वाले ग्राहकों यह 9,999 रुपए में मिलेगी। यानी एक हजार रुपए सस्ती। इसे एमआई डॉट कॉम, अमेजन, एमआई होम और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

एमआई वॉच रिवॉल्व: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • एमआई वॉच रिवॉल्व में 46 एमएम का डायल और इसमें 1.39 इंच के AMOLED डिस्प्ले है, जो 454x454 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 450nits पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है।
  • यह एंड्रॉयड और iOS के लिए नए शाओमी वियर ऐप (iOS के लिए शाओमी वियर लाइट) के साथ जुड़ने के लिए ब्लूटूथ 5.0 का उपयोग करता है। इसमें 5ATM वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग और 420mAh की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज होने पर दो हफ्ते तक चल सकती है और GPS ऑन रहने पर 20 घंटे तक चलती है। कंपनी का कहना है कि इसे चार्ज करने में सिर्फ 2.5 घंटे से कम समय लगता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, जीपीएस और ग्लोनास भी हैं।
  • इसमें PPG हार्ट रेट सेंसर, थ्री-एक्सिस एक्सीलेरेशन सेंसर, जाइरोस्कोप, जियो-मैग्नेटिक सेंसर, बैरासेप्टर और एम्बिएंट लाइट सेंसर शामिल हैं। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिलता है।
  • यह स्पोर्ट्स और वेलनेस के लिए फिजियोलॉजिकल डेटा प्रदान करने के लिए Firstbeat Motion Algorithm का उपयोग करता है। इसके अलावा यह स्ट्रेस मैनेजमेंट, हार्ट रेट वेरिएबिलिटी, ​​एचआर मॉनिटरिंग, ​​VO2 मैक्स और बॉडी एनर्जी मॉनिटरिंग के साथ आता है। इसमें 10 स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता हैं, जिसमें रनिंग, साइकलिंग, ट्रेकिंग, ट्रेडमिल, वर्कआउट आदि शामिल हैं।
  • वॉच में 110 से अधिक वॉच फेस हैं जो एमआई वॉच रिवॉल्व और विभिन्न प्रकार के स्ट्रैप विकल्पों के साथ आते हैं। स्मार्टवॉच होने के नाते, यह नोटिफिकेशन, मौसम, म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म समेत कई स्टैंडर्ड फंक्शन को सपोर्ट करता है।


2. एमआई बैंड 5 (Mi Smart Band 5): कीमत 2,499 रुपए

एमआई स्मार्ट बैंड 5 को भारत में शाओमी ने लेटेस्ट फिटनेस बैंड के रूप में लॉन्च किया है। इसमें 1.1 इंच के AMOLED कलर फुल टच डिस्प्ले मिलता है और इसे कई कलर ऑप्शन में उतारा गया है। बैंड 5 में योग, रोइंग मशीन और फ्री एक्सरसाइज समेत 11 प्रोफेशनल गेम मोड सपोर्ट करता है। अन्य फिटनेस और हेल्थ फीचर्स में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, वूमन हेल्थ ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग समेत कई फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है फुल चार्ज करने पर यह 14 दिन तक चलता है।

एमआई बैंड 5: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • एमआई स्मार्ट बैंड 5 की भारत में कीमत 2,499 रुपए है। यह ब्लैक, नेवी ब्लू, टील, पर्पल और ऑरेंज स्ट्रैप कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • फिटनेस बैंड एमआई डॉट कॉम और अमेजन पर 1 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। यह जल्द ही रिटेल स्टोर्स और एमआई होम स्टोर्स के माध्यम से भी उपलब्ध होगा।

एमआई बैंड 5: फीचर्स

  • एमआई स्मार्ट बैंड 5 में 126x294 पिक्सल रेजोल्यूशन, 16 बिट कलर और 450nits ब्राइटनेस के साथ 1.1 इंच का AMOLED कलर फुल टच डिस्प्ले है। कंपनी का कहना है कि एमआई स्मार्ट बैंड 4 की तुलना में इसमें लगभग 20 प्रतिशत अधिक डिस्प्ले एरिया है।
  • नए फिटनेस बैंड में रेगुलर यूज में 14 दिनों की बैटरी लाइफ और पावर सेविंग मोड में 21 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। चार्जिंग के लिए स्ट्रैप से कैप्सूल न निकालना पड़े इसके लिए कंपनी ने इसके बैक पर मैग्नेटिक पिन दी हैं। इसे फुल चार्ज करने में दो घंटे से भी कम समय लगता है।
  • बैंड 5 में लगभग 11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड हैं जिनमें आउटडोर रनिंग, वॉकिंग, राइडिंग, इनडोर रनिंग, इंडोर स्विमिंग, फ्री एक्सरसाइज, योगा, रोइंग मशीन, इंडोर राइडिंग, एलीप्टिकल मशीन और रोप स्किपिंग शामिल हैं।
  • फिटनेस और हेल्थ फीचर्स के लिए बैंड 5 में 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, रेस्टिंग हार्ट रेट, स्लीप मॉनिटरिंग, गहरी नींद, हल्की नींद, REM (रैपिड आई मूवमेंट), स्ट्रेस मॉनिटरिंग, गाइडेड ब्रीदिंग, ,स्टेप काउंट, कैलोरी काउंट और गोल सेटिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसमें महिलाओं के मासिक धर्म चक्र और ओव्यूलेशन चरणों को ट्रैक करने का फीचर भी मिलता है।
  • कंपनी का कहना है कि इसका एडवांस्ड PPG बायो सेंसर हार्ट रेट की निगरानी में 50 प्रतिशत तक एक्युरेसी से करता है।
  • बैंड 5 एक PAI स्कोर (पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस) फीचर के साथ आता है, जो आपको यह जानने में सक्षम बनाता है कि स्वस्थ रहने के लिए आपको कितना सक्रिय होना चाहिए। यह लिंग, आयु, हृदय गति और अन्य महत्वपूर्ण डेटा बिंदुओं का उपयोग करके गणना करता है। इसके अलावा इसमें 50 मीटर वॉटर रेजिस्टेंट, कस्टमाइज्ड वॉच फेसेस, म्यूजिक कंट्रोल, रिमोट शटर, कॉल्स और मैसेज नोटिफिकेशन, वेदर फोरकास्ट, टाइमर और अलार्म मिलता है।

3. एमआई स्मार्ट स्पीकर (Mi Smart Speaker): कीमत 3,999 रुपए (ऑफर प्राइस: 3499 रुपए)

शाओमी ने अपने पहले स्मार्ट स्पीकर को भी लॉन्च किया। इसमें गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ दो फार-फिल्ड माइक्रोफोन्स मिलते हैं। इसमें ऊपर की तरफ एक वॉयस लाइट भी है जो अमेजन इको स्पीकर पर उपलब्ध लाइट रिंग के समान है। एमआई स्मार्ट स्पीकर में एक मेटल मेश डिजाइन है, कंपनी का कहना है कि यह डिजाइन इसे प्रीमियम लुक के साथ बेहतर साउंड एक्सपीरियंस देने में मदद करता है। शाओमी अपने इस स्पीकर से गूगल होम मिनी और अमेजन इको डॉट को चुनौती देना चाहती है।

एमआई स्मार्ट स्पीकर: कीमत और उपलब्धता

  • एमआई स्मार्ट स्पीकर की भारत में कीमत 3,999 रुपए है हालांकि फिलहाल इसे इंट्रोडक्टरी प्राइस 3499 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
  • इसे 1 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट, एमआई डॉट कॉम और एमआई होम स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। स्पीकर जल्द ही देश के अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से भी उपलब्ध होगा।

एमआई स्मार्ट स्पीकर: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • एमआई स्मार्ट स्पीकर 0.7 एमएम पतली मेटल मेश डिजाइन के साथ आता है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। मेश डिजाइन से रूम फिलिंग साउंड एक्सपीरियंस भी मिलता है। स्पीकर में डीटीएस साउंड के साथ ट्यून किया गया इसमें 2.5 इंच का फ्रंट-फायरिंग ऑडियो ड्राइवर है, जो 12 वॉट का साउंड आउटपुट देता है। वॉल्यूम लेवल एडजस्ट करने के लिए और म्यूजिक ट्रैक्स को प्ले/पॉज करने के लिए और इनबिल्ट माइक्रोफोन को म्यूट करने के लिए इसमें टच पैनल भी है।
  • इसमें टेक्सास इंस्ट्रूमेंट द्वारा बनाए गए हाई-फाई ऑडियो प्रोसेसर मिलता है ताकि ऑडियो सिग्नल को सही ढंग से डिकोड किया जा सके। स्पीकर वाई-फाई और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ के माध्यम से दो एमआई स्मार्ट स्पीकर यूनिट को एक साथ जोड़कर स्टीरियो साउंड का अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • गूगल असिस्टेंट की उपस्थिति एमआई स्मार्ट स्पीकर को गूगल होम ऐप पर लाती है और इसे उन सभी कनेक्टेड डिवाइसेस के साथ कम्पैटिबल बनाती है, जिनके पास गूगल असिस्टेंट सपोर्ट है। आप अपने स्मार्टफोन पर गूगल होम ऐप का उपयोग करके एक मल्टी-रूम सेटअप भी बना सकते हैं। आवाज कंट्रोल करने के लिए, एमआई स्मार्ट स्पीकर दो फार-फील्ड माइक्रोफोन के साथ आता है। स्पीकर गूगल असिस्टेंट के माध्यम से हिंदी भाषा में वॉयस कमांड का भी समर्थन करता है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. 10 इंच डिस्प्ले, चार स्पीकर और 7040mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ किफायती टैबलेट सैमसंग गैलेक्सी टैब A7, जानिए वैरिएंट वाइज कीमतें

2. 7 अक्टूबर को आ रहा है सुजुकी इंट्रूडर का 250 सीसी मॉडल, तो 8 अक्टूबर को लॉन्च होगी मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC, जानें कितनी होगी इनकी कीमत

3. देखने से पहले ही डिलीट हो चुके हैं वॉट्सऐप मैसेज तो अब नो टेंशन, इस आसान ट्रिक से मैसेज ही नहीं बल्कि डिलीट हो चुकीं मीडिया फाइल्स भी रिकवर कर पाएंगे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एमआई स्मार्ट स्पीकर की भारत में कीमत 3,999 रुपए है हालांकि फिलहाल इसे इंट्रोडक्टरी प्राइस 3499 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

पेटीएम पर फिर शुरू हुई कैशबैक स्‍कीम; हफ्ते भर पहले इसी वजह से गूगल ने पेटीएम को प्ले स्टोर से हटाया था September 28, 2020 at 11:00PM

गूगल प्‍ले स्‍टोर से अस्थायी तौर पर हटाए जाने के कुछ दिनों बाद ही डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी कैशबैक स्कीम को फिर से शुरू कर दी है। इसी के साथ कंपनी ने यूपीआई से भुगतान पर कैशबैक और स्क्रैच कार्ड की भी शुरुआत की है। बता दें कि करीब सप्ताह भर पहले ही गूगल ने इस पेमेंट ऐप पर गैम्‍बलिंग का आरोप लगाते हुए कैशबैक स्कीम के कारण उसे एंड्रॉयड प्‍ले स्‍टोर से हटाया गया था। पेटीएम ने यह पेशकश गूगल की इस कार्रवाई के कुछ दिनों बाद ही की है।

क्या कहा पेटीएम ने

पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि अपने मंच पर पेटीएम क्रिकेट लीग की वापसी को लेकर हम रोमांचित है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि उसके मंच पर यूजर अब डिजिटल तरीके से मोबाइल बिल भरने या रिचार्ज करने, किराना सामान खरीदने या धन हस्तांतरण करने पर क्रिकेट स्टार के स्टीकर एकत्रित कर सकते हैं। एक बार सेट पूरा करने के बाद वह इसे 1,000 रुपए तक के कैशबैक के लिए भुना सकेंगे।

मिलेगा पहले जैसा ही अनुभव

पेटीएम के अनुसार, कुछ स्कीम में बदलाव किए गए हैं। हालांकि, क्रिकेट सेलिब्रेशन जारी रखने के लिए यूजर्स को 'पेटीएम क्रिकेट लीग' का अनुभव पहले जैसा ही मिलेगा। यूजर्स को हर लेनदेन या भुगतान पर सरप्राइज प्‍लेयर स्टीकर्स मिलते रहेंगे। इसी आधार पर उन्‍हें कैशबैक मिलता रहेगा।

क्यों लगा था बैन ?

बता दें कि गूगल ने 18 सितंबर को प्‍ले स्टोर से पेटीएम ऐप को हटाते हुए कहा था कि वह किसी भी गैंबलिंग (जुआ खेलने वाले) ऐप का समर्थन नहीं करता है। जुए से जुड़ी उसकी नीतियों का उल्लंघन करने के कारण पेटीएम पर यह कार्रवाई की गई है।

गूगल ने क्या कहा था ?

पेटीएम अपने पेटीएम फर्स्ट गेम्स ऐप के जरिए फैंटेसी क्रिकेट समेत कई प्रकार के गेम्स के जरिए रुपए जीतने का ऑफर दे रहा है। यह गूगल की गैंबलिंग पॉलिसी का उल्लंघन है। गूगल का कहना था कि हमने आईपीएल टूर्नामेंट से पहले नई प्ले पॉलिसी जारी की थी। लेकिन पेटीएम की ओर से इस पॉलिसी का उल्लंघन किया जा रहा था। इस कारण पेटीएम के एंड्रॉयड ऐप को प्ले स्टोर से हटाया गया है।

जानिए अपने पेटीएम के बारे में

वन97 कम्युनिकेशंस ने अगस्त 2010 में पेटीएम पेमेंट ऐप को लॉन्च किया था। यह ऐप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इस ऐप पर क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट किया जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज, यूटीलिटी बिल पेमेंट, ट्रेवल, मूवी टिकट और इवेंट बुकिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का रेवेन्यू 3,579.6 करोड़ रुपए रहा है। इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा है। यह ऐप एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
 A week post Google's temporary ban, Paytm brings back IPL-led cashback scheme

6000 रुपए देकर घर ले आइए बेनेली इम्पीरियल 400, बचा हुआ अमाउंट आसान किस्तों में चुकाने का मौका September 28, 2020 at 10:52PM

इटालियन कंपनी बेनेली अपनी इम्पीरियल 400 पर शानदार EMI स्कीम लेकर आई है। जिसके चलते ग्राहक इस बाइक को आसानी से खरीद पाएंगे। कंपनी बाइक को 4,999 रुपए ही मासिक ईएमआई पर खरीदने का मौका दे रही है। वहीं, 85 फीसदी तक अमाउंट को फाइनेंस कर रही है। यानी ग्राहक 6000 रुपए के मिनिमम अमाउंट पर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

कंपनी ने इस बाइक को 3 महीने पहले लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपए है। ये BS4 मॉडल की तुलना में 20,000 रुपए ज्यादा महंगी है। वहीं, इस बाइक को दो अन्य कलर ऑप्शन ब्लैक और रेड में भी खरीद सकते हैं। इसके लिए 2.11 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

इंजन में पहले की तरह ही मिलता है पावर
नई इम्पीरियल 400 मोटरसाइकिल 374 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है, जो बीएस 4 मॉडल में भी दिया गया था। खासबात यह है कि बीएस 6 में अपग्रेड होने के बावजूद इसके टॉर्क और पावर में कोई कमी नहीं आई है। अपडेटेड इंजन 6000 आरपीएम पर 21 हॉर्स पावर का पीक आउटपुट और 3500 आरपीएम पर 29 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि बीएस 4 इंजन में 5500 आरपीएम पर 21 हॉर्स पावर और 4500 आरपीएम पर 29 एनएम का टार्क मिलता था। जैसा कि देखा जा सकता है कि पीक पावर और टॉर्क पहले की तरह ही है लेकिन अब अलग-अलग आरपीएम पर जनरेट होते हैं।

डुअल-चैनल ABS क्लासिक 350 से 30 हजार रुपए महंगी हुई
इम्पीरियल 400 को भारत में पहली बार अक्टूबर 2019 में 1.69 लाख रुपए कीमत के साथ पेश किया गया था। इसे मॉर्डन-क्लासिक कहा गया, जिसने कीमत के हिसाब से रॉयल एनफील्ड 350 को चुनौती दी थी। हालांकि, अब नए कीमत को देखा जाए तो इम्पीरियल 400 बेस डुअल-चैनल एबीएस से लैस क्लासिक 350 (1.67 लाख रुपए) से 30,000 रुपए ज्यादा महंगी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इम्पीरियल 400 को भारत में पहली बार अक्टूबर 2019 में 1.69 लाख रुपए कीमत के साथ पेश किया गया था

10 इंच डिस्प्ले, चार स्पीकर और 7040mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ किफायती टैबलेट सैमसंग गैलेक्सी टैब A7, जानिए वैरिएंट वाइज कीमतें September 28, 2020 at 10:38PM

सैमसंग ने इम्प्रेसिव स्पेसिफिकेशन वाले नए गैलेक्सी टैब A7 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह LTE और Wi-Fi दोनों ही वैरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। टैबलेट में तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे। गैलेक्सी टैब A7 में 10.4 इंच का डिस्प्ले और क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है। यह डॉल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट के साथ आता है और सिर्फ 7 एमएम मोटा है। मल्टी टास्किंग और प्रोसेसिंग के लिए गैलेक्सी टैब A7 में एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, लंबी बैटरी लाइफ के लिए इसमें 7,040mAh बैटरी दी गई है।

इसे डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।

सैमसंग गैलेक्सी टैब A7: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • गैलेक्सी टैब A7 के वाई-फाई ओनली मॉडल की कीमत 17,999 रुपए है जबकि 4GLTE मॉडल की कीमत 21,999 रुपए है। इसे डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।
  • गैलेक्सी टैब A7 प्री-ऑर्डर के लिए सैमसंग डॉट कॉम, प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। हालांकि, इसकी बिक्री कब से शुरू होगी इसे लेकर कंपनी ने कोई डेट शेयर नहीं की है।
  • प्री-बुकिंग के साथ, ग्राहक कीबोर्ड कवर 1875 रुपए में खरीद सकते है जिसकी वास्तविक कीमत 4,499 रुपए है। ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदी करने पर ग्राहकों को 2 हजार रुपए का एडिशनल कैशबैक भी दिया जा रहा है।

सैमसंग गैलेक्सी टैब A7: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • गैलेक्सी टैब A7 एंड्रॉयड 10 बेस्ड वन UI 2.5 पर चलता है। इसमें 10.4 इंच का WUXGA+ (2000x1200 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 3GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 32 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटो और वीडियो के लिए, गैलेक्सी टैब A7 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो 30fps पर फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फ्रंट में 5-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर का इस्तेमाल सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए किया जा सकता है।
  • सैमसंग गैलेक्सी टैब A7 में कनेक्टिविटी ऑप्शन में एलटीई (ऑप्शनल), डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, बीडू, गैलीलियो, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
  • टैबलेट 7040mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, गाइरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर शामिल हैं। टैबलेट का डायमेंशन 157.4x247.6x7.0 एमएम है और यह सिर्फ 476 ग्राम वजनी है। LTE वैरिएंट का वजन 477 ग्राम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Affordable tablet Samsung Galaxy Tab A7 launched with 10 inch display, four speakers and 7040mAh battery, know variant price

7 अक्टूबर को आ रहा है सुजुकी इंट्रूडर का 250 सीसी मॉडल, तो 8 अक्टूबर को लॉन्च होगी मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC, जानें कितनी होगी इनकी कीमत September 28, 2020 at 09:09PM

फेस्टिव सीजन नजदीक है और इस मौके को भुनाने के लिए कई बड़ी कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए तैयार है। अक्टूबर की शुरुआत में भी दो बड़ी लॉन्चिंग देखने को मिलेंगी। सुजुकी मोटरसाइकिल 7 अक्टूबर को इंट्रूडर 250 मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी तो इसके ठीक एक दिन बाद यानी 8 अक्टूबर को मर्सिडीज अपनी नई लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC भारतीय बाजार में ऑफिशियली लॉन्च करेगी। तो चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन दो अपकमिंग प्रोडक्ट्स के बारे में....

1. सुजुकी इंट्रूडर 250 (Suzuki Intruder 250)

प्रतीकात्मक फोटो
  • फेस्टिव सीजन का अधिक लाभ लेने के लिए कई नए लॉन्च पाइपलाइन में हैं। रॉयल एनफील्ड भी थंडरबर्ड 350 के रिप्लेसमेंट के तौर पर मिटीओर 350 को लॉन्च करेगी, जबकि होंडा 30 सितंबर को एक नया प्रीमियम क्रूजर पेश करेगी और कुछ हफ्ते पहले ही हॉर्नेट 2.0 ने बाजार में कदम रखा है। सुजुकी मोटरसाइकिल भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है क्योंकि कंपनी ने हाल ही में एक नई मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है। कंपनी 7 अक्टूबर को इसे लॉन्च करने का फैसला लिया है।
  • उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च के नजदीक आते-आते कंपनी की ओर से इसकी कई आधिकारिक जानकारी मिल जाएंगी। टीजर इमेज के मुताबिक इसमें जिक्सर सीरीज की तरह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है। एंट्री-लेवल जिक्सर स्पोर्टी नेकेड स्ट्रीटफाइटर और इंट्रूडर 155 में बहुत कुछ एक समान है।
  • इसी तरह से, नेकेड जिक्सर 250 और फेयर्ड जिक्सर एसएफ 250 से भी कई सारे मेकेनिकल नई इंट्रूडर 250 के देखने को मिल सकते हैं। इस साल के शुरू में, इंट्रूडर 250 की पेटेंट इमेज इंटरनेट पर दिखाई दीं। उम्मीद की जा रही है कि यह एवेंजर क्रूज 220 से अधिक प्रीमियम होगी।
  • वर्तमान इंट्रूडर 155 की एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपए के लगभग है और उम्मीद की जा रही है कि नई इंट्रूडर 250 की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.80 लाख रुपए होगी, जो एंट्री लेवल रॉयल एनफील्ड बाइक्स को चुनौती दे सकती है। इसकी तुलना में, बजाज एवेंजर क्रूज की कीमत केवल लगभग 1.30 लाख (एक्स-शोरूम) है और इस तरह इंट्रूडर अधिक प्रीमियम विकल्प के रूप में कार्य कर सकते हैं। परफॉर्मेंस के लिए, जिक्सर सिबलिंग की तरह नई इंट्रूडर 210 में 249 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है। पावरट्रेन 26.5 पीएस का अधिकतम पावर आउटपुट और 22.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

2. मर्सिडीज-बेंज EQC इलेक्ट्रिक एसयूवी (Mercedes-Benz EQC Electric SUV)

  • मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर EQC की लॉन्चिंग डेट्स की घोषणा की। कंपनी 8 अक्टूबर को इसे भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी हालांकि, पहले इसे अप्रैल 2020 में लॉन्च किया जाना था लेकिन लॉकडाउन के कारण लॉन्चिंग स्थागित करनी पड़ी थी।
  • जर्मन निर्माता ने इस वर्ष की शुरुआत में EQ इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड पेश किया और भारत के लिए इसका पहला प्रोडक्ट EQC है। इसे भारत में CBU (कम्पलीटली बिल्ट यूनिट) के तौर पर बेचा जाएगा और इसकी कीमत लगभग 1.20 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) हो सकती है।
  • प्रीमियम लुक और डिजाइन के अलावा इसकी खास बात यह है कि इसमें 12.3 इंच डुअल स्क्रीन मिलेगी।परफॉर्मेंस के लिए, इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिससे ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है। कंबाइंड सिस्टम 402 बीएचपी और 765 एनएम के पीक टार्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसमें लगी लिथियम-आयन बैटरी पैक की बदौलत इसमें सिंगल चार्ज में 471 किमी तक की रेंज मिलती है। इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे 0 से 100kmph की रफ्तार तक पहुंचने में मात्र 5.1 सेकंड का समय लगता है। इसमें 180kmph की टॉप स्पीड मिलेगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Suzuki Intruder 250 To Be Launched On October 7, Mercedes-Benz EQC Electric SUV India Launch On October 8, Know Prices And Features

5000 रुपए से कम है इन 4G स्मार्टफोन की कीमत, फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा तक मिलेगा September 28, 2020 at 08:07PM

जब भी हम कोई स्मार्टफोन खरीदते हैं तब उसकी कीमत सबसे अहम होती है। हर कोई ये चाहता है कि उसे कम कीमत में पावरफुल और मल्टी फीचर्स वाला स्मार्टफोन मिल जाए। ई-कॉमर्स फ्लेटफॉर्म पर ऐसे कई स्मार्टफोन भी मौजूद हैं, जो आपकी डिमांड को कम कीमत में पूरा करते हैं। हम ऐसे ही 5 स्मार्टफोन के बारे में आपको बता रहे हैं। खास बात है कि ये 4G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।

इन स्मार्टफोन की खासियत

  • इन सस्ते स्मार्टफोन के कुछ मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा तक मिलेगा, जिससे आप बेहतर फोटोग्राफी कर पाएं। वहीं, सेल्फी या वीडियो चैटिंग के लिए फ्रंट कैमरा भी दिया है।
  • ये स्मार्टफोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। ऐसे में आप जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया या किसी भी 4G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कुछ स्मार्टफोन में डुअल 4G सिम के साथ मेमोरी कार्ड भी इन्स्टॉल कर सकते हैं। वहीं, सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर तक दिया है।

1. सैमसंग गैलेक्सी M01


इस स्मार्टफोन में 5.3-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1480 x 720 पिक्सल है। फोन में 1.5GHz मीडियाटेक MT6739WW क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 1GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 3000mAh की बैटरी दी है।

2. सूर्या आईस्मार्ट 58i


इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया है। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 3000mAh की बैटरी दी है।

3. जेन एडमायर शाइन


इस स्मार्टफोन में 4-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 480 x 854 पिक्सल है। फोन में 1.5GHz Spreadtrum प्रोसेसर दिया है। इसमें 1GB रैम और 8GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 2MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 1750mAh की बैटरी दी है।

4. माइक्रोमैक्स भारत 2 प्लस


इस स्मार्टफोन में 4-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 480 x 800 पिक्सल है। फोन में 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 1GB रैम और 8GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए कैमरा दिया है। इसमें 1600mAh की बैटरी दी है।

5. आई कॉल K600


इस स्मार्टफोन में 5-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 480 x 854 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP का ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 2200mAh की बैटरी दी है।

नोट: खबर में दिखाए गए सभी स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ली गई है। अलग-अलग वेबसाइट पर इनकी कीमत में बदलाव हो सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4G Smartphone Under Rs. 5000 with Selfie Camera

जल्द शुरू होने वाली है फेस्टिवल सेल, यहां 1 रुपए में मिलेगा स्मार्टफोन प्रोटेक्शन; 1 लाख रुपए तक की क्रेडिट लिमिट का फायदा भी मिलेगा September 28, 2020 at 06:11PM

आप किसी नए प्रोडक्ट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपके लिए एक बार फिर फ्लिपकार्ट और अमेजन अपनी बिग ऑनलाइन सेल लेकर आ रहे हैं। इस सेल में होम एंड किचन अप्लायंस, कपड़े, एक्सेसरीज, फूड आइटम, इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज, गैजेट्स जैसे कई आइटम पर डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट ने इस सेल को द बिग बिलियन डेज और अमेजन ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का नाम दिया है।

फ्लिपकार्ट सेल पर मिलने वाले ऑफर्स

  • ग्राहकों को नो कोस्ट EMI पर प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिलेगा। ये एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक के साथ कई बैंकों पर मिलेगा।
  • ग्राहक बजाज फिनसर्व पर भी नो कोस्ट EMI में सामान खरीद पाएंगे। इसके लिए उन्हें एडिशनल चार्ज भी कुछ नहीं देना होगी।
  • डेबिट कार्ड पर भी EMI का ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए कार्ड पर मिनिमम बैलेंस की जरूरत भी नहीं होगी।
  • एसबीआई कार्ड से शॉपिंग करने पर एडिशनल 10% का कैशबैक और पेटीएम पर भी कैशबैक ऑफर मिलेगा।
  • सिर्फ 1 रुपए में मोबाइल प्रोटेक्शन ले पाएंगे। वहीं, स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।

अमेजन सेल पर मिलने वाले ऑफर्स

  • अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल प्राइम मेंबर्स के लिए एक दिन पहले शुरू हो जाएगी। उन्हें फास्ट डिलिवरी सर्विस भी मिलेगी।
  • डेली शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को 500 रुपए तक का रिवार्ड मिलेगा। रिवार्ड का फायदा अमेजन पे के जरिए मिलेगा।
  • डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर नो कोस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, बजाज फिनसर्व पर 1 लाख रुपए तक की क्रेडिट का फायदा मिलेगा।
  • एक्सचेंज ऑफर के चलते ग्राहकों को 13,500 का बेनीफिट मिलेगा। ICICI क्रेडिट कार्ड 3% का रिवार्ड पॉइंट या 750 रुपए तक कैशबैक मिलेगा।

किन प्रोडक्ट पर कितना ऑफर मिलेगा?

प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट अमेजन
कपड़े 60-80% -
जूते 50-80% -
फर्नीचर 50-80% -
इलेक्ट्रॉनिक 80% 70%
स्मार्टफोन - -
टीवी 80% -

नोट: अभी अमेजन ने अपने कई कैटेगरी पर डिस्काउंट का एलान नहीं किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एसबीआई कार्ड से शॉपिंग करने पर एडिशनल 10% का कैशबैक और पेटीएम पर भी कैशबैक ऑफर मिलेगा

देखने से पहले ही डिलीट हो चुके हैं वॉट्सऐप मैसेज तो अब नो टेंशन, अब डिलीट हो चुके मैसेज और फोटो-वीडियो भी आसानी से देखे जा सकेंगे, बस फॉलो करें ये आसान ट्रिक September 28, 2020 at 05:02PM

अक्सर देखने में आता है कि लोग वॉट्सऐप पर पहले तो मैसेज भेज देते हैं और बाद में उसे डिलीट कर देते हैं। अब दूसरा यूजर चैट विंडो पर 'This message was deleted' देखकर सोचता रह जाता है कि क्या डिलीट किया गया है। उसकी जिज्ञासा यह जानने के लिए बढ़ जाती है कि है आखिर क्या चीज डिलीट की गई है और क्यों। क्या यह कोई कोई वीडियो था, वॉयस रिकॉर्डिंग थी या फिर कोई पर्सनल चैट...आखिर क्या चीज डिलीट की गई है।
अगर आप भी इस सिचुएशन कई बार रूबरू हो चुके हैं तो अब आपको थोड़ा स्मार्ट हो जाने की जरूरत है। हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं, जिससे आप डिलीट हुए मैसेज को न सिर्फ पढ़ पाएंगे बल्कि डिलीट किए जा चुके फोटो-वीडियो को भी देख पाएंगे और दूसरे यूजर (जिसने मैसेज डिलीट किया है) उसे पता नहीं चलेगा। जानना चाहते हैं कैसे, तो चलिए शुरू करते हैं....

मान लीजिए की आपको किसी ने मैसेज भेज कर डिलीट कर दिए हैं। तो आपका चैट विंडो कुछ इस तरह दिखाई देगा।

तो अब डिलीट किए गए मैसेज पढ़ने के लिए क्या करना होगा....


1. इसके लिए आपको एक ऐप इंस्टॉल करनी होगी। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर WAMR ऐप को सर्च कर इंस्टॉल करें।

2. Open करते ही कई सामने डिस्क्लेमर आएगा, जिसमें ऐप की वर्किंग प्रोसेसर की जानकारी दी होगी, उसे Accept करें।

3. आगे बढ़ने पर ऐप पूछेगा कि किन ऐप्स को मॉनिटर करना चाहते हैं, उसमें Whatsapp सिलेक्ट करें। और मांगी गई परमिशन को Enable करते हुए आगे बढ़ें। अब ऐप काम करने के लिए तैयार है।

(नोट- ऐप इंस्टॉल करने से पहले डिलीट हो चुके मैसेज WAMR ऐप रिकवर नहीं करेगा, इंस्टॉलेशन के बाद डिलीट हुए मैसेज ही देखे जा सकेंगे। डिलीट हो चुकीं मीडिया फाइल्स को देखने के लिए वॉट्सऐप सेटिंग में जाकर मीडिया फाइल्स ऑटोमैटिकली डाउनलोड का ऑप्शन ऑन रहने दें।)
4. अब मान लीजिए A ने आपको मैसेज भेजकर डिलीट कर दिए तो, चैट विंडो कुछ यूं दिखाई देगा।

5. लेकिन WAMR ओपन करते ही सारे डिलीट किए जा चुके मैसेज आसानी से देखे जा सकेंगे और A यूजर को पता भी नहीं चलेगा। इसमें आप डिलीट हो चुके मैसेज को आसानी से देख सकेंगे।

6. मीडिया फाइल्स देखने के लिए यहां क्लिक करना होगा..

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. वॉट्सऐप पर किसी को गलती से भेज दिए हैं प्राइवेट मैसेज या फोटो, तो टेंशन ना लें; इन आसान तरीके से सालों पुराने मैसेज भी सभी के लिए डिलीट कर सकेंगे

2. आपका फोन भी हैंग हो रहा है! तो फॉलो करें ये 7 काम की टिप्स, मेमोरी भी फ्री हो जाएगी और फोन पहले से तेज चलेगा

3. बिना इंटरनेट फाइल शेयर करना हो या फोन का स्टोरेज मैनेज करना हो, गूगल का यह ऐप आसान कर देगा सारे काम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
How To Read Or See Deleted Whatsapp Message, Just Follow this Simple Trick And You Can Easily See All The deleted Messages and Media Files In Chat Window

फोन नाम लेकर बताएगा किसका आ रहा कॉल या मैसेज, इस तरह काम करेगी ये ट्रिक September 28, 2020 at 03:30PM

कई बार ऐसा होता जब हम जरूरी काम में बिजी होते हैं और फोन हमसे दूर रखा होता है। इस बीच किसी का फोन आ जाए तब उसे पिक करने के लिए काम छोड़ना पड़ता है। ऐसे में यदि फोन खुद बोलकर बता दे कि किसका कॉल आ रहा है, तब आपका काम थोड़ा सा आसान हो जाएगा।

इस काम को Caller Name Announcer Pro नाम के ऐप से किया जा सकता है। ये फ्री ऐप है जो कॉल के साथ SMS और वॉट्सऐप वाले कॉलर का नाम भी लेता है। ते चलिए जल्दी से इस ऐप के बारे में सबकुछ।

ऐप यूज करने की प्रोसेस

सबसे पहले स्मार्टफोन में Caller Name Announcer Pro ऐप को इंस्टॉल करें। ये ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर फ्री है। जब ऐप को पहली बार ओपन किया जाता है तब उसे कुछ परमिशन देनी होती है। इसके लिए सभी परमिशन को Allow करना पड़ता है।

अब सबसे पहले आपको ऐप का स्पीच टेस्ट करना होगा। इसके लिए स्पीच टेस्ट पर क्लिक करें। आपको एक साउंड सुनाई देगा जिसके बाद टेस्ट सक्सेसफुल का मैसेज आएगा। इस Yes कर दें। अब इसकी मेन विंडो आपके सामने ओपन हो जाएगी। यहां पर कॉल, ऑडियो, SMS, वॉट्सऐप जैसे कई ऑप्शन नजर आएंगे।

अब सभी ऑप्शन पर जाकर चेक करें। ऑडियो सेटिंग में जाकर स्पीच रेट, पिच और वॉल्यूम को सेट किया जा सकता है। यहां पर कुछ सेटिंग ऑन होती हैं, उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं करें। कॉल सेटिंग में आप कितनी बार कॉलर का नाम सुनना चाहते हैं उस नंबर को सिलेक्ट कर सकते हैं। इसी तरह SMS में भी नंबर्स को सिलेक्ट कर सकते हैं।

वॉट्सऐप सेटिंग में आपको कुछ स्पेशल एक्सेस देने की जरूरत होती है। इस पर ओके करने के बाद वॉट्सऐप मैसेज अनाउंस को ऑन करना होता है।

ऐप का टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

इस ऐप का साइज 10MB है। हालांकि, इंस्टॉल होने के बाद ये फोन में 40MB से 50MB तक स्पेस लेता है। इस ऐप को अब तक 5 मिलियन यानी 50 लाख से ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है। इसे एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम और उससे ऊपर के ओएस पर इंस्टॉल कर सकते हैं। इस ऐप पर 38 से ज्यादा यूजर्स ने रिव्यू किया है। वहीं, इसे 4.3 स्टार रेटिंग दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Caller Name Announcer Pro Android App Working Call, SMS, WhatsApp and More
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...