Tuesday, November 3, 2020

निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट के इंजन की डिटेल आई सामने, अपने सेगमेंट में 360 डिग्री कैमरा वाली पहली कार November 03, 2020 at 01:33AM

निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी न्यू कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में ओरागडम प्लांट में तैयार इसकी पहली यूनिट को रोलआउट किया था। हालांकि, अब इस गाड़ी के इंजन, गियरबॉक्स और वैरिएंट से जुड़ी डिटेल सामने आ गई है।

कंपनी के एमडी और सीईओ बीजू बालेंद्रन ने कहा कि नई एसयूवी को पूरी तरह भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसमें ह्यूमन सेंट्रिक इंजीनियरिंग का उपयोग किया गया है। यह मॉडल निसान मोटर्स के निसान नेक्स्ट स्ट्रेटजी का हिस्सा है। निसान ने इसे भारत के साथ-साथ ग्लोबर मार्केट के लिए तैयार किया है।

निसान मैग्नाइट का इंजन
इसे रेनो-निसान के नए सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें नेचुरली एस्पायर्ड B4D डुअल-VVT 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 72hp पावर जनरेट करेगा। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके हायर वैरिएंट में HRA0 टर्बो-चार्ज्ड 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिग गियरबॉक्स से लैस होगा। ये 95hp का पावर जनरेट करेगा। हालांकि, कार को डीजल इंजन में लॉन्च नहीं किया जाएगा।

निसान मैग्नाइट के स्पेसिफिकेशन

  • इस सेगमेंट में पहली बार 360 डिग्री अराउंड व्यू मॉनीटर दिया गया है, जो निसान किक्स से लिया गया है। इसमें चारों तरफ कैमरा दिए गए हैं, जो चारों तरफ का व्यू देते हैं। एक बटन दबाकर लिस्ट में से जरूरत के मुताबिक कैमरा व्यू चुन सकते हैं।
  • इसमें डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे कॉमन फीचर्स के अलावा व्हीकल डाइनैमिक्स कंट्रोल (वीडीसी) हिल स्टार्ट असिस्ट सिस्टम (एचएएस), ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे जरूरी फीचर भी दिए हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनीटर सिस्टम के साथ एंटी रोल बॉर के साथ चैसिस और सस्पेंशन दिए हैं।
  • मैग्नाइट में वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया गया है, जो इस सेगमेंट की अन्य एसयूवी में नहीं मिलता। मैग्नाइट में वायरलेस चार्जिंग पैड ऑटो क्लाइमेट एयरकॉन नॉब के नीचे दिया गया है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को कंपनी दिसंबर में लॉन्च कर सकती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.3 लाख रुपए से से लेकर 7.5 लाख रुपए तक हो सकती है।

निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट की फीचर्स

निसान मैग्नाइट XE : इस एंट्री लेवल वैरिएंट में 16-इंच स्टील व्हील, डुअल-टोन इंटीरियर, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट्स, रूफ-रेल्स और चारों पावर विंडो मिलेंगी। इसमें 3.5-इंच LCD डिस्प्ले मिलेगा।

निसान मैग्नाइट XL : इस वैरिएंट में 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल एंड फोल्डेबल विंग्स मिरर्स मिलेंगे।

निसान मैग्नाइट XV (हाई) : इसमें 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, LED डेटाइम लैम्प्स एंड फॉगलैम्प, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 7-इंच TFT डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी, रिवर्स कैमरा एंड पुश स्टार्ट बटन मिलेगा।

निसान मैग्नाइट XV (प्रीमियम) : इसमें LED बाइ-प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनीटर, ऑल-ब्लैक इंटीरियर, सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को कंपनी दिसंबर में लॉन्च कर सकती है

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा ई-स्कूटर प्लांट लगाना चाहती है ओला, तलाश कर रही है 100 एकड़ जमीन November 02, 2020 at 10:43PM

देसी टैक्सी राइडिंग कंपनी ओला कैब्स इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग में उतरने की योजना बना रही है। भावेश अग्रवाल और अंकित भाटी की ओर से स्थापित कंपनी प्लांट लगाने के लिए कई राज्यों से बातचीत कर रही है। कंपनी प्लांट के लिए 100 एकड़ जमीन मांग रही है। ओला की योजना दुनिया सबसे बड़ा ई-स्कूटर प्लांट लगाने की है।

अभी होंडा के पास है सबसे बड़ा स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

मौजूदा समय में जापान की प्रमुख ऑटो कंपनी होंडा दुनिया के सबसे बड़े स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का संचालन करती है। गुजरात में स्थित इस प्लांट में हर साल फॉसिल फ्यूल से चलने वाले 1.2 मिलियन व्हीकल बनाए जाते हैं। ओला के इस कदम से बजाज ऑटो, टीवीएस और हीरो मोटोकॉर्प के निवेश वाली कंपनी अथर एनर्जी के सामने समस्या पैदा हो सकती है। ओला में हुंडई का भी निवेश है।

चार राज्यों से चल रही बातचीत

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ई-स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग प्लाट के लिए जमीन लेने के लिए ओला की चार राज्यों से बातचीत चल रही है। इसमें तीन राज्य दक्षिण भारत से हैं जबकि 1 राज्य पश्चिम भारत से है। कंपनी की योजना 2 मिलियन इलेक्ट्रिक स्कूटर की क्षमता वाला प्लांट लगाने की है। भारत में ई-स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग लगाने की बात का संकेत इस बात से भी मिलता है कि ओला ने हाल ही में नीदरलैंड के ऐप स्कूटर इलेक्ट्रिक ब्रांड एटर्गो को खरीदा है।

ई-व्हीकल पर केंद्र और राज्य दे रहे हैं इंसेंटिव

देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और कई राज्य सरकारें कंपनियों को इंसेंटिव दे रही हैं। इसके अलावा ग्राहकों को भी इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन पर आयकर में 1.5 लाख रुपए तक के ब्याज की छूट दी जा रही है। देश का आयात बिल को कम करने और प्रदूषण में कमी लाने के लिए सरकार यह कदम उठा रही है।

अप्रैल से सितंबर तक केवल 7552 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री

तेल पर निर्भरता कम करने और प्रदूषण में कटौती को लेकर सरकार कई कदम उठा रही है। इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देना भी शामिल हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि मैन्युफैक्चरिंग और चार्जिंग स्टेशन जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश नहीं किया जा रहा है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले देश भारत में इस साल अप्रैल से लेकर सितंबर तक केवल 7552 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री हुई है। जबकि इस अवधि में 13 लाख पारंपरिक स्कूटर की बिक्री हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओला ने हाल ही में नीदरलैंड के ऐप स्कूटर इलेक्ट्रिक ब्रांड एटर्गो को खरीदा है। (Demo Pic)

in सीरीज के दो स्मार्टफोन 1b और नोट 1 किए लॉन्च, रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे; शुरुआती कीमत 6999 रुपए November 02, 2020 at 09:55PM

माइक्रोमैक्स ने फाइनली अपनी मोस्ट अवेटेड इन (in) सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी बीते कुछ दिनों से लगातार इसे लेकर मार्केट में बज बना रही थी। वहीं, सोशल मीडिया पर कभी इसके फोटो तो कभी फीचर्स की जानकारी शेयर कर रही थी। कंपनी ने सीरीज के दो स्मार्टफोन in नोट 1 और in 1b लॉन्च किए हैं। इन्हें अलग-अलग वैरिएंट के साथ खरीद पाएंगे।

माइक्रोमैक्स in सीरीज की कीमत

फोन वैरिएंट कीमत
in 1b 2GB+32GB 6999 रुपए
in 1b 4GB+64GB 7999 रुपए
in नोट 1 4GB+64GB 10,999 रुपए
in नोट 1 4GB+128GB 12,999 रुपए

इन नोट 1 सीरीज की सेल 24 नवंबर से और इन 1b सीरीज की सेल 26 नवंबर से शुरू होगी। दोनों के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो चुके हैं। इन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।

माइक्रोमैक्स इन नोट 1 के स्पेसिफिकेशन

  • इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच का फुल HD+ पंच-होल डिस्प्ले दिया है। ये अल्ट्रा ब्राइट रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम का कॉम्बिनेशन दिया है। फोन को 64GB और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ खरीद पाएंगे।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके साथ डुअल LED फ्लैश मिलेगा।
  • सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। ये 78 डिग्री वाइड एंगल को कवर करता है। इससे आप डायरेक्ट GIF फॉर्मेट में फोटो क्लिक कर पाएंगे।
  • फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी है, जो रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। यानी आप इससे दूसरे स्मार्टफोन को चार्ज कर पाएंगे। फोन के साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा।
  • ये स्मार्टफोन प्योर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कंपनी इस पर 2 साल का गारंटेड अपग्रेड दे रही है। यानी गूगल के नए ओएस का साथ आप इसे अपडेट कर पाएंगे।

आपके काम की खबरें

1. अक्टूबर में इन 10 कारों की डिमांड रही सबसे ज्यादा

2. वॉट्सऐप में आ रहा है डिसअपेयरिंग फीचर, ऐसे करेगा काम

3. 1 मिनट में कार की सीट को गर्म कर देगा ये कवर

माइक्रोमैक्स इन 1b के स्पेसिफिकेशन

  • इस स्मार्टफोन में 6.52-इंच का HD+ मिनी ड्रॉप डिस्प्ले दिया है। ये अल्ट्रा ब्राइट रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ 2GB/4GB रैम का कॉम्बिनेशन दिया है। फोन को 32GB और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ खरीद पाएंगे।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। इसके साथ डुअल LED फ्लैश मिलेगा। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
  • फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी है, जो रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। यानी आप इससे दूसरे स्मार्टफोन को चार्ज कर पाएंगे। फोन के साथ 10 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा।
  • ये स्मार्टफोन प्योर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कंपनी इस पर 2 साल का गारंटेड अपग्रेड दे रही है। यानी गूगल के नए ओएस का साथ आप इसे अपडेट कर पाएंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इन दोनों स्मार्टफोन के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो चुके हैं, इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे

नए डिजाइन एलिमेंट्स के साथ लॉन्च हुआ होंडा अमेज और WR-V के एक्सक्लूसिव एडिशन, जानिए क्या है खास November 02, 2020 at 09:46PM

फेस्टिव सीजन पर ग्राहकों को लुभाने के लिए होंडा ने मंगलवार को अमेज और WR-V का एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च कर दिया है। एक्सक्लूसिव एडिशन अमेज की शुरुआती कीमत 7.96 लाख रुपए जबकि एक्सक्लूसिव एडिशन WR-V की शुरुआती कीमत 9.70 लाख रुपए है। दोनों ही फुली लोडेड VX ट्रिम्स पर बेस्ड है। खास बात यह है कि एक्सक्लूसिव एडिशन में बिना अतिरिक्त खर्च के एडिशनल कॉस्मेटिक एलिमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

दोनों मॉडल्स में नए सीट कवर और एल्युमिनेटेड डोर सिल्स जोड़े गए हैं।

होंडा अमेज एक्सक्लूसिव एडिशन

  • होंडा अमेज की बात करें तो अब खरीदारों 90hp/110Nm पावर आउटपुट जनरेट करने वाले 1.2-लीटर पेट्रोल या 100hp/200Nm पावर आउटपुट जनरेट करने वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन (डीजल-ऑटो में 80hp/160Nm) के साथ अमेज एक्सक्लूसिव एडिशन का विकल्प चुन सकते हैं। दोनों यूनिट्स मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं।
  • स्टैंडर्ड अमेज VX की तुलना में, एक्सक्लूसिव एडिशन के एक्सटीरियर, विंडो के आसपास, फॉग लैंप और बूट लिड पर क्रोम डिटेलिंग के साथ एक्सक्लूसिव एडिशन की ब्रांडिंग देखने को मिलेगी। इंटीरियर पैकेज में फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, नए सीट कवर और एल्युमिनेटेड डोर सिल्स को जोड़ा गया है। हालांकि बाकी की इक्विपमेंट लिस्ट स्टैंडर्ड फुली लोडेड अमेज की तरह ही है।

फॉक्सवैगन ने लॉन्च किए पोलो और वेंटो के रेड एंड व्हाइट एडिशन मॉडल, जानिए कीमत

होंडा WR-V एक्सक्लूसिव एडिशन

  • अमेज की तरह WR-V एक्सक्लूसिव एडिशन भी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, हालांकि इसमें कोई ऑटोमैटिक गियरबॉक्स उपलब्ध नहीं है। इंजन ऑप्शन में 90hp जनरेट करने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल या 100hp जनरेट करने वाला 1.5-लीटर डीजल शामिल है। दोनों को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • होंडा WR-V के एक्सक्लूसिव एडिशन में भी नोज पर एडिशनल क्रोम डिटेलिंग और अमेज की तरह एक्सक्लूसिव एडिशन बैजिंग दी गई है। हालांकि इसके अतिरिक्त, दरवाजों पर बॉडी ग्राफिक्स भी मिलते हैं। इंटीरियर में स्पेशल एडिशन WR-V में नए सीट कवर और एल्युमिनेटेड डोर सिल्स जोड़े गए हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honda Amaze and WR-V Exclusive Edition launched with New Design Elements, Know Price, Features and Engine Details

1.85 लाख रु. शुरुआती कीमत वाली होंडा हाईनेस CB350 पर मिल रहा है 43000 तक का बेनेफिट, जानिए क्या है पूरी डील November 02, 2020 at 08:44PM

दिवाली नजदीक है और भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार इस समय शानदार ऑफर और छूट से भरा हुआ है। हर साल फेस्टिव सीजन के दौरान वाहनों की बिक्री में तेजी देखने को मिलती है। ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए, निर्माता अपने वाहनों पर कई तरह के ऑफर्स प्रदान करते हैं। होंडा भी अपनी नई हाईनेस सीबी 350 मोटरसाइकिल के साथ भी कुछ ऐसा ही कर रही है।

होंडा हाईनेस सीबी 350: क्या है ऑफर

  • कंपनी ने हाईनेस सीबी 350 को 30 सितंबर 2020 को लॉन्च किया था और तब से ही यह काफी सुर्खियों में है। रॉयल एनफील्ड की कॉम्पीटिटर होने के कारण इसने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिली।
  • ज्यादा से ग्राहकों को लुभाया जा सके, इसके लिए कंपनी इस पर बेहद आकर्षक फाइनेंस स्कीम्स ऑफर कर रही है। होंडा सीमित समय के लिए बेहद कम ब्याज दर (5.6 फीसदी) के साथ बाइक पर 100% फाइनेंस ऑप्शन की सुविधा दे रही है।
  • कंपनी के अनुसार, नियमित ब्याज दर से तुलना करें तो मोटरसाइकिल पर कम ब्याज दर से 43 हजार रुपए तक की बचत होती है। इसके अलावा, कंपनी लो-ईएमआई स्कीम भी ऑफर कर रही है, जिसकी शुरुआत महज 4999 रुपए से होगी। जो टाइट बजट वाले खरीदारों के लिए मोटरसाइकिल खरीदना आसान बनाता है।

पावर ही नहीं डायमेंशन और फीचर्स के मामले में क्लासिक 350 से कहीं आगे हैं नई होंडा हाईनेस सीबी 350

होंडा हाईनेस सीबी 350: एक्स-शोरूम कीमतें

  • होंडा हाईनेस CB350 (DLX) की कीमत 1.85 लाख रुपए जबकि DLX Pro की कीमत 1.90 लाख रुपए होगी।
  • 5 हजार रुपए ज्यादा खर्च करके DLX Pro वैरिएंट में डुअल-पेंट ऑप्शन, टू-यूनिट हॉर्न और होंडा स्मार्टफोन वॉयल कंट्रोल सिस्टम जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिल जाएंगे। भारत में होंडा की यह पहली क्रूजर मोटरसाइकिल है और इसी के साथ कंपनी ने भारतीय बाजार के 300-350 सीसी मॉडर्न-क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री की है।

कॉम्पीटिटर्स की तुलना में हाईनेस CB350 कितनी महंगी

  • होंडा हाईनेस CB350 डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 1.85 लाख रुपए है जो क्लासिक 350 से थोड़ी ज्यादा है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (डुअल-चैनल-एबीएस) की कीमत 1.70-1.87 लाख रुपए तक है।
  • जावा मोटरसाइकिल की बात करें तो जावा फोर्टी टू के डुअल-चैनल-एबीएस मॉडल की कीमत 1.74 लाख रुपए और जावा के डुअल-चैनल-एबीएस मॉडल की कीमत 1.83 लाख रुपए है। यानी ये भी हाईनेस CB350 से सस्ती है।
  • हालांकि, बेनेली की इंपीरियल 400 मोटरसाइकिल हाईनेस CB350 से थोड़ी महंगी है। इसकी कीमत 1.99-2.11 लाख रुपए तक है। (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली)

होंडा हाईनेस सीबी 350: इंजन डिटेल्स

  • नई हाईनेस सीबी 350 में 348.36 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 5500 आरपीएम पर 20.8 हॉर्स पावर और 3000 आरपीएम पर 30 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
  • नई हाईनेस सीबी 350 में दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। फ्रंट में 310 एमएम और रियर में 240 एमएम डिस्क मिलता है। फ्रंट सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। इसके टायर, आगे की तरफ 100 / 90-19 और पीछे की तरफ 130 / 70-18 डायमेंशन के हैं।
  • बाइक की लंबाई 2163 एमएम, चौड़ाई 800 एमएम और ऊंचाई 1107 एमएम है। इसमें 166 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है। हाईनेस सीबी 350 में 15-लीटर का फ्यूल टैंक और 181 किलोग्राम का कर्ब वेट मिलता है।

इसमें कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स हैं

  • कंपनी का कहना है कि होंडा हाईनेस सीबी 350 कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स हैं, जैसे कि होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), होंडा सेलेक्टेड टॉर्क कंट्रोल (HSTC) और एक असिस्टेंट और स्लीपर क्लच।
  • HSVCS के साथ, आप अपने स्मार्टफोन को मोटरसाइकिल से कनेक्ट कर सकते हैं और नेविगेशन, म्यूजिक, फोन कॉल और इनकमिंग मैसेज जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। HSTC के अलावा, इसमें डुअल-एबीएस भी सेफ्टी-फीचर के तौर पर मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नई हाईनेस सीबी 350 में दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। फ्रंट में 310 एमएम और रियर में 240 एमएम डिस्क मिलता है।

10 नवंबर को होगा एपल का 'वन मोर थिंग' इवेंट, कंपनी नई मैकबुक का दे सकती है सरप्राइज November 02, 2020 at 07:54PM

एपल अपना नया सरप्राइज इवेंट लेकर आ रही है। कंपनी ने इस इवेंट को 'वन मोर थिंग' का नाम दिया है। ये इवेंट 10 नवंबर को भारतीय समय अनुसार रात 11.30pm पर शुरू होगा। ये पिछले कुछ महीने में कंपनी का तीसरा इवेंट है। कंपनी ने सितंबर के इवेंट में आईपैड और वॉच लॉन्च किए थे। वहीं, अक्टूबर वाले इवेंट में आईफोन 12 सीरीज लॉन्च की थी।

एपल इवेंट को लेकर जो इनवाइट भेज रही है उसमें कहा गया है कि इवेंट एपल पार्क से होगा। जिसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट apple.com पर देख पाएंगे। कंपनी ने एपल लोगो के साथ कलरफुल बैकग्राउंड का इस्तेमाल किया है।

ऐसा माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी अपनी मैक डिवाइस को लॉन्च कर सकती है। इन डिवाइस में कंपनी के इन हाउस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि एपल ने अपनी नई मैक लाइनअप का एलान इस साल जून में WWDC इवेंट में किया गया था। इसका मतलब यह नहीं है कि इंटेल बेस्ड मैक्स पूरी तरह से आउटडेटेड हो जाएंगे। पहले ऐसा माना जा रहा था कि एपल के सितंबर और अक्टूबर वाले इवेंट में भी इन डिवाइस को लॉन्च कर सकती है।

आपके काम की खबरें

1. अक्टूबर में इन 10 कारों की डिमांड रही सबसे ज्यादा

2. वॉट्सऐप में आ रहा है डिसअपेयरिंग फीचर, ऐसे करेगा काम

3. 1 मिनट में कार की सीट को गर्म कर देगा ये कवर

WWDC में कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि यह कदम मैक के लिए एक बड़ी छलांग है, जो अधिक शक्तिशाली और एनर्जी एफिशिएंट सिस्टम से एपल के मोबाइल डिवाइसेज को ऑपरेट करता है।

मैकबुक प्रो और मैकबुक एयर लॉन्च होंगे


कंपनी इस इवेंट में एपल प्रोसेसर के साथ 13-इंच और 16-इंच मैकबुक प्रो और 13-इंच मैकबुक एयर को लॉन्च कर सकती है। फॉक्सकॉन, जिसे होन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री कंपनी के नाम से भी जाना जाता है, वो दो छोटे लैपटॉप को असेंबल कर रहा है, जबकि क्वांटा कंप्यूटर इंक बड़े मैकबुक प्रो का निर्माण कर रहा है। छोटे मॉडल प्रोडक्शन में आगे हैं और कम से कम उन दो लैपटॉप को अगले सप्ताह के इवेंट में दिखाया जाएगा।

बता दें कि एपल अपने पिछले दो इवेंट में एपल वॉच SE, वॉच सीरीज 6 और आईपैड एयर को लॉन्च किया था। जिसके बाद आईफोन 12 सीरीज के चार फोन आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स को लॉन्च किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी इस इवेंट में एपल प्रोसेसर के साथ 13-इंच और 16-इंच मैकबुक प्रो और 13-इंच मैकबुक एयर को लॉन्च कर सकती है

नई कार खरीदने का प्लान है, तो पहले पढ़ें पिछले महीने किन 10 कारों को मिले सबसे ज्यादा ग्राहक November 02, 2020 at 07:30PM

अक्टूबर 2020 का महीना भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा रहा क्योंकि फेस्टिव सीजन में सबसे अधिक बिक्री देखने को मिली है। मारुति सुजुकी ने इस दौरान सबसे ज्यादा कारें बेची, तो टाटा मोटर्स सालाना आधार पर 79% की सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने में कामयाब रही। बिक्री के मामले में मारुति इस बार भी हुंडई, टाटा मोटर्स और किआ से आगे रही और सभी ने एक ही महीने में अपना उच्चतम बिक्री का स्तर हासिल किया।

उम्मीद के मुताबिक, दस सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी के आठ मॉडलों ने अपनी जगह बनाई जबकि हुंडई के दो ही मॉडल लिस्ट में जगह बना पाए।

फेस्टिव सीजन में बढ़ी कार-बाइक की जबरदस्त मांग; अक्टूबर में ऑटो कंपनी की ग्रोथ रेट डबल डिजिट में

पिछले महीने इन 10 कारों ने किया शानदार प्रदर्शन

मॉडल यूनिट
1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट 24,589
2. मारुति सुजुकी बलेनो 21,971
3. मारुति सुजुकी वैगनआर 18,700
4. मारुति सुजुकी अल्टो 17,850
5. मारुति सुजुकी डिजायर 17,675
6. हुंडई क्रेटा 14,023
7. हुंडई ग्रैंड i10 निओस 14,000
8. मारुति सुजुकी ईको 13,309
9. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा 12,087
10. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 10,612
  • कॉम्पैक्ट हैचबैक स्विफ्ट ने अक्टूबर 2020 में कुल 24,589 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की।
  • बलेनो ने 21,971 यूनिट्स के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहा, हालांकि, जल्द ही इसे नेक्स्ट-जनरेशन आई20 के रूप में एक नया प्रतिद्वंद्वी मिलने वाला है।
  • जनवरी 2019 में लॉन्च हुई थर्ड-जनरेशन वैगनआर भी ग्राहकों के बीच अच्छी लोकप्रियता हासिल किए हुए है। पिछले महीने इसके कुल 18700 यूनिट्स बिके।
  • अल्टो कुल 17850 यूनिट्स के साथ लिस्ट में चौथे पायदान पर है। कुछ समय पहले ही अल्टो ने बाजार में अपने दो दशक पूरे किए, इस दौरान कंपनी ने इसकी 40 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं।
  • डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान ने पिछले महीने 17,675 यूनिट्स बिके, जिसके साथ ही देश में सबसे ज्यादा समय तक बिकने वाली सेडान बनी हुई है।
  • किआ सेल्टोस को पछाड़ कर हुंडई क्रेटा वापस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी बन गई है। पिछले महीने 14023 यूनिट्स बिक्री के साथ क्रेटा में छठे स्थान पर अपनी जगह बनाई है।
  • ग्रैंड आई10 निओस और क्रेटा में सिर्फ 23 यूनिट का अंतर है। 14000 यूनिट्स निओस लिस्ट में सातवें पायदान पर है।
  • आठवें पायदान पर मारुति सुजुकी की ईको अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। ईको, कुल 13309 यूनिट्स के साथ अपने उच्चमत मासिक स्तर पर है।
  • किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन को पीछे छोड़ते हुए कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा ने फिर बाजी मारी है। ब्रेजा की कुल 12087 यूनिट्स बिकीं।
  • वहीं, मारुति सुजुकी की माइक्रो-एसयूवी एस-प्रेसो 10,612 यूनिट की बिक्री के साथ 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में दसवें पायदान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Swift, Baleno, Creta, i10 To Dzire These Are Top 10 Most Sold Cars In October 2020

गैलेक्सी फोल्ड को चुनौती देगा शाओमी का फोल्डेबल फोन, मिलेगा 108MP कैमरा; जानिए कब होगा लॉन्च November 02, 2020 at 05:56PM

चीनी कंपनी शाओमी ने फोल्डेबल फोन बनाने की तैयारी तेज कर दी है। कंपनी अपने इस फोल्डेबल फोन से सेगमेंट में पहले से मौजूद सैमसंग, मोटोरोला और हुवावे जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी। रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी का नया फोल्डेबल फोन 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आएगा और अच्छी बात यह है कि फोन अगले साल की शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है।

स्नैपड्रैगन 800 चिपसेट से लैस होगा

  • हाल ही में MIUI 12 कोड्स के जरिए इसकी कुछ डिटेल्स लीक हुई, जिसे एक्सडीए डेवलपर्स द्वारा देखा गया। कोड एक फोल्डेबल डिवाइस के बारे में बता रहा है, जिस पर 'सिटस (cetus)' नाम से काम किया जा रहा है और यह फिलहाल एंड्रॉयड 11- बेस्ड एमआईयूआई वर्जन पर चल रहा है। चूंकि एमआईयूआई का सार्वजनिक रोलआउट अभी भी एंड्रॉइड 10 वर्जन तक ही सीमित है, इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हो सकता है कि शाओमी इसे MWC 2021 में पेश करें।
  • लीक डिटेल्स के मुताबिक, फोन स्नैपड्रैगन 800 चिपसेट से लैस होगा। यह 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865+ या स्नैपड्रैगन 875 चिपसेट हो सकता है। निश्चित रूप से आने वाले हफ्तों में इसकी और डिटेल्स सामने आने की संभावना है।

एलजी ने भारत में रोटेड स्क्रीन वाले विंग के साथ वेलवेट स्मार्टफोन भी किया लॉन्च, शुरुआती कीमत 36990 रुपए

108 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा
कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन फ्लैगशिप होगा, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फोन में 108-मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। कंपनी इस कैमरा सेंसर को पहले ही अपने फ्लैगशिप एमआई 10 सीरीज में इस्तेमाल कर चुकी है। ऐसे में एक बार फिर इसे देखना कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि शाओमी का फोल्डेबल कीमत के मामले में गैलेक्सी फोल्ड सीरीज को चुनौती दे पाएगा या नहीं।

हाल ही में कंपनी ने टीवी के लिए रोलआउट किया अपडेट पैचवॉल
शाओमी ने भारत में अपने सभी एमआई टीवी मॉडल के लिए पैचवॉल इंटरफेस को अपडेट किया है। कंपनी के स्मार्ट टीवी मॉडल मुख्य रूप में एंड्रॉयड टीवी ओएस के साथ आते हैं, जो कस्टम पैचवॉल इंटरफेस पर आधारित होते हैं। पैचवॉल इंटरफेस मूल रूप से एक लाइव कंटेंट लाइब्रेरी के रूप में काम करता है जो ओटीटी ऐप्स के साथ-साथ पारंपरिक लाइव टीवी कंटेंट को मर्ज करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन अगले साल की शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। (डेमो इमेज)
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...