Thursday, April 16, 2020

टिकटॉक लॉन्च करेगी फैमिली पेयरिंग फीचर, अपना और बच्चों का अकाउंट आपस में लिंक कर उनकी गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे पैरेंट्स April 16, 2020 at 05:10AM

पॉपुलर वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक ने नया फैमिली पेयरिंग फीचर लॉन्च करने जा रही है। इसके जरिए पैरेंट्स टिकटॉक पर अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। यानी वे यह पता लगा सकेंगे कि बच्चे ऐप पर कितना समय बिता रहे हैं और किसे मैसेज कर रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी ने 16 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए डायेक्ट मैसेज की सुविधा को भी बंद करने जा रही है। देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बोरियत मिटाने के लिए लोग टिकटॉक पर ज्यादा समय बिता रहे हैं। हाल ही में ऐप ने 100 करोड़ इंस्टॉलेशन का आंकड़ा पार किया। ऐप इस्तेमाल करने वालों में बच्चों की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में उनके साथ दुर्व्यवहार रोकने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर 30 अप्रैल को जारी हो सकता है।

पैरेंट्स और बच्चों का अकाउंट आपस लिंक होगा
फैमिली पेयरिंग फीचर के जरिए पैरेंट्स अपने बच्चों के टिकटॉक अकाउंट से अपना अकाउंट लिंक कर सकेंगे और उनके डायरेक्ट मैसेज पर पाबंदी लगा सकेंगे। इसके अलावा इस फीचर में मिलने वाले स्क्रीन टाइम मैनेजमेंट की मदद से पैरेंट्स बच्चों के ऐप इस्तेमाल करने का समय तय कर सकेंगे। इसमें रिस्ट्रिक्टेड मोड (Restricted Mode) भी मिलेगा लेकिन फिलहाल इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

सिर्फ अप्रूव्ड यूजर ही डायरेक्ट मैसेज कर सकेंगे
टिकटॉक ने अपने यंग यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डायरेक्ट मैसेज फीचर को भी डिसेबल करेगी। डायरेक्ट मैसेजिंग नए फ्रेंड्स और कनेक्शन बनाने के लिए काम में आता है। खासतौर से टिनएजर्स के लिए ऐप को और ज्यादा सुरक्षित किया जा रहा है। अब सिर्फ अप्रूव्ड यूजर्स ही डायरेक्ट मैसेज भेज सकेंगे साथ ही अब मैसेज में वीडियो-फोटो भेजने की सुविधा भी नहीं मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
TikTok Updates|TikTok to be launched Family Pairing Features, Also Disable Direct Messages for Users Under 16

शुक्रवार को लॉन्च होगा Mi रोबोट वैक्यूम क्लीनर, AI टेक्नोलॉजी और कई सेंसर से लैस, समझदार इतना कि खुद गंदगी ढूंढेगा और साफ करेगा April 16, 2020 at 12:57AM

श्याओमी भारत में अपनी स्मार्ट होम डिवाइस रेंजको बढ़ाने जा रही है। कंपनी शुक्रवार को भारतीय बाजार में एमआई रोबोट वैक्यूम क्लीनर लॉन्च करेगी। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले प्रोडक्ट को सुर्खियों में लाने के लिए अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर वीडियो टीजर पोस्ट किया। कंपनी ने 2016 में लेज़र डिटेक्ट सिस्टम से लैस एमआई रोबोट वैक्यूम क्लीनर लॉन्च किया था। कंपनी अब इस मॉडल को भारत में लॉन्च करेगी जिसमें कई सारे अपडेट्स देखने को मिलेंगे। इसे संयोग ही कहा जाएगाहै कि कंपनी अपने प्रोडक्ट को ऐसे समय लॉन्च कर रही है जब कोरोना के कारण देशभर में चल रहेलॉकडाउन की वजह से ज्यादातर लोग घर की साफ सफाई कर समय बीता रहे हैं।

कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लॉन्चिंग के एक दिन पहले 13 सेकंड का वीडियो टीजर जारी किया। हालांकि कंपनी ने इसे लेकर कोई सफाई नहीं दी है कि वैक्यूम क्लीनर का कौन सा मॉडल लॉन्च किया जाएगा।

19 हजार रुपए हो सकती है कीमत

  • उम्मीद की जा रही है कि कंपनी एमआई रोबोट वैक्यूम क्लीनर का 2019 मॉडल को बाजार में उतारेगा जिसे 19500 रुपए कीमत के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। इसमें स्वीपिंग और मोपिंग दोनों तरह के मोड मिलते हैं, जिसमें स्वीप ओनली मोड और मोप ओनली मोड शामिल है। इसमें 2100Pa सक्शन वाली जापानीज ब्रशलेस मोटर लगी है।
  • कंपनी का लेटेस्ट एमआई रोबोट वैक्यूम क्लीनर, लेज़र डिटेक्ट सिस्टम से लैस है जो सफाई के दौरान छोटे से छोटे ऑब्जेक्ट और डस्ट पार्टिकल्स को सतह से अच्छी तरह से साफ करता है। कंपनी इस तकनीक को पहले से बेहतर कर सकती है। इसके अलावा इसमें एमआई होम ऐप की सुविधा मिलती है, यानी इसे कमांड देने के लिए स्मार्टफोन को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • कंपनी लॉन्चिंग के तुरंट बाद ही इसकी बिक्री शुरू कर सकती है। 21 अप्रैल से सरकार लॉकडाउन में थोड़ी राहत देने जा रही है। ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनियां सामन डिलीवर करने का काम वापस शुरू कर सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi Robot will launch on Friday equipped with vacuum cleaner, AI technology and many sensors, smart enough to find and clean dirt.

सांस लेने और बोलने की आवाज से कोरोना के लक्षणों की पहचान होगी, IISc बेंगलुरु के शोधकर्ताओं बना रहे टूल, डॉक्टर्स-नर्स संक्रमित होने से बचेंगे April 15, 2020 at 09:50PM

कोरोना को हराने के लिए देश के उच्च शिक्षा संस्थान भी सरकार का बखूबी मदद कर रहे हैं। यह कोशिशें भी की जा रही है कि लोगों की जान बचाने में लगे डॉक्टर्स और नर्सों को भी संक्रमित होने से बचाया जा सके। इसी को देखते हुए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) के शोधकर्ताओं ऐसा टूल को डिजाइन कर रहे हैं, जो सांस, खांसी और बोलने की आवाज को पहचान कर कोरोना के लक्षणों की पहचान करेगा। मान्यता मिल जाने पर इस टूल से वर्तमान टेस्टिंग प्रोसेस से तेज टेस्टिंग की जा सकेगा साथ ही इलाज के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने के खतरे को भी कम किया जा सकेगा।

ध्वानि-विज्ञान की मदद से बनाया जा रहा टूल

आठ सदसीय शोधकर्ताओं की टीम ने बोली और आवाज से कोरोना की पहचान करने वाले इस प्रोजेक्ट का नाम कोसवारा (Coswara) रखा है. इसमें ध्वनि-विज्ञान के जरिए लक्षणों की पहचान करने का दावा किया जा रहा है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, महामारी काफी तेजी से फैल रही है। ऐसे में सरल, कम लागत और तेजी से टेस्टिंग करने वाले कम्पोनेंट का होना बेहद जरूरी है। कोरोना का सबसे प्रमूख लक्षण है श्वास संबंधित परेशानियां होना है। ऐसे में इस प्रोजेक्ट में ध्वानि-विज्ञान के जरिए लक्षणों का पता लगाया जाएगा जिसके लिए मरीज की सांस लेने की आवाज, खांसने की आवाज और बोलने और गणना करने की आवाजों की रिकॉर्डिंग की जाएगी। इस पूरी रिकॉर्डिंग प्रोसेस में सिर्फ 5 मिनट का समय लगेगा।

मरीज की अन्य जानकारियां भी इकट्ठा करेगा

रिकॉर्डिंग के साथ यह टूल मरीज के हेल्थ स्टेट्स को भी रिकॉर्ड करेगा जिसमें उसकी उम्र, जेंडर और लोकेशन की जानकारी शामिल होंगी। इस ऑडियो डेटा को दुनिया के अन्य शोधकर्ताओं के साथ भी साझा किया जाएगा ताकि सिग्नल प्रोसेसिग और मशीन लर्निंग के जरिए वे भी इस तरह का डायग्नोस्टिक टूल तैयार कर सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक चित्र

एपल आईफोन SE(2020) लॉन्च, भारत में शुरुआती कीमत 42500 रुपए, अमेरिका की तुलना में 39 फीसदी तक महंगा April 15, 2020 at 07:00PM

टेक कंपनी एपल ने लंबे इंतजार के बाद आईफोन के सस्ते मॉडल आईफोन SE (2020) को ऑफिशियली लॉन्च किया। इसे वर्तमान आईफोन लाइनअप का सबसे अफॉर्डेबल मॉडल और आईफोन SE का सेकंड जनरेशन मॉडल भी कहा जा रहा है। इसमें 4.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो आईफोन 8 समेत कई एपल के कई रेगुलर मॉडल में भी मिलती है। नया आईफोन SE (2020) एपल की A13 बायनिक चिपसेट से लैस है, यही चिपसेट आईफोन 11 सीरीज में भी मिलता है। यह आईओएस 13 पर रन करता है साथ ही यह टचआई फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। भारत में इसके 256GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 58300 रुपए है जबकि यही मॉडल अमेरिका में 45 हजार रुपए का है यानी देखा जाए तो भारत में यह 30 फीसदी तक महंगा मिलेगा।

आईफोन SE (2020): वैरिएंट वाइस कीमत
कंपनी ने आईफोन SE (2020) के तीन वैरिएंट लॉन्च किए हैं। यह 64 जीबी से 256 जीबी तक के स्टोरेज में अवेलेबल है। हालांकि कंपनी ने भारत में इनकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

स्टोरेज वैरिएंट भारत कीमत यूएस कीमत % मंहगा
64GB 42500 रु. 30600 रु. 39%
128GB 47800 रु. 38200 रु. 25%
256GB 58300 रु. 45000 रु. 30%

यूएस में नए आईफोन SE (2020) के 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $399 यानी लगभग 30600 रुपए, 128GB मॉडल की कीमत $499 यानी 38200 रुपए और 256GB मॉडल की कीमत $549 यानी लगभग 45000 रुपए है। यह ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। यूएस में इसकी प्री-बुकिंग 17 अप्रैल से शुरू होगी और बिक्री 24 अप्रैल से शुरू होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
iPhone SE (2020) price| Apple iPhone SE (2020) Launched, Starting Price in India Rs 42500, Up to 38% Costlier than US
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...