Sunday, March 1, 2020

टाइमेक्स ने लॉन्च की आइरनमेन R300 स्मार्टवॉट, मिलेगी 25 दिन की बैटरी लाइफ, GPS मोड में 20 घंटे काम करेगी March 01, 2020 at 03:46AM

गैजेट डेस्क. अमेरिकन वॉचमेकर कंपनी टाइमेक्स ने आइरनमेन R300 जीपीएस स्मार्टवॉच को लॉन्च किया। अमेरिका में इसकी कीमत 8,660 रुपए है। ये तीन कलर वैरिएंट ब्लैर, ग्रे और सिल्वर कलर में अवेलेबल है। कंपनी का दावा है कि आइरनमेन आर300 में 25 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है वहीं 20 घंटे तक इसमें जीपीएस चलाया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसकी भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Timex Ironman R300 GPS Smartwatch Price | Timex Ironman R300 GPS Smartwatch With Up to 25 Days Battery Life Launched Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features

5 मार्च को लॉन्च होगा रियलमी का पहला फिटनेस बैंड, भारतीयों के लिए खासतौर से दिया गया क्रिकेट मोड March 01, 2020 at 01:01AM

गैजेट डेस्क. 5 मार्च चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी नई स्मार्टफोन सीरीज रियलमी 6 के साथ कंपनी के पहले फिटनेस बैंड को भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसके टीजर पेज को जारी किया, जिसमें लॉन्चिंग से पहले ही इसके खास फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। पेज के मुताबिक, इसमें कई सारे स्पोर्ट्स मोड मिलेगा जिसमें सबसे खास है क्रिकेट मोड। कंपनी का कहना है कि इसे खासतौर से भारतीयों के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इसमें स्लीप क्वालिटी मॉनिटर, रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर और स्मार्ट नोटिफिकेश जैसे कई स्मार्ट फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। रियलमी के इस बैंड में बिल्ट-इन यूएसबी पोर्ट मिलेगा, जिसकी बदौलत इसे बिना वायर के इसे चार्ज किया जा सकेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Realme Band Price | Realme Band to be launched in india along with realme 6 series smartphone know price in India; Available in 3 colour options

रियलमी और आईकू ने भारत में लॉन्च किए 5G स्मार्टफोन, चर्चा में रही 80 लाख रुपए की टोयोटा वेलफायर February 29, 2020 at 11:23PM

गैजेट डेस्क. नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए ऑटो कंपनियां अपनी बीएस4 लाइन-अप को रिफ्रेश करने में लगी है। हीरो ने इस हफ्ते सुपर स्प्लेंडर का तो होंडा ने 160 सीसी यूनिकॉर्न का बीएस6 मॉडल पेश किया। टोयोटा ने भी इस हफ्ते लग्जरी एमयूवी वेलफायर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। वहीं टेक सेगमेंट में भी इस हफ्ते कई बड़ी लॉन्चिंग।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tech And Auto Brief | realme and iQOO launched its 5G smartphone in indian market Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features

वीवो अपेक्स 2020 स्मार्टफोन पेश, स्क्रीन के अंदर छिपा है सेल्फी कैमरा, 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा February 29, 2020 at 08:54PM

गैजेट डेस्क. कई सारे टीजर के बाद आखिरकार चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपने कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन अपेक्स 2020 को पेश किया। फोन कई इंटरेस्टिंग फीचर्स से लैस है। फोन में पावर ऑन-ऑफ या वॉल्यूम कंट्रोल करने के लिए फिजिकल बटन नहीं बल्कि वर्चुअल सेंसिटिव बटन दी गई हैं। वहीं इसमें नॉज, पंच होल और पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेटअप नहीं मिलेगा बल्कि अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा है यानी सेल्फी कैमरा स्क्रीन में छिपा हुआ है। वीवो अपेक्स 2020 में 120 डिग्री कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी बदौलत फोन का फ्रंट पैनल बॉर्डरलेस दिखाई देता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo Apex 2020 smartphone Price | Vivo Apex 2020 Launched with under display selfie camera Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...