Friday, April 17, 2020

जीमेल पर आई COVID-19 से जुड़ी लिंक लगा सकती है सुरक्षा में सेंध, गूगल ने कहा सतर्क रहें, अनजान फाइल और लिंक पर क्लिक करने से बचें April 17, 2020 at 02:17AM

सारी दुनिया जहां कोरोना संकट से जूझ रही है वहीं हैकर्स इस मौके का फायदा उठाने से भी बाज नहीं आ रहे। शुक्रवार को गूगल ने बताया कि उन्होंने पिछले हफ्ते लगभग 1.8 करोड़ मालवेयर और फिशिंग ईमेल को ढूंढा, जो कोविड19 के नाम पर यूजर्स को भेजे गए थे। इसके अतिरिक्त 24 करोड़ कोरोना से जुड़े स्पैम मैसेजेज की भी पहचान की गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हैकर्स कितनी बड़ी तदाद में घर से काम कर रहे हैं लोगों और लॉकडाउन की वजह से घरों पर समय व्यतीत कर रहे लोगों को महामारी के नाम पर निशाना बना रहे हैं।

मशीन लर्निंग मॉडल से99%मालवेयर ब्लॉक कर रहा गूगल

गूगल ने कहा कि इसमें से 99 फीसदी स्पैम, फिशिंग और मालवेयर्स को कंपनी की मशीन लर्निंग मॉडल (जो इनकी पहचान कर इन्हें फिलटर करने में सक्षम है) द्वारा यूजर तक पहुंचने से रोक दिया गया है यानी ब्लॉक कर दिया गया है। इन्हें जवाब देने से यूजर्स को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। कई बार यह भी देखा गया है कि हैकर्स खुद को सरकारी संगठन जैसे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन बताकर फ्रॉड करने के उद्देश्य से फेक और संवेदनशील ईमेल्स भेजते हैं। गूगल ने बताया कि इन पर क्लिक करने पर या इनका जवाब देने पर इंफेक्टेड डाउनलोडेबल फाइल यूजर के सिस्टम के बैकएंड में डाउनलोड हो जाती है, जो आपकी निजी जानकारियों में सेंध लगा सकती है।

जीमेल सिक्योरिटी के प्रोडक्ट मैनेजर नील कुमारन ने बताया कि इन ईमेल को ब्लॉक करने के अलावा हम डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर डोमेन बेस्ड मैसेज ऑथेंटिकेशन, रिपोर्टिंग और कंफोर्मेंशन (DMARC) पर काम कर रहें है और लोगों को सुरक्षित रहने के लिए सही ईमेल की पहचान करने की जानकारी भी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि DMARC हैकरों के लिए who.int डोमेन का इस्तेमाल करना मुश्किल कर देता है और उन्हें यूजर के इनबॉक्स में जाने से रोकता है।

सरकारी राहत कोष के नाम पर फंसा सकते हैं

गूगल ने बताया कि कई बार हैकर्स सरकारी राहत कोष और सरकारी संस्थानों की नकल करते हैं और छोटे व्यासायियों को लुभाकर उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। कंपनी ने बताया कि कोरोना से जुड़े मालवेयर और फिशिंग को लोगों तक पहुंचने से रोकने के लिए विशेष तौर से इनकी निगरानी की जा रही है।

गूगल ने बताया कैसे बचें
इन सबसे बचने के लिए गूगल ने बताया कि यूजर को ऐसी फाइल को डाउनलोड करने से बचना चाहिए जिनके बारे में उन्हें जानकारी न हो। इसमें अटैच डॉक्यूमेंट देखने के लिए यूजर गूगल के बिल्ट-इन डॉक्यूमेंट प्रिव्यू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी यूआरएल पर क्लिक करने से पहले या उस पर अपना लॉगइन और पासवर्ड डालने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि जरूर कर लेना चाहिए, क्योंकि फेक यूआरएल हूबहू असली यूआरएल जैसे ही दिखते हैं इनमें या तो अतिरिक्त शब्द या शब्दों का हेरफेर होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google sees 18mn COVID-19-linked malware, phishing emails daily, Google said be cautious, avoid clicking unknown files and links

जूम और गूगल Duo को चुनौती देगा वॉट्सऐप का नया फीचर, एक साथ कई यूजर्स कर सकेंगे ग्रुप कॉलिंग April 17, 2020 at 12:01AM

कोरोना के कारण दुनियाभर में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जोर दिया जा रहा है। लोग अपने घरों में बंद हैं और अपने रिश्तेदारों-दोस्तों से दूर हैं। ऐसे में वॉट्सऐप सभी को वर्चुअली जोड़ने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी नए फीचर पर काम कर रही है जिसमें एक साथ कई यूजर्स ग्रुप कॉलिंग कर सकेंगे।र्तमान में एक साथ चार यूजर्स कॉलिंग कर सकते हैं। इस समय जूम और गूगल ड्यो (Duo) जैसे ऐप्स एक समय में कई दर्जन यूजर्स को ग्रुप कॉल करने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं। वहीं जूम ऐप पर डेटा चोरी आरोप लगने के बाद इसकी लोकप्रियता को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में वॉट्सऐप ग्रुप कॉलिंग में यूजर्स की संख्या बढ़ाकर जूम और गूगल ड्यो जैसे ऐप्स तो चुनौती देगी।

फिलहाल सिर्फ चार यूजर्स ही ग्रुप कॉलिंग कर पाते हैं
वॉट्सऐप फीचर को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo वेबसाइट ने ऐप का नया फीचर शेयर किया है, जो वॉट्सऐप के एंड्रॉयड वर्जन 2.20.128 और 2.20.129 बीटा में मिला है। इस अपडेट के जरिए ग्रुप कॉल लिमिट को बढ़ाने की जानकारी मिली है। हालांकि यह फीचर अभी इनेबल नहीं किया गया है। वर्तमान में ग्रुप कॉलिंग कि लिमिट 4 यूजर्स तक सीमित है, जिसे अब बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इस अपडेट के बाद कितने यूजर्स एक साथ कॉलिंग कर सकेंगे, फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है न ही इसे कर्मशियली लॉन्च करने की तारिख के बारे में कोई जानकारी सामने आई है। रिपोट्स में दावा किया जा रहा है ग्रुप कॉल में शामिल होने वाला सभी यूजर्स को अपना वॉट्सऐप वर्जन अपडेट करना होगा।

ग्रुप वीडियो काॅल करने वालों की संख्या में इजाफा
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च माह के अंत तक फेसबुक मैसेंजर पर ग्रुप वीडियो काॅल करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मार्च माह के अंतिम सप्ताह में करीब 70 फीसदी से ज्यादा लोगों ने ग्रुप वीडियो काॅल में भाग लिया है। इसी तरह पर वॉट्सऐप पर भी वीडियो कॉल करने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। एपल का फेसटाइम वीडियो कॉलिंग टूल पर एक साथ 32 लोग वीडियो काॅल कर सकते हैं जबकि फेसबुक मैसेंजर पर एक कॉल में 50 लोग जुड़ सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Zoom and Google will challenge Duo's new feature of WhatsApp, multiple users will be able to do group calling simultaneously

Mi रोबोट वैक्यूम क्लीनर लॉन्च, सफाई के दौरान न सीढ़ियों से गिरेगा न सामान से टकराएगा, चार्जिंग पॉइंट तक भी खुद ही जाएगा April 16, 2020 at 09:14PM

भारत में अपनी स्मार्ट होम डिवाइस रेंज बढ़ाते हुए श्याओमी ने Mi रोबोट वैक्यूम क्लीनर मोप-पी को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 17999 रुपए है। हालांकि ऑफिशियल पेज पर इसकी वास्तविक कीमत 29,999 रुपए है, यानी लॉन्चिंग ऑफर के तहत इस पर 40 फीसदी डिस्काउंट मिल रहा है। फिलहल यह स्मार्ट क्लीनिंग डिवाइस एमआई के क्राउडफंडिंग प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि इसकी शिपिंग 15 सितंबर से शुरू होगी। यह सिर्फ ब्लैक कलर में अवेलेबल है। यह वैक्यूम क्लीनर 2 इन 1 स्वीपिंग और मोपिंग फंक्शन, रियल टाइम फ्लोर मैपिंग समेत कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है।


कंपनी के सीईओ मनु जैन ने इसकी लॉन्चिंग के बारे में ट्वीट पर ऐलान कर 17 सेकंड का वीडियो टीजर भी जारी किया। ऑफिशियल साइट के मुताबिक, भारत में इस प्रोडक्ट में लोगों को रूझान जानने के लिए हमने शुरुआती तौर पर 10 हजार यूनिट्स का लक्ष्य रखा है। ऑफर के तहत नो-ईएमआई ऑप्शन भी दे रही है, जो 2999 रुपए प्रति माह से शुरू है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi Robot Vacuum Cleaner price| Mi Robot Vacuum Cleaner Mop P Launched at starting price 17999 rupees having smart App control and automatic charing features know todays updates features price and specifications
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...