Thursday, May 21, 2020

फेसबुक के भारतीय यूजर्स को मिला Profile Lock करने का फीचर, महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर फीचर को किया गया रोल आउट May 21, 2020 at 03:56AM

फेसबुक ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया सेफ्टी फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपना प्रोफाइल लॉक कर सकते हैं। ऐसा करने से जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में नहीं हैं वो यूजर्स की प्रोफाइल फोटो जूम नहीं कर पाएंगे, इसे शेयर नहीं कर पाएंगे और न ही फुल साइज कवर या प्रोफाइल फोटो डाउनलोड कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि अगले हफ्ते से भारतीय यूजर्स इस फीचर का उपयोग कर सकेंगे।

खास तौर पर यह फीचर महिला यूजर्स के लिए है

फेसबुक के प्रॉडक्ट मैनेजर रोक्सेना ईरानी ने कहा कि यह फीचर प्रोफाइल पिक्चर गार्ड के सफल रहने और यूजर्स का फीडबैक मिलने के बाद लाया गया है। ईरानी ने कहा है, 'हम लोगों को खुद को एक्स्प्रेस करने के लिए सेफ प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। भारत के लोगों, खासकर महिला यूजर्स नर्वस रहती थीं कि उनकी फोटो डाउनलोड और शेयर की जा सकती है। इसलिए आज एक फीचर का ऐलान कर रहे हैं जो लोगों को उनकी प्राइवेसी सुनिश्चित करने और ऑनलाइन सेफ और सिक्योर रहने में मदद करेगा।'

फेसबुक के इस लॉक फीचर को ऐसे करें एनेबल
फेसबुक ऐप में अपने प्रोफाइल पर जाएं, नाम के पास तीन डॉट होंगे वहां टैप करना है. प्रोफाइल सेटिंग्स की लिस्ट में Lock Profile का ऑप्शन दिखेगा। लॉक प्रोफाइल पर टैप करके कन्फर्म करें। आपको बता दें कि फेसबुक ने इससे पहले प्रोफाइल पिक्चर गार्ड फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिए आप अपनी प्रोफाइल फोटो को सुरक्षित रख सकते हैं। इस फीचर के एक्टिवेट होने से फेसबुक के अन्य यूजर्स आपकी प्रोफाइल फोटो को डाउनलोड या फिर उसे कहीं भी शेयर नहीं कर पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फीचर यूजर्स को उनकी प्राइवेसी सुनिश्चित करने और ऑनलाइन सेफ और सिक्योर रहने में मदद करेगा

हेडफोन को केबल को थपथपाने और मरोड़ने से फोन का म्यूजिक कंट्रोल होगा, गूगल ने तैयार की स्मार्ट केबल May 21, 2020 at 01:55AM

अब फोन पर म्यूजिक कंट्रोल करने के लिए बोलने (वॉयस कमांड) या छूने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। गूगल ने टेक्सटाइल और टेक्नोलॉजी को लेकर एक बेहतरीन प्रयोग किया है, जिससे भविष्य में नॉर्मल कॉर्ड और केबल से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कमांड दी जा सकेगी। कंपनी का दावा है कि ब्रैडेड (गूंथा हुआ) फाइबर में मशीन लर्निंग तकनीक को कम्बाइंड करके केबल को गेश्चर कमांड समझने लायक बनाया गया है। कंपनी ने नए शोध के बारे में डिटेल जारी कर बताया कि कैसे केबल को सिंपल टैप, पिंच, स्क्वीज़ और ट्विस्ट करके यूजर हेडफोन केबल के जरिए मीडिया कंट्रोल कर सकेंगे।

इनपुट समझकर विजुअल फीडबैक देता है
गूगल का यह शोध कंपनी की पुरानी इंटरैक्टिव ई-टेक्सटाइल आर्किटेक्चर एक्सीरियंस पर बेस्ड है। उन्होंने एक नए प्रोडक्ट I/O ब्रैड डेवलप किया, जो टच-सेंसिंग टेक्सटाइल और फाइबर ऑप्टिक्स के कॉम्बीनेशन से बना था। यह I/O ब्रैड ने सिर्फ यूजर के दिए हुए इनपुट को समझने में सक्षम है बल्कि उसका विजुअल फीडबैक भी देता है। सेंसिंग क्षमताओं को डेवलप करने के लिए इसमें गूगल की हेलिकल सेंसिंग मैट्रिक्स (HSM) का इस्तेमाल किया गया है।

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा-
जैसे की कैपेसिटिव सेंसिंग के जरिए से बेसिक टच गेश्चर्स का पता लगाने के लिए डोरियों को बनाया जा सकता है, हमने एक हेलिकल सेंसिंग मैट्रिक्स (एचएसएम) तैयार किया है, जो बड़े गेश्चर स्पेस को तैयार करता है। “HSM ऐसा ब्रैड है, जिसमें इलेक्ट्रिकली इंसुलेटेड कंडक्टिव टेक्सटाइल यार्न (धागा या तार) और पैसिव सपोर्ट यार्न हैं। जहां विपरीत दिशाओं में कंडक्टिव यार्न ट्रांसमिट की भूमिका लेते हैं और म्यूचुअल कैपेसिटिव सेंसिंग को सक्षम करने के लिए इलेक्ट्रोड प्राप्त करते हैं। उनके इंटरसेक्शन पर कैपेसिटिव कपलिंग को उपयोगकर्ता की उंगलियों द्वारा संशोधित किया जाता है, और इन इंटरैक्शन को कॉर्ड पर कहीं भी महसूस किया जा सकता है क्योंकि ब्रैडिड पैटर्न लंबाई के साथ दोहराता है। "

6 तरह के इंटरैक्शन को समझता है
गूगल का कहना है कि I/O ब्रैड मोड़कर, इटका तक, खिसका कर, चुभाकर, झपट कर और थपथपा कर केबल पर छह अलग-अलग इंटरैक्शन को समझ सकता है। गूगल अभी भी तकनीक के साथ प्रयोग कर रहा है और अधिक बेहतर वर्जन को बड़े पैमाने पर बाजार के उत्पादों के हिस्से के रूप में जारी किए जाने से पहले कुछ समय लगेगा।

94 प्रतिशत की सटीकता के साथ काम करता है
कंपनी का कहना है कि अब तक के प्रयोग के परिणाम उत्साहजनक रहे हैं। इसने I/O ब्रैड में जेश्चर की पहचान लगभग 94 प्रतिशत की सटीकता के साथ दर्ज की। इसने यह भी कहा कि ई-टेक्सटाइल्स का घुमाव "मौजूदा हेडफोन बटन कंट्रोल हैकी तुलना में तेज" और "एक सतह को स्पर्श की तुलना में तुलनात्मक" है। भविष्य में, इस तकनीक का उपयोग कई तरीकों से किया जा सकता है जैसे हेडफोन कॉर्ड, हुडी ड्रॉस्ट्रिंग या स्मार्ट स्पीकर कॉर्ड पर टच और जेश्चर नियंत्रण को जोड़ना।
तकनीक के भविष्य के बारे में, टेक दिग्गज ने कहा, "हम टेक्सटाइल यूजर इंटरफेस को आगे बढ़ाने और भविष्य में पहनने योग्य इंटरफेस और स्मार्ट फैब्रिक्स के लिए माइक्रोइंटरेक्ट्स के उपयोग को बढ़ावा देने की उम्मीद करते हैं, जहां आई-फ्री एक्सेस और कैजुअल, कॉम्पैक्ट और बेनिफिशियल इनपुट फायदेमंद है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गूगल ने टेक्सटाइल और टेक्नोलॉजी को लेकर एक बेहतरीन प्रयोग किया है, जिससे भविष्य में नॉर्मल कॉर्ड और केबल से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कमांड दी जा सकेगी

कोरोना के कारण निसान ने शुरू की ऑनलाइन बुकिंग प्रोग्राम, जगुआर सेल्स के साथ सर्विस भी ऑनलाइन मुहैया करा रही May 21, 2020 at 12:19AM

कोरोना महामारी के कारण निसान इंडिया ने ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू कर दी है। कंपनी का कहना है कि ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से कार को बुक और खरीद सकेंगे। वहीं लग्जरी कार निर्माता कंपनी जगुआर ने भी महामारी के चलते ऑनलाइन सर्विसेस शुरू कर दी है। खासबात बात यह है कि कंपनी सेल्स से साथ सर्विस की सुविधा भी ऑनलाइन मुहैया कर रही है।

निसान किक्स और डटसन लाइनअप ऑनलाइन उपलब्ध
निसान इंडिया ने अपने बयान में लिखा कि निसान की किक्स एसयूवी समेत पूरी डटसन लाइनअप ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध है। निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने कहा, हम अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रहे हैं। हम ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण के अनुरूप डिजिटल कार पर्चेस जर्नी के लिए एक आभासी शोरूम के जरिए ग्राहकों को उनके स्थान पर ही शोरूम अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह ग्राहकों को पूर्ण आत्मविश्वास, सुविधा और जीरो फिजिकल कॉन्टैक्ट के साथ प्रोडक्ट्स का अनुभव करने की अनुमति देता है।

सर्विस भी ऑनलाइन देगी जगुआर
जगुआर इंडिया ने गुरुवार का बताया कि कोरोना महामारी के चलते उन्होंने ऑनलाइन सेल्स और सर्विस की पहल शुरू की है। कंपनी, जो टाटा मोटर्स का हिस्सा है, की पहले से ही ऑनलाइन बिक्री में एक महत्वपूर्ण उपस्थिति थी और अब कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्विस पेश की है। जेएलआर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने एक बयान में कहा, जेएलआर इंडिया में हमारा उद्देश्य हमेशा अपने ग्राहकों के लिए परेशानी मुक्त और पारदर्शी खरीद और सेवा का अनुभव प्रदान करना है। कंपनी वर्तमान में 27 अधिकृत आउटलेट्स के माध्यम से 24 शहरों में मॉडल बेचती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
निसान ने कहा कि ऑनलाइन सर्विस से ग्राहक पूर्ण आत्मविश्वास, सुविधा और जीरो फिजिकल कॉन्टैक्ट के साथ प्रोडक्ट्स का अनुभव कर सकेंगे

64GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च हुआ मोटो G8 पावर लाइट बजट स्मार्टफोन; 5000mAh बैटरी मिलेगा, कीमत 8999 रुपए May 20, 2020 at 11:19PM

मोटोरोला ने ऑनलाइन इवेंट में नए बजट फोन मोटो G8 पावर लाइट को लॉन्च कर दिया है। फोन को 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 6 जीबी रैम मिलेगी। फोन की कीमत 8,999 रुपए है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर और तीन रियर कैमरे मिलेंगे। यह 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस है। फोन की बिक्री 29 मई से शुरू होगी। इसे अप्रैल में ग्लोबली पेश किया गया था।

मोटो G8 पावर लाइट स्मार्टफोन: कीमत, सेल डेट और ऑफर डिटेल

  • फोन को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा।
  • कंपनी ने बताया कि फोन की कीमत 8999 रुपए है और 29 मई से इसकी बिक्री शुरू होगी।
  • इसे फ्लिपकार्ट (दोपहर 12pm बजे) से खरीदा जा सकेगा। यह आर्टिक ब्लू और रॉयल ब्लू कलर में उपलब्ध है।
  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा कई ईएमाई प्लान्स भी अवेलेबल हैं।

कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट

मोटो G8 पावर लाइट स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • फोन एंड्ऱॉयड 10 पाई पर रन करेगा। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी35 प्रोसेसर मिलेगा।

  • इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस, 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें आसपेक्ट रेशो और 269ppi पिक्सल डेंसिटी मिलेगी।
  • यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में अवेलेबल है। माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का लेंस है।
  • फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जो 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलेगा।
  • 200 ग्राम वजनी इस फोन में सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन में 6 जीबी रैम मिलेगी, यह दो कलर ऑप्शन- आर्टिक ब्लू और रॉयल ब्लू कलर में उपलब्ध है

रॉयल एनफील्ड ने यूके-यूरोप-कोरिया में बेची गईं 15200 मोटरसाइकिल वापस मंगाई, ब्रेक कैलिपर में जंग लगने की शिकायतें मिल रही थीं May 20, 2020 at 09:35PM

रॉयल एनफील्ड ने यूके, यूरोप और कोरिया में बेची गईं इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और हिमालयन मोटरसाइकिल्स के 15,200 यूनिट के लिए स्वैच्छिक रिकॉल जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक इन देशों में बेचे गईं मोटरसाइकिल्स के ब्रेक कैलिपर में जंग की समस्या आ रही है जिसे ठीक करने के लिए कंपनी इन्हें वापस मंगा रही है।

इन देशों की सड़कों में नमक और रसायन का छिड़काव होता है
कंपनी ने बताया कि यूरोप, यूनाइटेड किंगडम और कोरिया के कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी होती है। वहां सड़कों पर बर्फ को जमने से रोकने के लिए नमक और रसायन छिड़के जाते हैं, जिसका असर बाइक के ब्रेक कैलिपर्स पर हुआ है। लंबे समय तक नमक के संपर्क में रहने की वजह से ब्रेक कैलिपर्स में जंग लगने की समस्या सामने आ रही है। कंपनी ने बताया कि इस जंग से ब्रेक कैलिपर, पिस्टन बोर और असेंबली को नुकसान होता है, और परिणामस्वरूप ब्रेक लगाते समय असामान्य आवाज, ब्रेक ड्रैग में वृद्धि, और ब्रेकिंग एक्शन पर प्रभाव पड़ सकता है।

बेहतर पार्ट्स रिप्लेस किया जाएगा ब्रेक कैलिपर
हालांकि, कंपनी को जंग लगने की कुछ ही रिपोर्ट्स मिली थीं, लेकिन ग्राहकों की सुरक्षा से कोई समझौता किए बगैर कंपनी ने सभी 15,200 बाइकों को ठीक करने के लिए वापस मंगाने का फैसला लिया है। इन बाइक की न सिर्फ मरम्मत और सफाई की जाएगी बल्कि जरूत पड़ने पर पार्ट्स भी बदलें जाएंगे। कंपनी ने बताया कि अगले चरण में इन कैपिलर असेंबली को बेहतर पार्ट्स से बदला जाएगा और साल के खत्म होने से पहले इन्हें वापस उन देशों में डिलीवर कर दिया जाएगा।

भारत में बेची गईं मोटरसाइकिल रिकॉल का हिस्सा नहीं
इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और हिमालयन मोटरसाइकिल्स का निर्माण भारत में किया जाता है। हालांकि भारत में बेची गईं मोटरसाइकिल्स इस रिकॉल का हिस्सा नहीं है क्योंकि यहां की सड़कों में इस तरह से नमक और रसायन का छिड़काव नहीं किया जाता है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 और हिमालयन के मॉडलों की कीमत में वृद्धि की है। कंपनी ने क्लासिक 350 बीएस6 की कीमत में 2,755 रुपए जबकि हिमालयन की कीमत में 2,700 रुपए की वृद्धि की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने बताया कि इन बाइक की न सिर्फ मरम्मत और सफाई की जाएगी बल्कि जरूत पड़ने पर पार्ट्स भी बदलें जाएंगे

जियो को पछाड़कर सैमसंग फीचर फोन में फिर बनी सबसे बड़ी सेलर, 2019 में 19% रही बाजार हिस्सेदारी; स्मार्टफोन सेगमेंट में शाओमी अव्वल May 20, 2020 at 09:04PM

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग भारतीय बाजार में फीचर फोन बेचने के मामले में फिर से पहले स्थान पर आ गई है। काउंटरपॉइंट रिसर्चकी लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक 19 फीसदी फीचर फोन शिपमेंट मार्केट शेयर के साथ सैमसंग नंबर वन हो गई है। इससे पहले 2018 में जियो 38 फीसदी मार्केट शेयर के साथ पहली पॉजिशन पर थी।

सैमसंग को फायदा, जियो को नुकसान

सैमसंग की2019 में फीचर फोन सेगमेंट मेंकुल 19 फीसदी हिस्सेदारी रही। 2018 में सैमसंग की हिस्सेदारी 12 फीसदी थी और वो दूसरी पोजिशन पर थी। 2019 में इसी सेगमेंट में जियो की 17 फीसदी हिस्सेदारी रही। 2018 में उसकी 38 फीसदी हिस्सेदारी थी। यानी जियो की हिस्सेदारी 21 फीसदी कम हुई है। लिस्ट में तीसरे स्थान पर आईटीई, चौथे स्थान पर लावा, पांचवें स्थान पर नोकिया है।

स्मार्टफोन शिपमेंट में शाओमी अव्वल

स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में भारतीय बाजार में चीनी कंपनियों का दबदबा रहा है। 2019 में भारतीय बाजार में शाओमी की सबसे ज्यादा 28 फीसदी हिस्सेदारी रही। 2018 में भी कंपनी की इतनी हिस्सेदारी थी। दूसरे स्थान पर 21 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग रही। हालांकि, 2018 के मुकाबले कंपनी को 3 फीसदी का नुकसान हुआ है। इसके बाद वीवो, रियलमी, ओप्पो जैसी चीनी कंपनियों का दबदबा रहा। इन कंपनियों के बिक्री में 2018 की तुलना में इजाफा हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Back on Top of Indian Feature Phone Market; Xiaomi top on Smartphone Segment

बीएस6 अपग्रेडेशन के बाद नई होंडा जैज में सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी, जैज लाइनअप से हटेगा 1.5 लीटर डीजल इंजन May 20, 2020 at 06:44PM

होंडा कार्स इंडिया अपनी पावरट्रेन स्ट्रेटजी पर दोबारा काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीएस6 अपग्रेडेशन के बाद जैज का सिर्फ पेट्रोल-ओनली मॉडल बाजार में उतारा जाएगा। कार का थर्ड जनरेशन मॉडल 2015 में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में होंडा जैज मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन से लैस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है। दोनों ही इंजन बीएस6 होंडा अमेज में भी मिलते हैं।

जैज डीजल को लाइनअप से क्यों हटाया जा रहा है?
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग एवं सेल्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेश गोयल ने बताया कि “2019-20 के दौरान, HCIL का कुल बिक्री योगदान पेट्रोल से लगभग 80 प्रतिशत और डीजल से 20 प्रतिशत था, लेकिन यह ट्रेंड हर प्रोडक्ट सेगमेंट की हिसाब से अलग था। हालांकि पेट्रोल के प्रति बाजार की प्राथमिकता में बदलाव हो रहा है, लेकिन हमारा मानना ​​है कि डीजल की मांग तुरंत गायब नहीं होगी। इसलिए, हमारे बीएस 6 लाइन-अप में, हमने रणनीतिक रूप से अपने ग्राहकों की पसंद के अनुरूप कुछ खास सेगमेंट डीजल मॉडल पेश करने का निर्णय लिया है। उदाहरण के लिए, सब-4-मीटर सेगमेंट में हमारे तीन उत्पाद प्रोडक्ट है, WR-V और अमेज़ में डीजल योगदान काफी महत्वपूर्ण था और इसलिए उन्हें पेट्रोल और डीजल दोनों में पेश किया जा रहा है। दूसरी ओर, प्रीमियम हैचबैक जैज़ के ग्राहक तेजी से पेट्रोल मॉडल का विकल्प चुन रहे हैं, और इसलिए नए जैज़ को पेट्रोल वेरिएंट में ही पेश किया जाएगा।

जैज के लिए आगे कि क्या रणनीति है?
होंडा जैज को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के बीएस6 कंप्लेंट वर्जन के अलावा, जैज के डिजाइन और फीचर्स में भी बदलाव देखने को मिलेगा। जिसमें कॉस्मैटिक अपडेट्स और एडिशनल कंफर्ट फीचर्स के अलावा एलईडी हेडलाइट्स शामिल हैं।
होंडा ने लॉकडाउन से पहले अपडेटेड जैज़ का टीज़र जारी किया था लेकिन मॉडल की बिक्री शुरू होगी इस बारे में कोई सफाई नहीं दी। गोयल ने कहा, "हमारे मॉडल रिफ्रेशमेंट प्लान के अनुसार, रिफ्रेश बीएस 6 जैज़ को कुछ समय बाद किया जाएगा। लॉकडाउन के कारण होंडा कार्स की प्रोडक्ट लॉन्चिंग काफी प्रभावित हुई है। जैज बीएस 6 की लॉन्चिंग बीएस6 WR-V और नेक्स्ट-जनरेशन होंडा सिटी से साथ हो सकती है।

नई होंडा जैज का मुकाबला किन कारों से होगा?
BS6 होंडा जैज का मुकाबला अन्य प्रीमियम हैचबैक जैसे मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लांजा, हुंडई i20 और टाटा अल्ट्रोज ​​से होगा। दिलचस्प बात यह है कि अल्ट्रोज को छोड़कर, जो 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, अन्य सभी प्रतिद्वंद्वी सिर्फ पेट्रोल फॉर्म में उपलब्ध हैं। वर्तमान-जनरेशन हुंडई i20 अपने रन-आउट फेज में है, हालांकि इस साल के अंत में आने वाले अगले-जनरेशन मॉडल को डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिपोर्ट के मुताबिक, बीएस6 अपग्रेडेशन के बाद जैज का सिर्फ पेट्रोल-ओनली मॉडल बाजार में उतारा जाएगा
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...