Wednesday, August 26, 2020

Kent RO ने लॉन्च किया टचलेस फेस अटेंडेंस डिवाइस 'केंट कैमअटेंडेंस'; चेहरा देखकर लग जाएगी हाजिरी August 26, 2020 at 03:05AM

अब कर्मचारी और स्टाफ को ऑफिस में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए न तो कहीं हस्ताक्षर करने होंगे और न ही फिंगर स्कैनर पर अंगुली रखनी होगी। दरअसल, वॉटर प्यूरीफायर ब्रान्ड केंट आरओ सिस्टम्स लिमिटेड ने कोविड-19 महामारी के चलते यूनिक प्रोडक्ट तैयार किया है। कंपनी ने एआई सिस्टम (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी) से लैस टचलेस फेस अटेंडेंस डिवाइस 'केंट कैम अटेंडेंस' को लॉन्च किया है।

यह पूरी तरह टचलेस सिस्टम है

केंट कैमअटेंडेंस नेक्स्टजेन टचलेस अटेंडेंस सिस्टम है जो कि पूरी तरह से चेहरे की पहचान पर आधारित है। बता दें कि केंट के इस नए इनोवेशन के साथ ही कंपनी ने अपने एआई पोर्टफोलियो का भी विस्तार किया है। इससे पहले पिछले साल केंट केमआई लांच किया गया था।

कंपनी और कर्मचारी के सामने चुनौती

कोविड-19 के बाद इंडस्ट्री के लिए अपने कर्मचारियों की हाजिरी दर्ज करना एक बड़ी समस्या बन गई है। ज्यादातर कंपनियों के कर्मचारियों को बायोमैट्रिक अटेंडेंस मशीन का उपयोग करना पड़ता है। हालांकि कोविड के बाद इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं अब मजबूरी में कंपनियों को फिर से पुराने तरीके को अपनाना पड़ रहा है। यह न सिर्फ कर्मचारियों के लिए खतरनाक है बल्कि एचआर मैनेजर्स के लिए मैनेज करना भी चुनौती पूर्ण है। वहीं कर्मचारियों में संक्रमण फैलने को लेकर डर भी है। ऐसे में टचलेस मशीन काफी उपयोगी होगी।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है डिवाइस

केंट ने अपने नेक्स्टजेन टचलेस अटेंडेंस फेसियल रिकग्निशन प्रणाली को तैयार कर इस दिशा में एक नया कदम बढ़ाया। इसमें कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के उद्देश्य से एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित कम्प्यूटर विजन का उपयोग किया गया है। इससे उनके चेहरे की पहचान कर ली जाती है। इसे क्लाउड एप्लीकेशन के माध्यम से मैनेज किया जाता है। साथ ही इस डिवाइस में कर्मचारी का पूरा रिकॉर्ड्स, उनका फोटो एवं डेटा रहेगा। मौजूदा ह्यमून रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआएमएस) के साथ इंटीग्रिटेड होता है। यह मैनुअल अटेंडेंस की तुलना में तेज और विश्वसनीय डिवाइस है।

इसे भारत में ही बनाया गया है

खास बात यह है कि इसे भारत में में ही बनाया गया है और यह डिवाइस कर्मचारियों के डेटा को सुरक्षित रखेगी। इस डिवाइस को एक परिसर में और विभिन्न साइटों पर लगाया जा सकता है। सभी कैमअटेंडेंस उपकरणों को क्लाउड से सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल करेगा। सभी डिवाइस से डेटा भी वास्तविक समय में क्लाउड पर आता है। कंपनी एचआर क्लाउड से सभी डेटा देख सकते है और कर्मचारी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं।

चेक-इन के लिए मोबाइल ऐप का उपयोग भी कर सकते हैं

कर्मचारी मोबाइल के जरिए चेक-इन के रूप में वैकल्पिक मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं, जो चेहरे की पहचान या जगह के अनुसार मोबाइल के माध्यम से उपस्थिति को दर्ज करने के लिए होता है। मोबाइल सुविधा छुट्टी आवेदन, उपस्थिति रेगुलाइजेशन और रिकमेंडेशन भी प्रदान करती है। इसके अलावा, टीम व्यू फंक्शनालिटी की मदद से कोई एक मैप पर अपने लोकेशन के माध्यम से टीम के सदस्यों की उपस्थिति की जांच कर सकता है।

क्योंकि सुरक्षा के साथ किसी भी हालत में समझौता नहीं

इस नए केंट कैमअटेंडेंस समाधान के बारे में केंट आरओ सिस्टम्स लिमिटेड के सीएमडी महेश गुप्ता ने कहा कि हमारा मानना है कि सुरक्षा के साथ किसी भी हालत में समझौता नहीं किया जा सकता। महामारी ने हमें इस उत्पाद को बनाने के लिए प्रेरित किया। हम एक बहुत आवश्यक उत्पाद को बाजार में लाने के लिए आश्वस्त और उत्साहित हैं जो इन दबाव ग्रस्त समय में कर्मचारियों के आत्मविश्वास और सुरक्षा में सुधार करता है। उन्होंने कहा कि यह उत्पाद रिसर्च एवं अनुसंधान (आरएंडडी) के बाद तैयार किया गया है और पूरी तरह से भारत में ही डिजाइन एवं निर्मित किया गया है।

  • जानिए डिवाइस की कीमत -

केंट कैमअटेण्डेंस सिस्टम की कीमत 25,000 रुपए रखी गई है। इसमें टैक्स भी शामिल है। इसके साथ ही क्लाउड प्लेटफॉर्म का उपयोग किए जाने की वजह से इसका सालाना मेंटीनेंस शुल्क भी देना होगा। केंट ने शाहरूख खान को केन्ट केमअटेंडेंस का ब्राण्ड एम्बेसेडर नियुक्त किया है।

  • जानिए क्या है खास फीचर्स -

एआई फेस रिकॉग्निशन: एआई आधारित कम्प्यूटर विजन फॉर फेस डिटेक्शन एंड फेस रिकग्निशन

मास्क की आवश्यकता: वैकल्पिक मास्क का पता लगाने के लिए इनबिल्ट एल्गोरिदम

सही व्यक्ति का पता लगाने के लिए: पेटेंट एल्गोरिदम वास्तविक व्यक्ति और एचडी फोटो/वीडियो के बीच अंतर करने के लिए

हाई एक्यूरेट एंड स्पीड: चेहरा पहचान 99.9 प्रतिशत की सटीकता के साथ एक सेकण्ड से भी कम समय लेता है

स्मार्ट अलर्ट: गलत मामलों में सिस्टम अलर्ट। जैसे कर्मचारी ने मास्क नहीं पहना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जीरो ह्यूमन टच अटेंडेंस प्रोडक्ट के लांच के अवसर पर केंट आरओ सिस्टम्स के सीएमडी डॉ. महेश गुप्ता और डायरेक्टर वरुण गुप्ता।

कार के हर कोने से धूल, कचरा और सभी तरह की गंदगी खींच लेंगे ये वैक्यूम, घर में भी कर सकते हैं इस्तेमाल; कीमत 500 रुपए से कम August 26, 2020 at 12:41AM

मानसून का सीजन है तो कार का बाहर और अंदर से गंदा होना लाजमी है। बाहर की सफाई तो कार की धुलाई से हो जाती है, लेकिन जब बात अंदर की सफाई की आती है तब काम थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हालांकि, इस काम का वैक्यूम क्लीनर की मदद से आसानी से किया जा सकता है।

बाजार में कार वैक्यूम की बड़ी रेंज मौजूद है। इनकी कीमत करीब 300 रुपए से शुरू हो जाती है। वहीं, अच्छी क्वालिटी वाले वैक्यूम 5000 रुपए तक की रेंज में मौजूद हैं। हम यहां आपको ऐसे 5 बजट कार वैक्यूम क्लीनर के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 500 रुपए से भी कम है।

कार वैक्यूम क्लीनर क्या है?


कार वैक्यूम क्लीनर भी आम वैक्यूम क्लीनर की तरह ही होता है। यानी ये फैन स्पीड की मदद से कचड़े को खींचता है। कई वैक्यूम तो इतने पावरफुल होते हैं कि लोहे की कील, कॉइन तक को खींच लेते हैं। वैक्यूम की मदद से कार के हर कोने से कचड़े की सफाई आसानी से हो जाती है। ये कचड़े के साथ गंदगी, धूल, मिट्टी यहां तक की उन पार्टिकल को भी खींच लेते हैं जो दिखाई नहीं देते, लेकिन आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। कार वैक्यूम क्लीनर को कार की बैटरी के साथ यूज किया जाता है। वहीं, कई के अंदर रिचार्जेबल बैटरी भी होती है।

ऐसे यूज करें कार वैक्यूम क्लीनर
कार वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसे कार के चार्जिंग शॉकेट में लगाया जाता है। यदि इसमें रिचार्जेबल बैटरी नहीं है तब इसे प्लग में लगाकर ही इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, जिस वैक्यूम में रिचार्जेबल बैटरी दी है उसे केबल के साथ या फिर चार्ज करके इस्तेमाल किया जा सकता है। सफाई के लिए इनमें नॉजेल भी दिए होते हैं, जो कार की हर मुश्किल जगह से सफाई करते हैं। खास बात है कि रिचार्जेबल वैक्यूम को आप कार के अलावा घर, ऑफिस में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

वैक्यूम क्लीनर की कीमत

मॉडल कीमत
SND वैक्यूम क्लीनर 299 रुपए
अर्बनक्यूब्स वैक्यूम क्लीनर 320 रुपए
स्पिरिचुअल हाउस वैक्यूम क्लीनर 449 रुपए
ड्रेगन वैक्यूम क्लीनर 488 रुपए
GNV वैक्यूम क्लीनर 499 रुपए

कार वैक्यूम के अन्य फीचर्स

  • इनमें 2 से 4 मीटर तक लंबी केबल होती है, जिससे वैक्यूम कार के सभी हिस्से तक आसानी से पहुंच जाए
  • क्लीनिंग के लिए कई तरह के नॉजेल, ब्रश और पाइप भी मिलते हैं, जो कचड़े को आसानी से खींच लेते हैं
  • कई वैक्यूम में LED लगी होती है, जिससे कार के हर हिस्से में आप कचड़े को आसानी से देख पाते हैं


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Most Affordable Car Vacuum Cleaner Under Rs. 500; Buy Online with Other Discount

नए BS6 इंजन के साथ लॉन्च हुईं होंडा जैज और महिंद्रा माराजो, डुकाटी ने भारत में उतारी 17 लाख रुपए की सुपर बाइक August 26, 2020 at 12:08AM

ऑटो सेगमेंट में आज कई बड़ी लॉन्चिंग देखने को मिली। लंबे इंतजार के बात होंडा मोटर ने बाजार में अपनी नई होंडा जैज को लॉन्च किया है तो महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी माराजो का बीएस 6 मॉडल उतारा। वहीं स्पोर्ट्स बाइक के शौकीनों के लिए डुकाटी पेनिगेल V2 लेकर आई हैं, तो चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन गाड़ियों के बारे में...

1. BS6 होंडा जैज: 7.50 लाख रुपए शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च

नए कॉस्मेटिक और अपडेट फीचर्स के साथ होंडा ने जैज 2020 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इन्हीं अपडेट के साथ इसमें नया बीएस 6 कंप्लेंट पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। अब से होंडा जैज सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही मिलेगी। नई होंडा जैज तीन वैरिएंट V, VX के साथ ऑल न्यू ZX ट्रिम में उपलब्ध होगी। इसकी शुरुआती कीमत 7.50 लाख रुपए है।

BS6 होंडा जैज: वैरिएंट वाइस कीमतें (दिल्ली एक्स-शोरूम)

नई जैज V VX ZX
मैनुअल 7,49,900 रु. 8,09,900 रु. 8,73,900 रु.
CVT ऑटोमैटिक 8,49,900 रु. 9,09,900 रु. 9,73,900 रु.

BS6 होंडा जैज: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • अपडेटेड होंडा जैज में बीएस 6 कंप्लेंट 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 90 पीएस का पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। पहले ही तरह ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी ने 100 हॉर्स पावर वाले 1.5 लीटर इंजन को बंद कर दिया है।
  • कंपनी का कहना है कि पेट्रोल-मैनुअल में 16.6kpl का माइलेज मिलेगा जबकि CVT ऑटोमैटिक में 17.1kpl का माइलेज मिलेगा, जो ARAI द्वारा रेटेड है।
  • फीचर्स की बात करें तो, नई जैज के टॉप-एंड ZX ट्रिम में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर कैमरा, कीलेस एंट्री एंड गो, पावर एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलेगी। CVT में सनरूफ और पेडल-शिफ्टर्स भी मिलेंगे।
  • लोअर V और VX (पेट्रोल और CVT दोनों) ट्रिम में भी कई सारे अपडेट फीचर्स मिलेंगे, जैसे क्रूज कंट्रोल को स्टैंडर्ड कर दिया गया है जबकि VX ट्रिम में कीलेस एंट्री एंड गो को स्टैंडर्ड कर दिया गया है। दोनों में ही एलईडी DRLs मिलेंगे। वहीं स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर सभी में डुअल एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर मिलेगा।

2. BS6 महिंद्रा माराजो: अब सिर्फ (M2, M4+ and M6+) ट्रिम में मिलेगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीएस 6 कंप्लेंट इंजन के साथ पॉपुलर एमपीवी माराजो को लॉन्च किया है। कंपनी ने नए डीजल इंजन के साथ, नई वैरिएंट लाइन-अप और एडवांस्ड फीचर्स के साथ इसे बाजार में उतारा है। बीएस 6 में अपग्रेड होने की बाद इसकी कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई। बीएस 6 माराजो के बेस M2 ट्रिम की कीमत 11.25 लाख रुपए है जबकि बीएस 4 माराजों के बेस M2 की कीमत 9.99 लाख रुपए थी, यानी नई माराजो का बेस वैरिएंट पहले से 1.26 लाख रुपए महंगा हो गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसकी वैरिएंट लाइनअप (M2, M4, M6 and M8) को छोटा करके सिर्फ (M2, M4+ and M6+) तक सीमित कर दिया है। सभी में 7 और 8 सीटर ऑप्शन मिलेंगे।

BS6 महिंद्रा माराजो: वैरिएंट वाइस कीमतें (दिल्ली एक्स-शोरूम)

वैरिएंट कीमत
M2 (7-सीटर) 11.25 लाख रुपए
M2 (8-सीटर) 11.25 लाख रुपए
M4+ (7-सीटर) 12.37 लाख रुपए
M4+ (8-सीटर) 12.45 लाख रुपए
M6+ (7-सीटर) 13.51 लाख रुपए
M6+ (8-सीटर) 13.59 लाख रुपए
नोट: M8 वैरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है

BS6 महिंद्रा माराजो: इंजन और फीचर्स
नई BS6 महिंद्रा माराजो के 1.5 लीटर इंजन को नए एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया गया है। हालांकि परफॉर्मेंस फिगर में कोई बदलाव नहीं आया है, इसमें पहले की तरह ही 123 हॉर्स पावर और 300 एनएम का टॉर्क मिलेगा। साथ ही पहले की तरह ही इसमें सिंगल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। कंपनी भविष्य में डीजल-ऑटोमैटिक मॉडल भी लॉन्च करेगी।
M2 वैरिएंट के फीचर लिस्ट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। कंपनी ने M4+ में 16 इंच अलॉय व्हील्स, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल्स और रिमोट लॉकिंग जोड़ा है। वहीं, M6+ में 17 इंच अलॉय व्हील्स, पार्किंग सेंसर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा।

3. डुकाटी पेनिगेल V2: 959 पेनिगेल से 1.70 लाख रुपए महंगी

  • स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के लिए डुकाटी ने भारत में अपनी पहली बीएस6 मोटरसाइकिल के तौर पर डुकाटी पेनिगेल V2 को लॉन्च किया। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपए है। इसे 15.30 लाख रुपए कीमत की डुकाटी 959 पेनिगेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर उतारा गया है। कंपनी जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू करेगी।
  • नई पेनिगेल V2 में 955 सीसी का सुपरक्वाड्रो, ट्विन सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 10750 आरपीएम पर 155 हॉर्स पावर और 9000 आरपीएम पर 104 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर मिलता है।
  • भारत में इसे थाईलैंड से CBU यूनिट के तरह लाया जाएगा। इसमें तीन राइड मोड- रेस, स्पोर्ट और स्ट्रीट मिलेंगे। बाइक एबीएस, एंटी व्हीली कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है।

ये भी पढ़ सकते हैं...
सस्ती 7 सीटर ट्राइबर से लेकर लग्जरी होंडा सिटी तक इन 7 कारों पर मिल रहा है 3 लाख रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट, ऑफर के 5 दिन बाकी

इन 10 कारों में मिलेगा 25.4 kmpl तक का माइलेज, टॉप-10 की लिस्ट में मारुति सुजुकी की सिर्फ एक कार

कार का कलर फीका पड़ जाने का है टेंशन! तो लगवा सकते हैं पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF); कलर को सालों साल सुरक्षित रखेगी, स्क्रैच पड़ने पर खुद ठीक भी करेगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डुकाटी पेनिगेल V2 में 955 सीसी ट्विन सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 155 हॉर्स पावर और 104 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

सस्ती 7 सीटर ट्राइबर से लेकर लग्जरी होंडा सिटी तक इन 7 कारों पर मिल रहा है 3 लाख रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट, ऑफर के 5 दिन बाकी August 25, 2020 at 09:45PM

फेस्टिव सीजन नजदीक है और ऐसे समय ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑटो निर्माता कंपनियां कई मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इन ऑफर्स और डिस्काउंट्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह कार खरीदना का बिल्कुल सही समय है, खासतौर से अगस्त 2020। अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो शोरूम पर जाने पहले पढ़िए किन कारों पर मिल रहा है सबसे ज्यादा डिस्काउंट....

1 महिंद्रा अल्टुरस G4

महिंद्रा अपनी पॉपुलर फुल साइज एसयूवी अल्टुरस G4 पूरे 3.05 लाख रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 2.4 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 15 हजार कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। वर्तमान में, अल्टुरस G4 कंपनी की सबसे फ्लैगशिप गाड़ी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 28.72 लाख रुपए से 31.72 लाख रुपए तक है।

2. होंडा सिविक

होंडा सिविक के पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट पर डिस्काउंट मिल रहा है। डीजल वैरिएंट पर वर्तमान में 2.5 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि सेडान के पेट्रोल वैरिएंट पर 1 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। पेट्रोल पावर्ड सिविक की एक्स शोरूम कीमत 17.93 लाख रुपए से 21.24 लाख रुपए तक है जबकि दोनों डीजल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 20.74 लाख रुपए और 22.34 लाख रुपए है।

3. होंडा सिटी (4th जनरेशन)

होंडा इंडिया ने कुछ समय पहले ही सिटी का 5th जनरेशन मॉडल लॉन्च किया है, हालांकि कंपनी नई सिटी के साथ आउटगोइंग मॉडल भी बेच रही है। 4th जनरेशन मॉडल के टॉप-एंड ZX CVT ऑटो पर 1.74 लाख रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 1.1 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस, 6 हजार रुपए का लॉयल्टी बोनस और 8 हजार रुपए की कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। ध्यान देने वाली बात यह है कि स्टॉक बहुत सीमित है और जल्द ही खत्म भी हो सकता है। होंडा सिटी (4th जनरेशन) की एक्स शोरूम कीमत को 9.91 लाख रुपए से 14.31 लाख रुपए तक है।

4 फॉक्सवैगन वेंटो

बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद फॉक्सवैगन ने वेंटो का डीजल मॉडल बंद कर दिया। अब सेडान केवल एकमात्र 1.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। वर्तमान में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.86 लाख रुपए से 13.29 लाख रुपए तक है। कंपनी वर्तमान में रेंज-टॉपिंग हाइलाइन प्लस ट्रिम पर 1.5 लाख रुपए तक का लाभ दे रही है, जिसमें 1 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस, 15 हजार रुपए का लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

5 जीप कंपास

वर्तमान में जीप कंपास के कुछ चुनिंदा वैरिएंट्स पर 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जो भारत में मिड-साइज एसयूवी पर वर्तमान में दी जा रही सबसे बड़ी छूट है। जीप कंपास की एक्स-शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपए से 24.99 लाख रुपए तक है।

6. टाटा हैरियर

  • जीप कंपास की प्रतिद्वंद्वी, टाटा हैरियर पर भी अगस्त 2020 में डिस्काउंट दिया जा रहा है। टॉप-एंड XZA Plus के साथ-साथ डार्क एडिशन के अलावा, हैरियर पर वर्तमान में 80,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 25 हजार रुपए कैश डिस्काउंट, 40 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 15 हजार रुपए की कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
  • XZA प्लस और डार्क एडिशन वैरिएंट पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिलेगा लेकिन इन पर 40 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 15 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी टियर-2 शहरों में हैरियर के चुनिंदा ऑटोमैटिक वैरिएंट पर 1 लाख रुपए तक का कैश-डिस्काउंट भी दे रही है।

7. रेनो डस्टर

  • रेनो डस्टर को हाल ही में नए 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को लॉन्च किया गया है, जिसे 1.5-लीटर नैचुरली एक्सपीरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जा रहा है। वर्तमान में, बीएस 6 डस्टर की एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए से 13.59 लाख रुपए तक है।
  • फिलहाल, कार के RXS ट्रिम पर 70 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 20 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। RXE और RXZ ट्रिम पर भी यही एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा, लेकिन इन पर कैश डिस्काउंट नहीं मिलेगा।

नोट: हर शहर में ऑफर और डील अलग हो सकती है, ऐसे में ऑफर्स की पूरी जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क कर लें

ये भी पढ़ सकते हैं...
कार का कलर फीका पड़ जाने का है टेंशन! तो लगवा सकते हैं पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF); कलर को सालों साल सुरक्षित रखेगी, स्क्रैच पड़ने पर खुद ठीक भी करेगी

इन 10 कारों में मिलेगा 25.4 kmpl तक का माइलेज, टॉप-10 की लिस्ट में मारुति सुजुकी की सिर्फ एक कार

कार के इंटीरियर को प्रीमियम लुक देती हैं ये लाइट्स, 500 रुपए से भी कम खर्च में मिलेगा मर्सिडीज और रॉल्स रॉयस का एक्सपीरियंस



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
होंडा सिविक के पेट्रोल और डीजल दोनों पर डिस्काउंट मिल रहा है। डीजल वैरिएंट पर 2.5 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट, जबकि पेट्रोल वैरिएंट पर 1 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इंटरनेट स्पीड बूस्ट करने जियो ने मेश राउटर लॉन्च किया, 1000 स्क्वायर फीट एरिया में मिलेगी इसकी रेंज August 25, 2020 at 09:38PM

रिलायंस जियो ने बाजार में अपना नया वाई-फाई मेश राउटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फाइबर टू द होम सर्विस के लिए इस राउटर को लॉन्च किया है। राउटर की खास बात है कि इससे नेटवर्क की रेंज ज्यादा बेहतर होगी। साथ ही, इससे इंटरनेट स्पीड भी तेज मिलेगी।

टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस वाई-फाई मेश राउटर की कीमत 2,499 रुपए है। इस राउटर पर जियो का लोगो लगा हुआ है और वाई-फाई और लेन कनेक्टिविटी से मिलने वाले सिग्नल के लिए इंडीकेटर्स दिए हैं। जियो फाइबर वेबसाइट के मुताबिक, यह राउटर जियो होम गेटवे के जरिए 1000 स्क्वायर फीट एरिया कवर कर सकता है।

एयरटेल फाइबर प्लस मेश से मुकाबला
जियो का यह राउटर उन यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प बन सकता है जो अपने वाई-फाई की रेंज और एरिया बढ़ाना चाहते हैं। हालांकि, इस राउटर के बारे में कंपनी कंपनी ने अब तक ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। वैसे, जियो के इस राउटर से एयरटेल के फाइबर प्लस मेश को कड़ी टक्कर मिलेगी। एयरटेल के इस प्लान की ईयरली कीमत 25,000 रुपए है।

कंपनी ने क्रिकेट पैक भी लॉन्च किया

रिलायंस जियो ने आईपीएल को देखते हुए अपना क्रिकेट प्लान लॉन्च कर दिया है। 499 रुपए वाले इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। प्लान में डेली 1.5GB डाटा के हिसाब से कुल 84GB डाटा मिलेगा। डाटा की डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी। इस प्लान में ग्राहकों को वॉइस कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलेगी, लेकिन जियो के सभी ऐप्स का एक्सेस मिलेगा।

जियो इस प्लान पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन पूरी तरह फ्री दे रही है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के एक साल का सब्सक्रिप्शन चार्ज 399 रुपए है। यानी इस प्लान में ग्राहकों को 399 रुपए का फायदा मिलेगा। जियो के दूसरे नए प्लान के लिए यहां क्लिक करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस राउटर में वाई-फाई और लेन कनेक्टिविटी से मिलने वाले सिग्नल के लिए इंडीकेटर्स दिए हैं

फेसबुक भारत में जल्द लॉन्च करेगा 'फेसबुक न्यूज' सर्विस , देश में अभी 30 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स August 25, 2020 at 08:40PM

फेसबुक ने भारत में न्यूज सर्विस 'फेसबुक न्यूज' को जल्द लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। भारत के अलावा ये सर्विस फ्रांस, जर्मनी, यूके और ब्राजील में भी लॉन्च की जाएगी। बता दें कि अमेरिका में पिछले साल ही 'फेसबुक न्यूज' को लॉन्च कर दिया गया था। कंपनी न्यूज कंटेंट और रिपोर्टिंग के लिए पब्लिशर को पेमेंट भी करेगी।

30 करोड़ से ज्यादा यूजर्स

पिछले दिनों फेसबुक पर आरोप लगे थे कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर बीजेपी का पक्ष ले रही है। इसे बाद कंपनी ने अपना पक्ष रखा और स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि भारत में ऐसे सभी कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म से हटा रही है और हटाती रहेगी जिससे धार्मिक भावनाओं का उत्पीड़न होता है। बता दें कि भारत में फेसबुक के करीब 30 करोड़ यूजर्स हैं।

मीडिया स्टैंडर्ड में नैतिक मानकों' पर चर्चा

सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के कथित दुरुपयोग पर चर्चा करने के लिए 2 सितंबर को फेसबुक को तलब किया है। 1 सितंबर की बैठक के लिए संचार और गृह मामलों के मंत्रालयों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय, न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया और प्रसार भारती के प्रतिनिधियों को 'मीडिया स्टैंडर्ड में नैतिक मानकों' पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संसदीय स्थायी समिति ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के कथित दुरुपयोग पर चर्चा करने के लिए 2 सितंबर को फेसबुक को तलब किया है।

सस्ते हो सकते हैं टू व्हीलर्स, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी दर घटाने के दिए संकेत August 25, 2020 at 08:33PM

केंद्र सरकार टू व्हीलर्स पर जीएसटी दर को कम करने पर विचार कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) काउंसिल टू-व्हीलर वाहनों पर टैक्स की दरों पर ध्यान देगी। उन्होंने कहा कि ऑटो इंडस्ट्री की जीएसटी रेट को कम करने की मांग पर ध्यान दिया जाएगा। यह बात भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ हुई बैठक में सीतारमण ने कही।

टू-व्हीलर पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है

जीएसटी घटाने के सुझाव पर वित्त मंत्री ने कहा कि ये वास्तव में एक अच्छा सुझाव है, इसे GST काउंसिल की बैठक में उठाया जाएगा, क्योंकि टू-व्हीलर न तो लग्जरी आइटम है और न ही नुकसानदेह आइटम। इस वक्त टू-व्हीलर पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है। सीआईआई की तरफ से कहा गया कि वित्त मंत्री ने भरोसा दिया कि इंडस्ट्री की ओर से दिया गया ये एक बेहतर सुझाव है, इसलिए टू-व्हीलर की GST दरों में बदलने के बारे में सोचा जाएगा।

फेस्टिव सीजन में बिक्री में आएगी तेजी

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से ऑटो इंडस्ट्री की रफ्तार थम सी गई थी। वहीं, अब ऑटो कंपनियां फेस्टिव सीजन का पूरा फायदा उठाना चाहेंगी।
फेस्टिव सीजन आने वाला है। ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान के बाद ये माना जा रहा है कि त्योहारों से पहले टू-व्हीलर्स सस्ते हो सकते हैं। वाहन सस्ते होने के बाद इनकी मांग में तेजी आएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
निर्मला सीतारमण के बयान के बाद ये माना जा रहा है कि त्योहारों से पहले टू-व्हीलर्स सस्ते हो सकते हैं। वाहन सस्ते होने के बाद इनकी मांग में तेजी आएगी।

हीरो की पॉपुलर HF डीलक्स के साथ महिंद्रा मोजो और टीवीएस स्कूटी हुई महंगी, लिस्ट में चेक करें नई कीमतें August 25, 2020 at 06:51PM

कोरोना महामारी के बीच ऑटो कंपनियां बाइक्स और स्कूटर के नए मॉडल और वैरिएंट लॉन्च कर रही हैं। हालांकि, अब इनकी कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हीरो और महिंद्रा जैसी कंपनियों ने अपनी बाइक के वैरिएंट महंगे कर दिए हैं, तो दूसरी तरफ टीवीएस ने अपने स्मॉल स्कूटर की कीमतें बढ़ा दी हैं। तो चलिए जल्दी से चेक करते हैं इनकी नई कीमतें...

महिंद्रा मोजो 300 ABS (2020)


महिंद्रा की इस बाइक में 284.72cc का लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन दिया है। जिसका पावर 25 bhp और टॉर्क 26 Nm है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया है। यानी बाइक के फ्रंट व्हील में 320mm और रियर व्हील में 240mm का डिस्क ब्रेक एबीएस के साथ मिलेगा।

बाइक की वैरिएंट वाइज कीमतें

वैरिएंट वैरिएंट
BS6 मोजो 300 ब्लैक पर्ल 1,99,900 रुपए
BS6 मोजो 300 ग्रेनेट ब्लैक 2,06,000 रुपए
BS6 मोजो 300 रेग अगेट

2,11,000 रुपए

BS6 मोजो 300 रुबी रेड

2,11,000 रुपए

6 हीरो HF डीलक्स


हीरो की पॉपुलर बाइक HF डीलक्स अब BS6 इंजन के साथ आ रही है, लेकिन ग्राहकों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। इस बाइक में 100cc का इंजन दिया है। जिसका पावर 8 bhp और टॉर्क 8 Nm है। कंपनी ने इसमें i3S आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम का इस्तेमाल किया है। ये फ्लूल सेविंग का काम करता है। इंजन को 4 स्पीड गियर-बॉक्स से जोड़ा गया है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्रम ब्रेक दिए हैं।

बाइक की वैरिएंट वाइज कीमतें

वैरिएंट एक्स-शोरूम कीमत
HF डीलक्स किक स्टार्ट (स्पोक्स) 48,000 रुपए
HF डीलक्स किक स्टार्ट (अलॉय) 49,000 रुपए
HF डीलक्स सेल्फ स्टार्ट 57,175 रुपए
HF डीलक्स सेल्फ स्टार्ट ऑल-ब्लैक 57,300 रुपए
HF डीलक्स सेल्फ स्टार्ट i3S 58,500 रुपए

TVS स्कूटी पैप


टीवीएस ने अपने इस स्मॉल स्कूटर में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए है, इसके बाद भी कीमत को बड़ा दिया है। इसमें 87.8cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है, जो 5.36hp का पावर और 6.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दिया है। हालांकि, BS4 इंजन की तुलना में इसका पावर और टॉर्क ज्यादा गया है।

स्कूटर की वैरिएंट वाइज कीमतें

वैरिएंट एक्स-शोरूम कीमतें
स्कूटी पैप प्लस सीरीज BSVI 52,554 रुपए
बैबलियस सीरीज BSVI 53,754 रुपए
मैट एडिशन BSVI 53,754 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑटोमोबाइल कंपनियां अब जिन 2020 मॉडल को लॉन्च कर रही हैं उनकी कीमतें पुराने वैरिएंट से ज्यादा हैं

आपके बोलने भर से काम करेंगे 13 हजार रुपए से कम के ये 6 टीवी, साउंड इतना दमदार की होम थिएटर की कमी महसूस नहीं होगी August 25, 2020 at 03:30PM

यह समय स्मार्ट टीवी का है और इनका क्रेज दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जैसे रियलमी, नोकिया, मोटोरोला, वनप्लस और शाओमी भी स्मार्ट टीवी सेगमेंट में एंट्री कर चुकी हैं। अगर आप भी अपने पुराने टीवी से बोर हो गए और घर में नया स्मार्ट टीवी लाने का प्लान बना रहे हैं, जो आपके बोलने भर से काम करें, वो भी बेहद मामूली से बजट में। तो हमने ऐसे टीवी की लिस्ट तैयार की है, जो 13 हजार से भी कम कीमत में उपलब्ध है....

1. कोडक LED स्मार्ट टीवी
32” मॉडल कीमत: 11499 रुपए

  • फ्लिपकार्ट पर कोडक का 32 इंच स्मार्ट टीवी 12 हजार से भी कम कीमत में उपलब्ध है। इसे फेडरल बैंक डेबिट कार्ड से खरीदने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। टीवी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 32 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा, जो इस बजट से हिसाब से बढ़िया है।
  • इसमें डिज्नी प्लस हॉट स्टार और यूट्यूब जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिल जाता है। खास बात यह है कि इसमें गूगल असिस्टेंट भी है, यानी आप आवाज से टीवी कंट्रोल कर सकेंगे। इसके साथ ही इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट मिलता है, यानी फोन की स्क्रीन टीवी पर शेयर कर सकेंगे। टीवी में कुल 24 वॉट का साउंड आउटपुट है, जो आपको होम थिएटर जितना साउंड तो नहीं देगा लेकिन उसकी कमी भी महसूस नहीं होने देगा।

2. थॉमसन 9A सीरीज
32” मॉडल कीमत: 11499 रुपए

  • थॉमसन का यह स्मार्ट टीवी भी 13 हजार से कम के बजट में खरीदा जा सकता है। इसमें भी 32 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर फेडरल बैंक डेबिट कार्ड से टीवी खरीदने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक भी मिल रहा है।
  • टीवी में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला एचडी रेडी (1366x768 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह भी एंड्रॉयड बेस्ड टीवी है इसलिए इसमें गूगल प्ले एक्सेस करने कर अपना पसंदीदा ऐप इंस्टॉल करने की सुविधा मिलेगी।
  • इसमें भी गूगल असिस्टेंट, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। टीवी में हाई बेस स्पीकर्स दिए गए हैं, जो कुल 24 वॉट का साउंड आउटपुट देता है। इसके रिमोट में ओटीटी प्लेटफार्म्स और वॉयस असिस्टेंट के लिए डेडिकेटेड बटन मिल जाती हैं।

3. सैनसुई LED स्मार्ट टीवी
32” मॉडल कीमत: 11999 रुपए

  • सैनसुई के इस टीवी को भी 13 हजार से कम बजट में खरीदा जा सकता है। लेकिन इस बजट में ज्यादातर एचडी रेडी डिस्प्ले वाली टीवी ही मिलेंगे। फ्लिपकार्ट से खरीदने पर इस पर भी फेडरल बैंक डेबिट कार्ड से खरीदी करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
  • टीवी में कई स्मार्ट फीचर्स मिल जाते हैं, जैसे इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफार्म का सपोर्ट मिल जाता है, जिन्हें एक्सेस करने के लिए रिमोट में डेडिकेटेड बटन मिलेगी।
  • टीवी लाइनक्स ओएस पर बेस्ड है और इसमें स्क्रीन मिररिंग का ऑप्शन भी मिल जाएगा यानी फोन की स्क्रीन को टीवी पर शेयर कर सकेंगे। टीवी में 20 वॉट का साउंट आउटपुट मिलेगा। इसमें बॉडी पर थोड़े बेजल्स जरूर मिलेंगे।

4. सैमसंग LED टीवी
32” मॉडल कीमत: 12499 रुपए

  • 13 हजार रुपए के बजट में सैमसंग के इस टीवी को भी खरीदा जा सकता है। इसमें 60 हर्ट्स रिफ्रेश्ड रेट के साथ 32 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। फ्लिपकार्ट इस पर भी कई तरह के डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
  • टीवी में 20 वॉट का साउंड आउटपुट मिल जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 एचडीएमआई पोर्ट और 1 यूएसबी पोर्ट मिल जाएगा। चूंकि यह स्मार्ट टीवी नहीं है इसलिए इसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और डिज्नी हॉट स्टार जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट नहीं मिलेगा। इसलिए इसे खरीदने से पहले एक बार अच्छे से सोच लें।

5. रियलमी स्मार्ट टीवी
32” मॉडल कीमत: 12999 रुपए

  • कंपनी ने हाल ही में अपने स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है। यह कंपनी का पहला स्मार्ट टीवी है। इसकी शुरूआती कीमत 12999 रुपए है, जो 32 इंच डिस्प्ले मॉडल की कीमत है। अगर 13 हजार रुपए का टाइट बजट है, तो आपके पास 32 इंच मॉडल खरीदाने का ही विकल्प है।
  • टीवी में बेजल लेस अल्ट्रा बाइट एलईडी डिस्प्ले, क्रोमकास्ट बूस्ट पिक्चर इंजन, 24 वॉट स्टीरियो साउंड आउटपुट, वन-टच गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब समेत कई ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिल जाता है। टीवी पर एक लाख से ज्यादा घंटे का कंटेंट मिलेगा। इसके साथ आपको वन-टच रिमोट कंट्रोल मिलता है, जिसमें ओटीटी प्लेटफार्म्स के लिए शॉर्ट-कट बटन दी गई हैं। टीवी में 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट मिल जाते हैं।

6. एमआई 4A प्रो स्मार्ट टीवी
32” मॉडल कीमत: 12999 रुपए

  • शाओमी का यह टीवी काफी समय से बाजार में मौजूद है। इसमें अल्ट्रा बाइट एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। हालांकि इसके चारों तरफ आपको थोड़े बेजल देखने को मिलेंगे। इसमें पैचवॉल इंटरफेस मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसमें यूजर्स को 7 लाख से ज्यादा घंटे का कंटेंट मिलेगा।
  • टीवी में 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज के साथ 10 वॉट के दो स्पीकर्स दिए गए हैं यानी कुल 20 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें भी 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट मिलते हैं। यह एंड्रॉयड बेस्ड टीवी है इसमें आप प्ले स्टोर एक्सेस कर पाएंगे, साथ ही इसमें गूगल-असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का फीचर भी मिल जाता है।

7. Vu प्रीमियम स्मार्ट टीवी
32” मॉडल कीमत: 12999 रुपए

  • यह ब्रांड भी अपने स्मार्ट टीवी के लिए काफी पॉपुलर है। 13 हजार के बजट में इसका भी 32 इंच एचडी रेडी स्मार्ट टीवी खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर भी फेडरल बैंक डेबिट कार्ड से खरीदी करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। टीवी में 60 हर्ट्स रिफ्रेश्ड रेट के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह एंड्रॉयड बेस्ड टीवी है इसलिए इसमें ओटीटी ऐप्स, गूगल असिस्टेंट, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का सपोर्ट मिलेगा।
  • टीवी में कुल 20 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। इसमें 7 तरह के पिक्चर मोड मिलते है, जिसमें क्रिकेट मोड, गेम मोड, पीसी मोड समेत कई तरह के मोड शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 एचडीएमआई पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट मिलते हैं। इसके रिमोट में ओटीटी प्लेटफार्म और गूगल प्ले स्टोर एक्सेस करने के लिए शॉर्ट-कट की मिल जाते हैं।

ये भी पढ़ सकते हैं...
ब्लड में ऑक्सीजन लेवल कम होते ही तुरंत अलर्ट कर देंगे ये पांच स्मार्ट बैंड और वॉच, सबसे सस्ता 1799 रुपए का

20 हजार से कम कीमत के इन 10 फोन में है 128GB का स्टोरेज, 100 एचडी मूवी और 20 हजार से ज्यादा गाने स्टोर कर सकेंगे

3 साल में सवा लाख रुपए तक बचाएंगी ये 10 ई-स्कूटर, कीमत 40 हजार रुपए से भी कम, फुल चार्ज में 60 किमी. तक चलेगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
13 हजार रुपए से भी कम कीमत की लगभग इन सभी टीवी में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है, यानी यूजर इन्हें बोलकर कमांड दे सकेंगे।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...