Monday, January 20, 2020

मंगलवार को लॉन्च होगा गैलेक्सी नोट10 लाइट, इसके रिमोट शटर फीचर से फोन छुए बगैर बदल सकेंगे गाने January 20, 2020 at 03:39AM

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग नए प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 लाइट, मंगलवार को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। इसे ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके रजिस्ट्रेशन पहले से ही शुरू हो चुके हैं। इसे गैलेक्सी नोट 10 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप समेत एस-पेन सपोर्ट मिलेगा जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी पर काम करेगा। इसके अलावा फोन के सेंटर में पंच-होल डिस्प्ले मिलेगा जिसमें सेल्फी कैमरा फिट होगा। भारत में 4500 एमएएच बैटरी वाले इस फोन की कीमत 40 हजार रुपए कर हो सकती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy Note 10 Lite to Launch in India Tomorrow know Expected Price, Specifications and features

अमेजन ने भारत में उतारे ई-रिक्शे, पर्यावरण संरक्षण के लिए 2025 तक 10 हजार ई-वाहनों से डिलीवरी करने का लक्ष्य January 20, 2020 at 02:48AM

ऑटो डेस्क. दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने सोमवार को बताया कि उन्होंने इलेक्ट्रिक डिलीवरी व्हीकल्स को भारतीय बाजार में रोल आउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी का कहना है कि 2025 तक 10 हजार इलेक्ट्रिक डिलीवरी व्हीकल्स सकड़ों पर उतारे जाएंगे। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए 'ग्लोबल क्लाइमेट प्लेज' मुहिम का ऐलान किया था। जिसमें कंपनी ने संकल्प लिया था कि 2030 तक एक लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को डिलीवरी ऑपरेशन्स में शामिल किया जाएगा ताकि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त किया जा सके। अपनी इस मुहिम को सफल बनाने के लिए कंपनी ने भारतीय बाजार से इसकी शुरुआत की है।

पहले चरण में देश के 20 शहरों में शुरू होगी डिलीवरी
कंपनी ने बताया कि 2025 तक भारतीय सड़कों पर 10 हजार इलेक्ट्रिक डिलीवरी व्हीकल उतारे जाएंगे, जिसमें थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर दोनों शामिल होंगे। इसी साल से अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोयंबटूर, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद समेत देश के 20 शहरों में इन इलेक्ट्रिक व्हीकल से डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। कंपनी ने बताया कि इन सभी 10 हजार व्हीकल्स को भारत में ही तैयार किया जाएगा।

सभी व्हीकल मेड-इन-इंडिया
कंपनी ने आगे बताया कि पिछले साल की गई सफल टेस्टिंग के बाद इन व्हीकल्स को सड़कों पर उतारना शुरू किया गया है। इन व्हीकल्स को बनाने के लिए कंपनी कई भारतीय कंपनियों के साथ काम कर रही है ताकि इनकी मजबूती को सुनिश्चित किया जा सके साथ ही ग्राहकों तक सुरक्षित तरीके से सामान डिलीवर किया जा सके। भारत सरकार भी इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल को उपयोग में लाने के लिए सभी महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। फेम 2 मुहिम के तहत देश में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीक्ल के अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है।

अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने सोमवार को ट्वीट के जरिए बताया कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक रिक्शा को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। उन्होंने आगे बताया कि यह फुली इलेक्ट्रिक जो बिल्कुल भी कार्बन उत्सर्जन नहीं करता है। ट्वीट के साथ बेजोस ने वीडियो भी जारी किया है जिसमें वह खुद भी रिक्शा चलाते हुए दिख रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amazon India: Amazon India Announcement Electric Vehicle Delivery (EVs) Latest News And Updates

हिमालयन BS6 लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.87 लाख रुपए; डिएक्टिवेट भी कर पाएंगे ABS फीचर January 20, 2020 at 02:15AM

गैजेट डेस्क. रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,86,811 रुपए और टॉप वैरिएंट की कीमत 1,91,401 रुपए है। वहीं, इसे छह कलर्स में खरीद पाएंगे। BS4 मॉडल की तुलना में इसके लिए 6 हजार रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।

हिमालयन BS6 की कलर वाइज कीमतें

कलर कीमत
ग्रेनाइट ब्लैक 1,86,811 रुपए
स्टील ग्रे 1,89,565 रुपए
स्नो व्हाइट 1,86,811 रुपए
ग्रेवल ग्रे 1,89,565 रुपए
लेक ब्लू 1,91,401 रुपए
रॉक रेड 1,91,401 रुपए

हिमालयन BS6 का इंजन

इस बाइक में BS6 नॉर्म्स को पूरा करने वाला अपडेटेड 411cc पेट्रोस सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोकस SOHC, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया है। जो 24.3 bhp का पावर और 32 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। हालांकि, बाइक के सस्पेंशन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। इसमें लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन के साथ 21/17 इंच स्पोक व्हील्स मिल रहे हैं।

इसमें स्विचेबल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया है। यानी राइडर सुविधा के हिसाब से ABS फीचर को बटन की मदद से एक्टिवेट और डिएक्टिवेट कर पाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Royal Enfield Himalayan Launched In India; Prices Start At Rs. 1.87 Lakh

लॉन्चिंग से पहले ही ऑरा के इंटीरियर के फोटो आए सामने, अंदर से i10 निओस की तरह दिखेगी January 20, 2020 at 01:22AM

गैजेट डेस्क. हुंडई की न्यू सेडान ऑरा भारतीय बाजार में 21 जनवरी को लॉन्च होगी। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही इसके कार के इंटीरियर के फोटोज सामने आ गए हैं। सब-4 मीटर कैटगरी वाली ये कार फोटोज में लग्जरी और ज्यादा स्पेस वाली कार दिख रही है। वहीं, इसका इंटीरियर ग्रैंड आई10 से निओस से काफी मिलता-जुलता है। इसे हुंडई एक्सेंट का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। वैसे, ऑरा की प्री-बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी थी। ग्राहक इसे 10 हजार रुपए में प्री-बुक कर सकते हैं।

फोटो सौजन्य :autocarindia

ऐसा है हुंडई ऑरा का इंटीरियर

इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। जो एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ आता है। इसे सेंटर एसी वेंट्स के ऊपर फिक्स किया गया है। वहीं, एसी वेंट्स के नीचे क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया है। इसमें ऑटोमैटिक एसी दिया है। जो कुछ पुश बटन के साथ आएगा। इंजन को स्टार्ट/स्टॉप करने के लिए की-लेस एंट्री दी है। वहीं, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल दिया है।

फोटो सौजन्य :autocarindia

ऑरा में 5.3 इंच मल्टी-इनफॉर्मेशन डिस्प्ले और एनालॉग टेकोमीटर जैसे फीचर्स मिलेंगे। गाड़ी के डोर हैंडल, एसी वेंट्स और गियर नॉब को ग्रैंड आई10 निओस जैसा रखा है। इसमें वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स, डुअल एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स जैसे फीचर भी दिए हैं।

ऑरा का इंजन और परफॉर्मेंस

फोटो सौजन्य :autocarindia

इसमें BS6 नॉर्म्स वाला 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। यानी इसे तीन अलग इंजन में लॉन्च किया जाएगा। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83ps का पावर और 114nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन 100ps का पावर और 172nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.2 डीजल इंजन 75ps का पावर और 190nm का टॉर्क जनरेट करता है। 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी का विकल्प मिलेगा। वहीं 1.0 लीटर टी-जीडीआई इंजन केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।

इसकी कीमत से 21 जनवरी को पर्दा उठेगा, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत 6 से 9 लाख रुपए के बीच हो सकती है। वहीं, भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा टिगॉर, मारुति डिजायर, फोर्ड एस्पायर और होंडा अमेज से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai Aura Interior 2020 Price | Hyundai Sedan Aura Interior Design Pictures Photos Latest News and Updates Ahead Of Launch Date

एंड्रॉयड पर वॉट्सऐप ने पूरे किए 500 करोड़ डाउनलोड्स, ऐसा करने वाला दूसरा नॉन-गूगल ऐप बना January 20, 2020 at 12:07AM

गैजेट डेस्क. फेसबुक के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड डिवाइस पर 500 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा करने वाला यह दूसरा नॉन-गूगल ऐप भी बन चुका है। इसी के साथ वॉट्सऐप ने दुनिया के सबसे पॉपुलर मोबाइल मैसेंजर ऐप भी खिताब भी अपने नाम कर लिया है। एंड्रॉयड पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इसमें न सिर्फ प्ले स्टोर के डाउनलोड्स नहीं बल्कि सैमसंग और हुवावे समेत कई स्मार्टफोन में पहले से प्री-इंस्टॉल मिलने वाले वॉट्सऐप को भी इसमें शामिल किया गया है।

2019 की आखिरी तिमाही में दुनियाभर में डाउनलोड्स किए गए ऐप्ल के आंकड़े

फोटो क्रेडिट- एनालिटिक्स फर्म सेंसर टॉवर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp completes 500 million downloads on Android, becomes second non-Google app to do so

MG ZS इलेक्ट्रिक को 30 दिन में 2300 बुकिंग मिलीं, 340 किमी है रेंज; 23 जनवरी को हो सकती है लॉन्च January 19, 2020 at 11:55PM

गैजेट डेस्क. एमजी मोटर्स ने बीते साल हेक्टर के साथ भारत में एंट्री की थी। एसयूवी सेगमेंट में हेक्टर सफल रही और लॉन्चिंग के 6 महीने में इसकी 15,930 यूनिक बिकी थीं। ऐसे में अब कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। इसकी लॉन्चिंग 23 जनवरी को हो सकती है। कंपनी इसकी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है।

2,300 यूनिट हो चुकी बुक

कंपनी ने MG ZS EV की प्री-बुकिंग 21 दिसंबर, 2019 को शुरू की थी। ऐसे में एक महीने के अंदर इसे 2,300 यूनिक की बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी ने अब तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, इसके बाद भी इसके प्रति ग्राहकों को रिस्पॉन्स बेहतर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी बिक्री सबसे पहले दिल्ली, मुबंई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद से की जाएगी। वहीं, इसकी कीमत लगभग 22 लाख हो सकती है।

फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 80% चार्ज होगी

एमजी के 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। वहीं, कंपनी द्वारा दिए जाने वाले नॉर्मल 7.4kW एसी चार्जर से 6 से 8 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाएगी। कंपनी इसके साथ पोर्टेबल चार्जिंग केबल देगी, जिसे 15A इलेक्ट्रिक सॉकेट में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

इतनी पावरफुल है MG ZS EV

ये इलेक्ट्रिक कार 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ लैस है। जो 143hp का पावर और 353Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर से जो पावर जनरेट होता है वो फ्रंट व्हील पर जाता है। ये सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के सर्टिफिकेट के मुताबिक फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 340 किलोमीटर है।

> MG ZS EV ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी हैं, जो LED DRL के साथ आती हैं।
> इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया है।
> 17-इंच अलॉय व्हील और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए हैं, जो स्टैंडर्ड और बेस एक्साइट वैरिएंट में मिलेगा।
> इसके टॉप मॉडल में पैनारोमिक सनरूफ, लेदरेट सीट्स, पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दी हैं।
> कार के केबिन में हवा को साफ करने के लिए PM 2.5फिल्टर और रेन-सेंसनिंग वाइफर्स मिलेंगे।
> ZS EV के सभी वैरिएंट में एबीएस, ईबीडी, ईएससी, सिक्स एयरबैग्स, हिस-स्टार्ट असिस्ट, हिल-डीसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और रियर सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MG ZS EV Bags 2,300 Bookings In Just 30 Days; Launch Rescheduled

वोडाफोन ने लॉन्च किया 997 रु. का लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान, 180 दिन वैधता के साथ मिलेगा 270GB डेटा January 19, 2020 at 10:04PM

गैजेट डेस्क. टैरिफ प्लान की बढ़ी कीमतों से ग्राहकों को रिआयत देने के लिए वोडाफोन ने नया लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को 997 रुपए का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया, जो डेटा बेनिफिट और लंबी वैधता का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। प्लान में ग्राहकों को 180 दिन की वैधता के साथ रोजाना 1.5 जीबी डेटा यानी कुल 270 जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी ने बताया कि फिलहाल यह सिर्फ चुनिंदा सर्कल में उपलब्ध है, जल्द ही इसे देश के अन्य सर्कल में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

प्लान में क्या मिलेगा?

  • 997 रुपए के लॉन्ग टर्म प्लान प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे। इसकी वैधता 180 दिन होगी। वर्तमान में कंपनी का 599 प्लान का प्लान भी अवेलेबल है जिसमें 84 दिन की वैधता मिलती है।
  • कंपनी ने 997 रुपए के प्लान को इसी के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया है, यह ऐसे ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा, जो बार-बार रिचार्ज करना पसंद नहीं करते। इसमें कुल 270 जीबी डेटा मिलेगा, जो ज्यादा डेटा चाहने वालों की जरूरत भी पूरी करेगा।

कंपनी के अन्य लॉन्ग टर्म प्लान से किफायती है
वर्तामान में कंपनी का 1499 रुपए और 2399 रुपए कीमत के सालाना वैधता वाला प्लान भी अवेलेबल है। 1499 रुपए में जहां 365 दिनों के लिए 24 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल 3600 एसएमएस मिलते हैं वहीं 2399 रुपए के लॉन्ग टर्म प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डेटा ( यानी कुल 547 जीबी डेटा) और 100 एसएमएस रोजाना मिलते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vodafone introduces Rs 997 long-term prepaid plan with 180 days validity: Check calling and data benefits

ग्रेट इंडियन सेल में वनप्लस 7 सीरीज पर 10 हजार तक की बचत का मौका, सिर्फ 3 दिन बाकी January 19, 2020 at 09:28PM

गैजेट डेस्क. अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल का आज दूसरा दिन है। 19 जनवरी से शुरू हुई ये सेल 22 जनवरी तक चलेगी। सेल में कंपनी अपने एक्सक्लुसिव स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही है। खासकर, वनप्लस 7 सीरीज स्मार्टफोन पर 10,000 रुपए तक बचत करने का मौका मिल रहा है। हम यहां सेल में इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले सभी बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं।

वनप्लस 7 सीरीज पर मिलने वाले ऑफर्स

इस सेल में वनप्लस 7 सीरीज के ऑफर को लेकर एक अलग सेगमेंट बनाया गया है। जिसमें 10,000 रुपए तक के बेनिफिट्स के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इन्स्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ, एक्सचेंज ऑफर, इफेक्टिव प्राइस पोस्ट एक्सचेंज, एडिशनल कैशबैक जैसे फायदे भी मिलेंगे।

नो कोस्ट EMI भी उपलब्ध

स्मार्टफोन वैरिएंट नो कोस्ट EMI
वनप्लस 7T प्रो 8GB+256GB 4500 रुपए
वनप्लस 7 प्रो 8GB+256GB 3583 रुपए
वनप्लस 7T 8GB+128GB 3888 रुपए

वनप्लस के इन स्मार्टफोन पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amazon Sale Oneplus 7 Pro Price | OnePlus 7T Pro (8GB + 256GB) Offers Deals Vs OnePlus 7 Pro Vs OnePlus 7T Comparison - Compare Prices, Specifications, Features

फोल्डेबल फोन गैलेक्सी Z फ्लिप लॉन्च करने की तैयारी में सैमसंग, 60 हजार से 90 हजार रु. के बीच होगी कीमत January 19, 2020 at 08:36PM

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग 11 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में होने जा रहे इवेंट में अपना अगला फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z फ्लिप लॉन्च कर सकती है। साउथ कोरियाई न्यूज पोर्टल आईन्यूज24 की रिपोर्ट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इस फोन की कीमत 60 हजार से 90 हजार रुपए के बीच होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट-LetsGoDigital

ओप्पो के स्मार्टफोन में मिलेगा आधे चांद जैसा कैमरा, इस्तेमाल नहीं होने पर हो जाएगा गायब January 19, 2020 at 08:03PM

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपने नए यूनिक डिजाइन वाले स्मार्टफोन का पेटेंट कराया है। इस फोन में हाफ-मून जैसा कैमरा मॉड्यूल दिया है। इस डिजाइन को कंपनी ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्टेट प्रॉपर्टी ऑफिस ऑफ इंटलेक्चुअल्स में 17 जनवरी को पेटेंट कराया है। इसे दखने पर चांद के जैसा फील आता है। इस स्मार्टफोन का नाम Find X2 हो सकता है।

पेटेंट किए गए डिजाइन का रेंडर्स सामने आया है। इसमें कैमरा लूनर साइकल्स जैसा दिखने वाला दिया है। इसे आधे चांद के आकार में इस तरह अरेंज किया है कि वे पारदर्शी दिखे। पेटेंट रेंडर्स में लेफ्ट से राइट कर्व में एलईडी फ्लैश से शुरू होकर एक बड़ा इमेज सेंसर और दो छोटे सेंसर दिख रहे हैं। कैमरा कितने मेगापिक्सल का होगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। स्मार्टफोन का रियर कैमरा इस्तेमाल न होने की स्थिति में गायब हो जाएगा। जैसा इसी महीने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) में वनप्लस के द्वारा पेश किया गया था।

फोन में पारदर्शी कैमरा के साथ इसके आसपास एलईडी लाइट्स मिलेंगे। जिससे ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन में नई तरह की नोटिफिकेशन लाइट्स भी दे सकती है। या खास तरह का डिस्प्ले एनिमेशन भी देखने को मिल सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oppo Find X2 features triple rear camera setup with crescent alignment

एंड्रॉइड यूजर हैं तो आपके लिए काम के साबित होंगे ये ऐप्स January 19, 2020 at 06:37PM

गैजेट डेस्क. इस समय गूगल प्ले स्टोर पर लगभग तीन मिलियन ऐप्स हैं। इनमें से कुछ मास्टरपीस हैं जैसे फेसबुक, लिंक्डइन, ट्विटर व इंस्टाग्राम तो कुछ रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाले ऐसे आसान ऐप्स हैं जिनके बारे में अभी बहुत लोग नहीं जानते हैं। इसी तरह के कुछ उपयोगी ऐप्स के बारे में यहां आपको जानकारी मिलेगी। ये ऐप्स आपके एंड्रॉइड फोन के इस्तेमाल को काफी रोचक बना देंगे। इनमें म्यूजिक, प्रॉडक्टिविटी, सिक्योरिटी, यूटिलिटीज आदि से संबंधित ऐप्लिकेशंस हैं।

ब्रेव प्राइवेसी ब्राउजर : यह फ्री ऐप्लिकेशन, इसके वेब वर्जन पर आपकी प्राइवेसी व सिक्योरिटी का ध्यान रखता है। यह पॉपअप्स, अनचाहे विज्ञापनों और थर्ड पार्टी कुकीज को रोक देता है। इसके साथ ही सिक्योर साइट्स के लिए यह एचटीटीपी को लागू करता है।

माइक्रोसॉफ्ट एज : यह फ्री साइट, वेबपेजेज सिंक करने, बुकमार्क्स लगाने और डेस्कटॉप व एंड्रॉइड डिवाइस के बीच हिस्ट्री ब्राउज करने में मदद करती है। यह इंटिग्रेटेड रीडिंग व्यू, न्यूज रेटिंग और कंटेट ब्लॉक करने का भी काम करती है।

माय फिटनेस पाल : यह प्लेटफॉर्म पारंपरिक तरीके से यानी कैलोरी बर्न करके वजन कम करने में आपकी मदद करता है। इस प्लेटफॉर्म पर फूड की एक बड़ी लाइब्रेरी मौजूद है जो आपको आसानी से कैलोरीज के इनटेक व एक्सरसाइज के दौरान बर्न होने वाली कैलोरीज की कैलकुलेशंस करके देती है।

एंकर : इसकी मदद से आप अपना पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस ऐप्लिकेशन से आप अपने रिकॉर्डिंग को ऐपिसोड्स में भी बदल सकते हैं। इसके बेसिक ऑडियो एडिटिंग टूल्स भी इस्तेमाल करने के लिए आसान हैं।

टुडूइस्ट : यदि आप लाइफ को ऑर्गनाइज्ड रखना चाहते हैं तो आपको यह ऐप डाउनलोड कर लेना चाहिए। यह ऐप आपको उन टास्क्स को लेकर ट्रैक करता है जिन्हें आपको एक निश्चित समय पर पूरा करना है। आप टास्क्स को अपनी प्राथमिकता के आधार पर लिस्ट कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Brave Privacy Browser to Microsoft edge; 5 Useful apps for android users
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...