Tuesday, September 22, 2020

कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स के साथ लॉन्च हुई फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट, एक्स-शोरूम कीमत 35 लाख रुपए; जानिए पहले से कितना अलग है यह मॉडल September 22, 2020 at 03:52AM

फोर्ड ने भारतीय बाजार में एंडेवर का नया स्पोर्ट एडिशन लॉन्च कर दिया है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 35 लाख 10 हजार रुपए है। कंपनी एंडेवर को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एवरेस्ट के नाम से बेचती है और यह अमेरिकी ऑटो कंपनी की हमेशा से ही एक लोकप्रिय एसयूवी रही है। फॉर्च्यूनर के बाद एंडेवर, एसयूवी सेगमेंट में कंपनी का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने मॉडल है।
कुछ ही हफ्ते पहले, टोयोटा ने फेस्टिव सीजन में अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए फॉर्च्यूनर का TRD वैरिएंट पेश किया था। इसके अलावा, फेस-लिफ्टेड फॉर्च्यूनर को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। वहीं अब कंपनी ने मंगलवार को एंडेवर स्पोर्ट एडिशन लॉन्च कर दिया है।

स्पोर्ट एडिशन में देखने को मिलेगी ऑल ब्लैक थीम

  • एंडेवर/एवरेस्ट के स्पोर्ट एडिशन को वैश्विक बाजारों में भी बेचा जाता है, डोमेस्टिक वर्जन में वैसी ही एग्रेसिव थीम के साथ कई बड़े बदलाव किए गए हैं। सात सीटर स्पेशल एडिशन को रेगुलर मॉडल से अलग करने के लिए कंपनी ने एक्सटीरियर में कई अपडेट किए गए हैं, जो इस रफ-एंड-टफ और मजबूत दिखने वाली एसयूवी में एक स्पोर्टियर फील देते हैं।
  • फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट की विजुअल हाईलाइट्स की बात करें तो इसमें क्रोम स्लैट्स के साथ ब्लैककॉम्ब फ्रंट ग्रिल, ब्लैक इंसर्ट्स के साथ फ्रंट और रियर बम्पर, ब्लैक कलर्ड अलॉय व्हील्स, ORVM कैप्स, फेंडर बैजिंग के साथ ही रूफ रेल्स हैं। अट्रैक्टिव एक्सटीरियर होने के बावजूद, केबिन को कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

इंजन और फीचर्स में क्या है खास

  • टाइटेनियम+ ग्रेड पर बेस्ड, फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन से लैस है जो अधिकतम 168 बीएचपी का पावर आउटपुट और 420 एनएम पीक टॉर्क का जनरेट करता है और इसे 4WD कॉन्फिग्रेशन के साथ पेश किया जाएगा। इंटीरियर में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आठ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
  • फीचर्स की बात करें, तो फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट, हैंड्स-फ्री टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे एडजस्टेबल पावर्ड सीट, ईएससी विद रोलओवर मिटिगेशन, एम्बिएंट लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कई एयरबैग समेत कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है। नया स्पेशल एडिशन एब्सोल्यूट ब्लैक, डिफ्यूजर सिल्वर और डायमंड व्हाइट कलर स्कीम के साथ आता है।

कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स से लैस है नई एंडेवर स्पोर्ट

1. ऑफ-रोडिंग कैपेब्लिटीज

  • फर्स्ट-इन-सेगमेंट टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम (TMS) विद चार प्रीसेट मोड हैं - नॉर्मल, स्नो/मड/ग्रास, सैंड और रॉक - जो वाहन के थ्रॉटल रिस्पॉन्स, ट्रांसमिशन, फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम और ट्रैक्शन कंट्रोल को किसी भी स्थिति से आत्मविश्वास से निपटने के लिए बदलते हैं।
  • 800 एमएम की इम्प्रेसिव वॉटर वेडिंग कैपेसिटी, बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ।

2. सेफ्टी
सुरक्षा के लिहाज से ड्राइवर के लिए घुटने के लिए एयरबैग समेत सात एयरबैग तक मिलते हैं।

3. कनेक्टिविटी

  • एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाले 8-इंच के टचस्क्रीन सिस्टम के साथ फोर्ड का प्रसिद्ध वॉइस-इनेबल्ड, इन-कार कनेक्टिविटी तकनीक SYNC 3 और गूगल ऑटो कम्पैटिबिलिटी।
  • फर्स्ट-इन-सेगमेंट एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन ( यह तकनीक नॉइज कैंसिलेशन हेडफोन में इस्तेमाल की जाती है, इसकी मदद से लो-फ्रिक्वेंसी इंजन साउंड केबिन में प्रवेश नहीं करता)।

4. कंफर्ट और सुविधा

  • एक पैनोरमिक सनरूफ, रूफ के 50 फीसदी हिस्से तक कवर करता है।
  • फ्लेक्सिबल सिटिंग और कार्गो अरेंजमेंट- जिसमें फोल्ड-फ्लैट सेकंड- और फर्स्ट-इन-क्लास पावर-फोल्ड थर्ड-रो शामिल है।
  • सेमी-ऑटो पैरेलल पार्क असिस्ट, पुश स्टार्ट बटन, हैंड-फ्री पावर लिफ्ट रियर गेट, रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैंप, ऑटोमैटिक वाइपर्स, डीआरएल, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट।
  • चढ़ाई पर चढ़ते और उतरते समय बेहतर कंट्रोलिंग के लिए हिल लॉन्च असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल।

5. अफोर्डेबल ऑनरशिप
स्टैंडर्ड 3-साल या 100,000 किमी. फैक्ट्री वारंटी और शेड्यूल मेंटनेंस कॉस्ट कम से कम 73 पैसे प्रति किलोमीटर*।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चढ़ाई पर चढ़ते और उतरते समय बेहतर कंट्रोलिंग के लिए नई फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर हिल लॉन्च असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल दिया गया है।

भारतीय यूजर्स 50 पैसे प्रति मिनट में कर पाएंगे इंटरनेशनल कॉलिंग, USA और UAE में फ्री होगी रोमिंग; जानिए प्लान से जुड़ी पूरी डिटेल September 22, 2020 at 01:29AM

रिलायंस जियो पोस्टपेड यूजर्स के लिए पोस्टपेड प्लस स्कीम के प्लान लेकर आई है। इन प्लान की कीमत 399 रुपए से शुरू है। कंपनी का कहना है कि नए जियो पोस्टपेड प्लस स्कीम में ग्राहकों को बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ एंटरटेनमेंट से जुड़ी सर्विसेज भी मिलेंगी। रिलायंस जियो के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने कहा कि जियो पोस्टपेड प्लस को लॉन्च करने के लिए इससे उपयुक्त समय नहीं हो सकता।

आकाश ने कहा कि प्रीपेड स्मार्टफोन कैटेगरी में करीब 40 करोड़ संतुष्ट ग्राहकों के विश्वास को हासिल करने के बाद कंपनी अब पोस्टपेड कैटेगरी के ग्राहकों के विश्वास को हासिल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि जियो पोस्टपेड प्लस को हर पोस्टपेड ग्राहक की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इनमें कनेक्टिविटी, एंटरटेनमेंट, सस्ती इंटरनेशनल रोमिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

जियो पोस्टपेड प्लस की खास बातें

  • नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी हॉटस्टार प्लस का सब्सक्रिप्शन।
  • जियो ऐप्स के साथ 650+ लाइव टीवी चैनल, वीडियो कंटेंट, सॉन्ग और न्यूजपेपर्स।
  • फैमिली प्लान की शुरुआत 250 रुपए प्रति कनेक्शन, जिसमे 500GB रोलऑवर डाटा।
  • दुनियाभर में वाई-फाई कॉलिंग।

इंटरनेशनल प्लस

  • विदेशी यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को फर्स्ट-एवर इन फर्स्ट कनेक्टिविटी
  • USA और UAE में फ्री इंटरनेशनल रोमिंग
  • भारत से 1 रुपए में वाई-फाई पर इंटरनेशनल कॉलिंग
  • इंटरनेशनल कॉलिंग (ISD) की शुरुआत 50 पैसे प्रति मिनट

जियो के इन पोस्टपेड प्लस प्लान में 399 रुपए, 599 रुपए, 999 रुपए और 1499 रुपए वाले प्लान शामिल हैं। सभी प्लान यूजर्स की जरूरत के हिसाब से इंडिविजुअल ऑफर्स और डाटा लिमिट के साथ आएंगे।

जियो पोस्टपेड प्लस प्लान को ग्राहक 24 सितंबर से जियो स्टोर से खरीद पाएंगे। इसके लिए कंपनी होम डिलिवरी भी करेगी। इन प्लान को www.jio.com/postpaid से भी खरीद पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जियो के इन पोस्टपेड प्लस प्लान में 399 रुपए, 599 रुपए, 999 रुपए और 1499 रुपए वाले प्लान शामिल हैं

एथर 450X इलेक्ट्रिक का कलेक्टर एडिशन 3 दिन बाद लॉन्च होगा, सिंगल चार्ज पर 85Km तक चलेगा; गूगल मैप जैसे कई हाईटेक फीचर्स भी मिलेंगे September 22, 2020 at 12:26AM

बेंगलुरु बेस्ड एथर एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X का कलेक्टर एडिशन 25 सितंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने एथर 450X को इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था। इसके दो वेरिएंट एथर 450X प्लस और 450X आते हैं। इसका मेन वेरिएंट ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर में आते हैं। कलेक्टर वेरिएंट की कीमत के बारे में अभी डिटेल नहीं मिली है।

एथर 450X के वेरिएंट की कीमत

वेरिएंट कीमत
450X 1.59 लाख रुपए
450X प्लस 1.49 लाख रुपए

बैटरी और रेंज
एथर 450X में 2.9kwh बैटरी पैक दिया है। इसमें 6kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो 8bhp का पावर और 26Nm टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी को फुल करके 85Km तक की दूरी तय की जा सकती है। इसमें राइड और ईको के दो ड्राइविंग मोड दिए हैं। ईको मोड में ये 85 किमी और राइड मोड में 75 किमी तक चलता है। इसकी टॉप स्पीड 85km/h है। ये 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ लेता है।

स्कूटर के अन्य फीचर्स

  • इसके डेशबोर्ड में 7-इंच का टचस्क्रीन स्पीडोमीटर दिया है। ये 1.3GHz स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, गूगल मैप्स को सपोर्ट करता है। मोबाइल ऐप की मदद से फोन इससे कनेक्ट किया जा सकता है।
  • इसमें एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया है। इसमें डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है, जिससे राइडर मोबाइल पर आने वाले कॉल को रिसीव या कैंसल कर पाएगा।
  • इसके साथ होम चार्जर मिलता है। वहीं, कंपनी चार्जर की इंस्टॉलेशन करती है। इसके फास्ट पब्लिक चार्जर की मदद से 10 मिनट में 15km की चार्जिंग हो जाती है। वहीं, पोर्टेबल चार्जर भी उपलब्ध है।
  • इसमें 22 लीटर का बूट स्पेस, फाइंड माय स्कूटर, ऑटो टर्न ऑफ इंडिकेटर्स, साइड स्टैंड सेंसर, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी का कहना है कि बैटरी को फुल करके 85Km तक की दूरी तय की जा सकती है

इसमें 8GB रैम, 128GB स्टोरेज और 6,000mAh की बैटरी मिलेगी; इसका भारत में इन 8 स्मार्टफोन से होगा मुकाबला September 21, 2020 at 10:23PM

पोको इंडिया ने भारतीय बाजार में अपना नया मिड बजट स्मार्टफोन पोको X3 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर इसकी लॉन्चिंग का वर्चुअल इवेंट आयोजित किया था। ये स्मार्टफोन फरवरी में लॉन्च हुए पोको X2 की सफलता के बाद लॉन्च किया गया है। फोन को रैम और स्टोरेज के तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसे दो कलर में खरीद पाएंगे। इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर होगी।

पोको X3 की कीमत और अवेलेबिलिटी

वैरिएंट कीमत
6GB + 64GB 16,999 रुपए
6GB + 128GB 18,499 रुपए
8GB + 128GB 19,999 रुपए

फोन को कोबाल्ट ब्लू और शैडो ग्रे कवर वैरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इसकी पहली सेल 29 सितंबर को 12pm पर फ्लिपकार्ट पर होगी।

पोको X3 का स्पेसिफिकेशन

  • फोन में डुअल-नैनो सिम इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.67-इंच फुल HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के साथ 8GB तक LPDDR4X रैम दी है। गेमिंग के लिए इसमें एड्रेनो 618 जीपीयू मिलेगा।
  • फोन में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर f/1.73 लेंस, 13-मेगापिक्सल 119-डिग्री वाइड-एंगल f/2.2 लेंस, 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर f/2.4 लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर f/2.4 लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 20-मेगापिक्सल सेंसर f/2.2 लेंस दिया है, जो पंच होल डिस्प्ले में फिक्स किया गया है।
  • फोन में 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ, 4G, GPS/ A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक, USB Type-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। फोन में 6,000mAh बैटरी मिलेगा, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

भारतीय बाजार में इनसे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में इस स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन की लिस्ट लंबी है। ऐसे में पोको X3 का जिन स्मार्टफोन से मुकाबला हो सकता है, उनकी लिस्ट हम बात रहे हैं।

स्मार्टफोन वैरिएंट कीमत
वीवो Y50 8GB + 128GB 16,990 रुपए
ओप्पो K1 6GB + 64GB 16,900 रुपए
सैमसंग गैलेक्सी A21s 6GB + 64GB 16,499 रुपए
सैमसंग गैलेक्सी M40 6GB + 128GB 16,369 रुपए
टेक्नो कैमन 15 प्रो 6GB + 128GB 16,450 रुपए
रेडमी नोट 7 प्रो 6GB + 64GB 15,989 रुपए
रेडमी नोट 9 6GB + 128GB 16,249 रुपए
नोकिया 5.3 एंड्रॉयड वन 6GB + 64GB 15,499 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसकी पहली सेल 29 सितंबर को 12pm पर फ्लिपकार्ट पर होगी

लेह-लद्दाख के पथरीले रास्ते से लेकर हिमाचल की ऊंची चढ़ाई तक, इन 5 अपकमिंग क्रजूर बाइक से कर पाएंगे कैसा भी सफर; देखें आपके लिए कौन सी बेहतर September 21, 2020 at 10:01PM

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार मंदी के दौर से गुजर रहा है, जिसने निर्माताओं को सीमित नए वाहनों को लॉन्च करने के लिए मजबूर कर दिया है। दोपहिया बाजार भी इससे बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है, लगभग सभी नए मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग में देरी हो रही है। हालांकि, लॉकडाउन खुलने के बाद अब चीजें बेहतर हो रही हैं और हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही नए उत्पाद लॉन्च होंगे।
दिलचस्प बात यह है हाल के कुछ वर्षों में मोटरसाइकिल बाजार काफी परिपक्व हो गया है। मोटरसाइकिल टूरिंग कम्युनिटी बढ़ रही है, जिसे निर्माताओं ने नोटिस कर लिया है। ऐसे में रॉयल एनफील्ड, होंडा, सुजुकी और यहां तक ​​कि टीवीएस जैसे ब्रांडों से भारतीय बाजार में अब कुछ नई क्रूजर मोटरसाइकिलें लॉन्च करने के लिए तैयार हैं।

1. रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350 (Royal Enfield Meteor 350)

  • रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारतीय बाजार में थंडरबर्ड के रिप्लेसमेंट के तौर पर मिटीओर 350 को लॉन्च करने वाली है। पहले इसकी इस साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन महामारी की वजह से इसमें देरी हो गई। मोटरसाइकिल को फिलहाल अक्टूबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह तीन वैरिएंट- फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में उपलब्ध होगी।
  • मिटीओर, रॉयल एनफील्ड के नेक्स्ट-जनरेशन 350 सीसी इंजन के साथ डेब्यू करेगी। इस नई मोटर में SOHC सेटअप की सुविधा होगी, न कि पहले की तरह पुशरोड-टाइप आर्किटेक्चर। इससे स्मूथ पॉवर डिलीवरी मिलेगी और कम कंपन उत्पन्न होगी। नया पॉवरप्लांट अधिकतम 20.2 हॉर्स पावर की ताकत और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा जाएगा।

2. होंडा रिबेल (Honda Rebel)

  • 2017 के बाद से ही होंडा भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड प्रतिद्वंद्वी को लॉन्च करने की योजना बना रही है। अब, ऐसा लगता है कि कंपनी अंततः उस योजना को पूरा करने के लिए तैयार है। हाल ही में होंडा ने एक ऑडियो क्लिप के माध्यम से एक नई मोटरसाइकिल को टीज किया। इस नई मोटरसाइकिल का एक रेट्रो-स्टाइल क्रूजर मोटरसाइकिल होने का अनुमान है, या तो होंडा रिबेल 300 या रिबेल 500।
  • रेबेल 300 में CB300R के समान 286 सीसी इंजन होगा, लेकिन इसे बेहतर लो-रेंज टॉर्क देने के लिए तैयार किया गया है। पावर आउटपुट की बात करें तो इसमें 27 एचपी का पावर और 27 एनएम का टॉर्क मिलने की उम्मीद है। रिबेल 500 के लिए यह पावर आउटपुट 47.1 एचपी और 43.3 एनएम हो सकता है। दोनों इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकते हैं।

3. सुजुकी इंट्रूडर 250 (Suzuki Intruder 250)

  • इस साल की शुरुआत में, इंट्रूडर 250 की पेटेंट इमेज इंटरनेट पर वायरल होने शुरू हो गई थी। इन तस्वीरों के अनुसार, दिखने में तो 250 सीसी मॉडल 150 सीसी मॉडल की तरह ही दिखता है, जिसमें हैवी फेयरिंग और लंबी-आरामदायक सीट है। हालांकि, एग्जॉस्ट सिस्टम नया मिलेगा। 150 सीसी मॉडल पर मिलने वाले शॉर्ट और बल्की यूनिट की जगह 250 सीसी मॉडल में सिंपल और राउंड डिजाइन एग्जॉस्ट यूनिट मिलेगा।
  • 250 सीसी मॉडल में मिलने वाले इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राइडिंग एर्गोनॉमिक्स भी 150 सीसी मॉडल के समान ही होंगे। इंट्रूडर 250 के इंजन जिक्सर 250 की तरह ही होगा। यानी इसमें सिंगल-सिलेंडर 249 सीसी इंजन होगा, जो 26.5 एचपी का मैक्सिमम पावर और 22.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

4. टीवीएस जेपेलिन (TVS Zeppelin)

  • टीवीएस जेपेलिन को दो साल पहले 2018 ऑटो एक्सपो में पहली बार शोकेस किया गया था। तब से, मोटरसाइकिल प्रोडक्शन की अनिश्चित स्थिति में फंस गया है। कंपनी का कहना है कि बाजार में मंदी के बावजूद कंपनी परफॉर्मेंस मोटरसाइकिलों पर फोकस करेगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारत की सड़कों पर जेपेलिन का प्रोडक्शन वर्जन जल्द ही देखने को मिल सकता है, शायद 2021 तक।
  • इस साल की शुरुआत में, टीवीएस ने अपकमिंग मोटरसाइकिल के लिए 'Ronin' नाम का ट्रेडमार्क बनाया था। कई स्रोतों ने दावा किया कि यह जेपेलिन कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन नेम भी हो सकता है। कॉन्सेप्ट बाइक में 220 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा था, जो 20 एचपी और 18.5 एनएम का पावर आउटपुट जनरेट करता था, इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। उम्मीद करते हैं कि प्रोडक्शन मॉडल का इंजन बड़ा होगा।

5. रॉयल एनफील्ड अपकमिंग 650 सीसी क्रूजर (KX 650) [Royal Enfield’s upcoming 650cc cruiser (KX 650)]

Image Credits: Google/Karthick Jay

  • हाल ही में, एक पूरी तरह से नई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। यह नई बाइक मिटीओर के विपरीत एक लो-स्लंग क्रूजर थी, जिसका डिजाइन कुछ हद तक KX 838 बॉबर कॉन्सेप्ट के डिजाइन से प्रेरित था, जिसे EICMA 2018 में शोकेस किया गया था। कॉन्सेप्ट बाइक के विपरीत जिसमें वी-ट्विन इंजन था, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किए गए मॉडल में एक पैरेलल-ट्विन इंजन था। ।
  • उम्मीद की जा रहा है कि इसका पॉवरप्लांट इंटरसेप्टर और जीटी 650 के समान ही होगा, बिना किसी अलग ट्यूनिंग के। पीक पावर और टॉर्क का आंकड़ा 47 एचपी और 52 एनएम होगा, और यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। टेस्ट मॉडल में अपकमिंग मिटीओर 350 के समान लोप-साइडेड ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर था, जिसका अर्थ है कि इसमें ब्लूटूथ-इनेबल्ड नेविगेशन सिस्टम का सपोर्ट भी मिलेगा।


ये भी पढ़ सकते हैं

1. SUV खरीदने का है प्लान, तो थोड़ा इंतजार करिए, बाजार में जल्द आ रही हैं भारतीय कंपनियों की ये नई 5 दमदार एसयूवी

2. किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू की मुश्किलें बढ़ेंगी! क्योंकि अगले 12 महीने में लॉन्च होंगी ये पांच नई सब-कॉम्पैक्ट-एसयूवी, कीमत 10 लाख से कम

3. कॉलेज में इम्प्रेशन जमाना हो या करनी हो ऑफरोडिंग, 136Kmph तक की रफ्तार से दौड़ती हैं ये 7 मोटरसाइकिल, कीमत सवा लाख भी नहीं



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From TVS Zeppelin To Royal Enfield 650cc, These 5 Upcoming Cruiser Motorcycles With Powerful Engines Soon To be Launched In India

डुअल-टोन कलर वेरिएंट में लॉन्च हुई MG हेक्टर, स्‍टैंडर्ड मॉडल से 20 हजार रुपए ज्‍यादा कीमत; जानिए स्टैंडर्ड वेरिएंट से कितनी अलग September 21, 2020 at 08:18PM

एमजी (MG) इंडिया ने अपनी एसयूवी हेक्टर को डुअल-टोन कलर वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। ये अपने नॉर्मल वेरिएंट की तुलना में ज्यादा अट्रेक्टिव नजर आ रही है। हालांकि, कंपनी ने अपनी इसके सभी वैरिएंट की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। ग्राहक इस वेरिएंट की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये नॉर्मल वेरिएंट से कितना अलग है और इसकी कीमत कितनी है?

हेक्टर डुअल-टोन में नए चेंजेस

  • इस वेरिएंट में कंट्रास्ट कलर्ड रूफ और विंग्स मिरर पर डुअल-टोन कलर दिया गया है। रूफ को ब्लैक और बॉडी को कैंडी व्हाइट रखा गया है। वहीं, बॉडी के कुछ पार्ट्स को भी ब्लैक कलर दिया है। इसके अलावा दूसरा ऑप्शन ग्लेज रेज कलर का है।
  • रेगुलर मॉडल की तुलना में इसमें स्टाइलिश डायमंड कट अलॉय व्हील दिए हैं। वहीं, इसके एक्सटीरियर में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, केबिन के अंदर किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।
  • हेक्टर इंडिया में बिकने वाली प्रीमियम एसयूवी में शामिल है। इसमें 10.4-इंच टचस्क्रीन के साथ एमजी आई-स्मार्ट कनेक्ट कार टेक, LED हेडलाइट्स, ऑटो हेडलैम्प और वाइपर्स, पावर्ड फ्रंट सीट, 360-डिग्री कैमरा, पेनोरोमिक सनरूफ, एबीएस, ईबीडी, 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

नए वेरिएंट के इंजन ऑप्शन
इस वेरिएंट को तीन इंजन वैरिएंट और गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन में लॉन्च किया गया है। इसे 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल हाइब्रिड इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 2.0-लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल इंजन में खरीद पाएंगे।

डुअल-टोन की कीमत
हेक्‍टर के स्‍टैंडर्ड शार्प मॉडल के मुकाबले डुअल-टोन वाली हेक्‍टर की कीमत 20 हजार रुपए ज्‍यादा है। डुअल-टोन मॉडल की शुरुआती कीमत 16.84 लाख रुपए है, जो हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्‍स के साथ आता है। पेट्रोल इंजन-DCT गियरबॉक्‍स वेरिएंट की कीमत 17.76 लाख रुपए, जबकि डीलज इंजन वाले डुअल-टोन मॉडल की कीमत 18.09 लाख रुपए है।

MG डुअल-टोन का मुकाबला
मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में एमजी हेक्टर काफी पॉपुलर है। भारतीय ऑटो मार्केट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, निसान किक्स और टाटा हैरियर से होगा। ये सभी मिड-साइज एसयूवी डुअल-टोन कलर में उपलब्ध है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस वेरिएंट को तीन इंजन वैरिएंट और गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन में लॉन्च किया गया है

40 हजार रुपए सस्ती हुई टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज, देखें वैरिएंट वाइस नई प्राइस लिस्ट; 2021 में आ सकता है इसका इलेक्ट्रिक वर्जन September 21, 2020 at 08:06PM

टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज की कीमतों में कटौती की है। बाजार में मौजूद मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई एलीट आई 20, होंडा जैज और फॉक्सवैगन पोलो को चुनौती देने वाली अल्ट्रोज को भारत में इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए टाटा ने अल्ट्रोज के डीजल मॉडल की कीमतें 40 हजार घटा दी है।

कटौती के बाद क्या है नई कीमत

  • अल्ट्रोज ​​डीजल के एंट्री-लेवल XE वैरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसे पहले की तरह ही 6.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) कीमत में बेचा जा रहा है। हालांकि, XM, XT, XZ और XZ (O) सभी ट्रिम्स की कीमतों में 40 हजार रुपए की कटौती की गई है।
  • XM वैरिएंट अब 7.90 लाख रुपए की जगह 7.50 लाख रुपए में मिलेगा। जबकि, टॉप XZ (O) ट्रिम कटौती के बाद 9.35 लाख रुपए की बजाए 8.95 लाख रुपए में मिलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी ने अगस्त में ही बेस XE ट्रिम को छोड़कर अल्ट्रोज रेंज की कीमतों में 16 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की थी। नीचे टेबल में देखें नई प्राइस लिस्ट...
वैरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत अंतर
1. XE 6.99 लाख रु. 6.99 लाख रु. कोई बदलाव नहीं
2. XM 7.90 लाख रु. 7.50 लाख रु. -40 हजार
3. XT 8.59 लाख रु. 8.19 लाख रु. -40 हजार
4. XZ 9.19 लाख रु. 8.79 लाख रु. -40 हजार
5. XZ (O) 9.35 लाख रु. 8.95 लाख रु. -40 हजार

पेट्रोल-डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है अल्ट्रोज

  • अल्ट्रोज में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.5-लीटर रेवोट्रक डीजल इंजन ऑप्शन मिलते हैं और इसे पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
  • 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर गैसोलीन यूनिट टियागो में भी मिलता है, जो 6000 आरपीएम पर 85 बीएचपी का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 3300 आरपीएम पर 113 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • जबकि, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 89 बीएचपी का पावर और 1250 और 3000 आरपीएम के बीच 200 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह घरेलू स्तर पर वर्तमान में बिक्री पर उपलब्ध बहुत कम डीजल हैचबैक में से एक है।

क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल करने वाली सबसे सस्ती कार
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में पांच स्टार हासिल करने वाली अल्ट्रोज भारत की सबसे अफोर्डेबल पैसेंजर व्हीकल है। यह ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) आर्किटेक्चर द्वारा बेस्ड किया गया पहला मॉडल है और यह 2021 की शुरुआत में HBX बेस्ड माइक्रो एसयूवी जैसे अधिक कॉम्पैक्ट वाहनों के लिए रास्ता देगा।

अगले साल आ सकता है इसका इलेक्ट्रिक वर्जन
इसके अलावा, अल्ट्रोज का एक ऑल-इलेक्ट्रिक वैरिएंट की भी अगले साल तक आने की उम्मीद है। टाटा अल्ट्रोज के लिए एक अधिक शक्तिशाली टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वैरिएंट पर भी काम कर रही है, जिसे आने वाले महीनों में डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू की मुश्किलें बढ़ेंगी! क्योंकि अगले 12 महीने में लॉन्च होंगी ये पांच नई सब-कॉम्पैक्ट-एसयूवी, कीमत 10 लाख से कम

2. फॉक्सवैगन वेंटो से लेकर मारुति सियाज तक, इस महीने इन 7 सेडान पर मिल रहा है 1.95 लाख रु. तक का डिस्काउंट, सबसे सस्ता मॉडल 5.39 लाख का

3. नया टू-व्हीलर खरीदने जा रहे हैं तो पहले पढ़ें, पिछले महीने किन 10 बाइक और स्कूटर को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी अल्ट्रोज के लिए एक अधिक शक्तिशाली टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वैरिएंट पर भी काम कर रही है, जिसे आने वाले महीनों में DCT ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है।

वॉट्सऐप पर भेजे पुराने मैसेज या फोटो दिखा कर रहा है कोई परेशान, तो टेंशन ना लें; इन आसान तरीके से सालों पुराने मैसेज भी सभी के लिए डिलीट कर सकेंगे September 21, 2020 at 04:30PM

लगभग सभी वॉट्सऐप यूजर्स को पता है कि अगर कोई मैसेज गलती से वॉट्सऐप चैट या फिर ग्रुप चैट पर चला जाए, तो उसे 'DELETE FOR EVERYONE' ऑप्शन से सभी के लिए डिलीट किया जा सकता है। यह बड़े काम का फीचर है लेकिन निगेटिव साइड यह है इस फीचर को मैसेज भेजने के सिर्फ एक घंटे के भीतर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। एक घंटे के बाद 'DELETE FOR EVERYONE' ऑप्शन इनएक्टिव हो जाता है। उसके बाद पास सिर्फ 'DELETE FOR ME' का ऑप्शन ही दिखाई देगा। इससे आप मैसेज डिलीट तो कर पाएंगे लेकिन सिर्फ खुद की चैट विंडो से, अन्य यूजर के चैट विंडो पर मैसेज मौजूद रहेगा।
अगर आपने भी गलती है से किसी को ऐसा ही कोई मैसेज या फोटो भेज दिया हो, जो नहीं भेजना चाहिए था और आपको डर है कि भविष्य में इसे लेकर कोई आपके लिए कोई बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है, तो बिल्कुल भी टेंशन न लें। यहां हम आपके लिए वॉट्सऐप की ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं, जिससे आप सालों पुराना मैसेज या फोटो भी चैट से सभी के लिए डिलीट कर पाएंगे और इसके लिए कोई अन्य ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। तो चलिए शुरू करते हैं....

मान लीजिए कि 16 सितंबर 2020 को 2:11pm पर भेजा कोई मैसेज आप सभी के लिए डिलीट करना चाहते हैं, यानी आज (21 सितंबर) से 4 दिन पुराना मैसेज, जब इसे डिलीट करने के लिए लॉन्ग प्रेस करेंगे तो दो ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला Cancle, दूसरा DELETE FOR ME। यानी आप सिर्फ अपनी चैट विंडो से मैसेज डिलीट कर पाएंगे।

तो, सभी के लिए मैसेज डिलीट करने के लिए क्या करना होगा...

1. सबसे पहले इंटरनेट ऑफ कर दें।
2. उसके बाद सेटिंग्स पर जाएं और App पर क्लिक करें।
3. App पर जाने के बाद Whatsapp पर क्लिक करें।
4. Whatsapp पर जाने के बाद, Force Stop पर क्लिक करें।

5. अब वापस उस मैसेज या फोटो (जिसे डिलीट करना हो) पर जाएं और उसका दिन और तारीख नोट कर लें, क्योंकि आगे इसे से काम होने वाला है।
6. दोबारा सेटिंग्स पर जाकर Date and time ऑप्शन पर जाएं, यहां पर दिखाई दे रहे Use Netowrk Provided Time Zone, Time Zone या Automatic Date and time ऑप्शन को ऑफ कर दीजिए।

(नोट-फोन के हिसाब से यह ऑप्शन अलग अलग हो सकते हैं।)
7. अब यहां पर आपको Date दोबारा सेट करना है, तो वो Date डालें जिस दिन मैसेज भेजा गया था। (उदाहरण के तौर पर 16 सितंबर का मैसेज डिलीट करना है, तो Date 16 सितंबर 2020 डालना होगा।

8. इसी तरह Time सेट करें। (उदाहरण के तौर पर 2:11pm बजे का मैसेज डिलीट करना है, तो उससे 5-10 मिनट आगे का टाइम सेट करें।)

9. अब दोबारा वॉट्सऐप पर जाएं। आप देखेंगे कि 16 सितंबर की जगह अब Today दिखाई देगा।

10. अब इसे आप डिलीट करने के लिए लॉन्ग प्रेस करेंगे तो आपको 'DELETE FOR ME' के साथ 'DELETE FOR EVERYONE' का ऑप्शन भी दिखाई देगा। अब इसे सभी के लिए डिलीट किया जा सकेगा।

इस तरह से आप सालों पुराना मैसेज भी डिलीट कर सकते हैं। बस ध्यान यह रखना है कि जिस दिन और का मैसेज या फोटो डिलीट करना है, उसे नोट कर लें और ऊपर बताए स्टेप्स को फॉलो करें।

11. डिलीट करने के बाद इंटरनेट ऑन करने के बाद दोबारा Date and time पर जाकर वर्तमान दिन और समय सेट करना न भूले।

नोट- यह ट्रिक वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में ही काम करेगी, इसलिए वॉट्सऐप अपडेट जरूर कर लें।

ये भी पढ़ सकते हैं

1. बिना इंटरनेट फाइल शेयर करना हो या फोन का स्टोरेज मैनेज करना हो, गूगल का यह ऐप आसान कर देगा सारे काम

2. आपका फोन भी हैंग हो रहा है! तो फॉलो करें ये 7 काम की टिप्स, मेमोरी भी फ्री हो जाएगी और फोन पहले से तेज चलेगा

3. फोन की हीटिंग प्रॉब्लम को खत्म करने वाली डिवाइस, 30 सेकंड में 5 गुना कम कर देगी टेम्परेचर; जानिए कैसे करता है काम?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Delete Older WhatsApp Messages For Photos For Everyone From WhatsApp Chats, Follow These Easy And Useful Tips

नए से पुराना स्मार्टफोन कर रहे एक्सचेंज, तब उसका डेटा इस तरह करें डिलीट; फोन बेच चुके हैं तब भी काम करेगी ट्रिक September 21, 2020 at 03:30PM

आप इस फेस्टिव सीजन नए स्मार्टफोन की डील के दौरान अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर रहे हैं, तब उसे फॉर्मेट करने का ध्यान जरूर रखें। यदि आप बिना फोन फॉर्मेट किए उसे एक्सचेंज कर चुके हैं, या फिर आपने किसी को बेच दिया है, तब भी उसका डाटा डिलीट करना जरूरी है। यदि फोन आपके पास नहीं है तब भी आप उसका डेटा डिलीट कर सकते हैं। ये टिप्स उस वक्त काम भी काम आती है जब हमारा फोन गुम या चोरी हो जाता है।

फोन का डेटा ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी डिलीट किया जा सकता है। हम आपको इन दोनों प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं। सबसे पहले बात करते हैं ऑफलाइन प्रोसेस की।

1. ऑफलाइन डेटा डिलीट प्रोसेस


इस प्रोसेस के दौरान फोन आपके पास होता है, ऐसे में उसका बैकअप लेना सबसे जरूरी है। यदि आपके फोन में फोटो, वीडियो, सॉन्ग या कोई दूसरा डेटा है, तब सबसे पहले उसे किसी दूसरी जगह पर सेव कर लें। साथ ही, फोन के कॉन्टैक्ट को गूगल से सिंक कर लें। या फिर किसी कॉन्टैक्ट ऐप की मदद से उसकी फाइल बनाकर सेव कर लें। जब आपका डेटा सेव हो जाए तब फोन का डेटा डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें...

  • सबसे पहले फोन की सेटिंग को ओपन करें।
  • यहां सिक्योरिटी के अंदर बैकअप एंड रीसेट के ऑप्शन पर जाएं।
  • आपके फोन में बैकअप एंड रीसेट का ऑप्शन की लोकेशन दूसरी जगह भी हो सकती है।
  • अब यहां पर आपको इरेज ऑल डेटा या फैक्ट्री रीसेट को चुनना है।
  • जैसे ही इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं ये आपसे फोन का पासवर्ड पूछेगा।
  • पासवर्ड डालने के बाद डेटा डिलीट करने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी। इसमें थोड़ा टाइम लगेगा।
  • फोन ऑन होने के बाद एक बार फिर इस प्रोसेस को रिपीट करें।

2. ऑनलाइन डेटा डिलीट प्रोसेस


इस प्रोसेस से स्मार्टफोन का डेटा ऑनलाइन भी डिलीट किया जा सकता है। यानी फोन आपसे दूर है तब भी आप फोन का डेटा डिलीट कर पाएंगे। ये ट्रिक उस वक्त बेहद काम आता है जब फोन चोरी हो जाता है। ऑनलाइन डेटा डिलीट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें...

  • किसी दूसरे फोन या पीसी पर इंटरनेट ब्राउजर खोलें।
  • अब उसमें https://www.google.com/android/find एड्रेस को टाइप करें।
  • यहां आपको अपनी उस जीमेल आईडी से लॉगइन करना होगा, जो स्मार्टफोन में भी है।
  • अब आपके सामने प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस और इरेज डिवाइस के तीन ऑप्शन आएंगे।
  • फोन का डेटा डिलीट करने के लिए आपको ERASE DEVICE पर जाना होगा।
  • यहां एक बार फिर ERASE DEVICE पर क्लिक करना होगा, फिर आपको जीमेल का पासवर्ड डालना होगा।
  • इस ट्रिक से आपके फोन का डेटा तभी डिलीट होगा जब उसमें इंटरनेट ऑन रहेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
How to delete android smartphone all data with online google account and offline
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...