Friday, October 9, 2020

भारत, अमेरिका के बाद अब पाकिस्तान में भी टिकटॉक ब्लॉक, कहा- इसके जरिए अश्लीलता और फूहड़ता फैलाई जा रही October 09, 2020 at 03:41AM

भारत, अमेरिका के बाद अब पाकिस्तान ने भी वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक को बैन कर दिया है। पाकिस्तान ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता और फूहड़ता फैलाए जाने के आरोप लग रहे थे। इससे पहले पाकिस्तानी सरकार ने गेमिंग ऐप पबजी पर भी बैन लगा दिया था। उधर, टिकटॉक ने इमरान सरकार के इस फैसले पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

पाकिस्तान में टिकटॉक के 3.9 करोड़ यूजर हैं। यह पाकिस्तान में पिछले कुछ समय में तीसरा सबसे ज्यादा डाउन लोड किया जानेवाला ऐप है। इससे पहले वॉट्सऐप और फेसबुक ऐप डाउनलोड में टॉप पर रहे।

इमरान सरकार दे चुकी थी पहले ही चेतावनी
पाकिस्तान सरकार का कहना है कि इस ऐप के खिलाफ ढेर सारी शिकायतें मिल रही थीं। दो महीने पहले लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर टिकटॉक पर तत्‍काल बैन लगाने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता ने कहा था कि यह ऐप पोर्नोग्राफी का बड़ा स्रोत बन गया है। वहीं, सरकार ने इस मामले में कहा था कि इस तरह के ऐप से युवाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इमरान सरकार ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान में टिकटॉक के 3.9 करोड़ यूजर हैं।- फाइल फोटो

गूगल ने एंड्रॉयड ऐप्स के साथ जोड़ा अपना वॉयस असिस्टेंट सिस्टम, अब बोलने भर से काम करेंगे ऐप्स October 09, 2020 at 01:18AM

गूगल अपने वॉयस असिस्टेंट सिस्टम को ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए रोज नए-नए इनोवेशन कर रही है। कंपनी ने अब अपने वॉयस असिस्टेंट सिस्टम को एंड्रॉयड ऐप्स के साथ जोड़ दिया है। यानी अब सिर्फ बोलने भर से ऐप्स से काम करना शुरू कर देंगे।
कंपनी ने कहा कि अब आप 'हे गूगल' बोलकर न सिर्फ ऐप्स खोल पाएंगे बल्कि उनसे काम भी करवा सकेंगे। गूगल ने यह फीचर प्ले-स्टोर पर मौजूद लगभग 30 टॉप ऐप्स में जोड़ा है, जो विश्व स्तर पर अंग्रेजी में उपलब्ध हैं, और जल्द ही कंपनी इस फीचर को अन्य ऐप्स में जोड़ने की योजना बना रही है। कंपनी ने इस फीचर को रोल-आउट करना शुरू कर दिया है। गूगल ने असिस्टेंट में दो नई अंग्रेजी आवाजें भी जोड़ी हैं और इसकी आवाज को अधिक नैचुरल बनाने के लिए इसमें एक बेहतर प्रोसोडी मॉडल का उपयोग किया है।

बोलकर कर सकेंगे ये सारे काम
एंड्रॉयड ऐप के साथ गूगल असिस्टेंट को इंटीग्रेट कर दिया गया है। यानी अब आप केवल बोलने भर से गाने सुन सकते हैं, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं, फूड ऑर्डर कर सकते हैं, कैब के लिए कॉल करने के साथ ही अन्य जरूरी काम भी कर सकेंगे। इतना ही नहीं अब आप असिस्टेंट का उपयोग करके अपने सबसे सामान्य कामों के लिए शॉर्टकट शब्द भी कस्टमाइज कर सकते हैं।

वॉयस असिस्टेंट को अधिक उपयोगी बनाना है

  • गूगल के प्रोडक्ट मैनेजर एडम कोयम्बरा ने कहा, "लोग अब ऐप्स को खोलने और उसमें सर्चिंग करने के अलावा भी ऐप्स के साथ बहुत कुछ करते हैं, और हम उन कामों को वॉयस कमांड से सक्षम बनाना चाहते हैं। आप उन दो नए नैचुरल साउंड के सैंपल को सुन सकते हैं, जिसे गूगल असिस्टेंट में जोड़ा गया है।
  • कंपनी ने गूगल असिस्टेंट डेवलपर्स डे के दौरान इन नए फीचर्स को पेश किया है। कंपनी ने कहा कि वह एंड्रॉयड और ऐप्स को अधिक उपयोगी और सुविधाजनक बनाना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि नए ऐप एक्शन बिल्ट-इन इंटेंट, एंड्रॉयड डेवलपर्स को आसानी से गूगल असिस्टेंट को अपने ऐप के साथ इंटीग्रेट करने में मदद करेंगे, और यूजर्स को आसानी से एंड्रॉयड ऐप के साथ डिस्कवर और इंगेज करने में भी मदद करेंगे।
  • आप ट्विटर पर समाचारों को चेक करने, स्पॉटिफाई पर प्ले-लिस्ट ढूंढने, नाइकी रन क्लब के साथ अपनी दौड़ शुरू करने, डिस्कोर्ड पर किसी को मैसेज भेजने, स्नैपचैट पर किसी सेलिब्रिटी की स्टोरी खोलने के लिए गूगल से कह सकते हैं वो भी बस अब अपनी आवाज के साथ।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आप सोशल मीडिया पर समाचारों को चेक करने, स्पॉटिफाई पर प्लेलिस्ट ढूंढने, स्नैपचैट पर किसी सेलिब्रिटी की स्टोरी खोलने के लिए गूगल से कह सकते हैं वो भी बस अब अपने आवाज के साथ।

गूगल पिक्सल 4a स्मार्टफोन लॉन्च, फिलहाल कंपनी दे रही है 2 हजार रुपए का डिस्काउंट, जानिए कीमत-ऑफर और सेल डेट October 08, 2020 at 08:33PM

गूगल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन पिक्सल 4a को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। लॉन्चिंग के साथ ही भारत में पिक्सल 4a की कीमत भी सामने आ गई है और कंपनी ने इसकी बिक्री की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। इसे पिक्सल 3a के अपग्रेड वर्जन के तौर पर उतारा गया है। इसमें पंच-होल डिस्प्ले और स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो लुक्स के मामले में इसे पिक्सल 4 जैसा बनाते हैं, जिसे भारतीय बाजार में नहीं किया गया था।

गूगल पिक्सल 4a: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • भारत में गूगल पिक्सल 4a का सिंगल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट उतारा गया है। इसकी कीमत 31,999 रुपए है। हालांकि, लिमिटेड पीरियड के लिए कंपनी फोन को प्रमोशनल प्राइस 29,999 रुपए में बेचेगी।
  • बता दें कि गूगल ने पिक्सल 3a को 39,999 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया था, जो वर्तमान में 30,999 रुपए में फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है।
  • उपलब्धता की बात करें, तो कंपनी ने बताया है कि पिक्सल 4a स्मार्टफोन की बिक्री 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली बिग बिलियन डेज सेल के माध्यम से की जाएगी।

गूगल पिक्सल 4a: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • गूगल पिक्सल 4a एंड्रॉयड 10 ( जिसे एंड्रॉयड 11 में अपग्रेड किया जा सकेगा) पर चलता है और इसमें 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशो और 443ppi की पिक्सेल डेंसिटी के साथ 5.81-इंच फुल-एचडी प्लस (1080x2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले मौजूद है।
  • स्मार्टफोन ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ भी आता है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 6GB LPDDR4V रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • फोन के बैक पैनल पर 12-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर जो f/1.7 लेंस के साथ आता है। ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करने वाला कैमरा प्री-लोडेड HDR+ के साथ डुअल एक्सपोजर कंट्रोल, पोर्ट्रेट मोड, टॉप शॉट, एस्ट्रोफोटोग्राफी कैपेबिलिटी के साथ नाइट साइट और फ्यूज्ड वीडियो स्टेबिलाइजेशन के साथ काम करता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है, जो f/2.0 लेंस के साथ आता है।
  • कंपनी ने फोन में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज प्रदान किया है, जिसे और बढ़ाया नहीं जा सकता, क्योंकि इसमें माइक्रो-एसडी कार्ड सपोर्ट नहीं करता।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0 और एक USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं, साथ ही इसमें 3.5 मिमी का हेडफोन जैक भी है।
  • फोन में सेफ्टी-सिक्योरिटी के लिए रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 3140mAh की बैटरी है 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिक्सल 4a स्मार्टफोन की बिक्री 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली बिग बिलियन डेज सेल के माध्यम से की जाएगी।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...