Friday, April 3, 2020

नीता अंबानी के फर्जी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट वायरल, रिलायंस ने कहा उनका कोई अकाउंट नहीं April 03, 2020 at 03:00AM

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी के फेक ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीटवायरल हो रहे हैं। इसमें तबलीगी जमात समेत कई ट्वीटहैं।ट्वीटमें कहा गया है कि 'पूरा सरकारी महकमा निजामुद्दीन से निकले 157 लोगों को क्यों ढूंढ रहा है? 10 घंटे सरेंडर का समय दे के Shoot at Sight का एलान करो।'

इस तरह के कई ट्वीट@1NitaAmbani नाम के फेक ट्विटर अकाउंट से किए गए हैं। अकाउंट असली दिखे इसलिए इसमें नीता अंबानी का फोटो भी है। जब हमने इस ट्विटर अकाउंट की पड़ताल की तो पता चला कि ये एक फेक अकाउंट है। नीता अंबानी का कोई भी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है। हालांकि, रिलायंस ने नीता अंबानी के अकाउंट पूरी तरह फर्जी बताया है।

  • इस ट्विटर अकाउंट के परिचय में नीता अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज का चेयरमैन लिखा है जबकि कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। वहीं latest की अंग्रेजी में स्पेलिंग letest लिखी है जो कि गलत है। आधिकारिक अकाउंट में ये संभव ही नहीं है।
  • सभी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक होता है जो इस पर नहीं हैं।
  • परिचय को बारिकी से देखने पर पता चला कि ये किसी फैन का बनाया हुआ ट्विटर अकाउंट है। इसमें लिखा है 'Account Run by Fan' इसका अर्थ है प्रंशसक का अकाउंट। यहां आप देख सकते हैं।

दरअसल ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर भी नीता अंबानी का ऐसा ही फेक ट्विटर अकाउंट बनाकर ट्विट किए गए थे। उस समय भी फेक ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किए गए थे। रिलायंस कई बार ये स्पष्ट कर चुकी है कि नीता अंबानी का कोई भी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tweet made by Nita Ambani's fake Twitter account, account suspended

श्याओमी की एमआई बनी वॉच 4 लॉन्च; इसे खासतौर से बच्चों के लिए डिजाइन किया है, इसमें दो कैमरे लगे हैं, जिससे पैरेंट्स बच्चों पर नजर रख सकेंगे April 03, 2020 at 02:14AM

चीनी कंपनी श्याओमी ने चीन में 8 दिन बैटरी लाइफ और डुअल कैमरे वाली स्मार्टवॉच एमआई बनी वॉच 4 लॉन्च कर दी है। इसे खासतौर से बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। ये कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। इसमें 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट और ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके साइड में कैमरा लगा है जिसकी बदौलत अन्य स्मार्टवॉच की तुलना में थोड़ी ज्यादा मोटी है। ये एआई सेफ पोजीशनिंग फीचर्स से लैस है, इसकी मदद से पैरेंट्स अपने बच्चों की सटीक लोकेशन का पता लगा सकेंगे। चीन में इसकी कीमत 9600 रुपए है। ये दो कलर पिंक और ब्लू कलर में उपलब्ध है।

एमआई बनी वॉच 4 स्मार्टवॉच: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • वॉच में 1.78 इंच क एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास स्क्रीन है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • वॉच में एनएफसी, वाई-फाई, 4जी सपोर्ट, स्पीकर्स और माइक्रोफोन जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।
  • यह वॉटर रेजिस्टेंट है। इसे 20 मीटर गहरे पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है। 296 ग्राम वजनी इस वॉच में 920mAh बैटरी लगी है।
  • इसमें दो कैमरे हैं। 5 मेगापिक्सल का एक कैमरा वॉच फेस पर लगा है जिससे वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। जबकि 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा वॉच के साइड में लगा है, जिससे पैरेंट्स बच्चों के आसपास की चीजों पर नजर रख सकेंगे।
  • इसमें एआई सेफ पोजीशनिंग फीचर्स मिलता है। वॉच में देश के 4000 शॉपिंग मॉल्स, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट का डेटाबेस स्टोर है, जिससे बच्चों के सटीक लोकेशन पता लगाई जा सकती है।
  • इसमें बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है, जिससे यूजर बोलकर अलार्म सेट कर सकता है और म्यूजिक प्ले कर सकता है। इसमें अंग्रेजी भाषा भी सीखी जा सकती है। इसके अलावा भी इसमें कई सारे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi Bunny Watch 4 price| Xiaomi launched Mi Bunny Watch 4 specifically for children, it has two cameras so that parents can keep an eye on children

लॉकडाउन में लंबे समय तक एक जगह खड़े रहने से कार में आ सकती है खराबी, सही तरह से देखभाल करने के लिए आजमाएं ये 5 टिप्स April 03, 2020 at 12:19AM

भारत में 21 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके चलते लोगों के साथ-साथ उनकी कारें भी घरों तक सीमित हो गई हैं। अगर कार लंबे समय तक एक जगह खड़ी रहती है तो इन्हें कुछ समय बाद चालू करने पर काफी परेशानियां आ सकती हैं। ऐसे में लंबे समय तक एक ही जगह पर खड़ी की गई कारों की देखभाल करना भी काफी जरूरी है। ऐसे में अगर आप कारदेखो की ये 5 बेसिक टिप्स फॉलो करेंगे तो आपको लॉकडाउन के बाद अपनी कार री-स्टार्ट करने में कोई परेशानी नहीं आएगी।

एक्सटीरियर को रखें साफ
एक जगह पर लंबे समय तक गाड़ी खड़ी रहने के कारण उस पर धूल और गंदगी जम जाती है। ऐसे में इसे साफ करने में एक तो ज्यादा समय लगता और कभी-कभार कार पर हमेशा के लिए दाग-धब्बे भी रह जाते हैं। ऐसे में हमें चाहिए कि हम सप्ताह में कम से कम दो बार अपनी कार को पानी से साफ करें और फिर कुछ समय के लिए इसे सूखने के लिए छोड़ दें। अगर आप कार को इंडोर में पार्क करके उसे कवर से ढक देंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

इंटीरियर को रखें साफ
अक्सर देखा गया है कि जो लोग कार को रोजाना इस्तेमाल करते हैं वे गाड़ी के स्टोरेज स्पेस में कुछ अतिरिक्त चीजों को स्टोर करके रखते हैं। अगर आपने भी कार में स्नैक्स या फिर कोई लिक्विड आइटम स्टोर कर रखे तो इन्हें निकालकर केबिन को साफ कर दें। क्योंकि लंबे समय तक गाड़ी में पड़े रहने के बाद ये चीजें खराब हो सकती हैं। लंबे समय तक गाड़ी के इंटीरियर को साफ व सुरक्षित रखने के लिए आप कीटाणुनाशक स्प्रे का उपयोग भी कर सकते हैं।

बैटरी मेंटेनेंस
अगर कार काफी दिनों तक बंद पड़ी रहती है तो इसकी बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप बैटरी को चार्ज रखने के लिए हर दो-तीन दिन में कार को स्टार्ट करके 15-20 मिनट तक छोड़ दें और इंजन को गर्म होने दें। आप चाहें तो इस दौरान कार के वाइपर, एसी, लाइट आदि की भी जांच कर सकते हैं कि ये सही से काम तो कर रहे हैं।

हैंड ब्रेक/पार्किंग ब्रेक
अगर आपको पहले से ही पता है कि कार लंबे समय तक खड़ी रहेगी, तो इसे हैंड ब्रेक लगाकर खड़ा ना करें। लंबे समय तक हैंड ब्रेक लगे रहने से कार के ब्रेक खराब हो सकते हैं या फिर इसका ब्रेक लॉक भी हो सकता है। आप अपनी कार को प्लेन सरफेस पर पहले गियर में डालकर खड़ी कर सकते हैं। अगर कार किसी स्लोपी जगह पर खड़ी है तो इसके टायरों के नीचे ईंट या फिर चॉक ब्लॉक लगा दें, इससे गाड़ी आगे नहीं खीसकेगी।

टायर प्रेशर
चाहे आप गाड़ी का इस्तेमाल करें या फिर नहीं, कुछ समय बाद गाड़ी के टायरों में अपने आप हवा कम हो जाती है। ऐसे में अगर लंबे समय तक कार एक जगह खड़ी रहती है तो टायर पर एक तरफ फ्लैट स्पॉट होने की संभावनाएं बढ़ जाती है, जिसका सीधा असर टायर की ग्रिप, कार की राइड क्वालिटी और माइलेज पर पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ दिनों के अंतराल में गाड़ी को थोड़ा आगे-पीछे करते रहें, जिससे टायर रोटेट हो सके। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि टायर में हमेशा हवा का सही प्रेशर रहे। हवा कम होने पर पंप से टायरों में हवा भी भर दें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Car Care in Lockdown| Standing for a long time in a lockdown can cause a car malfunction, follow 5 tips to keep safe

10 हजार से कम कीमत में अवेलेबल है रियलमी, रेडमी और टेक्नो के ये 7 स्मार्टफोन, पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी मिलेगा April 02, 2020 at 10:58PM

गैजेट डेस्क. महंगे स्मार्टफोन में कई एडवांस्ड फीचर्म मिल जाते हैं लेकिन मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन अवेलेबल है जिनमें 10 हजार या उससे कम बजट में भी हाई-रेजोल्यूशन स्क्रीन, बढ़िया कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर औप 4जी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

रियलमी C3, शुरुआती कीमत 7499 रुपए
इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच की बड़ी स्क्रीन मिल जाती है, जिसमें 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट मिल जाता है। मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर से लैस इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिल जाता है। इसमें नॉर्म्स गेम्स आराम से खेले जा सकते हैं। इसके अलावा फोन में 5000 एमएच बैटरी है। फोन के 3जीबी+32जीबी वैरिएंट की कीमत 7499 रुपए और 4जीबी+64जीबी वैरिएंट की कीमत 8499 रुपए है।

रियलमी 5i स्पेसिपिकेशन
डिस्प्ले 6.52 इंच, 720x1600 पिक्सल
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G70
रैम 3जीबी/4जीबी
स्टोरेज 32जीबी/64जीबी
बैटरी 5000 एमएएच
रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल

रियलमी 5i, शुरुआती कीमत 9,999 रुपए

फोन में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले है, जिसमें 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट मिल जाता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है यानी इसमें हैवी गेम्स भी खेले जा सकते हैं। इसमें 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है, जिसमें 30 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। फोन रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है यानी इसे पावरबैंक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के 4जीबी+64जीबी वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए और 4जीबी+128जीबी वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है।

रियलमी 5i स्पेसिपिकेशन
डिस्प्ले 6.52 इंच, 720x1600 पिक्सल
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
रैम 4जीबी
स्टोरेज 64जीबी/128जीबी
बैटरी 5000 एमएएच
रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल

रियलमी 5, शुरुआती कीमत 9999 रुपए

इसमें भी रियलमी 5i की तरह ही 6.5 इंच का डिस्प्ले, 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन का सपोर्ट, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 5000 एमएएच बैटरी मिल जाती है। अंतर बस सेल्फी कैमरा का है। रियलमी 5i में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है तो रियलमी 5 में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। वेबसाइट के मुताबिक, इसके 3जीबी+32जीबी वैरिएंट की कीमत 9999 रुपए है। जबकि 4जीबी+64जीबी वैरिएंट की कीमत 10999 रुपए और 4जीबी+128जीबी वैरिएंट की कीमत 11999 रुपए है।

रियलमी 5 स्पेसिपिकेशन
डिस्प्ले 6.50इंच, 720x1600 पिक्सल
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
रैम 3 जीबी/4 जीबी
स्टोरेज 32 जीबी/64 जीबी/128 जीबी
बैटरी 5000 एमएएच
रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल


रेडमी नोट 7S, शुरुआती कीमत 8999 रुपए
यह श्याओमी का एक बजट स्मार्टफोन है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस (1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले मिल जाता है। स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिल जाता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मिल जाता है, जिसकी मदद से हैवी गेम्स भी खेले जा सकते हैं। फोन में 4000 एमएएच बैटरी है। इसमें 251 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है और फुल चार्जिंग में 23 घंटे तक कॉलिंग की जा सकती है। फोन के 3जीबी+32जीबी वैरिएंट की कीमत 8999 रुपए और 4जीबी+64जीबी वैरिएंट की कीमत 9999 रुपए है।

रेडमी नोट 7S स्पेसिपिकेशन
डिस्प्ले 6.30 इंच, 1080x2340 पिक्सल
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660
रैम 3 जीबी
स्टोरेज 32 जीबी
बैटरी 4000 एमएएच
रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल

रेडमी 8, कीमत 8999 रुपए
इसमें 6.22 इंच का एचडी LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिल जाता है। फोन 4जीबी+64जीबी स्टोरेज वालें सिंगल वैरिएंट में अवेलेबल है। इसकी कीमत 8999 रुपए है। फोन में गूगल लेंस सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जिसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें वायरलेस एफएम रेडियो भी है।

रेडमी 8 स्पेसिपिकेशन
डिस्प्ले 6.22 इंच, 15207x20 पिक्सल
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439
रैम 4 जीबी
स्टोरेज 64 जीबी
बैटरी 5000 एमएएच
रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल

टेक्नो केमॉन 15, कीमत 9999 रुपए
फोन में 6.55 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है और फ्रंट कैमरा पंच-होल कटआउट में फिट है, जिसकी बदौलत फुल व्यू डिस्प्ले मिलता है। फोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है। यह 4जीबी+64जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है, इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

टेक्नो केमॉन 15 स्पेसिपिकेशन
डिस्प्ले 6.55 इंच
प्रोसेसर ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी22
रैम 4 जीबी
स्टोरेज 64 जीबी
बैटरी 5000एमएएच
रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल+ 2 मेगापिक्सल+ QVGA
फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल

टेक्नो स्पार्क पावर, कीमत 8499 रुपए
फोन 4जीबी+64जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 8499 रुपए है। इसमें 6000 एमएएच बैटरी है जिसमें 29 घंटे वीडियो प्लेबैक, 35 घंटे कॉलिंग, 17 घंटे गेमिंग और 200 घंटे तक लगातार गाने सुने जा सकता हैं।

टेक्नो स्पार्क पावर स्पेसिपिकेशन
डिस्प्ले 6.35 इंच, एमोलेड डिस्प्ले
प्रोसेसर ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी22
रैम 4 जीबी
स्टोरेज 64 जीबी
बैटरी 6000 एमएएच
रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल+ 8 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Best smartphone under 10K| These smartphones of realme, redmi and techno are available in less than 10 thousand price, pop-up selfie camera will also be available
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...