Wednesday, June 10, 2020

वर्क फ्रॉम होम के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं मैकबुक एयर और HP 14s समेत ये 5 लैपटॉप, सबसे सस्ता 35,990 रुपए का June 10, 2020 at 02:55AM

कोरोनावायरस महामारी के प्रसार को कम करने के लिए अधिकतर लोग वर्क फ्रॉम होम को प्राथमिकता दे रहे हैं। घर से काम करने के लिए कई सारी बुनियादी चीजों की आवश्यकता होती है, जिसमें से एक लैपटॉप भी है। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि घर से काम करने के लिए लैपटॉप में क्या खासियत होनी चाहिए?

तो यह निकल कर सामने आया कि वर्क फ्रॉम होम के लिए उपयुक्त लैपटॉप में अच्छी बैटरी लाइफ और बढ़िया हार्डवेयर हो, जो बिजली कटौती की स्थिति में भी लंबे समय तक साथ न छोड़े। इसके अलावा लैपटॉपकई सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन से लैस हो अथवा लाइट वेट भी हो ताकि जरूरत पड़ने पर आसानी से कहीं भी ले जाया जा सके। ऐसी ही पांचलोकप्रिय प्रोफेशनल्स लैपटॉप,जो प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

1. एसर स्विफ्ट 3
एसर स्विफ्ट 3 में 14-इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है और यह AMD राइज़ेन 4000 सीरीज़ प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 16GB तक रैम और 512GB PCIe Gen3 NVMe SSD स्टोरेज मिलता है। नोटबुक में स्टीरियो स्पीकर भी हैं और विंडोज 10 ओएस पर काम करता है। इसके अलावा, इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट विद डीसी, पावर-ऑफ चार्जिंग सपोर्ट विद यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट और एचडीएमआई पोर्ट सहित अधिकांश महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी ऑप्शनंस मिलते हैं। लैपटॉप एक 48Wh की बैटरी है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 11 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। एसर ने इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक प्रदान की है जिसमें 30 मिनट की चार्जिंग में चार घंटे की बैटरी लाइफ मिलने का दावा कंपनी द्वारा किया गया है। लैपटॉप का वजन 1.2 किलोग्राम है।
कीमत: AMD Ryzen 5 4500U प्रोसेसर और 8GB रैम और 512GB स्टोरेज से ऑप्शन में इसकी कीमत 59,999 रुपए है। यह एसर इंडिया ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है।

2. एचपी 14s (2020)
यदि आप AMD मशीन के साथ नहीं जाना चाहते हैं, तो आप नए लॉन्च किए गए एचपी 14s (2020) को चुन सकते हैं, जो 10th जनरेशन इंटेल कोर i3 और i5 प्रोसेसर के साथ आता है, इसमें 8 जीबी तक रैम मिल जाती है। लैपटॉप 14 इंच के फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें 1TB SATA HDD और 256GB PCIe NVMe M.2 SSD स्टोरेज ऑप्शनंस मिलते हैं। यह बिल्ट-इन इंटेल XMM 7360 4G LTE6 मॉडम के साथ आता है। यह 4G LTE वाला अबतक का सबसे अफॉर्डेबल लैपटॉप भी है। इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक एचडीएमआई 1.4b और दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट शामिल हैं। इसमें 41Wh लिथियम-आयन बैटरी है।
कीमत: इंटेल कोर i3 प्रोसेसर विकल्प (4GB रैम और 1TB SATA HDD शामिल करें)) के लिए इसकी कीमत 44,999 रुपए है। इस एचपी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

3. आसुस वीवोबुक 14
जो लोग एक सस्ते विकल्प की तलाश में हैं, उनके लिए असुस वीवोबुक 14 एक अच्छा ऑप्शन है। लैपटॉप में 14 इंच का फुल-एचडी एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले मिलता है। इसमें 10th जनरेशन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर, जिसे 4GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज मिलता है। यह एक बैकलिट कीबोर्ड के साथ भी आता है और यह स्टीरियो स्पीकर से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v4.2, एक एचडीएमआई पोर्ट, एक यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट विकल्प मिलते हैं। विंडोज हैलो सपोर्ट के साथ एक फिंगरप्रिंट रीडर भी मिलता है। नोटबुक का वजन 1.5 किलोग्राम है।
कीमत: 35,990 रुपए, इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

4. एपल मैकबुक एयर
यदि आप macOS के साथ कंफर्टेबल हैं लेकिन नए मैकबुक पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आप पिछले जनरेशन का एपल मैकबुक एयर से जा सकते हैं। यह 13.3 इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है और यह5th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 8GB रैम और इंटेल एचडी ग्राफिक्स 6000 से लैस है। मैकबुक एयर में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी है। कंपनी का दावा है कि इसमें सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। एपल के सॉफ़्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन की बदौलत, हार्डवेयर पुराने मैकबुक एयर मॉडल के रूप में शीर्ष पर नहीं होगा, हालांकि आपको इससे कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
कीमत: 65,990 रुपए, यह अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

5. MSI मॉर्डन 14
विंडोज यूजर्स MSI मॉडर्न 14 को चुन सकते हैं, जिसमें 14-इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) IPS डिस्प्ले और 10th जनरेशन तक का इंटेल कोर i7 प्रोसेसर है। इसमें 8GB DDR4 रैम और 512GB NVMe M.2DD स्टोरेज मिलता है। नोटबुक एक बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है। इसमें 50Wh बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इसमें एक एल्यूमीनियम चेसिस है।
कीमत: टेल कोर i5 प्रोसेसर विकल्प में इसकीस कीमत 54990 रुपए है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These 5 laptops, including Macbook Air and new HP 14s, can be the best option for work from home, the cheapest is Rs 35,990.

26 जून को लॉन्च हो सकता है 60x डिजिटल ज़ूम वाला रियलमी X3 सुपरजूम फोन, पावर बटन ही फिंगरप्रिंट स्कैनर का काम करेगी June 10, 2020 at 12:49AM

रियलमी X3 सुपरजूम स्मार्टफोन 26 जून को भारत में लॉन्च हो सकता है। इसे पिछले महीने यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है। एक रिपोर्ट के मुताबिकभारत में इसकी लॉन्चिंग अब ज्यादा दूर नहीं है। कुछ दिन पहले इसेभारत के BIS सर्टिफिकेशन पेज पर भी देखा जा चुका है। इस फोन के साथ चीनी कंपनी रियलमी X3 और X3 प्रो मॉडल का भी पेश कर सकती है। हालांकि, रियलमी X3 सीरीज को लेकर कंपनी ने में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है।

रियलमी X3 सुपरजूम: भारत में संभावित कीमत और लॉन्च डेट

  • 91Mobiles की रिपोर्ट में बताया कि कि सूत्रों का कहना है कि रियलमी X3 सुपरजूम स्मार्टफोन 26 जून को भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। रिपोर्ट इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है कि रियलमी X3 और X3 प्रो मॉडल भी सुपरज़ूम के साथ लॉन्च होंगे या नहीं। भारतीय बाजार के लिए रियलमी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर फ्रांसिस वांग ने हाल ही में कहा कि रियलमी X3 सुपरजूम जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। उनके ट्वीट ने यह भी सुझाव दिया कि इंडियन वर्जन को अलग प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि, रियलमी X3 सुपरजूम को यूरोप में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था।
  • भारत में रियलमी X3 सुपरजूम की कीमत कितनी होगी फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत यूरोपीय बाजार में लॉन्च किए गए मॉडल जितनी हो सकती है। यूरोप में 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 499 यानी लगभग 43,300 रुपए है। लॉन्चिंगके समयकंपनी ने 8GB+128GB ऑप्शन भी पेश किया था लेकिन इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया।
  • फोन आर्कटिक व्हाइट और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में आता है और संभावना है कि यहीकलर ऑप्शन भारत में भी उतारा जाएंगे।रियलमी X3 और रियलमी X3 प्रो मॉडल इससे पहले कई मौकों पर लीक हुए हैं, लेकिन इन्हें अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है।

रियलमी X3 सुपरज़ूम के बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर के अलावा, उम्मीद की जा रही है कि रियलमी X3 सुपरज़ूम के अन्य सभी स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही रह सकते हैं। रियलमी X3 सुपरज़ूम में 6.6-इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है और यूरोप मॉडल स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर द्वारा संचालित है। फोन 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा,8-मेगापिक्सल का सेंसर जिसमें एक पेरिस्कोप लेंस है (जो 5x ऑप्टिकल जूम या 60x डिजिटल ज़ूम और ऑप्टिकल स्टैबिलाइज़ेशन (OIS) प्रदान करता है), f/2.3 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप में f/2.5 अपर्चर के साथ 32-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। फोन एस्ट्रोफोटोग्राफी के लिए एक नया starry मोड मिलता है।
  • फोन 4200mAh की बैटरी से लैस है, जो 30W फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। इसका फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन के साथ ही इंटीग्रेटेड है।। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ v5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूरोप में फोन आर्कटिक व्हाइट और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, यही कलर ऑप्शन भारत में भी लॉन्च हो सकते हैं

अगर आपने नेटफ्लिक्स का आईडी-पासवर्ड दूसरो से शेयर किया है, तो अकाउंट एक्सेस करने में हो सकती है परेशानी June 10, 2020 at 12:08AM

अगर आप नेटफ्लिक्स का आईडी और पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति या फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर करते हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, इसको लेकर कुछ यूजर्स ने शिकायत की है। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में एक व्यक्ति के हवाले से लिखा गया है कि एक यूजर को नेटफ्लिक्स अकाउंट ओपन करने में परेशानी होती है, वह ओपन नहीं होता है। उसे एक पॉप-अप नजर आता है, जिसमें लिखा होता है कि चूंकि इस अकाउंट का इस्तेमाल एक समय पर एक से ज्यादा लोग करते हैं, इसलिए आप एक्सेस नहीं कर सकते हैं। कई कोशिशों के बाद भी वह व्यक्ति अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट का एक्सेस नहीं कर पाया। उस व्यक्ति ने अपने अकाउंट की जानकारी फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर किया था। एक अन्य यूजर ने भी इस प्रकार की शिकायत की है।बता दें कि ये मामला अमेरिका का है।

एक अकाउंट से चार डिवाइस में एक्सेस किया जा सकता है

नेटफ्लिक्स के स्टैंडर्ड सब्सक्रिप्शन (अमेरिका) में दो लोग एक अकाउंट में लॉगइन कर सकते हैं। जबकि प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में एक अकाउंट से चार डिवाइस में एक्सेस किया जा सकता है। कंपनी कहना है कि उसकी सर्विस सब्सक्राइबर्स से ज्यादा लोगों द्वारा शेयर नहीं की जा सकती है। बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर अभी 18.3 करोड़ यूजर्स मौजूद हैं। नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर्स दुनियाभर के 190 देशों में फैले हुए हैं।

नेटफ्लिक्स बंद करने वाली है कुछ अकाउंट

गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स इससे पहले भी अपने यूजर्स के लिए आवश्यक सूचना जारी कर चुकी है। नेटफ्लिक्स ने घोषणा की है कि जिन यूजर्स ने काफी समय से प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं किया है, उनहें नोटिफिकेशन भेजा जाएगा और प्लान के बारे में पूछा जाएगा। ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर यूजर्स नेटफ्लिक्स को जवाब नहीं देते हैं, तो उनके सब्सक्रिप्शन को फौरन सस्पेंड कर दिया जाएगा। हालांकि, अकाउंट बंद होने के बाद सब्सक्राइबर्स का मन बदलता है तो वे अपने नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन को फिर से शुरू कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक रिपोर्ट में एक व्यक्ति के हवाले से लिखा गया है कि एक यूजर को नेटफ्लिक्स अकाउंट ओपन करने में परेशानी होती है, वह ओपन नहीं होता है,उसे एक पॉप-अप नजर आता है

शाओमी ने लॉन्च किया 549 रुपए कीमत का एमआई इलेक्ट्रिक टूथब्रश T100, सिंगल चार्ज में 30 दिन तक चलेगा June 09, 2020 at 11:45PM

शाओमी ने भारत में अपने एमआई इलेक्ट्रिक टूथब्रश T100 को लॉन्च कर दिया है। यह देश में शाओमी का दूसरा इलेक्ट्रिक टूथब्रश है। इससे पहले कंपनी 1299 रुपए कीमत का इलेक्ट्रिक टूथब्रश T300 लॉन्च कर चुकी है। T100 मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में काफी किफायती है। इसकी कीमत 549 रुपए रखी है। यह शाओमी के क्राउडफंडिंग प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी शिपिंग 15 जुलाई से शुरू होगी। इसमें सिंगल कलर ऑप्शन मिलेगा।

ओलर बी और कोलगेट के इलेक्ट्रिक ब्रश से मुकाबला होगा
भारतीय बाजार में दो लोकप्रिय ब्रांड ओरल बी और कोलगेट के इलेक्ट्रिक ब्रश मौजूद हैं जिनकी कीमत लगभग एमआई इलेक्ट्रिक टूथब्रश T100 जितनी ही है। ओरल बी क्रॉसएशन बैटरी टूथब्रश की कीमत 359 रुपएहै और इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से आसानी से खरीदा जा सकता है। वहीं, कोलगेट 360 चारकोल बैटरी ऑपरेटेड टूथब्रश की कीमत 599 रुपए है।

एमआई इलेक्ट्रिक टूथब्रश T100 के फीचर्स

  • एमआई इलेक्ट्रिक टूथब्रश T100 की बड़ी खासियत यह है कि इसमें 30 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। जैसा कि शाओमी ने नोट किया था, इसे दंत चिकित्सकों की मदद से तैयार किया गया था। इलेक्ट्रिक टूथब्रश अल्ट्रा-सॉफ्ट ब्रिसल्स और लो-नॉइस डिजाइन (60bB पर लो-नॉइस ऑपरेशन) का दावा करता है। नियमित नायलॉन ब्रश की तुलना में इसके ब्रिसल्स 93 प्रतिशत पतले हैं।
  • इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। इसमें एलईडी इंडिकेटर है, जो यूजर बैटरी की स्थिति के साथ साथ चार्जिंग स्थिति के बारे में सूचित करता है। इसे स्लीक डिजाइन दिया गया है और और यह सिर्फ 46 ग्राम वजनी है। यह IPX7 रेटिंग दी गई है, जिसका अर्थ है कि यह पानी के छींटे झेल सकता है।
  • इस नए T100 मॉडल में दो अलग-अलग सफाई मोड - स्टैंडर्ड मोड और एक जेंटल मोड हैं। इसके अलावा इसमें ड्यूल-प्रो ब्रश मोड और इक्वीक्लीन ऑटो टाइमर मोड है। शाओमी का दावा है कि ये दांतों को अधिक कुशलता से ब्रश करने में ये मदद करते हैं। यह यूजर को हर 30 सेकंड के बाद टूथब्रश को थामने और दो मिनट के बाद बंद होने वाले टाइमर के साथ आता है जो एक क्षेत्र में सही मात्रा के समय बिताने के बारे में याद दिलाता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाओमी ने बताया कि इसे दंत चिकित्सकों की मदद से तैयार किया गया था, इसमें अल्ट्रा-सॉफ्ट ब्रिसल्स और लो-नॉइस डिजाइन मिलता है

Vu ने लॉन्च किए चार नए 4K एंड्ऱॉयड टीवी मॉडल, इसका गूगल असिस्टेंट फीचर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में काम करेगा June 09, 2020 at 10:06PM

Vu टेलीविजन ने बुधवार को चार नए मॉडल लॉन्च कर भारत में अपनी 4K एंड्ऱॉयड स्मार्ट टीवी रेंज का विस्तार किया। इसमें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65-इंच मॉडल शामिल हैं। नई रेंज अल्ट्रा-एज 4K डिस्प्ले के साथ आती है। दावा किया जा रहा है कि इसमें 40 प्रतिशत अधिक ब्राइटनेस मिलेगी और इसमें एक डेडिकेटेड बैकलाइट कंट्रोलर भी है। टीवी प्रो पिक्चर कैलिब्रेशन के साथ आता है जो दर्शकों को गामा करेक्शन, नॉइस रिडक्शन, कलर टेम्परेचर और अन्य तकनीकी पहलुओं को एडजस्ट करने की सुविधा देता है। इसमें गूगल प्ले एक्सेस के साथ अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे ऐप प्री लोडेड मिलते हैं।

Vu अल्ट्रा 4K टीवी सीरीज की भारत में कीमत और उपलब्धता

  • भारत में 43 इंच Vu अल्ट्रा 4K टीवी (43UT) की कीमत 25999 रुपए में निर्धारित है। जबकि 50-इंच Vu अल्ट्रा 4K टीवी (50UT) की कीमम 28999 रुपए। 55 इंच के Vu अल्ट्रा 4K TV (55UT) की कीमत 32999 रुपए है।
  • नई सीरीज में टॉप-ऑफ-द-लाइन 65-इंच वीयू अल्ट्रा 4K टीवी (65UT) भी है, जिसकी कीमत 48999 रुपए है। ये सभी नए मॉडल गुरुवार से अमेज़न के माध्यम से खरीदे जा सकेंगे और आने वाले दिनों में देशभर के ऑफ़लाइन बाजारों में उपलब्ध होंगे।

Vu अल्ट्रा 4K टीवी सीरीज के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • Vu ने अपने नए 4K टीवी मॉडल में अल्ट्रा-एज 4K (3,840x2,160 पिक्सल) DLED (डायरेक्ट LED) डिस्प्ले की पेशकश की है, जिसमें 400 nits की ब्राइटनेस मिलती है।
  • डायरेक्ट एलईडी डिस्प्ले में स्क्रीन को रोशन करने के लिए एलसीडी पैनल के पीछे एलईडी की एक पूर्ण सरणी शामिल है। चार अलग-अलग स्क्रीन आकारों में आने वाला डिस्प्ले पैनल भी डॉल्बी विजन, एचडीआर 10 और हाइब्रिड लॉग गामा (एचएलजी) मानकों का समर्थन करता है।
  • ऑडियो आउटपुट के लिए टीवी में डॉल्बी डिजिटल प्लस और डीटीएस वर्चुअल: एक्स सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है। सभी मॉडलों में दो स्पीकर भी हैं। इसके अलावा टीवी स्टैंडर्ड, थियेटर, खेल, संगीत और लेट नाइट सहित विभिन्न ऑडियो मोड के साथ आती है।
  • Vu अल्ट्रा 4K टीवी मॉडल एंड्रॉयड टीवी 9 पाई पर चलाते हैं और गूगल प्ले एक्सेस के साथ आते हैं। इसमें अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में वॉयस सर्च सपोर्ट के साथ गूगल असिस्टेंट भी है। इसके अलावा टीवी में अमेजन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे ऐप्स पहले से इंस्टॉल मिलेंगे।
  • स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, नए टीवी में माली -470 जीपीयू, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11ac (डुअल-बैंड), ब्लूटूथ v5.0, तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक ईयरफोन जैक, ऑप्टिकल ऑडियो, आरएफ एनालॉग पोर्ट, एवी इनपुट और एक ईथरनेट पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा, टीवी में क्रोमकास्ट सपोर्ट है।
  • Vu अल्ट्रा 4K टीवी मॉडल में एक अपबीट सराउंड साउंड फीचर है, जो ऑडियो आउटपुट को एक शानदार एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए बढ़ाता है। इसमें पैरेंटल ब्लॉक फीचर भी है जिससे माता-पिता को अनुचित सामग्री को प्रतिबंधित करने और उनके बच्चों को क्या देखना चाहिए, इसे नियंत्रित करने की सुविधा मिलती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सभी नए मॉडल गुरुवार से अमेज़न के माध्यम से खरीदे जा सकेंगे और आने वाले दिनों में देश भर के ऑफ़लाइन बाजारों में उपलब्ध होंगे

गूगल मैप्स ने जारी किए नए फीचर्स, रास्ते में आने वाले चेक प्वाइंट्स और प्रतिबंधों के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट का हाल बताएगा June 09, 2020 at 07:22PM

महामारी की स्थिति में भी यूजर्स बेहतर तरीके से काम कर सकें इसके लिए गूगल मैप्स ने नए फीचर पेश किए हैं। इसमें ट्रांजिट अलर्ट फीचर शामिल है जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का स्टेट्स बताएगा। जबकि दूसरा फीचर पर्सनल कार या कैब यूज करने वालों का रास्ते में आने वाले चेक प्वाइंट्स और प्रतिबंधों के बारे में जानकारी देगा। तीसरा फीचर अस्पतालों या कोरोना टेस्टिंग सेंटर्स में जाने वाले लोगों के लिए हैं, जो उन्हें गाइडलान्स के बारे में जानकारी देगा।
यह अपडेट भारत समेत कई देशों में उपलब्ध हैं जो गूगल मैप्स को और अधिक उपयोगी बनाता हैं क्योंकि कई देश महामारी से प्रभावित लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रहे हैं।

क्या है नया फीचर?

  • इसमें सबसे पहला है ट्रांज़िट अलर्ट फीचर है। यह यूजर को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की स्थिति के बारे में अपनी स्थानीय ट्रांजिट एजेंसियों से जुड़ी सूचनाएं भेजता है। यह यूजर को कोविड-19 से संबंधित यात्रा प्रतिबंधों के बारे में सचेत करने में मदद करता है, जैसे कि अनिवार्य फेस मास्क की आवश्यकता। उदाहरण के लिए यह उन्हें कोविड-19 के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने में मदद करता है। यह सुविधा वर्तमान में भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजील, कोलंबिया, फ्रांस, मैक्सिको, नीदरलैंड, स्पेन, थाईलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में उपलब्ध है।
  • दूसरी फीचर उन लोगों के लिए है जो पर्सनल कार या कैब इस्तेमाल करते हैं। यह फीचर चुने हुए मार्ग के आने वाले चेक प्वाइंट्स और प्रतिबंधों के बारे में अलर्ट प्रदान करता है, जिसमें राष्ट्रीय सीमाओं को पार करना (कनाडा, मैक्सिको और अमेरिका के साथ शुरू) शामिल है। यूजर को ये सूचनाएं डायरेक्शन स्क्रीन पर मिलेंगी।
  • एक अन्य फीचर उन लोगों के लिए है जो अस्पतालों या कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर्स की यात्रा करने वाले हैं। यह उन्हें उनकी एलिजिब्लिटी वैरिफाई करने की याद दिलाता है और उन्हें सुविधा गाइडलाइन्स की जानकारी देता है। हालांकि, अभी के लिए यह सुविधा केवल इंडोनेशिया, इज़राइल, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के अस्पतालों के लिए उपलब्ध होगी। इस बीच टेस्टिंग सेंटर्स अलर्ट केवल अमेरिका में अभी के लिए सक्षम किया जाएगा।

कैसे इस्तेमाल कर सकेंगे ये फीचर?

  • सुविधाओं का उपयोग करने के लिए, उपयोगकर्ताओं को एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध ऐप स्टोर से गूगल मैप्स का अपडेट वर्जन डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इन फीचर्स का उपयोग करने के लिए, यूजर को गूगल मैप्स का अपडेट वर्जन डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...