Tuesday, January 14, 2020

सूर्य की रोशनी से चलती है यह ट्राइसाइकिल, चार लोग बैठकर कर सकते हैं सफर January 14, 2020 at 03:30AM

ऑटो डेस्क. पिछले हफ्ते हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में फ्रेंच स्टार्टअप कंपनी वैलो ने सौर ऊर्जा से चलने वाली ट्राइसाइकिल को पेश किया। इसे कार के विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा है। इससे भीड़भाड़ वाले इलाकों और सकरी सड़कों में आसानी से सफर किया जा सकता है। इसे सामान ढोने के इस्तेमाल में भी लिया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
the wello is a compact electric tricycle powered by the sun
the wello is a compact electric tricycle powered by the sun
the wello is a compact electric tricycle powered by the sun
the wello is a compact electric tricycle powered by the sun

जीप ने कंपास डीजल ऑटोमैटिक भारतीय बाजार में उतारी, शुरुआती कीमत 21.96 लाख रुपए January 14, 2020 at 02:46AM

ऑटो डेस्क. जीप इंडिया ने लंबे इंतजार के बादकंपास डीजल ऑटोमैटिक कोलॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 21.96 लाख से शुरू होगी। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 24.99 लाख रुपए होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू कर दी थी। जल्द ही इसकी डिलिवरी भी शुरू होगी।

कंपास डीजल ऑटोमैटिक को दो वैरिएंट लोंगिट्यूड और लिमिटेड प्लस में लॉन्च किया गया है। इसके ट्रिम वैरिएंट की कीमत मैनुअल की तुलना में 4 लाख रुपए अधिक है। इसकी वजह, BS6 नोर्म्स वाला इंजन, 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, जीप फोर व्हील ड्राइव सिस्टम और कई दूसरे इक्युपमेंटहैं। वहीं, टॉप वैरिएंट यानी लिमिटेड प्लस की कीमत मैनुअल वर्जन से 1.9 लाख रुपए ज्यादा है।

भारतीय बाजार में इससे पहले जीप का डीजल वैरिएंट ट्रायलहॉक ऑटोमैटिक का आ रहा था। जिसकी शुरुआती कीमत 26.80 लाख और टॉप वैरिएंट की कीमत 27.60 लाख रुपए है। ऐसे में कंपास डीजल ऑटोमैटिकआने से अब कंपनी के डीजल वैरिएंट ऑटोमैटिक एसयूवी की शुरुआत 4.8 लाख रुपए कम में हो जाएगी।

जीप कंपास डीजल ऑटोमैटिक के फीचर्स

लिमिटेड प्लस मैनुअल और ऑटोमैटिक वर्जन में एक जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैक्स मिलेंगे। इसके साथ डुअल-पेन सनरूफ, 18-इंच अलॉय व्हील, जीप 8.4-इंच यूकनेक्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक हैडलाइट्स और वाइपर्स, एट-वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jeep launches compass diesel automatic in Indian market, starting price is Rs. 21.96 lakhs

फोल्डेबल फोन सर्फेस डुओ को इस्तेमाल करते स्पॉट हुए सीईओ नडेला, दुनिया कर रही है लॉन्चिंग का इंतजार January 14, 2020 at 02:02AM

गैजेट डेस्क. अक्टूबर 2019 में हुए माइक्रोसॉफ्ट के सालाना हार्डवेयर इवेंट में कंपनी ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन सर्फेस डुओ को पेश किया। फिलहाल इसे ऑफिशियली लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन कंपनी के सीईओ इसे लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे हैं। हाल ही में एक इवेंट में नडेला इसका प्रोटोटाइप वर्जन इस्तेमाल करते हुए स्पॉट किए गए। याहू फाइनेंस के एडिटर-एट-लार्ज ब्रायन सोज़ी ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की जिसमें नडेला इसे यूज कर रहे हैं। ब्रायन ने बताया कि वह इस फोन को देखकर काफी प्रभावित हुए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Satya Nadella is Already Using The Surface Duo Foldable Phone, And it is Just Darn Slick

भारतीय सकड़ों पर 1972 में पहली बार दौड़ा था चेतक, लोग कहने लगे थे 'हमारा बजाज' January 14, 2020 at 01:02AM

ऑटो डेस्क. भारतीय ऑटो बाजार में बजाज चेतक की आज फिर से वापसी हो चुकीहै। 70, 80 और 90 के तीन दशकों तक इस स्कूटर ने बाजार के साथ लोगों के दिलों पर भी राज किया है। 2000 के बाद ये नए जमाने के स्कूटर्स के साथ दौड़ में पीछे रहने लगा। 2005 में कंपनी ने इसके प्रोडक्शन पर रोक लगा दी। हालांकि, 14 साल बाद एक बार फिर ये लोगों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है। इसकी वापसी इलेक्ट्रिक वैरिएंट के साथ हो रही है। तो चलिए चेतक की वापसी पर इसके इतिहास पर एक बार फिर नजर डालते हैं।

बजाज ऑटो ने चेतक को 1972 भारतीय सड़कों पर उतारा था। इसका डिजाइन वेस्पा स्प्रिंट से और नाम महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक से लिया था। 1972 में चेतक की 1000 यूनिट का लॉट बाजार में आया था और इसकी कीमत 8 से 10 हजार के बीच थी। लॉन्चिंग के साथ ही ये भारतीय बाजार में हिट हो गया और देखते ही देखते इसकी डिमांड बढ़ती चली गई। बढ़ती लोकप्रियता के चलते कंपनी ने इसे 'हमारा बजाज' की टैग लाइन दे दी। पहले इसकी डिलिवरी के लिए 3 महीने का इंतजार करना पड़ता था। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की माने एक वक्त ऐसा भी आया था जब इसकी डिलिवरी के लिए 20 महीने का इंतजार भी करना पड़ा।

1977 में कंपनी ने पहली बार चेतक की 1 लाख यूनिट बेच दीं। वहीं, 1986 में ये आंकड़ा 8 लाख पहुंच गया। चेतक की कामयाबी के ये नया रिकॉर्ड था। 90 के दशक में भी इसकी डिमांड कम नहीं हुई। कंपनी ने इस दौरान लगातार कई महीने 1 लाख यूनिट बेची। 2002 में चेतक की कीमत करीब 27 हजार रुपए थी, जो 2005 तक करीब कीमत 31 हजार तक पहुंच गई। चेतक की बढ़ती कीमतों का असर इसकी बिक्री पर होने लगा। वहीं, दूसरी तरफ एक्टिवा की मार्केट में पकड़ मजबूत होती गई। इस रेस में आखिरकार चेतक पीछे रह गया और 2005 में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया।

14 साल बाद यानी 2019 में बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष राहुल बजाज ने चेतक की वापसी का एलान किया। इस बार कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक अवतार दिखाया। साथ ही, इसे स्टाइलिश और नई जनरेशन की जरूरत के हिसाब से बनाया। अब चेतक नए अवतार में एक बार फिर भारतीय बाजार में आ चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bajaj Chetak | Bajaj Chetak Scooter History Old Information Updates: Almost Everything You Need to Know About [Bajaj Chetak Scooter

ऑनर 9X स्मार्टफोन, मैजिक वॉच 2 और फिटनेस बैंड 5i भारत में लॉन्च, पहली सेल 19 जनवरी January 13, 2020 at 10:45PM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी ऑनर ने सोमवार को भारतीय बाजार में पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला ऑनर 9X स्मार्टफोन लॉन्च किया। कंपनी ने इसके 4 जीबी और 6 जीबी रैम वाले दो वैरिएंट बाजार में उतारे हैं। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया है।

इवेंट में कंपनी ने अपनी मैजिक वॉच 2 स्मार्टवॉच भी लॉन्च की जिसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपए है। इसी के साथ ऑनर ने फिटनेस बैंड 5i समेत ब्लूटूथ ईयरफोन भी लॉन्च किए। ईयरफोन को छोड़कर सभी प्रोडक्ट की बिक्री 19 जनवरी से शुरू होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honor 9X Phone, Magic Watch 2 Smartwatch, and fitness Band 5i Launched: Price in India, Specifications, Offers
Honor 9X Phone, Magic Watch 2 Smartwatch, and fitness Band 5i Launched: Price in India, Specifications, Offers

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, फुल चार्ज पर 95+ किमी चलेगा; ऐप पर मिलेंगी जरूरी डिटेल January 13, 2020 at 10:35PM

ऑटो डेस्क. बजाज ने लंबे इंतजार के बाद अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,00,000 रुपए तय की गई है। कंपनी ने इसे अर्बन और प्रीमियम के दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। वहीं, इसे 6 कलर वैरिएंट सायबर व्हाइट, हेजल्नट, सिट्रस रश, वैल्यूटो रोजो, इंडिगो मेटेलिक और ब्रुक्लन ब्लैक में खरीद पाएंगे। इसकी प्री-बुकिंग 15 जनवरी से शुरू होगी। वहीं, डिलिवरी फरवरी के आखिर तक मिलेगी।

95+ किलोमीटर की रेंज

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक में 3 किलोवॉट की बैटरी और 4080 वॉट की मोटर दी है। ये 16Nm का टॉर्क जनेरट करती है। बैटरी और मोटर कोIP67 रेटिंग दी गई है। यानी ये डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ है। कंपनी का दावा है कि 5 घंटे में स्कूटर की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।

स्कूटर में ईको और स्पोर्ट के दो ड्राइविंग मोड दिए हैं। फुल चार्ज होने पर ईको मोड में 95 किलोमीटर तक का रेंज देता है। वहीं, स्पोर्ट मोड में ये 85 किलोमीटर तक चलेगा। स्कूटर के साथ चार्जर मुफ्त दिया जाएगा। वहीं, फास्ट DC चार्जर को कंपनी आपके घर मुफ्त इन्स्टॉल कराएगी।

ऐप पर मिलेंगी जरूरी जानकारियां

कंपनी ने इसे रेट्रो लुक दिया है। इसमें राउंड हेडलैम्प, 12-इंच अलॉय व्हील और सिंगल-साइड सस्पेंशन दिया है। ये देश का पहला ऐसा स्कूटर भी है जिसकी पूरी बॉडीमेटल की है। स्कूटर को कंपनी केऐप के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा। जिसके बाद इसकी रेंज, चार्जिंग, लोकेशन जैसी अहम जानकारियां फोन पर ही मिल जाएंगी। मोबाइल ऐप में स्कूटर मोबेलिटी सॉल्यूशन, डेटा कम्युनिकेशन, सिक्योरिटी, यूजर ऑथेन्टिकेशन जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

रिवर्स गियर और 3 साल की वारंटी

इसमें रिवर्स ड्राइविंग फीचर भी मिलेगा। यानी ढलान जैसी जगह पर इसे आसानी से पीछे किया जा सकता है। इस फीचर से महिलाओं के लिए भी ड्राइविंग आसान हो जाएगी।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को कंपनी सबसे पहले पुणे में लॉन्च किया है। बाद में इसे बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस पर 3 साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bajaj Chetak Electric Scooter | Bajaj Chetak Electric Scooter Launch Live Today News And Updates On Price, Features, Specifications

मंगलवार से खरीद सकेंगे 4GB रैम और 4 कैमरे वाला रियलमी 5i स्मार्टफोन, 8999 रुपए है कीमत January 13, 2020 at 09:49PM

गैजेट डेस्क. रियलमी के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन रियलमी 5i की पहली सेल मंगलवार (15 जनवरी) से शुरू हो रही है। सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे ऑफिशियल वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन पर रिलायंस जियो और मोबिक्विक की तरफ से कैशबैक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। कंपनी ने इसे सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 8,999 रुपए है। इससें क्वाड रियर कैमरा सेटअप समेत 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। 6.52 इंच के वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले वाले इस फोन में सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्प्लैश रेजिस्टेंट जैसे फीचर से भी लैस है यानी इसपर हल्के पानी या पानी की बौछारों से कोई नुकसान नहीं होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Realme 5i first sale tomorrow at 12PM buy from flipkart and realme.com know Price in India, offers, specifications, features

टाटा मोटर्स ने बीएस-6 मानकों वाली तीन कार टिगोर, टियागो और नेक्सॉन की बुकिंग शुरू की January 13, 2020 at 08:50PM

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने सोमवार से अपने बीएस6 मानक वाले वाहन टाटा टिगोर, टाटा टियागो और टाटा नेक्सॉन की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक कंपनी के किसी भी डीलरशिप स्टोर या फिर वेबसाइट से 11 हजार रुपए देकर इन कार को बुक कर सकेंगे। इन वाहनों की नई रेंज को अगले माह से लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि नई डिजाइन और रेंज स्वच्छ ईंधन और स्वच्छ भारत पहल के तहत होगी। टाटा नेक्सन स्पोर्टी, मॉडर्न लुक में होगी। कंपनी के मुताबिक नई टाटा टियागो स्पोर्ट्स कार पहले के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश और मेच्योर लुक में होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Tata Nexon, Tata Tiago, Tata Tigor Facelifts Revealed; Bookings Open

मीडियाटेक लाएगी हीलियो G70Tऔर G70 प्रोसेसर, बजट गेमिंग फोन में देखने को मिलेंगे January 13, 2020 at 08:21PM

गैजेट डेस्क. पबजी और फोर्टनाइट जैसे हैवी स्मार्टफोन गेम्स की पॉपुलैरिटी के बाद प्रोसेसर कंपनियां अब डेडिकेटेड गेमिंग चिपसेट पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। चिपसेट कंपनी मीडियाटेक जल्द ही मीडियाटेक हीलियो G70 और हीलियो G70T जैसे दो दमदार प्रोसेसर लॉन्च करेगी, जिन्हें खासतौर से बजट गेमिंग स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि इनसे सस्ते गेमिंग फोन में फास्ट और स्मूद गेमिंग का मजा लिया जा सकेगा। हीलियो G70 सीरीज प्रोसेसर से कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G और 765G जैसे चिपसेट को चुनौती देगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MediaTek Helio G70, Helio G70T SoCs announced; aimed at budget gaming smartphones

14 साल के बाद हो रही बजाज चेतक स्कूटर की वापसी, आज लॉन्च होगा इसका पहला इलेक्ट्रिक वर्जन January 13, 2020 at 07:19PM

ऑटो डेस्क. बजाज ऑटो मंगलवार कोअपने मशहूरचेतक का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्च करने जा रही है। ये कंपनी का पहला ऑल इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है जिसकी पहली झलक बीते साल में दिखी थी। चेतक ने 14 साल बाद फिर से भारतीय बाजार में वापसी की है। इस स्कूटर के लिए कम्पनी ने14 नवंबर से पुणे से 3000 किलोमीटर लंबी चेतकयात्रा शुरू की थी। इस स्कूटर का प्रोडक्शन 25 सितंबर, 2019 को शुरू किया था।चेतकको सबसे पहले पुणे में, फिरबेंगलुरु और फिर अन्य शहरों में बेचा जाएगा।

सिंगल चार्ज पर 95km का माइलेज

Bajaj Chetak EV to be showcased in Pune on November 14 (2)

चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ IP67 रेटेड लिथियम ऑयन बैटरी को लगाया गया है। इसे स्टैंडर्ड 5-15 amp आउटलेट से चार्ज किया जा सकेगा। हालांकि, कंपनी ने बैटरी कैपेसिटी के बारे में जानकारी नहीं दी। स्कूटर में स्विंग्राम-माउंडेट मोटर मिलेगी, जो हाई-इफिशियंसी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की मदद से व्हील को पावर देती है। इसमें स्पीड और माइलेज के हिसाब से अलग-अलग मोड मिलेंगे। जैसे ईको मोड में सिंगल चार्ज पर ये 95 किलोमीटर तक चलेगा। वहीं, स्पोर्ट मोड में इसका माइलेज 85 किलोमीटर हो जाएगा।

कई प्रीमियम फीचर्स से होगा लैस

Bajaj Chetak EV to be showcased in Pune on November 14 (2)

इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, की-लेस इग्निशन जैसे कई प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे। ऐप की मदद से इस स्कूटर को कनेक्ट किया जा सकेगा। जिससे कई फीचर्स को भी कंट्रोल कर पाएंगे। इसके फ्रंट में हेडलैंप्स के चारों तरफ ओवल LED स्ट्रिप लगाई है। स्कूटर को 6 कलर्स में खरीद पाएंगे। स्कूटर में फ्रंट में सिंगल साइड ट्रेलिंग सस्पेंशन दिया है। वहीं, रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा। फ्रंट और रियर दोनों टायर में स्पीड कंट्रोल के लिए डिस्क ब्रेक मिलेगा। इसमें ट्यूबलेस टायर्स मिलेंगे।

1.50 लाख से कम होगी कीमत

Bajaj Chetak EV to be showcased in Pune on November 14 (2)

बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने स्कूटर की कीमत को लेकर कहा था कि इसकी कीमत 1.50 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होगी। चेतक इलेक्ट्रिक की कीमत प्रतिस्पर्धी होगी। कंपनी इसे सबसे पहले पुणे और बेंगलुरु में रोल आउट करेगी। इसे प्रो-बाइकिंग नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसका मुकाबला अथर 450 और ओकिनावा प्रेज से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
bajaj chetak electric launch today on 14 jan 2020
bajaj chetak electric launch today on 14 jan 2020

एरोप्लेन से लेकर फिरकी तक, घर बैठे कुछ मिनटों में बनाएं अलग-अलग डिजाइन की पतंग January 13, 2020 at 08:10PM

गैजेट डेस्क. मकर संक्रांति के दिन पंतग उड़ाने का परंपरा होती है। मध्य प्रदेश औऱ गुजरात में तो पतंग का त्योहार भी मनाया जाता है। ऐसे में आप भी आज के दिन पतंग उड़ाना चाहते हैं तब हम कुछ इनोवोटिव काइट्स बनाने के बारे में आपको बता रहे हैं। इन पतंग को आप घर पर कुछ मिनटों में तैयार कर सकते हैं।

A4 पेपर फ्लाइंग प्लेन

फ्लाइंग प्लेन पतंग बनाने के लिए आपको एक A4 साइज का पेपर चाहिए। इस पेपर बीच से फोल्ड करना है। अब एक बार फिर इस फोल्ड करके कॉर्नर से दबा लेना है। अब फोल्ड कॉर्नर को सेंटर फोल्ड से मिलाकर फोल्ड करके दबा लेना है। अब पेपर को खोलकर लास्ट फोल्ड किए गए निशान से मिलाकर स्टेपल करना है। साथ ही, सेंटर फोल्ड वाले निशान पर भी स्टेपल लगा लेना है। इस स्टेपल का एक हिस्सा थोड़ा सा बाहर रखना है। फ्लाइंग प्लेन तैयार है। पतंग की मेकिंग प्रोसेस समझने के लिए वीडियो को देखें...

रबर बैंड काइट प्लेन

इस काइट प्लेन को बनाने के लिए आपको एक लकड़ी, स्केल, पेपर नाइफ, ग्लू, धागा, ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक का टुकड़ा, ट्रांसपेरेंट पॉलिथिन और एक छोटा लोहे का वायर। सबसे पहले लकड़ी के टुकड़े से छोटी-छोटी डंडी काट लें। अब इस डंडी को पेपर नाइफ की मदद से थोड़ा का गोल कर लें। अब इस डंडी की एक छोर पर लकड़ी के छोटे से टुकड़े को वर्टिकल लगाना है। इसके बाद, तीन छोटी-छोटी लकड़ियों से एक ऐरो तैयार कर लें। इसके बाद क्या करना है वीडियो में देखें...

एरोप्लेन काइट

इस एरोप्लेन को बनाने के लिए हमें एक A4 साइज या उससे थोड़ा सा बड़ा पॉलिथिन का टुकड़ा चाहिए। इस टुकड़े को सिंगल फोल्ड करके हमें एरोप्लेन के डिजाइन में काट लेना है। डिजाइन को समझने के लिए आप वीडियो को देख सकते हैं। अब इस डिजाइन में हमें पतंग की तरह छोटी लकड़ियां लगानी होंगी। इसके लिए आप सींक वाली झाड़ू की सींक का इस्तेमाल कर सकते हैं। एरोप्लेन टेक ऑफ के लिए तैयार है। पतंग की मेकिंग प्रोसेस समझने के लिए वीडियो को देखें...

फिरकी वाली पतंग

इसे बनाने के लिए A4 साइज के पेपर को क्रॉस में फोल्ड करें। फोल्ड के बाद बचे हुए पार्ट को काट लें। अब पेपर का साइज चारों तरफ से एक जैसा हो जाएगा। इस क्रॉस में फोल्ड करके सभी फोल्ड हुए हिस्सों को कॉर्नर की तरफ से आधा काट लें। वहीं, पेपर के कटे हुए हिस्सो की रोल बनाकर टेप लगा लें। अब पेपर के सेंटर में होल करके इस रोल को फंसा लें। फि पेपर के सभी कॉर्नर में होल करके इन्हें सेंटर वाली रोल में लगाएं। इसकी मेकिंग प्रोसेस समझने के लिए वीडियो को देखें...



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DIY: How to make Innovative Kite, Rubber Band Kite, A4 paper Kite and more for Makar Sankranti 2020

आज लॉन्च होगा पॉप-अप कैमरे वाला ऑनर 9X स्मार्टफोन, चीन में इसकी शुरुआती कीमत 14 हजार रु. January 13, 2020 at 07:59PM

गैजेट डेस्क. हुवावे की सब-ब्रांड ऑनर आजभारतीय बाजार में अपने पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन ऑनर 9X को लॉन्च करेगी। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने टीजर पेज के जरिए इसकी लॉन्चिंग की पुष्टि की। इससे समझा जा सकता है कि इसकी बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। चीन में इसे ऑनर 9X प्रो के साथ लॉन्च किया जा चुका है। दोनों ही फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेटअप है। इवेंट मेंऑनर 9X स्मार्टफोन के अलावा मैजिक वॉच 2 समेत बैंड5i भी लॉन्च किया जाएगा।

फोटो क्रेडिट- ​​​ट्विटर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ​​​ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ​​​ट्विटर

पुणे में दिखेगी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की झलक, 3000km का तय करेगा सफर January 13, 2020 at 07:19PM

ऑटो डेस्क. बजाज ऑटो ने बीते महीने चेतक का इलेक्ट्रिक वैरिएंट पेश किया था। ये कंपनी का पहला ऑल इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है। चेतक ने 14 साल बाद फिर से भारतीय बाजार में वापसी की है। हालांकि, इसे ऑफिशियली जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा। इस स्कूटर को 14 नवंबर से पुणे में होने वाली चेतक इलेक्ट्रिक यात्रा में देखा जा सकता है। ये यात्रा 3000 किलोमीटर लंबी है। यात्रा के दौरान ये स्कूटर कई शहरों से होकर गुजरेगा। यात्रा पुणे की वापसी के साथ खत्म होगी। बता दें कि इस स्कूटर का प्रोडक्शन 25 सितंबर, 2019 को शुरू किया था।

सिंगल चार्ज पर 95km का माइलेज

Bajaj Chetak EV to be showcased in Pune on November 14 (2)

चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ IP67 रेटेड लिथियम ऑयन बैटरी को लगाया गया है। इसे स्टैंडर्ड 5-15 amp आउटलेट से चार्ज किया जा सकेगा। हालांकि, कंपनी ने बैटरी कैपेसिटी के बारे में जानकारी नहीं दी। स्कूटर में स्विंग्राम-माउंडेट मोटर मिलेगी, जो हाई-इफिशियंसी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की मदद से व्हील को पावर देती है। इसमें स्पीड और माइलेज के हिसाब से अलग-अलग मोड मिलेंगे। जैसे ईको मोड में सिंगल चार्ज पर ये 95 किलोमीटर तक चलेगा। वहीं, स्पोर्ट मोड में इसका माइलेज 85 किलोमीटर हो जाएगा।

कई प्रीमियम फीचर्स से होगा लैस

Bajaj Chetak EV to be showcased in Pune on November 14 (2)

इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, की-लेस इग्निशन जैसे कई प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे। ऐप की मदद से इस स्कूटर को कनेक्ट किया जा सकेगा। जिससे कई फीचर्स को भी कंट्रोल कर पाएंगे। इसके फ्रंट में हेडलैंप्स के चारों तरफ ओवल LED स्ट्रिप लगाई है। स्कूटर को 6 कलर्स में खरीद पाएंगे। स्कूटर में फ्रंट में सिंगल साइड ट्रेलिंग सस्पेंशन दिया है। वहीं, रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा। फ्रंट और रियर दोनों टायर में स्पीड कंट्रोल के लिए डिस्क ब्रेक मिलेगा। इसमें ट्यूबलेस टायर्स मिलेंगे।

1.50 लाख से कम होगी कीमत

Bajaj Chetak EV to be showcased in Pune on November 14 (2)

बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने स्कूटर की कीमत को लेकर कहा था कि इसकी कीमत 1.50 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होगी। चेतक इलेक्ट्रिक की कीमत प्रतिस्पर्धी होगी। कंपनी इसे सबसे पहले पुणे और बेंगलुरु में रोल आउट करेगी। इसे प्रो-बाइकिंग नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसका मुकाबला अथर 450 और ओकिनावा प्रेज से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chetak Electric Yatra: Bajaj Chetak EV to be showcased in Pune on November 14, 2019
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...