Thursday, December 26, 2019

ओप्पो ने भी लॉन्च किए ट्रूली वायरलेस ईयरफोन इंको फ्री, दिखने में हूबहू एपल एयरपॉड्स जैसा December 26, 2019 at 02:29AM

गैजेट डेस्क. कुछ दिन पहले ही ओप्पो के सब-ब्रांड रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने ट्रूली वायरलेस हेडफोन 'रियलमी बड्स एयर' को लॉन्च किए। गुरुवार को ओप्पो ने भी अपने ट्रूली वायरलेस हेडफोन 'इंको फ्री' को लॉन्च किया। कंपनी ने इन्हें हाल ही में इन्नो डे 2019 कॉन्फ्रेंस में पेश किया था। फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है जहां इसकी कीमत 7 हजार रुपए के लगभग है। यह पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में ट्रूली वायरलेस हेडफोन के बढ़ते क्रेज को देखकर कहा जा सकता है कि ओप्पो जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च करेगी। बीते कुछ दिनों में देश-विदेश की कई टेक कंपनियों ने अपने ट्रूवी वायरलेस हेडफोन को भारत में उतारा है।

ओप्पो ट्रूली वायरलेस ईयरफोन इंको फ्री
ओप्पो ट्रूली वायरलेस ईयरफोन इंको फ्री


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

दुनिया के सबसे मजबूत एल्युमिनियम से बना है ड्रैगनफ्लाई स्कूटर, रेसिंग कार से इंस्पायर्ड है इसका कंट्रोल सिस्टम December 26, 2019 at 12:54AM

ऑटो डेस्क. लंदन बेस्ड कंपनी डी-फ्लाई ने दुनिया के पहले लग्जरी और हाई परफॉर्मेंस हाइपरस्कूटर 'ड्रैगनफ्लाई' को पेश कर दिया है। इस स्कूटर के फ्रेम को हल्के और मजबूत कार्बन फाइबर मटेरियल से बनाया गया है। इसे मजबूती देने के लिए इसमें एयरोप्लेन ग्रेड के एल्युमिनियम इस्तेमाल किया गया है। खास बात यह है कि इसका कंट्रोल सिस्टम एफ-1 रेसिंग कार से इंस्पायर्ड है। कंपनी की कहना है कि यह लिमिटेड एडिशन स्कूटर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इसे 2020 में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
E-scooter Dragonfly made of aeroplane grade aluminum, its control system is inspired by racing car
E-scooter Dragonfly made of aeroplane grade aluminum, its control system is inspired by racing car
E-scooter Dragonfly made of aeroplane grade aluminum, its control system is inspired by racing car
E-scooter Dragonfly made of aeroplane grade aluminum, its control system is inspired by racing car
E-scooter Dragonfly made of aeroplane grade aluminum, its control system is inspired by racing car
E-scooter Dragonfly made of aeroplane grade aluminum, its control system is inspired by racing car

गूगल प्ले स्टोर मूवीज पर मिल रहा 50% से ज्यादा डिस्काउंट, मूवी का रेंट 25 रुपए December 26, 2019 at 12:19AM

गैजेट डेस्क. गूगल प्ले स्टोर पर ईयरएंड सेल चल रही है। इस सेल में कंपनी बॉलीवुड और हॉलीवुड की लेटेस्ट मूवीज पर मिनिमम 50 प्रतिशत और उससे ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है। साथ ही, इन मूवीज को 25 रुपए में रेंट पर लिया जा सकता है। ये मूवीज स्टैंडर्ड डेफिनेशन (SD) और हाई डेफिनेशन (HD) रेजोल्यूशन में मौजूद हैं।

बॉलीवुड-हॉलीवुड मूवीज की प्राइस

मूवी प्राइस(रु) ऑफर प्राइस (रु)
द एंग्री बर्ड्स मूवी 2 590 250
मस्तीजादे 150 75
वन नाइट स्टैंड 75 30
ए डॉग्स वे होम 620 250
जुडवा 2 150 75
जॉली LLB 2 75 30
फास्ट एंड फ्यूरियस8 493 180
जुरासिक पार्क 3 493 180
अंधाधुन 140 75

सभी मूवीज की ऑफर लिस्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

मूवी खरीदने की प्रोसेस

गूगल प्ले स्टोर ओपन करने के बाद लेफ्ट साइड में दी गई सब-कैटेगरी में से मूवीज को सिलेक्ट करें। अब जो फिल्म खरीदना या रेंट पर लेना है उसे सिलेक्ट करें। अब फिल्म स्टैंडर्ड डेफिनेशन (SD) और हाई डेफिनेशन (HD) रेजोल्यूशन के दो अलग प्राइस में दिखाई देगी। प्राइस को सिलेक्ट करके पेमेंट कर दें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google Play store movies get more than 50% discount, movie rent Rs 25

स्मार्ट फिश टैंक, जैकेट और इलेक्ट्रिक प्रेशर कूकर समेत ये 10 स्मार्ट डिवाइस भारत में लॉन्च कर सकती है श्याओमी December 25, 2019 at 10:21PM

गैजेट डेस्क. चीनी टेक कंपनी श्याओमी तेजी से भारतीय बाजार में अपनी स्मार्ट प्रोडक्ट रेंज का इजाफा कर रही है।श्याओमी अब सिर्फ अपने अफोर्डेबल स्मार्टफोन के लिए नहीं बल्कि अपने यूनिक प्रोडक्ट के कारण भी दुनियाभर में पॉपुलर हो रही है। ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने स्मार्ट फिश टैंक, इलेक्ट्रिक कूकर, स्मार्ट जैकेट समेत कई स्मार्ट प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं जो अब भारतीय मार्केट में उतारे जा सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These 10 smart devices, including smart fish tank, jacket and electric pressure cooker, can launch Xiaomi in India

दुनियाभर में आईफोन XR की डिमांड ज्यादा रही, टॉप-10 में सैमसंग के 3 फोन शामिल December 25, 2019 at 09:46PM

गैजेट डेस्क. टेक्नोलॉजी मार्केट रिसर्च कंपनी काउंटरप्वाइंट ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट को 2019 के तीसरे क्वार्टर यानी 1 जुलाई से 30 सितंबर तक का डाटा लिया गया है। लिस्ट में पहले स्थान पर एपल आईफोन एक्सआर को जगह मिली है। इस टाइम ड्यूरेशन के दौरान इस हैंडसेट ने ग्लोबली 3 प्रतिशत मार्केट शेयर रहे। टॉप-10 स्मार्टफोन में सैमसंग और ओप्पो के 3-3 हैंडसेट शामिल रहे।

टॉप-10 में किस कंपनी के कितने हैंडसेट

कंपनी स्मार्टफोन नंबर
एपल 2 स्मार्टफोन
सैमसंग 3 स्मार्टफोन
ओप्पो 3 स्मार्टफोन
श्याओमी 1 स्मार्टफोन
हुवावे 1 स्मार्टफोन

टॉप-10 स्मार्टफोन का ग्लोबली मार्केट शेयर

हैंडसेट मार्केट शेयर
एपल आइफोन XR 3.0%
सैमसंग गैलेक्सी A10 2.6%
सैमसंग गैलेक्सी A50 1.9%
ओप्पो A9 1.6%
एपल आईफोन 11 1.6%
ओप्पो A5s 1.5%
सैमसंग गैलेक्सी A20 1.4%
ओप्पो A5 1.3%
श्याओमी रेडमी7A 1.2%
हुवावे P30 1.1%
फोटो क्रेडिट : काउंटरप्वाइंट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPhone XR demand was high worldwide, top 10 Samsung phones included

पीएम मोदी ने शेयर की ग्रहण देखने की फोटो तो लोग कह रहे- पीएम ने 1 लाख 60 हजार रुपए का चश्मा December 25, 2019 at 09:42PM

सोशल मीडिया डेस्क. गुरुवार सुबह देश के कई हिस्सों में सूर्य ग्रहण देखा गया। दशक का आखिरी सूर्य ग्रहण सुबह 8:04 बजे शुरू हुआ। भारत में ग्रहण काल 2:52 घंटे तक रहा। पीएम मोदी भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्साहित थे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कई भारतीयों की तरह मैं भी #solareclipse2019 को लेकर उत्साहित था। दुर्भाग्यवश बादल छाए रहने की वजह से मैं सूर्य ग्रहण नहीं देख सका। हालांकि मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिए कोझिकोड मेंग्रहण की झलक देखी। पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं। एक यूजर ने उनके द्वारा पहने गए चश्मे का ब्रांड और कीमत बताई।

यूजर ने लिखा, यदि आप जर्मन सपने जी रहे हैं तो इसे जर्मन सपने से देखें...

##
  • ट्वीट पर एक यूजर @RoflGandhi_ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, यदि आप जर्मन सपना जी रहे हैं तो इसे जर्मन चश्मे के जरिए देखें। मेबैक वर्थ 1.6 लाख। यूजर ने हैशटेग करते हुए ब्रांडेडफकीर भी लिखा
  • यूजर ने तीन फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में पीएम मोदी चश्मे के जरिए बादलों की तरफ देखते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में यूजर ने चश्मे पर बना मेबैक कंपनी का लोगो दिखाया है। तीसरी फोटो में मेबैक की कीमत बताई है, जो 2159 डॉलर बताई गई है। जो भारतीय रुपए के हिसाब से करीब 1 लाख 53 हजार रुपए होती है।
  • यूजर के इस ट्वीट पर कई अन्य यूजर्स ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
## ## ## ## ## ## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Narendra Modi | Surya Grahan Social Media Reaction [Updates]; Narendra Modi Tweet Photos Of Him Watching Solar Eclipse 2019 Dec 26th

मारुति 5 कारों पर दे रही 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, ऑफर 31 दिसंबर तक वैलिड December 25, 2019 at 09:11PM

ऑटो डेस्क. नया साल शुरू होने में अब सिर्फ 4 दिन बाकी हैं। ऐसे में मारुति सुजुकी लगभग सभी मॉडल पर धमाकेदार ईयरएंड डिस्काउंट और ऑफर्स लेकर आई है। कंपनी आल्टो 800, आल्टो K10, वैगनआर, सिलेरियो, ईको पर कैश बेनिफिट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस जैसे कई फायदे दे रही है। ये ऑफर देशभर में स्टॉक मौजूद होने पर दिया जाएगा। ऑफर 31 दिसंबर तक ही वैलिड है। इन सभी कार पर मिल रहे ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।

मारुति आल्टो 800

इस कार पर कंपनी 60 हजार रुपए तक का बेनिफिट्स दे रही है। ऑफर कार के पेट्रोल और CNG BS6 दोनों मॉडल पर दिया जा रहा है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.89 लाख रुपए से शुरू है।

कैश डिस्काउंट 40,000 रुपए
एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपए
कॉर्पोरेट डिस्काउंट 5,000 रुपए
मारुति आल्टो K10

इस कार पर कंपनी 50 हजार रुपए तक का बेनिफिट्स दे रही है। ऑफर कार के पेट्रोल और CNG BS4 दोनों मॉडल पर दिया जा रहा है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.61 लाख रुपए से शुरू है।

कैश डिस्काउंट 30,000 रुपए
एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपए
कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपए

मारुति ईको

इस कार पर कंपनी कुल 40 हजार रुपए तक का बेनिफिट्स दे रही है। ऑफर कार के BS4 मॉडल पर दिया जा रहा है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.59 लाख रुपए से शुरू है।

कैश डिस्काउंट 15,000 रुपए
एक्सचेंज बोनस 20,000 रुपए
कॉर्पोरेट डिस्काउंट 5,000 रुपए
मारुति वैगनआर

न्यू जनरेशन वैगनआर के BS6 वर्जन पर 35 हजार रुपए से लेकर 45 हजार रुपए तक के डिस्काउंट बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.42 लाख रुपए से शुरू है।

कैश डिस्काउंट 20,000 रुपए
एक्सचेंज बोनस 20,000 रुपए
कॉर्पोरेट डिस्काउंट 5,000 रुपए
मारुति सिलेरियो

मारुति इस कार पर अधिकतम 50,000 रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। ये ऑफर सिलेरियो के पेट्रोल और CNG दोनों मॉडल पर मिल रहा है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपए से शुरू है।

कैश डिस्काउंट 30,000 रुपए
एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपए
कॉर्पोरेट डिस्काउंट 5,000 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti is giving a discount of up to 60 thousand rupees on 5 cars, offer valid till 31 December

पीएम मोदी ने शेयर की ग्रहण देखने की फोटो, यूजर्स उनके चश्मे की कीमत बता रहे डेढ़ लाख रुपए December 25, 2019 at 08:52PM

सोशल मीडिया डेस्क. गुरुवार सुबह देश के कई हिस्सों में सूर्य ग्रहण देखा गया। दशक का आखिरी सूर्य ग्रहण सुबह 8:04 बजे शुरू हुआ। भारत में ग्रहण काल 2:52 घंटे तक रहा। पीएम मोदी भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्साहित थे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'कई भारतीयों की तरह मैं भी #solareclipse2019 को लेकर उत्साहित था। दुर्भाग्यवश बादल छाए रहने की वजह से मैं सूर्य ग्रहण नहीं देख सका। हालांकि मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिए कोझिकोड से ग्रहण की झलक देखी। '

पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं। कुछ लोग उनके फोटो पर मीम बना रहे हैं तो कुछयूजर्सउनके चश्मे की कीमत ढूंढ़ रहे हैं और इस वेबसाइट की लिंक शेयर कर रहे हैं https://www.goodseeco.com/products/maybach-eyewear-the-diplomat-i

यूजर ने तंज करते हुए लिखा, अगर आप जर्मन सपने जी रहे हैं तो इसे जर्मन चश्मे से देखें...

##
  • ट्वीट पर एक यूजर @RoflGandhi_ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, यदि आप जर्मन सपना जी रहे हैं तो इसे जर्मन चश्मे के जरिए देखें। मेबैक वर्थ 1.6 लाख। यूजर ने हैशटेग करते हुए ब्रांडेडफकीर भी लिखा
  • यूजर ने तीन फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में पीएम मोदी चश्मे के जरिए बादलों की तरफ देखते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में यूजर ने चश्मे पर बना मेबैक कंपनी का लोगो दिखाया है। तीसरी फोटो में मेबैक की कीमत बताई है, जो 2159 डॉलर बताई गई है। जो भारतीय रुपए के हिसाब से करीब 1 लाख 53 हजार रुपए होती है।
  • यूजर के इस ट्वीट पर कई अन्य यूजर्स ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
## ## ## ## ## ## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Narendra Modi | Surya Grahan Social Media Reaction [Updates]; Narendra Modi Tweet Photos Of Him Watching Solar Eclipse 2019 Dec 26th

भारतीय बाजार में दो लैपटॉप लॉन्च करेगी ऑनर, विजन स्मार्ट टीवी के साथ टीवी सेगमेंट में भी करेगी डेब्यू December 25, 2019 at 08:10PM

गैजेट डेस्क. चीनी टेक कंपनी ऑनर नए साल में भारत के पर्सनल कम्प्यूटर बाजार में एंट्री करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में कंपनी अपने दो विंडोज बेस्ड लैपटॉप भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। यह लैपटॉप इंटेल और एएमडी प्रोसेसर से लैस होंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

2019 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए हर तीन में से दूसरा फोन श्याओमी का, सुर्खियों में रहा 65 हजार रु. का आईफोन 11 December 25, 2019 at 08:02PM

गैजेट डेस्क. 2019 खत्म होने को है। इसी को देखते हुए दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने लिस्ट जारी की है जिसमें बताया गया कि इस साल कौनसे स्मार्टफोन सबसे ज्यादा सर्च किया गया। 2019 में श्याओमी स्मार्टफोन सबसे ज्यादा सर्च किए गए इस बात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि हर तीन में से दूसरा फोन इसी ब्रांड का है। इस साल रेडमी नोट 8 प्रो और रियलमी 5 एस दो ऐसे फोन रहे जिन्हें बजट फोन लवर्स में खूब पसंद किया। वहीं पंच होल कैमरा, ट्रिपल रियर कैमरा और पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले फोन भी काफी सर्च किए गए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This year, Xiaomi second smartphone out of every three searched, 65 thousand iPhone 11 in the headlines

2019 में सबसे ज्यादा सर्च हुआ 'क्रिकेट वर्ल्डकप', दूसरे नंबर पर रहा 'लोकसभा इलेक्शन' December 25, 2019 at 08:02PM

गैजेट डेस्क. गूगल ने बुधवार को साल 2019 में अपने प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए विषयों की लिस्ट जारी की है।इसमें 'क्रिकेट वर्ल्ड कप' टॉप पर रहा जबकि दूसरे स्थान पर 'लोकसभा इलेक्शन' रहा। टॉप-10 सर्चिंग लिस्ट में 4 फिल्में शामिल हैं। इनमें से 3 हॉलीवुड की हैं। इस सूचीके जरिए गूगल ने बताया है कि इस साल दुनिया में और भारत में क्या सर्च किया गया। सर्च इंजन नेइसका वीडियो भी शेयर किया है।

2019 में ओवरऑल टॉप-10 सर्च

  1. क्रिकेट वर्ल्ड कप
  2. लोकसभा इलेक्शन
  3. चंद्रयान 2
  4. कबीर सिंह
  5. एवेंजर्स एंडगेम
  6. आर्टिकल 370
  7. नीट रिजल्ट
  8. जोकर
  9. कैप्टन मार्वल
  10. पीएम किसान योजना

सर्च हुए टॉप-10 गाने

गूगल ने सबसे ज्यादा सर्च किए गएटॉप-10 गानों की लिस्ट भी जारी की है। इसमेंले फोटो ले.., तेरी मेरी कहानी, तेरी प्यारी-प्यारी दो अंखियां, वास्ते, कोका-कोलातू, गोरी तेरी चुनरी बा लाल रे, पल-पल दिल के पास, लड़की आंख मारे,पायलिया बजनी लाडो पिया और क्या बात है शामिल हैं।

सर्च हुईं टॉप-10 फिल्में

2019 में सबसे ज्यादा सर्च हुईं फिल्मों में शाहिद कपूर कीकबीर सिंह, एवेंजर्स एंडगेम, जोकर, कैप्टन मार्वेल, सुपर-30, मिशन मंगल, गली बॉय, वॉर, हाउसफुल 4 और उरी शामिल है।

सबसे ज्यादा सर्च हुईं टॉप 10 शख्सियतें

साल की दस बड़ी शख्सियतों की सूची में पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शामिल हैं। उनके अलावालता मंगेशकर, युवराज सिंह, आंनद कुमार, विक्की कौशल, ऋषभ पंत, रानू मंडल, तारा सुतारिया, सिद्धार्थ शुक्ला और कोइना मित्रा टॉप-10 सर्च में शामिल रहीं।

गूगल पर क्रिकेट विश्व कप को सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया

2019 में गूगल पर सबसे ज्यादा क्रिकेट विश्व कप के बारे में लोगों ने सर्च किया। इसके अलावाप्रो कबड्‌डी लीग, विंबलडन, कोपा अमेरिका, फ्रेंच ओपन, सुपर बॉल, द एशेज, यूएस ओपन और इंडियन सुपर लीग टॉप स्पोर्ट्स सर्चिंग में रहे।

खबरों में सबसे ज्यादा सर्च किए गए यहटॉपिक
लोकसभा चुनाव नतीजे, चंद्रयान-2, अनुच्छेद 370 के साथ ही प्रधानमंत्री किसान योजना के बारे में काफी सर्च किया गया। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे, पुलवामा हमला, साइक्लोन फानी, अयोध्या फैसला, अमेजन फॉरेस्ट फायर की खबरों को भी खूब सर्च किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Article 370, Cricket World Cup to Chandrayaan 2; Google, Releases Top Trending Search Terms Complete List (2019 Updated) 2019 में देश में सबसे ज्यादा सर्चिंग 'क्रिकेट वर्ल्ड कप' को लेकर हुई, दूसरे नंबर पर रहा 'लोकसभा इलेक्शन'

साल का बेस्ट ऐप बना स्पॉटिफाई तो गेम कॉल ऑफ ड्यूटी, यूजर्स च्वॉइस पर हुआ सिलेक्शन December 25, 2019 at 08:01PM

गैजेट डेस्क. गूगल ने 'गूगल प्ले बेस्ट ऑफ 2019' अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है। इसमें इस साल के ऐप्स, गेम्स, ईबुक्स, मूवीज और ऑडियो बुक को शामिल किया गया है। कंपनी ने यूजर च्वॉइस के हिसाब से सभी कैटेगरी में बेस्ट अवॉर्ड दिए हैं। इसके लिए उसने यूजर्स च्वॉइस मूवीज, यूजर्स च्वॉइस ऐप, यूजर्स च्वॉइस गेम, यूजर्स च्वॉइस बुक की अलग-अलग कैटेगरी बनाई हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Spotify to be the best app of the year, game call of duty, selection made on users' choice

स्ट्रीमिंग सेवाओं ने इस वर्ष कंटेंट पर 7 लाख करोड़ रु. लगाए, 2018 में 496 नए शो बने December 25, 2019 at 08:00PM

गैजेट डेस्क. अमेरिका में कुछ चमत्कारिक निवेश हुए हैं। इनमें शामिल है- 1860 में रेलवे, 1940 में डेट्रॉयट कार इंडस्ट्री और इस सदी में तेल, गैस की खोज के लिए फ्रेकिंग इंडस्ट्री। आज स्टील, रेत, सीमेंट की बजाय स्क्रिप्ट, ध्वनि, स्क्रीन और सेलेब्रिटी से जुड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग ने धूम मचा रखी है। इस सप्ताह डिज्नी ने अपनी स्ट्रीमिंग सेवा शुरू की है। इस कारोबार की अग्रणी कंपनी नेटफ्लिक्स के मॉडल का लगभग एक दर्जन प्रतिद्वंद्वियों ने अनुसरण किया है। दुनिया में 70 करोड़ से अधिक लोग स्ट्रीमिंग सेवाओं के ग्राहक हैं। इस वर्ष स्ट्रीमिंग कंटेंट पर 7 लाख 18 हजार करोड़ रुपए लगाए जा चुके हैं। कुल मिलाकर मनोरंजन उद्योग ने पिछले पांच वर्षों में कंपनियों के अधिग्रहण और कार्यक्रमों के निर्माण पर 46 लाख 68 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

मनोरंजन के कारोबार की प्रकृति तेजी से आगे बढ़ने की है। 1920 में ध्वनि के उदय से हॉलीवुड ग्लोबल फिल्म बिजनेस का केंद्र बन गया। 20 वीं सदी के अंत तक फिल्म इंडस्ट्री आत्मसंतुष्टि के घेरे में आ चुकी थी। वह पुरानी टेक्नोलॉजी- जैसे कि सामान्य प्रसारण, धीमे इंटरनेट कनेक्शन और जटिल सीडी, डीवीडी, हार्ड ड्राइव पर ध्वनि और दृश्य के स्टोरेज- पर निर्भर रही। कंज्यूमर से घिसे-पिटे कंटेंट का भारी पैसा वसूल किया गया। पहला झटका 1999 में म्यूजिक इंडस्ट्री ने महसूस किया। इंटरनेट सेवाओं ने ईएमआई और वार्नर म्यूजिक जैसी स्थापित कंपनियों पर असर डाला। 2007 में नेटफ्लिक्स ने वीडियो सब्सक्रिप्शन बेचने के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शनों का इस्तेमाल किया। इधर, केबल कंपनियों को धक्का लगा है। स्मार्ट फोन ने इन सेवाओं को लोगों के हाथ में पहुंचाया है।

नेटफ्लिक्स के आने से मनोरंजन कारोबार का परिदृश्य बदल गया है। पुराने दिग्गजों को मूल्य घटाने पड़े और नवीनता की तरफ बढ़ना पड़ा है। कहानी लेखकों के दिन फिर गए हैं। हॉलीवुड स्टूडियो के किराए बढ़े। बीसवीं सदी के मीडिया सम्राट पीछे छूटने लगे हैं। रुपर्ट मर्डोक को मार्च में अपने साम्राज्य का बहुत बड़ा हिस्सा डिज्नी को बेचना पड़ा है। इस सबके बीच कारोबार के नए मॉडल की रुपरेखा स्पष्ट होने लगी है। टेलीविजन और वीडियो स्ट्रीमिंग में किसी भी फर्म की बाजार में हिस्सेदारी 20% से अधिक नहीं है। दावेदारों में नेटफ्लिक्स, डिज्नी, एटीएंडटी-टाइम वार्नर, कॉमकास्ट और छोटी कंपनियां हैं। तीन टेक्नोलॉजी कंपनियां-यूट्यूब, अमेजन, एपल- भी सक्रिय हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री में भी होड़ मची है। यहां 34% बाजार हिस्सेदारी के साथ अमेरिका में स्पोटीफाई सबसे बड़ी कंपनी है।

नई हलचल से आर्थिक अवसर पैदा हुए हैं। कंज्यूमर फायदे में है। अब कोई भी स्ट्रीमिंग सेवा एक हजार रुपए में मिल सकती है जबकि केबल टीवी के लिए साढ़े पांच हजार चुकाना पड़ते थे। पिछले वर्ष 496 नए शो बनाए गए। यह संख्या 2010 से दोगुनी है। स्ट्रीमिंग शो के लिए ऑस्कर और एमी अवॉर्ड के नॉमिनेशन को देखने से स्तर में सुधार की झलक मिलती है। अमेरिका में एंटरटेनमेंट, मीडिया, आटर्स और खेलों में 2008 के बाद नौकरियों की संख्या में 8% बढ़ोतरी हुई है। वेतन पांच गुना बढ़े हैं। निवेशकों को अब भारी मुनाफा नहीं होता है लेकिन जिन्होंने सही फर्मों में पैसा लगाया है, उनकी स्थिति अच्छी है। दस वर्ष पहले वायकॉम के शेयरों में एक डॉलर (71 रु.) लगाने पर आज उसका मूल्य 95 सेंट (67 रु.) होता। नेटफ्लिक्स के लिए यह आंकड़ा 37 डॉलर (2600 रुपए) रहता।

कई धमाकेदार हलचलों के ध्वस्त होने का अंदेशा भी रहता है। नेटफ्लिक्स हर वर्ष दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा लगा रही है। उसे लागत और आय में बराबरी की स्थिति हासिल करने के लिए 15% सब्सक्रिप्शन बढ़ाना पड़ेगा। 30 से अधिक प्रतिद्वंद्वी सेवाओं के मैदान में होने पर यह बेहद मुश्किल लगता है। उसे आशा है कि तेजी से बढ़ते अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारण वह ऐसा कर सकेगी। नए अधिग्रहण और भारी खर्च के कारण अमेरिकी मीडिया कंपनियों पर 35 लाख करोड़ रु. से अधिक कर्ज हो गया है। इस तरह की उथलपुथल होने पर निराश करने वाले दो उदाहरण याद आते हैं। अमेरिका में 1990 के दशक में टेलीकॉम और एयरलाइन इंडस्ट्री में जबर्दस्त होड़ मची थी। इससे संबंधित कंपनियों पर आर्थिक बोझ पड़ा। धीरे-धीरे कंपनियों की संख्या कम होती गई। आज ये दोनों क्षेत्र कमजोर सेवाओं और ऊंची कीमतों के लिए जाने जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉस एंजिलिस में सिनेमाकॉन 2019 में डिज्नी और फॉक्स मूवीज का एक प्रस्तुतिकरण

एमजी मैक्सस 90 नाम की फुल फ्लेज्ड एसयूवी भारत में लॉन्च करेगी December 25, 2019 at 06:51PM

नई दिल्ली. एमजी मोटर्स हेक्टर का 6-सीटर वर्जन लाने की तैयारी में है। इसके अलावा कंपनी एमजी मैक्सस90 नाम की फुल फ्लेज्ड एसयूवी भारत में लॉन्च करेगी। यह एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से ज्यादा पावरफुल होगी।

एमजी मैक्सस डी90 एसयूवी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। लेकिन भारत में यह 7-सीटर एसयूवी डीजल इंजन के साथ आएगी। एमजी मोटर्स ने हाल में चीन में हुए ऑटो शो में मैक्सस डी90 को 2.0 लीटर डीजल इंजन में पेश किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MG Maxus 90 will launch a full-fledged SUV named as India

वॉट्सऐप यूजर्स को मिलने लगा है डार्क मोड फीचर, फोन की बैटरी लाइफ बचाएगा December 25, 2019 at 06:38PM

गैजेट डेस्क. वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अभी इस फीचर का फायदा एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा। बाद में इसे आईओएस यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि डार्कमोड धीरे-धीरे सभी एंड्रॉयड यूजर्स तक पहुंचेगा। बता दें कि सबसे पहले इसे बीटा वर्जन के लिए रोलआउट किया गया था। इस फीचर को सेटिंग में जाकर ऑन किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसके अपडेट वर्जन की जानकारी शेयर नहीं की है।

फोटो क्रेडिट :WABetaInfo

शुरुआत में डार्क मोड का अपडेट चुनिंदा यूजर्स को मिलेगा। कंपनी चनिंदा यूजर्स की मदद से इसकी टेस्टिंग कर रही है। यदि इसमें किसी तरह की कमी पाई जाती है तब इस ठीक कर लिया जाएगा। डार्क मोड अभी यूट्यूब, ट्विटर, रेडिफ जैसे ऐप में यूज किया जा रहा है। डार्क मोड की मदद से यूजर्स आसानी से रात में या फिर कम रोशनी में ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे फोन की बैटरी भी सेव होगी।

आईओएस में जल्द मिलेगा

WABetaInfo के ट्वीट के मुताबिक आईओएस यूजर्स को जल्द ही डार्क मोड फीचर रोलआउट किया जाएगा। अभी इस प्लेटफॉर्म के लिए इसे डेवलप किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट : WABetaInfo
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...