Sunday, November 8, 2020

म्यूजिक लवर्स के लिए अमेरिकन कंपनी लाई ट्रू वायरलेस इयरबड्स, कीमत 7999 रुपए; ऑफर के चलते 2999 रुपए में मिलेंगे November 08, 2020 at 12:45AM

ऑडियो डिवाइस बनाने वाली अमेरिकन कंपनी स्कलकैंडी ने भारतीय बाजार में अपने नए ट्रू वायरलेस इयरबड्स स्पोक लॉन्च किए हैं। इन इयरबड्स में कॉल कंट्रोल, ट्रैक और वॉल्यूम कंट्रोल, एक्टिव असिस्टेंट, इक्वलाइजर मोड्स जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए हैं। इसकी कीमत 7,999 रुपए तय की गई है, लेकिन लिमिटेड टाइम लॉन्च ऑफर में इसे 2,999 में खरीदा जा सकता है।

14 घंटे से ज्यादा बैकअप
ये इयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं। यानी ये स्वेट और वाटर-रेजिस्टेंट हैं। कंपनी का दावा है कि ये नोइस कैंसिलेशन के साथ आता है, जिससे म्यूजिक का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है। कंपनी का कहना है कि ये 14 घंटे से ज्यादा लंबे बैटरी बैकअप के साथ आते हैं। इसके ब्लूटूथ फीचर सिंगल बड, डुअल माइक्रोफोन, ऑटो और ईजी कनेक्टिविटी के साथ आता है।

आईफोन की बुकिंग: एपल 12 सीरीज के मिनी और प्रो मैक्स की बुकिंग पर 34000 रुपए तक की छूट

वॉट्सऐप: इस नए फीचर को ऑन करने के बाद 7 दिन बाद ऑटो डिलीट हो जाएंगे सभी मैसेज

स्कलकैंडी के भारतीय सीईओ अमलन भट्टाचार्य ने कहा कि हम अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए यह नया ट्रू वायरलेस इयरबड्स लॉन्च करके उत्साहित हैं। ऐसे ग्राहक जो सस्ते और पावरफुल इयरबड्स खरीदना चाहते हैं उनके लिए स्कलकैंडी का ये बेस्ट ऑप्शन है। हमने इन्हें लोगों की जरूरत के हिसाब से सभी फीचर्स के साथ पैक किया है। इनसे आपको म्यूजिक का शानदार अनुभव मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये इयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं

गूगल फोटोज ऐप पर जल्द शुरू हो सकती है पेड सर्विस, महीने के लिए 130 रुपए करने होंगे खर्च November 08, 2020 at 12:18AM

गूगल का फोटोज ऐप अब जल्द ही यूजर्स के लिए पेड हो सकता है। इस ऐप पर यूजर को अपने फोटो और वीडियो क्लाउड स्टोरेज पर सेव करने का ऑप्शन मिलता है। साथ ही, फोटो एडिटिंग के लिए कई ऑप्शन मिलते हैं। अब तक कंपनी इन सभी सर्विसेज का कोई चार्ज नहीं करती है। कुछ यूजर्स ने ऐप के अंदर पेवेल एक्सटेंशन की रिपोर्ट की है।

XDA डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल फोटो एडिटिंग ऐप स्पेसिफिक सर्विसेज के लिए एक पेवल को इंट्रोड्यूस करेगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जो यूजर्स फोटो के साथ कलर पॉप फिल्टर का इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे उन्हें सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी। ये सब्सक्रिप्शन फीस गूगल वन के माध्यम से लाया जाएगा।

आईफोन की बुकिंग: एपल 12 सीरीज के मिनी और प्रो मैक्स की बुकिंग पर 34000 रुपए तक की छूट

एडिटिंग से पहले करना होगा पेमेंट
गूगल वन सब्सक्रिप्शन मंथली बेसिस पर ऑफर किया जा सकता है। यूके के एक यूजर ने बताया कि गूगल वन सब्सक्रिप्शन फीस फोटो में मौजूद फिल्टर का इस्तेमाल करने से पहले ली गई थी। रिपोर्ट से पता चलता है कि फोटो ऐप वर्जन 5.18 में यूजर्स को पेमेंट का ऑप्शन दिखने लगेगा।

ऐसे हो सकते हैं चार्जेज
भारतीय यूजर्स के लिए गूगल वन सर्विस के चार्ज 100GB स्टोरेज के लिए 130 रुपए महीना और 1300 रुपए साल हो सकती है। वहीं, 200GB स्टोरेज के लिए 210 रुपए महीना और 2100 रुपए साल हो सकती है। जबकि, 2TB स्टोरेज के लिए 650 रुपए महीना और 6500 रुपए साल हो सकती है।

वॉट्सऐप: इस नए फीचर को ऑन करने के बाद 7 दिन बाद ऑटो डिलीट हो जाएंगे सभी मैसेज

गूगल फोटोज एप्लिकेशन पर सब्सक्रिप्शन सर्विस को लेकर कंपनी ने बताया कि कलर पॉप फिल्टर पेवेल के पीछे को लॉक नहीं मिलेगा है। इसके बजाय, पेड सर्विस में उसी फिल्टर के लिए बेहतर ऑप्शन मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो ऐप वर्जन 5.18 में यूजर्स को पेमेंट का ऑप्शन दिखने लगेगा

लेनोवो लीजन स्मार्टफोन के साइड में दिया सेल्फी कैमरा, रियर कैमरा भी सेंटर में मिलेगा; पावरफुल प्रोसेसर से लैस होगा November 07, 2020 at 09:17PM

चीनी कंपनी लेनोवो जल्द ही कुछ अलग तरह का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन का नाम लेनोवो लीजन फोन डुअल होगा। इस स्मार्टफोन को खासतौर पर गेमिंग यूजर्स के लिए तैयार किया है। फोन की खास बात है कि इसमें फ्रंट कैमरा फोन के साइड में मिलेगा। वहीं, रियर कैमरा की पोजिशन भी सेंटर में फिक्स की गई है। इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर देखी गई है।

दमदार प्रोसेसर से लैस होगा
लेनोवो लीजन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, इसकी डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 144Hz हो सकती है। इतने पावरफुल प्रोसेसर और डिस्प्ले की वजह से गेमिंग का मजा कई गुना बढ़ जाएगा। कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई बयान नहीं आया है, लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टिंग के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

लेनोवा लीजन फोन डुअल के फीचर्स

  • इसमें 6.65 इंच फुल-HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल होगा। फोन को 16GB LPDDR5 रैम और 256/512GB के ऑनबोर्ड UFS 3.1 स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया जा सकता है।
  • फोन में 2,500mAh की दो बैटरी होंगी। यानी इसमें कुल 5000mAh की बैटरी मिलेगी। ऐसा माना जा रहा है कि ये बैटरी 90 वॉट की टर्बो पावर चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
  • फोन का सबसे खास पार्ट इसका कैमरा है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा मिलेगा। इसका सेकंडरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा। इसमें साइड से निकलने वाला 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है।
  • ये स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। वहीं, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, दो USB Type C पोर्ट्स जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलेंगे। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस फोन से सेल्फी लेने के लिए फोन को होरिजोंटल पकड़ना होगा

निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपए होगी, अपने सेगमेंट में 360 डिग्री कैमरा वाली पहली कार November 07, 2020 at 08:08PM

निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अपनी न्यू कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट का जल्द ही भारतीय बाजार में उतार सकती है। पहल जहां इस कॉम्पैक्ट SUV के प्रोडक्शन की बात सामने आई थी, तो अब इसके सभी वैरिएंट की कीमतें सामने आ गई है। ऑटोकार कार की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपए होगी। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार को ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार किया गया है।

निसान मैग्नाइट की संभावित एक्स-शोरूम कीमतें

वैरिएंट कीमत
1.0 XE 5.50 लाख रुपए
1.0 XL 6.25 लाख रुपए
1.0 XV 6.75 लाख रुपए
1.0 XV प्रीमियम 7.65 लाख रुपए
1.0 टर्बो XL 7.25 लाख रुपए
1.0 टर्बो XV 7.75 लाख रुपए
1.0 टर्बो XV प्रीमियम 8.65 लाख रुपए

भारत में इनसे होगा मुकाबला
यदि ऐसा माना लिया जाए कि निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपए होती है, तब ये अपने सेगमेंट की कई कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, फोर्ड ईकोस्पोर्ट पर भारी पड़ा सकती है।

मॉडल शुरुआती कीमत
निसान मैग्नाइट 5.50 लाख (संभावित)
किआ सोनेट 6.71 लाख
हुंडई वेन्यू 6.75 लाख
फोर्ड ईकोस्पोर्ट 8.19 लाख

निसान मैग्नाइट का इंजनइसे रेनो-निसान के नए सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें नेचुरली एस्पायर्ड B4D डुअल-VVT 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 72hp पावर जनरेट करेगा। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके हायर वैरिएंट में HRA0 टर्बो-चार्ज्ड 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। ये 95hp का पावर जनरेट करेगा। हालांकि, कार को डीजल इंजन में लॉन्च नहीं किया जाएगा।

निसान मैग्नाइट के स्पेसिफिकेशन

  • इस सेगमेंट में पहली बार 360 डिग्री अराउंड व्यू मॉनीटर दिया गया है, जो निसान किक्स से लिया गया है। इसमें चारों तरफ कैमरा दिए गए हैं, जो चारों तरफ का व्यू देते हैं। एक बटन दबाकर लिस्ट में से जरूरत के मुताबिक कैमरा व्यू चुन सकते हैं।
  • इसमें डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे कॉमन फीचर्स के अलावा व्हीकल डाइनैमिक्स कंट्रोल (वीडीसी) हिल स्टार्ट असिस्ट सिस्टम (एचएएस), ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे जरूरी फीचर भी दिए हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनीटर सिस्टम के साथ एंटी रोल बॉर के साथ चैसिस और सस्पेंशन दिए हैं।
  • मैग्नाइट में वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया गया है, जो इस सेगमेंट की अन्य एसयूवी में नहीं मिलता। मैग्नाइट में वायरलेस चार्जिंग पैड ऑटो क्लाइमेट एयरकॉन नॉब के नीचे दिया गया है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को कंपनी दिसंबर में लॉन्च कर सकती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.3 लाख रुपए से से लेकर 7.5 लाख रुपए तक हो सकती है।

निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट की फीचर्स

निसान मैग्नाइट XE : इस एंट्री लेवल वैरिएंट में 16-इंच स्टील व्हील, डुअल-टोन इंटीरियर, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट्स, रूफ-रेल्स और चारों पावर विंडो मिलेंगी। इसमें 3.5-इंच LCD डिस्प्ले मिलेगा।

निसान मैग्नाइट XL : इस वैरिएंट में 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल एंड फोल्डेबल विंग्स मिरर्स मिलेंगे।

निसान मैग्नाइट XV (हाई) : इसमें 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, LED डेटाइम लैम्प्स एंड फॉगलैम्प, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 7-इंच TFT डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी, रिवर्स कैमरा एंड पुश स्टार्ट बटन मिलेगा।

निसान मैग्नाइट XV (प्रीमियम) : इसमें LED बाइ-प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनीटर, ऑल-ब्लैक इंटीरियर, सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार को ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार किया गया है

टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का XM+ वैरिएंट लॉन्च किया, इसमें नए इंफोटेनमेंट के साथ कई एडिशन फीचर्स जोड़े गए November 07, 2020 at 07:42PM

टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का नया XM+ वैरिएंट लॉन्च किया है। इस वैरिएंट में कई फीचर्स को जोड़ा गया है। वहीं, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.60 लाख रुपए है। इस वैरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। हालांकि, इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही खरीदा जा सकेगा।

टाटा अल्ट्रोज के कुल वैरिएंट और कीमत (सभी एक्स-शोरूम कीमतें लाख रुपए में)

वैरिएंट पेट्रोल डीजल
XE 5.44 6.99
XM 6.30 7.50
XM+ 6.60 -
XT 6.99 8.19
XZ 7.59 8.79
XZ (O) 7.75 8.95

टाटा अल्ट्रोज XM+ में नया क्या मिलेगा?

  • नए 7-इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वॉइस अलर्ट, वॉइस कमांड रिकॉग्निशन, स्टाइलिश व्हील कवर्स के साथ R16 व्हील्स और रिमोट फोल्डेबल की मिलेगी।
  • इसे लेकर टाटा मोटर्स के पैसेंजर्स व्हीकल बिजनेस यूनिट के मार्केटिंग हेड, विवेक श्रीवत्स ने कहा कि हमें इस वैरिएंट को लॉन्च करते काफी खुशी है। हमने इंडस्ट्री में सेफ्टी के मामले में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। हमें इस बात को लेकर पूरा भरोसा है कि आकर्षक कीमत पर तमाम प्रीमियम फीचर्स के दम पर ऑल्ट्रोज को और सफलता मिलेगी।

टाटा अल्ट्रोज XM+ का इंजन

कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी इसमें 1.2-लीटर, नेचुरली एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 86hp पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन का 5-स्पीड मैनुअली और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

5 स्टार रेटिंग वाली कार

टाटा अल्ट्रोज भारतीय ऑटो मार्केट में मौजूद सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में शामिल है। इसे 5 स्टार GNCAP एडल्ट सेफ्टी रेटिंग रेटिंग मिली है। इसका मुकाबला, हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई की ऑल न्यू i20 के साथ मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लांजा, होंडा जैज, फॉक्सवैगन पोलो से हो रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी इसमें 1.2-लीटर, नेचुरली एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा

अब वॉट्सऐप से कर पाएंगे पेमेंट, मैसेज भी 7 दिन बाद हो जाएंगे ऑटो डिलीट; पढ़ें इस वीक के सभी ऐप अपडेट November 07, 2020 at 04:30PM

आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।

1. अब वॉट्सऐप से करें पेमेंट
ये सप्ताह वॉट्सऐप के फीचर्स के नाम रहा है। कंपनी ने कई जरूरी अपडेट के साथ पेमेंट फीचर भी रोलआउट कर दिया है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने वॉट्सऐप को UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस शुरू करने की मंजूरी दी है। वॉट्सऐप फेसबुक की सब्सिडियरी कंपनी है। इसका अपडेट धीरे-धीरे कर यूजर्स के पास आएगा।

NPCI से मंजूरी मिलने के बाद फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि वॉट्सऐप की पेमेंट सर्विस 10 क्षेत्रीय भाषाओं के वॉट्सऐप वर्जन में उपलब्ध होगी। जकरबर्ग ने कहा कि वॉट्सऐप के जरिए पेमेंट करने पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं वसूला जाएगा। वॉट्सऐप के भारत में 40 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। कंपनी पिछले 2 सालों से पेमेंट सर्विस शुरू करने के लिए मंजूरी का इंतजार कर रही थी। वॉट्सऐप करीब 10 लाख यूजर्स के जरिए पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग कर रही थी।

2. री-डिजाइन स्टोरेज मैनेजमेंट टूल
वॉट्सऐप जंक मैसेज रिमूव करने के लिए री-डिजाइन स्टोरेज मैनेजमेंट टूल को रोल आउट कर रही है। ये टूल वॉट्सऐप यूजर्स को अपने फोन पर स्टोरेज कैपेसिटी को खाली करने के लिए आसानी से पहचानने, रिव्यू करने और बल्क डिलीट करने में मदद करता है। यह टूल उन अनावश्यक फाइलों को देखने और डिलीट करने को भी आसान बनाता है, जिन्हें ऐप पर बार-बार शेयर किया गया था।

ऐसे करें टूल का इस्तेमाल

  • रोल आउट होने के बाद जब यह टूल आपके फोन में आ जाएगा, तो आप वॉट्सऐप सेटिंग्स> स्टोरेज और डेटा> मैनेज स्टोरेज में जाकर री-डिजाइन किए गए स्टोरेज मैनेजमेंट टूल को एक्सेस कर पाएंगे।
  • इससे पहले, वॉट्सऐप केवल 'स्टोरेज यूसेज' सेक्शन के तहत चैट को लिस्टेड कर रहा था, जिसके माध्यम से यूजर अपने फोन के सिर्फ कुछ स्थान खाली कर सकते थे।
  • हालांकि, नया बदलाव एक ऑल-न्यू इंटरफेस के साथ एक नया एक्सपीरियंस प्रदान करेगा, जो अन्य ऐप्स के साथ-साथ वॉट्सऐप मीडिया कंटेंट द्वारा कितने स्टोरेज कंज्यूम किया गया है यह बताने के लिए एक डेडिकेटेड बार प्रदान करता है।
  • कई बार शेयर की जा चुकीं मीडिया फाइलों को देखने के लिए ऐप में एक डेडिकेटेड ऑप्शन भी मिलेगा। इससे अनावश्यक फॉर्वर्ड फाइलों को आसानी से ढूंढने और हटाने में मदद मिलेगी।
  • री-डिजाइन किया गया स्टोरेज मैनेजमेंट टूल उन फाइलों को लिस्टेड करता है, जिनका साइज 5MB से बड़ा है। इससे आपको फाइलों को साइज के अनुसार क्रमबद्ध करने और हटाने से पहले उनका रिव्यू करने की सुविधा मिलेगी।
  • री-डिजाइनिंग मौजूदा चैट लिस्ट को बनाए रखता है जहां से आप उन थ्रेड को देख सकते हैं जो अधिक स्टोरेज का कंज्यूम कर रहे हैं।

3. डिसअपीयरिंग फीचर भी आया
वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए नया डिसअपीयरिंग फीचर रोलआउट कर दिया है। बीते कुछ दिनों से इस फीचर की लगातार चर्चा हो रही थी। इस फीचर की खास बात है कि सात दिन के बाद मैसेज ऑटोमैटिक गायब या डिलीट हो जाएंगे। ये फीचर इंडिविजुअल और ग्रुप चैट दोनों पर काम करेगा। कई बार जब हम चैट डिलीट नहीं करते हैं तब वॉट्सऐप हैंग होने लगता है। ज्यादा मैसेज की मीडिया फाइल की वजह से फोन भी स्लो हो जाता है।

ऐसे करें सेटिंग को अप्लाई

  • आप जिस इंडिविजुअल या ग्रुप चैट पर इस फीचर को अप्लाई करना चाहते हैं उसे ओपन करें
  • अब चैट के प्रोफाइल पर जाएं या फिर कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नाम पर टैप करें
  • यहां नीचे की तरफ आपको Disappearing Messages का ऑप्शन नजर आएगा, इस पर टैप करें
  • यहां टैप करते ही Continue का प्रॉम्प्ट आएगा, इस पर फिर से टैप कर लें
  • अब उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप के लिए ये फीचर ऑन हो जाएगा, जिसका मैसेज चैट बॉक्स में नजर आएगा

4. गूगल का कीप क्रोम का बाय-बाय
गूगल के ऐसे कई प्रोडक्ट हैं जिनका इस्तेमाल यूजर्स द्वारा नहीं किया जा रहा है। इस लिस्ट में एक नाम कीप क्रोम का भी है। ऐसे में अब कंपनी अपने इस ऐप को हमेशा के लिए बंद करने जा रही है। गूगल के मुताबिक, वो कीप क्रोम को फरवरी 2021 में हमेशा के लिए बंद कर देगी।

कंपनी ने कहा कि उसका लंबा प्लान है जहां वो धीरे धीरे अपने क्रोम ऐप्स को बंद कर देगी। फिलहाल क्रोम ऐप को ओपन करने पर यूजर्स को ये जानकारी मिलती है कि क्रोम ऐप से इसे ब्राउजर पर भेज दिया जाएगा। क्रोम OS लॉक स्क्रीन अब किसी के लिए भी उपलब्ध नहीं होगा। बता दें कि कीप क्रोम एक्सटेंशन की मदद से आप आप सिस्टम पर किसी वेबपेज, फोटो, कोट्स को सेव कर सकते हैं।

5. गूगल मैसेजेज में कई कैटेगरीज
गूगल ने अपनी एंड्रॉयड मैसेजिंग ऐप गूगल मैसेजेज का नया अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। इसके बाद अब मैसेजेज कैटेगरी में बंट जाएंगे। यानी अब वन टाइम पासवर्ड (OTP) वाले मैसेजेज एक जगह और बैंक से आने वाले ट्रांजेक्शन के मैसेजेज एक जगह दिखाई देंगे। गूगल लंबे समय से इस फीचर की टेस्टिंग कर रही थी। जो यूजर इस फीचर को यूज करना चाहते हैं वे सेटिंग में से मैसेजिंग ऐप में जाकर इसे ऑन कर सकते हैं और जो इसका उपयोग नहीं करना चाहते वे इसे ऑफ कर सकते हैं। यूजर अपनी सुविधा के अनुसार कैटेगरी को बदल भी सकते हैं।

6. फेसबुक में आया डार्क मोड
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की तरफ से फाइनली डॉर्क मोड को ऐप पर रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। एंड्रॉयड के साथ ही iOS यूजर्स ऐप पर डार्क मोड का अपडेट ले सकते हैं। फेसबुक की तरफ से कुछ महीने पहले मोबाइल पर डार्क मोड का सपोर्ट देने का ऐलान किया गया था।

ऐसे करें सेटिंग को अप्लाई

  • मोबाइल पर फेसबुक के डार्क मोड की सुविधा लेने अपने ऐप को सबसे पहले अपडेट करें।
  • अब ऐप पर डार्क मोड को टर्न ऑन करने के लिए मोबाइल के टॉप राइट कॉर्नर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Setting & Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगर डार्क मोड आपके स्मार्टफोन पर रोलआउट हो गया है, तो Dark Mode दिखेगा।
  • इसके बाद Dark Mode पर टैप करके अनेबल कर लें।

7. iOS का नया अपडेट जारी
एपल ने iOS 14.2 और iPad OS 14.2 का अपडेट जारी कर दिया है। नए अपडेट के साथ नए वॉलपेपर, इमोजी सहित कई बग्स फिक्स दिए गए हैं। आप अपने आईफोन में अभी अपडेट कर सकते हैं। iOS 14.2 अपडेट के साथ 100 से ज्यादा नए इमोजी मिलेंगे। एपल के मुताबिक, इनमें एनिमल, फूड, फेस, हाउसहोल्ड ऑब्जेक्ट, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और जेंडर इंक्लूसिव इमोजी दी गई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Weekly Discriber: Which Apps and Technology Were Updated 1 to 7 November, 2020
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...