Sunday, November 29, 2020

मीटिओर 350 से कई फीचर्स शेयर करेगी नेक्स्ट-जनरेशन क्लासिक 350, जानिए नए मॉडल में क्या अपडेट मिलेगा November 29, 2020 at 01:01AM

रॉयल एनफील्ड के पास लंबे समय तक सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल के तौर पर क्लासिक 350 है। क्रूजर की रेट्रो अपील एक महत्वपूर्ण कारण है कि लोग उस मोटरसाइकिल के तरफ आकर्षित होते हैं और शायद यही वजह है कि अप्रैल 2020 में लागू हुए बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स के बाद से ब्रांड के घरेलू पोर्टफोलियो के अंदर बिक्री चार्ट में पहले पायदान पर है।

टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है

  • नेक्स्ट-जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पहले से ही सार्वजनिक सड़कों टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट की जा चुकी है।
  • प्रोडक्शन पेंट जॉब के बिना प्रोटोटाइप मॉडल ने पहले ही कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है जो हमें आगामी मोटरसाइकिल के बारे में जानने की जरूरत है क्योंकि कंपनी ने इसे एक बेहतरीन डिजाइन दिया है।
  • हाल ही में लॉन्च की गई मीटिओर 350 के बाद कंपनी के पास आने वाले महीनों में लॉन्च करने के लिए एक पूरी लाइनअप है और उम्मीद की जा रही है कि इसकी शुरुआत नेक्स्ट-जनरेशन क्लासिक 350 से की जाएगी।

क्लासिक 350 में मिले दो नए कलर वैरिएंट, जानिए रेगुलर मॉडल से कितनी ज्यादा है कीमत

नई क्लासिक में भी डबल क्रैडल चेसिस मिलने की उम्मीद

  • इसकी अगले साल (मार्च या अप्रैल के आसपास) के शुरुआती हिस्सों में डेब्यू करने की उम्मीद है, 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में स्पष्ट रूप से मीटिओर 350 जैसा बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
  • थंडरबर्ड 350 के रिप्लेसमेंट के तौर पर कंपनी ने मीटिओर उल्का 350 ने जो सुधार किया है, यह वास्तव में अच्छी बात है। सिंगल डाउनवॉच फ्रेम को छोड़ते हुए कंपनी ने आगामी क्लासिक को संभवतः डबल क्रैडल चेसिस दिया है।

बीएस 6 इंजन के साथ जल्द वापसी करेगी होंडा CB300R, जानिए कितनी होगी कीमत और किसे मिलेगी चुनौती

2021 क्लासिक 350: इंजन और फीचर्स में क्या खास मिल सकता है?

  • इसी संदर्भ में, मीटिओर 350 के रूप में, नेक्स्ट जनरेशन क्लासिक में 346 सीसी एयर-कूल्ड यूनिट के विपरीत नया 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-एंड-ऑयल कूल्ड बीएस 6 कंप्लेंट इंजन मिलने की उम्मीद है।
  • इससे शक्ति में थोड़ी वृद्धि होगी जबकि पीक टॉर्म 1 एनएम कम हो जाएगा। मीटिओर में 20 बीएचपी और 27 एनएम पीक टॉर्क मिलता है।
  • नए पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और नया क्लच को मीटिओर 350 से लिया जाएगा।
  • मैकेनिकल परिवर्तनों से क्लासिक 350 में कम वाइब्रेशन और राइड क्वालिटी की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है।
  • इसके अलावा, नए मोटरसाइकिल की ओवरऑल फिट-एंड-फिनिश को भी बेहतर बनाया जा सकता है ताकि जावा क्लासिक और बेनेली इम्पीरियल 400 को चुनौती मिल सके।
  • ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम को मीटिओर 350 में स्टैंडर्ड रूप में पेश किया गया है और यह नेक्स्ट-जनरेशन क्लासिक में भी उपलब्ध हो सकता है।

KTM 250 एडवेंचर भारत में लॉन्च, कीमत 2.48 लाख रुपए; रॉयल एनफील्ड हिमालयन और BMW G 310 GS से मुकाबला



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिंगल डाउनवॉच फ्रेम को छोड़ते हुए कंपनी ने आगामी क्लासिक को संभवतः डबल क्रैडल चेसिस देगी। (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

आईफोन 12 बनाने की लागत इसकी कीमत से आधे भी नहीं, जानिए कितनी है इसके पार्ट्स की कीमत November 28, 2020 at 10:35PM

एपल ने अपनी लेटेस्ट आईफोन 12 सीरीज में आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स और आईफोन 12 मिनी को पिछले महीने एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया था। एपल के फोन अपनी कीमतों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन आईफोन को बनाने में कितना खर्च होता है?

खैर, टोक्यो बेस्ड रिसर्च स्पेशलिस्ट फोमलहौत टेक्नो सॉल्यूशंस के सहयोग से निक्केई की एक नई रिपोर्ट में आईफोन 12 के साथ-साथ आईफोन 12 प्रो के लिए बिल ऑफ मटेरियल (बीओएम) का खुलासा किया गया है।

आईफोन 12/12 प्रो: भारत में कीमत
भारत में आईफोन 12 की कीमत 79,900 रुपए से शुरू होती है जबकि आईफोन 12 प्रो की कीमत 1,19,900 रुपए से शुरू होती है। ये दोनों डिवाइस देश में बिक्री के लिए पहले से ही उपलब्ध हैं।

27500 रु. है आईफोन 12 बनाने की लागत-रिपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों फोन के लिए बिल ऑफ मटेरियल (बीओएम) से पता चलता है कि आईफोन 12 को बनाने में $373 (लगभग 27,500 रुपए) का खर्च आता है, जबकि आईफोन 12 प्रो को बनाने में $406 (लगभग 30,000 रुपए) का खर्च आता है। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कई सारे ओवरहेड शुल्क हैं जिसके बाद रिटेल प्राइस तय किया जाता है।

यह है फोन के सबसे महंगे पार्ट्स
रिपोर्ट से पता चलता है कि आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के सबसे महंगे पार्ट्स में क्वालकॉम X55 5G मोडेम, सैमसंग द्वारा बनाया जाने वाला OLED डिस्प्ले, सोनी द्वारा बनाया कैमरा सेंसर और A14 बायोनिक चिप है।

नेक्स्ट-जनरेशन आईपैड प्रो लाइनअप में मिल सकता है 5G mmWave सपोर्ट, 2021 तक हो सकती है लॉन्चिंग

इतनी है आईफोन 12/12 प्रो में लगने वाले पार्ट की कीमत

  • रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि क्वालकॉम X55 5G मोडेम की कीमत लगभग $90 (लगभग 6,656 रुपए), OLED डिस्प्ले लगभग $70 (लगभग 5177 रुपए) और कैमरा सेंसर $5.40- $7.40 (लगभग 399 से 547 रुपए) प्रति यूनिट के बीच है।
  • अंत में, आईफोन 12 और 12 प्रो को पावर देने वाली A14 बायोनिक चिप की कीमत कथित तौर पर $40 (लगभग 2958 रुपए) है, जिसमें सैमसंग द्वारा दी जाने वाली रैम और मेमोरी चिप की कीमत क्रमशः $12.8 (लगभग 946 रुपए) और $19.2 (लगभग 1420 रुपए) प्रति यूनिट है।
  • रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि नए कंपोनेंट के लिए अतिरिक्त स्थान देने के लिए आईफोन 12 सीरीज की बैटरी कैपेसिटी में 10 प्रतिशत की कटौती की गई है।

जल्द ही OLED स्क्रीन के साथ आएंगे एपल आईपैड प्रो मॉडल, सैमसंग-एलजी तैयार कर रही डिस्प्ले पैनल

कंपोनेंट उपलब्ध कराने में साउथ कोरिया सबसे आगे
रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि दक्षिण कोरिया के कंपोनेंट प्रोवाइडर्स की उत्पत्ति में 26.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी है जबकि अमेरिका और यूरोप की 21.9 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। गौर करने वाली बात यह है कि कंपोनेंट शेयर में चीन की हिस्सेदारी 5 प्रतिशत से कम है। अन्य देश जहां से कंपोनेंट तैयार होते हैं, वे क्रमशः 13.6 प्रतिशत और 11.1 प्रतिशत के साथ जापान और ताइवान हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत में आईफोन 12 की कीमत 79,900 रुपए से शुरू होती है जबकि आईफोन 12 प्रो की कीमत 1,19,900 रुपए से शुरू होती है।

4 दिसंबर को लॉन्च होगा टेक्नो पोवा स्मार्टफोन, 6.8 इंच का HD+ डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी मिलेगी November 28, 2020 at 08:55PM

अफोर्डेबल स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी का नया स्मार्टफोन टेक्नो पोवा का नाम से लॉन्च होगा। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसे टीज करना भी शुरू कर दिया है। टीजर से पता चलता है कि इसे 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन पहले से ही नाइजीरिया और फिलीपींस समेत चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध है और इसी मॉडल के भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है ।

3 दिसंबर को लॉन्च होगा दो सेल्फी कैमरे वाला इंफिनिक्स जीरो 8i, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ

टेक्नो पोवा: भारत में संभावित कीमत

  • फिलीपींस में, टेक्नो पोवा की कीमत PHP 6,999 (लगभग 10,800 रुपए) है। कंपनी अभी तक टेक्नो पोवा की भारत में कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसकी कीमत ग्लोबल प्राइसिंग के बराबर होने की उम्मीद है। भारत में भी टेक्नो स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है जिसमें मैजिक ब्लू, स्पीड पर्पल और डैज़ल ब्लैक शामिल हैं।
  • इसे सिंगल रैम-स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में भी पेश किए जाने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी ने इसके सेल डेट का भी खुलासा नहीं किया है।

अगले हफ्ते लॉन्च होंगे मोटो-वीवो के सस्ते 5G स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशन-फीचर्स की डिटेल

टेक्नो पोवा: स्पेसिफिकेशन (ग्लोबल मॉडल के मुताबिक)

  • जहां तक ​​स्पेसिफिकेशंस की बात है तो टेक्नो पोवा, 6.8-इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ 720×1,640 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन और एक पंच होल डिजाइन के साथ आएगा, जिसमें सेल्फी कैमरा फिट होगा।
  • हार्डवेयर की बात करें तो, फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ग्लोबल मॉडल केवल एक वैरिएंट में आता है और भारतीय मॉडल के लिए भी इसका अनुसरण किया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, स्मार्टफोन HiOS बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा।
  • कैमरे की बात करें तो, टेक्नो पोवा को एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ पैक किया गया है जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दो 2-मेगापिक्सल सेंसर और एक एआई एचडी लेंस शामिल है।
  • फ्रंट में 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक बड़ी 6000mAh बैटरी मिलेगी। कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई, एलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ, अन्य ऑप्शन शामिल हैं।

वीवो ने लॉन्च किया लो-बजट स्मार्टफोन Y1s, कंपनी दे रही वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट समेत कई तरह के ऑफर

11 हजार से कम कीमत के टेक्नो कैमॉन 16 में है 64MP कैमरा, इसी कीमत के रेडमी 9 प्राइम-रियलमी 5i से काफी बड़ा है इसका डिस्प्ले



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक बड़ी 6000mAh बैटरी मिलेगी। (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

नेक्स्ट-जनरेशन आईपैड प्रो लाइनअप में मिल सकता है 5G mmWave सपोर्ट, 2021 तक हो सकती है लॉन्चिंग November 28, 2020 at 08:03PM

नेक्स्ट जनरेशन आईपैड प्रो लाइन-अप कथित तौर पर यूएस में वर्तमान जनरेशन के आईफोन 12 मॉडल में मिलने वाली 5G mmWave टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करेगी। उम्मीद की जा रही है कि इस तकनीक से कम दूरी पर सब-6GHz 5G की तुलना में तेज स्पीड मिलेगी।

फिलहाल आईफोन 12 रेंज के साथ सिर्फ यूएस में उपलब्ध है तकनीक
एक नई रिपोर्ट बताती है कि एपल अपने इन-हाउस mmWave एईपी (एंटीना इन पैकेज) को सक्रिय रूप से विकसित कर रहा है, ताकि आईफोन हैंडसेट के अलावा, अपने पोर्टफोलियो के अन्य डिवाइसेस में भी इंटीग्रेट किया जा सके। जबकि इस तकनीक को आईफोन 12 रेंज के साथ इस साल केवल अमेरिकी नागरिकों के लिए पेश किया गया था, अगले साल इस टेक्नोलॉजी का एक व्यापक रोलआउट देखा जा सकता है।

जल्द ही OLED स्क्रीन के साथ आएंगे एपल आईपैड प्रो मॉडल, सैमसंग-एलजी तैयार कर रही डिस्प्ले पैनल

हाई-एंड आईपैड प्रो मॉडल की लॉन्चिंग 2021 में हो सकती है

  • अपनी रिपोर्ट में, डिजीटाइम्स ने उन सोर्स का हवाला दिया जिन्होंने कहा था कि हाई-एंड आईपैड प्रो मॉडल जिसकी 2021 में लॉन्च होने की उम्मीद है में mmWave के साथ 5G नेटवर्क का सपोर्ट भी मिलेगा।
  • उन्होंने आगे बताया कि एपल अपने स्वयं के mmWave एईपी मॉड्यूल को विकसित करने में सफल रहा है, और यह उपलब्धि क्यूपरटिनो दिग्गज को नेक्स्ट-जनरेशन आईपैड मॉडल जैसे अन्य उत्पादों पर नई तकनीक को आगे बढ़ाने में मदद कर सकती है।
  • जबकि रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा गया है कि आईपैड प्रो रेंज को 5G mmWave सपोर्ट मिलेगा, एपल परंपरागत रूप से प्रो रेंज में पहले हाई-एंड फीचर पेश करता है। एपल के पोर्टफोलियो में अन्य आईपैड मॉडल को भी अंततः समर्थन मिलना चाहिए।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि "एईपी मॉड्यूल के डिजाइन और डेवलपमेंट में आत्मनिर्भरता का मतलब यह भी है कि 2021 में जारी होने वाली एपल के नेक्स्ट जनरेशन के हाई-एंड आईपैड प्रोडक्ट्स भी mmWave तकनीक के साथ आ सकते हैं।"
  • एईपी मॉड्यूल विकसित करने की सफलता के साथ, रिपोर्ट कहती है कि एपल इन-हाउस में आरएफ फ्रंट-एंड (आरएफ-एफईएम) मॉड्यूल विकसित करने के लिए एक कदम आगे बढ़ रहा है। कंपनी का लक्ष्य भविष्य में अपने स्वयं के मॉडेम की सप्लाई करना है।

बिना सोचे अनजान ईमेल पर जानकारी देना पड़ सकता है भारी, असली और नकली ईमेल की ऐसे करें पहचान



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अगले साल 5G mmWave टेक्नोलॉजी का एक व्यापक रोलआउट देखा जा सकता है। (डेमो इमेज)

देश में 14 डेटिंग ऐप्स के साथ कुल 43 ऐप्स बैन, वनप्लस 7 सीरीज में आया नया अपडेट; पढ़ें वीक के सभी ऐप अपडेट November 28, 2020 at 03:30PM

आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।

1. भारत में 43 मोबाइल ऐप पर बैन
इस सप्ताह की सबसे बड़ी खबर 43 मोबाइल ऐप पर बैन लगाने की रही। केंद्र ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 69A के तहत ये बैन लगाया है। केंद्र ने बताया कि ये ऐप ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं, जिनसे देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा के लिए खतरा हैं। बैन की गईं 43 ऐप्स में से 14 डेटिंग, 8 गेमिंग ऐप्स, 6 बिजनेस और फाइनेंस और एक इंटरटेनमेंट ऐप शामिल हैं।

केंद्र सरकार ने अब पॉपुलर चैट ऐप स्नैक वीडियो को बैन किया है। ये सिंगापुर बेस्ड चाइनीज सॉफ्टवेयर कंपनी है। इसके 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। टिकटॉक बैन होने के बाद यूजर्स के लिए ये सबसे बड़ा ऑप्शन बनी और महज 2 महीनों के अंदर करीब 5 करोड़ यूजर्स बढ़ गए। सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में हैं। इसके अलावा चीन के बिजनेस टायकून जैक की कंपनी अलीबाबा की भी 4 ऐप्स पर बैन लगाया गया है।

इन 43 ऐप्स को किया गया बैन

1. अली सप्लायर्स
2. अली बाबा वर्कबेंच
3. अली एक्सप्रेस- स्मार्टर शॉपिंग, बेटर लिविंग
4. अलीपे कैशियर
5. लालामोव इंडिया- डिलीवरी ऐप
6. ड्राइव विद लालामोव इंडिया
7. स्नैक वीडियो
8. कैमकार्ड- बिजनेस कार्ड रीडर
9. कैम कार्ड- BCR (वेस्टर्न)
10. सोल- फॉलो द सोल टु फाइंड यू
11. चाइनीज सोशल- फ्री ऑनलाइन डेटिंग वीडियो ऐप एंड चैट
12. डेट इन एशिया- डेटिंग एंड चैट फॉर एशियन सिंगल्स
13. वी डेट- डेटिंग ऐप
14. फ्री डेटिंग ऐप- सिंगल, स्टार्ट योर डेट
15. एडोर ऐप
16. ट्रूली चाइनीज- डेटिंग ऐप
17. ट्रूली एशियन- डेटिंग ऐप
18. चाइना लव- डेटिंग ऐप फॉर चाइनीज सिंगल्स
19. डेट माई एज- चैट, मीट, डेट
20. एशियन डेट
21. फ्लर्ट विश
22. गाइज ओनली
23. ट्यूबिट
24. वी वर्क चाइना
25. फर्स्ट लव लाइव - सुपर हॉट लाइव ब्यूटीज लाइव ऑनलाइन
26. रेला - लेस्बियन सोशल नेटवर्क
27. कैशियर वॉलेट
28. मैंगो टीवी
29. एमजी टीवी - ह्यूमन टीवी ऑफिशियल टीवी ऐप
30. वी टीवी - टीवी वर्जन
31. वी टीवी - सी ड्रामा के ड्रामा एंड मोर
32. वी टीवी लाइट
33. लकी लाइव- लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप
34. टाओवाओ लाइव
35. डिंग टॉक
36. आइडेंटिटी वी
37 . आइसोलैंड 2 : ऐशेज ऑफ टाइम
38. बॉक्सस्टार (अर्ली एक्सेस)
39. हीरोज इवोल्वड
40. हैप्पी फिश
41. जेलिपॉप मैच : डेकोरेट यूअर ड्रीम आइसलैंड
42. मंचकिन मैच : मैजिक होम बिल्डिंग
43. कॉनक्विस्ता

2. वियर ओएस का अपडेट शुरू
गूगल ने अपने फिटनेस से जुड़े वियर ऑपरेटिंग सिस्टम में नए अपडेट्स जोड़े हैं। इसमें अब बेहतर वर्कआउट ट्रैकिंग और नए मीट्रिक कस्टमाइजेशन मिलेंगे। बीते सप्ताह गूगल ने एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म के लिए गूगल फिट ऐप में चेंजेस का एलान भी किया था। ऐसे में अब कंपनी ने इस अपडेट को जारी कर दिया है। यूजर्स को ये अपडेट इस सप्ताह गूगल फिट ऐप और वियर ओएस पर मिल जाएंगे।

गूगल ने अपने सपोर्टिंग पेज पर बताया कि वर्कआउट ट्रैकिंग के लिए वियर ओएस को अब ज्यादा सरल और यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर करने वाला बनाया गया है। गूगल फिट पर अब तीन नए डिजाइन मिलेंगे। वर्कआउट के दौरान मीट्रिक सामने दिखाई देंगे, जो आपकी परफॉर्मेंस को बढ़ाने का काम करेंगे। यूजर को मीडिया कंट्रोल्स और सेटिंग के लिए राइट स्वाइप करना होगा। गूगल फिट यूजर को हर किलोमीटर/माइल को क्रॉस करे पर अलर्ट भी देगा।

3. वनप्लस 7 सीरीज में नया अपडेट
वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो के लिए कंपनी ने नया अपडेट रिलीज किया है। हाल ही में ऑक्सीजन OS 11 का अपडेट दिया गया था। अब इस नए अपडेट से स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस इम्प्रूव होगी। ये अपडेट ऑक्सीजन 10.3.7 वर्जन का है। ये OTA अपडेट है। इसमें नवंबर महीने का सिक्योरिटी पैच भी शामिल है। अपडेट के बाद फोन की कुछ प्रॉब्लम ठीक हो जाएंगी। फोन ऐप यूज करने पर स्क्रीन फ्लैश का इश्यू भी ठीक हो जाएगा। यूजर्स को ये नया अपडेट सेटिंग्स में सॉफ्टवेयर अपडेट सर्च करके मिल जाएगा।

4. खत्म होने वाला है PUBG का इंतजार
पबजी मोबाइल इंडिया की लॉन्च डेट नहीं आई है, लेकिन इसकी भारत में जल्द वापसी की उम्मीद है। नवंबर के दूसरे सप्ताह में इसे लॉन्च करने का एलान किया गया था। GEM ईस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 नवंबर को गूगल प्ले स्टोर की रिव्यू टीम को एक नोटिफिकेशन भेजा गया है। इस नोटिफिकेशन में डेवलपर्स द्वारा PUBG मोबाइल इंडिया के अपलोड करते ही गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम को पब्लिश करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के अनुरोध के बारे में बात की गई है। रिव्यू टीम को कहा गया है कि ऐप अपलोड होते ही इसे पब्लिश कर दिया जाए और रिव्यू के लिए न रोका जाए।

5. मनी ट्रांसफर का लगेगा चार्ज!
गूगल अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे से पीयर-टू-पीयर पेमेंट सर्विस बंद करने जा रहा है। इस सर्विस को जनवरी 2021 से बंद कर दिया जाएगा। कंपनी इस सर्विस के बदले इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पेमेंट सिस्टम जोड़ेगी, लेकिन इसके लिए यूजर्स को चार्ज देना होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभी कंपनी ने इन चार्ज को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

अभी यूजर्स गूगल पे ऐप और pay.google.com दोनों प्लेटफॉर्म की मदद से पैसे ट्रांसफर कर पाते हैं। ऐसे में अब गूगल ने एक नोटिस जारी करके यूजर्स को नोटिफाई किया है कि उसकी वेब पेमेंट सर्विस अगले साल जनवरी से काम नहीं करेगी। उसने बताया, "2021 की शुरुआत से यूजर्स pay.google.com प्लेटफॉर्म पर जाकर न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही प्राप्त कर पाएंगे। पैसे ट्रांसफर करने के लिए उन्हें गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करना होगा।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Weekly Discribe: Which Apps and Technology Were Updated 22 to 28 November, 2020
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...