सेकंड जनरेशन महिंद्रा थार भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय वाहन बन चुकी है। नई थार ने अपने लुक-स्टाइल और फीचर्स लिस्ट की बदौलत लोगों का ध्यान आकर्षित किया। लॉन्च होने के बाद इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। डिमांड को पूरा करने के लिए, कंपनी को इसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाना पड़ा और अब, महिंद्रा ने नई थार की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है। नई कीमतें 1 दिसंबर 2020 से लागू हो जाएगी।
कंपनी जल्द जारी करेगी नई प्राइस लिस्ट
नई महिंद्रा थार को 9.80 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो टॉप मॉडल के लिए 13.75 लाख रुपए तक जाती है। ) तक जा रही हैं। हालांकि ये केवल इन्ट्रोडक्टरी कीमतें थीं, और कंपनी ने अब एसयूवी की प्राइस लिस्ट को अपडेट करने का फैसला किया है।
डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट के सभी ट्रिम लेवल की कीमतों में कुछ हजार रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम कीमतें, नई दिल्ली
जिन ग्राहकों ने 30 नवंबर तक अपनी थार बुक कर ली है, उन्हें बढ़ी हुई कीमतों का भुगतान नहीं करना होगा, हालांकि 1 दिसंबर और उसके बाद पिछली बुकिंग में किए गए किसी भी बदलाव को एक फ्रेश ऑर्डर माना जाएगा, और ग्राहकों को उनके वाहनों के लिए अपडेट कीमतों का भुगतान करना होगा।
नई प्राइस लिस्ट जल्द ही सामने आ जाएगी, और हम जल्द ही इस पर अपने रीडर्स के लिए अपडेट करेंगे।
2020 थार: इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन
2020 थार दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। पहला एक 2.0-लीटर इनलाइन -4, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो अधिकतम 150 पीएस की पावर और 320 एनएम (मैनुअल वेरिएंट पर 300) का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। दूसरा, 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 130 पीएस और 320 एनएम जनरेट करता है।
खरीदार दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के बीच चयन कर सकते हैं - एक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन। फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड रूप में उपलब्ध है, एक ट्रांसफर केस के साथ (तीन मोड - 4L, 4H और 2H के साथ)। थार में तीन रूफ ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, जिसमें एक हार्ड-टॉप, एक सॉफ्ट-टॉप और एक कन्वर्टिबल सॉफ्ट-टॉप शामिल है।
एथर एनर्जी ने अपने पहले स्कूटर एथर 450 की बिक्री को बेंगलुरु और चेन्नई में बंद करने का फैसला किया है। यह एथर एनर्जी के लिए तेजी से विकास के एक नए चरण को चिह्नित करता है, जो सचिन बंसल और हीरो मोटोकॉर्प के नेतृत्व में सीरीज- डी फंडिंग के एक नए दौर से जुड़ा हुआ है, जिसने 260 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रोडक्शन किया है।
एथर 450 से मिली सीख से आगे बढ़ने में मदद मिली-कंपनी
एथर 450 को एथर 450X और एथर 450 प्लस से रिप्लेस किया जाएगा, जो एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाए गए हैं और इनमें बेहतर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्षमताएं भी हैं।
एथर एनर्जी के को-फाउंडर और सीईओ, तरुण मेहता ने कहा कि- हमारा पहला मॉडल, एथर 450, आरएंडडी, डिजाइन, प्रोटोटाइप बिल्डिंग और टेस्टिंग पर लगातार चार साल के काम का नतीजा था, और इस प्रोडक्ट को योग्य बनाने के लिए प्रोडक्शन में सुधार करना था।
एथर 450 से डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और प्रोडक्शन के संदर्भ में मिली सीख और मालिकों से प्रतिक्रिया के साथ, एथर 450X और एथर 450 प्लस को आकार देने में मदद मिली है।
अब हम सभी शहरों में अपनी नई प्रोडक्शन लाइन देने की आशा कर रहे हैं। हम एथर एनर्जी की यात्रा का हिस्सा बनने के लिए अपने ग्राहकों, सप्लायर्स और पार्टनर्स के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं।
नए शहरों में की एथर एनर्जी ने एंट्री
एथर 450X और एथर 450 प्लस की शुरुआत के साथ, एथर एनर्जी नए बाजारों - हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, दिल्ली, कोच्चि, कोझीकोड, कोयम्बटूर और कोलकाता में प्रोडक्ट्स को पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
11 शहरों में 135 सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाएगी कंपनी
एथर के सीरीज 1 मॉडल की डिलीवरी कुछ बाजारों में शुरू हो चुकी है और जल्द ही यह देश भर में उपलब्ध होगी। एथर एनर्जी साल के अंत तक 11 शहरों में 135 सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग सुविधा, एथर ग्रिड पॉइंट्स की स्थापित करेगी।
सैमसंग अब फोल्डेबल फोन को और बेहतर बनाने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने हाल ही में अपने डिस्प्ले ब्लॉग पर कॉन्सेप्ट डिजाइन की तस्वीरें पेश की हैं।
पहली तस्वीर में ट्राई-फोल्डिंग डिस्प्ले वाला गैलेक्सी फोल्ड दिखाया गया है। यह नया डिवाइस एक एक्सटर्नल डिस्प्ले को प्रदर्शित करता है क्योंकि इमेज में देखा जा सकता है कि इस तीन भागों में फोल्ड किया जा सकता है।
दूसरी तस्वीर में एक रोलेबल डिस्प्ले वाले गैजेट का हिंट मिलता है। इसमें एक सिलिंड्रिकल बॉडी दी गई है, जिसके अंदर रोलेबल डिस्प्ले है। तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे कहीं भी कभी भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
रोलेबल डिस्प्ले की यह कॉन्सेप्ट देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रहा है लेकिन यह भी बताती है कि इसे डिस्प्ले को केवल डेस्कटॉप सरफेस पर उपयोग करना ही संभव हो सकता है। इस तरह के प्रोडक्ट का आकर्षण 'मोबिलिटी' से अधिक 'पोर्टेबिलिटी' है।
फिलहाल, सैमसंग ने स्पष्ट रूप से यह घोषणा नहीं की है कि इनके प्रोडक्शन मॉडल को कब तक जारी करेगा, लेकिन यह निश्चित रूप से इस बात को दर्शाता है कि सैमसंग डिस्प्ले ऐसे डिवाइसेस के लिए पैनल बनाने में सक्षम है।
इन कॉन्सेप्ट डिवाइसेस में से एक जल्द ही रियलिटी में बदल सकता है। पहले वाले ट्राई-फोल्डिंग डिवाइस के लिए एक पेटेंट की कल्पना लेट्सगोडिजिटल ने कुछ नकली रेंडरर्स के रूप में की थी। इस ट्राई-फोल्डिंग डिवाइस में एक स्लाइड-आउट कीबोर्ड की सुविधा होगी और इसे विभिन्न पोजिशंस में इसका उपयोग किया जा सकेगा।
तीन फोल्डेबल फोन लॉन्च कर चुकी है सैमसंग
कंपनी ने इससे पहले गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 पेश किया था, जिसमें 6.2 इंच की कवर स्क्रीन और अनफोल्ड होने पर 7.6 इंच की मेन स्क्रीन मिलती है। गैलेक्सी जेड फोल्ड 2, गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप के बाद सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है।
मोटो G 5G को कई टीजर के बाद भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है, और इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर और 5000mAh की बड़ी बैटरी शामिल है।
फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसमें पंच-डोल डिजाइन के साथ एक HDR10 कम्पैटिबल 6.7-इंच फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले भी है। मोटो G 5G फोन को इस महीने की शुरुआत में यूरोप में पहली बार पेश किया गया था और यह अब भारतीय बाजार में आ गया है।
मोटो G 5G की भारत में वास्तविक कीमत 24999 रुपए है, जो इसके एकमात्र 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है, लेकिन वर्तमान में इसे 4000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 20999 रुपए में बेचा जा रहा है।
फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और लॉन्च ऑफर में एसबीआई और एक्सिस कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक शामिल है। HDFC बैंक कार्ड पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है, यानी इसे 19,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
मोटो G 5G फोन Volcanic Grey और Frosted Silver कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
फ्लिपकार्ट फोन पर 14300 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।
यानी अगर HDFC बैंक कार्ड ऑफ और एक्सचेंज बोनस का लाभ लिया जाए, तो फोन को सिर्फ 5700 रुपए में खरीदा जा सकता है। [20999 (फोन की कीमत)-1000(HDFC ऑफर)-14300(एक्सचेंज बोनस)= 5699 रुपए़]
साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है, जो 2334 रुपए प्रति माह से शुरू होगी।
स्पेसिफिकेशन डिटेल्स की बात करें तो, नया मोटो G 5G एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.7 इंच का FHD+ (1080x2400 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर पर काम करेगा, जिसे 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें f/1.7 अपर्चर के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर और 18-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP का सेकेंडरी वाइड-एंगल सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। फ्रंट में, f/2.2 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
फोन डस्ट प्रोटेक्शन के लिए IP52 सर्टिफाइड है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है, हालांकि, फोन में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है।
सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।
इसमें 20W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें दो दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन 5G, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11ac, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस और बहुत कुछ शामिल हैं। फोन सिर्फ 212 ग्राम वजनी है और इसका डायमेंशन 166x76x10 एमएम है।
टोल प्लाजा पर सभी कैश लेन को 1 जनवरी, 2021 से फास्टैग लेन में बदल दिया जाएगा। इसलिए, 1 जनवरी से टोल प्लाजा पर नकद भुगतान नहीं होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) टोल प्लाजा पर प्री-पेड टच-एंड-गो कार्ड पेश करेगा।
एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार, टोल प्लाजा पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए, 1 जनवरी से सभी हाइब्रिड लेन पर प्री-पेड कार्ड सुविधा शुरू की जाएगी।
हर राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा पर होंगे दो पॉइंट-ऑफ-सेल्स
अधिकारियों के अनुसार, भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने बोलियों को आमंत्रित करने के लिए एक टेंडर मंगाया है ताकि जल्द से जल्द इस प्रणाली को पेश किया जा सके।
प्री-पेड कार्ड की खरीद और रिचार्ज के लिए प्रत्येक राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा पर दो पॉइंट-ऑफ-सेल्स (PoS) स्थापित किए जाएंगे।
खान ने बताया कि- प्री-पेड कार्ड खरीदने के बाद, ग्राहक इसे नेट बैंकिंग या पीओएस पर भी रिचार्ज कर सकते हैं।
वर्तमान स्थिति में, प्रत्येक टोल प्लाजा पर नकद लेनदेन के लिए दो समर्पित लेन हैं, लेकिन 1 जनवरी से ये लेन भी बंद हो जाएंगीं।
दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग यूजर्स को अपनी अपकमिंग गैलेक्सी S21 सीरीज में बायोमेट्रिक वॉयस-अनलॉक फीचर के तौर पर बिक्सबी वॉयस का उपयोग करने की सुविधा दे सकती है।
सैममोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S21 सीरीज को वन यूआई के 2.1 वर्जन के साथ लॉन्च किया जाएगा, ठीक वैसे ही जैसे गैलेक्सी S20 वन यूआई 2.1 और गैलेक्सी S10 वन यूआई 1.1 के साथ आते हैं।
वन यूआई 3.1 में मिलेगी बिक्सी वॉयस अनलॉक की सुविधा
इसके अलावा भी कुछ ऐसे फीचर्स होंगे, जो सिर्फ एक्सक्लूसिव तौर पर गैलेक्सी S21 तक ही सीमित होंगे, जब तक वन यूआई 3.1 अन्य गैलेक्सी डिवाइस के लिए रोलआउट नहीं किया जाता।
इन्हीं फीचर्स में से एक डिवाइस को अनलॉक करने के लिए बायोमेट्रिक विधि के तौर पर बिक्सबी वॉयस का उपयोग करने का ऑप्शन होगा।
इसके पिछले वर्जन, यूजर्स को 'Hi Bixby' बोलकर अपने डिवाइस अनलॉक करने की अनुमति देता है, इसलिए एक मौका है जब यह अगले साल अपनी वापसी करता है, तो यूजर्स अपने फोन को उसी तरह अनलॉक करने में सक्षम होंगे।
जब आप इसे 'Hi Bixby' बोलकर कहकर जगाते हैं, तो बिक्सी के पास डिवाइस को आपकी आज्ञाओं का पालन कराने की क्षमता होती है, और शुरुआती तौर पर, यह हैंड्स-फ्री डिवाइस अनलॉकिंग के लिए वॉइस पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन भी पेश किया।
इनमें से कोई भी सुविधा अब बिक्सबी में नहीं मिल सकती है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि वन यूआई 3.1 यूजर्स को फोन की लॉक स्क्रीन सिक्योरिटी सेटिंग्स से बिक्सबी वॉयस अनलॉक का चयन करने देगा। हालांकि, यह कैसे काम करेगा इसका सटीक जानकारी इस समय स्पष्ट नहीं है।
जनवरी 2021 में लॉन्च हो सकती है गैलेक्सी S21 सीरीज
इस बीच, सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज को जनवरी 2021 में लॉन्च कर सकती है, जिसमें फरवरी की शुरुआत में पहली बिक्री शुरू हो सकती है। इसमें स्टैंडर्ड, प्लस और अल्ट्रा जैसे तीन मॉडल हो सकते हैं।
एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी S21 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा, प्लस में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा और अल्ट्रा में कथित तौर पर 6.8 इंच का डिस्प्ले होगा।
गैलेक्सी S21 फैंटम वायलेट, फैंटम ग्रे, फैंटम व्हाइट और फैंटम पिंक कलर्स में आएगा।
गैलेक्सी S21+ फैंटम सिल्वर, फैंटम ब्लैक और फैंटम वॉयलेट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा जबकि गैलेक्सी S21 अल्ट्रा केवल फैंटम सिल्वर और फैंटम ब्लैक कलर में आएगा।
बेस मॉडल गैलेक्सी S21 में एक प्लास्टिक रियर कवर होगा, जबकि S21 अल्ट्रा ग्लास का उपयोग करेगा।
चीन की कंपनी हुवावे को ब्रिटिश सरकार ने सोमवार को जोरदार झटका दिया। सरकार ने आदेश जारी करते हुए स्थानीय टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया है कि वे सितंबर 2021 से हुवावे 5G किट का इस्तेमाल नहीं करेंगी। इसके अलावा पहले से इस्तेमाल हो रहे हुवावे उपकरणों को 2027 के अंत तक निकालने का भी आदेश जारी किया गया है। यह ऐलान संसद में डिबेट से पहले किया है, जहां नए टेलीकॉम नियमों पर चर्चा होनी है।
राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोखिम
UK सरकार ने अमेरिकी इंटेलिजेंस सहयोगियों द्वारा जताए गए सिक्युरिटी रिस्क को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि हुवावे से राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर जोखिम है। सरकार ने नए हुवावे 5G किट की खरीदारी पर पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है। ब्रिटेन ने कहा कि उसका जुलाई में लिया गया फैसला उन चिंताओं से संबंधित था, जो चिप टेक्नोलॉजी पर अमेरिकी प्रतिबंधों से सप्लाई चेन को प्रभावित कर सकते थे।
ब्रिटिश डिजिटल मिनिस्टर ओलिवर डाउडेन ने कहा कि हम देश के 5G नेटवर्क से हाई रिस्क वाले वेंडर्स को पूरी तरह से हटा रहे हैं। नए नियमों के तहत हम उन टेलीकॉम उपकरणों को प्रतिबंधित कर रहे हैं, जो हमारे लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।
चीन ने ब्रिटेन के इस फैसले की आलोचना की है। इससे पहले हुवावे ने पिछले हफ्ते कहा था कि ब्रिटेन सरकार उसको नए कानून के तहत देश में 5G हो रहे विस्तार से बाहर करना चाहती है। नए कानून के तहत अगर कोई कंपनी प्रतिबंधों को नहीं मानती है तो उस पर एक लाख पाउंड पर जुर्माना लगाया जाएगा।
ब्रिटेन सरकार ने 5G सप्लाई चेन के लिए नई रणनीति का भी ऐलान किया है। इसके तहत शुरुआती 25 करोड़ पाउंड का निवेश शामिल है। साथ ही साथ जापानी कंपनी NEC के सहयोग से ट्रायल और नए रिसर्च सुविधाओं की स्थापना भी है।
नोकिया ने हाल ही में बजट स्मार्टफोन 2.4 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। कीमत देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने कम बजट वाले ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की है और शायद इसलिए कंपनी इसके खरीदारों को कई तरह के बेनेफिट्स भी दे रही है। फोन के साथ तीन साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स और दो साल की सॉफ्टवेयर अपग्रेड वारंटी भी दी जा रही है।
फोन वाटर-ड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले यूनिक बैक पैटर्न के साथ आता है और खास बात यह भी है कि सिंगल चार्ज में इसमें दो दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं नोकिया के इस फोन में क्या नया है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा।
नोकिया 2.4: कितनी है कीमत?
कंपनी ने कई सारे वैरिएंट ऑप्शन देकर ग्राहकों को कंफ्यूज करने की बजाए सिर्फ सिंगल वैरिएंट बाजार में उतारा है।
फोन को केवल 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 10,399 रुपए है।
यह तीन कलर ऑप्शन- चारकोल, डस्क और फजॉर्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
यह 4 दिसंबर से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लाइव होने के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध रहेगा।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो, 4 दिसंबर को रात 11:59 बजे तक नोकिया इंडिया वेबसाइट के माध्यम से नोकिया 2.4 का ऑर्डर देने वाले पहले 100 ग्राहकों को 007 मर्चेंडाइज हैंपर दिया जाएगा, जिसमें 007 स्पेशल एडिशन की बोतल, कैप और एक मेटल कीचेन होगी।
नोकिया 2.4: फोन का बेस्ट पार्ट क्या है?
पहला: डायमेंशन और डिजाइन
फोन काफी हैंडी है। यह सिर्फ 189 ग्राम वजनी है और इसका डायमेंशन 165.85x76.30x8.69 एमएम है।
पहली नजर में फोन काफी बड़ा नजर आता है। फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिल जाता है, जो कीमत के हिसाब से बढ़िया है।
फोन के बैक पैनल पर पोली-कार्बोनेट केस है, जो कंफर्टेबल और सॉलिड ग्रिप देता है। 3डी टेक्चर इसके लुक को खास बनाता है।
इसमें वॉटर-ड्रॉप डिस्प्ले डिजाइन दी गई है, जिसमें गेम या मूवी देखने पर फुल व्यू डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलता है।
गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट करने के लिए फोन में एक डेडिकेटेड की मिलती है, जो एक हाथ से फोन ऑपरेट करते हुए आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
गूगल असिस्टेंट के ठीक ऊपर सिम-ट्रे है। फोन में दो नैनो सिम और माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट दिया है, जिससे स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स और ऑन-ऑफ बटन दी है।
इसके अलावा फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, दो माइक्रोफोन और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक का भी फीचर मिलता है, लेकिन एक बात जो निराश करती है वो यह है इस समय भी फोन में माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग केबल का सपोर्ट मिलता है।
फोन में 4500 mAh कैपेसिटी की बैटरी दी गई है, हालांकि इस प्राइस में और बड़ी बैटरी दी जा सकती थी।
इसमें एआई-असिस्टेंट एडॉप्टिव बैटरी फीचर मिलता है, जो उन ऐप को ज्यादा पावर मुहैया कराता है, जिन्हें यूजर ज्यादा यूज करता है।
कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इसमें दो दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
तीसरा: कैमरा
फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, साथ में एक एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। कैमरा सेटअप वर्टिकल पोजीशन में बैक पैनल के सेंटर में लगा है।
सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कंपनी का दावा है कि कैमरा में पोर्ट्रेट मोड भी दिया गया है, जिससे शेप कस्टमाइज कर सकेंगे साथ ही बैकग्राउंड ब्लर कर सकेंगे।
कैमरा ऐप में मिलने वाले नए फोटो एडिटर से फोटो खींचने के लंबे समय बाद भी री-फोकस और पिक्चर एडिट की जा सकेगी। इसके अलावा इसमें डेडिकेटेड नाइट मोड भी दिया गया है।
क्लोज कॉम्पीटिटर की बात करें तो नोकिया के इस फोन को रियलमी नारजो 20 (4GB+64GB) तगड़ी चुनौती देगा, दोनों की कीमत में सिर्फ 100 रुपए का अंतर है। चलिए, टेबल कम्पेरिजन से समझते हैं दोनों में से कौन बेहतर है...
टेबल कम्पेरिजन में देखा जा सकता है कि दोनों के शुरुआती कीमत में मामूली सा अंतर है, बावजूद नारजो 20 स्पेसिफिकेशन में मामले में काफी आगे है।
सबसे बड़ा अंतर बैटरी में देखने को मिलता है। नोकिया 2.4 में सिर्फ 4500mAh बैटरी है, जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी नहीं मिलता है जबकि लगभग इसे कीमत के रियलमी नारजो 20 में 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जिसमें न सिर्फ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है बल्कि रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है।
कैमरे के मामले में भी रियलमी नारजो 20 काफी आगे है, इसमें 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा है जबकि नोकिया 2.4 में सिर्फ 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है।
देखा जाए तो रियलमी नारजो 20 स्मार्टफोन प्रोसेस-बैटरी-कैमरा पावर में नोकिया 2.4 से काफी आगे है, यानी 11 हजार से कम बजट में रियलमी नारजो 20 एक बेहतर ऑप्शन नजर आ रहा है।