Sunday, October 18, 2020

सिर्फ 3000 रुपए में 5जी स्मार्टफोन देगी रिलायंस जियो, 20 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स पर है नजर October 18, 2020 at 01:02AM

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की टेलीकॉम सब्सिडियरी रिलायंस जियो 5 हजार रुपए से कम कीमत वाला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। जब इसकी मांग बढ़ जाएगी तो धीरे-धीरे कीमत घटाकर 2500 से 3000 रुपए प्रति यूनिट कर दी जाएगी। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

2जी इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पर है कंपनी की नजर

रिलायंस जियो के अधिकारी ने बताया कि इस समय कंपनी की नजर 2जी इस्तेमाल करने वाले 20 से 30 करोड़ यूजर्स पर है। शुरुआत में 5 हजार रुपए से कम कीमत में 5जी स्मार्टफोन लाने की योजना है। जब बिक्री बढ़ जाएगी तो इसकी कीमत को घटाकर 2500 से 3000 रुपए प्रति यूनिट की प्राइस रेंज में लाया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में रिलायंस जियो ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। मौजूदा समय में भारत में 5जी स्मार्टफोन की प्राइस रेंज 27 हजार रुपए से शुरू होती है।

जियो ने पेश किया था देश का सबसे पहला 4जी मोबाइल फोन

रिलायंस जियो देश में पहला 4जी मोबाइल फोन लॉन्च करने वाली कंपनी है। इस मोबाइल फोन को जियो फोन नाम दिया गया था। 1500 रुपए रिफंडेबल डिपॉजिट करने पर जियो ग्राहक को यह फोन मुफ्त में दिया गया था। 43वीं एजीएम में आरआईएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी भारत को 2जी मुक्त करने का आह्वान किया था।

35 करोड़ फीचर फोन यूजर्स को किफायती स्मार्टफोन देना चाहता हैं मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने मौजूदा समय में 2जी फीचर फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ यूजर्स को किफायती स्मार्टफोन में बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया था। मुकेश अंबानी ने यह बात ऐसे समय में कही है जब भारत 5जी युग में प्रवेश करने के लिए तैयार है।

गूगल के साथ मिलकर सस्ते एंड्रॉयड फोन बनाएगी रिलायंस जियो

मुकेश अंबानी ने 33,737 करोड़ रुपए में जियो प्लेटफॉर्म्स की 7.7 फीसदी हिस्सेदारी टेक दिग्गज गूगल को बेचने की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत रिलायंस जियो गूगल के साथ मिलकर सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाएंगे। इसके अलावा कंपनी 5जी नेटवर्क के उपकरण बना रही है। इन उपकरणों की टेस्टिंग के लिए कंपनी ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम से स्पैक्ट्रम देने की मांग की है। कंपनी की योजना 5जी उपकरणों के निर्यात की है।

अभी देश में 5जी सेवाएं नहीं

अभी तक देश में 5जी सेवाएं नहीं हैं। सरकार ने अभी तक किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर को फील्ड ट्रायल के लिए 5जी स्पैक्ट्रम अलॉट नहीं किया है। हालांकि, चालू वित्त वर्ष में ट्रायल शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि अगले वित्त वर्ष से देश में 5जी सेवाओं का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिलायंस जियो अपने 5जी उपकरण बना रही है। इनकी टेस्टिंग के लिए कंपनी ने सरकार से स्पैक्ट्रम देने की मांग की है।

मारुति एस-प्रेसो से लेकर स्विफ्ट तक, इन 10 कारों पर मिल रहा है 75 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, शोरूम पर जाने से पहले जरूर देखें ये लिस्ट October 18, 2020 at 12:21AM

फेस्टिव सीजन पर ऑटो कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने वाहनों पर नई स्कीम्स, डील्स और डिस्काउंट देने में व्यस्त हैं। कुछ कंपनियों ने संभावित खरीदारों को अधिक विकल्प देने के लिए लिमिटेड एडिशन मॉडल भी लॉन्च किए हैं। इन सभी शानदार छूटों के कारण, नई कार खरीदने का यह एक अच्छा समय है।

अगर आप भी नवरात्रि में नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हमने 10 ऐसी कारों की लिस्ट तैयार की है, जिन पर इस समय सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। नीचे देखें लिस्ट...

1. हुंडई एलीट i20: 75 हजार रु. तक का डिस्काउंट

हुंडई एलीट i20 को बहुत जल्द इसके नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल से रिप्लेस कर दिया जाएगा। कंपनी वर्तमान जनरेशन मॉडल पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर कर रही है ताकि इसके बचे हुए स्टॉक को जल्दी खत्म किया जा सके। एलीट i20 पर 50 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस, 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है, यानी 75 हजार रुपए तक का डिस्काउंट।

2. फॉक्सवैगन पोलो : 68500 रु. तक का डिस्काउंट

फॉक्सवैगन पोलो भारतीय बाजार में सबसे मजेदार ड्राइव हैचबैक में से एक है, खासतौर इसका टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट। कंपनी हैचबैक पर 68500 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 28,500 रुपए तक का कैश डिस्काउंट (ट्रिम लेवल के आधार पर), 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और मौजूदा कस्टमर्स को 15 हजार का लॉयल्टी बोनस शामिल है।

3. हुंडई ग्रैंड i10: 60 हजार तक का डिस्काउंट

नए जनरेशन मॉडल ग्रैंड i10 निओस के साथ कंपनी पिछला जनरेशन मॉडल हुंडई ग्रैंड i10 भी बेच रही है। कंपनी इस पर 40,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15 हजार का एक्सचेंज बोनस दे रही है, यानी 60 हजार तक का डिस्काउंट।

4. होंडा जैज: 62 हजार रु. तक का डिस्काउंट

होंडा जैज अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा स्पेशियस कार है और वर्तमान में सनरूफ के साथ आने वाली भारत की एकमात्र हैचबैक है। कंपनी इस पर 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस, चुनिंदा ग्राहकों को 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, मौजूदा ग्राहकों को 6 हजार का लॉयल्टी बोनस और 10 हजार रुपए का एडिशनल एक्सचेंज बेनेफिट दे रही है, यानी 62 हजार रुपए तक का डिस्काउंट।

5. मारुति सुजुकी सेलेरियो: 53 हजार रु. तक का डिस्काउंट

कंपनी सेलेरियो के नए-जनरेशन मॉडल पर पिछले कुछ समय से काम कर रही है और जिसके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। वर्तमान-जनरेशन मॉडल पर कंपनी 28 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है, यानी 53 हजार रुपए तक का डिस्काउंट।

6. डैटसन गो: 40 हजार रु. तक का डिस्काउंट

डैटसन अपनी संपूर्ण वाहन रेंज पर कुछ शानदार छूट दे रही है। सबसे ज्यादा डिस्काउंट गो हैचबैक पर दिया जा रहा है। कंपनी इस पर 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 20 हजार का एक्सचेंज बोनस दे रही है, यानी कुल 40 हजार रुपए तक का डिस्काउंट।

7. मारुति सुजुकी इग्निस: 50 हजार रु. तक का डिस्काउंट

इग्निस कंपनी की सबसे फंकी दिखने वाली कार है और कंपनी इसे 'कॉम्पैक्ट अर्बन एसयूवी' के तौर पर बेचती है। इस पर मारुति 30 हजार रुपए तक का कैशबैक (ट्रिम पर निर्भर करता है), 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5 हजार का एक्सचेंज बोनस दे रही है, यानी कुल 50 हजार रुपए तक का डिस्काउंट।

8. हुंडई सेंट्रो: 45 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

भारत में सेंट्रो हुंडई की सबसे किफायती कार है और इस पर कंपनी कुल 45 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। सेंट्रो पर 25 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट (Era ट्रिम पर 15 हजार रुपए), 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा ग्राहकों को 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

9. मारुति एस-प्रेसो: 48 हजार रु. तक का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 'माइक्रो-एसयूवी' भी सबसे किफायती वाहन में से एक है। कंपनी इस पर 23 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है, यानी कुल 48 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

10. मारुति सुजुकी स्विफ्ट: 40 हजार रु. तक का डिस्काउंट

स्विफ्ट भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है, और इस नवरात्रि, मारुति सुजुकी इस पर बेहद आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। स्विफ्ट पर 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है, यानी कुल 40 हजार तक का डिस्काउंट।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Maruti S-Preso to Swift, These 10 Hatchbacks Are Getting Discount Of Up To 75 Thousand Rupees, Check List Before Going to Showroom

फॉक्सवैगन ने लॉन्च किए स्पोर्टी लुक और एडवांस्ड फीचर्स से लैस पोलो और वेंटो के रेड एंड व्हाइट एडिशन मॉडल, जानिए कीमत और फीचर्स October 17, 2020 at 09:59PM

फॉक्सवैगन ने पोलो और वेंटो का रेड एंड व्हाइट एडिशन लॉन्च कर दिया है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए लॉन्च किए गए इन दो नए मॉडल्स से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं। 9.20 लाख रुपए कीमत के साथ लॉन्च हुआ स्पेशल एडिशन हैचबैक पोलो हाईलाइन प्लस AT ट्रिम पर बेस्ड है जबकि लिमिटेड एडिशन वेंटो मिड-साइड सेडान हाईलाइन AT ट्रिम पर बेस्ड है जिसकी कीमत 11.49 लाख रुपए है। (सभी कीमतें, दिल्ली एक्स-शोरूम)

1. फॉक्सवैगन पोलो रेड एंड व्हाइट स्पेशल एडिशन फीचर्स और इंजन डिटेल्स

  • नया पोलो वैरिएंट कैंडी व्हाइट, सनसेट रेड और फ्लैश रेड कलर स्कीम में उपलब्ध है। कैंडी व्हाइट, सनसेट रेड कलर वैरिएंट में ब्लैक-आउट रूफ, स्पॉइलर और विंग मिरर मिलते हैं, जबकि फ्लैश रेड में इन एलीमेंट्स को व्हाइट कलर में पेंट किया गया है। इसके अलावा, फ्रंट फेंडर्स पर 'Red&White' बैजिंग और दरवाजों पर डिकल्स पैकेज को बेहतरीन लुक देते हैं।
  • पोलो हाईलाइन प्लस एटी पर बेस्ड लिमिटेड-एडिशन वैरिएंट हैचबैक में एक समान ही ड्राइवट्रेन और फीचर लिस्ट देखने को मिलेंगी। इसमें 110 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • इक्विपमेंट लिस्ट की बात करें तो इसमें 16 इंच अलॉय व्हील्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, क्रूज कंट्रोल, रेन-सेसिंग वाइपर, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर-व्यू मिरर, फॉग लैंप, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, ABS, ESC और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
  • पोलो रेड एंड व्हाइट स्पेशल एडिशन की कीमत हाईलाइन प्लस AT वैरिएंट के बराबर ही है। हालांकि, इसकी कीमत पोलो GT TSI AT से 47,000 रुपए से कम है।

फॉक्सवैगन पोलो प्राइस लिस्ट (16 अक्टूबर 2020 के अनुसार)

वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम, भारत)
1.0 MPI ट्रेंडलाइन 5.88 लाख रु.
1.0 MPI कंफर्टलाइन प्लस 6.82 लाख रु.
1.0 TSI हाईलाइन प्लस 8.09 लाख रु.
1.0 TSI हाईलाइन प्लस AT 9.20 लाख रु.
1.0 TSI हाईलाइन प्लस AT (रेड एंड व्हाइट एडिशन) 9.20 लाख रु.
GT TSI AT 9.67 लाख रु.

2. फॉक्सवैगन वेंटो रेड एंड व्हाइट स्पेशल एडिशन फीचर्स और इंजन डिटेल्स

  • वेंटो रेड और व्हाइट स्पेशल एडिशन, पोलो की तरह ही स्टाइल एलीमेंटस को प्रदर्शित करता है। हालांकि, इसमें फ्लैश रेड कलर ऑप्शन नहीं मिलेगा।
  • इसमें भी फॉक्सवैगन का नया 110 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जिसे 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • हालांकि, मिड-साइज सेडान का लिमिटेड वैरिएंट सेकंड-टॉप वेंटो हाईलाइन AT ट्रिम पर बेस्ड है, और इसके परिणामस्वरूप इसमें टॉप-स्पेक वैरिएंट के कुछ फीचर्स जैसे एलईडी हेडलैंप, DRLs, 16-इंच अलॉय व्हील्स, लैदरेट अपहोल्स्ट्री, रियर पार्किंग कैमरा और साइड एयरबैग्स नहीं मिलते।
  • फिर भी, इसमें 15 इंच अलॉय व्हील्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग के साथ रियर-व्यू मिरर, फॉग लैंप, डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
  • कंपनी ने स्पेशल एडिशन वेंटो की कीमत 11.49 लाख रुपए रखी है, जो कि हाईलाइन एटी ट्रिम की कीमत से लगभग 70,000 रुपए कम है।

फॉक्सवैगन वेंटो प्राइस लिस्ट (16 अक्टूबर 2020 के अनुसार)

वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम, भारत)
1.0 TSI ट्रेंडलाइन 8.94 लाख रु.
1.0 TSI कंफर्टलाइन प्लस 10.00 लाख रु.
1.0 TSI हाईलाइन 10.00 लाख रु.
1.0 TSI हाईलाइन प्लस 12.08 लाख रु.
1.0 TSI हाईलाइन प्लस AT (रेड एंड व्हाइट एडिशन) 11.49 लाख रु.
1.0 TSI हाईलाइन प्लस AT 12.19 लाख रु.
GT TSI AT 13.40 लाख रु.


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Volkswagen Polo, Vento Special Edition variants launched, Know Features Price And Specifications

नींद के पैटर्न के साथ स्ट्रेस लेवल पर भी नजर रखेगा सैमसंग का सस्ता फिटनेस बैंड गैलेक्सी फिट 2, जानिए कीमत और फीचर्स October 17, 2020 at 08:23PM

सैमसंग ने अपने लेटेस्ट फिटनेस बैंड गैलेक्सी फिट 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने इसे महीने की शुरुआत में हुए लाइफ अनस्टॉपेबल वर्चुअल इवेंट में शोकेस किया था। कंपनी का दावा है कि गैलेक्सी फिट 2 AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। एक बार चार्ज करने पर इसमें 21 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है साथ ही इसमें कई तरह के वर्कआउट मोड भी मिलते हैं।


कोरोनावायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए, इसमें हैंड वॉश फीचर भी जोड़ा गया है, जो समय-समय पर हाथ धोने की याद दिलाता रहेगा। सैमसंग गैलेक्सी फिट 2 फिटबैंड 5ATM वाटर रेसिस्टेंस है और इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी फिट 2: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • भारत में सैमसंग गैलेक्सी फिट 2 की कीमत 3,999 रुपए है। इसे ब्लैक और स्कारलेट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
  • इसे अमेजन, सैमसंग डॉट कॉम और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा के लिए होगा। बिक्री शुरू हो चुकी है।

सैमसंग गैलेक्सी फिट 2: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • सैमसंग गैलेक्सी फिट 2 में 1.1 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो बेहतर विजिबिलिटी के लिए 450nits की ब्राइटनेस प्रदान करता है।
  • यह एक फ्रंट टच बटन के साथ आता है जो ईजी नेविगेशन और वेक-अप, रिटर्न टू होम और कैंसिल जैसे सिंपल फंक्शन्स को करने में सक्षम है।
  • यूजर्स 70 से अधिक डाउनलोड किए गए वॉच फेसेस के साथ गैलेक्सी फिट 2 को कस्टमाइज कर सकते हैं और एक बार में 12 डेडिकेटेड विजेट सेट कर सकते हैं।
  • गैलेक्सी फिट 2 सैमसंग हेल्थ ऐप से पांच ऑटोमैटिक वर्कआउट और सैमसंग हेल्थ ऐप के प्रीसेट के माध्यम से यह लगभग 90 से अधिक वर्कआउट को ट्रैक करता है।
  • यह स्लीप स्कोर एनालिसिस के साथ आता है जो आपके नींद लेने के पैटर्न को चार चरणों - वेक, REM, लाइट और डीप के माध्यम से ट्रैक करता है।
  • इसमें स्ट्रेस ट्रैकिंग की भी सुविधा है जो यूजर के तनाव के स्तर पर नजर रखता है और हाई स्ट्रेस लेवल का पता चलने पर एक ब्रीदिंग गाइड का सुझाव देता है।
  • यह आपके फोन के म्यूजिक प्लेयर पर क्विक एक्सेस भी प्रदान करता है।
  • गैलेक्सी फिट 2 फिटबैंड 5ATM वाटर रेसिस्टेंस और वाटर लॉक मोड के साथ आता है जो स्विमिंग सेशन या किसी भी वॉटर बेस्ड एक्टिविटी के दौरान काम आता है।
  • इसमें 159mAh बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में रेगुलर ऑपरेशन करने पर 15 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। कम से कम फंक्शन इस्तेमाल करने पर इसमें 21 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। यह सिर्फ 21 ग्राम वजनी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसमें स्ट्रेस ट्रैकिंग की भी सुविधा है जो यूजर के तनाव के स्तर पर नजर रखता है और हाई स्ट्रेस लेवल का पता चलने पर एक ब्रीदिंग गाइड का सुझाव देता है।

घर बैठे होंगे मां वैष्णो देवी के लाइव दर्शन, तो वॉट्सऐप की प्रॉब्लम दूर करने कंपनी खुद करेगी कॉन्टैक्ट; पढ़ें इस वीक के टेक-ऐप से जुड़े सभी अपडेट October 17, 2020 at 03:30PM

आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।

1. घर बैठे होंगे मां वैष्णो देवी के दर्शन
अब वैष्णो देवी माता के दर्शन आप घर बैठे कर सकते हैं। इसके लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसे 'माता वैष्णो देवी' (Mata Vaishno Devi) नाम दिया गया है। इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यहां आरती भी लाइव देखी जा सकेगी। इतना ही नहीं, यात्रा पर जाने के लिए इसी ऐप के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। अभी यह ऐप सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

2. गूगल का 'hum to search' फीचर
म्यूजिक लवर्स के लिए गूगल ने अपने सर्च टूल में नया फीचर को एड किया है। इस फीचर का नाम 'hum to search' है। इस मजेदार फीचर के जरिए आपके दिमाग में जो भी सॉन्ग चल रहे हों उसे आप गुनगुनाकर, गाकर या फिर सिटी बजाकर गूगल को बता सकते हैं और फिर गूगल मशीन लर्निंग के जरिए इसकी पहचान करने की कोशिश करेगा।

ऐसे काम करेगे फीचर
आपको गूगल सर्च इंजन पर 'What’s the song' लिखना होगा। या फिर आपको नए ऐड किए गए सर्च सॉन्ग के बटन पर टैप करना होगा इसके बाद केवल गाने को गुनगुनाना है। फिर गूगल आपको अपनी तरफ से मैच गाने को बताएगा जिस पर टैप करके आप उसे सुन सकेंगे। इसमें इंसान का गाना, गुनगुनाना और सीटी बजाना शामिल है।

3. मैप बताएगा जहां जा रहे वो जगह कितना बिजी
गूगल ने एक और नया फीचर को जोड़ दिया है। इस फीचर के जरिए गूगल मैप्स पर जल्द ही यूजर्स को बिजी प्लेस के बारे में जानकारी मिलेगी। मैप्स पर अभी रेस्टोरेंट और दूसरे बिजनेसेज कितने व्यस्त हैं, इसकी सुविधा मिलती है। अब आप डायरेक्ट इस बात का पता लगा पाएंगे कि कोई स्पेसिफिक लोकेशन कितनी ज्यादा बिजी है। गूगल ने साफ किया है कि ऐसी जगहों की व्यस्तता की जानकारी सीधे मैप्स पर मिलेगी।

4. वॉट्सऐप का नया फीचर
वॉट्सऐप ने नया इन-ऐप सपोर्ट फीचर पेश कर दिया है। इसकी मदद से वॉट्सऐप में आने वाले बग या दूसरी प्रॉब्लम की रिपोर्ट डायरेक्ट कंपनी को कर पाएंगे। कंपनी बीटा वर्जन पर इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसके बाद इसका अपडेट सभी यूजर्स को दिया जाएगा। ये फीचर एंड्रॉयड यूजर्स को 2.20.201.5 और 2.20.202.7 बीटा वर्जन में आ गया है। यह सुविधा 'कॉन्टैक्ट अस' पेज के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

इस सेटिंग को करना होगा फॉलो
यूजर्स को अपनी शिकायत भेजने के लिए Settings => Help => Contact us में जाना होगा। यहां पर यूजर को अपनी शिकायत टाइप करने और प्रॉब्लम से जुड़े फोटो अटैच करने का ऑप्शन मिलेगा। पूरी जानकारी देने के बाद उसे सेंड कर देना है। हालांकि, टेक्स्ट मैसेज, मीडिया फाइल्स और स्टेटस अपडेट इस इन-ऐप सपोर्ट के जरिए प्रदान किए जाने वाले लॉग में शामिल नहीं होंगे।

5. नोकिया में आया एंड्रॉयड 11 का अपडेट
HMD ग्लोबल ने नोकिया के 14 डिवाइस के लिए एंड्रॉयड 11 अपडेट जारी किया है। इनमें नोकिया 2.2 से लेकर नोकिया 9 प्योरव्यू तक शामिल है। यूजर्स को लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 का अपडेट दिसंबर 2020 से मिलना शुरू हो जाएगा, जो अप्रैल 2021 तक मिलता रहेगा। इन स्मार्टफोन में मिलेगा अपडेट...

दिसंबर जनवरी अप्रैल
नोकिया 8.3 5G नोकिया 4.2 नोकिया 7.2
नोकिया 8.1 नोकिया 3.4 नोकिया 6.2
नोकिया 5.3 नोकिया 2.4 नोकिया 3.2
नोकिया 2.2 नोकिया 2.3 नोकिया 1 प्लस
नोकिया 1.3


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Weekly Discriber: Which Apps and Technology Were Updated 11 to 17 October, 2020
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...