Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thursday, March 5, 2020
42 भाषा में वेबपेज पढ़कर सुनाएगा गूगल असिस्टेंट; कंपनी ने जारी किया रीड आउट लाउड फीचर, आवाज और अंदाज भी तय कर सकेंगे March 05, 2020 at 02:47AM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
होंडा ने CRF1100L अफ्रीका ट्विन लॉन्च की, 1084cc का इंजन और टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा March 05, 2020 at 02:26AM
ऑटो डेस्क. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 2020 होंडा CRF1100L अफ्रीका ट्विन सुपर बाइक भारतीय बाजार में उतार दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.35 लाख रुपए है। इसमें 1,084cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है। बाइक में नई टेक्नोलॉजी के साथ नई कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें नई फेयरिंग, लाइट फ्रेम, 25 लीटर का फ्यूल टैंक और हाईट एडजेस्ट करने वाली विंडस्क्रीन मिलेगी।
इतना पावरफुल है इंजन
इसमें 1,084cc का इंजन दिया है, कंपनी का कहना है कि पुराने मॉडल की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा पावर और 11 प्रतिशत ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 101 bhp पर 7,500 rpm का पावर और 105 Nm पर 6,250 rpm का पीक टॉर्क जनेरट करता है। इंजन में लाइटर एल्युमीनियम सिलेंडर स्लीव्स और रीडिजाइन इंजन केसिंग मिलेगी।
व्हील कंट्रोल के साथ आने वाली ये होंडा अफ्रीकाट्विन लेटेस्ट बाइक भी है। राइडर व्हील कंट्रोल को बंद भी कर सकता है। इसमें नया टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। जो ब्लूटूथ ऑडियो कनेक्टिविटी के साथ आता है। ये एपल कारप्ले कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल ट्रांसमिशन 20.4 kmpl और ऑटोमैटिक DCT वर्जन 20.8 kmpl का माइलेज देता है।
इसमें चार राइडिंग ऑप्शन टूर, अर्बन, ग्रावल और ऑफ-रोड दिया है। इसके साथ दो कस्टमाइज यूजर मोड्स दिए हैं। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 18.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसके रियर सस्पेंशन प्रो-लिंक मोनोशॉक एल्युमीनियम के हैं। इसका फ्रंट व्हील 21-इंच और रियर व्हील 18-इंच का है। स्पीड को कंट्रोल करने के लिए फ्रंट व्हील में 310mm का डिस्क ब्रेक दिया है। इसमें एंट्री-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1500 रु. से कम कीमत के 5 वायरलेस ईयरफोन, मिलेगा वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, पानी की बौछारें भी बेअसर March 05, 2020 at 01:27AM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रियलमी का पहला फिटनेस बैंड लॉन्च, क्रिकेट खेलने की एक्टिविटी करेगा ट्रैक; डिस्प्ले में 5 डायलिंग फेस मिलेंगे March 05, 2020 at 12:43AM
गैजेट डेस्क. रियलमी ने आज भारतीय बाजार में अपनी न्यू रियलमी 6 सीरीज के साथ रियलमी बैंड लॉन्च किया है। ये भारत में लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला फिटनेस बैंड भी है। इस बैंड में यूएसबी डायरेक्ट चार्जिंग और स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर दिया है। इसमें 5 डायलिंग फेस भी दिए हैं। बैंड को तीन स्ट्रैप कलर्स ब्लैक, ग्रीन और यलो में खरीद पाएंगे। ये बैंड कंपनी केलिंक ऐप से कनेक्ट होकर यूजर की फिटनेस को ट्रैक करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि ये बैंड श्याओमी के मी बैंड 4 का कॉम्पटीटर बन सकता है।
रियलमी बैंड की कीमत
इसकी कीमत 1499 रुपए तय की गई है। लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बिक्री कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। हालांकि, ये लिमिटेड समय के लिए है। कंपनी का कहना है कि पहले आने वाले को ये बैंड पहले मिलेगा। इसकी पहली रेगुलर सेल 9 मार्च को होगी। इसे अमेजन इंडिया के साथ दूसरे ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे।
रियलमी बैंड के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इसमें 0.96-इंच का कलर TFT LCD पैनल दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 80x160 पिक्सल है। डिस्प्ले में एक टच बटन दिया है। ये 5 लेवल ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। बैंड की ब्राइटनेस को लिंक ऐप की मदद से भी कम या ज्यादा कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि अभी इसमें 5 फेस दिए हैं, जो ऐप अपडेट होने के साथ बढ़ जाएंगे।
ये यूजर की फिटनेस को ट्रैक करता है। इसमें हार्ट रेट सेंसर दिया है, जो रियल टाइम हार्ट रेट हर 5 मिनट में बताता है। इसमें स्लीप क्वालिटी मॉनीटर भी दिया है, जो यूजर की नींद को ट्रैक करता है। इसमें 9 स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए हैं जिसमें वॉकिंग, रनिंग, योगा और अन्य शामिल हैं। इसमें क्रिकेट मोड भी दिया है। इस मोड की मदद से क्रिकेट खेलने के दौरान होने वाली एक्टिविटी ट्रैक होगी।
इस बैंड को IP68 सर्टिफिकेट मिलाहै। यानी गंदगी, डस्ट, सेंड और पानी की बूंदों से ये पूरी तरह सेफ रहता है। ये फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, ट्विटर, टिकटॉक और यूट्यूब के साथ कई अन्य ऐप्स के नोटिफिकेशन दिखाया है। मौसम से जुड़ीजानकारी भी बैंड पर देख सकते हैं।
इसमें थ्री-एक्सेस एक्सेलेरोमीटर, रोटर वाइब्रेशन मोटर और ब्लूटूथ वर्जन 4.2 दिया है। जिन स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप या उससे ज्यादा वर्जन वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है, उनसे इसे कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें 90mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि ये 6 से 9 दिन का बैकअप देती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रियलमी 6 और 6 प्रो लॉन्च, 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाएंगे स्मार्टफोन; शुरुआती कीमत 12999 रुपए March 04, 2020 at 10:25PM
गैजेट डेस्क. रियलमी ने भारतीय बाजार में नई रियलमी 6 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन रियलमी 6 और 6 प्रो को लॉन्च किया गया है। दोनों स्मार्टफोन 30 वॉट के चार्जर के साथ आएंगे। कंपनी का कहना है कि इन चार्जर से फोन की बैटरी 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। ये स्मार्टफोन भारत के नेविक नेविकेशन को सपोर्ट करेंगे। कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन यूजर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करेंगे।
रियलमी 6 के वैरिएंट की कीमत
वैरिएंट | कीमत |
4GB+64GB | 12,999 रुपए |
6GB+128GB | 14,999 रुपए |
8GB+128GB | 15,999 रुपए |
रियलमी 6 प्रो के वैरिएंट की कीमत
वैरिएंट | कीमत |
6GB+64GB | 16,999 रुपए |
6GB+128GB | 17,999 रुपए |
8GB+128GB | 18,999 रुपए |
रियलमी 6 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले | 6.5-इंच फुल HD+ डिस्प्ले |
प्रोसेसर | मीडियाटेक हीलियो G90T |
रैम | 4GB/6GB/8GB |
स्टोरेज | 64GB/128GB |
फ्रंट कैमरा | 16 मेगापिक्सल |
रियर कैमरा | 64+8+2+2 मेगापिक्सल |
बैटरी | 4300mAh, 30 वॉट चार्जर |
चार्जिंग | 60 मिनट में फुल चार्ज |
रियलमी 6 प्रो के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले | 6.6-इंच फुल HD+ डिस्प्ले |
प्रोसेसर | स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट |
रैम | 6GB/8GB |
स्टोरेज | 64GB/128GB |
फ्रंट कैमरा | 16+8 मेगापिक्सल |
रियर कैमरा | 64+8+2+2 मेगापिक्सल |
बैटरी | 4300mAh, 30 वॉट चार्जर |
चार्जिंग | 60 मिनट में फुल चार्ज |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किन-किन देशों में पहुंच चुका है कोरोनावायरस, घर बैठे इन साइट्स पर मिलेगी इसकी सही और सटीक जानकारी March 04, 2020 at 09:25PM
गैजेट डेस्क. चमगादड़ों से फैले कोरोनावायरस या COVID-19 की जद में अबतक दुनिया के 72 देश आ चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वायरस की चपेट में आने से दुनियाभर में अबतक कुल 3285 मौतें हो चुकी है और 95416 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 53278 लोग स्थिति सामान्य है। वायरस भारत में दस्तक दे चुका है जहां अबतक 29 मामले सामने आ चुके हैं। सरकार और स्वास्थ्य संगठनों की ओर से संक्रमण से बचने की हिदायत दी जा रही है। कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की भी छूट दे दी है। ऐसे में अगर आप यह पता लगाना चाहते हैं कि कोरोनावायरस आपके शहर में पहुंचा या नहीं, तो घर बैठे इसका पता लगाया जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो में मिलेगा नया 1.0 TSI इंजन, गाड़ी की शुरुआती कीमत 5.82 लाख रुपए March 04, 2020 at 08:08PM
ऑटो डेस्क. फॉक्सवैगन ने अपनी पॉपुलर हैचबैक पोलो और सेडान वेंटो को BS6-कम्पलायंट इंजन के साथ अपडेट किया है। अब इन कार में नया 1.0 TSI इंजन मिलेगा। कंपनी ने अपने 1.5-लीटर TDI डीजल, 1.6-लीटर MPI पेट्रोल, 1.2-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन को ड्रॉप किया है। साथ ही, 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को भी ड्रॉप किया है। BS6 पोलो की शुरुआती कीमत 5.82 लाख और BS6 वेंटो की शुरुआती कीमत 8.86 लाख रुपए है।
BS6 पोलो के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें
मॉडल | वैरिएंट | कीमत |
पोलो 1.0 MPI (6-स्पीड MT) | ट्रेंडलाइन, कम्फर्टलाइन, हाईलाइन प्लस | 5.82-7.80 लाख |
पोलो 1.0 TSI (6-स्पीड MT & AT) | हाईलाइन प्लस, GT लाइन | 8.02-9.59 लाख |
BS6 वेंटो के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें
मॉडल | वैरिएंट | कीमत |
वेंटो 1.0 TSI (6-स्पीड MT) | ट्रेडलाइन, कम्फर्टलाइन, हाईलाइन, हाईलाइन प्लस | 8.86-11.99 लाख |
वेंटो 1.0 TSI (6-स्पीड AT) | हाईलाइन, हाईलाइन प्लस | 12.09-13.29 लाख |
इंजन का पावर
पोलो ट्रेडलाइन, कम्फर्टलाइन और हाईलाइन प्लस वैरिएंट में अपडेटेड 1.0-लीटर, थ्री-सिलेंडर MPI इंजन मिलेगा। ये 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। वहीं, नया 1.0 TSI इंजन सिर्फ हाईलाइन प्लस और GT लाइन वैरिएंट में मिलेगा। ये इंजन 110hp का पावर और 175Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस टर्बो-पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
दूसरी तरफ, वेंटो के 1.6 MPI और 1.2 TSI इंजन को 1.0 TSI इंजन से रिप्लेस किया गया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड वैरिएंटमें मिलेंगे। वहीं, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सिर्फ हाईलाइन और हाईलाइन प्लस वैरिएंट में मिलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सैमसंग गैलेक्सी M31 की पहली सेल आज, 6GB रैम, 64MP क्वाड कैमरा और 6000mAh बैटरी से लैस March 04, 2020 at 06:48PM
गैजेट डेस्क. सैमसंग अपनी ऑनलाइन सेल होने वाली गैलेक्सी M सीरीज के M31 स्मार्टफोन की आज पहली सेल करेगी। ये सेल 12pm पर अमेजन इंडिया और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट दोनों पर शुरू होगी। फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा और 6000mAh की बैटरी दी है। फोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपए है। इसेदो स्टोरेज वैरिएंट में खरीदा जा सकता है।
1. बॉक्स में क्या मिलेगा?
फोन का बॉक्स व्हाइट कलर का है। जिसके ऊपर और साइड में सैमसंग की ब्रांडिंग और स्मार्टफोन का मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स खोलेने पर सबसे पहले एक सेक्शन निकलता है, जिसके अंदर यूजर मैनुअल और सिम ट्रे टूल दिया है। इसके ठीक नीचे हैंडसेट रखा है। बॉक्स में सैमसंग का 15 वॉट वाला सुपरफास्ट चार्जर, USB C-टाइप केबल दी है।
2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन
राइट साइड में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है। जिसके ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स की दी हैं। फोन में ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन दिया है। फोन के लेफ्ट साइड में ट्रिपल स्लॉट वाली हाईब्रिड सिम ट्रे दी है। फोन के नीचे की तरफ प्राइमरी माइक्रोफोन, C-टाइप पोर्ट, 3.5mm फीमेल पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है। फोन के बैक साइड के टॉप लेफ्ट पर क्वाड कैमरा एक सेक्शन के अंदर ससेटअप किया गया है। कैमरा की LED लाइट भी इसी सेक्शन में दी है।
3. फोन का डिस्प्ले
इसमें 6.4-इंच का सुपर एमोलेड कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। वहीं, पिक्सल पर इंच डेनसिटी 411 ppi है। स्क्रैच और डेमेज होने से बचाने के लिए स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है।
4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी
इसमें एक्सीनोस 9611 ऑक्टा-कोर (4x2.3 GHz कोरटेक्स-A73 एंड 4x1.7 GHz कोरटेक्स-A53) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU माली-G72 MP3 है। फोन दो वैरिएंट में आएगा है। जिसमें 64GB स्टोरेज + 6GB रैम और 128GB स्टोरेज + 6GB रैम दी है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया है।
5. कैमरे में कितना दम?
गौरव चौधरी के मुताबिक इस फोन के कैमरा में फोटो और वीडियो के लिए कई फीचर्स मिलेंगे। फ्रंट और रियर दोनों कैमरा से 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया है। 64 मेगापिक्सल (f/1.8) 26mm वाइड लेंस, 8 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल (f/2.2) 25mm मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल (f/2.2) डेप्थ लेंस दिया है। इसके साथ पावरफुल LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा जैसे फीचर्स दिए हैं। सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल (f/2.0) वाइड लेंस दिया है।
6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी
ओएस : इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। जो कंपनी के वन यूआई 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इसमें कस्टमाइज से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे।
बैटरी : फोन का सबसे बेस्ट पार्ट 6000mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 2 दिन का बैकअप देती है। हालांकि, इतनी पावरफुल बैटरी के साथ 15 वॉट का ही चार्जर मिल रहा है। इसके और ज्यादा कैपेसिटी वाला किया जा सकता था।
7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स
कनेक्टिविटी : फोन 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB C-टाइप पोर्ट, FM रेडियो, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।
सिक्योरिटी : फोन के बैक साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो तेजी से काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।
8. कीमत और हमारी राय
सैमसंग का गैलेक्सी M31 कम कीमत में पावरपैक स्मार्टफोन है। यदि आपको एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश है जिसे बार-बार चार्ज करने का झंझट नहीं हो। साथ ही, फोन से बेहतर फोटोग्राफी कर पाएं। तब ये फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today