एचएमडी ग्लोबल ने भारतीय बाजार में अपने नोकिया 2.4 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। नया नोकिया फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले के साथ आता है और खास बात यह भी है कि इसे एक बार चार्ज करने पर दो दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
नोकिया 2.4 के बैक पैनल पर यूनिक पैटर्न दिया गया है, जिसे कंपनी नॉर्डिक डिजाइन कह रही है, और इसमें तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन उपलब्ध है। फोटो-वीडियो के लिए, नोकिया फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। के साथ आता है। नोकिया 2.4 ने नोकिया 3.4 के साथ ही सितंबर में शुरुआत की थी। हालांकि, बाद वाला मॉडल भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है।
नोकिया 2.4 स्मार्टफोन: भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स
- भारत में नोकिया 2.4 के एकमात्र 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,399 रुपए है।
- फोन चारकोल, डस्क और फजॉर्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
- यह नोकिया इंडिया की वेबसाइट पर विशेष रूप से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
- हालांकि, यह 4 दिसंबर से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लाइव होने के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध रहेगा।
- लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो, 4 दिसंबर को रात 11:59 बजे तक नोकिया इंडिया वेबसाइट के माध्यम से नोकिया 2.4 का ऑर्डर देने वाले पहले 100 ग्राहकों को 007 मर्चेंडाइज्ड हैंपर दिया जाएगा, जिसमें 007 स्पेशल एडिशन की बोतल, कैप और एक मेटल कीचेन होगी।
- नोकिया 2.4 के साथ 3550 रुपए के जियो बेनेफिट्स भी उपलब्ध होंगे, जिसमें 349 रुपए के रिचार्ज पर 2 हजार रुपए का इंस्टेंट कैशबैक के साथ पार्टनर्स से 1,550 वाउचर दिए जाएंगे। जियो ऑफर्स नए और मौजूदा, दोनों जियो ग्राहकों के लिए लागू है।
- सितंबर में, नोकिया 2.4 ने EUR 119 (लगभग 10,500 रुपए) कीमत के साथ यूरोप में अपना डेब्यू किया था।
नोकिया 2.4 स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन
- डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाला नोकिया 2.4 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है और कंपनी ने दो साल के ओएस अपडेट देने का भी वादा किया है, जिसमें एंड्रॉइड 11 और एंड्रॉइड 12 शामिल है।
- फोन 6.5-इंच एचडी प्लस (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशो मिलता है। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है, जिसे 3GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में दो रियर कैमरे हैं, जिसमें f/2.2 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए, फ्रंट में f/2.4 लेंस के साथ 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
- स्टोरेज की बात करें तो, नोकिया 2.4 में 64 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जो एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं।
- फोन एफएम रेडियो सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी शामिल है।
- सिक्योरिटी के लिए नोकिया 2.4 में एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है।
- फोन में 4500mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर दो दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।
- फोन सिर्फ 189 ग्राम वजनी है और इसका डायमेंशन 165.85x76.30x8.69 एमएम है।
3 दिसंबर को लॉन्च होगा दो सेल्फी कैमरे वाला इंफिनिक्स जीरो 8i, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today