Thursday, November 26, 2020

नोकिया 2.4 ने भारतीय बाजार में की एंट्री, प्री-बुकिंग करने वाले पहले 100 ग्राहकों को कई सारे गिफ्ट्स दे रही कंपनी November 26, 2020 at 12:14AM

एचएमडी ग्लोबल ने भारतीय बाजार में अपने नोकिया 2.4 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। नया नोकिया फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले के साथ आता है और खास बात यह भी है कि इसे एक बार चार्ज करने पर दो दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।

नोकिया 2.4 के बैक पैनल पर यूनिक पैटर्न दिया गया है, जिसे कंपनी नॉर्डिक डिजाइन कह रही है, और इसमें तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन उपलब्ध है। फोटो-वीडियो के लिए, नोकिया फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। के साथ आता है। नोकिया 2.4 ने नोकिया 3.4 के साथ ही सितंबर में शुरुआत की थी। हालांकि, बाद वाला मॉडल भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है।

वीवो ने लॉन्च किया लो-बजट स्मार्टफोन Y1s, कंपनी दे रही वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट समेत कई तरह के ऑफर

नोकिया 2.4 स्मार्टफोन: भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स

  • भारत में नोकिया 2.4 के एकमात्र 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,399 रुपए है।
  • फोन चारकोल, डस्क और फजॉर्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
  • यह नोकिया इंडिया की वेबसाइट पर विशेष रूप से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
  • हालांकि, यह 4 दिसंबर से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लाइव होने के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध रहेगा।
  • लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो, 4 दिसंबर को रात 11:59 बजे तक नोकिया इंडिया वेबसाइट के माध्यम से नोकिया 2.4 का ऑर्डर देने वाले पहले 100 ग्राहकों को 007 मर्चेंडाइज्ड हैंपर दिया जाएगा, जिसमें 007 स्पेशल एडिशन की बोतल, कैप और एक मेटल कीचेन होगी।
  • नोकिया 2.4 के साथ 3550 रुपए के जियो बेनेफिट्स भी उपलब्ध होंगे, जिसमें 349 रुपए के रिचार्ज पर 2 हजार रुपए का इंस्टेंट कैशबैक के साथ पार्टनर्स से 1,550 वाउचर दिए जाएंगे। जियो ऑफर्स नए और मौजूदा, दोनों जियो ग्राहकों के लिए लागू है।
  • सितंबर में, नोकिया 2.4 ने EUR 119 (लगभग 10,500 रुपए) कीमत के साथ यूरोप में अपना डेब्यू किया था।

माइक्रोमैक्स in 1b स्मार्टफोन की आज से बिक्री शुरू, इस कार्ड पर 5% कैशबैक मिलेगा और नो कोस्ट EMI पर खरीद पाएंगे

नोकिया 2.4 स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाला नोकिया 2.4 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है और कंपनी ने दो साल के ओएस अपडेट देने का भी वादा किया है, जिसमें एंड्रॉइड 11 और एंड्रॉइड 12 शामिल है।
  • फोन 6.5-इंच एचडी प्लस (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशो मिलता है। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है, जिसे 3GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में दो रियर कैमरे हैं, जिसमें f/2.2 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए, फ्रंट में f/2.4 लेंस के साथ 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
  • स्टोरेज की बात करें तो, नोकिया 2.4 में 64 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जो एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं।
  • फोन एफएम रेडियो सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी शामिल है।
  • सिक्योरिटी के लिए नोकिया 2.4 में एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है।
  • फोन में 4500mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर दो दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।
  • फोन सिर्फ 189 ग्राम वजनी है और इसका डायमेंशन 165.85x76.30x8.69 एमएम है।

3 दिसंबर को लॉन्च होगा दो सेल्फी कैमरे वाला इंफिनिक्स जीरो 8i, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह 4 दिसंबर से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लाइव होने के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध रहेगा।

वीवो ने लॉन्च किया लो-बजट स्मार्टफोन Y1s, कंपनी दे रही वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट समेत कई तरह के ऑफर November 25, 2020 at 10:27PM

वीवो Y1s को भारत में कंपनी के लेटेस्ट लो-बजट स्मार्टफोन के तौर पर साइलेंटली लॉन्च कर दिया है। फोन को कंपनी की साइट पर लिस्ट किया गया है और इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन में एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर, मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर, 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4030mAh की बैटरी शामिल है।


वीवो Y1s को एंट्री-लेवल हैंडसेट के रूप में बाजार में उतारा गया है और इसकी कीमत 10,000 रुपए से भी कम है। भारत में इसे दो कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। वीवो ने जल्द ही भारत में अपना मिड-रेंज फ्लैगशिप फोन वीवो V20 प्रो भी जल्द ही लॉन्च करेगी।

3 दिसंबर को लॉन्च होगा दो सेल्फी कैमरे वाला इंफिनिक्स जीरो 8i, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ

वीवो Y1s स्मार्टफोन: भारत में कीमत और सेल डेट

दो कलर्स - ऑरोरा ब्लू और ऑलिव ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है।
  • वीवो Y1s को आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, लेकिन फिलहाल कीमत की कोई घोषणा नहीं की गई है।
  • हालांकि, मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम ने पुष्टि की है कि फोन की भारत में कीमत इसके सिंगल 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट ऑप्शन की कीमत 7,990 रुपए।
  • इसे दो कलर्स - ऑरोरा ब्लू और ऑलिव ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है।
  • वीवो Y1s जियो लॉक-इन ऑफर के साथ आता है जो यूजर्स को 4550 रुपए तक के बेनेफिट्स प्रदान करता है।
  • कंपनी साथ में 90- दिन की शेमारू ओटीटी सब्सक्रिप्शन और वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है।

माइक्रोमैक्स in 1b स्मार्टफोन की आज से बिक्री शुरू, इस कार्ड पर 5% कैशबैक मिलेगा और नो कोस्ट EMI पर खरीद पाएंगे

वीवो Y1s स्मार्टफोन: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आने वाला वीवो Y1s स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड फनटच ओएस 10.5 पर काम करता है और इसमें 6.22 इंच का एचडी+ एलसीडी (720x1,520 पिक्सल) है, जिसमें 88.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो मिलता है।
  • यह मीडियाटेक हीलियो P35 MT6765 प्रोसेसर से लैस है और इसे 2GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 32GB का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरा की बात करें तो वीवो Y1s में f/2.2 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/1.8 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के टॉप बेजल पर वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के अंदर बैठता है। वीवो Y1s रियर फ्लैश को सपोर्ट करता है, और इसमें ब्यूटी और टाइम-लैप्स जैसे मोड हैं।
  • फोन में 4030mAh बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए 2.4G वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और बहुत कुछ शामिल हैं।
  • फोन का डायमेंशन 155.11x75.09x8.28 एमएम है और इसका वज़न 161 ग्राम है।
  • सेंसर के तौर पर फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और वर्चुअल गायरोस्कोप शामिल हैं।
  • सिक्योरिटी के लिए वीवो Y1s स्मार्टफोन फेस अनलॉक का सपोर्ट करता है और सिस्टम-वाइड डार्क मोड के साथ आता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीवो Y1s में f/2.2 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/1.8 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

देश का सस्ता और बड़ा सेंकड हैंड कार का बाजार, यहां 5 लाख की मारुति कार 50 हजार में मिल जाएगी November 25, 2020 at 10:17PM

कोविड-19 महामारी के दौरान ज्यादातर लोग अपने व्हीकल से ट्रैवल करना पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि पिछले 2 महीने से ऑटो सेल्स भी तेजी से बढ़ रही है। जिन लोगों का बजट कम है वो सेकंड हैंड कार की तरफ जा रहे हैं। देश में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे महानगरों के अलावा कई शहरों में सेकंड हैंड कार का बड़ा मार्केट है। हालांकि, दिल्ली के करोल बाग स्थित बाजार में कार कई गुना तक सस्ती मिल जाती हैं।

दिल्ली के करोल बाग मार्केट में सेकंड हैंड मारुति वैगनआर को सिर्फ 50 से 60 हजार रुपए में खरीद सकते हैं। हालांकि, ये मॉडल 10 साल तक पुराने हो सकते हैं। बता दें कि नई वैगनआर की एक्स-शोरूम कीमत 4.45 लाख रुपए से शुरू है। वहीं, ऑनरोड इसकी कीमत करीब 5.50 लाख रुपए तक हो जाती है।

दिल्ली में यहां से सेकंड हैंड कार का मार्केट

यूं तो दिल्ली में आप कई जगहों पर सेकंड हैंड कार बिकती हुई नजर आएंगी। कई डीलर्स सड़क किराने इन कारों पर सेल का बोर्ड लगाकर बेचते हैं। वहीं, कई डीलर्स ने सेकंड हैंड कार का शोरूम खोला हुआ है। इन सभी के साथ सेकंड हैंड कार का सबसे बड़ा मार्केट करोल बाग पर हैं। जो जल बोर्ड के पास है। यहां पर मारुति से लेकर महिंद्रा, फोर्ड, हुंडई, वोक्सवैगन समेत कई ब्रांड की कार मौजूद हैं।

देखने में इन कार की कंडीशन बेहतर होती है। यानी इन पर किसी तरह का डेंट नहीं होता और ये चमचमाती नजर आती हैं। कार पर किसी तरह का डेंट या दूसरे निशान होते हैं उन्हें ठीक कर दिया जाता है। कार का मॉडल जितना पुराना होगा, उतनी ज्यादा उसकी प्राइस कम होगी। जैसे यहां 2005 मॉडल वाली मारुति वैगनआर को 50 हजार में खरीदा जा सकता है।

दिल्ली में 15 साल पुराने कार को चलाने की परमिशन नहीं होती है। ऐसे में लोग इतनी पुरानी कार बेहद सस्ते में बेच देते हैं। बात में इन कारों को दिल्ली के बाहर बेच दिया जाता है। कई राज्यों में कार को 20 साल तक चलाने की परमिशन है। हालांकि, शुरुआत में RTO की तरफ से कार का रजिस्ट्रेशन 15 साल का होता है। बाद में कार की स्थिति को देखकर 5 साल के लिए रिन्यू कर दिया जाता है।

कार को फाइनेंस कराने की सुविधा भी मिलेगी

सेकंड हैंड कार मार्केट के डीलर एसएसएस जी कार बाइक एंड प्रोपर्टी ने बताया कि यहां पर सेकंड हैंड कार 50 से 60 हजार रुपए से मिलना शुरू हो जाती हैं। ग्राहक कार के कीमत का पूरा अमाउंट फाइनेंस भी कर सकते हैं। इसके लिए इन्हें कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स देने होते हैं। इन कार के साथ उसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। इस सर्टिफिकेट के आधार पर आप भी कार की लाइफ, इंजन, कलर जैसी जरूरी बातें जान सकते हैं। आप चाहें तो पूरा अमाउंट कैश देकर भी कार खरीद सकते हैं।

सेकंड हैंड कार खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

  • आप इस या इस जैसे किसी भी मार्केट से सेकंड हैंड कार खरीद रहे हैं, तब डीलर्स के साथ कार की कीमत को लेकर मोलभाव जरूर करें। हो सकते तो मार्केट की कई दुकानों पर जाएं। हो सकता है आपको एक ही कार अलग-अलग कीमत पर मिल रही हो।
  • जिस कार को फाइनल करने जा रहे हैं उसका एक्सटीरियर और इंटीरियर अच्छी तरह चेक करें। कार में किसी तरह का डेंट तो नहीं है। चारों टायर के साथ स्टेपनी सही है। कार के साथ जैक दिया है या नहीं। बैटरी को चेक करना नहीं भूलें।
  • कार डील फाइनल करने से पहले उसकी लंबी टेस्ट ड्राइव लें। अलग-अलग सड़कों और स्पीड के हिसाब से टेस्ट करें। हो सके तो 50 किलोमीटर तक टेस्ट ड्राइव करें, फिर भले ही फ्यूल आपका लग जाए। कार के इंजन का पता लगाने के लिए ये जरूरी है।
  • कार से जुड़ी सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स को मांगे। इनमें कार का सर्विस रिकॉर्ड, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस शामिल हैं। इन सभी डॉक्युमेंट्स की ओरिजनल कॉपी ही लें। कार खरीदने के बाद डीलर्स से उसका बिल जरूर मांगे।
  • आपको कार और उसकी जरूरी पार्ट्स की नॉलेज नहीं है तब किसी कार एक्सपर्ट या मैकेनिक को साथ लेकर जाएं। ये जरूरी नहीं है कि जो कार चमचमाती दिख रही है या चलने में बेहतर है, वो पूरी तरह सही हो।

नोट: इस खबर में करोल बाग, दिल्ली के सेकंड हैंड मार्केट के बारे में बताया गया है। यहां शॉप के हिसाब से कार की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cheapest Second Hand Car Market Karol Bagh, Delhi in India; Maruti Hyundai Tata Toyota Ford every Company's Car Sold here

होंडा हॉर्नेट 2.0 रेस्पोस एडिशन की बुकिंग शुरू, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ November 25, 2020 at 09:03PM

होंडा टू व्हीलर्स इंडिया ने हाल ही में हॉर्नेट 2.0 के स्पेशल रेप्सोल एडिशन को लॉन्च कर दिया है। आधिकारिक साइट पर कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। इसका मिनिमम बुंकिंग अमाउंट 5 हजार रुपए रखा गया है। नेकेड स्ट्रीट-फाइटर कंपनी का लेटेस्ट मॉडल है जो 180-200 सीसी सेगमेंट में स्पोर्टी मोटरसाइकिल लाता है। रेप्सोल वैरिएंट को अपने MotoGP हैरिटेज के कारण किसी भी परिचय की आवश्यकता नहीं है और इस तरह होंडा ने इसे एक विशेष पेशकश बना दिया है।

सिर्फ लुक्स नहीं बल्कि परफॉर्मेंस और कंफर्ट के लिए भी पॉपुलर हैं ये 5 बजट फ्रेंडली स्कूटर, देखें लिस्ट

रेप्सोल एडिशन में क्या नया मिलेगा

  • लिमिटेड प्रोडक्शन के साथ, होंडा हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल वैरिएंट में स्टैंडर्ड वैरिएंट की तुलना में एक तेजतर्रार लुक दिया गया है, और इसकी कीमत रु 1.28 लाख (एक्स-शोरूम, गुड़गांव) है। संभवतः, होंडा ने मोटरसाइकिल में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है क्योंकि अपडेट केवल रेप्सोल वैरिएंट की सिग्नेचर कलर स्कीम के साथ इसके कॉस्मेटिक में ही किया गया हैं।
  • बाइक में ट्रिपल-टोन ऑरेंज, व्हाइट और रेड कलर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, जबकि व्हील्स पर ऑरेंज पेंट स्कीम देखी जा सकती है। फ्रंट फेंडर और इंजन एरिया को ब्लैक किया गया है है जबकि हैडलैंप चिन सेक्शन और टैंक एक्सटेंशन पर रेड टच देखा जा सकता है। होंडा हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल वैरिएंट का ऊपरी भाग ऑरेंज कलर में किया गया है, जिसके बीच में काले रंग की पट्टी है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में मिले दो नए कलर वैरिएंट, जानिए रेगुलर मॉडल से कितनी ज्यादा है कीमत

इंजन और फीचर्स में क्या अलग

  • हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल वैरिएंट को नए 184.4 सीसी बीएस 6 कंप्लेंट सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्ट इंजन से लैस है, जो 8500 आरपीएम पर 17 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 6000 आरपीएम पर 16.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे पांच स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर है।
  • मोटरसाइकिल अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में थोड़ा महंगी लगती है और यह सेगमेंट-फर्स्ट यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन के साथ आती है, जो प्री-लोड के लिए एडजस्टेबल है। हॉर्नेट 2.0 मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, मैट संगरिया रेड मेटैलिक और पर्ल इगनीस ब्लैक कलर में भी उपलब्ध है।
  • यह पैडल टाइप डिस्क अप फ्रंट (276 मिमी) और रियर (220 मिमी) और सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम से लैस है। हॉर्नेट 2.0 ने हॉर्नेट 160R को लाइनअप से रिप्लेस किया है और रेप्सोल वैरिएंट की कीमत रेगुलर वैरिएंट से लगभग 2,000 रुपए ज्यादा है। इसमें एलईडी हेडलैंप, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैजर्ड लाइट स्विच, एलईडी टेल लैंप और इंडिकेटर्स आदि फीचर्स भी दिए गए हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honda Hornet 2.0 Repsol Edition Price And Specs Detailed

2020 महिंद्रा थार के 2 क्रैश टेस्ट किए, जानिए कितनी सेफ है ये ऑफ रोड SUV; इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी टेस्ट भी हुआ November 25, 2020 at 08:12PM

महिंद्रा की ऑल न्यू 2020 थार को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी को 20000 बुकिंग मिल चुकी है। इसके लिए ग्राहकों को 7 महीने का लंबा इंतजार करना होगा। दिखने में ये ऑफ रोड SUV जितनी स्टाइलिश है, सेफ्टी के लिहाज से उतनी दमदार भी है। दरअसल, ग्लोबल NCAP ने इसका क्रैश टेस्ट किया है। जिसमें एडल्ट और चाइल्ड की सेफ्टी के लिए इसे रेटिंग दी है। साथ ही, इसका इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) टेस्ट भी किया।

ग्लोबल NCAP द्वारा किए गए क्रैश और ESC टेस्ट का रिजल्ट

  • क्रैश टेस्ट: महिंद्रा थार के क्रैश टेस्ट के लिए दो एडल्ट और दो चाइल्ड डमी का इस्तेमाल किया गया। क्रैश टेस्ट के दौरान थार की मैक्सिमस स्पीड 64kph रही। जब थार सामने की तरफ ऑब्जेक्ट से टकराई, तब उस आगे से उसके परखच्चे उड़ गए। इस दौरान ड्राइवर और पैसेंजर सीट वाला एयरबैग खुल गया। बैक सीट पर बच्चों की डमी लड़खड़ाई, लेकिन वो सीट पर बनी रही। ग्लोबल NCAP ने इसका वीडियो शेयर किया है। क्रैश टेस्ट में थार को एडल्ट के लिए 4 स्टार और चाइल्ड के लिए 4 स्टार रेटिंग मिली।
  • साइड इंपैक्ट टेस्ट: थार का साइड इंपैक्ट टेस्ट भी किया गया। इस टेस्ट के दौरान खड़ी हुई थार में 50kmh की रफ्तार से एक मोबाइल बैरियर टकराती है। इस टेस्ट में ग्लोबल NCAP की तरफ से पास या फेल किया जाता है। जिसमें ये पास हो गई।
  • ESC टेस्ट: ग्लोबल NCAP द्वारा थार का इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) टेस्ट भी किया गया। इस टेस्ट में थार के दो अलग वैरिएंट का इस्तेमाल किया गया। टेस्ट के दौरान तेज रफ्तार से आ रही थार को इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल किया गया। इस दौरान गाड़ी के टायर सड़क से ऊपर उठ गए, लेकिन महज 3 सेकंड में वो कंट्रोल हो गई। हालांकि, थार की रफ्तार कितनी थी इस बारे में नहीं बताया गया।

2020 महिंद्रा थार: वैरिएंट वाइस कीमतें

  • जैसा कि हम टेबल से देख सकते हैं बेस-स्पेक AX ट्रिम, दोनों पेट्रोल-मैनुअल वैरिएंट की कीमत 9.80 लाख रुपए और डीजल-मैनुअल वैरिएंट की कीमत 10.65 लाख रुपए है। महिंद्रा के अनुसार, यह ट्रिम हार्डकोर ऑफ-रोड उत्साही लोगों के लिए है। इसमें स्टील व्हील्स, फिक्स्ड सॉफ्ट-टॉप, मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और स्टैंडर्ड के तौर पर रोल केज मिलता है।
  • हायर ट्रिम-लेवल थार - LX के साथ उपलब्ध है और कई एडिशनल फीचर्स के साथ आता है। इसमें 18 इंच अलॉय व्हील, हार्ड-टॉप या कन्वर्टिबल सॉफ्ट-टॉप का विकल्प, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता हैं। थार LX पेट्रोल-मैनुअल की कीमत 12.49 लाख रुपए है, जबकि डीजल मॉडल की शुरुआती कीमत 12.85 लाख रुपये है।
4WD मैनुअल वैरिएंट कीमत
AX पेट्रोल स्टैंडर्ड 6-सीटर सॉफ्ट टॉप 9.80 लाख रु.
AX पेट्रोल 6-सीटर सॉफ्ट टॉप 10.65 लाख रु.
AX डीजल 6-सीटर सॉफ्ट टॉप 10.85 लाख रु.
AX (O) पेट्रोल 4-सीटर कन्वर्टिबल टॉप 11.90 लाख रु.
AX (O) डीजल 4-सीटर कन्वर्टिबल टॉप 12.10 लाख रु.
AX (O) डीजल 4-सीटर हार्ड टॉप 12.20 लाख रु.
LX पेट्रोल 4-सीटर हार्ड टॉप 12.49 लाख रु.
LX डीजल 4-सीटर कन्वर्टिबल टॉप 12.85 लाख रु.
LX डीजल 4-सीटर हार्ड टॉप 12.95 लाख रु.
4WD ऑटोमैटिक वैरिएंट कीमत
LX पेट्रोल 4-सीटर कन्वर्टिबल टॉप 13.45 लाख रु.
LX पेट्रोल 4-सीटर हार्ड टॉप 13.55 लाख रु.
LX डीजल 4-सीटर कन्वर्टिबल टॉप 13.65 लाख रु.
LX डीजल 4-सीटर हार्ड टॉप 13.75 लाख रु.

2020 महिंद्रा थार: इंजन और गियरबॉक्स

  • न्यू जनरेशन थार में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन एक 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल है जो 152 एचपी और 300 एनएम (ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 320 एनएम) जनरेट करता है।
  • डीजल इंजन 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड यूनिट के साथ आता है, जो 132 एचपी और 300 एनएम जनरेट करता है। दोनों इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं। स्टैंडर्ड के रूप में, थार को 4x4 सिस्टम और कम अनुपात के साथ एक मैनुअल-शिफ्ट ट्रांसफर केस मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Mahindra Thar secures four-star Global NCAP rating

क्लासिक 350 में मिले दो नए कलर वैरिएंट, जानिए रेगुलर मॉडल से कितनी ज्यादा है कीमत November 25, 2020 at 07:49PM

रॉयल एनफील्ड हाल ही में मोस्ट अवेटेड मीटिओर 350 को लॉन्च किया, जिसे थंडरबर्ड रेंज में रिप्लेसमेंट के रूप में पेश किया गया है। अब, ऐसा लग रहा है कि चेन्नई बेस्ड निर्माता अन्य प्रोडक्ट पर अपना ध्यान फोकस कर रही है, क्योंकि रॉयल एनफील्ड ने देश में अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक क्लासिक 350 के लिए दो नए कलर ऑप्शन पेश किए हैं।

नए कलर वैरिएंट की खासियत

दो ने कलर मैटलो सिल्वर और ऑरेंज एम्बर हैं। मैटलो सिल्वर में बेस कलर के रूप में सिल्वर है, जबकि इसमें एक मैरून लोगो मिलता है, साथ ही टैंक के पार चलने वाली दो मैरून रेखाएं भी हैं। दूसरी ओर, ऑरेंज एम्बर शेड को बॉडी वर्क पर डुअल-टोन ब्लैक और ऑरेंज फिनिश मिलता है, जबकि इंजन एरिया, एग्जॉस्ट के साथ-साथ व्हील्स सभी को ब्लैक कलर में पेंट किया गया है।

अब माइलेज से नो-समझौता! इन 10 सस्ती बाइक्स में मिलेगा 104 kmpl तक का माइलेज, देखें लिस्ट

मेक इट यूअर्स प्रोग्राम के तहत उपलब्ध है

ये दो नए कलर ऑप्शन रॉयल एनफील्ड Make It Yours (MiY) प्रोग्राम के तहत उपलब्ध हैं। दोनों वैरिएंट ट्यूबलेस टायर के साथ, अलॉय व्हील्स से सुसज्जित हैं। यूनिक पेंट स्कीम के अलावा, बाइक में कोई अन्य बदलाव नहीं किए गए हैं।

सिर्फ लुक्स नहीं बल्कि परफॉर्मेंस और कंफर्ट के लिए भी पॉपुलर हैं ये 5 बजट फ्रेंडली स्कूटर, देखें लिस्ट

इंजन में नहीं मिलेगा कोई बदलाव

  • क्लासिक 350 को पावर देना एक 346 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो अधिकतम पावर का 19.36 पीएस और साथ ही 28 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है, और इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह वही इंजन है जो रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 पर भी पेश किया गया है।
  • बाइक को एक सिंगल डाउनवॉच फ्रेम मिलता है, और सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में एक टेलिस्कोपिक फोर्क अप, ट्विन प्रीलोड-एडजस्टेबल गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी को स्टैंडर्ड के रूप में एक फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक द्वारा कंट्रोल किया जाता है, जबकि डुअल चैनल एबीएस के साथ एक रियर डिस्क ब्रेक ऑप्शनल है।

KTM 250 एडवेंचर भारत में लॉन्च, कीमत 2.48 लाख रुपए; रॉयल एनफील्ड हिमालयन और BMW G 310 GS से मुकाबला

कितनी होगी कीमत
ये दो नए कलर वैरिएंट आपको 1,83,164 रुपए में वापस सेट कर देंगे, जबकि रेगुलर क्लासिक 350 की कीमत 1,61,689 रुपए से शुरू होती है, और 1,86,319 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Royal Enfield Classic 350 Gets Two New Colour Options Metallo Silver and Orange Ember colour

माइक्रोमैक्स in 1b स्मार्टफोन की आज से बिक्री शुरू, इस कार्ड पर 5% कैशबैक मिलेगा और नो कोस्ट EMI पर खरीद पाएंगे November 25, 2020 at 06:25PM

माइक्रोमैक्स के in 1b स्मार्टफोन की सेलिंग आज से शुरू हो रही है। ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर और 6.52-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले से लैस है। साथ ही, इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो रिवर्स चार्जिंग और 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बता दें कि माइक्रोमैक्स ने 2 साल के बाद भारतीय बाजार में वापसी की है। उसने अपने दो स्मार्टफोन in 1b और in नोट 1 लॉन्च किए हैं।

माइक्रोमैक्स in 1b की कीमत और ऑफर
इस स्मार्टफोन की सेलिंग फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट Micromax.com पर 12PM से शुरू होगी। फोन के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है। फोन को ग्रीन, ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर और ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर भी दे रही है। वहीं, इस फोन को 778 रुपए की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद पाएंगे।

माइक्रोमैक्स इन 1b के स्पेसिफिकेशन

  • इस स्मार्टफोन में 6.52-इंच का HD+ मिनी ड्रॉप डिस्प्ले दिया है। ये अल्ट्रा ब्राइट रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ 2GB/4GB रैम का कॉम्बिनेशन दिया है। फोन को 32GB और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ खरीद पाएंगे।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। इसके साथ डुअल LED फ्लैश मिलेगा। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
  • फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी है, जो रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। यानी आप इससे दूसरे स्मार्टफोन को चार्ज कर पाएंगे। फोन के साथ 10 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा।
  • ये स्मार्टफोन प्योर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कंपनी इस पर 2 साल का गारंटेड अपग्रेड दे रही है। यानी गूगल के नए ओएस का साथ आप इसे अपडेट कर पाएंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Micromax in 1b to Go on Sale in India for First Time Today via Flipkart, Company Site: Price, Specifications

सिर्फ लुक्स नहीं बल्कि परफॉर्मेंस और कंफर्ट के लिए भी पॉपुलर हैं ये 5 बजट फ्रेंडली स्कूटर, देखें लिस्ट November 25, 2020 at 05:00PM

स्कूटर्स की भी अलग ही फैन फॉलोइंग है। घर पर बाइक होने की बाद भी कुछ लोग स्कूटर से सफर करना पसंद करते हैं। वजह यह भी है कि इसे किसी भी उम्र का व्यक्ति चला सकता है, साथ ही इसे चलाने के लिए ज्यादा कुछ करने की भी जरूरत भी नहीं पड़ती। साथ ही इसमें काफी सारा लगेज स्पेस मिल जाता है। बाइक के मुकाबले इसमें काफी सारा सामान ढोया जा सकता है।
अगर आप भी स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हमने भारतीय बाजार में उपलब्ध पांच बजट-फ्रेंडली स्कूटर की लिस्ट तैयार की है, जिससे आपको स्कूटर खरीदने में थोड़ी हेल्प मिल सके। नीचे देखें लिस्ट...

1. एक्टिवा 6G (Activa 6G)
शुरुआती कीमत: 65892 रु. (एक्स-शोरूम दिल्ली)

  • ऑफिशियल साइट पर दी जानकारी के अनुसार, कंपनी स्कूटर पर 6 अट्रैक्टिव ऑफर दे रही है, जिसमें 5 हजार रुपए तक का कैशबैक ऑफर समेत 50% ईएमआई ऑफर तक शामिल है।
  • एक्टिवा हमेशा से ही बिक्री के मामले में नंबर वन रही है। समय के साथ-साथ इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
  • स्कूटर में लंबी सीट और बड़े व्हीलबेस के साथ ही 109 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 7.86 बीएचपी का पावर और 8.79 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसके स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 65892 रुपए है जबकि DLX की कीमत 67392 रुपए है। (सभी कीमत, एक्स-शोरूम दिल्ली)

नई कार खरीद रहे हैं तो काम आएगा ये डेटा, देखें पिछले महीने किन 10 कारों को लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदा

2. टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS NTORQ 125)
शुरुआती कीमत: 68885 रु. (एक्स-शोरूम दिल्ली)

  • एनटॉर्क 125 कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली स्कूटर है। सबसे पहले इसे फरवरी 2018 में लॉन्च किया गया था। स्कूटर में 124.79 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड SOHC इंजन है, जो 7.5 बीएचपी और 10.5 एनएम का टॉर्क मिलेगा।
  • इसमें अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स, टेलिस्कोपिक फॉर्क्स, टॉप-स्पीड रिकॉर्डर समेत कई इंटरेस्टिंग फीचर्स है।
  • यह चार वैरिएंट में उपलब्ध है। वैरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत 68885 से 77865 रुपए तक है। (सभी कीमत, एक्स-शोरूम दिल्ली)

3. सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125)
शुरुआती कीमत: 72200 रु. (एक्स-शोरूम दिल्ली)

  • एक्सेस 125 सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है। समय के साथ-साथ कंपनी ने इसके लुक्स में काफी बदलाव कर इसे नए जमाने के हिसाब से डिजाइन कर दिया है।
  • इसका स्टैंडर्ड मॉडल पांच कलर तो स्पेशल एडिशन मॉडल तीन कलर में उपलब्ध है।
  • इसमें 124 सीसी का फोर-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 8.7 पीएस का पावर और 10 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • स्कूटर पांट वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 72200 से 74800 रुपए तक है।

अब माइलेज से नो-समझौता! इन 10 सस्ती बाइक्स में मिलेगा 104 kmpl तक का माइलेज, देखें लिस्ट

4. होंडा डिओ (Honda Dio)
शुरुआती कीमत: 61970 रु. (एक्स-शोरूम दिल्ली)

  • डिओ फंकी और स्पोर्टी दिखने वाले स्कूटरों में शामिल है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत फोर-इन-वन इग्निशन की जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसका वी-शेप हेड लैंप इसके लुक को खास बनाता है।
  • इसमें 109 सीसी का इंजन है, जो 9 एनएम का टॉर्क और 7.6 एचपी का पावर मिलता है। अपने माइलेड,परफॉर्मेंस और कंफर्ट की वजह से स्कूटर युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है।
  • इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 61970 रुपए जबकि DLX मॉडल की कीमत 65320 रुपए है। (सभी कीमत, एक्स-शोरूम दिल्ली)

5. टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)
शुरुआती कीमत: 64077 रु. (एक्स-शोरूम दिल्ली)

  • जुपिटर कंपनी की बेस्ट सेलिंग स्कूटर में से एक है। कंपनी का दावा है कि इसमें 15 फीसदी अधिक माइलेज, रिफाइंड इंजन मिलता है।
  • इसके अलावा स्कूटर में मजबूत मेटल बॉडी, फ्रंट यूटिलिटी बॉक्स, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर एडजस्टेबल सस्पेंशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
  • इसमें 109 सीसी का इंजन है, जो 7.3 एचपी का पावर और 8.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • स्कूटर चार वैरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 64077 से 70802 रुपए तक है। (सभी कीमत, एक्स-शोरूम दिल्ली)

इस मौसम में आप भी बना रहे लॉन्ग राइडिंग का प्लान, तो पहले ये 5 एक्सेसरीज को खरीद लें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These 5 Budget Friendly Scooters are Popular not Only for Looks But Also for Performance and Comfort, See list
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...