Sunday, February 2, 2020

लाइट्स ऑफ होते ही स्लीप मोड में चला जाता है हैवल्स फ्रेशिया एयर प्यूरिफायर, फिल्टर बदलने के लिए यूजर को करेगा अलर्ट February 02, 2020 at 12:36AM

गैजेट डेस्क. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हैवल्स ने बाजार में अपनी एयर प्यूरिफायर सीरीज लॉन्च की है। इसी में से एक मॉडल है हैवल्स फ्रेशिया। इसकी कीमत 43,290 रुपए है। कंपनी ने इसमें 9 फिल्ट्रेशन लेयर का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि यह 9 चरणों में हवा को साफ करता है और उसमें मौजूद 10 माइक्रॉन से 0.3 माइक्रॉन तक के डस्ट पार्टिकल्स हटाता है। यह हवा में मौजूद हानिकारक और विषैली गैसों को भी फिल्टर के जरिए साफ करता है। यह चाइल्ड अनलॉक, फिल्टर चेंज रिमाइंडर और ऑटो स्लीप मोड जैसे इंटेलीजेंट फीचर्स से लैस है। अनबॉक्सिंग वीडियो में देखें एयर प्यूरिफायर में क्या है खास...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
havells freshia air purifier unboxing and review know latest update price and features

किस कॉन्टैक्ट या ग्रुप के साथ की आपने सबसे ज्यादा चैटिंग, इस तरीके से लगा सकते हैं पता February 02, 2020 at 12:17AM

गैजेट डेस्क. वॉट्सऐप ऐसा चैटिंग ऐप है जिसे हर यूजर डेली इस्तेमाल करते हैं। इसमें पर्सनल कॉन्टैक्ट से चैटिंग के साथ फैमिली ग्रुप, फ्रेंड्स ग्रुप, सोशल ग्रुप के साथ कई अन्य ग्रुप भी रहते हैं। आप भी वॉट्सऐप यूजर हैं तो क्या इस बात को जानते हैं कि सबसे ज्यादा आपने किस कॉन्टैक्ट या ग्रुप में चैटिंग करते हैं। वॉट्सऐप में इस बात की पूरी जानकारी होती है। हम यहां इस डिटेल को पता लगाने की प्रोसेस बता रहे हैं...

स्टेप-1:इस बात का पता लगाने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप की सेटिंग में जाएं। इसके लिए राइट साइड के टॉप पर तीन डॉट वाली लाइन पर क्लिक करें।

स्टेप-2:अब जो विंडो ओपन होगी उसमें अकाउंट, चैट्स, नोटिफिकेशंस और डाटा एंड स्टोरेज यूजेस वाले ऑप्शन नजर आएंगे। यूजर को डाटा एंड स्टोरेज यूजेस पर जाना है।

स्टेप-3:अब नई विंडो में यूजेस के अंदर स्टोरेज यूजेस का ऑप्शन नजर आएगा। इसी के अंदर चैटिंग की पूरी डिटेल होती है। आपको इस पर टैब करना है।

स्टेप-4:यहां जो ग्रुप या कॉन्टैक्ट पहले नंबर पर नजर आएगा, उसके साथ आपकी सबसे ज्यादा चैटिंग हुई है। जो इससे नीचे होगा उसका नंबर घटते क्रम में होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp Tips: How do I know that two persons on WhatsApp are chatting with each other?

प्यूमा ने फॉसिल के साथ मिलकर स्मार्टवॉच सेगमेंट में की एंट्री, 1 अप्रैल से बंद हो रहे हैं रॉयल एनफील्ड के 500सीसी मॉडल February 01, 2020 at 11:23PM

गैजेट डेस्क. टेक और ऑटो सेगमेंट में इस हफ्ते कई बड़ी लॉन्चिंग देखने को मिली। चीनी कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपना कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन ओप्पो एफ15 लॉन्च किया। जियो में भी वीडियो कॉलिंग के लिए टीवी कैमरा लॉन्च किया। वीवो का फ्लैगशिप स्मार्टफोन ब्रांड iQOO भी इस महीने भारत में डेब्यू करने की तैयारी में है। वहीं ऑटो सेगमेंट में कई कंपनियों ने नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए बीएस6 वैरिएंट लॉन्च किए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Puma Enters Into Smartwatch Segment With Fosil, Royal Enfield 500cc Models Closing From April 1

क्लासिक 500 का ट्रिब्यूट ब्लैक नाम से लिमिटेड एडिशन लॉन्च, 1 अप्रैल से कंपनी नहीं बेचेगी 500cc वाली बुलेट February 01, 2020 at 09:40PM

गैजेट डेस्क. रॉयल एनफील्डन ने क्लासिक 500 ट्रिब्यूट ब्लैक नाम से लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसकी बिक्री 10 फरवरी को दोपहर 2 से 5 बजे के बीच की जाएगी। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। बता दें कि कंपनी 500cc इंजन वाली बुलेट का प्रोडक्शन बंद कर रही है। इसी वजह से उसने क्लासिक 500 का ट्रिब्यूट एडिशन लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में अब क्लासिक 500, बुलेट 500 और थंडरबर्ड 500 नहीं मिलेंगी।

रॉयल एनफील्डन क्लासिक 500 ट्रिब्यूट ब्लैक का इंजन

इस बुलेट में 499cc का इंजन इंजन दिया है, जो 27.2bhp का पावर और 41.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन BS4 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। ये लिमिटेड एडिशन मॉडल कंपनी की 500cc इंजन वाली आखिरी बुलेट है। इसकी सभी यूनिट पर 'एंड ऑफ बिल्ट' सीरियल नंबर होगा। ये डुअल टोन पेंट शेड मैट-ग्लॉस ब्लैक कलर में आएगी।

भारत के बाहर मिलती रहेगी

1 अप्रैल, 2020 से भारतीय बाजार में BS6 इंजन वाली गाड़ियां ही बिकेंगी। ऐसे में रॉयल एनफील्ड की 500cc वाली बुलेट की बिक्री 31 मार्च को बंद हो जाएगी। हालांकि, भारत के बाहर ये बुलेट मिलती रहेंगी। हालांकि, इन बुलेट के सर्विसिंग पार्ट्स उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने 2008 में क्लासिक 500 बुलेट लॉन्च की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Royal Enfield Classic 500 Tribute Black Limited Edition revealed

इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी करेगी हमर एसयूवी, 0 से 100 किमी. की रफ्तार तक पहुंचने में लगेंगे सिर्फ 3 सेकंड February 01, 2020 at 08:05PM

गैजेट डेस्क. 2010 में बंद हो चुकी पॉपुलर एसयूवी हमर अब इलेक्ट्रिक अवतार में कमबैक करने की तैयार में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जल्द ही हमर के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करेगा जिसमें एक हजार हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी। इसे 100 किमी. की रफ्तार तक पहुंचने में सिर्फ 3 सेकंड्स का समय लगेगा। नई हमर इलेक्ट्रिक को मई 2020 में पेश किया जा सकता है वहीं 2021 तक यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे जनरल मोटर्स डिट्रोइट फैक्ट्री के जीएमसी ब्रांड के अंतर्गत बेचा जाएगा। जल्द ही फैक्ट्री हमर इलेक्ट्रिक के मास प्रोडक्शन का काम शुरू करेगी।

हमर के बंद होने का फायदा अन्य कंपनियों को मिला
जनरल मोटर्स की हमर काफी पॉपुलर एसयूवी में से एक है। यह दिखने में काफी बड़ी, पावरफुल और बल्की दिखाई देती है। इसे अट्रैक्टिव लुक की वजह से इसे कई मूवी और वीडियो सॉन्ग्स में भी इस्तेमाल किया गया था। आर्थिक तंगी और फ्यूल की लगातार बढ़ती कीमतों के बाद कंपनी ने 2010 में इसका प्रोडक्शन बंद करने का फैसला लिया, लेकिन इस दौरान यूएस मार्केट में एसयूवी और पिकअप ट्रक का ट्रेंड तेजी से बढ़ता गया। वहीं हमर के बंद होने का फायदा अन्य कंपनियों ने उठाया और बाजार में अपने पिकअप ट्रक लॉन्च किए।

टेस्ला के सायबरट्रक से होगा मुकाबला
हाल ही में इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी टेस्ला ने अपने इलेक्ट्रिक सायबरट्रक को पेश किया। इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह 6.3 टन तक का भार खींचने में सक्षम है। इसे 100 किमी. की रफ्तार तक पहुंचने में 2.9 सेकंड का समय लगता है। इसकी कीमत 28 लाख रुपए से 50 लाख रुपए तक होगी। उम्मीद की जा रही है कि जनरल मोटर्स के हमर इलेक्ट्रिक ट्रक का मुकाबला सायबरट्रक से देखने को मिलेगा। हालांकि कई अन्य ब्रांड भी पहली बार इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में है जिसमें बॉलिंगर, कारमा और लॉर्डटाउन मोटर्स शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hummer SUV will return in electric avatar, will catch 100 km in 3 seconds. pace of
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...