Friday, February 14, 2020

श्याओमी के Mi10 स्मार्टफोन की 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की यूनिट सेल, 108MP का दिया है कैमरा February 14, 2020 at 03:31AM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी की जितनी पॉपुलैरिटी भारत में है, उससे कहीं ज्यादा चीनी बाजार में लोग इसे पसंद करते हैं। इस बात को ऐसे समझ सकते हैं कि कंपनी ने 1 मिनट से कम में Mi10 स्मार्टफोन की 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की यूनिट बेच दीं। शुक्रवार को इस हैंडसेट की चीन में पहली फ्लैश सेल थी, जो 1 मिनट के अंदर खत्म हो गई। इसकी अगली फ्लैश सेल 21 फरवरी को होगी।

तीन वैरिएंट और 12GB तक रैम
कंपनी ने इस फोन की सेलिंग से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए कहा कि इसे श्याओमी मॉल, टीमॉल और जेडी.कॉम पर बिक्री के लिए लाया गया था। लेकिन 1 मिनट के अंदर ही 200 मिलियन युआन (करीब 200 करोड़ रुपए) से ज्यादा कीमत वाले फोन बिक गए। Mi10 के 8GB+128GB स्टोरेज, 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज वाले तीन वैरिएंट आ रहे हैं।

Mi10 के सभी वैरिएंट की कीमत
8GB+256GB की कीमत 3,999 युआन (करीब 40,800 रुपए)

8GB+256GB की कीमत 4,299 युआन (करीब 44,000 रुपए)
12GB+256GB की कीमत 4,699 युआन (करीब 48,000 रुपए)

श्याओमी Mi10 के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.67-इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12GB तक रैम दी है। ये UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। जो 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस के साथ आता है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

फोन में वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.1, डुअल-मोड 5G और NFC जैसे फीचर दिए गए हैं। ये गूगल के एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में 4,780mAh की बैटरी 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi sold Mi 10 units worth 200 million yuan within a minute in its first sale in China

एलेंट्रा, सेंट्रो और निओस के BS6 मॉडल पर 1.10 लाख तक की बचत का मौका, 1 अप्रैल से बदल रहे नियम February 14, 2020 at 02:48AM

ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल से गाड़ियों और सेफ्टी से जुड़े नए नियम लागू होने वाले हैं। यानी 1 अप्रैल से सिर्फ BS6 इंजन वाली गाड़ियां ही बिकेगीं। वहीं, सेफ्टी से जुड़े बेसिक फीचर्स जैसे ABS, एयरबैग, पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट वार्निंग भी मिलेंगे। ऐसे कई कंपनियां अपनी BS4 मॉडल पर डिस्काउंट भी दे रही हैं। हालांकि, हुंडई कुछ BS6 मॉडल पर 1.10 लाख रुपए तक का डिस्काउंट लेकर आई है।

हुंडई एलेंट्रा BS6
1.10 लाख रुपए तक बचाने का मौका

हुंडई ने हाल ही में अपनी एलेंट्रा सेडान को कई स्टाइलिंग किट के साथ अपडेट किया है। साथ ही इसमें BS6 इंजन भी मिल रहा है। इसमें न्यू ग्रिल, नए लुक वाला बोनट, नए फ्रंट और रियर बंपर्स, नए हेडलाइट्स, नए एलईडी डीआरएलएस और न्यू टेल लाइट्स दी हैं। इसमें 2.0 लीटर का फोर सिलेंडर पेट्रोल BS6 इंजन दिया है, जो 152hp पावर और 192Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

हुंडई सेंट्रो BS6
40,000 रुपए तक बचाने का मौका

हुंडई ने अपनी ऑल न्यू सेंट्रो को भारतीय बाजार में अक्टूबर 2018 में फिर से उतारा था। इसमें 1.1-लीटर, फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो BS6 नॉर्म्स के साथ आता है। भारतीय बाजार में ये मारुति सुजुकी वैगनआर और टाटा टियागो को टक्कर देती है। कंपनी ने इसके BS6 मॉडल को BS4 मॉडल की तुलना में 27,000 रुपए बढ़ाई थी। अभी इस कार को खरीदने पर 40 हजार रुपए तक की बचत का मौका मिल रहा है।

हुंडई ग्रैंड i10 निओस BS6
30,000 रुपए तक बचाने का मौका

हुंडई की न्यू ग्रैंड आई10 निओस जिसे सेकंड जनरेशन ग्रैंड आई10 भी कहा जाता है। इस कार पर कंपनी 30,000 रुपए तक की बचत का मौका दे रही है। इसमें 5.3-इंच का पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। वहीं, 8.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए हैं। ये भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट और फोर्ड फिगो को टक्कर देती है। इसमें 1.2-लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन दिया है। जिसका पावर 83hp और पीक टॉर्क 114Nm है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chance of saving up to 1.10 lakh on BS6 models of Elantra, Centro and Nios, rules changing from April 1

भारत में 2 मार्च को लॉन्च होगा ओप्पो रेनो 3 प्रो, देश का पहला 44mp डुअल पंच होल कैमरा वाला फोन February 13, 2020 at 10:01PM

गैजेट डेस्क. ओप्पो अपनी रेनो सीरीज का नया स्मार्टफोन रेनो 3 प्रो 2 मार्च को लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है कि भारत में लॉन्च होने वाला पहला 44 मेगापिक्सल डुअल होल पंच कैमरा वाला भी पहला फोन है। कंपनी ने 15 सेकंड का एक टीजर जारी किया है, जिसमें रणबीर कपूर डुअल पंच होल कैमरा को दिखा रहे हैं। इसमें क्वाड रियर कैमरा और कर्व्ड ग्लास रियर पैनल मिलेगा। बता दें कि ओप्पो ने अपने इस स्मार्टफोन को बीते साल चीनी बाजार में लॉन्च किया था।

ओप्पो रेनो 3 प्रो के स्पेसिफिकेशन (चीन)

इस फोन को चीन में 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं, इसमें स्नैपड्रैगन X52 5G मॉडेम दिया है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि भारत में इसका 4G वैरिएंट ही लॉन्च किया जाएगा। इसे दूसरे हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

डिस्प्ले 6.5-इंच एमोलेड टचस्क्रीन
रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल
ओएस एंड्रॉयड 10.0, कलरOS 7
प्रोसेसर क्वालकॉम SDM765 स्नैपड्रैगन 765G
रैम 8GB/12GB
स्टोरेज 128GB/256GB
रियर कैमरा 48+13+8+2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 44+2 मेगापिक्सल
बैटरी 4025mAh नॉन-रिमूवेबल


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oppo Reno 3 Pro India Launch on March 2, Will Feature 44-Megapixel Dual Hole-Punch Selfie Cameras

श्याओमी बैंड, पावर बैंक, हेडफोन समेत कई प्रोडक्ट पर दे रही डिस्काउंट; शुरुआत कीमत 99 रुपए February 13, 2020 at 09:01PM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर वेलेन्टाइन डे सेल शुरू की है। इस सेल को कंपनी ने मी वेलेन्टाइन्स स्टोर का नाम दिया है। खास बात है कि यहां पर महज 99 रुपए से गिफ्ट आइटम खरीदे जा सकते हैं। कंपनी यहां से अपने सभी तरह के प्रोडक्ट्स जैसे पावरबैंक, स्मार्टफोन, ईयरफोन, हेडफोन, डाटा केबल, चार्जर, सनग्लासेज, टी-शर्ट, बैग आदि बेच रही है। ये सेल कब तक चलेगी इस बारे में कंपनी ने कुछ साफ नहीं किया है।

99 रुपए में फोन ग्रिप और स्टैंड

मी के इस स्टोर पर सबसे सस्ता गिफ्ट फ्लिक्स फोन ग्रिप और स्टैंड है। इसकी कीमत सिर्फ 99 रुपए है। हालांकि, रेड कलर के अलावा यदि ब्लैक या ब्लू ग्रिप को खरीदते हैं, तब उसके लिए 149 रुपए खर्च करने होंगे। इस ग्रिप को फोन के बैक साइड में फिक्स किया जाता है। इसमें एक फिंगर होल्डर भी है, जो यूजर की उंगली में फिक्स होता है। कुल मिलाकर ये आपके फोन को गिरने से बचाता है।

1299 रुपए में ब्लूटूथ ईयरफोन

कंपनी अपने ब्लूटूथ ईयरफोन को 1299 रुपए में सेल कर रही है। इसे IPX4 रेटिंग दी गई है। ये डायनामिक बास और ब्लूटूथ 4.1 कनेक्टिविटी के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि ये सिंगल चार्ज पर 9 घंटे का बैकअप देता है। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है।

2499 रुपए में स्पोर्ट्स शू

यदि आप किसी को शू गिफ्ट करना चाहते हैं तब श्याओमी का मेन्स स्पोर्ट्स शू एक ऑप्शन बन सकता है। इसकी कीमत 2499 रुपए है। इसे तीन कलर वैरिएंट ब्लैक, ब्लू और ग्रें में खरीद सकते हैं। वहीं, ये 6 साइज UK6 से UK11 तक मौजूद है।

मी फिटनेस बैंड भी शामिल

यदि आप मी के फिटनेस बैंड गिफ्ट करना चाहते हैं, तब आपको तीन मॉडल के ऑप्शन मिलेंगे। इसमें मी बैंड 3 जिसकी कीमत 1599 रुपए, मी स्मार्ट बैंड 3i जिसकी कीमत 1299 रुपए और मी स्मार्ट बैंड 4 जिसकी कीमत 2299 रुपए है। बैंड 4 कंपनी का सबसे लेटेस्ट बैंड है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi Valentines Store: Discount on Mi Sports Shoes, Mi Band 3, Mi Smart Band, 10000mAh Mi Power Bank, Mi Super Bass Wireless Headphones, Mi Earphones Basic, Mi Flex Phone Grip

वायरलेस चार्जिंग वाला पावरबैंक और 45 वॉट का कार चार्जर पेश, इनकी लॉन्चिंग से नहीं उठाया पर्दा February 13, 2020 at 06:40PM

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने अपने दो नए प्रोडक्ट पेश कर दिए हैं। इनमें पहला 10,000mAh कैपेसिटी वाला पावरबैंक है, वहीं दूसरा प्रोडक्ट कार चार्जर है। ये 25 वॉट और 45 वॉट के दो पोर्ट के साथ आता है। पावरबैंक की खास बात है कि ये वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हालांकि, इन प्रोडक्ट की रिलीज के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की।

सैमसंग का वायरलेस चार्जर पावरबैंक

कंपनी ने अपने दो पावरबैंक पेश किए हैं, जो 10,000mAh बैटरी की कैपेसिटी के साथ आते हैं। इनमें दो टाइप-सी पोर्ट दिए हैं। ये 25 वॉट वायरलेस पोर्टेबल बैटरी के साथ आता है। सैमसंग के स्टोर लिस्टिंग के मुताबिक इसकी कीमत 79 डॉलर (लगभग 5,600 रुपए) हो सकती है।

पावरबैंक में ओवरवोल्टेड प्रोटेक्शन दिया है। यूजर स्मार्टफोन और पावरबैंक को एक साथ भी चार्ज कर सकता है। इसमें पावर डिलिविरी (पीडी) और क्विक चार्ज स्टैंडर्ड फीचर भी दिया है। दोनों पावरबैंक में एलईडी इंडीकेटर्स दिए हैं।

दूसरी तरफ, सैमसंग ने 45 वॉट का कार चार्जर भी पेश किया है। हालांकि, कंपनी के अभी दो मॉडल ही ऐसे हैं जिनमें 45 वॉट चार्जिंग सपोर्ट दी है, इसमें पहला गैलेक्सी नोट 10 प्ल्स और दूसरा गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा 5G है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Unveils 45W Car Charger, Two 25W Power Banks; No Word on a Release Date

नई लैंड रोवर स्पोर्ट एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमत 57.06 लाख से शुरू February 13, 2020 at 06:08PM

नई दिल्ली. लैंड रोवर ने भारत में नई डिस्कवरी स्पोर्ट एसयूवी को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 57.06 लाख रुपए है। 2020 लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट दो वेरियंट में बाजार में उतारी गई है। इसमें बीएस6 मानक वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन हैं।

पुराने मॉडल के मुकाबले नई डिस्कवरी स्पोर्ट की न सिर्फ स्टाइलिंग बदली गई है, बल्कि इसे नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें काफी ब्लैक डिटेलिंग दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Land Rover Discovery Sport Price | Land Rover Discovery Sport Launched; Priced At Rs 57.06 Lakh, Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...