गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी की जितनी पॉपुलैरिटी भारत में है, उससे कहीं ज्यादा चीनी बाजार में लोग इसे पसंद करते हैं। इस बात को ऐसे समझ सकते हैं कि कंपनी ने 1 मिनट से कम में Mi10 स्मार्टफोन की 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की यूनिट बेच दीं। शुक्रवार को इस हैंडसेट की चीन में पहली फ्लैश सेल थी, जो 1 मिनट के अंदर खत्म हो गई। इसकी अगली फ्लैश सेल 21 फरवरी को होगी।
तीन वैरिएंट और 12GB तक रैम
कंपनी ने इस फोन की सेलिंग से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए कहा कि इसे श्याओमी मॉल, टीमॉल और जेडी.कॉम पर बिक्री के लिए लाया गया था। लेकिन 1 मिनट के अंदर ही 200 मिलियन युआन (करीब 200 करोड़ रुपए) से ज्यादा कीमत वाले फोन बिक गए। Mi10 के 8GB+128GB स्टोरेज, 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज वाले तीन वैरिएंट आ रहे हैं।
Mi10 के सभी वैरिएंट की कीमत
8GB+256GB की कीमत 3,999 युआन (करीब 40,800 रुपए)
8GB+256GB की कीमत 4,299 युआन (करीब 44,000 रुपए)
12GB+256GB की कीमत 4,699 युआन (करीब 48,000 रुपए)
श्याओमी Mi10 के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.67-इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12GB तक रैम दी है। ये UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। जो 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस के साथ आता है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
फोन में वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.1, डुअल-मोड 5G और NFC जैसे फीचर दिए गए हैं। ये गूगल के एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में 4,780mAh की बैटरी 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today