Saturday, September 12, 2020

एपल क्लाउड सर्विस के लिए 'एपल वन' सब्सक्रिप्शन की* कर सकती है घोषणा; इसमें म्यूजिक, आर्केड और टीवी प्लस सब मिलेगा September 12, 2020 at 03:07AM

एपल के 15 सितंबर को होने वाले इवेंट को लेकर अब खबरें आना शुरू हो गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपनी क्वाउड बेस्ड सर्विस जैसे म्यूजिक, आर्केड, न्यूज प्लस और एपल टीवी प्लस सर्विस के लिए एक बंडल सब्सक्रिप्शन की घोषणा कर सकती है। इन सभी सर्विस से कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2019 में 46.3 बिलियन डॉलर (3.40 लाख करोड़ रुपए) का रेवेन्यू जनेरट किया था।

ऐसा माना जा रहा है कि एपल की इस बंडल सर्विस का नाम एपल वन हो सकता है। इस एक सर्विस में कंपनी तमाम तरह की सर्विसेज देगी। यानी यूजर को बार-बार किसी सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी।

सिंगल रिचार्ज पर मिलेंगे बेनिफिट
यदि कोई यूजर एपल वन का सब्सक्रिप्शन लेता है, तब एपल म्यूजिक साथ उसका सब्सक्रिप्शन ओवरलैप नहीं होगा। यानी यूजर को एपल म्यूजिक के लिए अलग से पेमेंट नहीं करना होगा। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि एपल वन का सब्सक्रिप्शन सिर्फ आईओएस डिवाइसेज पर ही मिलेगा। यानी एंड्रॉयड यूजर्स इस सिंगल सर्विस का फायदा नहीं ले पाएंगे। अभी एपल म्यूजिक एक मात्र एंड्रॉयड पर चलने वाली सर्विस है।

एपल का सबसे सस्ता बंडल 49 रुपए में
एपल की सर्विस के सबसे सस्ते सब्सक्रिप्शन एपल म्यूजिक और एपल टीवी के लिए 5 डॉलर (करीब 370 रुपए) और 9 डॉलर (करीब 660 रुपए) के होंगे। ऐसा नहीं है कि बंडल पहले से उपलब्ध नहीं है। टीवी और म्यूजिक प्लस के लिए एपल बंडल की यूएस में कीमत 5 डॉलर और भारत में 49 रुपए है। हालांकि, ये डिस्काउंटेड सब्सक्रिप्शन अभी स्टूडेंट्स के लिए है।

एपल ने बदली स्टोर की रणनीति
एपल अपने ऐप स्टोर के माध्यम से रूट किए जाने वाले सभी खरीदे गए ऐप्स पर 30 प्रतिशत की कटौती कर रहा है। कंपनी ने अपनी इस रणनीति में बदलाव फोर्टनाइट के साथ हुए विवाद के बाद किया। दरअसल, एपल अपने ऐप स्टोर से इस गेम की खरीदारी पर 30 फीसदी रेवेन्यू कमाती है। जब गेम के डेवलपर्स ने फोर्टनाइट के फ्री और पेड दोनों वर्जन को अपडेट किया था, जिसके बाद इसमें यूजर्स को डायरेक्ट पेमेंट का ऑप्शन मिलने लगा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यदि कोई यूजर एपल वन का सब्सक्रिप्शन लेता है, तब एपल म्यूजिक साथ उसका सब्सक्रिप्शन ओवरलैप नहीं होगा

सियाज से बलेनो तक मारुति नेक्सा के सभी मॉडल पर दे रही बड़ा डिस्काउंट, इग्निस 45 हजार सस्ते में खरीदने का मौका; चेक करें सभी के ऑफर September 11, 2020 at 10:31PM

मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा कार के सभी मॉडल पर फेस्टिव डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने ये ऑफर सितंबर महीने के लिए जारी किया है, जिसमें ग्राहकों को अधिकतम 45 हजार रुपए के बेनिफिट्स मिलेंगे। ये ऑफर सियाज, XL6, एस-क्रॉस, बलेनो और इग्निस सभी पर मिल रहा है। आइए इन सभी ऑफर्स के बारे में जानते हैं...

मारुति सुजुकी इग्निस
45,000 रुपए तक का फायदा

मारुति नेक्सा की सबसे सस्ती कार इग्निस है। इस पर कंपनी सबसे ज्यादा 45 हजार रुपए तक बेनिफिट दे रही है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जिसका पावर 83hp है। इस कार पर कंपनी 20 हजार का कैश डिस्काउंट, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस, 5 हजार का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है।

इग्निस की एक्स-शोरूम कीमत

  • बेस वैरिएंट की कीमत 4,89,320 रुपए
  • टॉप वैरिएंट की कीमत 7,19,898 रुपए

मारुति सुजुकी सियाज
40,000 रुपए तक का फायदा

मारुति के ये फ्लैगशिप सेजान है, जो भारतीय बाजार में न्यू होंडा सिटी, हुंडई वरना, फॉक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रेपिड को टक्कर देती है। गाड़ी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। कंपनी ने इसमें SHVS मिड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। अभी इस कार पर 10 हजार का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, कंपनी इसके अल्फा मैनुअल वैरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है।

सियाज की एक्स-शोरूम कीमत

  • बेस वैरिएंट की कीमत 8,31,974 रुपए
  • टॉप वैरिएंट की कीमत 11,09,974 रुपए

मारुति सुजुकी बलेनो
35,000 रुपए तक का फायदा

बलेनो में 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन दिया है, जिसका पावर 83hp है। वहीं, इसमें 1.2-लीटर डुअल-जेट SHVS हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इंजन का ऑप्शन भी मौजूद है। इसका पावर 90hp है। बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक में भी शामिल है। ये टाटा अल्ट्रॉज, होंजा जैज और हुंडई i20 को टक्कर देती है। कंपनी इस कार पर 15 हजार का कैश डिस्काउंट, 10 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

सियाज की एक्स-शोरूम कीमत

  • बेस वैरिएंट की कीमत 5,63,602 रुपए
  • टॉप वैरिएंट की कीमत 8,96,112 रुपए

मारुति सुजुकी XL6
30,000 रुपए तक का फायदा

XL6 मारुति नेक्सा की सबसे लग्जरी 6 सीटर कार है। इस मल्टी पर्पज व्हीकल को सिर्फ 2 वैरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ खरीद सकते हैं। गाड़ी में 1.5-लीटर SHVS हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला इंजन दिया है। जिसका पावर 105hp है। कंपनी इस कार पर 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

XL6 की एक्स-शोरूम कीमत

  • बेस वैरिएंट की कीमत 9,84,689 रुपए
  • टॉप वैरिएंट की कीमत 11,51,189 रुपए

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस
10,000 रुपए तक का फायदा

मारुति नेक्सा की ये सबसे लग्जरी हैचबैक है। इस कार में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पायर्ड K15B पेट्रोल इंजन दिया है, जिसका पावर 105hp और टॉर्क 138Nm है। हालांकि, इस कार पर डीलर्स कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस ऑफर नहीं कर रहे हैं। इस पर 5000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5000 रुपए का फेस्टिव 'श्राद्ध' स्कीम का फायदा दे रही है। भारतीय बाजार में इसका मुताबला रेनो डस्टर, निसान किक्स, किआ सेल्टॉस और हुंडई क्रेटा से होता है।

एस-क्रॉस की एक्स-शोरूम कीमत

  • बेस वैरिएंट की कीमत 8,39,000 रुपए
  • टॉप वैरिएंट की कीमत 12,39,000 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Discounts up to Rs 45,000 on Maruti Suzuki Nexa Cars Ignis, Ciaz, Baleno, XL6 and S-Cross

एपल ने खोला दुनिया का पहला पानी में तैरने वाला मोबाइल स्टोर; पानी में फुटबॉल की तरह दिखेगा और मौसम के हिसाब से रंग में होगा बदलाव, 7 फोटो में देखिए कितना खूबसूरत और खास है ये स्टोर September 11, 2020 at 09:40PM

एपल ने गुरुवार को दुनिया का पहला फ्लोटिंग रिटेल मोबाइल स्टोर का उद्घाटन किया। यह स्टोर डोम (गुंबद) के आकार का है और पानी पर तैरता रहता है। कंपनी के मुताबिक नए स्टोर का डिजाइन रोम के पैंथियॉन से इंसपायर्ड है। इसमें 150 कर्मचारी हैं, जो दुनियाभर के 23 भाषाओं में माहिर हैं। स्टोर सिंगापुर के एपल मरीना सैंड्स पर स्थित है। यह स्थान सिंगापुर के सबसे आइकोनिक स्थानों में से एक है।

1. एपल मरीना बे सैंड्स स्टोर दुनिया का पहला फ्लोटिंग स्टोर है। यह स्टोर पानी में तैरते हुए एक गोले जैसा दिखता है। एपल ने इसे 10 सितंबर से आम लोगों के लिए खोल दिया है। यह स्टोर मरीना सैंड्स पर खुला है, जो सिंगापुर के आइकोनिक स्थानों में से एक है। कंपनी का मानना है कि एपल के इन नए स्टोर में ग्राहकों को एक नया अनुभव मिलेगा।

2. कांच बने इस स्टोर का स्ट्रक्चर पूरी तरह से सेल्फ सपोर्टेड है। नए एपल मरीना सैंड्स स्टोर के निर्माण में कांच के कुल 114 पीसेज का उपयोग किया गया है। स्ट्रक्चरल कनेक्शन के लिए इसमें सिर्फ 10 नैरो वर्टिकल मुलियंस का उपयोग किया गया है। पानी पर तैरते इस नए स्टोर का नजारा बेहद आकर्षक है। एपल के मुताबिक यह स्टोर रोम के पैंथियॉन से इंसपायर्ड है।

3. एपल के नए स्टोर में लगे ग्लास का इंटीरीयर कस्टम बैफल्स से लैस है। इसमें लगे ग्लास के हर पीस को ऐसे व्यवस्थित लगाया गया है जिससे रात में लाइटिंग इफेक्ट मिल सके। स्टोर के अंदर कतार में लगे हरे पेड़ भी बेहद आकर्षक है।

4. ग्राहक एपल के अलग अलग प्रोडक्ट्स को देख सकते हैं या उनसे जुड़ी जानकारी के लिए स्टोर में मौजूद जीनियस से भी सलाह ले सकते हैं। इसके अलावा स्टोर में आने वाले ग्राहक मरीना बे सैंड्स के शानदार नजारे का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

5. एपल के इस नए स्टोर में 150 कर्मचारी कार्यरत हैं, जो दुनिया की 23 भाषाओं में माहिर हैं। एपल के मुताबिक, स्टोर में एक वीडियो वॉल भी है। इसके जरिए सिंगापुर के लोकल आर्टिस्ट, सिंगर्स और अन्य क्रिएटिव लोगों के लिए कंपनी 'टूडे एट एपल' पर मंच भी प्रदान करेगा।

6. एपल ने साल 2017 में सिंगापुर में ऑर्कड रोड पर अपना पहला रिटेल स्टोर खोला था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एपल का यह स्टोर साउथ-ईस्ट एशिया में खुलने वाला पहला स्टोर भी है, जिसे एपल ऑर्कड रोड पर खोला गया था। 10 सितंबर को खुला एपल मरीना बे सैंड्स स्टोर एपल का दुनिया भर में 512 वां स्टोर है।

7. एपल ने बताया कि सिंगापुर में कंपनी पिछले 40 सालों से अधिक समय से है, इसकी शुरुआत आंग मो कीओ (Ang Mo Kio) में पहले कॉर्पोरेट के साथ हुई थी। तब से, एपल ने अपनी कॉर्पोरेट और रिटेल मौजूदगी को बढ़ाया है। कंपनी के मुताबिक, एपल इकोसिस्टम 55,000 से अधिक नौकरियों का समर्थन करता है। वर्तमान में एपल के लिए दुनियाभर में 1 लाख से अधिक लोग काम करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पानी पर तैरते एपल मरीना बे सैंड्स स्टोर का नजारा बेहद आकर्षक है। (फोटो- एपल)

पिक्सल फोन में अगले सप्ताह मिलेगा एंड्रॉयड 11 का अपडेट, फोन से AC का टेम्परेचर और लाइट्स कर पाएंगे कंट्रोल; काम को आसान बनाएंगे ये 6 फीचर्स September 11, 2020 at 08:05PM

गूगल ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है कि अगले महीने उन पिक्सल स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 का अपडेट मिलेगा, जिसमें ये सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि ये ओएस पिक्सल 2 और उसके बाद आने लॉन्च होने वाले सभी पिक्सल फोन में मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने कुछ दिन पहले ही अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 11 को रिलीज किया है।

इस बारे में गूगल के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने पर काम कर रहे हैं कि एंड्रॉयड 11 का अपडेट भारतीय इकोसिस्टम आवश्यकताओं के अनुकूल है और इसे अगले सप्ताह से शुरू करने की उम्मीद है।" दरअसल, एंड्रॉयड 11 की ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद कई यूजर्स ने इसका अपडेट नहीं मिलने पर शिकायत की थी।

एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम की 6 खास बातें

  • 1) नोटिफिकेशन हिस्ट्री: एंड्रॉयड 11 में मिलने वाले इस फीचर की मदद से यूजर पिछले 24 घंटे में मिलने वाले सभी नोटिफिकेशन की हिस्ट्री चेक कर पाएंगे। यानी आपसे पिछले 24 घंटे में कोई जरूरी नोटिफिकेशन छूट गया है, तब उसे इस फीचर की मदद से देख पाएंगे। कई बार हम बिना देखें नोटिफिकेशन को क्लियर कर देते हैं, जिससे जरूरी नोटिफिकेशन भी चले जाते हैं।
  • 2) नेटिव स्मार्ट होम कंट्रोल: इस फीचर की मदद से आप अपने स्मार्ट होम डिवाइसेज को फोन से कनेक्ट करके कंट्रोल कर पाएंगे। यानी रूम एसी टेम्परेचर चेंज करना, लाइट्स ऑन/ऑफ करना जैसे काम फोन से ही हो जाएंगे। फोन से कनेक्टेड डिवाइस को देखने और मैनेज करने के लिए आपको पावर बटन को लॉन्‍ग प्रेस करना होगा। आप इस तरह से गूगल पे को भी एक्सेस कर पाएंगे।
  • 3) चैट बबल्‍स: आपने फेसबुक मैसेंजर का चैट बबल देखा ही होगा। आपको यह फीचर अब सभी मैसेजिंग ऐप के लिए मिलेगा। इसकी मदद से आप मैसेजिंग ऐप बिना खोले भी रिप्लाई कर पाएंगे। साथ ही चैट करते-करते फोन में दूसरे ऐप्स को भी यूज कर पाएंगे। खास वीडियो देखते वक्त ये फीचर काफी काम का हो जाता है।
  • 4) सिक्‍योरिटी अपडेट: गूगल हमेशा ही अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को सिक्योर बनाने के लिए काम करता रहता है। ऐसे में एंड्रॉयड 11 में कंपनी ने नया फीचर शामिल किया, जो महत्वपूर्ण सिक्‍योरिटी को फिक्स करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से आप तक पहुंचा सकता है। यानी नए ओएस में यूजर का स्मार्टफोन ज्यादा सेफ रहेगा।
  • 5) स्क्रीन रिकॉर्डर: ये ऐसा फीचर है जिसकी जरूरत कई मौके पर पड़ती है। ऐसे में एंड्रॉयड 11 में गूगल ने इस प्रॉब्लम को खत्म कर दिा है। नए ओएस में स्क्रीन रिकॉर्डर फीचर भी मिलेगा। ये फीचर होम स्क्रीन को नीचे की तरफ स्वाइप करने वाले सेटिंग पैनल में रहेगा। यानी अब यूजर को अलग से स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप फोन में इन्स्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी।
  • 6) वन टाइम परमिशन: जब भी हम फोन में कोई नया ऐप इन्स्टॉल करते हैं तब उसे कुछ परमिशन देनी पड़ती हैं, जिसमें लोकेशन भी शामिल होती है। ऐसे में अब एंड्रॉयड 11 में वन टाइम परमिशन एंड ऑटो-रिसेट का फीचर मिलेगी। यानी ऐप को दी गई लोकेशन की परमिशन दूसरी बार में ऑटो रिसेट हो जाएगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी का कहना है कि ये ओएस पिक्सल 2 और उसके बाद आने लॉन्च होने वाले सभी फिक्सल फोन में मिलेगा

होंडा 2.50 लाख तो रेनो, मारुति और टाटा दे रही हैं 80 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, कई स्मार्टफोन पर भी बेहतरीन डील्स September 11, 2020 at 05:08PM

फेस्टिव सीजन नजदीक है, ऐसे में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए और अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए कई ऑटो और टेक कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। अगर आप भी नई गाड़ी या गैजेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हमने एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें एक ही जगह पर आपके लगभग सभी स्पेशल ऑफर्स की जानकारियां मिल जाएंगी...

ऑटो सेगमेंट में इन प्रोडक्ट पर मिल रहा है डिस्काउंट

1. टाटा की इन चार मॉडल्स पर मिल रहा है 80 हजार तक का डिस्काउंट

मॉडल्स कैश डिस्काउंट (एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट) कुल
1 टियागो 15 हजार रु. 10 हजार रु. + 7 हजार रु. 32 हजार रु.
2 टिगोर 15 हजार रु. 15 हजार रु. + 7 हजार रु. 37 हजार रु.
3 नेक्सन (पेट्रोल) - 0 + 5 हजार रु. 5 हजार रु.
4 नेक्सन (डीजल) - 15 हजार रु. +5 हजार रु. 20 हजार रु.
5 हैरियर 25 हजार रु. 40 हजार रु. + 15 हजार रु. 80 हजार रु.
6 हैरियर (डार्क एडिशन) - 40 हजार रु. + 15 हजार रु. 55 हजार रु.

2. होंडा की इन कारों पर 2.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

मॉडल्स कैश डिस्काउंट (एक्सटेंड वारंटी + एडिशनल डिस्काउंट) कुल
होंडा सिविक

पेट्रोल

डीजल

1 लाख रु.

2.50 लाख रु.

-

1 लाख रु.

2.50 लाख रु.

होंडा अमेज

कार एक्सचेंज न करने पर

कार एक्सचेंज

-

3 हजार रु.

12 हजार रु. + 15 हजार रु.

12 हजार + 0

27 हजार रु.

15 हजार रु.

होंडा WR-V 20 हजार रु. - 20 हजार रु.

3. मारुति की इन 16 कारों पर मिल रहा है 55 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

मॉडल कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस+कॉर्पोरेट डिस्काउंट
1 अल्टो 800 (पेट्रोल & सीएनजी) 18 हजार रु. 15 हजार रु. + 5 हजार रु.
2 एस-प्रेसो (पेट्रोल & सीएनजी) 20 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
3 ईको (पेट्रोल & सीएनजी) 10 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
4 वैगन-आर (पेट्रोल) 10 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
5 वैगन-आर (सीएनजी) 15 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
6 सेलेरियो (पेट्रोल & सीएनजी) 25 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
7 सेलेरियो X 25 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
8 स्विफ्ट 15 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु.
9 डिजायर (प्री-फेसलिफ्ट) 25 हजार रु. 25 हजार रु. + 5 हजार रु.
10 डिजायर (फेसलिफ्ट) 10 हजार रु. 25 हजार रु. + 5 हजार रु.
11 विटारा ब्रेजा - 20 हजार रु. + 0
12 अर्टिगा (पेट्रोल & सीएनजी) - 0 + 5 हजार रु.
13 टूर V (पेट्रोल & सीएनजी) 10 हजार रु. 20 हजार रु. + 7 हजार रु.
14 टूर H2 (पेट्रोल & सीएनजी) 25 हजार रु. 20 हजार रु. + 15 हजार रु.
15 टूर S (पेट्रोल & सीएनजी) 15 हजार रु. 25 हजार रु. + 15 हजार रु.
16 टूर M (पेट्रोल & सीएनजी) 20 हजार रु. 0 + 30 हजार रु.

4. फॉक्सवैगन की इन 6 कारों पर 60 हजार रु. तक का डिस्काउंट

मॉडल्स ट्रिम डिस्काउंट
फॉक्सवैगन वेंटो

मिड स्पेक कम्फर्टलाइन (नॉन मेटैलिक)

टॉप-स्पेक वेंटो हाईलाइन प्लस एमटी

1.05 लाख रु.

1.09 लाख रु.

फॉक्सवैगन पोलो

एंट्री-लेवल पोलो ट्रेडलाइन (नॉन-मेटैलिक)

मिड-स्केप पोलो कम्फर्टलाइन (नॉन-मेटैलिक)

टॉप-स्पेक पोलो हाईलाइन प्लस

29 हजार रु.

23 हजार रु.

20 हजार रु.

5. हुंडई की इन 6 कारों पर 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

मॉडल कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस+कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल
सेंट्रो (Era को छोड़कर, सभी वैरिएंट पर) 25 हजार रु. 15 हजार रु. + 5 हजार रु. 45 हजार रु.
सेंट्रो (Era) 15 हजार रु. 15 हजार रु. + 5 हजार रु. 35 हजार रु.
ग्रैंड i10 40 हजार रु. 15 हजार रु. + 5 हजार रु. 60 हजार रु.
ग्रैंड i10 निओस 10 हजार रु 10 हजार रु. + 5 हजार रु. 25 हजार रु.
एलीट i20 (मैग्ना+ को छोड़कर, सभी वैरिएंट पर) 35 हजार रु. 20 हजार रु. + 5 हजार रु. 60 हजार रु.
एक्सेंट प्राइम 30 हजार रु. - 30 हजार रु.
एलांट्रा पेट्रोल 30 हजार रु. सिर्फ 30 हजार का एक्सचेंज बोनस 60 हजार रु.
एलांट्रा डीजल - सिर्फ 30 हजार का एक्सचेंज बोनस 30 हजार रु.
मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए स्पेशल ऑफर्स 5 हजार के कॉर्पोरेट डिस्काउंट पर अतिरिक्त 3 हजार का डिस्काउंट छूट यानी कुल 8 हजार रु. की छूट

6. रेनो की इन कारों पर मिल रहा है 70 हजार तक का डिस्काउंट

1. रेनो डस्टर
डस्टर पर ग्राहकों को कंपनी 70 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। RxS वैरिएंट पर ग्राहकों को 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट जबकि अन्य सभी वैरिएंट पर 25 हजार का एक्सचेंज बोनस और 20 हजार का लॉयल्टी बोनस दिया जाएगा। किसानों को 15 हजार का अतिरिक्त बोनस और कॉर्पोरेट्स को 30 हजार का बोनस दिया जाएगा। यानी कुल 1 लाख रुपए तक का लाभ दिया जा रहा है।

2. रेनो ट्राइबर
ट्राइबर पर ग्राहक 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस के साथ ही 10 हजार रुपए का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है, यह ऑफर मैन्युअल वैरिएंट लेने पर मिलेगा। ऑटोमैटिक ट्राइबर पर ग्राहक को सिर्फ 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस मिलेगा। ट्राइबर पर 9,000 रुपए का कॉर्पोरेट बेनेफिट और किसानों के लिए 4,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।

3. रेनो क्विड
रेनो क्विड पर ग्राहकों को 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ चुनिंदा वैरिएंट पर 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस दिया जाएगा। इस पर किसानों को अतिरिक्त 5,000 रुपए की छूट जबकि कॉर्पोरेट्स को 9,000 रुपए की छूट मिलेगी।

टेक सेगमेंट में इन प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है

1. सैमसंग गैलेक्सी M51: 2 हजार रु. का डिस्काउंट

  • भारतीय बाजार में इसके 6 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है जबकि 8GB रैम वैरिएंट के लिए 26,999 रुपए तक खर्च करने होंगे। फोन इलेक्ट्रिक ब्लू और सेलेस्टियल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
  • गैलेक्सी M51 की पहली सेल अमेजन और सैमसंग डॉट कॉम के माध्यम से 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी और साथ ही रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत अमेजन से 18-20 सितंबर तक HDFC बैंक कार्ड से खरीदी करने पर 2 हजार रुपर का डिस्काउंट दिया जाएगा।

2. ओप्पो F17: 1,500 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक

  • ओप्पो F17 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17990 रुपए जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19990 रुपए होगी।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर ग्राहकों को 1,500 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। ऑफलाइन खरीदी करने वाले ग्राहकों के लिए ICICI, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों पर 7.5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके अतिरिक्त, नो-कॉस्ट EMI प्लान भी है।

3. पोको M2: 750 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक

  • पोको M2 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है जबकि इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को खरीदने के लिए 12,499 रुपए खर्च करने होंगे।
  • फोन की पहली सेल 15 सितंबर से शुरू होगी। ICICI (क्रेडिट-डेबिट कार्ड) या फेडरल बैंक कार्ड से खरीदी करने पर 750 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

ये भी पढ़ सकते हैं

1. लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई 2020 महिंद्रा थार की कीमतें, लिस्ट में देखें आपके बजट में कौन सा वैरिएंट

2. बड़े काम की है ये चार्जिंग केबल, फोन के पास जाते ही खुद-ब-खुद हो जाती है कनेक्ट, कीमत 250 रुपए से भी कम

3. 155Kmph की रफ्तार से दौड़ने वाली कोना से लेकर सिंगल चार्ज में 95km तक चलने वाले चेतक तक, भारतीय सड़कों पर धूम मचा रहे हैं ये 7 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, कीमत एक लाख से शुरू



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस महीने होंडा की कारों पर काफी बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है, सबसे ज्यादा 2.50 लाख रुपए का डिस्काउंट होंडा सिविक डीजल मॉडल पर है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...