Wednesday, November 11, 2020

ब्लूटूथ LED बल्ब से लेकर ब्लूटूथ हेडफोन और स्पीकर तक, 2000 रुपए से कम कीमत वाले बेस्ट दिवाली गिफ्ट्स November 11, 2020 at 01:02AM

अपने करीबियों को गिफ्ट करके आप दिवाली यादगार बना सकते हैं। हम यहां ऐसे 5 गैजेट्स गिफ्ट के बारे में बता रहे हैं, जो कई मौके पर लोगों के काम आते हैं। यानी जब भी वो इन गिफ्ट को इस्तेमाल करेंगे उन्हें आपकी याद जरूरी आएगी। ये गिफ्ट्स लोगों की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करते हैं। तो चलिए जल्दी से इन गिफ्ट्स के बारे में जान लते हैं...

1. शाओमी स्मार्ट LED बल्ब
कीमत: 1,299 रुपए

दिवाली का मौका है तब रोशनी की बात करना जरूरी हो जाता है। ऐसे में गिफ्ट रोशनी से जुड़ा हुआ है तब सामने वाले को पंसद आना तय है। इसके लिए शाओमी का स्मार्ट LED बल्ब बेस्ट ऑप्शन है। इस बल्ब की खास बात है कि स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है। ये एलेक्स और गूगल असिस्टेंट दोनों के साथ काम करता है। आप जरूरत के हिसाब से इसकी LED का कलर बदल सकते हैं। ये 10 वॉट का बल्ब है। इस बल्ब की लाइफ 11 साल है।

2. वनप्लस बुलेट वायरलेस इयरफोन
कीमत: 1,999 रुपए

आप जिसे गिफ्ट करना चाहते हैं वो म्यूजिक को पसंद करता है, तब उसके लिए वनप्लस बुलेट वायरलेस इयरफोन बेस्ट ऑप्शन है। ये सभी तरह के स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो जाता है। वहीं, 10 मिनट की चार्जिंग में इससे 10 घंटे म्यूजिक का मजा लिया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज होने के बाद ये 20 घंटे का बैकअप देता है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें एक्स्ट्रा बास दिया है। इससे हैंड्सफ्री कॉलिंग भी कर सकते हैं।

3. जेब्रोनिक्स ब्लूटूथ स्पीकर
कीमत: 499 रुपए


म्यूजिक लवर्स के लिए जेब्रोनिक्स जेब-कंट्री ब्लूटूथ स्पीकर भी बेस्ट ऑप्शन है। ये पोर्टेबल स्पीकर आप अपनी साथ कहीं भी लेकर जा सकते हैं। किटी पार्टी में चार चांद लगा देता है। करीब 5 घंटे की चार्जिंग के बाद इससे 10 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ रेडियो, माइक्रो SD, पेन ड्राइव, ऑक्स जैसे ऑप्शन भी दिए हैं। इस प्रोडक्ट पर कंपनी 1 साल की वारंटी भी देती है।

4. इनफिनिटी JBL ब्लूटूथ हेडसेट
कीमत: 1,299 रुपए

हमारा अगला गिफ्ट भी म्यूजिक लवर्स के लिए हैं। इनफिनिटी JBL ग्लाइड 501 ब्लूटूथ हेडसेट भी म्यूजिक के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है, जिसके बाद 20 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें डुअल इक्वालाइजर मोड दिए हैं। इससे हैंड्सफ्री कॉलिंग भी की जा सकती है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये पूरी तरह कम्फर्टेबल है।

5. यूएसबी चार्जिंग हब
कीमत: 750 रुपए

इन उन लोगों के लिए बेस्ट गिफ्ट है जिनके लैपटॉप में USB पोर्ट कम हैं। इस हब की मदद से आप लैपटॉप में एक साथ 4 USB डिवाइस जैसे माउस, कीबोर्ड, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क का अन्य कनेक्ट कर सकते हैं। इस यूएसबी हब को नॉर्मल चार्जर के पावर एडॉप्टर में इस्तेमाल करके एक साथ कई स्मार्टफोन, टैबलेट या दूसरे यूएसबी डिवाइस को चार्ज सकते हैं।

नोट: इन सभी गैजेट्स की कीमत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ली गई है। अलग-अलग वेबसाइट पर इनकी कीमत में अंतर आ सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Diwali 2020 GIFT Under Rs 2000 | MI Smart LED Bulb, Wireless earphones, Bluetooth Speaker Headset, USB Charging Hub

मिड बजट स्मार्टफोन के लिए डायमेनसिटी 700 प्रोसेसर बनाया, करीब 18000 रु वाले फोन में होगा यूज November 10, 2020 at 10:21PM

मीडियाटेक ने अपनी एग्जीक्यूटिव वर्चुअल समित 2020 में डायमेनसिटी 700 प्रोसेसर को पेश किया। ये 7nm 5G चिपसेट के तैयार किया गया गया सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर है। कंपनी का कहना है कि इसे स्मार्टफोन मास मार्केट के लिए तैयार किया गया है। नया सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) मिड-रेंड 5G स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही, मीडियाटेक ने क्रोमबुक्स के लिए दो चिपसेट MT8195 और MT8192 भी पेश किए हैं।

कंपनी इस बात की भी जानकारी दी है कि वो नए 5G स्मार्टफोन के लिए हाई-एंड प्रोसेसर भी लेकर आएगी, जो 6nm टेक्नोलॉजी और ARM कोरटेक्स-A78 कोर पर आधारित होंगे।

मीडियाटेक डायमेनसिटी 700 के स्पेसिफिकेशन

  • डिजाइन की बात की जाए तब मीडियाटेक डायमेनसिटी 700 लगभग डायमेनसिटी 720 जैसा नजर आता है। इस चिप में दो हाई परफॉर्मेंस ARM कोरटैक्स-A76 कोर दिए हैं, जिनकी मैक्सिमस क्लॉक स्पीड 2.2GHz है। ये प्रोसेसर 12GB LPDDR4x रैम के साथ सपोर्ट करेगा। इसकी मैक्सिमम फ्रीक्वेंसी 2,133MHz और UFS 2.2 टू-लेन स्टोरेज है। इससे 1Gbps की स्पीड से डेटा ट्रांसफर कर पाएंगे।
  • डायमेनसिटी 700 प्रोसेसर ARM माली-G57 MC3 GPU के साथ आता है। ये प्रोसेसर फुल HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ये चिप 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरा फीचर्स जैसे एआई बोकेह, एआई कलर और ब्यूटी को सपोर्ट करता है।
  • मॉडेम के तौर पर इस प्रोसेसर की डाउनलोड स्पीड 2.77Gbps तक है। हालांकि, इसके लिए 5G कनेक्टिविटी प्रोपर होना चाहिए। ये डुअल 5G सिम को सपोर्ट करता है। साथ ही, यूजर्स को दोनों सिम पर 5G नेटवर्क इस्तेमाल करने सुविधा मिलती है। ये 5G नेटवर्क पर बैटरी सेविंग का भी काम करता है।
  • ये प्रोसेसर मल्टीपल वॉइस असिस्टेंट जैसे अमेजन एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और बैदू डुअल ओएस के साथ अन्य को सपोर्ट करता है। ये वॉइस ऑफर न्यू रिकॉर्ड (VoNR) सर्विस को भी सपोर्ट करता है।
  • मीडियाटेक के इस प्रोसेसर का इस्तेमाल 2021 के पहले क्वार्टर में लॉन्च होने वाले 5G स्मार्टफोन में किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रोसेसर का इस्तेमाल 250 डॉलर (करीब 18,000 रुपए) वाले फोन में किया जाएगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मीडियाटेक के इस प्रोसेसर का इस्तेमाल 2021 के पहले क्वार्टर में लॉन्च होने वाले 5G स्मार्टफोन में किया जा सकता है

स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स के साथ हीरो एक्स्ट्रीम 200S लॉन्च, अब इसमें BS6 इंजन मिलेगा November 10, 2020 at 09:06PM

हीरो मोटोकॉर्प ने ऑटो बाजार में हीरो एक्सट्रीम 200S का BS6 वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। फेस्टिवल सीजन में लॉन्च की गई इस बाइक की कीमत 1.15 लाख रुपए है। बाइक में BS6 इंजन के साथ LED हेडलैम्प जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। ये बाइक पहले से ज्यादा स्पोर्टी नजर आ रही है। हीरो ने अपनी वेबसाइट पर अपकमिंग मोटरसाइकिल की डिटेल को भी अपडेट किया है।

इस बाइक में BS6 200cc एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्स्टशन इंजन दिया है, जो 8500 आरपीएम पर 17.5 बीएचपी का पावर और 6500 आरपीएम पर 16.4 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए हैं। वहीं, सेल्फी और बाइक कंट्रोल के लिए सिंगल चैनल ABS और 276 एमएम फ्रंट डिस्क और 220 एमएम रियर डिस्क ब्रेक भी मिलेंगे।

बाइक के स्पेसिफिकेशन
बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जो सर्विस रिमाइंडर और गियर इंडीकेटर जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलेगी। आप अपने फोन से कनेक्ट कर नेविगेशन या अन्य फीचर्स का यूज कर पाएंगे। बाइक ट्विन एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ऑटो सेल टेक्नोलॉजी, एंटी स्लिप सीट से लैस है। बाइक को स्पोर्ट्स रेड, पैंथर ब्लैक और नए पर्ल फेडलेस व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं।

जिक्सर और पल्सर से मुकाबला
भारतीय ऑटो बाजार में इस बाइक का मुकाबला सुजुकी जिक्सर SF और बजाजा पल्सर RS 200 से होगा। जिक्सर की कीमत 1.22 लाख और पल्सर की कीमत 1.49 लाख रुपए है। हालांकि, जिक्सर में 155cc और पल्सर में 200cc का इंजन दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाइक को स्पोर्ट्स रेड, पैंथर ब्लैक और नए पर्ल फेडलेस व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं

एपल ने अपने होममेड प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया मैकबुक प्रो, MacBook Air और मैक मिनी; बुकिंग आज से शुरू November 10, 2020 at 09:15AM

एपल ने आज अपने वर्चुअल इवेंट ‘वन मोर थिंग’ में Silicon बेस्ड MacBook का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने इवेंट में MacBook Air को लॉन्चिंग की घोषणा की है। इसके साथ ही एपल ने अपने होममेड प्रोसेसर के साथ मैकबुक प्रो, MacBook Air और मैक मिनी को लाॅन्च किया है। इनमें Apple M1 चिप का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसे आज से बुक किया जा सकता है। यह अगले सप्ताह से मार्केट में उपलब्ध होंगे। एपल की तरफ से पहली बार खुद के प्रोसेसर पर बेस्ड Mac कंप्यूटर को पेश गया है।

बता दें कि एपल का ‘वन मोर थिंग’ इवेंट मंगलवार रात भारतीय समय के अनुसार 11.30 बजे से शुरू हुआ। पिछले कुछ महीनों में एपल का ये तीसरा इवेंट है। इससे पहले एपल ने सितंबर के इवेंट में आईपैड और वॉच लॉन्च किए थे। वहीं, अक्टूबर वाले इवेंट में आईफोन 12 सीरीज लॉन्च की थी।

कंपनी के मुताबिक, M1 चिपसेट के सपोर्ट से iPhone और iPad App को सीधे अपने Apple M1 और macOS Big Sur बेस्ड Mac पर एक्सेस कर पाएंगे। M1 चिपसेट में 3D और शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि MacBook Air में 18 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलेगा। जो पहले के मुकाबले 6 घंटे ज्यादा है।

Mac कंप्यूटर कई मायनों में खास है। कंपनी के मुताबिक, बाकी कंप्यूटर के मुकाबले कहीं ज्यादा फास्ट, बेहतर परफॉर्मेंस वाला होगा। साथ ही बहुत की कम बिजली की खपत करेगा। Mac कंप्यूटर को खुद के प्रोसेसर के साथ पेश किया गया।

Mac कंप्यूटर इंटेल चिपसेट के साथ आता था। हालांकि, अब अपनी चिपसेट के आने के बाद Apple की तरफ से itel चिप से दूरी बनाई जा सकती है। Apple ने इस साल जून में ही ऐलान कर दिया था कि कंपनी Mac कंप्यूटर को अपनी चिपसेट के साथ पेश कर रही है। Apple लंबे वक्त से अपने iPhone, iPads और Apple Watch के लिए प्रोसेसर को डिजाइन कर रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple one more thing event 2020: Apple MacBook Air with M1 announced
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...