Monday, February 24, 2020

सोशल मीडिया पर दिखा डुअल स्लाइड स्क्रीन वाला आईफोन, स्लाइड करते ही दो स्क्रीन वाला बन जाता है फोन February 24, 2020 at 04:01AM

गैजेट डेस्क. सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर इवान क्रिस्टल ने अपने ट्विटर हैंडल पर आईफोन का वीडियो शेयर किया है। वीडियो की खास बात है कि इसमें स्लाइड स्क्रीन वाला आईफोन नजर आ रहा है। इसमें दो स्क्रीन दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए 'slide-able iPhone?' का कैप्शन भी दिया है। वीडियो में ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये आईफोन का प्रोटोटाइप मॉडल है। यानी भविष्य में ऐसा आईफोन लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इस फोन का वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी मौजूद है।

पहली बार इंस्ट्राग्राम पर दिखा स्लाइड आईफोन

स्लाइड और डुअल स्क्रीन वाले इस आईफोन को पहली बार इंस्टाग्राम पर न्यूयॉर्क के यूजर bat.not.bad ने 12 नवंबर, 2019 को शेयर किया था। यूजर ने इसे आईफोन स्लाइड प्रो का कॉन्सेप्ट डिजाइन बताया। साथ ही, इस फोन को 18K रोज गोल्ड वैरिएंट बताया। एक दिन बाद यानी 13 नवंबर, 2019 को इस फोन का वीडियो यूट्यूब पर भी देखा गया। हालांकि, एपल की तरफ से कभी इस तरह के आईफोन का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन हाल ही मेंकंपनी ने डुअल स्क्रीन वालेआईफोन का पेटेंट कराया है।

स्लाइडआईफोन में क्या-क्या दिख रहा?

इस आईफोन में फुल व्यू डिस्प्ले स्क्रीन दी है। स्क्रीन को राइट साइड स्लाइड करने पर बैक साइड से छोटी स्क्रीन निकलतीहै। जिसमें कैमरा और गैलरी के आइकन नजर आते हैं। जब फोन को हॉरिजोंटल पकड़कर स्क्रीन को ऊपर की तरफ स्लाइड किया जाता है, तब स्क्रीन ऊपर चली जाती है और नीचे की तरफ से एक नई स्क्रीन नजर आने लगती है। यानी ये डुअल स्क्रीन वाला फोन बन जाता है। दोनों स्क्रीन पर यूजर अलग-अलग काम कर सकता है। फोन के बैक साइड में एपल का लोगो दिया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple Concept Design iPhone Slide Pro with 18K Rose Gold and Triple Rear Camera

दर्द महसूस करेगा ब्लेड रनर रोबोट, दावा- अकेले रह रहे बुजुर्गों की शरीरिक-मानसिक तकलीफों को समझेगा February 24, 2020 at 03:48AM

गैजेट डेस्क. जापान की ओसाका यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों में ब्लेड रनर रोबोट तैयार किया है। इसमें प्रोग्रामिंग इस तरह से की गई है कि जैसे ही इसकी त्वचा में इलेक्ट्रिक चार्ज का प्रवाह होगा, तो यह रोबोट दर्द महसूस करेगा। वैज्ञानिकों का दावा है कि ऐसा करने से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक में सहानुभूति उत्पन्न कराई जा सकेगी। टीम ने 2018 में बनाए एक हाइपर रियलिस्टिक चाइल्ड रोबोट एफेटो में आर्टिफिशियल पेन सिस्टम लगाया है। बच्चे जैसे चेहरे वाला यह रोबोट स्पर्श करने पर हांसता और गुस्सा होता है सात ही अलग-अलग तरह के चेहरे बनाकर अपनी संवेदनाएं प्रकट करता है।

एफेटो को बनाने के लिए शोधकर्ताओं ने 116 अलग-अलग तरह के फेशियल प्वाइंट को ढूंढा और विशेष एक्सप्रेशन बनाने के लिए कई पहलुओं का एनालिसिस किया, इसके बाद उन्होंने इसमें दर्द महसूस करने के प्रक्रिया को इनेबल किया। मुख्स शोधकर्ता प्रोफेसर मिनोरू असाडा जो जापान की रोबोटिक्स सोसाइटी के प्रेसिडेंट भी है ने बताया इस प्रक्रिया से यह उम्मीद की जा रही है कि मशीन में सहानुभूति और सदाचार जैसी योग्यताएं लाई जा सकेगी।

इस आर्टिफिशियल पेन सिस्टम को सिएटल में हुई अमेरिकन एसोसिएशन फॉर द एडवांस्मेंट ऑफ साइंस मीटिंग में पेश किया गया। असाडा और उनकी टीम को उम्मीद है कि मशीन में पेन सेंसर की कोडिंग करने से उनमें इंसानों को होने वाली तकलीफों को समझने की क्षमता लाई जा सकेगी। इसे जरिए यह अकेले रह रहे बुजर्गों की मानसिक और शारीरिक रूप में ज्यादा बेहतर तरीके से मदद कर सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
japanese scientists develop 'blade runner' robot that can feel pain

पहला 5G फोन रियलमी X50 स्मार्टफोन लॉन्च, डुअल म्यूजिक मोड से एक साथ वायर्ड और ब्लूटूथ दोनों हेडफोन पर गाने सुन सकेंगे February 24, 2020 at 12:37AM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी ने रियलमी ने भारतीय बाजार में पहले 5जी स्मार्टफोन रियलमी X50 प्रो को लॉन्च कर दिया है। फोन की सबसे खासबात यह है कि इसमें 5जी कनेक्टिविटी के साथ देश का सबसे पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेर भी मिलेगा। रैम और स्टोरेज के हिसाब से तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसकी शुरुआती कीमत 37,999 रुपए है। इसकी पहली सेल आज शाम 6pm बजे से शुरू होगी। इसे रियलमी डॉट कॉम के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इवेंट में रियलमी लिंक ऐप के बारे में बताया जो स्मार्ट हब का काम करेगा। इस ऐप से स्मार्ट स्क्रीन, वॉच, स्पीकर्स समेत स्मार्ट ईयरफोन भी कंट्रोल किए जा सकेंगे। साथ ही यह एलान भी किया कि साल की दूसरी तिमाही में कंपनी अपनी पहली स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगी, जिसे खासतौर से भारतीयों के लिए डिजाइन किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Realme X50 Pro 5G Price | Realme X50 Pro 5G launched Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features

भारत में 5G फोन के साथ डेब्यू कर रही चीनी कंपनी iQOO, लेकिन इस सर्विस को लेकर अभी तैयार नहीं हम; जियो ने कहा 4G नेटवर्क को मजबूत बनाना पहला लक्ष्य February 23, 2020 at 11:44PM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी iQOO भारतीय बाजार में 5G स्मार्टफोन के साथ उतर कर रही है। देश में 5G फोन के साथ आने वाली ये पहली कंपनी भी है। दूसरी तरफ, रियलमी आज अपना पहला 5G फोन लॉन्च कर ही है। श्याओमी भी जल्द 5G कनेक्टिविटी वाला फोन लेकर आ रही है। कुल मिलाकर अब सभी कंपनियों का फोकस 5G हैंडसेट पर है। हालांकि, भारत में अब तक 5G सर्विस शुरू नहीं हुई है। ये भी साफ नहीं है कि ये सर्विस कब तक लॉन्च की जाएगी।

5G सर्विस में हम कहां?

श्याओमी, रियलमी, iQOO, सैमसंग के साथ अन्य कंपनियां 5G हैंडसेट पर काम कर रही हैं, लेकिन इस सर्विस का फायदा फिलहाल नहीं लिया जा सकता है। देश में 4G नेटवर्क की क्रांति लाने वाली रियालंस जियो भी 5G सर्विस से अभी काफी दूर है। इस बारे में कंपनी ने बताया कि अभी देश में कई जगहों पर 4G नेटवर्क भी ठीक से काम नहीं करता। ऐसे में पहले उसे पूरी तरह ठी किया जाएगा। हमारा 5G का इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार है। इसके लिए बैकहैंड पर कुछ चेंजेस करने होंगे। देश में अभी 5G नेटवर्क को उपयोग करने के लिए उतने डिवाइसेज भी नहीं है। ऐसा हो सकता है कि साल के आखिर तक इस सर्विस को इंडस्ट्रीज के लिए शुरू कर दी जाए।

किन देशों में शुरू हुई 5G सर्विस

बता दें कि चीन का वुझेन दुनिया का पहला ऐसा स्मार्ट टाउन है, जहां हर कोने तक 5G नेटवर्क की पहुंच हो गई है। यहां इंटरनेट 4G के मुकाबले 1000 गुना तेज चलता है। 27 वर्ग मील में फैले शहर के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति एक सेकंड में 1.7GB की फिल्म डाउनलोड कर सकता है।

5G सर्विस के फायदे

इस सर्विस का सबसे बड़ा फायदा है कि इंटरनेट की स्पीड 4G नेटवर्क की तुलना में 10 गुना तक बढ़ जाती है। 5G पर इंटरनेट की स्पीड 10,000 Mbps तक होती है। 5G सर्विस में सुपर फास्ट इंटनरेट के साथ वीडियो कॉलिंग, डाटा कॉलिंग जैसी सर्विसेज भी बेहतर हो जाएंगी। फ्यूचर में स्मार्ट सिटी, स्मार्ट होम, स्मार्ट सिक्योरिटी, स्मार्ट कार, स्मार्ट बाइक जैसी कई चीजें में 5G स्पीड का काम पड़ेगा।

1G से 5G नेटवर्क तक क्या-क्या बदला

1G : फोन कॉल्स
2G : फोन कॉल्स, टेक्स्ट
3G : फोन कॉल्स, टेक्स्ट, इंटरनेट
4G : फोन कॉल्स, टेक्स्ट, इंटरनेट, वीडियो कॉलिंग
5G : फोन कॉल्स, टेक्स्ट, इंटरनेट, अल्ट्रा एचडी और 3D वीडियो, स्मार्ट होम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo iQOO 3 5G Price | Vivo iQOO 3 5G Enabled Snapdragon 865 Upcoming Smartphone February 25 Launch Updates Key Specifications Features - What is 5G? Everything about 5G Explained In Hindi

भारत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #GoBackTrump, कुछ अमेरिकन कह रहे- वहां से लौट कर मत आना February 23, 2020 at 10:35PM

सोशल मीडिया डेस्क. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथकुछ ही देर पहले भारत के पहले दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने भव्यस्वागत इंतजामों के बीच सजे-धजेअहमदाबाद एयरपोर्ट परप्रोटोकॉल तोड़ते हुए उनकी अगवानी की। इसके बाद ट्रम्प सपरिवार साबरमती आश्रम पहुंचे और वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधीको श्रद्धांजलि अर्पित की।आज यहांके मोटेरा स्टेडियममें उनका बड़ा कार्यक्रम हो रहा है।

ट्रम्प के इस 36 घंटे केदौरे को ऐतिहासिक बताया जा रहा है और भारतीय पीएम के 2019 के हॉउडी मोदी कार्यक्रम से इसकी तुलना की जा रही है। लेकिन, सोशल मीडिया पर यूजर्स सुबह से ही ट्रम्प को घेरने में लगे हैं। भारत मेंसुबह से ही ट्विटर पर#GoBackTrump ट्रेंड कर रहा है, जबकि कुछ अमेरिकन भी ट्रम्प को नसीहत दे रहे हैं कि, अब आप मेलानिया समेत भारत में रह जाना और लौटकर मत आना।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
#GoBackTrump trending on social media and Americans saying - don't come back from india

15 हजार रु. कम हुई नोकिया 9 प्योरव्यू की कीमत, अब 34,999 रु. में मिलेगा पेंटा रियर कैमरा वाला ये स्मार्टफोन February 23, 2020 at 10:31PM

गैजेट डेस्क. नोकिया के पॉपुलर स्मार्टफोन नोकिया प्योरव्यू की कीमत में कटौती कर दी गई है। पिछले साल भारत में 49,999 रुपए कीमत में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 34999 रुपए में मिल रहा है। यानी इसकी कीमत में 15,000 रुपए तक की कटौती कर दी गई है। फोन सिंगल ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है इसके साथ नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है। फोन अपने पेंटा रियर कैमरा सेटअप की वजह से सुर्खियों में है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nokia 9 PureView Price | Nokia 9 PureView Price Cut Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features

भारत में डेब्यू कर सकता है Mi मिक्स अल्फा स्मार्टफोन, दो लाख के इस फोन में नहीं मिलेगा सेल्फी कैमरा February 23, 2020 at 09:17PM

गैजेट डेस्क. चीनी के बाद श्याओमी का पॉपुलर स्मार्टफोन एमआई मिक्स अल्फा अब भारतीय बाजार में डेब्यू करने की तैयारी में है। जीएसएम एरेना की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही श्याओमी इंडिया की साइट पर इसके लैंडिंग पेज को स्पॉट किया गया, जिसके बाद कयास लगाएं जा रहे हैं कि श्याओमी इसे भारतीय मार्केट में लाने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। फोन को सबसे पहले कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर सितंबर 2019 में शोकेस किया गया था, जिसके बाद अपने यूनिक डिजाइन को लेकर ये काफी सुर्खियों में रहा। फोन में सराउंड डिस्प्ले है जो फोन की दोनों ओर लिपटा हुआ है, इसे ऑल ग्लास फोन भी कहा जाता है। चीन में इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए तक है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi Mi Mix Alpha coming to India soon say Report know latest updates price and launching date
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...