Monday, December 23, 2019

हैप्पी न्यू ईयर प्लान लॉन्च, 2020 के रिचार्ज पर सालभर सभी सर्विसेज फ्री; जियो फोन भी फ्री December 23, 2019 at 04:02AM

गैजेट डेस्क. रिलायंस जियो ने 'हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 2020' पेश कर दिया है। कंपनी ने इस ऑफर को स्मार्टफोन यूजर्स और जियो फोन यूजर्स के लिए अलग-अलग पेश किया है। जियो ग्राहक इस ऑफर का फायदा 24 दिसंबर से ले सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ये लिमिटेड ऑफर है। हालांकि, ऑफर कब खत्म होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ऑफर

स्मार्टफोन यूजर्स को 'हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 2020' का फायदा लेने के लिए 2020 रुपए का रिचार्ज करना होगा। जिसके बाद उन्हें एक साल तक कंपनी द्वारा दी जाने वाली सभी सर्विसेज फ्री मिलेंगी।

कीमत 2020 रुपए
वॉयस कॉल अनलिमिटेड
डाटा 1.5GB रोजाना
SMS 100 रोजाना
जियो ऐप्स फ्री
वैलिडिटी 365 दिन

जियो फोन यूजर्स के लिए ऑफर

जियो फोन यूजर्स को 'हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 2020' का फायदा लेने के लिए 2020 रुपए का रिचार्ज करना होगा। जिसके बाद उन्हें जियो फोन के साथ एक साल तक कंपनी द्वारा दी जाने वाली सभी सर्विसेज फ्री मिलेंगी।

कीमत 2020 रुपए
वॉयस कॉल अनलिमिटेड
डाटा 0.5GB रोजाना
SMS 100 रोजाना
जियो ऐप्स फ्री
वैलिडिटी 12 महीने


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Happy New Year plan launch, all free services throughout the year on 2020 recharge; Live phone is also free

विधानसभा चुनाव के नतीजों पर यूजर्स का तंज- एनआरसी की पहली सूची जारी, भाजपा झारखंड से बाहर December 23, 2019 at 03:54AM

सोशल मीडिया डेस्क. झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स बीजेपी का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। डॉ कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, '“सरयू” की धवल-धार में “रघुबर” डूब गए'। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'ऐसाही होता है जब भक्ति सर चढ़ के बोले'। पढ़ें सोशल मीडिया पर आए यूजर्स के ऐसे ही रिएक्शंस।

यूजर्स बोले, अमित शाह जी को दोबारा कमान संभालना पड़ेगी...

## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ##
##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jharkhand Election Results | BJP: BJP Raghubar Das, Defeat In Jharkhand Social Media Reactions Memes Over Jharkhand Vidhan Sabha Election Chunav Result 2019

ब्रिक्स ने ब्लूटूथ कराओके माइक किया लॉन्च, बिल्ट-इन स्पीकर भी दिया; कीमत 574 रुपए December 23, 2019 at 03:35AM

गैजेट डेस्क. कम्प्यूटर एक्सेसरीज बनाने वाली इंडियन कंपनी ब्रिक्स ने वायरलेस ब्लूटूथ कराओके माइक लॉन्च किया है। इस माइक का ग्राहक अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 574 रुपए है। कंपनी ने इसे क्रिसमस के मौके पर लॉन्च किया है। यानी इस माइक से आप अपनी क्रिसमस पार्टी को यादगार बना सकते हैं। ये माइक कई तरह की खूबियों से लैस है।

माइक में ब्लूटूथ स्पीकर भी दिया

इस माइक में ब्लूटूथ स्पीकर भी दिया है। इसे मल्टीपल डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, कम्प्यूटर या अन्य के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। ये एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज सभी तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें हाई क्वालिटी इंटेलिजेंट चिप दी है, जो वॉयस को फिल्टर करती है। जिससे कराओके के दौरान ज्यादा बेहतर साउंड आता है। इसमें 2600mAh की रिचार्जेबल बैटरी भी दी है, जो फुल चार्जिंग के बाद 8 घंटे का बैकअप देती है। माइक को इसका यूनिक डिजाइन और गोल्डर कलर ज्यादा अट्रेक्टिव बनाते हैं।

माइक में एक पावर बटन दिया है जिससे ये ऑन/ऑफ होता है। इसके साथ, ट्रैवल, बास, ईको, वॉल्यूम और म्यूजिक को एडजेस्ट करने के लिए भी बटन दिए हैं। चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो USB पोर्ट दिया है। इसे किसी भी स्मार्टफोन चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी इस पर तीन महीने की वारंटी भी देती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Brix also launched Bluetooth karaoke mic, built-in speaker; Price Rs 574

हुवावे के अपकमिंग फोन में मिलेगा ट्रिपल फ्लिप कैमरा सेटअप, 180 डिग्री तक एक साथ घुमेंगे तीन कैमरे December 23, 2019 at 02:47AM

गैजेट डेस्क. आसुस के बाद अब चीनी कंपनी हुवावे अपना फ्लिप कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। हुवावे ने इसमें थ्री फ्लिप कैमरा डिजाइन दिया है यानी इसमें तीन कैमरे एक साथ रोटेट होंगे। कंपनी ने 9 जनवरी को वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस ने पेटेंट फाइल कराया गया था जिसे पिछले हफ्ते यानी 17 दिसंबर को अप्रूवल मिला है।

गिज़्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि डिजाइन के मामले में यह काफी हद तक आसुस 6Z से इंस्पायर्ड है। आसुस में जहां दो कैमरा वहीं हुवावे के अपकमिंग फोन में दो की बजाए तीन कैमरे होंगे। यह ट्रिपल कैमरा सेटअप पूरे 180 डिग्री फ्लिप होकर सामने आएंगे, जो रियर के साथ फ्रंट कैमरे का भी काम करेंगे।

इसी के साथ कंपनी हुवावे पी30 लाइट (2020) स्मार्टफोन को भी यूरोपियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसे इसी साल मार्च में शोकेस किया था। इसमें किरिन 710 चिपसेट मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 27 हजार रुपए तक होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

कार के अंदर और बाहर 5 तरह से काम आता है छोटा डिवाइस, कीमत 400 रुपए से शुरू December 23, 2019 at 02:33AM

ऑटो डेस्क. कार के अंदर टायर प्रेशर गेज टूल को जरूर रखना चाहिए। ये ऐसा टूल है जो कई मौके पर काम आता है। कभी ऐसी स्थिति आ जाए कि कार के अंदर बैठे पैसेंजर को ग्लास ब्रेक करने पड़े तब ये बहुत काम आता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन कई तरह के प्रेशर गेज मिल जाते हैं। इस पूरे 5 तरह से काम में लिया जाता है। हम यहां प्रेशर गेज के फायदे बता रहे हैं।

डिजिटल प्रेशर गेज के फायदे

1. डिजिटल प्रेशर गेज से कार, बाइक या स्कूटर की हवा का प्रेशर चेक कर सकते हैं। इसके लिए इसमें कई अलग यूनिट दी है। ये हवा के प्रेशर को पूरी तरह सही बताता है।

2. इसमें पावरफुल LED लाइट भी दी है। अंधेरे में ये इतनी रोशनी कर देती है, कि आप आसानी से काम कर सकें।

3. इस डिवाइस में सीट बेल्ट कटर भी है। कभी ऐसा मौका आ जाए जब कार का सीट बेल्ट खुल नहीं हो रहा, तब इससे उसे काटा जा सकता है।

4. डिवाइस में ग्लास ब्रेक करने के नोकदार हैवी आयरन लगाया गया है। कभी ऐसा हो जाए जब कार के ग्लास लॉक हो जाएं और वो ओपन नहीं हों, तब इससे ग्लास को ब्रेक कर सकते हैं।

5. इसमें कम्पास यानी दिशा सूचक यंत्र भी दिया है। यानी ये आपको डायरेक्शन बताने में भी हेल्प करता है।

6. इन डिवाइस की कीमत 400 रुपए से शुरू हो जाती है। ऑनलाइन इस तरह के गेज पर ज्यादा बेनिफिट मिल जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Small device works in 5 ways, inside and outside the car, price starts at Rs 400

नए 125 सीसी बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च हुई यामाहा फसिनो FI, शुरुआती कीमत 66,430 रुपए December 23, 2019 at 01:27AM

ऑटो डेस्क. यामाहा फसिनो ने 100 सीसी के बाद अब 125 सीसी सेगमेंट में एंट्री कर ली है। खास बात यह है कि नया 125 सीसी इंजन बीएस6 कंप्लेंट है यानी इसे 1 अप्रैल 2020 से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए तैयार किया गया है। नई बीएस6 यामाहा फसिनो की एक्स शोरूम कीमत 63,430 रुपए है हालांकि इसके डिलक्स डिस्क ब्रेक वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 69,930 रुपए है। भारत में इसका मुकाबला बीएस6 इंजन से लैस होंडा एक्टिवा से होगा। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 67,490 रुपए है।

वैरिएंट वाइस कीमत

वर्जन एक्स शोरूम कीमत
स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक 66,430 रुपए
स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक 68,930 रुपए
डिलक्स ड्रम ब्रेक 67,430 रुपए
डिलक्स डिस्क ब्रेक 69,930 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Yamaha Fusino FI launched with new 125cc BS6 engine, starting price Rs 66,430

फ्री में स्टार वॉर्स मूवी दिखाने के बहाने नकली वेबसाइट इकट्ठा कर रही है यूजर की क्रेडिट कार्ड डिटेल December 23, 2019 at 12:27AM

गैजेट डेस्क. लोगों में स्टार वॉर्स मूवी की बढ़ती दिवानागी को देखते हुए साइबर क्रिमिनल्स ने इसे ठगी करने का साधन बना लिया है। अब फ्री में मूवी देखने वालो के लिए काफी महंगी साबित हो रही है। साइबर सिक्योरिटी फर्म कैसपर्सकी के शोधकर्ताओं ने रविवार को बताया कि उन्होंने 30 ऐसी नकली वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स ढूंढ निकाली हैं जो स्टार वॉर्स मूवी का ऑफिशियल अकाउंट होने का दावा कर रही थीं। यह फ्री में स्टार वॉर्स मूवी की कॉपी उपलब्ध कराने के बहाने यूजर्स से उसकी निजी जानकारियां मांग रही थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर

रियलमी X2 प्रो में जुड़ा 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला नया वैरिएंट, 27999 रुपए होगी कीमत December 22, 2019 at 11:02PM

गैजेट डेस्क. हाल ही में लॉन्च हुए रियलमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी X2 प्रो फैमिली में नया वर्जन जुड़ गया है। नए वर्जन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत 27,999 रुपए है। इसेरियलमी X2 प्रो लवर्स के लिए एक अफॉर्डेबल ऑप्शन के तौर पर लॉन्च किया गया है। हालांकि इसकी बिक्री कब से शुरू होगी इसे लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। अभी तकरियलमी X2 प्रो128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वाले दो वैरिएंट उपलब्ध था। दोनों वैरिएंटमें ही 8 जीबी रैम दी गई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर

26.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारियां हुईं लीक, सिक्योरिटी बढ़ाने के बावजूद डेटा चोरी नहीं रोक पा रही है कंपनी December 22, 2019 at 09:40PM

गैजेट डेस्क. फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारियों को हाई सिक्योरिटी देने के दावे लगातार दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। कई कोशिशों के बाद भी कंपनी डेटा लीक जैसी गतिविधिओं को नहीं रोक पा रही है। हाल ही में फेसबुक का एक नया कारनामा सामने आया है, जिसमें वियतनामी फर्म ने नए 26.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स के मोबाइल नंबर, फोटो और यूजरनेम लीक होने की जानकारी दी है।

दरअसल, 9 दिसंबर को वियतनाम के इलास्टिकसर्च सर्वर पर इन यूजर्स की निजी जानकारियां लीक हुई। लीक होने के तीन दिन के अंदर ही ये डेटा अलग-अलग हैकर्स फर्म के पास डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहा। इसकी जानकारी 14 दिसंबर को तब लगी जब रिसर्चर बॉब डियाचेनको ने करीब 120 करोड़ लोगों के डेटा को देखा। ये डाटा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए लीक हुए थे, जिसमें फेसबुक का डेटा भी शामिल था।

इलास्टिक सर्च सर्वर का विवादों से पुराना नाता
ऐसा पहली बार नहीं है कि इलास्टिकसर्च सर्वर सुर्खियों में आया है। साल की शुरुआत में भी चार टीबी का चोरी का डेटा डंप इस सर्वर पर उपलब्ध था, जिनमें यूजर्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड की गई निजी जानकारियां भी शामिल थीं। ये डेटा अलग-अलग डेटा ब्रोक्रेज फर्म्स जैसे कि कैलिफोर्निया स्थित डेटा ब्रोकर फर्म पीपल डाटा लैब्स द्वारा ऑरिजिनेट किए गए थे।

दम तोड़ रहे हैं सुरक्षा के दावे
पिछले दो साल में फेसबुक अपने यूजर्स की निजी जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए लगातार सर्वर की सिक्योरिटी में बड़े बदलाव कर रही है। लेकिन इन सबके बावजूद फेसबुक हैकर्स और अटैकर्स से डेटा को बचाने में कामयाब नहीं हो रही है। पिछले साल कैम्ब्रिज एनालीटिका डेटा ब्रीच के उजागर होने के बाद फेसबुक के दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स के डाटा सामने आए थे। इसके बाद मार्क जकरबर्ग को अमेरिकी कांग्रेस के सामने इस डेटा लीक पर सफाई भी देनी पड़ी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर

ओपन सेल पर उपलब्ध रियलमी X2, शुरुआती कीमत 17 हजार रुपए, मिलेगा 30 वॉट VOOC 4.0 फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट December 22, 2019 at 08:37PM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी का मिडरेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी X2 अब ओपन सेल पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इसकी फ्लैश सेल आयोजित की थी लेकिन अब इसे रियलमी डॉट कॉम समेत फ्लिपकार्ट से कभी भी खरीदा जा सकेगा। हालांकि अभी कंपनी ने पुष्टि नहीं की है कि यह ओपन सेल हमेशा के लिए है या कुछ ही समय के लिए ही रहेगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे ओपन सेल पर बेचना का इरादा कर लिया है क्योंकि श्याओमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 8 प्रो को सीमित समय के लिए स्पेशल ओपन सेल पर बेच रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

Pervez Musharraf death sentence: लंदन में मुशर्रफ के समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन December 23, 2019 at 01:34AM

पूर्व राष्ट्रपति व सेवानिवृत्त जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ उच्च राजद्रोह मामले में फैसले के बाद पाकिस्तानी आपत्ति जाहिर कर रहे हैं। पाकिस्तान के बाद मुशर्रफ की सजा के खिलाफ लंदन में आवाज उठने लगी हैं।

किआ कार्निवाल की लॉन्चिंग जल्द; मिल सकते हैं 8 से 11 सीटर ऑप्शन, 25 से 30 लाख रु. के बीच होगी कीमत December 22, 2019 at 07:48PM

ऑटो डेस्क. किआ मोटर्स सेल्टॉस की सफल लॉन्चिंग के बाद अब मल्टीपर्पज व्हीकल सेगमेंट में उतरने जा रही है। किआ कार्निवाल को फरवरी 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है। किआ मोटर्स की तरफ से कार्निवाल एमपीवी की लॉन्चिंग का वीडियो टीजर जारी किया गया है। कार की कीमत 25 से 30 लाख रुपए के बीच हो सकती है। कार्निवाल कार को 6, 7, 8 और 11 सीटर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। अगर डायमेंशन की बात करें, तो किया कार्निवाल टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा से लंबाई में 380 मिमी. और चौड़ाई में 155 मिमी बड़ी होगी और भारत में इसका मुकाबला भी इनोवा क्रिस्टा से माना जा रहा है। कॉर्निवाल में 2.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

क्या बच्चों के लिए मोबाइल नुकसानदेह है? December 22, 2019 at 07:45PM

किम टिंगले. स्मार्ट फोन, लैपटॉप जैसे डिजिटल डिवाइस के किशोरों और बच्चों पर प्रभाव को लेकर विरोधाभासी अध्ययन सामने आते रहे हैं। कुछ स्टडी में बताया गया कि स्क्रीन पर अधिक समय बिताना नुकसानदेह है। एक अन्य स्टडी का कहना है कि इसका मामूली संबंध है। विशेषज्ञों का कहना है, खतरे भी हैं और कुछ फायदे भी हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...