Monday, November 16, 2020

स्पोर्टी कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में रेनो, सोशल मीडिया पर देखने को मिली पहली झलक November 16, 2020 at 12:31AM

निसान जहां अपनी एसयूवी मैग्नाइट को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, वहीं, रेनो भी सेगमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की मेहनत करती दिखाई दे रही है। रेनो ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी का वीडियो टीजर जारी कर दिया है। फ्रांसीसी निर्माता ने पहले कहा था कि यदि कोरोना के कारण सप्लाई चेन प्रभावित नहीं होती तो ब्रांड अब तक अपनी सब-फोर मीटर एसयूवी लॉन्च कर चुका होता।

जैसा कि पुरानी कहावत है- 'देर आए दुरुस्त आए', कंपनी ने टीजर में अपनी एसयूवी आभासी वर्जन पेश कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन अगले साल की शुरुआत में शोरूम में एंट्री करेगा। कंपनी ने कहा है कि वो "नए रोमांच" के लिए तैयार है।

सेगमेंट की इन कारों से होगा मुकाबला

  • रेनो की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के प्रोडक्शन वर्जन का नाम किगर (Kiger) हो सकता है।
  • बाजार में यह मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और होंडा डब्ल्यूआर-वी से मुकाबला करेगी।
  • टीजर कई स्टाइलिंग एलिमेंट्स हिंट दे रही है कि रेनो की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक स्पोर्टी अपील देखने को मिलेगी।

सस्ती सेंट्रो से लेकर प्रीमियम एलांट्रा तक, हुंडई की इन 6 कारों पर मिल रहा है 1 लाख तक का डिस्काउंट; देखें लिस्ट

टीजर में देखने को मिले ये डिजाइन एलिमेंट्स

  • टीजर में टेलगेट, डबल बबल टाइप स्पॉइलर, 3D एलईडी टेल लैंप, अनोखे हरे रंग की टिमटिमाती रोशनी के साथ बूमरैंग के आकार के पतले एलईडी हैडलैंप्स, काले रंग के पिलर्स, विंग मिरर्स और छत के साथ कूप जैसा डिजाइन का खुलासा, बॉडी पैनल और कैरेक्टर लाइन, रेकड रियर विंडशील्ड और फ्लश-टाइप ग्लिटरिंग डोर हैंडल को दिखाया गया है।
  • हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले कुछ हफ्तों में कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश करेगी। निसान मैग्नाइट के तरह किगर में बहुत कुछ होगा, क्योंकि सीएमएफ-ए + प्लेटफॉर्म जो पहले से ही रेनो ट्राइबर में उपयोग किया जाता है, ओवरऑल कॉस्ट को कम करने में मदद करता है।

लॉन्चिंग के एक महीने बाद ही लाख रुपए तक महंगी हुई एमजी ग्लॉस्टर, देखें वैरिएंट वाइज नई प्राइस लिस्ट

5.75 लाख रुपए हो सकती है शुरुआती कीमत

  • मैग्नाइट की तरह, किगर की प्राइस रेंज भी काफी प्रतिस्पर्धी होगी, जो 5.75-9.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।
  • परफॉर्मेंस के लिए, इसमें एक 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.0-लीटर टर्बो तीन-पॉट पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा। टॉप-एंड वैरिएंट को संभवतः CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रेनो की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के प्रोडक्शन वर्जन का नाम किगर (Kiger) हो सकता है।

भारत में जल्द होगी PUBG की वापसी, कंपनी ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो टीजर November 15, 2020 at 10:45PM

पिछले हफ्ते, पबजी कॉर्पोरेशन ने घोषणा की थी कि पबजी मोबाइल गेम जल्द ही भारत में वापसी करेगा। सितंबर की शुरुआत में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) द्वारा भारत में इस खेल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था।

डेवलपर्स ने गेम के अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक टीजर पोस्ट किया, जिसमें कहा गया- "ऑल न्यू पबजी मोबाइल भारत में आ रहा है, अपने सभी दोस्तों से इसे शेयर करें!"

रजिस्ट्रेशन शुरू हुए

  • वहीं, एक नए डेवलपमेंट से पता चलता है कि गेम जल्द ही आ सकता है। टॉक एस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट बताती है कि नए पबजी मोबाइल गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन टैपटैप (TapTap) स्टोर पर उपलब्ध है।
  • प्री-रजिस्ट्रेशन आईओएस और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। आपको पबजी मोबाइल इंडिया के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए टैपटैप कम्युनिटी का सदस्य बनना होगा। हां, खेल के नए वर्जन को "पबजी मोबाइल इंडिया" कहा जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो टीजर भी जारी किया

  • टैपटैप स्टोर प्री-रजिस्ट्रेशन के अलावा, डेवलपर्स ने गेम के लिए एक छोटा टीजर भी जारी किया, जिससे पबजी की देश में वापसी की पुष्टि हुई। अब जब पबजी मोबाइल इंडिया के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन ओपन हो गए हैं, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर भी देखा जा सकता है।
  • पिछली रिपोर्टों के अनुसार, गेम डेवलपर्स ने शेयर किया कि वे "स्थानीय आवश्यकताओं" के हिसाब से गेम के कंटेंट को बेहतर और कस्टमाइज करेंगे। पबजी मोबाइल इंडिया में आने वाले नए बदलावों में नए पात्रों पर कपड़े, लाल के बजाय हरे होंगे और एक वर्चुअल सिमुलेशन ट्रेनिंग ग्राउंड सेटिंग शामिल होगी।
  • गेम में युवा खिलाड़ियों के लिए खेल के समय को सीमित करने के उद्देश्य से एक नई सुविधा को इंटिग्रेट किए जाने की भी उम्मीद है।

PUBG खेलने वाले हर 4 में से 1 भारतीय

  • PUBG दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्स की लिस्ट में टॉप-5 में है।
  • सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में PUBG को 73 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इसमें से 17.5 करोड़ बार यानी 24% बार भारतीयों ने डाउनलोड किया है।
  • PUBG खेलने वालों में हर 4 में से 1 भारतीय है। इतना ही नहीं यह गेमिंग की दुनिया में सबसे ज्यादा रेवेन्यू कमाने वाला गेम है।
  • अभी तक PUBG 3 अरब डॉलर यानी 23 हजार 745 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमा चुका है। PUBG का 50% से ज्यादा रेवेन्यू चीन से ही मिलता है। जुलाई में PUBG ने 208 मिलियन डॉलर (1,545 करोड़ रुपए) का रेवेन्यू कमाया है यानी जुलाई में PUBG ने हर दिन 50 करोड़ रुपए कमाए हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PUBG Mobile India set for rollout; developers release yet another teaser

लॉन्चिंग के एक महीने बाद ही लाख रुपए तक महंगी हुई एमजी ग्लॉस्टर, देखें वैरिएंट वाइज नई प्राइस लिस्ट November 15, 2020 at 09:42PM

पिछले महीने ही एमजी ने फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में ग्लॉस्टर को लॉन्च किया था। शुरुआती तौर पर कंपनी ने इसे इंट्रोडक्टरी कीमतों के साथ बाजार में उतारा था, जो सिर्फ 31 अक्टूबर या दो हजार यूनिट तक ही मान्य थी।

चूंकि समय सीमा बीत चुकी है, ऐसे में अब एमजी मोटर ने अब ग्लॉस्टर के सभी वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे कीमतों में 20 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक का इजाफा हो गया है। बता दें कि, ग्लॉस्टर के बेस वैरिएंट की कीमत 28.98 लाख रुपए थी जबकि टॉप-एंड ट्रिम की कीमत 35.38 लाख रुपए थी। (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम)

अब, एसयूवी की कीमत 29.98 लाख रुपए से शुरू होती है और रेंज-टॉपिंग ट्रिम के लिए 35.58 लाख रुपए तक जाती है। टेबल में देखें एमजी ग्लॉस्टर की वैरिएंट वाइज लिस्ट...

वैरिएंट नई कीमतें* पुरानी कीमतें*
Super 7-seater 29.98 लाख रु. 28.98 लाख रु.
Smart 6-seater 31.48 लाख रु. 30.98 लाख रु.
Sharp 6-seater 34.28 लाख रु. 33.98 लाख रु.
Sharp 7-seater 33.98 लाख रु. 33.68 लाख रु.
Savvy 6-seater 35.58 लाख रु. 35.38 लाख रु.

एंट्री-लेवल सुपर 7-सीट वैरिएंट की कीमत पूरे 1 लाख रुपए ज्यादा हो गई है, जबकि स्मार्ट 6-सीट ट्रिम की कीमत अब 50,000 रुपए अधिक है। शार्प ट्रिम के 6-सीट और 7-सीट दोनों वैरिएंट की कीमत अब पहले की तुलना में 30,000 रुपए अधिक हो गई है। दूसरी ओर, रेंज-टॉपिंग सैवी 6-सीट वैरिएंट की कीमत में केवल 20,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

2.0-लीटर डीजल इंजन से लैस है एसयूवी

  • एसयूवी की बात करें तो यह 2.0-लीटर डीजल इंजन से लैस है जो दो अलग-अलग तरह से ट्यून किया गया है। सिंगल टर्बो इंजन, 163 पीएस/375 एनएम का पावर आउटपुट जनरेट करता है और फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप के साथ आता है, जबकि ट्विन-टर्बो वैरिएंट फोर-व्हील ड्राइव के साथ आता है और 218 पीएस/480 एनएम का पावर आउटपुट जनरेट करता है।
  • एमजी एसयूवी में 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड रूप में मिलता है। एमजी ग्लॉस्टर वर्तमान में फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा अल्टुरस G4 के साथ-साथ भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन टिगुआन अलास्पेस को चुनौती देती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अब, एसयूवी की कीमत 29.98 लाख रुपए से शुरू होती है और रेंज-टॉपिंग ट्रिम के लिए 35.58 लाख रुपए तक जाती है।

2021 की पहली छमाही में एपल लॉन्च कर सकती है एयरपॉड्स 3, यह ब्लड-ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट की निगरानी भी करेंगे November 15, 2020 at 08:20PM

अमेरिकी टेक कंपनी एपल तेजी से अपनी प्रोडक्ट लाइनअप बढ़ा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 की पहली छमाही में कंपनी एयरपॉड्स 3 का एक नया सेट और एक मिनी एलईडी आईपैड लॉन्च करने की योजना बना रही है।

एपल के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के एक रिसर्च नोट के अनुसार, अपकमिंग एयरपॉड्स 3, प्रो मॉडलों की तुलना में अधिक सस्ता होगा और एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन जैसे हाई-एंड फीचर्स से लैस होगा। फ्यूचर एयरपॉड्स, बेहतर एक्सपीरियंस के लिए सिंपल टच सेंसर्स के साथ आ सकते हैं।

सेहत की निगरानी भी करेंगे अपकमिंग एयरपॉड्स
ये कितने एडवांस्ड होंगे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एपल एयरपॉड्स के फ्यूचर वर्जन में एम्बिएंट लाइट सेंसर्स जोड़ने की योजना बना रही है ताकि ब्लड-ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट जैसे डेटा की निगरानी की जा सके।

साथ में मिनी एलईडी आईपैड भी पेश कर सकती है कंपनी

इसे एयरपॉड्स के साथ ही लॉन्च किया जाएगा या अलग से इसकी लॉन्चिंग की जाएगी, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
  • कुओ ने नोट में यह भी बताया कि एपल इसी समय सीमा में एक नया मिनी एलईडी आईपैड भी जारी करेगा, हालांकि, इस बात को लेकर कोई सफाई नहीं दी गई है कि इसे एयरपॉड्स के साथ ही लॉन्च किया जाएगा या अलग से इसकी लॉन्चिंग की जाएगी।
  • कुओ ने लगभग आठ महीने पहले कहा था कि एपल ने अपनी पाइपलाइन में 2021 के अंत तक छह मिनी-एलईडी प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना बनाई है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एपल के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के एक रिसर्च नोट के अनुसार, अपकमिंग एयरपॉड्स 3, प्रो मॉडलों की तुलना में अधिक सस्ते होंगे। (डेमो इमेज)

वायरलेस FM सपोर्ट करता है आईटेल का पोर्टेबल स्पीकर, सिंगल चार्ज में 6 घंटे तक सुन सकते हैं गाने November 15, 2020 at 06:30PM

आईटेल ने भारत में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर (मॉडल नंबर-IBS-10) लॉन्च किया है। पहली नजर में यह मिनी साउंडबार सा दिखता है। दिखने में यह काफी क्लासी है।

यह सिर्फ साधारण स्पीकर नहीं है बल्कि कई एडवांस्ड फीचर्स से भी लैस है। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं स्पीकर में क्या नया मिलने वाला है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किस स्पीकर से होगा।

आईटेल IBS-10 स्पीकर: कितनी है कीमत?

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर स्पीकर की कीमत 1299 रुपए है। जबकि फ्लिपकार्ट पर यह 1499 रुपए में बिक रहा है, ऐसे में इसे कंपनी की साइट से खरीदा ही सही रहेगा।
  • स्पीकर में कलर ऑप्शन चुनने की आजादी नहीं मिलेगी, क्योंकि कंपनी ने इसे सिर्फ ब्लैक कलर में ही लॉन्च किया है।

आईटेल IBS-10 स्पीकर: क्या है स्पीकर का बेस्ट पार्ट?

पहला: डायमेंशन और डिजाइन

  • स्पीकर काफी लाइटवेट और हैंडी है। रबर कोटिंग सरफेस होने की वजह से यह हाथ से फिसलता नहीं है।
  • हल्का होने की वजह से इसे कभी भी ले जाया जा सकता है।
  • इसका डिजाइन सिंपल है और यही वजह है कि यह मिनी साउंडबार सा लगता है।
  • स्पीकर की हाइट 5.6 सेमी., चौड़ाई 7 सेमी. और ऊंचाई 4 सेमी. है।
  • खास बात यह है कि बॉक्स में ही AUX केबल और माइक्रो-यूएसबी केबल (चार्जिंग के लिए) मुफ्त मिल जाती है।
  • स्पीकर के नीचे डबल टेप मिलता है, जिसकी बदौलत इसी किसी भी सतह पर रखा जा सकता है।
  • अगर आपकी कार में म्यूजिक सिस्टम नहीं है तो डबल-टैप से इसे डैशबोर्ड पर भी फिक्स किया जा सकता है।
  • इसके अलावा इसे लैपटॉप, टीवी से भी कनेक्ट कर यूज किया जा सकता है।

दूसरा: ईजी कंट्रोल्स

  • इस कंट्रोल करना बेहद आसान है। स्पीकर के ऊपर ही लाल कलर के फिजिकल बटन दिए हुए हैं, जिसमें पावर, प्ले-पॉज और गाने या चैनल चेंज करने के लिए दो बटन दी गई हैं।
  • पावर बटन को हल्का प्रेस करने से मोड (ब्लूटूथ, एफएम, AUX, कार्ड) में स्विच किया जा सकता है।
  • +/- बटन से गाने चेंज किए जा सकते हैं और FM मोड में इन्हें बटन से चैनल चेंज किए जा सकते हैं।
  • स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0 की सुविधा और साथ में 10 मीटर की रेंज भी मिलती है।

तीसरा: क्रिस्टल क्लियर साउंड

  • हमने गाने ऐप से कनेक्ट कर इसकी टेस्टिंग की, जिसमें परफेक्ट स्टीरियो साउंड मिला।
  • स्पीकर में 1500 एमएएच बैटरी है, जिसे फुल चार्ज कर लगातार 6 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं।
  • स्पीकर में 5W के दो स्पीकर लगे हैं, जो कुल 10W का साउंड आउटपुट प्रोड्यूस करते हैं।
  • दिलचस्प बात यह है कि इसमें वायरलेस एफएम की सुविधा मिलती है।
  • एफएम ऑन करने के लिए इसमें AUX केबल कनेक्ट करने पड़ती है। एफएम मोड में भी साउंड निराश नहीं करता।

आईटेल IBS-10 स्पीकर: किससे है मुकाबला?

  • आईटेल IBS-10 स्पीकर का सीधा मुकाबला उबोन के SP-70 कूल बेस पोर्टेबल स्पीकर से है, जो फ्लिपकार्ट पर 1249 रुपए में बिक रहा है।
  • साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, उबोन SP-70 कूल बेस पोर्टेबल स्पीकर में सिंगल चार्ज में सिर्फ 4 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है जबकि आईटेल का स्पीकर 6 घंटे तक चलता है।
  • हालांकि, उबोन SP-70 कूल बेस पोर्टेबल स्पीकर में भी 10 वॉट का साउंड आउटपुट, बिल्ट-इन वायरलेस एफएम, माइक्रो-एसडी कार्ड सपोर्ट मिलता है। इसकी लंबाई 7.5 सेमी, चौड़ाई 37 सेमी और ऊंचाई 4 सेमी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
itel IBS-10 BT Speakers Review| itel IBS-10 BT Speakers Supports Wireless FM Can listen Songs For 6 hours in a Single Charge

सिर्फ 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है वीवो V20 SE स्मार्टफोन, महंगे फोन का फील देता है इसका ग्लॉसी बैक पैनल November 15, 2020 at 04:30PM

कुछ दिन पहले ही वीवो ने अपने मिडरेंज स्मार्टफोन वीवो V20 को लॉन्च किया था, और अब कंपनी ने सीरीज में किफायती मॉडल के तौर पर वीवो V20 SE को जोड़ दिया है। V20 SE की कीमत को देखकर ही अंदाजा लग जाता है कि कंपनी ने इसे ऐसे ग्राहकों के लिए बनाया है, जो कम बजट में स्टाइलिश दिखना वाला फोन चाहते हैं। कंपनी ने इसका सिर्फ एक ही वैरिएंट बाजार में उतारा है, जो अपने ग्लॉसी बैक पैनल की वजह से सुर्खियों में है।


फोन में न सिर्फ बड़ा डिस्प्ले मिलता है बल्कि दमदार कैमरा सेटअप भी मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें तीन रियर कैमरे दिए हैं। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं वीवो के इस फोन में क्या नया है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा।

वीवो V20 SE: कितनी है कीमत?

  • कंपनी ने ज्यादा वैरिएंट ऑप्शन देकर ग्राहकों को कंफ्यूज न करते हुए सिर्फ सिंगल वैरिएंट ही लॉन्च किया है।
  • फोन सिर्फ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में ही उपलब्ध है और इसकी कीमत 20990 रुपए है।
  • इसमें ग्रेविटी ब्लैक और एक्वामरीन ग्रीन जैसे दो कलर ऑप्शन उपलब्ध है। दोनों ही ग्लॉसी फिनिश के साथ आते हैं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर कंपनी एक्सचेंज बोनस, वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट समेत 10% कैशबैक जैसे ऑफर्स भी दे रही है।

11 हजार से कम कीमत के टेक्नो कैमॉन 16 में है 64MP कैमरा, इसी कीमत के रेडमी 9 प्राइम-रियलमी 5i से काफी बड़ा है इसका डिस्प्ले

वीवो V20 SE: फोन का बेस्ट पार्ट क्या है?

पहला: डिजाइन और डायमेंशन

  • फोन काफी हैंडी है, न ज्यादा बड़ा है न छोटा। इसमें 6.44 इंच का एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले पैनल मिलता है जो ठीक वैसा ही है जैसा वीवो V20 में था, डिस्प्ले में कोई बदलाव नहीं है।
  • यहां तक की डायमेंशन भी V20 जितना ही है। इसका डायमेंशन 161.00×74.08×7.83 एमएम है और यह सिर्फ 171 ग्राम वजनी है, जो काफी हल्का-फुल्का है।
  • सबसे खास है इसका ग्लॉसी बैक पैनल, जो काफी महंगे फोन जैसा फील देता है। हालांकि इसपर थोड़े फिंगरप्रिंट जरूर पड़ जाते हैं लेकिन इससे बचने के लिए फोन के साथ ही सिलिकॉन कवर भी मिल जाता है।

दूसरा: अंधेरे में भी बढ़िया सेल्फी

  • फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • खासबात यह है कि रात में सेल्फी खींचते वक्त ऑरा स्क्रीन लाइट फीचर एक्टिवेट हो जाता है, जो एआई तकनीक की मदद से काम करता है। इसकी बदौलत अंधेरे में भी काफी हद तक अच्छी सेल्फी ली जा सकती है।

तीसरा: रैम-स्टोरेज और प्रोसेसर

  • रैम-स्टोरेज की फोन में कोई कमी नहीं खलेगी। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है, यानी स्टोरेज खत्म होने का टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, अगर जरूरत हो तो माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है लेकिन इतनी कैपेसिटी का कार्ड खरीदना महंगा पड़ सकता है।
  • मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर लगा है, जो स्मूद परफॉर्मेंस देने में कारगर है। फोन में अल्ट्रा गेम मोड भी है, जो गेमिंग के वक्त इनकमिंग कॉल्स, नोटिफिकेशन-मैसेज को ब्लॉक कर देता है, ताकि सुकून से गेमिंग का लुफ्त उठाया जा सके।

वीवो V20 SE: वीवो V20 से कितना अलग है यह मॉडल?
वीवो V20
की शुरुआती कीमत 25 हजार के लगभग है, इसलिए कंपनी ने सस्ते मॉडल के तौर पर वीवो V20 SE को लॉन्च किया। लेकिन कीमत कम है तो कुछ फीचर्स से समझौता भी करना पड़ेगा।

स्पेसिफिकेशन वीवो V20 SE वीवो V20
डिस्प्ले साइज 6.44 इंच 6.44 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+ AMOLED HD+ AMOLED
ओएस एंड्रॉयड 10 एंड्रॉयड 11
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G
रियर कैमरा 48+8+2MP 64+8+2MP
फ्रंट कैमरा 32MP 44MP
बैटरी 4000mAh 4100mAh
  • डिजाइन दोनों ही फोन की लगभग एक जैसी है। बैक पैनल पर कैमरा सेटअप का अंतर देखने को मिलेगा। वीवो V20 में भी तीन रियर कैमरे है लेकिन इसका कैमरा सेटअप छोटा है, वहीं वीवो V20 SE में भी तीन रियर कैमरे हैं लेकिन इसमें रैक्टेंगुलर शेप का रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, तीनों कैमरे एक के नीचे एक वर्टिकल पोजीशन में लगे हैं।
  • डायमेंशन एक समान है लेकिन वीवो V20 में सिम ट्रे राइट साइड में है वहीं वीवो V20 SE का सिम ट्रे टॉप पर दिया गया है।
  • कैमरे में भी काफी अंतर है। वीवो V20 SE में मेन कैमरे के तौर पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है जबकि वीवो V20 में मेन कैमरे के तौर पर 64 मेगापिक्सल का लेंस है।
  • वीवो V20 SE में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जबकि वीवो V20 में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • दिलचस्प बात यह है कि सस्ता होने के बावजूद वीवो V20 SE में 4100 एमएएच बैटरी मिलती है जबकि वीवो V20 में 4000 एमएएच बैटरी है।
  • वीवो V20 SE एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है जबकि वीवो V20 लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 पर काम करता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo V20 SE First Impression| Vivo V20 SE smartphone is available in only 128GB storage, its glossy back panel gives the feel of expensive phone
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...