Friday, September 11, 2020

बाइक हो या कार, पंचर का डर आपको नहीं सताए इसलिए अपने पास हमेशा रखें ये किट; 5 मिनट में इससे पंचर रिपेयर हो जाएगा September 11, 2020 at 01:49AM

आपको कार की लॉन्ग ड्राइव पसंद है या फिर बाइक से घंटों घूमना अच्छा लगता है, तब ये खबर आपसे ज्यादा जुड़ी है। दरअसल, जब भी हम टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर से लॉन्ग ड्राइव पर निकलते हैं तब टायर के पंचर होने का डर सताता रहता है। कार में तो स्टेपनी होती है, लेकिन बाइकर्स के साथ प्रॉब्लम होती है।

कई बार टायर ऐसी जगह पर पंचर हो जाता है जहां कई किलोमीटर तक पंचर की दुकान भी नहीं होती। अपनी इसी प्रॉब्लम को आप पंचर रिपेयर किट की मदद से दूर कर सकते हैं। ये किट कार के साथ बाइक और स्कूटर सभी में काम करती है। इस किट का बैग काफी छोटा है, जिसे आसानी से अपने साथ लेकर चल सकते हैं। तो चलिए जल्दी से इस किट के बारे में जानते हैं।

पंचर किट क्यों जरूरी?
यूं तो ट्यूब-लेस टायर आसानी से पंचर नहीं होते। कई बार पंचर होने के बाद भी इनसे कई किलोमीटर तक का सफर आसानी से हो जाता है। इसके बाद भी इस किट को अपने पास रखना चाहिए। ये इसलिए जरूरी है कि कई बार सुनसान जगह पर या रात के वक्त टायर पंचर हो जाए और पंचर सही करने वाली दुकान भी नहीं मिली, तब आपके लिए प्रॉब्लम हो सकती है। ऐसी स्थिति में इस किट से 5 मिनट में पंचर सही कर सकते हैं।

टायर का पंचर सही करने की प्रोसेस
ट्यूब-लेस टायर में पंचर बनाना बेहद आसान होता है। इसके लिए सिर्फ आपको टायर के उस हिस्से को ढूंढना होता है जहां पर पंचर है। इस जगह पर कोई कील या नुकीली चीज हो सकती है। इसे प्लास की मदद से खींचना है और पंचर स्ट्रिप को उस जगह पर रेमर की मदद से लगा देते है, फिर टायर के बाहर निकलनी वाली स्ट्रिप को कटर से काट देते हैं। अब एयर पंप की मदद से टायर में हवा भर लेते हैं। आप टायर में जहां पंचर है वहां पर स्ट्रिप लगाने के लिए निशान भी लगा सकते हैं।

पंच किट में क्या मिलेगा?
इस किट में आपको लगभग 10 आइटम तक मिल सकते हैं। इसमें रेमर, प्रोब, पंचर रिपेयर स्ट्रिप्स, कटर, नोज प्लायर, चॉक, टायर वाल्व, वाल्व कैप और ग्लब्स शामिल हैं। हालांकि, कई किट में रेमर, प्रोब, पंचर रिपेयर स्ट्रिप्स, कटर, नोज प्लायर ही मिलते हैं। पंचर लगाने के लिए ये जरूरी आइटम हैं। आपको इस बात का ध्यान रखा होगा कि इस किट के साथ आपके पास एक एयर पंप भी होना चाहिए।

पंचर किट की कीमत
इन किट की कीमत ऑनलाइन कीमत करीब 125 रुपए से ही शुरू हो जाती है। वहीं, क्वालिटी और आइटम को देखते हुए इनकी कीमत 600 से 700 रुपए तक भी पहुंच जाती है। बेहतर क्वालिटी वाली किट ही खरीदना चाहिए, क्योंकि रेमर या प्रोब का हैंडल अलग हो गया तब ये किट काम की नहीं रह जाती।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कई बार सुनसान जगह पर टायर पंचर हो जाता है जिससे प्रॉब्लम हो जाती है

यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने शुरू किया टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, इसे ऑन करने इस सेटिंग को करें फॉलो September 11, 2020 at 12:25AM

क्लाउड बेस्ड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस जूम ने यूजर्स के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) रोल आउट किया है। जूम ऑथेंटिकेशन ऐप्स टाइम-बेस्ट वन-टाइम पासवर्ड (TOTP) प्रोटोकॉल जैसे गूगल ऑथेंटिकेटर, माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर और फ्री ओटीपी को सपोर्ट करेगा। साथ ही, अकाउंट ऑथेंटिकेशन SMS या फोन कॉल-बेस्ड कोड से होगा। कंपनी का कहना है कि इस कदम से वो अपने प्लेटफॉर्म और यूजर्स के अकाउंट भी सिक्योर बना पाएंगे।

सिक्योरिटी के लिए कई उपाय लागू किए
कंपनी ने दावा किया है कि 1 जुलाई, 2020 से 90 दिनों की फ्रीज पीरियड सुविधा के तहत 100 से अधिक प्राइवेसी और सिक्योरिटी उपायों को लागू किया गया है। इसमें यूजर्स की आंखों की सेफ्टी के लिए एन्हांस्ड एन्क्रिप्शन (जूम 5.0) भी शामिल है।

जूम ने हाल ही में अपने एन्क्रिप्शन को मानक एईएस 256-बिट जीसीएम में अपग्रेड किया है, इससे पिछले AES-256 EC मानक पर सुधार हुआ है। जीसीएम एन्क्रिप्शन अब सभी मीटिंग के लिए पूरी तरह से सक्षम है। जूम आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन लाने के लिए भी काम कर रहा है।

2FA अप्लाई करने की सेटिंग

  • अकाउंट लेवल पर जूम 2FA को सक्षम करना एक सीधी प्रक्रिया है। अकाउंट एडमिन को जूम डैशबोर्ड में साइन-इन करने की आवश्यकता है, और नेविगेशन मेनू में सिक्योरिटी टैब के तहत टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑप्शन के साथ साइन की जांच करें।
  • यहां से वे अकाउंट में सभी यूजर्स के लिए स्पेसिफिक यूजर्स या स्पेसिफिक ग्रुप से संबंधित यूजर्स के लिए 2FA सक्षम करने का विकल्प चुन सकते हैं।
  • आखिर में उन्हें अपनी 2FA सेटिंग्स की कन्फर्म करने के लिए सेव पर क्लिक करना होगा। एक बार कन्फर्म होने के बाद यूजर्स को जूम पोर्टल में साइन इन करने पर 2FA सेट करना होगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने दावा किया है कि 1 जुलाई, 2020 से 90 दिनों की फ्रीज पीरियड सुविधा के तहत 100 से अधिक प्राइवेसी और सिक्योरिटी उपायों को लागू किया गया है

अगस्त में कारों की बिक्री 14% बढ़ी, फेस्टिव सीजन में ऑटो इंडस्ट्री की तेजी से रिकवरी करने की उम्मीद: सियाम September 11, 2020 at 12:15AM

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने शुक्रवार को कहा कि अगस्त में देश में यात्री वाहन की बिक्री 14.16 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले महीने यात्री कार की बिक्री में 14.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो आंकड़ों में दिखाया गया है। देश के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बिक्री और उत्पादन में कमजोरी के महीनों के बाद सियाम ने नए आंकड़ों की बढ़ोतरी पर प्रकाश डाला, क्योंकि कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों ने उपभोक्ताओं को बड़ी खरीदारी करने से रोक दिया था।

10 बातें जो आपके लिए जानना है जरूरी

1. इंडस्ट्री बॉडी सियाम के अनुसार, घरेलू बाजार में कुल बिक्री अगस्त 2019 में 1,89,129 से बढ़कर पिछले महीने 2,15,916 पैसेंजर व्हीकल्स हो गई। संख्या में पैसेंजर कार, यूटिलिटी व्हीकल्स और वैन की बिक्री शामिल है। नया डेटा ऑटो उद्योग के लिए कुछ उम्मीद लाता है, जिसने कोविड-19 से संबंधित गिरावट और प्रतिबंधों के कारण कमजोर मांग और सिकुड़ते उत्पादन के खिलाफ संघर्ष किया है।

2. सियाम ने एक बयान में कहा, ओवरऑल सेल्स में सुधार ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए रिकवरी के रुझान को दर्शाता है।

3. सियाम के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा कि- कोविड-19 में लगाए गए लॉकडाउन के कारण सुस्त अवधि के बाद, अगस्त 2020 के महीने में दोपहिया और पैसेंजर्स व्हीकल्स की बिक्री के आंकड़ों में सुधार देखा गया है। उद्योग सकारात्मक है कि आने वाले फेस्टिव सीजन में यह तेजी से रिकवरी करेगा।

4. अगस्त 2019 में 1,09,277 से घरेलू बाजार में पैसेंजर कार की बिक्री 14.13 प्रतिशत बढ़कर 1,24,715 वाहन हो गई।

5. स्कूटर, मोटरसाइकिल और मोपेड सहित दुपहिया वाहनों की बिक्री - 3 प्रतिशत बढ़कर 1,559,665 यूनिट हो गई है, जो डेटा दिखाती है।

6. सियाम के प्रेसिडेंट केनिची अयुकावा ने कहा, "हम विकास का अवलोकन करने लगे हैं जो उद्योग में विश्वास पैदा कर रहा है, खासतौर से दोपहिया और पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में।"

7. हालांकि, अगस्त में पैसेंजर व्हीकल्स का कुल उत्पादन 3.09 प्रतिशत घट गया।

8. चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-अगस्त) के पहले पांच महीनों में, पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 5,52,429 यूनिट्स की रही, जो एक साल पहले की तुलना में 49.41 प्रतिशत कम है।

9. सियाम ने जुलाई में कहा था कि देश की ऑटो बिक्री की मात्रा 2018 के स्तर तक पहुंचने के लिए और 3-4 साल लगेंगे क्योंकि कोरोनोवायरस महामारी ने पहले से ही खराब मांग के कारण इस क्षेत्र को प्रभावित किया।

10. इस बीच, देश की अर्थव्यवस्था ने 30 जून को समाप्त तिमाही में एक रिकॉर्ड 23.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की, क्योंकि कोरोनोवायरस महामारी और प्रतिबंधों ने आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित किया, उद्योगों में कारोबार का संचालन कर करने के लिए मजबूर किया।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई 2020 महिंद्रा थार की कीमतें, लिस्ट में देखें आपके बजट में कौन सा वैरिएंट

2. ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च की सुपरबाइक रॉकेट 3 GT, तो सामने आई बीएस 6 हीरो मेस्ट्रो एज 110 की कीमतें, जानें इनकी कीमत-फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स

3. सस्ती टियागो से लेकर प्रीमियम एसयूवी हैरियर तक टाटा की इन चार कारों पर मिल रहा है 80 हजार तक का डिस्काउंट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सियाम ने जुलाई में कहा था कि देश की ऑटो बिक्री की मात्रा 2018 के स्तर तक पहुंचने के लिए और 3-4 साल लगेंगे क्योंकि कोरोनोवायरस महामारी ने पहले से ही खराब मांग के कारण इस क्षेत्र को प्रभावित किया।

ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च की सुपरबाइक रॉकेट 3 GT, तो सामने आई बीएस 6 हीरो मेस्ट्रो एज 110 की कीमतें, जानें इनकी कीमत-फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स September 10, 2020 at 10:53PM

शुक्रवार को भारतीय बाजार में ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने अपनी सुपरबाइक रॉकेट 3 GT लॉन्च की। इसकी कीमत 18 लाख 40 हजार रुपए है। कंपनी का कहना है कि इस सीबीयू रूट के जरिए भारत लाया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प की पॉपुलर स्कूटर बीएस 6 मेस्ट्रो एज 110 की कीमतें सामने आई। कंपनी ने इन कीमतों को सिर्फ ऑफिशियल साइट पर अपडेट किया है, गौर करने वाली बात यह है कि इसे लेकर कंपनी ने कोई अनाउंसमेंट नहीं किया। चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन दोनों प्रोडक्ट्स के बारे में...

1. बीएस 6 हीरो मेस्ट्रो एज 110: पहले ही बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलेगी

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बीएस 6 मेस्ट्रो एज 110 स्कूटर की कीमतों को अपडेट कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन साइट के मुताबिक, बीएस 6 मेस्ट्रो एज 110 के बेस वैरिएंट (जिसमें ड्रम और अलॉय व्हील्स दोनों वैरिएंट शामिल हैं) की कीमत 60950 रुपए है वहीं इसका प्रीमियम वैरिएंट 62450 रुपए में उपलब्ध होगा। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं।

पहले से बेहतपर पिकअप और फ्यूल इकोनॉमी मिलेगी

  • स्कूटर को इंजन की बात करें तो, इसमें एक फ्यूल-इंजेक्टेड 110.9 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 7500 आरपीएम पर 8 पीएस का पावर और 5500 आरपीएम पर 8.75 एनएम टॉर्क जनरेट करता है, जो एक वैरोमैटिक ड्राइव के लिए है। हालांकि ये आंकड़े बीएस 4 इंजन के समान ही है।
  • कंपनी ने दावा किया है कि बीएस 6 इंजन में पहले से बेहतर पिक-अप, बेहतर फ्यूल इकोनॉमी मिलेगी और पुराने मॉडल की तुलना में नई मेस्ट्रो में बेहतर इंजन लाइफ मिलेगी। हीरो ने इसके ब्रोशर में भी उल्लेख किया है, बीएस 6 इंजन में बेहतर हिल क्लाइम्ब, ऑल वेदर स्टार्ट और स्मूद राइड क्वालिटी मिलेगी।

दो नए कलर के साथ कुल 6 कलर ऑप्शन उपलब्ध

  • ओवलऑल डिजाइन की बात करें, तो इसमें कोई बदलाव देखने को नही मिलेगा। हालांकि फ्रेश लुक और यूथ अपील देने के लिए कंपनी ने इसमें नए ग्राफिक्स जरूर एड किए हैं।
  • बीएस 6 मेस्ट्रो एज 110 की फीचर्स लिस्ट की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट, टेलिस्कोपिक फ्रंट, एलईडी टेल लाइट्स, साइड स्टैंड इंडिकेटर्स, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और ऑलवेज ऑन हेडलैम्प्स मिलते हैं।
  • स्कूटर को 6 कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा, जिसमें कैंडी ब्लेजिंग रेड, पर्ल फेडलेस व्हाइट, पैंथर ब्लैक, टेक्नो ब्लू, सील सिल्वर और मिडनाइट ब्लू शामिल है। आखिरी दो कलर ऑप्शन पहली बार स्कूटर के बीएस 6 वर्जन में पेश किए गए हैं।

2. ट्रायम्फ रॉकेट 3 GT: साथ मिलेगी 50 तरह की एक्सेसरीज

  • ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स ने अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल रॉकेट 3 को GT वैरिएंट के साथ भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 18.40 लाख रुपए है। कंपनी भारत में पहले से ही रोडस्टर वैरिएंट आर की बिक्री कर रही है, जिसे 18 लाख रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। R की तरह GT वैरिएंट को सीबीयू (कम्पलीटली बिल्ट यूनिट) रूट के माध्यम से भारत में जाएगा। म 2020 रॉकेट 3 जीटी की डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू होने की उम्मीद करते हैं।
  • रॉकेट 3 GT में एक अधिक आरामदायक रुख है और यह फीट-फॉरवर्ड फूटरेस्ट, और एक टूरिंग स्टाइल हैंडलबार के साथ आता है। यह अधिक आरामदायक सीटिंग बैकरेस्ट पीलियन, लंबा फ्लाईस्क्रीन और हीटेड ग्रिप के साथ आती है। इसके अलावा, बाइक की फूट रेस्ट पोजीशन को राइडर अपनी सुविधानुसार एडजस्ट भी कर सकता है। दोनों मोटरसाइकिल एक ही प्लेटफार्म पर बेस्ड हैं, लेकिन इसमें कॉस्मैटिक चेंज देखने को मिलेगा, जो अलग-अलग राइडर्स को टार्गेट करता है। 2020 रॉकेट 3 GT सिल्वर आइस और स्टॉर्म ग्रे या फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
  • ऑल-न्यू 2500 सीसी रॉकेट 3 ट्रिपल पावर प्लांट में 6000 आरपीएम पर 167 पीएस का पावर जनरेट करता है, जो कि पुराने मॉडल से 11 फीसदी ज्यादा है। हालाकि, इंजन अभी भी रॉकेट 3 TFC की तुलना में 14 पीएस पावर जनरेट करता है। 2458 सीसी मोटर 4000 आरपीएम पर 221 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह निकटतम प्रतियोगिता से 71 प्रतिशत अधिक शक्तिशाली है। पिछले की तुलना में, नई मोटर में क्रैंककेस, बैलेंस शाफ्ट और ड्राई-सॉम्प लुब्रिकेशन सिस्टम से लैस है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई 2020 महिंद्रा थार की कीमतें, लिस्ट में देखें आपके बजट में कौन सा वैरिएंट

2. बड़े काम की है ये चार्जिंग केबल, फोन के पास जाते ही खुद-ब-खुद हो जाती है कनेक्ट, कीमत 250 रुपए से भी कम

3. सस्ती टियागो से लेकर प्रीमियम एसयूवी हैरियर तक टाटा की इन चार कारों पर मिल रहा है 80 हजार तक का डिस्काउंट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नई हीरो मेस्ट्रो एज 110 में 6 कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा, जिसमें कैंडी ब्लेजिंग रेड, पर्ल फेडलेस व्हाइट, पैंथर ब्लैक, टेक्नो ब्लू, सील सिल्वर और मिडनाइट ब्लू शामिल है। आखिरी दो कलर ऑप्शन पहली बार स्कूटर के बीएस 6 वर्जन में पेश किए गए हैं।

टोयोटा अर्बन क्रूजर 3 वैरिएंट में होगी लॉन्च, जितनी पावरफुल उतनी लग्जरी भी है कार; इसके सभी वैरिएंट की डिटेल सामने आई September 10, 2020 at 10:43PM

टोयोटा अपनी ऑल न्यू अर्बन क्रूजर एसयूवी इसी महीने बाजार में लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे 24 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। वैसे, कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। खास बात है कि प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी 'नो-कॉस्ट पीरियोडिक मेंटेनेंस' का रिसपेक्ट पैकेज दे रही है। इसे मिड, हाई और प्रीमियम के तीन वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

अभी कार की लॉन्चिंग में टाइम है, लेकिन इसके तीनों वैरिएंट से जुड़ी डिटेल सामने गई है। इन तीनों वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। आइए इन सभी वैरिएंट के बारे में जानते हैं...

टोयोटा अर्बन क्रूजर का इंजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्बन क्रूजर में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसाक पावर 105PS और टॉर्क 138Nm होगा। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। इस एसयूवी में SHVS माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी। इंजन और गियरबॉक्स सभी वैरिएंट में एक जैसा है।

  • अर्बन क्रूजर मिड वैरिएंट: इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED DRLs, LED टेललैम्प मिलेंगे। कार में 16-इंच स्टील व्हील, डबल-डिन ऑडियो सिस्टम मिलेगा, जो USB, ऑक्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगा। कार में ऑडियो कंट्रोल माउंटेड स्टीयरिंग मिलेगी। ये की-लेस एंट्री के साथ आएगी। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा।
  • अर्बन क्रूजर हाई वैरिएंट: इसमें मिड वैरिएंट के सभी फीचर्स मिलेंगे। इसके एडिशनल फीचर्स में 16-इंच अलॉय व्हील, 7.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ आएगा। ड्राइविंग के लिए इसमें क्रूज कंट्रोल मिलेगा।
  • अर्बन क्रूजर प्रीमियम वैरिएंट: इसमें मिड और हाई वैरिएंट के फीचर्स के साथ एडिशनल LED फॉग लैम्प मिलेंगे। वहीं, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील मिलेंगे। ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर मिलेगा। साथ ही, इसमें रेन सेंसिंग वाइपर्स मिलेंगे।

कलर ऑप्शन: अर्बन क्रूजर को कुल 9 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें 6 सिंगल और 3 डुअल-टोन कलर शामिल हैं। सिंगल कलर में सनी व्हाइट, आइकोनिक ग्रे, सुवे सिल्वर, रस्टिक ब्राउन, स्पंकी ब्लू और ग्रूवी ऑरेंज शामिल हैं। वहीं, डुअल-टोन कलर में रस्टिक ब्राउन + सिजलिंग ब्लैक रूफ, ग्रूवी ऑरेंज + सनी व्हाइट रूफ और स्पंकी ब्लू + सिजलिंग ब्लैक रूफ शामिल हैं।

कार की बुकिंग प्रोसेस

आप इस एसयूवी को बुक करना चाहते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुकिंग कर सकते हैं। ऑफलाइन बुकिंग के लिए आपको टोयोटा डीलरशिप पर जाना होगा। वहीं, ऑनलाइन के लिए कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। दोनों जगह ग्राहक को 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट जम करना होगा।

भारतीय बाजार में इनसे होगा मुकाबला

टोयोटा अर्बन क्रूजर का भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ब्रेजा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV300 से हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि अर्बन क्रूजर की एक्स-शोरूम कीमत 8.5 से 11.5 लाख रुपए तक जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस कार के तीनों वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उतारा जाएगा

इस बार एपल कौन से प्रोडक्ट करेगी लॉन्च, कैसे हो सकते हैं नेक्स्ट जनरेशन आईफोन 12; इस एक खबर में जानिए इवेंट से जुड़ी हर डिटेल September 10, 2020 at 08:41PM

एपल अपने इस महीने होने वाले इवेंट से पर्दा उठा चुकी है। इस बार इवेंट को 'टाइम फाइल्स' का नाम दिया है। कंपनी का ये इवेंट 15 सितंबर को लोकल टाइम अनुसार सुबह 10 बजे (भारत में रात 10.30 बजे) शुरू होगा। इवेंट हर साल की तरह एपल हेडक्वॉर्टर के स्टीव जॉब्स थिएटर में होगा। इस बार का इवेंट वर्चुअल होगा। ये पहला मौका है जब कंपनी वर्चुअल इवेंट का आयोजन करने जा रही है।

एपल के इस इवेंट में हर साल हजारों डेवलपर्स शामिल होते थे, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस बार डेवलपर्स को वर्चुअली इवेंट कवर करना होगा। कोविड-19 के चलते पहले तो इवेंट के होने पर पर सस्पेंस बना हुआ था। हालांकि, अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि इस इवेंट कंपनी नेक्स्ट जनरेशन आईफोन 12 को लॉन्च करेगी या नहीं।

इस बार के इवेंट में क्या-क्या हो सकता है और आप कैसे इस इवेंट को देख सकते हैं। आइए जानते हैं...

एपल इवेंट लाइव देखने का तरीका

  • इस इवेंट को अपने यूट्यूब पर देख सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने लाइव इवेंट का वीडियो लिंक शेयर कर दिया है। आपके यूट्यूब पर सबसे पहले Apple के ऑफिशियल पेज पर जाना है। यहां आपके लाइव वीडियो का लिंक मिल जाएगा। वीडियो पर जाकर आप रिमाइंडर ऑन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, इस इवेंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.apple.com/apple-events पर जाकर भी देखा जा सकता है। इस URL को अपने अपने स्मार्टफोन पर भी ओपन कर सकते हैं। ये वर्चुअल इवेंट कितनी देर तक चलेगा, इस बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

इन डिवाइस के लॉन्च होने की उम्मीद

  • हर साल एपल इवेंट से पहले कई टेक एक्सपर्ट इस बात की पुष्टि कर देते थे कि कंपनी कौन से प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। वहीं, इन प्रोडक्ट का स्पेसिफिकेशन कैसा हो सकता है, लेकिन इस बार अब तक प्रोडक्ट की लिस्ट पर सस्पेंस बना है। हालांकि, सोशल मीडिया पर लीक हुई कुछ डिटेल के मुताबिक इवेंट में एपल वॉच सीरीज 6, नया आईपैड एयर 4, एयरपॉड, एयरटैग और शायद आईफोन 12 को लॉन्च किया जा सकता है।
  • आईफोन 12 सीरीज को लॉन्च किया जाता है तब इसमें 4 मॉडल पेश किए जा सकते हैं। इसमें 5.4 इंच वाला आईफोन 12, 6.1 इंच वाला आईफोन 12 मैक्स, 6.1 इंच वाला आईफोन 12 प्रो और 6.7 इंच वाला आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल होंगे। आईफोन 12 की बिक्री अक्टूबर से शुरू होगी, इस बात को कंपनी कंफर्म कर चुकी है। दरअसल, शिपमेंट को लेकर अभी कुछ प्रॉब्लम चल रही हैं।
  • इस इवेंट में कंपनी नई वॉच सीरीज 6 को लॉन्च करेगी। इसे ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी या SpO2 ट्रैकिंग के साथ उतारा जा सकता है। वॉच ओएस 7 में स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। सीरीज 6 को अपग्रेडेड प्रोसेसर और इम्प्रूव्ड बैटरी लाइफ के साथ पेश किया जा सकता है।
  • कंपनी एंट्री-लेवल एपल वॉच भी इवेंट में लॉन्च कर सकती है। इसे एपल SE नाम दिया जाएगा। कंपनी SE सीरीज के तहत किफायती प्रोडक्ट लॉन्च करती है। ये वॉच सीरीज 6 जैसी हो सकती है, लेकिन इसकी बिल्ड क्वालिटी अलग हो सकती है।
  • एपल इवेंट में अपने सबसे यूनिक प्रोडक्ट एयरटैग्स से पर्दा उठा सकती है। ये एक ट्रैकर टाइल्स है जो लंबे समय से चर्चा में है। ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। यह डिवाइस खोए हुए इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को ढूंढने में मदद करेगी।
  • कंपनी अपने नए आईपैड एयर 4 से भी पर्दा उठा सकती है। इसका डिजाइन आईपैड प्रो से मिलता जुलता हो सकता है। हालांकि, इसे लेकर अब तक कोई डिटेल सामने नहीं आई है।
  • इवेंट में नए एयरपॉड्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये एयरपॉड्स का सबसे सस्ता वर्जन हो सकता है। साथ ही, आईपैड एयर, होम पॉड और एपल टीवी स्ट्रीमिंग बॉक्स भी लॉन्च हो सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी का ये इवेंट 15 सितंबर को लोकल टाइम अनुसार सुबह 10 बजे (भारत में रात 10.30 बजे) शुरू होगा

लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई 2020 महिंद्रा थार की कीमतें, लिस्ट में देखें आपके बजट में कौन सा वैरिएंट September 10, 2020 at 08:08PM

नई महिंद्रा थार की कीमतें आधिकारिक तौर पर 2 अक्टूबर को जारी की जाएंगी लेकिन इससे पहले ही सोशल मीडिया पर इसकी प्राइस लिस्ट लीक हो गई है। कंपनी ने 15 अगस्त को ही अपनी सेकंड जनरेशन थार का ग्लोबल प्रीमियर किया था। इस समय यह मोस्ट अवेटेड मॉडल में से एक है। हालांकि, लीक हुई कीमतों के बारे में कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है और वास्तविक कीमतों के लिए हमें 2 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा।

सबसे महंगा मॉडल 12.49 लाख रुपए है-रिपोर्ट

  • नई-जनरेशन महिंद्रा थार को AX मैनुअल फिक्स्ड सॉफ्ट टॉप, AX मैनुअल ऑप्शनल कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप, LX मैनुअल हार्ड टॉप और LX ऑटो हार्ड टॉप वैरिएंट में बेचा जाएगा। लीक हुई प्राइस लिस्ट के अनुसार, ऑफ-रोडर की शुरुआती कीमत 9.75 लाख रुपए होगी, जो इसके बेस पेट्रोल मॉडल की कीमत होगी और यह LX ऑटो फोर-सीटर हार्ड टॉप पेट्रोल वैरिएंट के लिए 12.49 लाख रुपए तक जाएगी।
  • AX ऑप्शनल कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप की कीमत पेट्रोल के लिए 10.25 लाख और डीजल के लिए 10.99 लाख रुपए होगी। दूसरी ओर, LX मैनुअल हार्ड टॉप की कीमत डीजल के लिए 11.20 लाख होगी (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम)। ध्यान देने वाली बात यह है कि, ये उन ग्राहकों के लिए इंट्रोडक्टरी प्राइस है जो 20 सितंबर के बाद बुक करेंगे और इनकी डिलीवरी अक्टूबर के दूसरे सप्ताह के आसपास होगी।
फोटो क्रेडिट- Gaadiwaadi.com
फोटो क्रेडिट- Gaadiwaadi.com

150 बीएचपी तक की पावर मिलेगी

  • नई महिंद्रा थार चार मीटर की लंबाई के नीचे बैठता है और इसकी ऊंचाई 2,450 एमएम, जिसमें 1,844 एमएम का व्हीलबेस है। इसमें 57 लीटर क्षमता है फ्यूल टैंक और ग्राउंड क्लीयरेंस 228 एमएम है। कंपनी का दावा है कि इसमें 165 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी। इसमें 2.2-लीटर चार-सिलेंडर डीजल और नए 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड और डायरेक्ट-इन-इंजेक्शन पेट्रोल इंजन मिलेगा।
  • दोनों या तो छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़े हैं। डीजल इंजन 130 बीएचपी और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जबकि पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह स्टैंडर्ड मैकेनिकल डिफरेंशियल लॉक के साथ 4×4 ट्रांसफर केस के साथ उपलब्ध है।
  • AX (एडवेंचर) और LX (लाइफस्टाइल) वैरिएंट में सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, MID के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, की-लेस एंट्री, मल्टी-फंक्शनल स्टेयरिंग व्हील विद माउंटेड कंट्रोल, रोल-ओवर मिटिगेशन, हिल-होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, टीपीएमएस जैसे एडवांस्ड फीचर्स से लैस है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने 15 अगस्त को ही अपनी सेकंड जनरेशन थार का ग्लोबल प्रीमियर किया था।

बड़े काम की है ये चार्जिंग केबल, फोन के पास जाते ही खुद-ब-खुद हो जाती है कनेक्ट, कीमत 250 रुपए से भी कम September 10, 2020 at 04:30PM

चलती कार में यदि आपकी फोन डिसचार्ज हो जाए, तो उसे चार्जर से कनेक्ट करने के लिए या तो बाजू बैठे व्यक्ति से बोलना पड़ेगा या तो कार पार्क करके या स्पीड स्लो कर खुद ही यह काम करना पड़ेगा। चलती गाड़ी में यह काम करना खतरनाक भी हो सकता है क्योंकि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। बाजार में मौजूद ज्यादातर चार्जिंग केबल को फोन से कनेक्ट करने के लिए आपको दोनों हाथों का इस्तेमाल करना ही होगा, क्योंकि एक हाथ से काम बड़ा मुश्किल होता है। लेकिन अब इस समस्या से निपटने के लिए आप मैग्नेटिक चार्जिंग केबल इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपका ज्यादातर समय ट्रैवलिंग में गुजरता है और फोन कार में ही चार्ज करना पड़ता है, तो यह आपके लिए बड़े काम का प्रोडक्ट साबित हो सकता है। खास बात यह है कि इस केबल को फोन से कनेक्ट करने के लिए किसी तरह की मशक्कत नहीं करना पड़ेगी, फोन के पास ले जाते ही ये खुद-ब-खुद कनेक्ट हो जाती है और चार्जिंग शुरू हो जाती है और इनकी कीमत भी आपके बजट में ही है। तो चलिए शुरू करते हैं....

क्या है मैग्नेटिक चार्जिंग केबल?

मैग्नेटिक चार्जिंग केबल का दूसरा कनेक्टर राउंड शेप का होता है, इसमें न सिर्फ मैग्नेट लगी बल्कि एलईडी भी मिलती है।

देखने में यह नॉर्मल चार्जिंग केबल की तरह ही लगती है, अंतर है तो सिर्फ कनेक्टर्स का। आम चार्जिंग केबल की तरह इसमें भी दो कनेक्टर होते हैं। पहला जो एडॉप्टर या कार चार्जर से कनेक्ट होता है और दूसरा जो फोन के चार्जिंग पोर्ट में कनेक्ट होता है। मैग्नेटिक चार्जिंग केबल का दूसरा कनेक्टर थोड़ा अलग होता है। यह राउंड शेप का होता है, इसमें न सिर्फ मैग्नेट लगी होती है। इसके साथ तीन अलग-अलग प्रकार के कनेक्टर (मिनी यूएसबी/टाइप-सी/माइक्रो) मिलते हैं।

कैसे काम करती है ये मैग्नेटिक चार्जिंग केबल

इसके साथ तीन अलग-अलग प्रकार के कनेक्टर (मिनी यूएसबी/टाइप-सी/माइक्रो) मिलते हैं।
  • मैग्नेट चार्जिंग केबल के साथ तीन कनेक्टर (मिनी यूएसबी/ टाइप-सी/माइक्रो) मिलते हैं, फोन के चार्जिंग पोर्ट के हिसाब से इन कनेक्टर को अपने फोन में लगाना होता है।
  • अब मैग्नेटिक केबल के यूएसबी कनेक्टर को कार चार्जर, लैपटॉप, पावर बैंक या मोबाइल एडॉप्टर से कनेक्ट करना होता है।
  • केबल का दूसरा हेड जो कि राउंड शेप है ( इस हेड में मैग्नेट और एलईडी लाइट लगी होती है) तो फोन में लगे कनेक्टर के पास लाना होगा। जैसे ही पास जाएगा, हेड खुद-ब-खुद फोन में लगे कनेक्टर पर फिट हो जाएगा और चार्जिंग शुरू हो जाएगी।
  • इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है कि अगर फोन किसी माउंट पर भी लगा है, तो भी केबल नीचे नहीं गिरेगी।
  • खास बात यह है कि इस पूरी प्रोसेस को आप गाड़ी रोके बिना एक हाथ से कर सकेंगे। इसके लिए आपको किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
  • इससे न सिर्फ फोन बल्कि लगभग सभी प्रकार के गैजेट चार्ज किए जा सकते है, जिनमें आईफोन/ टाइप-सी/माइक्रो चार्जिंग पोर्ट मिलते हों।
    खास बात यह है कि गाड़ी रोके बिना एक हाथ से चार्जर फोन से कनेक्ट कर सकते हैं।

मैग्नेटिक चार्जिंग केबल की कीमत
ई-कॉमर्स साइट्स पर मैग्नेटिक चार्जिंग केबल की काफी बड़ी रेंज उपलब्ध है। कई सारे ब्रांड्स और मॉडल उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर यह 221 रुपए की शुरुआती कीमत में मिल जाएगी। ब्रांड और क्वालिटी के हिसाब से कीमत कम-ज्यादा हो सकती है।

ये भी पढ़ सकते हैं

1. बाइक या कार को चंद मिनटों में चमका देता है यह हाई प्रेशर वॉशर, घर की साफ-सफाई में भी करेगा मदद, कीमत के साथ जानिए कैसे करता है ये काम

2. फैमिली के साथ कर रहे हैं सफर और गाड़ी हो जाए पंचर, तो अब नो टेंशन! इस छोटे से गैजेट से दूर होगी परेशानी, मिनटों में टायर कर देगा पहले जैसा

3. आपकी सेकंड हैंड कार एक्सीडेंटल तो नहीं! ऐसे करें पहचान; पुरानी कार खरीदते समय इन 7 बातें का ध्यान रखें, पछताना नहीं पडे़गा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैग्नेटिक चार्जिंग केबल की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि अगर फोन किसी माउंट पर भी लगा है, तो भी केबल नीचे नहीं गिरेगी, चलती कार में इसे एक हाथ से फोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...