Friday, August 14, 2020

गूगल बताएगा बुकिंग कैंसिल करने पर कौन सा होटल लौटाएगा पूरा पैसा, कंपनी ला रही है 'फ्री कैंसिलेशन' फीचर August 14, 2020 at 03:02AM

भले ही इस समय महामारी का माहौल चल रहा है लेकिन दुनियाभर में कुछ डेस्टिनेशन टूरिस्टों के लिए खुल रही है। इस अनिश्चित समय में यात्रियों को ठीक से योजना बनाने में मदद करने के लिए गूगल ने होटल और फ्लाइट्स की उपलब्धता जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए, अपने सर्च रिजल्ट्स में कुछ नए अपडेट्स जोड़े हैं। कंपनी ने फ्री कैंसिलेशन फीचर पेश किया है, जिसमें केवल उन्हीं होटल्स के बारे में जानकारी मिलेगी, जिसमें बुकिंग कैंसिल कराने पर पूरा पैसा रिफंड मिल सके। कंपनी का मानना है कि यह सुविधा इस अनिश्चित समय के दौरान बहुत उपयोगी साबित हो सकती है।

फ्लाइट्स और होटलों की जानकारी भी मिलेगी
एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने यात्रा से जुड़े कुछ नए अपडेट्स के बारे में जानकारी दी। कंपनी सर्च रिजल्ट में शहर या देश में संचालित की जा रही फ्लाइट्स के साथ खुले होटलों के प्रतिशत के बारे में जानकारी जोड़ रही हैं। इस प्रतिशत की गणना पिछले सप्ताह के गूगल फ़्लाइट्स और होटल्स डेटा के आधार पर की जाएगी। कंपनी इस सुविधा को अगले सप्ताह से शुरू करने के लिए तैयार है। गूगल का मानना है कि यह फीचर अनिवार्य रूप से यात्रियों को इस बारे में जानकारी देगा कि क्या होटल अब किसी विशेष क्षेत्र में बुक करने के लिए उपलब्ध हैं और उस जगह उड़ानों ने संचालन शुरू किया गया है या नहीं।

क्षेत्र में कोविड-19 मामलों और लोकल रिसोर्सेस के बारे में भी जानकारी मिलेगी
कंपनी ने बताया कि- जब आप google.com/travel पर जाते हैं और आप जिस यात्रा की योजना बना रहे हैं, उस पर टैप करें या होटल और चीजों का सर्च करेंगे, तब आपको होटल और फ्लाइट की उपलब्धता के बारे में ट्रेंडलाइन दिखेंगी। इसके साथ ही उस क्षेत्र में कोविड-19 मामलों की संख्या समेत अतिरिक्त स्थानीय संसाधनों के लिंक भी मिलेगी।

कंपनी का उद्देश्य- यात्रियों को मिले फायदा
कोविड-19 के कारण हुई अनिश्चितता के कारण ज्यादातर यात्री फ्री कैंसिलेशन की सुविधा देने वाले होटल्स के बारे में सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं ताकि अगर बुकिंग कैंसिल करनी पड़ जाएं, तो उन्हें पूरे पैसे वापस मिल सके। इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल फ्री कैंसिलेशन वाली प्रॉपर्टीज को देखने के लिए फिल्टर जोड़ रहा है जिससे यात्री को फायदा मिल सके।

जल्द ही लाइव होंगे दोनों फीचर
गूगल का कहना है कि होटल और फ्लाइट की उपलब्धता का प्रतिशत अगले सप्ताह रोल आउट किया जाएगा। फिलहाल सर्च रिजल्ट में 'फ्री कैंसिलेशन' फिल्टर नहीं दिखेगा। जल्द ही ये दोनों नई सुविधाएं लाइव हो जाएंगी और यात्रियों को भविष्य की यात्रा के बारे में सुरक्षित और सही निर्णय लेने में मदद करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोविड-19 के कारण हुई अनिश्चितता के कारण ज्यादातर यात्री फ्री कैंसलेशन की सुविधा देने वाले होटल्स के बारे में सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं ताकि अगर बुकिंग कैंसिल करनी पड़ जाएं, तो उन्हें पूरे पैसे वापस मिल सके

नया वेदर इंटरफेस यूजर को हर घंटे मौसम की सटीक जानकारी देगा, ताकि आउटिंग का बेहतर प्लान बनाया जा सके; हाथ धोने का अलर्ट भी मिलेगा August 14, 2020 at 12:55AM

गूगल ने एंड्रॉयड स्मार्टवॉच के वियर ओएस में आने वाले बड़े इंप्रूवमेंट्स के बारे में जानकारी दी है। ये इंप्रूवमेंट्स एक अपडेट का हिस्सा होंगे जो साल के अंत तक रोल आउट किए जाएंगे, जिसमें इंप्रूव्ड परफॉर्मेंस और सिंपल पेयरिंग प्रोसेस भी शामिल होंगी। नया वियर ओएस अपडेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वेयर 4100 और स्नैपड्रैगन वेयर 4100+ प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करेगा। कंपनी ने यह भी पुष्टि की कि नया वियर ओएस अपडेट एंड्रॉयड 11 सॉफ्टवेयर पर बेस्ड होगा। इसमें नया 'हैंडवाश टाइमर' भी मिलेगा और नया वेदर इंटरफेस मिलेगा।

20% तेजी से खुलेंगे ऐप्स
अपनी #11weeksofAndroid सीरीज के भाग के रूप में, गूगल ने अगले कुछ महीने में रोल आउट होने वाले वियर ओएस अपडेट में आने वाली कुछ नई चीजों के बारे में अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी। अपडेट में तेज ऐप स्टार्टअप टाइम मिलेगा, गूगल का दावा है कि नए अपडेट में ऐप्स 20 प्रतिशत तेजी से खुलेंगे। गूगल पेयरिंग प्रोसेस को आसान बनाने के लिए भी काम कर रहा है और विभिन्न वॉच मोड और वर्कआउट्स को मैनेज करने के लिए अधिक सहज नियंत्रण के लिए SysUI में सुधार ला रहा है। हालांकि पेयरिंग प्रोसेस कैसे आसान होगी, इसके बारे में गूगल ने कोई सफाई नहीं दी है। अपडेट में एलटीई कनेक्टिविटी सपोर्ट में भी सुधार देखने को मिलेगा।

स्नैपड्रैगन वियर 4100/4100+ को सपोर्ट करेगा
जैसा कि उल्लेख किया गया है, नया वियर ओएस अपडेट नए लॉन्च किए गए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4100 और स्नैपड्रैगन वियर 4100+ प्लेटफार्मों को सपोर्ट करेगा। इन दोनों नए प्लेटफार्म्स की घोषणा पिछले महीने की गई थी और कंपनी ने दावा किया था कि स्नैपड्रैगन वियर 3100 प्लेटफॉर्म की तुलना में नया प्रोसेसर 85 प्रतिशत तेज प्रदर्शन और 25 प्रतिशत तक कम बिजली की खपत करेगा।

नया वेदर इंटरफेस मिलेगा, मौसम की हर घंटे की जानकारी देगा
गूगल ने यह भी पुष्टि की कि नया अपडेट एंड्रॉयड 11 पर आधारित है, जो एक एक बड़ी छलांग है, क्योंकि वर्तमान वियर ओएस सॉफ्टवेयर अभी भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित है। नया वियर ओएस में 20 सेकंड हैंडवाश टाइमर के साथ एक नया वेदर इंटरफ़ेस मिलेगा जो पढ़ने में आसान है। यह यूजर को मौसम का हर एक घंटे का अपडेट देगा ताकि आगे की योजना बनाने और अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण मौसम अलर्ट के बारे में जानकारी मिल सके। ।

कंपनी ने डेवलपर्स के लिए कई अपडेट्स किए हैं
डेवलपर्स वियरेबल ऐप्स आसानी से बना सके इसके लिए गूगल ने एंड्रॉयड स्टूडियो, कोटलिन और जेटपैक लाइब्रेरी में भी सुधार कर रहा है। यह वियरेबल ऐप्स के आसान निर्माण और परीक्षण को सक्षम करने के लिए Androidx.wear 1.1.0 रिलीज कैंडिडेट बिल्ड भी जारी किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने दावा किया था कि स्नैपड्रैगन वियर 3100 प्लेटफॉर्म की तुलना में नया प्रोसेसर 85 प्रतिशत तेज प्रदर्शन और 25 प्रतिशत तक कम बिजली की खपत करेगा।

यामाहा ग्राहकों के लिए वर्चुअल स्टोर शुरू करेगी, घर बैठे घूम पाएंगे कंपनी का पूरा शोरूम August 14, 2020 at 12:38AM

जापान की टू-व्हीलकर कंपनी यामाहा ने भारत में ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से लोग लोग घर बैठकर ही यामाहा की गाड़ियां और एक्सेसरीज खरीद पाएंगे। कोविड-19 महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में कंपनी अब ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म के जरिए मार्केट में वापसी करना चाहती है।

यामाहा के इस ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म की मदद से ग्राहक बाइक के शोरूम में वर्चुअली विजिट कर पाएंगे। वे बाइक और स्कूटर्स को अपनी वर्चुअली देख पाएंगे। ऐसे में गाड़ी पसंद आने के बाद ग्राहक बाइक और स्कूटरों को ऑनलाइन ही खरीद पाएंगे। कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर गाड़ियों की कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, माइलेज जैसी कई जानकारियां शेयर करेगी।

डिजिटल ही फ्यूचर: यामाहा
यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप के प्रेसिडेंट मोटोफुमी शितारा ने कहा, "अब डिजिटल ही फ्यूचर है और वर्चुअल स्टोर के साथ हमारी नई वेबसाइट भारत में दोपहिया ग्राहकों के लिए एक विस्तारित खरीद अनुभव और व्यक्तिगत ग्राहक सेवाओं की पेशकश करने के लिए तैयार है। कंपनी सुरक्षित, विश्वसनीय और आकर्षक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से यामाहा के रिटेल ऑपरेशन के डिजिटल परिवर्तन में तेजी ला रही है।"

ग्राहकों की जरूरत का सभी सामान मिलेगा
उन्होंने कहा कि, इस कॉन्सेप्ट में हम आगे चलकर और भी इनोवेशन करेंगे। जिससे हमारे ग्राहक इस प्लेटफॉर्म पर एक्सेसरीज और अपेरेल्स भी खरीद पाएंगे। इन चीजों को खरीदने के लिए ग्राहकों को कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे ग्राहकों के इससे ग्राहकों के लिए खरीदारी का अनुभव बेहतर होगा।

शितारा ने आगे कहा, हमारी मौजूदा बिक्री के बाद की गतिविधियां जैसे एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर और रोड साइड असिस्टेंस ग्राहकों के लिए एक्स्ट्रा बेनिफिट होगा।

नई वेबसाइट करेगी ग्राहकों को गाइड

यामाहा मोटर इंडिया ने कहा कि उसकी नई वेबसाइट पर ग्राहकों को गाइड करने के लिए कई तरह के ऑप्शन दिए जाएंगे। यहां पर उनकी कंपनी की गाड़ी के स्पेसिफिकेशन के साथ दूसरी गाड़ियों के तुलना करने का भी विकप्ल होगा। इसके साथ, ग्राहक स्टोर पर 360 डिग्री एंगल के साथ वर्चुअल विजिट कर पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यामाहा के इस ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म की मदद से ग्राहक बाइक के शोरूम में वर्चुअली विजिट कर पाएंगे

गूगल और एपल ने फोर्टनाइट गेम को स्टोर से किया बाहर, गेमिंग कंपनी ने यूजर्स से पैसा लेने के लिए डायरेक्ट पेमेंट प्लान किया था लॉन्च August 13, 2020 at 10:59PM

अमेरिकी गेमिंग कंपनी इपिक गेम्स के पॉपुलर एक्शन गेम फोर्टनाइट को गूगल और एपल स्टोर से हटा दिया गया है। दरअसल, एपल और गूगल ने इस गेम को अपने स्टोर से इस वजह से हटाया क्योंकि एपिक गेम्स इन दोनों कंपनियों को बायपास करते हुए यूजर्स के डायरेक्ट पेमेंट प्लान लॉन्च किया है।

बता दें कि गूगल अपने प्ले स्टोर और एपल अपने ऐप स्टोर से इस गेम की खरीदारी पर 30 फीसदी रेवेन्यू कमाती हैं। गुरुवार को गेम के डेवलपर्स ने फोर्टनाइट के फ्री और पेड दोनों वर्जन को अपडेट किया था, जिसके बाद इसमें यूजर्स को डायरेक्ट पेमेंट का ऑप्शन मिलने लगा। इस गेम के फ्री वर्जन में भी यूजर्स को कुछ एलिमेंट के लिए पेमेंट करना पड़ता है।

गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन हुआ
गूगल ने कहा, "जब तक फोर्टनाइट एंड्रॉयड पर उपलब्ध रहता है, तब तक हम इसे प्ले पर उपलब्ध नहीं कर सकते, क्योंकि यह हमारी पॉलिसी का उल्लंघन करता है। हालांकि, हम एपिक के साथ अपनी चर्चा जारी रखने और फोर्टनाइट को गूगल प्ले पर वापस लाने के बात करेंगे।

गूगल ने भले ही इस गेम को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया हो, लेकिन इसे एपिक गेम्स के स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही, इसे सैमसंग यूजर्स गैलेक्सी स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि, आईफोन यूजर्स के लिए ऐसा कोई विकल्प नहीं है।

इधर, एपिक गेम्स ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि कंपनी आईओएस और प्ले स्टोर के लिए डायरेक्ट पेमेंट प्लान पेश कर रही है। गेम डेवलपर ने कहा कि इस नए अपडेट में एक ही पेमेंट सिस्टम दिया है। ये पीसी, मैक सिस्टम और एंड्रॉयड डिवाइसों के लिए लागू होगा।

स्मार्टफोन के साथ पीसी पर भी उपलब्ध है गेम
ऐसा नहीं है कि इस गेम को सिर्फ स्मार्टफोन पर ही खेल सकते हैं। बल्कि इसे विंडोज, मैक मशीन पर भी खेला जा सकता है। इसके लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से इसे फ्री इन्स्टॉल किया जा सकता है। यहां पर आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी APK फाइल का सेटअप दिया है।

एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर अप्रैल में हुआ था लॉन्च
कंपनी इस गेम की लॉन्चिंग के पूरे 18 महीने के बाद एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर लाई थी। वहीं, इसे इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। हालांकि, आईओएस प्लेटफॉर्म पर ये पहले से आ रहा था। इस गेम का साइज 107MB था, लेकिन जरूरी अपडेट के बाद इसका साइज 7.4GB हो जाता था। इस एक्शन गेम में एचडी ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।

फोर्टनाइट ऑनलाइन वीडियो गेम है। दुनियाभर में इसके 250 मिलियन (करीब 25 करोड़) यूजर्स हैं। इसमें एक साथ 100 प्लेयर्स ऑनलाइन फाइट कर सकते हैं। गेम की एक स्टेज में करीब 20 मिनट लगते हैं। प्लेयर का गेम ओवर होने के बाद वो तुरंत ही नया खेल सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी इस गेम की लॉन्चिंग के पूरे 18 महीने के बाद एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर लाई थी

संदेह होने पर कंपनी यूजर से मांग सकती है सरकारी आईडी प्रूफ, नहीं दिखा पाए तो हो सकता है अकाउंट बंद August 13, 2020 at 10:33PM

फेसबुक के तर्ज पर अब इंस्टाग्राम भी अपने प्लेटफार्म की सुरक्षा को लेकर गंभीर होती दिखाई दे रही है। कंपनी प्लेटफार्म पर मौजूद ऐसे बॉट्स और अकाउंट्स पर सख्त कदम उठाने जा रही है, जो संदेहास्पद है। प्लेटफार्म पर संदेहास्पद गतिविधि लगने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जल्द ही ऐसे यूजर्स से उनकी पहचान सत्यापित करने के लिए कह सकती है।

हर यूजर्स को प्रभावित नहीं करेगी ये नई पॉलिसी
इंस्टाग्राम ने कहा है कि उसकी नई नीति अधिकांश उपयोगकर्ताओं को प्रभावित नहीं करने वाली है, लेकिन यह सिर्फ संदिग्ध अकाउंट को टार्गेट करेगी। उन्होंने एक बयान में बताया कि इसमें संभावित रूप से अमानवीय व्यवहार में लगे हुए अकाउंट्स को शामिल किया जाएगा हैं या जब ऐसे अकाउंट्स जिनके ज्यादातर फॉलोअर्स किसी दूसरे देशों के हो या अगर अकाउंट के बॉट अकाउंट्स की तरह संचालित होने के संकेत मिलें।

फेसबुक भी सुरक्षा को लेकर इस तरह का कदम उठा चुकी है
नए नियमों के तहत, इन संदिग्ध अकाउंट होल्डर्स को एक सरकारी आईडी सबमिट करके अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए कहा जाएगा। यदि वे पालन करने में विफल रहते हैं, तो इंस्टाग्राम फीड पर उनके पोस्ट को डाउन-रैंक कर देगा या उनके अकाउंट को पूरी तरह से डिसेबल कर देगा। फेसबुक में भी इसी तरह ही एक पॉलिसी लागू की है, जिसमें यूजर्स को कोई पॉपुलर पेज चलाने के लिए अपनी पहचान सत्यापित करानी होती है।

2016 में इलेक्शन कैंपेन के लिए सबसे प्रभावी टूल माना गया था इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम ने विशेष रूप से अपने प्लेटफॉर्म को चुनावी मध्यस्थता के लिए इस्तेमाल न करने से रोकने के लिए पर्याप्त रूप से जांच का सामना किया है। एंडगैजेट के अनुसार, 2016 में रूसी चुनाव हस्तक्षेप पर सीनेट इंटेलिजेंस कमेटी की एक रिपोर्ट ने इंस्टाग्राम को IRA द्वारा अपने इंफॉर्मेशन ऑपरेशन्स कैंपेन को संचालित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे प्रभावी टूल उपकरण पाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फेसबुक में भी इसी तरह ही एक पॉलिसी लागू की है, जिसमें यूजर्स को कोई पॉपुलर पेज चलाने के लिए अपनी पहचान सत्यापित करानी होती है

जूम-माइक्रोसॉफ्ट टीम्स से वीडियो कॉल पड़ेगा भारी, कंपनियां वसूल रही हैं इंटरनेशनल चार्ज August 13, 2020 at 10:03PM

यदि आप जूम, माइक्रोसॉफ्ट या इनके जैसे ऐप के जरिए वीडियो कॉल करते हैं तो यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। दरअसल, टेलीकॉम कंपनियों ने इन ऐप के जरिए वीडियो कॉल करने पर इंटरनेशनल कॉल रेट के अनुसार अतिरिक्त चार्ज लेने की तैयारी कर ली है। कई कंपनियों ने चार्ज लेना शुरू भी कर दिया है। हालांकि, टोलफ्री नंबर पर वीडियो कॉल पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। इस अतिरिक्त चार्ज के संबंध में टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को एसएमएस के जरिए अलर्ट भेज रही हैं।

ट्राई के निर्देशों के बाद भेजा जा रहा अलर्ट

दरअसल, टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने कंपनियों से कहा था कि वे अपने ग्राहकों को सूचित करें कि वीडियो ऐप से इंटरनेशनल नंबर डायल करने पर आईएसडी चार्ज देना होगा। इसके बाद से टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों को अलर्ट भेजना शुरू किया है। कुछ ग्राहकों ने ट्राई और टेलीकॉम कंपनियों से पिछले कुछ महीनों में ज्यादा बिल की शिकायत की थी।

मोबाइल से वीडियो कॉल पर देना पड़ेगा अतिरिक्त चार्ज
एक टेलीकॉम एक्जीक्यूटिव के मुताबिक, लैपटॉप या डेस्कटॉप के जरिए वीडियो कॉल में कोई समस्या नहीं है, लेकिन अधिकांश यूजर्स को मोबाइल के जरिए वीडियो कॉल के दौरान इंटरनेशनल या प्रीमियम नंबर की जानकारी नहीं होती है और वे सेल्यूलर नेटवर्क के जरिए कॉल करते हैं। इसीलिए उन्हें इन कॉल्स के लिए आईएसडी चार्ज का बिल मिल रहा है।

वर्क फ्रॉम होम के कारण वीडियो कॉल में बढ़ोतरी

कोरोनावायरस महामारी के कारण 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। इस कारण अधिकांश कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। काम के सिलसिले में कर्मचारियों को वीडियो कॉल का सहारा लेना पड़ता है। लॉकडाउन के दौरान देश में वीडियो कॉल में कई सौ गुना का इजाफा हुआ है। इस दौरान कई नए वीडियो कॉलिंग ऐप भी लॉन्च हुए हैं। इसमें रिलायंस जियो का जियो मीट, भारती एयरटेल का ब्लू जीन्स समेत कई घरेलू ऐप शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन के दौरान देश में वीडियो कॉल में कई सौ गुना का इजाफा हुआ है। इस दौरान कई नए वीडियो कॉलिंग ऐप भी लॉन्च हुए हैं।

अमेजन के एलेक्सा डिवाइस में आया सिक्योरिटी बग, पर्सनल डिटेल के साथ वॉइस हिस्ट्री चोरी का खतरा; हैकर्स एक लिंक का कर रहे इस्तेमाल August 13, 2020 at 09:12PM

आपके होम को स्मार्ट बनाने वाले अमेजन एलेक्सा डिवाइसेस में सिक्योरिटी बग सामने आया है। साइबर सिक्योरिटी फर्म चेक पॉइंट के रिसर्चर्स के मुताबिक, हैकर्स इससे यूजर्स की पर्सनल इन्फॉर्मेशन के साथ कन्वर्सेशन हिस्ट्री को भी चुरा सकते हैं। इतना ही नहीं, वे आपकी जानकारी के बिना डिवाइस में कोई ऐप्स इन्स्टॉल या रिमूव भी कर सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि हैकर्स को इसके लिए सिर्फ एक अमेजन लिंक की जरूरत होती है, जिसे वे आसानी से तैयार कर लेते हैं। सिक्योरिटी फर्म ने इस बारे में अमेजन को बताया है, जिसके बाद वो इस सिक्योरिटी बग को फिक्स कर रही है।

अमेजन ने सिक्योरिटी बग की बात मानी
सिक्योरिटी में आए बग को लेकर अमेजन ने कहा, "हमारे डिवाइसेस की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और हम चेक पॉइंट के रिसर्चर्स की सराहना करते हैं जो हमारे लिए इस तरह के मुद्दे लाते हैं।" उसने ये भी कहा कि हमारे पास अभी किसी भी ऐसे मामले की जानकारी नहीं है जिसमें किसी भी कस्टमर को टारगेट किया गया हो। बता दें कि जनवरी में अमेजन ने कहा था कि दुनियाभर में एलेक्स का करोड़ो डिवाइसेस हैं।

डेटा चुराने के लिए लिंक का इस्तेमाल
चेक पॉइंट ने बताया कि एलेक्सा डिवाइस को हैक करने के लिए एक अमेजन लिंक तैयार किया जा है और उसे ऐसे यूजर्स को भेजा जाता है जो इस पर क्लिक करे। जैसे ही यूजर लिंक पर क्लिक करता है हैकर्स को उसके डिवाइस को हैक करने का मौका मिल जाता है। यानी वो उसके डिवाइस में किसी भी ऐप्स को इन्स्टॉल या रिमूव कर सकता है। हैकर्स यूजर्स के एलेक्सा डिवाइस से उसके पर्सनल डेटा के साथ वॉइस कन्वर्सेशन हिस्ट्री भी चुरा कर सकते हैं।

बैंक अकाउंट की जानकारी भी लीक का खतरा
चेक पॉइंट ने कहा कि सिक्योरिटी बग में समस्या के चलते यूजर्स के बैंक अकाउंट तक भी हैकर्स पहुंच सकते हैं, क्योंकि डिवाइसेस पर यूजर अपने बैंक अकाउंट की राशि भी चेक कर सकते हैं।

हालांकि, अमेजन ने फर्म की इस बात पर आपत्ति जताई है कि डिवाइसेस से बैंक की डिटेल चुराई जा सकता है। इस पर अमेजन का कहना है कि एलेक्सा में बैंकिंग इन्फॉर्मेशन जैसे बैलेंस को रिकॉर्ड से बाहर रखा गया है। यानी हैकर्स इसका एक्सेस नहीं ले सकते।

दूसरी तरफ, चेक पॉइंट ने कहा कि हैकर्स एलेक्स डिवाइस की मदद से किसी व्यक्ति के अमेजन प्रोफाइल की जानकारी जुटाकर उसके घर का पता हासिल कर सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिक्योरिटी फर्म ने इस बारे में अमेजन को बताया है, जिसके बाद वो इस सिक्योरिटी बग को फिक्स कर रही है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...